कलेक्टर का शहर भ्रमण, निर्माणाधीन कार्यो में गति लाये
बाडमेर, 8 मई। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने प्रासनिक लवाजमें के साथ मंगलवार दोपहर में शहर भ्रमण कर चालू विभिन्न विकास कार्यो की गुणवता तथा उपयोगिता को मौके पर परखा तथा निर्माण कार्यो में गति लाने के निर्दश दिए ताकि जन सुविधाओं की उपयोगिता समय पर मिल सकें।
जिला कलेक्टर सर्व प्रथम सर्किट हाउस पहुंची, जहां उन्होने बाडमेर लिफ्ट केनाल के कार्यो का निरीक्षण किया। यहां उन्होने कार्य की प्रगति की जानकारी ली तथा पम्प हाउस एवं स्टोरेज के कार्यो को अति भाीध्र पूर्ण करने के निर्दो दिए। साथ ही इनको शहर में वितरण व्यवस्था से जोडने के निर्दो दिए ताकि पानी पहुंचने पर लोगों को मीठे पानी की आपूर्ति हो सकें।
इसके पचात जिला कलेक्टर आदार स्टेडियम गई। जहां उन्होने निर्माणाधीन मनोरंजन प्लाजा के कार्यो का अवलोकन किया। उन्होने इन्डोंर स्टेडियम तथा मेरिज गार्डन के कार्यो की जानकारी ली तथा म्युजिकल फाउन्टेन की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने आदार स्टेडियम में दो नये टेनिस कोर्ट तथा वॉलीबॉल ग्राउन्ड विकसित करने की कार्य योजना बनाने के निर्दो दिए। उन्होने इसके लिए विस्तृत तकमीना बनाने को कहा। उन्होने बताया कि बीचोबीच स्थित महावीर पार्क में स्थान सीमित है इसलिए आदर्ष स्टेडियम में बेहतर सुविधाएं विकसित की जाए ताकि लोग यहां मनोरंजन गतिविधियों का पूरा लाभ उठा सकें। उन्होने युवा वर्ग, बच्चों, बुर्जुर्गो आदि सभी वर्गो से संबंधित बेहतर सुविधाएं आदार स्टेडियम में विकसित करने के निर्दो दिए। उन्होने बताया कि प्रातः काल तथा सायं काल में यहां बडी तादाद में नगरवासी भ्रमण को आते है इसलिए वे इन सुविधाओं का लाभ उठा पाएं।
इसके पचात जिला कलेक्टर ने आरयूआईडीपी के पेयजल वितरण व्यवस्था के अन्तर्गत बन रहे ऑवर हैड टंकियों के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने विश्णु कॉलोनी, टाउनिप योजना, केरली नाडी में निर्माणाधीन पेयजल स्टोरेज के निर्माणाधीन कार्यो का अवलोकन किया तथा उन्हें युद्ध स्तर पर संचालित करने के निर्दो दिए ताकि लिफ्ट केनाल का पानी पहुंचते ही उसकी भाहर के विभिन्न भागों में आपूर्ति कर नागरिकों को पेयजल की किल्लत से मुक्ति दिलाई जा सकें। बाद में वह खागली पहुंची तथा अतिक्रमणों की स्थिति देखी तथा नगर पालिका से अतिक्रमण हटाने के निर्दो दिए।
जिला कलेक्टर इसके पचात पूर्व राजस्व मंत्री गंगाराम चौधरी के आवास के समीप बनने वाले अण्डर ब्रिज का निरीक्षण करने पहुंची तथा उन्होने कृशि मण्डी से भाहर को जोडने वाली इस मुख्य सडक पर अण्डर ब्रिज को अति आवयक बताते हुए तकमीना तैयार कर भाीध्र कार्य भाुरू करने के निर्दो दिए ताकि आवागमन में सुविधा हो सकें। इसके बाद वह विवेकानन्द चौराहे पर निर्माणाधीन ऑवर ब्रिज के स्थल का निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्य की गति तेज करने के निर्दो दिए। उन्होने यहां स्थापित स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा को अन्यत्र स्थापित करने की संभावना पर चर्चा की।
भ्रमण के दौरान उनके साथ नगर पालिका, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय तथा विद्युत आदि विभागों के अधिकारी साथ थे।
2-
अवैद्य खनन के विरूद्ध संयुक्त अभियान की समीक्षा
बाडमेर, 8 मई। जिले में अवैद्य खनन रोकने के लिए खनिज विभाग, प्रासन तथा पुलिस का संयुक्त जांच अभियान की प्रगति की जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने मंगलवार को समीक्षा की। अभियान के दौरान जिले में कुल 17 प्रकरण दर्ज किये गये है।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने निर्दो दिए कि अभियान के दौरान माननीय उच्चतम न्यायालय के आदों की पालना सुनिचत की जाए तथा अवैद्य खनन किसी भी स्थिति में नहीं होने पाए। उन्होने बताया कि संयुक्त अभियान के लिए खनिज विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है इसलिए वह सभी से समन्वय कर कार्य योजना के अनुसार अवैध खनन के खिलाफ पुख्ता कार्यवाही करें।
बैठक में जिला कलेक्टर ने अवैध खनन की रोकथाम के लिए अधिकारियों को मुश्तैदी से कार्य करने के निर्दो देते हुए कहा कि राजकीय भूमि का अवैध खनन होने पर खनन विभाग के साथ साथ राजस्व प्रासन भी अपनी कार्यवाही अमल में लाए। उन्होने खनन की गई सामग्री तथा उपकरणों की जब्तगी के साथ साथ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने को भी कहा। उन्होने उतरलाई में अवैध खनन रोकने के लिए व्यापक अभियान चलाने के निर्दो दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, उप वन संरक्षक बी.आर. भादू समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें