शुक्रवार, 13 अप्रैल 2012

बच्चे पैदा करने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश

अक्वा इबोम (दक्षिण अफ्रीका).दक्षिण अफ्रीका में बच्चे पैदा करने की 'फैक्ट्री' का पर्दाफाश हुआ है। अक्वा इबोम राज्य की पुलिस ने उरूअन स्थानीय परिषद इलाके में छापा मारकर 7 लड़कियों को बचाया है। यहां विज़्डम एफिओंग बाबा नाम का एक फर्जी डॉक्टर इस फैक्ट्री को चला रहा था। इस फैक्ट्री में लड़कियों से जबरन बच्चे पैदा करवाकर जादू टोना करने वाले लोगों और अन्य संदिग्ध कामों में शामिल लोगों को बेच दिए जाते थे।

अक्वा इबोम राज्य के पुलिस कमिश्नर उमर ग्वाडाबे ने कहा, बचाई गईं 7 में से तीन बच्चियां पहले से ही गर्भवती हैं। इनकी उम्र 18 से 20 साल के बीच है। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक कुछ दिनों पहले फर्जी डॉक्टर की पत्नी पुलिस के हत्थे चढ़ी थी। दक्षिण अफ्रीका के इस हिस्से में हथियारबंद डकैतों और बदमाशों का बोलबाला है।



पुलिस ने हाल ही में की गई कार्रवाई में हथियारबंद डकैतों के एक गैंग के सरगना को धर दबोच लिया। पुलिस ने एक 'सीरियल रेपिस्ट' को भी गिरफ्तार किया है। सीरियल रेपिस्ट के तौर पर गिरफ्तार किया गया शख्स 22 साल का टोप जिनाडु है। जिनाडु पर आरोप है कि उसने अडो एकिटी में कुछ छात्राओं को अपना शिकार बनाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें