मंगलवार, 8 मई 2012

106 फीट की माला पिरोकर अजय ने बनाया कीर्तिमान

जोधपुर। शहर के अजय पारख ने मंगलवार सुबह एक घंटे में 105 फीट 9 इंच लंबी माला पिरोकर नया कीर्तिमान स्थापित किया। गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड द्वारा निर्धारित मापदंड पूरे करते हुए पारख ने अपना तेरहवां जन्मदिन खास अंदाज में मनाया। 

रातानाडा क्षेत्र में स्थित खास बाग में सोमवार सुबह ठीक 8:25 बजे अजय पारख ने नया रिकॉर्ड बनाने की शुरुआत की। इसके लिए निर्धारित एक घंटे में उसने 3227 सेंटीमीटर लंबी माला पिरोई। गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकाड्र्स में अब तक यह कीर्तिमान बैंगलुरु निवासी एक शख्स के नाम था, जिसने 64 फीट 2 इंच लंबी माला को एक घंटे में पिरोया था। वहीं, उससे पहले अजय के पिता अशोक पारख ने 19 फीट लंबी माला पिरोकर कीर्तिमान बनाया था। इस दौरान एपीआरओ प्रमोद सिंघल सहित कई प्रबुद्ध नागरिकों ने अजय का हौसला बढ़ाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें