जैसलमेर, ग्रामीण क्षेत्रांे में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति की हिदायत
जैसलमेर, 17 जून। जिला कलक्टर नमित मेहता ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि गर्मी के दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हर हाल में पर्याप्त मात्रा में पेयजल की आपूर्ति की जाये, न केवल पीने का पानी मिलें बल्कि पषु खेलियों में भी पषुधन के लिए पानी की उपलब्धता सुनिष्चित रहें। उन्हांेने अभावग्रस्त क्षेत्रों में टैंकरांे के जरिये पेयजल परिवहन की भी विस्तृत समीक्षा की।
जिला कलक्टर मेहता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी, बिजली एवं मौसमी बीमारियों की साप्ताहिक बैठक में यह निर्देष दिए। जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि आंधियों के कारण जहां पर भी विद्युत व्यवस्था बाधित हुई है उसको कम से कम समय में दुरस्त करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंने पीएचईडी विभाग के नलकूपों को सप्ताह के अन्दर विद्युत कनेक्षन जारी करने के निर्देष दिए। उन्होंने पेयजल सप्लाई वाले बाधित हुए जी.एस.एस पर त्वरित गति से कार्य कर विद्युत सप्लाई सुचारु करने के निर्देष दिए।
जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देष दिए कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की किल्लत की सूचना मिलते ही तुरन्त पेयजल पहुंचाएं भले ही टैंकरों के जरिये ही पहुंचाना पडें। साथ ही सार्वजनिक टांकों व पषु खेलियों को भी पानी से भरने के निर्देष दिए। उन्होंने जैसलमेर शहर में भी 48 घण्टे के अन्तराल से नियमित जलापूर्ति की हिदायत दी। साथ ही नये नलकूप खोदने के लिए अतिशीघ्र कार्यवाही करावे एवं जून माह के अंत तक सभी नलकूपों को खुदवाने की कार्यवाही करावे। उन्होंने अभियंताओं को फील्ड में भ्रमण कर ज्यादा से ज्यादा रखने पर जोर दिया एवं जिले में पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देए दिए। उन्हांेने विभाग को अवैध जल कनेक्षन हटाने के लिए अभियान चलाने के निर्देष दिए।
जिला कलक्टर मेहता ने विभागवार साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को राजश्री तथा जननी सुरक्षा योजना का बकाया भुगतान शीघ्र करवा कर शुन्य की स्थिति में लाने पर जोर दिया। उन्होंने गर्मी जनित बीमारियों के उपचार के सभी स्वास्थ्य एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रो पर पुख्ता प्रबंध कराने, निःषुल्क जांच एवं निषुल्क दवा का लोगो को पूरा लाभ मिले यह सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। उन्होंने श्री जवाहिर चिकित्सालय में बेहतर सफाई व्यवस्था करने के निर्देष दिए। साथ ही परिवार कल्याण के निर्धारित लक्ष्य को सुनिष्चित करने को कहा एवं इस कार्य में ग्रामीण क्षेत्रों में माॅडल षिविर आयोजित करने एवं लक्ष्यांे की उपलब्धि में ग्राम सेवक एवं पटवारी को भी सम्मिलित करने के निर्देष दिए।
उन्होंने अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देष दिये कि आंधियों के कारण जहां पर भी मिट्टी आई है उसको तत्परता से हटाने की कार्यवाही करें। उन्हांेने बताया कि आने वाले समय में रामदेवरा मेले के मध्यनजर पैदल पथ के क्षतिग्रस्त भाग की तुरन्त मरम्मत करवाकर इसे ग्राम पंचातयों को सुपुर्द करें ताकि नियमित रूप से रख-रखाव हो सकें। उन्होंने कहा कि सहायक अभियंता एवं फील्ड स्टाफ को भी पाबंद करें कि वे क्षेत्र का भ्रमण कर मिट्टी हटाने की कार्यवाही करावें ताकि सड़क मार्ग अवरुद्ध न हो। उन्हांेने जिला मुख्यालय पर क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत के निर्देष दिए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, नगरपरिषद आयुक्त सुखराम खोखर, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय सुरेषचंद जैन, पीडब्ल्यूडी बसन्त कुमार आचार्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. बी.के. बारूपाल, अधिषाषी अभियन्ता विद्युत के.सी. किराडू के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे एवं विभागीय गतिविधियों पर प्रकाष डाला। इस दौरान 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं 7 जुलाई को राष्ट्रीय विधिक षिविर आयोजित करने एवं इनमें अधिकाधिक जन भागीदारी पर विस्तृत विचार विमर्ष किया गया।
---000---
पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव 30 जून को
जैसलमेर, 17 जून। जिले में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए उप चुनाव 30 जून, रविवार को करवाये जायेगें। चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि पंचायत समिति सम के सदस्य क्षेत्र संख्या 10, पंचायत समिति सांकडा के सदस्य क्षेत्र संख्या 17 तथा ग्राम पंचायत मोहनगढ के वार्ड संख्या 22, डाबला के वार्ड संख्या 8, मोडरडी के वार्ड संख्या 2 तथा ग्राम पंचायत उंजलां के वार्ड संख्या 7 के पद रिक्त है।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सदस्य के लिए रिक्त पदों के चुनाव के लिए नियम 58 के तहत निर्वाचन की अधिसूचना सोमवार, 17 जून को जारी कर दी गई है। नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तारीख 19 जून अपरान्ह् 3 बजे तक है। नाम निर्देषन पत्रों की संविक्षा के पष्चात 21 जून को 3 बजे तक नाम निर्देषन पत्र वापस लिए जा सकेगें। उन्होंने बताया कि चुनाव चिन्हों का आवंटन 21 जून को तथा मतदान यदि आवष्यक हुआ तो 30 जून रविवार को होगा तथा 2 जुलाई को मतगणना की जायेगी।
इसी प्रकार वार्ड पंच के रिक्त पदों के चुनाव के लिए नियम 58 के तहत निर्वाचन की अधिसूचना सोमवार, 17 जून को जारी कर दी गई है। नाम निर्देषन पत्रांे की प्राप्ति, संविक्षा व वापसी 25 जून मंगलवार को होगी। मतदान यदि आवष्यक हुआ तो 30 जून रविवार को होगा मतदान समाप्ति के तुरन्त पष्चात मतगणना की जायेगी।
---000---