शनिवार, 14 अप्रैल 2012

जीप पलटने से एक की मौत


जीप पलटने से एक की मौत

बालोतरा  बाड़मेर-जोधपुर राजमार्ग पर कुड़ी बस स्टैंड के पास शुक्रवार दोपहर एक अनियंत्रित बोलेरो जीप पलटने से उसमें सवार धोरीमन्ना थानाधिकारी सहित पांच जने गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद धोरीमन्ना थानाधिकारी सहित तीन जनों को जोधपुर उपचार के लिए ले जाया गया, वहीं दो जनों को अहमदाबाद ले जाया गया। जोधपुर रेफर किए गए एक गंभीर घायल युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार जोधपुर की तरफ जा रही बोलेरो कुड़ी बस स्टैंड के पास अनियंत्रित होने से पलटी खा गई। इस दुर्घटना में धोरीमन्ना थानाधिकारी मूलाराम चौधरी, एडवोकेट पवनगिरी पुत्र विरधगिरी निवासी सोडिय़ार हाल बाड़मेर, किशन भारती पुत्र अमरभारती निवासी शोभाला जेतमाल हाल नेहरू नगर बाड़मेर, किशोर पुत्र हरखाराम जाट निवासी नोखड़ा हाल बाड़मेर व एडवोकेट उगराराम घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए बालोतरा नाहटा चिकित्सालय लाया गया।

इनमें से धोरीमन्ना थानाधिकारी मूलाराम चौधरी, किशोर व उगराराम को जोधपुर उपचार के लिए ले गए, वहीं अन्य तीनों को अहमदाबाद ले जाया गया। जोधपुर ले जाते वक्त किशोर (25) पुत्र हरखाराम जाट ने रास्ते में दम तोड़ दिया। जोधपुर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पचपदरा पुलिस ने मौके पर पहुंच क्षतिग्रस्त गाड़ी को हटवाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें