बाड़मेर युवाओ के लिए निर्णायक चुनाव ,जुमलों में नहीं फंसे आज़ाद सिंह
बारमेर कांग्रेस के युवा नेता आज़ाद सिंह ने शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में विभिन गाँवो में युवा संवाद बैठकों का आयोजन क्र युवाओ को अधिक से अधिक कांग्रेस से जुड़ने का आह्वान किया ,आज़ाद सिंह राठोड ने शुक्रवार को आटी ,लंगेरा , ,सियानी ,इन्द्रोई ,हाथमा ,में युवा संवाद बैठकों में शरीक हुआ ,बैठकों को सम्बोधित करते हुए आज़ाद सिंह ने कहा की युवाओ के लिए यह आम चुनाव महत्वपूर्ण हे ,उन्होंने कहा की मोदी सरकार ने पांच साल में युवाओ के विकास के लिए कुछ नहीं किया ,युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराने में विफल रहे ,उन्होंने कहा की युवाओ को अपनी ताकत पहचाननी होगी ,युवा देश के नव निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हे ऐसे में युवाओ की अनदेखी देश के विकास में बाधक हे ,उन्होंने युवाओ को आह्वान किया बारमेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से युवा सोच के उम्मीदवार कर्नल मानवेन्द्र सिंह के अभियान में शामिल होकर उन्हें अधिक से अधिक मतों से जिताए ,सियानी में सवाई सिंह रामसर ,सफी खान तामलियार ,सहित कई युवा उनके साथ थे ,इससे पूर्व आज़ाद सिंह ने गुरुवार रात को बारमेर शहर के वार्ड 33 ,34 ,6 ,लक्ष्मीनगर ,आचार्यो का वास ,अम्बेडकर कॉलोनी में युवा संवाद कार्यक्रमों में शामिल होकर युवाओ को कांग्रेस के साथ जोड़ा ,उन्होंने चंचलप्राग मठ गादीपति श्री शम्भुनाथ जी महाराज से आशीर्वा लिया
बारमेर कांग्रेस के युवा नेता आज़ाद सिंह ने शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में विभिन गाँवो में युवा संवाद बैठकों का आयोजन क्र युवाओ को अधिक से अधिक कांग्रेस से जुड़ने का आह्वान किया ,आज़ाद सिंह राठोड ने शुक्रवार को आटी ,लंगेरा , ,सियानी ,इन्द्रोई ,हाथमा ,में युवा संवाद बैठकों में शरीक हुआ ,बैठकों को सम्बोधित करते हुए आज़ाद सिंह ने कहा की युवाओ के लिए यह आम चुनाव महत्वपूर्ण हे ,उन्होंने कहा की मोदी सरकार ने पांच साल में युवाओ के विकास के लिए कुछ नहीं किया ,युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराने में विफल रहे ,उन्होंने कहा की युवाओ को अपनी ताकत पहचाननी होगी ,युवा देश के नव निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हे ऐसे में युवाओ की अनदेखी देश के विकास में बाधक हे ,उन्होंने युवाओ को आह्वान किया बारमेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से युवा सोच के उम्मीदवार कर्नल मानवेन्द्र सिंह के अभियान में शामिल होकर उन्हें अधिक से अधिक मतों से जिताए ,सियानी में सवाई सिंह रामसर ,सफी खान तामलियार ,सहित कई युवा उनके साथ थे ,इससे पूर्व आज़ाद सिंह ने गुरुवार रात को बारमेर शहर के वार्ड 33 ,34 ,6 ,लक्ष्मीनगर ,आचार्यो का वास ,अम्बेडकर कॉलोनी में युवा संवाद कार्यक्रमों में शामिल होकर युवाओ को कांग्रेस के साथ जोड़ा ,उन्होंने चंचलप्राग मठ गादीपति श्री शम्भुनाथ जी महाराज से आशीर्वा लिया