शनिवार, 14 अप्रैल 2012

सप्तशक्ति कमान स्थापना दिवस : विशाल प्रदर्शनी


सप्तशक्ति कमान स्थापना दिवस : विशाल प्रदर्शनी 

 

सप्तशक्ति कमान के 8वाँ स्थापना दिवस का शुभारम्भ जयपुर सैनिक छावनी में जवानों एवं जानवरों के हवा व जमीन पर प्रदर्शित किए गए कौशल के साथ हुआ। इस दौरान सेना के तत्वाधान में अनेक मनभावन गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रमुख रूप से डेयर डेविल मोटर साइकिल सवारों का प्रदर्शन, पैरा सेलिंग, स्काई डायविंग, पैरा मोटर एवं हेलीकॉप्टर से ऑपरेशन के दौरान फूर्ति से उतरना, प्रदर्शन में शामिल था। हैलीकॉप्टर के हवाई प्रदर्शन एवं फ्लाई पास्ट को देशकर दर्शक स्तब्ध रह गये। सेना के प्रशिक्षित कुत्तों के प्रदर्शन से दर्शक अभिभूत और बच्चे रोमांचित हुए। समारोह के अंत में सेना बैण्ड की रंगबिरंगी पोशाक में भव्य बैण्ड डिस्प्ले का आयोजन किया गया। वास्तव के सेना की सबसे युवा कमान द्वारा पुराने क्षणों को तरोताजा करने का यह एक बेहतरीन प्रयास था। इस अवसर पर राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा लेफि्टनेन्ट जनरल ज्ञानभूषण, उत्तम युद्ध सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, विशिष्ट सेवा पदक जनरल ऑफिसर कमाण्डिंगइन- चीफ, मुख्यालय दक्षिण पश्चिमी कमान भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में जयपुर स्थित स्कूलों के 200 बच्चों, अन्य सिविल गणमान्य व्यक्तियों तथा जयपुर मिलिट्री स्टेशन के सभी जवानों ने हिस्सा लिया। इसमें जयपुर के विभिन्न स्कूलों के विकलांग बच्चों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई थी। 

जैसलमेर पुलिस ताज़ा खबरें | आज की ताज़ा खबरें, ताज़ा खबर


वर्ष 2008 से फरार स्थाई वारंटी पुलिस की गिरफ्त में 
न्यायिक हिरासत में भेजा 


जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर, ममता बिश्नोई, के निर्देशानुसार एक्शन प्लान के तहत जिले के समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियो को जिले में दर्ज मुकदमो में काफी समय से फरार स्थाई वारंटियो/भगौडो/उदघोषित अपराधियों को पकडने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना रामग में थानाधिकारी सत्यदेव आडा, निपु के नेतृत्व में पुलिस थाना रामग की एक टीम हैड कानि0 हुकमसिंह मय कानि0 रामस्वरूप एवं महेन्द्र कुमार द्वारा वर्ष 2008 से फरार स्थाई वारंटी सिंदासिंह पुत्र सुखदेवसिंह उम्र 32 साल जाति हरिजन निवासी नई मण्डी, घडसाना जिला गंगानगर को बडे प्रयासो के बाद कल दिनांक 13.04.2012 को घडसाना से गिरफतार कर आज दिनांक 14.04.2012 को श्रीमान एमजेएम जैसलमेर के समक्ष पेश किया गया। जहॉ से सिंदासिंह को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। यह स्थाई वारंटी पिछले 02 साल से फरार था। 


पुलिस थाना मोहग में 02 ओर पुलिस थाना रामग में 01 शांति भंग के आरोप में गिरफतार 


जैसलमेर पुलिस थाना सम के हल्खा क्षैत्र में लडाई झगडे पर उतारु 02 व्यक्ति हरपालराम पुत्र गुमानाराम जाति भील नि0 भीलो की बस्ती पुथा सम एवं गोविन्दाराम पुत्र बाबूराम भील नि0 भीलो की बस्ती को भगवानसिंह, थानाधिकारी पुलिस थाना सम मय जाब्ता द्वारा गॉव कनोई से शांति भंग के आरोप में 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया । 
पुलिस थाना रामग के हल्खा क्षैत्र में लडाई झगडे पर उतारु 01 व्यक्ति नेनाराम पुत्र माधुराम भील निवासी जेठवाई को श्री सत्यदेव आडा निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना रामग मय जाब्ता द्वारा गॉव रामग से शांति भंग के आरोप में 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया । 

बाड़मेर जिले के सरकारी दफ्तरों में जमे भ्रष्ट कारिंदे

बाड़मेर बाड़मेर जिले के सरकारी दफ्तरों में जमे भ्रष्ट कारिंदे सरकारी अधिकारियो को कई सालो से एक ही सीट पर रहते हुए लाखो रुपये कमाकर काली कमाए देते है ऐसे कारिंदों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप भी सत्यापित हुए मगर इन कमाऊ पूतो के खिलाफ कार्यवाही कौन करे मसलन मनरेगा में लम्बे समय जमे कारिंदे , ,कलेक्ट्रेट में लेखा शाखा में जमे एक कारिन्दा तो लाखो की हेरा फेरी सरकारी पैसे की करता हें मगर कार्यवाही कोई नहीं मुख्यमंत्रीजी ऐसे भ्रष्ट कारिंदों को कभी दलित होने या कभी खास चमचे होने के कारन बचाए जाते रहे हें

अब नहीं राजस्थानी महफूज

चेन्नाई में हुई दिल दह्लादेने वाली दुर्घटना ,

 दिन दहाड़े एक ज्वेलर्स की दुकान में लुट हमारे श्री आईजी प्रतिनिधि श्री नरेन्द्र राठोड ने श्री आईजी को बताया की , पाली जिले के कुशाल पूरा के नोकडा बेरा निवासी व् ज्वेलर्स व्यापारी श्री थाना राम की दूकान में लुटेरो ने खुले आम लुट की , लुट के बाद थाना राम की भाई की हत्या करदी गई , बताया गया है यह घटना दिन 
12 .30 से 01 .00 बजे के बीच में हुई है , इस दुर्घटना से पुरे राजस्थानियों के बीच में दहसत का माहोल है , यह बताया गया की लुटेरो ने तीन महीने पहले लुट की कोशिश की थी , यानि साउथ में
, यह भी बताया गया की थाना राम जी के भाई की सर को धड से अलग करदिया गया , बाकि न्यूज़ पूरी सुचना के बाद , तो देखते रहिये श्री आईजी प्रकाश ,,,,,,,,,,,

आशाएं रोकेंगी बाल विवाह


आशाएं रोकेंगी बाल विवाह 


स्वास्थ्य विभाग में कार्याशाला का आयोजन, आा सहयोगिनी की भूमिका रहेगी खास 


बाडमेर। जिला स्वास्थ्य भवन में शनिवार को बाल विवाह को लेकर आशा सहयोगिनियों की कार्याशाला आयोजित की गई। आईईसी अनुभाग की ओर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्याला में उच्चाधिकारियों ने बाल विवाह को पूरी तरह से रोकने के लिए आाओं की भूमिका पर चर्चा की। सीएमएचओ डॉ. हुसैन ने आाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 24 अप्रेल को आखातीज पर बाल विवाह होने की प्रबल संभावना रहेगी। इस सामाजिक कुप्रथा रोकने के लिए जिला प्रासन सहित स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क रहेगा, जिसमें आा सहयोगिनियों की भूमिका अहम होगी। उन्होंने कहा कि बाल विवाह नहीं करने के लिए आमजन को प्रेरित करें और जनजागरूकता पैदा करें। इसके अलावा जहां कहीं भी बाल विवाह होने की जानकारी मिले, उसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टोन में दें। आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा प्रचारप्रसार से ही इस कुप्रथा से रोक संभव है, क्योंकि समाज में जितनी अधिक जागरूकता आएगी उतना ही उसका प्रभाव होगा। आाओं को भ्रमण के दौरान घरघर जाकर लोगों में बाल विवाह के बारे में बताने के लिए प्रेरित किया गया। आईसीडीएस के सुपरवाईजर दूर्गसिंह सो़ा ने कहा कि वे हर संभव प्रयास कर इस मुहीम को आगे ब़ाएंगे और जनमानस में बाल विवाह के प्रति जागृति पैदा करेंगे। कार्याला में आा समन्वयक राको भाटी, आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई, आयुश अधिकारी डॉ. अनिल झा, आईसीडीएस सुपरवाईजर दूर्गसिंह सो़ा, डॉ. मुको गर्ग, जयंत चटर्जी आदि मौजूद थे। 
पोलियो अभियान में निभाएं भागीदारी 
रविवार को जिलास्तर पर आयोजित होने वाले पोलियो अभियान को लेकर भानिवार को जिला स्वास्थ्य भवन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में अभियान को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर आाओं को पल्स पोलियो अभियान में भागीदारी निभाने के लिए निर्दो दिए गए। सीएमएचओ डॉ. हुसैन ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर आाओं की भागीदारी नजर आनी चाहिए ताकि राश्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विव स्वास्थ्य संगठन ने भारत को पोलियो मुक्त घोशित कर दिया है और इसे निरंतर बनाए रखने के लिए सभी की भागीदारी जरूरी है। उल्लेखनीय है कि रविवार को जिले के प्रत्येक बूथ पर पोलियो दवा पिलाई जाएगी। सोमवार को घरघर जाकर दवा पिलाई जाएगी। 

एक हसीना, जिसका काम करोड़पति लड़कों को फंसाना

simran-sood.jpg 

बहुचर्चित अरुण टिक्कू हत्याकांड में पुलिस के फंदे में मॉडल सिमरन सूद फंस गई है। पुलिस का कहना है कि सिमरन उसी विजय पलांडे गैंग की सदस्य है, जिसने पिछले हफ्ते ऐक्टर अनुज टिक्कू के पिता अरुण टिक्कू की हत्या की थी। पुलिस के मुताबिक सिमरन का असली पेशा मॉडलिंग नहीं, बल्कि फिल्मी दुनिया में नाम और शोहरत कमाने आए करोड़पति लड़कों को फंसाकर लूटना है।

पुलिस ने टिक्कू मर्डर केस में गिरफ्तार विजय पलांडे ,धनंजय शिंदे और मनोज शेट्टी से पूछताछ की तो बार-बार सिमरन सूद का नाम आया। जब सिमरन से पूछताछ की गई तो सनसनीखेज जानकारियां मिलीं। पता चला कि सिमरन के तार करन कक्कड़ के अपहरण से भी जुड़े हैं। आरोप है कि सिमरन ने मुंबई में प्रड्यूसर बनने की कोशिश में जुटे दिल्ली के करन कुमार कक्कड़ (28 साल) का अपने तीन गैंगस्टर साथियों की मदद से पहरण किया। ये तीनों गैंगस्टर पहले से ही अरुण कुमार टिक्कू की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस के मुताबिक , सिमरन सूद ने विजय पलांडे , धनंजय शिंदे और मनोज शेट्टी की मदद से 5 मार्च को करन को अगवा कर लिया। करन कक्कड़ अपनी बीएमडब्ल्यू कार के साथ गायब हो गए। इसके अलावा करन के पास सोने की जूलरी , आईपॉड , मोबाइल और लैपटॉप भी था , जिनकी कीमत करीब 45 लाख रुपये आंकी गई है। बॉलिवुड में जमने की कोशिश कर रहे करन कक्कड़ ने अपने भाई अनीस से पांच मार्च को कहा था कि वह जल्द ही एक बहुत बढ़िया फिल्म प्रड्यूस करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि वह मॉडल सिमरन सूद से मिलने जा रहे हैं। करन के भाई ने 10 मार्च को पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। ऐक्ट्रेस की हिस्ट्री सिमरन के बारे में कहा जाता है कि उसी ने पलांडे का परिचय अरुण टिक्कू के बेटे अनुज से कराया था। पुलिस का दावा है कि यह सिमरन कोई और नहीं , सन 1999 की सिमी है। 1998 में अनूप दास और उनके पिता स्वराज का मर्डर हुआ था। यह केस अब के डीसीपी अंबादास पोटे और एसीपी सुनील देशमुख ने करीब एक साल बाद एक चेकबुक के आधार पर डिटेक्ट किया था। सिमी और पलांडे ने अनूप दास के पिता स्वराज के वर्सोवा स्थित बैंक अकाउंट से 5 लाख 10 हजार रुपए निकाले थे और फिर सिमी ने संगीता नामक दूसरी महिला के साथ मिलकर बोरिवली की ऑरियंटल बैंक ऑफ कामर्स में जॉइंट अकाउंट खोलकर उसमें 5 लाख 10 हजार रुपये जमा कराए थे। वर्सोवा के बैंक से 5 लाख रुपये निकालने से पहले स्वराज के फर्जी दस्तखत कर एक नई चेकबुक इशू कराई गई थी। एसीपी सुनील देशमुख ने एनबीटी से कहा कि अनूपदास के मर्डर के वक्त सिमी बहुत कम उम्र की थी। देशमुख के अनुसार , उन्हें लगता है कि आज की सिमरन सूद कोई और नहीं , तब की सिमी है।

विजय पलांडे की क्राइम हिस्ट्री
अनूप और स्वराज दास के मर्डर में सन् 1999 में गिरफ्तारी के चार साल बाद यानी सन 2003 में जब विजय पलांडे एक महीने के परोल पर बाहर आया था , उस वक्त उसने अपना नाम बदलकर किरण राणा कर लिया था। विजय पलांडे परोल पर आने के अंधेरी के चार बंगला इलाके में नाम बदलकर किरण राणा के रूप में रहा। इंस्पेक्टर प्रदीप सूर्यवंशी ने उस घर पर छापा डाला , जहां विजय पलांडे रह रहा था , पर पलांडे सूर्यवंशी से इस बात के लिए लगातार झूठ बोलता रहा कि वह विजय पलांडे नहीं , बल्कि किरण राणा है , लेकिन सूर्यवंशी के आगे उसकी नहीं चली और उसे वापस जेल भेज दिया गया। अनूप और स्वराज मर्डर में सजा काटने के बाद सन 2009 में विजय पलांडे जब जेल से बाहर आया , तो उसने अपना नाम फिर बदल लिया। इस बार उसने किरण से नाम बदलकर करन कर दिया और सरनेम राणा से सूद। पुलिस सूत्रों का कहना है कि सन 2003 में परोल पर छूटने के बाद विजय पलांडे चार बंगले में किसी और के नहीं , बल्कि आज की सिमरन के घर में ही रुका था। सन् 2009 में भी जब वह जेल से बाहर आया , तो कहा जाता है कि वह सिमरन के साथ ही रहा।

बाद में सिमरन ने उसकी मुलाकात पिछले शनिवार को मारे गए अरुण टिक्कू के अभिनेता बेटे अनुज से कराई थी। अनुज और सिमरन का परिचय बॉलिवुड के एक सिंगर द्वारा दी गई पार्टी में हुआ था। अरुण टिक्कू मर्डर में सिमरन की क्या कोई भूमिका थी , या वह साजिश में शामिल थी भी कि नहीं , पुलिस ने इस बात का कोई खुलासा नहीं किया है , पर पुलिस सूत्रों का यह दावा जरूर है कि विजय पलांडे उसी तर्ज पर पहले अनुज का कत्ल करनेवाला था , जिस तरह से उसने सन् 1998 में अनूप दास का कत्ल किया था। उसकी प्लानिंग थी कि अनुज को इस तरह मारा जाए कि ऐसा लगे कि उसने खुदकुशी की है या ऐसा आभास हो कि उसकी मौत ऐक्सिडेंट में हुई है।

मर्डर का तरीका
पिछले सप्ताह अनुज टिक्कू को विजय पलांडे एक गाड़ी में बैठाकर उसी चिपलून इलाके में ले गया था , जहां सन 1998 में वह गाड़ी में बैठाकर अनूप दास को ले गया था। अनूप दास को गाड़ी में बिठाने के बाद उसने उसकी दोनों हाथों की नसें काट दी थीं और फिर उसके कत्ल के बाद गाड़ी को एक झाड़ी के नीचे इस तरह गिरा दिया था कि लगे गाड़ी ऐक्सिडेंट की वजह से नीचे गिरी है। बाद में उसने गाड़ी को डीजल से जला भी दिया , ताकि ऐसा आभास हो कि ऐक्सिडेंट के बाद गाड़ी के फ्यूल टैंक में लगी आग से गाड़ी जली हो। शुरू में जांच अधिकारियों को ऐसा लगा भी , लेकिन एक चेक-बुक से पकड़ी गई सिमी के जरिए जब एमबीए पास और कभी आईएएस की परीक्षा में बैठ चुका विजय पलांडे पकड़ा गया , तो अनूप दास के ऐक्सिडेंट के जरिए किए गए मर्डर का असली सच सामने आ गया।

सत्यमेव जयते स्टार प्लस और डीडी 1 पर

मुम्बई। आमिर खान का पहला टीवी शो सत्यमेव जयते न सिर्फ निजी चैनल पर टेलिकास्ट होगा बिल्क इसे दूरदर्शन पर भी प्रसारित किया जाएगा। परफैक्शनिस्ट आमिर खान का यह अनोखा टीवी शो एक नया ट्रेंड सैट करने जा रहा है। आज तक कोई भी शो एक साथ दो चैनल्स पर प्रसारित नहीं हुआ है। 
आमिर का पहला टीवी शो 6 मई रविवार सुबह 11 बजे स्टार प्लस और डीडी 1 पर प्रसारित किया जाएगा। इस शो के पीछे स्टार प्लस का हाथ है। यही नहीं इस शो को स्टार के प्रादेशिक भाषा चैनल जैसे माराठी, बंगाली में भी दिखाया जाएगा। शो का इब्ड वर्जन चार साउथ इंडियन लैंग्वेज चैनल तमिल, तेलगू,मलयालम और कन्नड़ में भी प्रसारित होगा।

आमिर खान के अनुसार ऎसा करने के पीछे एक सबसे बड़ा कारण यह है कि आज भी हमारे देश में कई ऎसे गांव है जहां लोगों के पास केबल कनैक्शन नहीं है। यह शो साधारएा आदमी और उसकी समस्याओं से जुड़ा हुआ है तो उस तक यह र्काक्रम पहुंचना चाहिए। आमिर स्टार प्लस का धन्यवाद करना चाहते हैं जिन्होंने उन्हें ऎसा अनोखा कदम उठाने दिया।

खूबसूरती पर मत जाइए, मैडम सुल्तानपुर की कड़क एसपी हैं....

 

सहारनपुर। 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी अलंकृता सिंह के तेवर उनकी खाकी वर्दी की तरह ही कड़क है। फरियादियों के लिए तो उनका रुख काफी नर्म है मगर अपराधियों के साथ वो बिल्कुल भी नर्मी नहीं बरततीं।
 

हाल ही में सुल्तानपुर की बागडोर संभालने वाली अलंकृता सिंह कि किसी जिले के पुलिस अधीक्षक के रुप में यह पहली पोस्टिंग है। इससे पहले वो गौतमबुद्ध नगर में अपर पुलिस अधीक्षक के तौर पर पोस्टेड थीं।
 

अलंकृता सिंह ने कहा कि सुल्तानपुर में तैनाती के दौरान उनका फोकस यहां की पुलिस व्यवस्था को टेकनिकली एडवांस करने का होगा। कार्यभार संभालते ही अलंकृता ने जिले की पुलिस के लिए विशेष वेबसाइट डिजाइन कराने के आदेश दे दिए हैं जो एक हफ्ते के भीतर लांच कर दी जाएगी। अलंकृता ने कहा कि सुल्तानपुर पुलिस अब ईमेल से मिली शिकायतों पर भी कार्रवाई करेगी।
 

महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध के बारे में अलंकृता ने कहा कि यह कहना गलत है कि प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ा है बल्कि महिलाएं अब खुलकर अपने खिलाफ हो रहे जुर्म का विरोध कर रही हैं और रिपोर्ट दर्ज करा रही हैं। इससे जाहिर है कि अब जागरुकता बढ़ी है। मैं खुद महिला हूं इसलिए मेरा फोकस भी यही होगा कि जिले में महिलाओं के प्रति अपराध बिलकुल समाप्त हो जाए।
       


अलंकृता सिंह की स्कूली शिक्षा उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के एक इंटर कॉलेज से हुई। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से मैथमेटिक्स में एमएससी भी किया है। उनको सिविल सर्विस में जाने की प्रेरणा उनके पिता और उनकी एक दोस्त से मिली।

मंदबुद्धि किशोरी से दुष्कर्म का मामला दर्ज

मंदबुद्धि किशोरी से दुष्कर्म का मामला दर्ज

जयपुर। झांड़-फूंक के नाम पर एक तांत्रिक द्वारा मंदबुद्धि किशोरी के साथ दुष्कर्म करने तथा उसके गर्भवती हो जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में आमेर थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

किशोरी के परिजनों ने तांत्रिक पर इलाज के नाम पर डेढ़ महीने तक उससे दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीडिता के परिजन ने आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री मानसिक रोगी थी। उसके इलाज के लिए किसी ने खाटूश्यामजी के समीप रहने वाले तांत्रिक रेनवाल निवासी महेश जोशी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने तांत्रिक से फोन पर संपर्क किया तो उसने घर पर आकर ही इलाज करने की बात कही। एक दिन वह उनके घर आ गया और रात को पूजा की बात कहते हुए सभी परिजनों के घर से बाहर जाने को बोला।

पीडिता के परिजन इससे सहमत हो गए और पूजा की अनुमति दे दी। रात को तांत्रिक ने पीडिता को नशीला पेय पदार्थ पिला बेहोश कर दिया और फिर दुष्कर्म किया। सुबह तक पीडिता अचेत रही। इसके बाद भी आए दिन तांत्रिक उससे दुष्कर्म करता रहता था। इस दौरान पीडिता का रोग और बढ़ता गया, परिजन उसे चिकित्सक के पास ले गए तो उसके गर्भवती होने की जानकारी मिली। तब पीडिता के परिजनों ने तांत्रिक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है।

निर्मल बाबा से 40 फीसदी दानदाताओं ने झाड़ा पल्‍ला?

नई दिल्‍ली. कृपा का कारोबार करने का आरोप झेल रहे निर्मल बाबा की मुसीबत बढ़ सकती है। उन्‍होंने शुक्रवार को'आज तक' को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि उनका सालाना टर्न ओवर 235-240 करोड़ रुपये का है और वह पूरी रकम पर इनकम टैक्‍स देते हैं। लेकिन शनिवार को 'प्रभात खबर' ने उनके खातों से जुड़ी जो जानकारी सार्वजनिक की है, उससे बाबा की बात पूरी तरह सच नहीं लगती। इसके मुताबिक निर्मल बाबा के दो खाते हैं। एक निर्मल दरबार के नाम से (जिसका नंबर टीवी पर चलता रहता है) और दूसरा निर्मलजीत सिंह नरूला के नाम से। इस खाते का नंबर है 1546000102129694। यह खाता नंबर टीवी पर नहीं दिखाया जाता। इस खाते में चार जनवरी 2012 से 13 अप्रैल 2012 के बीच 123 करोड़ (कुल 1,23,02,43,974) रुपये जमा हुए। इस राशि में से 105.56 करोड़ की निकासी भी हुई। 13 अप्रैल को इस खाते में 17.47 करोड़ रुपए बचे थे।
 
निर्मल बाबा को विभिन्न प्रकार के जमा पर 13 मई 2011 से 31 मार्च 2012 तक के बीच ब्‍याज के रुप में 85.77 लाख रुपये मिले। बाबा की कमाई पर अब इनकम टैक्‍स विभाग और प्रवर्तन निदेशालय की भी नजर है। संभव है, जल्‍द ही बाबा को इनके सामने सफाई भी देनी पड़े। आयकर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फाइनांशियल इंटेलिजेंस यूनिट (एफआइयू) इस बात पर नजर रखे हुए है कि निर्मल बाबा कितना कमाते हैं और कहां खर्च करते हैं।बाबा ने 25 करोड़ की एफडी भी करा रखी है।

इस बीच ऐसा भी लग रहा है कि बाबा पर भक्‍तों की 'कृपा' घट गई है। 'प्रभात खबर' की रिपोर्ट के मुताबिक निर्मल दरबार के नाम से आईसीआईसीआई बैंक में खुले खाते (संख्या 002-905-010-576) में शुक्रवार को सिर्फ 34 लाख रुपये जमा किये गये। पहले इस खाते में प्रतिदिन औसतन एक करोड़ रुपये जमा किये जा रहे थे। पहले औसतन चार से साढ़े चार हजार लोग प्रतिदिन निर्मल बाबा के खाते में राशि जमा कर रहे थे, लेकिन शुक्रवार शाम पांच बजे तक देश भर के 1800 लोगों ने ही बाबा के आईसीआईसीआई बैंक खाते में राशि जमा की थी। यानी 40 फीसदी कम। बाबा को लेकर लोगों में संदेह बढ़ने की बात इंटरनेट सर्च ट्रेंड से भी साबित हो रही है। लोग बड़ी संख्‍या में गूगल पर निर्मल बाबा फ्रॉड की वर्ड डाल कर सर्च कर रहे हैं।

बाबा पुलिस और अदालत के शिकंजे में भी फंस सकते हैं। उनके खिलाफ चार शहरों में शिकायतें दर्ज हो गई हैं और लोग सड़कों पर भी उतर रहे हैं। नागपुर में अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने निर्मल बाबा के विरोध में प्रदर्शन किया। कार्याध्यक्ष उमेश चौबे व महासचिव हरीश देशमुख के नेतृत्व में मोर्चा निकाला गया। केंद्र सरकार से मांग की गई कि निर्मल बाबा के विरुद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण चलाए। प्रदर्शन में फिरा के उपाध्यक्ष व तर्कशील संस्था पंजाब के अध्यक्ष बलविंदर बरनाला के अलावा अन्य कार्यकर्ता शामिल थे। समिति बाबा को अपनी चमत्‍कारिक शक्ति दिखाने की चुनौती भी दे चुका है।

बेरोजगारों की कमाई से जिला परिषद करोड़पति

बेरोजगारों की कमाई से जिला परिषद करोड़पति

बाड़मेर । बाड़मेर की जिला परिष्ाद के खजाने को बेरोजगारों की कमाई ने भर लिया है। तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा में बेरोजगारों ने जो आवेदन किए है, उससे जिला परिषद को एक करोड़ सैंतीस लाख रूपए से ज्यादा की आय हुई है। इस खजाने में बाड़मेर से ज्यादा दूसरे जिलों की भागीदारी रही। बाड़मेर के अभ्यर्थियों के आवेदनों से सोलह लाख बीस हजार पांच सौ रूपए प्राप्त हुए शेष अन्य जिलो के अभ्यर्थियों के आवेदनों से मिले है।

लम्बे अंतराल के बाद जिला परिषदों के मार्फत होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया ने बाड़मेर जिला परिषद की बल्ले-बल्ले कर दी है। 2945 पदों की भर्ती के लिए एक लाख नौ हजार से ज्यादा आवेदन आए। इससे परिषद के खाते में भी 13703450 रूपए की आय हुई है।

यह है शुल्क
सामान्य श्रेणी के आवेदक को प्रति आवेदन दो सौ पचास रूपए, अन्य पिछड़ा वर्ग को एक सौ पचास रूपए, विकलांग, अनुसूचित जाति और जन जाति के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क पचास रूपए है।

कहां से कितनी आय
बाड़मेर जिला परिषद को सर्वाधिक आय जयपुर से हुई है। वहां से इसे 2519500 रूपए मिले है। बाड़मेर से 1620500, सीकर से 1115450, झूंझनूं से 1130550, जोधपुर से 1030150, अलवर से 855550, हनुमानगढ़ से 605600, गंगानगर से 527550, बीकानेर से 514700 व नागौर से 447300 रूपए की आय मिली है। प्रदेश के सभी जिलो से यहां की जिला परिषद को हजारों रूपए की आय हुई है।

साइबर कैफे की कमाई भी बढ़ी
बम्पर आवेदन के चलते साइबर केफे और ई मित्र कियोस्कों की कमाई में भी हिजाफा हुआ। ये आवेदन जमा करवाने पर प्रति आवेदन पचास रूपए ले रहे थे। ऎसे में हजारों की आय हुई है।

एक करोड़ सैतींस लाख की आय
जिला परिषद को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के आवेदनों से एक करोड़ सैंतीस लाख रूपए से अधिक की आय हुई है।
रामस्वरूप मीणा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाड़मेर

जीप पलटने से एक की मौत


जीप पलटने से एक की मौत

बालोतरा  बाड़मेर-जोधपुर राजमार्ग पर कुड़ी बस स्टैंड के पास शुक्रवार दोपहर एक अनियंत्रित बोलेरो जीप पलटने से उसमें सवार धोरीमन्ना थानाधिकारी सहित पांच जने गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद धोरीमन्ना थानाधिकारी सहित तीन जनों को जोधपुर उपचार के लिए ले जाया गया, वहीं दो जनों को अहमदाबाद ले जाया गया। जोधपुर रेफर किए गए एक गंभीर घायल युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार जोधपुर की तरफ जा रही बोलेरो कुड़ी बस स्टैंड के पास अनियंत्रित होने से पलटी खा गई। इस दुर्घटना में धोरीमन्ना थानाधिकारी मूलाराम चौधरी, एडवोकेट पवनगिरी पुत्र विरधगिरी निवासी सोडिय़ार हाल बाड़मेर, किशन भारती पुत्र अमरभारती निवासी शोभाला जेतमाल हाल नेहरू नगर बाड़मेर, किशोर पुत्र हरखाराम जाट निवासी नोखड़ा हाल बाड़मेर व एडवोकेट उगराराम घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए बालोतरा नाहटा चिकित्सालय लाया गया।

इनमें से धोरीमन्ना थानाधिकारी मूलाराम चौधरी, किशोर व उगराराम को जोधपुर उपचार के लिए ले गए, वहीं अन्य तीनों को अहमदाबाद ले जाया गया। जोधपुर ले जाते वक्त किशोर (25) पुत्र हरखाराम जाट ने रास्ते में दम तोड़ दिया। जोधपुर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पचपदरा पुलिस ने मौके पर पहुंच क्षतिग्रस्त गाड़ी को हटवाया।

गर्भवती महिला संग ऐसा सलूक निर्वस्त्र कर पीटा ..तस्वीरें

भागलपुर/बांका।गुरुवार की देर शाम बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के इंगलिश मोड़ चौक पर दो अज्ञात अपराधियों ने रजनी देवी और उसके पति घोलटी साह की जमकर पिटाई कर दी थी। महिला आठ मीहने की गर्भवती है और अपने पति घोलटी साह के साथ कल्लर मंडल के यहां भाड़े के मकान में रहती है। घोलटी पेशे से ऑटो ड्राइवर है।

अपराधी संभवत: इन दोनों के प्रेम विवाह से खफा थे। इस कारण इस महिला को निर्वस्त्र करके पीटाई की। तस्वीरों में देखिए अपराधियों के इस दरिंदगी को..


सोलर पॉवर प्लांट तैयार ही नहीं और हो गया बिजली उत्पादन!


सोलर पॉवर प्लांट तैयार ही नहीं और हो गया बिजली उत्पादन!

जैसलमेर पोकरण में सात सोलर पावर प्लांट शुरू हुए ही नहीं, लेकिन प्रोजेक्ट इंचार्ज और दो इंजीनियरों ने मिलकर सरकार को रिपोर्ट भेज प्लांट कमीशंड यानी व्यावसायिक उत्पादन होना दर्शा दिया। इस मामले में राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के चेयरमैन ने प्रोजेक्ट इंचार्ज दिनेश कुमार छंगाणी और जोधपुर डिस्कॉम के सचिव (प्रशासन) असलम मेहर ने अधिशाषी अभियंता ललित सोनी व सहायक अभियंता एनके बरार को निलंबित कर दिया है। सोनी को जोनल मुख्य अभियंता जोधपुर जोन व बरार को बीकानेर जोन कार्यालय में उपस्थिति देने के आदेश दिए गए हैं।

राज्य सरकार को शिकायत मिली कि पोकरण में दस सोलर पावर प्लांट में पांच-पांच मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू होने की रिपोर्ट भेजी गई, जबकि इन पावर प्लांट में सोलर पीवी प्लेट और कई मशीनरी व उपकरण लगे ही नहीं हैं।

प्रोजेक्ट इंचार्ज छंगाणी और एक्सईएन सोनी व कार्यवाहक एक्सईएन बरार ने सातों प्लांट में बिजली उत्पादन होना दर्शा दिया। इस पर जैसलमेर के चीफ इंजीनियर एनएम चौहान की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित की गई। कमेटी ने सभी दस पावर प्लांट में जाकर पड़ताल की तो सात पावर प्लांट में पूरी तरह मशीनरी व सोलर पीवी प्लेट आदि लगना नहीं पाया गया। उनमें पांच मेगावाट क्षमता से कम पैनल लगे पाए गए।

जांच में जैसलमेर के प्रोजेक्ट इंचार्ज छंगाणी और इंजीनियर सोनी व बरार द्वारा सोलर पावर प्लांट लगाने वाली कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए गंभीर अनियमितता करना पाया गया। जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर निगम के चेयरमैन नरेशपाल गंगवार ने प्रोजेक्ट इंचार्ज छंगाणी को निलंबित कर दिया। साथ ही जोधपुर डिस्कॉम के एमडी एसएल माथुर को दोनों इंजीनियरों सोनी व बरार के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस पर सचिव (प्रशासननिक) मेहर ने शुक्रवार को दोनों इंजीनियर को निलंबित कर दिया।


कंपनियों को पेनल्टी से बचाया

सोलर पावर प्लांट शुरू करने के लिए राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम ने प्लांट लगाने वाली कंपनियों के लिए समय अवधि तय की थी। समय पर बिजली उत्पादन शुरू नहीं करने वाली कंपनियों पर पेनल्टी का प्रावधान है, इसलिए इन सात कंपनियों ने मशीनरी व उपकरण पूरी तरह नहीं लग पाने की वजह से प्रोजेक्ट इंचार्ज व इंजीनियर्स से मिलकर सरकार को पावर प्लांट शुरू होने की गलत रिपोर्ट भिजवा दी। इससे कंपनियां तो भारी-भरकम पेनल्टी से बच गईं, लेकिन समय पर बिजली उत्पादन शुरू नहीं होने से सरकार को नुकसान पहुंचा।

शुक्रवार, 13 अप्रैल 2012

32 करोड़ से संवरेगी श्रीकृष्ण की नगरी


मथुरा विश्व पटल पर भगवान श्रीकृष्ण की जन्म एवं क्रीडास्थली के रुप में विख्यात मथुरा नगरी को सजाया और संवारा जाएगा। इस पर करीब 32 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है। केंद्र सरकार की तरफ से इसकी मंजूरी मिल गई है। प्रतिवर्ष करोड़ों की संख्या में यहां आने वाले देसी ओर विदेशी श्रद्धालुओं वे पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए यह योजना तैयार की गई है। यहां आने वाले पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक संसाधन मुहैया कराने की योजना है।

रोशनी और हरियाली

जिला पर्यटन अधिकारी डी. के. शर्मा ने बताया कि कस्बा मांट के निकट स्थित राधारानी मानसरोवर कुंड के चारों ओर पक्के घाटों का निर्माण करने के साथ ही यहां पर्याप्त मात्रा में रोशनी की व्यवस्था कराई जाएगी। साथ ही पार्क विकसित कर पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। इसी तरह मथुरा में यमुना नदी किनारे पक्के घाटों का निर्माण करीब 11 करोड़ रुपये की लागत से कराया जाएगा। मथुरा के 12 किलोमीटर लंबे परिक्रमा मार्ग पर करीब 9 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण किया जाएगा। करीब 2 करोड़ 73 लाख रुपये की लागत से गोकुल स्थित यमुना नदी के घाटों का निर्माण किया जाएगा।

कुंडों का होगा जीर्णोद्धार

शर्मा ने बताया कि वृंदावन स्थित प्राचीन दावानल कुंड के जीर्णोद्धार के लिए करीब 1 करोड़ 30 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। जनपद की छााता तहसील के गांव फालैन स्थित प्रह्लाद कुंड के सौंदर्यीकरण के लिए करीब 1 करोड़ 30 लाख रुपया मंजूर किया गया है। महावन स्थित चिंताहरण महादेव मंदिर का सौंदर्यीकरण करीब 1 करोड़ 25 लाख की लागत से किया जाएगा। इसी तरह गोवर्धन स्थित परिक्रमा मार्ग में हरियाली के लिए करीब 1 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

स्थानीय लोगों को फायदा

वहीं गोवर्धन , वृंदावन और गोकुल में पर्यटकों की सुविधा के लिए सुलभ शौचालय कॉम्पलैक्स बनवाए जाएंगे।जिला पर्यटन अधिकारी शर्मा के अनुसार इन सभी काम को मेगा डेस्टिनेशन स्कीम के तहत केंद्र सरकार कीस्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि इसके लिए कुल बजट 32 करोड़ रुपये की धनराशि जल्द ही जिलाप्रशासन को मिल जाएगी। पर्यटक स्थलों पर अन्य सौंदर्यीकरण कार्यों के प्रस्ताव भी प्रदेश सरकार को भेजे गए हैं।शर्मा के अनुसार पर्यटक स्थलों का सौंदर्यीकरण होने के बाद यहां पर्यटकों की संख्या में निश्चित तौर पर बढ़ोतरीहोगी और इसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेग ा।

बाड़मेर के युवक की मुम्बई में हत्या .शव गाँव पंहुचा अंतिम संस्कार किया

बाड़मेर के युवक की मुम्बई में हत्या .शव गाँव पंहुचा अंतिम संस्कार किया


 बाड़मेर बाड़मेर जिले के गुडा मालानी थाना क्षेत्र के काठाडी गाँव के एक युवक की दो दिन पूर्व मुम्बई में ह्त्या हो गयी जिसका शव शुक्रवार अलसुबह गाँव लाया गया ,पुलिस थाना अधिकारी गुडा ताराराम बेरवा ने बताया की गांधी की ढाणी निवासी हनुमान राम विश्नोई  पुत्र रतनाराम विश्नोई गोदारा मुम्बई में व्यवसाय  करता था दो दिन पूर्व हनुमान की ह्त्या हो गयी थी .ह्त्या की सूचना पर उसके परिजनों ने मुम्बई जाकर शव अपने   कब्जे  लिया  तथा शुक्रवार अलसुबह गाँव पन्हुंचे तथा शुक्रवार को दिन में दस  बजे उसका अंतिम संस्कार किया गया ,अंतिम संस्कार में आसपास के गाँवो से बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए ,इस सम्बन्ध में पुलिस थाना गुडा में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ ना ही कोई सूचना दी गयी 

'मेरे घरवाले नहीं चाहते थे मैं शो में इतना बोल्ड सीन दूं'


 
पिछले महीने टेलीविजन के चर्चित शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' में दिखाए गए सेक्स सीन पर काफी हंगामा हुआ| इस सीन में शो की लीड जोड़ी राम कपूर और साक्षी तंवर को इंटिमेट होते और किस करते दिखाया गया|

टेलीविजन पर अभी तक किसिंग सींस नहीं दिखाए जाते थे मगर इस सीरियल ने सारी सीमाएं तोड़कर एक नई बहस को जन्म दे दिया था| इस सीन को नेट पर खूब देखा गया और लोगों ने टी वी के हिसाब से काफी बोल्ड करार दिया| यह सीन देने वाली साक्षी तंवर पहले तो चुप रहीं मगर अब उन्होंने ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है|

साक्षी ने कहा इस सीन पर बेवजह इतना हो हल्ला मचाया गया|इसमें ऐसा कुछ भी नहीं था जो गलत हो| हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि यह सीन करने से पहले उन्हें अपने माता पिता को बहुत मानना पड़ा ताकि वो उन्हें इसकी इजाजत दे दें| वह इसके लिए तैयर नहीं थे मगर काफी मानाने के बाद माने

बच्चे पैदा करने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश

अक्वा इबोम (दक्षिण अफ्रीका).दक्षिण अफ्रीका में बच्चे पैदा करने की 'फैक्ट्री' का पर्दाफाश हुआ है। अक्वा इबोम राज्य की पुलिस ने उरूअन स्थानीय परिषद इलाके में छापा मारकर 7 लड़कियों को बचाया है। यहां विज़्डम एफिओंग बाबा नाम का एक फर्जी डॉक्टर इस फैक्ट्री को चला रहा था। इस फैक्ट्री में लड़कियों से जबरन बच्चे पैदा करवाकर जादू टोना करने वाले लोगों और अन्य संदिग्ध कामों में शामिल लोगों को बेच दिए जाते थे।

अक्वा इबोम राज्य के पुलिस कमिश्नर उमर ग्वाडाबे ने कहा, बचाई गईं 7 में से तीन बच्चियां पहले से ही गर्भवती हैं। इनकी उम्र 18 से 20 साल के बीच है। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक कुछ दिनों पहले फर्जी डॉक्टर की पत्नी पुलिस के हत्थे चढ़ी थी। दक्षिण अफ्रीका के इस हिस्से में हथियारबंद डकैतों और बदमाशों का बोलबाला है।



पुलिस ने हाल ही में की गई कार्रवाई में हथियारबंद डकैतों के एक गैंग के सरगना को धर दबोच लिया। पुलिस ने एक 'सीरियल रेपिस्ट' को भी गिरफ्तार किया है। सीरियल रेपिस्ट के तौर पर गिरफ्तार किया गया शख्स 22 साल का टोप जिनाडु है। जिनाडु पर आरोप है कि उसने अडो एकिटी में कुछ छात्राओं को अपना शिकार बनाया है।

शादी के ग्यारह साल बाद एक साथ मिली तीन बेटियों की खुशी!

जोधपुर.दाऊ री ढाणी प्रतापनगर निवासी हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी धर्मेद्र सांखला को बुधवार को उनके जीवन की सबसे बड़ी खुशी मिली। शादी के करीब 11 साल बाद उनकी पत्नी गायत्री ने बुधवार सुबह 11 बजे एक निजी हॉस्पिटल में करीब सवा घंटे चले ऑपरेशन के बाद कुछ सैकंड के अंतराल पर तीनों बेटियों को जन्म दिया। उन दोनों व उनके परिजनों का कहना है कि भगवान ने हमें छप्पर फाड़कर खुशियां दी है।
 
हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी से जुड़े धर्मेद्र सांखला ने बताया कि संतान के लिए काफी इलाज भी कराया। आखिरकार 11 साल बाद भगवान ने उनकी झोली खुशियों से भर दी। धर्मेद्र के अनुसार एक साथ तीन बेटियों का पिता बनना जीवन की सबसे बड़ी खुशी है।शंकर नगर स्थित सूर्यनगरी हॉस्पिटल एवं वंगानी मेटरनिटी सेंटर, जहां गायत्री ने तीन बेटियों को जन्म दिया, की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वीना वंगानी ने बताया कि करीब सवा घंटे चले ऑपरेशन के बाद गायत्री ने कुछ सैकंड के अंतराल में इन्हें जन्म दिया।

मां और बच्चियां पूर्णतया स्वस्थ हैं। तीन दिन हॉस्पिटल की देखरेख में रखने के बाद उन्हें घर भेज दिया जाएगा। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक अग्रवाल ने बताया कि तीनों बच्चियों का वजन 1.5, 1.4 व 1.25 किलो है। निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. महेंद्र वंगानी और पप्पू खेतानी ने इस ऑपरेशन में सहयोग किया।

अनमोल हैं तीनों :

मां गायत्री भी एक साथ तीन बेटियां पाकर खुश हैं। उन्होंने कहा कि इनके आने से जीवन की सबसे बड़ी कमी पूरी हो गई। अपने साथ तीनों बच्चियों के स्वस्थ होने पर उन्होंने ईश्वर का शुक्रिया अदा करते हुए तीनों बच्चियों को अनमोल बताया।

तीन देवियां घर आई हैं :

एक साथ तीन पोतियां पाकर दादी गीतादेवी सांखला का चेहरा भी खिल गया। उन्होंने कहा कि घर में तीन देवियां आई हैं। उन्होंने बताया कि उनके बड़े बेटे के भी तीन लड़कियां और एक लड़का है। घर के लिए लड़कियां शुभ होती हैं। छोटे बेटे को भी भगवान ने छप्पर फाड़कर खुशियां दी है।

अवैद्य खनन के विरूद्ध अभियान चलाया जाएगा


अवैद्य खनन के विरूद्ध अभियान चलाया जाएगा 

बाडमेर, 13 अप्रेल। जिले में अवैद्य खनन रोकने के लिए पांच विभागों का संयुक्त जांच अभियान चलाया जाएगा तथा आकस्मिक छापे मारकर धडपकड की जाएगी। इस अभियान में प्रासन, पुलिस, खान, वन एवं परिवहन विभाग संयुक्त कार्यवाही करेंगे। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने अभियान की भाुक्रवार को समीक्षा की। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने निर्दो दिए कि माननीय उच्चतम न्यायालय के आदों की पालना सुनिचत की जाए तथा अवैद्य खनन किसी भी स्थिति में नहीं होने पाए। उन्होने संयुक्त अभियान के लिए खनिज विभाग को नोडल विभाग बनाकर अभियान की तैयारियों के निर्दो दिए तथा जांच दलों का गठन कर आगामी दो माह तक विोश जांच अभियान चलाने की हिदायत दी। 
बैठक में जिला कलेक्टर ने अवैध खनन की रोकथाम के लिए अधिकारियों को मुश्तैदी से कार्य करने के निर्दो देते हुए कहा कि राजकीय भूमि का अवैध खनन होने पर खनन विभाग के साथ साथ राजस्व प्रासन भी अपनी कार्यवाही अमल में लाए। उन्होने खनन की गई सामग्री तथा उपकरणों की जब्तगी के साथ साथ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने को भी कहा। उन्होने उतरलाई में अवैध खनन रोकने के लिए व्यापक अभियान चलाने के निर्दो दिए। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, उप वन संरक्षक बी.आर. भादू, जिला परिवहन अधिकारी अनिल पाड्या, सहायक खनि अभियन्ता समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
0-