मंगलवार, 8 मई 2012

"अटल,जेटली,सुषमा की नहीं है भाजपा"

"अटल,जेटली,सुषमा की नहीं है भाजपा"

नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने अब तक का सबसे सनसनीखेज बयान दिया है। गडकरी ने कहा है कि भाजपा सिर्फ अटल बिहारी वाजपेयी,सुषमा स्वराज और अरूण जेटली की नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं की है।

गडकरी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनके जैसा सामान्य कार्यकर्ता भी भाजपा का अध्यक्ष बन सकता है। गडकरी के इस बयान को बगावती तेवर दिखाने वाली राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को करार जवाब माना जा रहा है।

राजनीतिक हलकों में गडकरी के इस बयान को इस तरह लिया जा रहा है कि अरूण जेटली और सुषमा स्वराज से बात करन से कुछ नहीं होगा। पार्टी में उनकी ही चलेगी। गौरतलब है कि वसुंधरा का खेमा राजे को मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित करने की मांग कर रहा है। इसके लिए किरण माहेश्वरी दिल्ली में लॉबिंग कर रही है।

माहेश्वरी ने सोमवार को अरूण जेटली से मुलाकात की थी लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। भाजपा ने यह तो कह दिया कि वसुंधरा राजस्थान में निर्विवाद नेता है लेकिन उनको फिलहाल मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित नहीं किया जा सकता।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें