ग्वालियर: कांग्रेस नेता ने दरगाह पर चढ़ाई चादर, वाजपेयी के लिए मांगी दुआ
ग्वालियर ! पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक है पूरे देश में उनके लिए दुआओं का दौर जारी है. इसी क्रम में ग्वालियर के युवा कांग्रेस नेता शाकिर खान ने दरगाह पर चादर चढ़ाई और अटल बिहारी वाजपेयी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआ मांगी.
अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म ग्वालियर में ही हुआ था. ग्वालियर में 25 दिसंबर 1924 को जन्मे अटल बिहारी वाजपेयी का एक लंबा समय इस ग्वालियर में गुजरा. बचपन से लेकर जवानी तक का उनका सफर ग्वालियर शहर में ही बीता था. लिखने-पढ़ने के शौकीन अटल बिहारी बाजपेयी बचपन से ही कवि सम्मेलन में जाकर कविताएं सुनना और नेताओं के भाषण सुनने में दिलचस्पी रखते थे.
अटल बिहारी वाजपेयी के अच्छे स्वास्थ्य को लेकर देशभर के लोग दुआ मांग रहे हैं. अटल बिहारी वाजपेयी जल्द स्वस्थ होने के लिए जगह-जगह प्रार्थना की जा रही है. वाजपेयी की तबीयत बिगड़ने और उनके एम्स में भर्ती होने की खबर लगते ही जिले भर के लोग दुखी हैं.