शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019

बाड़मेर युवाओ के लिए निर्णायक चुनाव ,जुमलों में नहीं फंसे आज़ाद सिंह

बाड़मेर युवाओ के लिए निर्णायक चुनाव ,जुमलों में नहीं फंसे  आज़ाद सिंह


बारमेर कांग्रेस के युवा नेता आज़ाद सिंह ने शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्यासी  कर्नल मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में विभिन गाँवो में युवा संवाद बैठकों का आयोजन क्र युवाओ को अधिक से अधिक कांग्रेस से जुड़ने का आह्वान किया ,आज़ाद सिंह राठोड ने शुक्रवार को आटी ,लंगेरा , ,सियानी ,इन्द्रोई ,हाथमा ,में युवा संवाद बैठकों में शरीक हुआ ,बैठकों को सम्बोधित करते हुए आज़ाद सिंह ने कहा की युवाओ के लिए यह आम चुनाव महत्वपूर्ण हे ,उन्होंने कहा की मोदी सरकार ने पांच साल में युवाओ के विकास के लिए कुछ नहीं किया ,युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराने में विफल रहे ,उन्होंने कहा की युवाओ को अपनी ताकत पहचाननी होगी ,युवा देश के नव निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हे ऐसे में युवाओ की अनदेखी देश के विकास में बाधक हे ,उन्होंने युवाओ को आह्वान किया बारमेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से युवा सोच के उम्मीदवार कर्नल मानवेन्द्र सिंह के अभियान में शामिल होकर उन्हें अधिक से अधिक मतों से जिताए ,सियानी में सवाई सिंह रामसर ,सफी खान तामलियार ,सहित कई युवा उनके साथ थे ,इससे पूर्व आज़ाद सिंह ने गुरुवार रात को बारमेर शहर के वार्ड 33 ,34 ,6 ,लक्ष्मीनगर ,आचार्यो का वास ,अम्बेडकर कॉलोनी में युवा संवाद कार्यक्रमों में शामिल होकर युवाओ को कांग्रेस के साथ जोड़ा ,उन्होंने चंचलप्राग मठ गादीपति श्री शम्भुनाथ जी महाराज से आशीर्वा लिया 

बारमेर मानवेन्द्र सिंह ने सिवाना विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर समर्थन माँगा

बारमेर मानवेन्द्र सिंह ने सिवाना विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर  समर्थन माँगा 

विकास के नाम पर कांग्रेस को जिताये  मानवेन्द्र सिंह 



बारमेर लोकसभा चुनाव  प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह शुक्रवार को सिवाना विधासभा क्षेत्र के दर्जन भर गाँवो का दौरा कर कांग्रेस के पक्ष में समर्थन जुटाया उनके साथ  गोपाराम मेघवाल ,महंत निर्मलदास जी महारज,,पूर्व जिला प्रमुख बलराम चौधरी ,ओमाराम मेघवाल ,पैन सिंह रातड़ी ,मकान सिंह राजपुरोहित ,सहित कांग्रेस के कई पदाधिकारी थे ,मानवेन्द्र सिंह ने सिवाना क,जान सभाओ को सम्बोधित करते हुए कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने कहा की आप लोगो का आशीर्वाद मुझे परिवार के सदस्य होने के नाते हमेशा मिलता रहा हे,आपके इस सम्मान की लाज रखूँगा ,क्षेत्र की सेवा में कोई कमी नहीं रहेगी ,उन्होंने कहा की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने न्याय योजना को घोषणा पात्र में शामिल किया जिसमे बेहतर हजार रूपये सालों आमजन को मिलेंगे ,उन्होंने कहा की केंद्र में मोदी सरकार झूठे वादों पे चल रही ,आज सेना के नाम पर वोट मांगे जा रहे हे ,उन्होंने कहा की देश भर में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा किया गया ,उन्होंने कहा की भाजपा के पास विकास का मुद्दा नहीं हे वो देश के विकास पर कोई बात नहीं करते ,उन्होंने कहा की देश में बेरोजगारी का आंकड़ा दिन बी दिन बढ़ता जा रहा हे ,हर साल दो करोड़ युवाओ को रोजगार देने का वादा हवा में ही रहा,सभा को गोपाराम मेघवाल ,महंत निर्मल दास ,ओमाराम मेघवाल ,पनै सिंह रातड़ी सहित कई नेताओ ने सम्बोधित कर  कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा ,मानवेन्द्र सिंह का जगह जगह ढोल थाली से स्वागत हुआ ,इससे पूर्व मानवेन्द्र सिंह ललना सरपंच हेमाराम चौधरी के यहाँ प्रेम सभा में शामिल हुए ,



मानवेन्द्र सिंह १४ अप्रैल को बाड़मेर शहर कार्यालय का करेंगे उद्द्घाटन

मानवेन्द्र सिंह १४ अप्रैल को बाड़मेर शहर कार्यालय का करेंगे उद्द्घाटन 

बारमेर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह के बाड़मेर शहर में चुनाव प्रचार के लिए कार्यालय का शुभारम्भ 14 अप्रैल शाम को स्टेशन रोड स्थित कांग्रेस कार्याल में किया जायेगा ,

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बताया की मानवेन्द्र सिंह के शहरी क्षेत्र में प्रचार प्रचार एवं कार्यकर्ताओ के लिए कार्यालय का शुभराम 14 अप्रैल को शाम पांच बजे कर्नल मानवेन्द्र सिंह करेंगे ,उन्होंने कार्यकर्ताओ और मानवेन्द्र सिंह के समर्थको से उद्धाटन पर अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की ,




बुधवार, 10 अप्रैल 2019

बाडमेर *चित्रा सिंह ने सिवाणन बालोतरा में मानवेन्द्र सिंह के लिए वोट मांगे

बाडमेर *चित्रा सिंह ने सिवाणन बालोतरा में मानवेन्द्र सिंह  के लिए वोट मांगे

आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर आज कर्नल मानवेन्द्रसिंह जी की धर्म पत्नी श्रीमती चित्रा सिंह जी ने आज बालोतरा दौरे के दौरान विभिन्न समाजो की महिला शक्ति की सभाएं की जिसमे सर्व समाज महिला शक्ति ने लिया हाथ से हाथ मजबूत करने का संकल्प व कर्नल मानवेन्द्रसिंह जी को भारी मतों से विजयश्री दिलवाने का विश्वास दिलाया।उनके साथ महिला अध्यक्ष शारदा चौधरी और महिला पदाधिकारी थी।सिवाणा प्रभारी राम सिंह बोथिया साथ थे।

मानवेन्द्र सिंह की पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में तूफानी सभाए

मानवेन्द्र सिंह की पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में तूफानी सभाए


बाडमेर क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध रहूंगा मानवेन्द्र सिंह

कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के लिए समर्थन मांगा मदन प्रजापत ने बाडमेर लोकसभा क्षेत्र बाडमेर जैसलमेर से कांग्रेस प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने क्षेत्रीय विधायक मदन प्रजापत के साथ बुधवार को पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के दर्जन भर गांवो का दौरा कर समर्थन मांगा।।मानवेन्द्र सिंह से आज सबसे पहले तिलवाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित क्रय हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने अल्प समय मे जनकल्याणकारी योजनाए लागू कर आमजन को राहत प्रदान की है।।उन्होंने कहा कि हमारी कथनी करनी में कोई फर्क नही है।।आमजनता के हित के जन कल्याण करी के प्राथमिकता से किये जायेंगे।उन्होंने कहा को केंद्र सरकार पांच साल से लोगो को गुमराह कर रही है।मोदी जी ने प्रति वर्ष दो करोड़ युवाओ को रोजगार देने के दावे कोई थे ,आज ये दावे खोखले नजर आते है।आज भाजपा चुनावी माहौल में मूलभूत मुद्दों से भटक कर धर्म और संप्रदाय के नाम पर देश में भय का वातावरण तैयार कर रहे है।।उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ पे झूठ बोलकर सत्ता हथियाने का सपना देख रही है।।लोग आज भी मूलभूत सुबिधाओं के लिए तरस रहे जे मगर सुने कौन।।उन्होंने कहा कि बालोतरा सिवाणा  मैं पेयजल समस्या क निदान के लिए विशेश प्रयास किये जाएंगे।मानवेन्द्र सिंह ने आज मलवा में बाबा बालकनाथ जी के भंडारे के धार्मिक आयोजन में भी भाग लिया।।कार्यक्रम में उपस्थित साधु संतों से आशीर्वाद लिया।।मानवेन्द्र सिंह ने आज खेड़,माजीवाला,असाडा,टापरा,जागसा,बुड़ीवाड़ा,आसोतरा, किटनोद,बिठुजा,मूंगड़ा और पचपदरा में चुनावी सभाओं को संबोधित कर समर्थन मांगा।।



सोमवार, 8 अप्रैल 2019

डीजीपी कपिल गर्ग का जैसलमेर दौरा डीजीपी ने जैसलमेर पुलिस का देखा काम पुलिस अधीक्षक किरण कंग के काम की तारीफ

डीजीपी कपिल गर्ग का जैसलमेर दौरा
डीजीपी ने जैसलमेर पुलिस का देखा काम
पुलिस अधीक्षक किरण कंग के काम की तारीफ

जैसलमेर। सीमावर्ती जिले जैसलमेर में पुलिस महानिदेशक कपिल गर्ग तीन दिवसीय जैसलमेर दौरे पर आए हुए हैं। जैसलमेर दौरे पर आने पर डीजी गर्ग ने विश्वविख्यात सोनार दुर्ग व पटवा हवेली का भ्रमण किया। डीजी गर्ग अपने परिवार के साथ जैसलमेर आए हुए हैं। शहर भ्रमण के बाद डीजी गर्ग तनोट के लिए रवाना हो गए। तनोट पहुंचने के बाद डीजी गर्ग बबलियान चैकी के लिए रवाना हो गए। उन्होंने अग्रिम सीमा चैकियों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने जैसलमेर की सुरक्षा व्यवस्था और सीमावर्ती क्षेत्र में आने वाली परेशानी के बारे में जानकारी ली। तनोट माता के दर्शन किए।

डीजी गर्ग ने सोमवार जैसलमेर पुलिस लाइन मैदान में पुलिस जवान से मिले और उनसे विचार विमर्श किया गया। डीजी गर्ग ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के सभी पुलिस अधिकारियो की बैठक की। पुलिस की परेशानी, क्राइम और आगमी लोकसभा चुनाव और सुरक्षा व्यवस्था पर विचार विमर्श किया गया। उसके बाद महानिदेशक कपिल गर्ग जैसलमेर की मिडिया से रूबरू हुए अपने तीन दिवसीय दौरे के बारे में अवगत करवाया। महानिदेशक गर्ग ने कहा की मेरा पहला विजिट रहा जैसलमेर का और बेहद सुखद विजिट जैसलमेर का रहा बहुत कुछ सुना करते थे जैसलमेर के बारे में देखने का मौका मिला। अब जैसलमेर अच्छा लगा बेहद खूबसूरत जगह है। उससे ज्यादा खूबसूरत यहां के निवासी है. जैसलमेर के निवासियों के साथ बहुत ही स्नेह मिला। डीजी गर्ग ने बताया कीजैसलमेर के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर का भी का भी दौरा किया। भारतवर्ष में सभी बॉर्डर देखे लेकिन राजस्थान का पहली बार बॉर्डर देखने का मौका मिला। सीमा सुरक्षा बल का काम देखा और मैंने पाया कि वह बहुत कठिन परिश्रम में देश की सेवा कर रहे हैं और सीमा सुरक्षा बल के जवान पूरी तरह से कटिबंध है। और तैयार है किसी भी चुनौती के लिए।  वहां जाकर संतोष हुआ कि हमारा अंतरराष्ट्रीय सीमा बहुत ही सुरक्षित  लोगों के हाथों में है वह पूरी तरह समर्पित है अपने काम के लिए महिलाएं भी वहां पर देश की सेवा कर रही है और सीमा पर बहुत ही कठिन काम करती है। महानिदेशक गर्ग ने कहा जिस तरीके से पुरुष ड्यूटी दे रहे हैं महिलाएं भी वहां ड्यूटी दे रहे हैं और बहुत ही अच्छा लगा नारी शक्ति का वह बहुत अच्छा उदाहरण है. डीजीपी कपिल गर्ग ने कहा कि जैसलमेर पुलिस का भी काम देखा जैसलमेर के जवानों से भी मिला अधिकारी से बात की मैं राजस्थान में सभी जगह जाता हूं तो सभी जगह के मुकाबले काम का स्तर बहुत ही संतोषजनक है। पुलिस अधीक्षक किरण कंग  काम की भी तारीफ की।




-----0000000-----

बाडमेर लोकसभा चुनाव के लिए तीन नामांकन पत्र दाखिल

बाडमेर लोकसभा चुनाव के लिए तीन नामांकन पत्र दाखिल


बाड़मेर, 08 अप्रैल। बाड़मेर संसदीय क्षेत्र से नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया के तहत सोमवार को तीन उम्मीदवारांे ने नामांकन पत्र दाखिल किए। लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल को दोपहर 3 बजे नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि सोमवार को इंडियन नेशनल कांग्रेस से मानवेन्द्रसिंह पुत्र जसवंतसिंह निवासी मेवानगर, भारतीय जनता पार्टी से कैलाश चौधरी पुत्र तगाराम निवासी वार्ड संख्या 32, जाट कालोनी, समदड़ी रोड़ , बालोतरा एवं बहुजन समाज पार्टी से पंकज कुमार चौधरी पुत्र सदाशिव चौधरी निवासी गांधीनगर, जयपुर ने नामांकन दाखिल किए। उनके मुताबिक लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 9 अप्रैल तक चलेगी। इसके उपरांत 10 अप्रैल को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे उम्मीदवारांे के समक्ष स्क्रूटनी होगी। नाम वापसी की तिथि 12 अप्रैल है, इसी दिन उम्मीदवारांे को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे।

*CM गहलोत बोले, मानवेन्द्र सिंह को राहुल गांधी ने सोच समझकर दिया है टिकट, पूर्व CM राजे ने जसवंत सिंह से निकाली 'दुश्मनी'*

*CM गहलोत बोले, मानवेन्द्र सिंह को राहुल गांधी ने सोच समझकर दिया है टिकट, पूर्व CM राजे ने जसवंत सिंह से निकाली 'दुश्मनी'*

बाड़मेर।
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में चल रहे प्रचार-प्रसार के लिए सोमवार को मुख़्यमंत्री अशोक गहलोत बाड़मेर पहुंचे। इस दौरान गहलोत ने यहां चुनावी सभा को संबोधित किया।


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  ने चुनावी सभा में कहा कि मोदी सरकार में राज्य से पांच मंत्री बनाए, पांचों की हालत खराब है जो जनता से वादे किए उसको पूरा नहीं कर पाए। अब ये घर के रहे है न घाट के।

साथ ही उन्होंने तंज कसा कि चार बार जीते वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह को मंत्री नहीं बनाया गया, क्यों नहीं बनाया ये मोदी जाने। गहलोत ने कहा कि मोदी मन की बात थोपते हैं और राहुल ने मन की बात सुनकर कांग्रेस का घोषणा पत्र बनाया है।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर टिप्पणी करते हुए गहलोत ने कहा कि बाड़मेर-जैसलमेर में पिछले चुनावों में उन्होंने देश के वित्त, विदेश और रक्षा मंत्री रहे जसवंत सिंह का टिकट कटवाया, इसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भी फोन करके कहा कि जसवंत सिंह को हराओ। उन्होंने जसवंत सिंह से दुश्मनी निकाली। एेसी राजनीति कांग्रेस में नहीं है। मानवेन्द्र सिंह  को राहुल गांधी  ने सोच समझकर कांग्रेस प्रत्याशी बनाया है।

मुख्यमंत्री गहलोत ने पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी  पर तंज कसते हुए कहा कि उनको पहली बार सांसद का टिकट मैने ही दिलवाया था। उन्होंने मेरे से बड़ा प्रेम रखा। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें भाजपा से टिकट दिलवाया। गहलोत व्यंग्यात्मक अंदाज में बोले कि 'कर्नल तो कर्नल है'। हर बात मुंह पर कहते है, काफी मजबूत भी है, फिर पांच साल में ही मुख्यमंत्री का मन उनसे कैसे भर गया जो उनका टिकट काट दिया गया। कर्नल का काटकर जिसको दिया है,उसके बारे में सब जानते है।

इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है करके दिखाती है। किसानों की कर्ज माफी, मनरेगा और अन्य योजनाओं के उदाहरण दिए। पांच साल में केन्द्र सरकार फेल रही है। सचिन ने कहा कि सरकार किसी की भी हों देश पर जो भी गलत दृष्टि डाले उसको सबक सिखाया जाएगा, सैनिकों पर राजनीति न करें। इस दौरान महासचिव अविनाश पाण्डे, सचिव विवेक बंसल, राज्य के मंत्री हरीश चौधरी, बीडी कल्ला, रघु शर्मा,सालेह मोहम्मद उपस्थित रहे।

रविवार, 7 अप्रैल 2019

बाडमेर सड़क हादसे में चार की मौत,चार घायल

बाडमेर सड़क हादसे में चार की मौत,चार घायल

बाडमेर सरहदी जिले बाडमेर से आठ किलोमीटर दूर जोधपुर रोड स्थित कवास हाई वे पर दो वाहनों की आमने सामने की भिंडन्त में चार लोगों की मौत हो गई।चार जने घायल हो गए।।घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल ले जाया गया।।मृतक रामदेवरा से दर्शन कर गुजरात लौट रहे थे। कवास के पास हादसा हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा मय पुल्स दल मौके पे पहुंची।।मृतकों के शव मोर्चरी पोस्ट मार्टम के लिए भेजे गए

बाड़मेर रावत भाराजी मन्दिर एवं स्मृति स्थल का हुआ षिलान्यास


बाड़मेर रावत भाराजी मन्दिर एवं स्मृति स्थल का हुआ षिलान्यास

बाड़मेर 07 अप्रैल। भाराणी वंष के संस्थापक रावत भाराजी के मन्दिर एवं
स्मृति स्थल का मंहत नारायणपुरी, मानवेन्द्रसिह जसोल, तेजदान देथा,
हीरसिह रणधा, आजादसिहं राठौड़, राजेन्द्रसिह चौहान, भवंरसिह गेहूं  के कर
कमलों द्वारा षिलान्यास किया गया। प्रवीणसिह आगोर ने बताया कि निर्माण
स्थल पर भजन गायक दुर्जनसिह आकोड़ा, मोहनलाल मेघवाल, देरावरसिह गेहूं,
उदयसिह भवंरलाई द्वारा रात्री जागरण में मधुर भजनों का गायन किया गया।
उसके बाद मौजूद लोगो द्वारा वकील छेलसिह लूणू के नेत्तृव मे वित कमेटी का
गठन किया गया। यह कमेंटी मन्दिर निर्माण एवं स्मृकति स्थल के निर्माण के
कार्य की देखरेख करेगी। उसके बाद महाप्रसादी का वितरण हुआ जिसमें हजारो
लोगो ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान छोटूसिह भूरटीया, छगनसिह षिवकर,
षिवसिह दानजी की होदी, देवीसिह कुण्डल, प्रेमसिह महाबार, रिड़मलसिह
दांता, समुन्द्रसिह देदूसर, थानसिह आंटा, कमलसिह गेंहूं सहित काई मन्दिर
कार्यकर्ता व भगतगण उपस्थित रहें।

अवैध शराब के खिलाफ जैसलमेर कलेक्टर ने रेस्टोरेंट्स में मारा छापा, मचा हड़कंप

अवैध शराब के खिलाफ जैसलमेर कलेक्टर ने रेस्टोरेंट्स में मारा छापा, मचा हड़कंप
अवैध शराब के खिलाफ जैसलमेर कलेक्टर ने रेस्टोरेंट्स में मारा छापा, मचा हड़कंप

राजस्थान के जैसलमेर में जिला कलेक्टर ने शनिवार रात अवैध रूप से चला रहे बीयर बार पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. जिला कलेक्टर मेहता ने अपने आवास के सामने चल रही तीन रेस्टोरेंट्स में छापा मारा जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि कई दिनों से शिकायत मिल रही थी की रेस्टोरेंट्स में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है, जिसके चलते ये छापेमारी की गई.

जानकारी के अनुसार बीती रात कलेक्टर नमित मेहता ने रामगढ़ रोड स्थित तीन रेस्टोरेंट्स में तहसीलदार और स्वंय के गनमेन को शराब परोसने की पुष्टि के लिए भेजा, उसके बाद जैसे ही शराब की पुष्टि हुई तो जिला कलेक्टर नमित मेहता ने पुलिस जाब्ते की साथ छापा मारा.

अचानक हुई छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके से शराब बरामद कर कई लोगों को पकड़ा लिया. वहीं कई रेस्टोरेंट संचालक रेस्तरां छोड़ मौके से फरार हो गए.साथ ही जिला कलेक्टर ने अवैध शराब परोसने वाले संचालकों और ग्राहकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

बारमेर रामसर कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में मानवेन्द्र के समर्थन में उमड़ा जन सैलाब ,*सबसे बड़ी जीत तोहफे में देंगे राहुल गांधी को; अमीन खान*

बारमेर रामसर कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में मानवेन्द्र के समर्थन में उमड़ा  जन सैलाब 

आपका ध्यान रखना मेरी ज़िम्मेदारी, अभी आपको ध्यान रखना।। मानवेन्द्र सिंह।।*

*सबसे बड़ी जीत तोहफे में देंगे राहुल गांधी को; अमीन खान*



बाडमेर लोकसभा क्षेत्र बाडमेर के कांग्रेस प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में रामसर ब्लॉक कांग्रेस कमिटी द्वारा क्षेत्रीय विधायक अमीन खान ,की अध्यक्षता में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन रामसर मुख्यालय पर किया गया।।सम्मेलन में ककार्यकर्ताओ का हुजूम उमड़ पड़ा। सम्मेलन में रामसर ब्लॉक अध्यक्ष,शिव ब्लॉक अध्यक्ष,जिला अध्यक्ष फतेह मोहम्मद,मौलवी अब्दुल करीम,रोशन खान खलीफा,सवाई सिंह राठौड़,भोम सिंह राठौड़,जोगेंद्र सिंह पूर्व उप प्रधान,मोतीलाल मालू,गडरा प्रधान तेजाराम ,रामसर प्रधान,हसन खान,रोशन खान,तेजदान देथा,सफी खांन सम्मा,बच्चू खान,गनपत सिंह ताणु सहित कई नेता मौजूद थे।।सम्मेलन को संबोधित करते हुए कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने चार माह के कार्यकाल में जनहित के कई कार्य आरंभ किये है।।क्षेत्र में अकाल से निपटने के लिए पशु शिविरों के लिए प्रस्ताव मांगे जा रहे है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं से भली भांति परिचित हूं।अमीन खान साब के साथ मिल कर इसका स्थायी समाधान करेंगे।।उन्होंने कहा कि मुझे अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभानी।।अभी आपको अपनी जिम्मेदारी निभानी है।।आप ध्यान रखे। यह चुनाव देश के लिए महत्वपूर्ण है।।उन्होंने कहा कि देश मे माहौल खराब किया जा रहा है।।भाजपा संस्कारो की बात करती है। उन्होंने कहा कि जब आप बुजुर्गों का मान सम्मान नही करते तो आपके संस्कार दिखावा है।।उन्होंने मोदी सरकार पर झूठ पे झूठ बोलकर सत्ता प्राप्त करने पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि हम सरहद पर बैठे है ।हमे भाजपा से राष्ट्रभक्ति और देश प्रेम का सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नही।।जब तक हम है हमारी सरहद और देश सुरक्षित है। शिव विधायक अमीन खान ने कहा कि वक़्त आ गया है जब हम एक ईमानदार और सही व्यक्ति को चुनकर संसद में भेजे।उन्होंने कहा कि आज की मीटिंग बता रही है कि मानवेन्द्र सिंह राजस्थान में सबसे बड़ी जीत लेकर संसद पहुंचेंगे।उन्होंने कहा कि हमे एकजुट रहकर अधिक से अधिक पोलिंग करवानी है।।छतीस कौम आज एक है।।यहां मानवेन्द्र की लहर है।।उन्होंने कहा कि सोमवार को नामांकन रैली में अधिक से अधिक बाडमेर पहुंच कांग्रेस के हाथ मजबूत करें।।सम्मेलन को मौलाना अब्दुल करीम ,तेजदान देथा, हसन खान,जोगेंद्र सिंह रामसर,सफी खान तामलियार, सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया।।

शनिवार, 6 अप्रैल 2019

बारमेर बायतु में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन ,*बिना किसी भेदभाव के आमजन के कार्य होंगे*मानवेन्द्र सिंह

 बारमेर बायतु में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन 

लड़ाई विचार धारा की कड़ी से कड़ी जोड़े,कांग्रेस को विजयी बनाये। हरीश चौधरी

*बिना किसी भेदभाव के आमजन के कार्य होंगे*मानवेन्द्र सिंह 


बाडमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में बायतु विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।सम्मेलन में बड़ी तादाद में कॉंग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि वो क्षेत्र और क्षेत्र वासियो से भली भांति परिचित है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले भी बिना किसी भेदभाव के कार्य किया।अब भी बिना किसी भेदभाव के कार्य होगा।।कांग्रेस की विचारधारा आम आदमी को राहत देने की है।उन्होंने कहा कि सभी कार्यकार्रता चुनाव में जुट जाएं।।केंद्र में कांग्रेस सरकार बनेगी। जुसमे बाडमेर की भी भागीदारी हो। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि यह लड़ाई जातिवाद की नही विचारधारा की है। प्रधानमंत्री झूठ पे झूठ बोल जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है ।उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार है केंद्र में कांग्रेस सरकार बना कड़ी से कड़ी जोड़े उन्होंने कहा कि विकास में कोई कमी नही आएगी। कार्यकार्रता जी जान से जुट जाएं। उन्होंने कहा कि चार माह के कार्यकाल में काँग्रेस सरकार ने जनहित के बहुत सारे कार्य किये।।उन कार्यो के आधार पर जनता को जोड़े।उन्होंने आठ अप्रैल को नामांकन रैली में अधिक से अधिक ककार्यकर्ताओ को बाडमेर पहुंचने का आह्वान किया।। समनेलन को जिला अध्यक्ष फतेह मोहम्मद,युथ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण गोदारा,पूर्व प्रधान सिमरथाराम,                           
बायतु प्रधान ग़ैरों देवी,गिड़ा प्रधान लक्ष्मणराम डेलू,पटौदी प्रधान राशिदा बानो,टीकूराम लेगा,भगवानाराम सारण,सवाऊ पदम् सिंह सरपंच मगनाराम,मनोज गुर्जर सहित कई वरिष्ठ कार्यकार्रताओ
ने भी संबोधित किया

जैसलमेर अनूठी पहल पहल शोक के 12 दिन में नषे की प्रवृति पर रोक तेजपाला गांव के राजपूत समाज ने लिया निर्णय

जैसलमेर अनूठी पहल पहल

शोक के 12 दिन में नषे की प्रवृति पर रोक

तेजपाला गांव के राजपूत समाज ने लिया निर्णय

जैसलमेर तेजपाला गांव में नवरात्रा के अवसर पर राजपूत समाज के मौजिज लोगों की एक बैठक गांव की मुख्य कोटड़ी में आयोजित हुई। जिसमें भगवान श्री कृष्ण के मंदिर निर्माण पर सहमति बनी। बैठक की सबसे बड़ी बात यह रही कि मौजिज लोगों ने शोक के 12 दिनों में अफीम व डोडा पोस्त जैसे नषे की प्रवृति पर रोक लगाने का निर्णय लिया। समाज में गरीब व अमीर की खाई को कम करने के लिए मृत्यु भोज में मिठाई में मात्र लापसी बनाने पर भी सहमति बनी। इसके अलावा शादी समारोह में भी शराब पर भी पाबंदी लगा दी गई है। मौजिज लोगों ने समाज में बढ़ते नषे की प्रवृति को कम कर युवा पीढ़ी को एक बेहतर विरासत देने का संकल्प लिया। बैठक में गांव में मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा की गई। जिसमें सभी को श्री कृष्ण भगवान के मंदिर निर्माण की अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई। तेजपाला गांव में नषा मुक्ति अभियान की एक शानदार पहल हुई है। समाज सुधार की दृष्टि से राजपूत समाज ने एक अच्छा कदम उठाया है। इस बैठक में गुमानसिंह, इन्द्रसिंह, जेठमालसिंह, रूपसिंह, पन्नेसिंह, उतमसिंह, गेमरसिंह, चंदनसिंह, भगवानसिंह, तोलसिंह, गिरधारीसिंह मूलसिंह, मांगूसिंह, पीरदानसिंह, लूणसिंह, नैणसिंह फौजी, भैरूसिंह फौजी, भाखरसिंह, दीनाराम सैन, षिवनाथसिंह, प्रतापसिंह, भूरसिंह, अध्यापक भगवानसिंह, अध्यापक छगनसिंह,  मानसिंह, शोभसिंह, मेघसिंह, सबलसिंह, गोरधनसिंह, लीलूसिंह, खंगारसिंह, सुगनसिंह, कंवराजसिंह, रेवंतसिंह, भैरूसिंह, रामसिंह सहित कई राजपूत समाज के बुजुर्गगण व युवा उपस्थित रहे। सभी ने मृत्यु व विवाह के कार्यक्रमों में नषे की प्रवृति पर पूर्णतया रोक लगाने का संकल्प लिया। 

बाड़मेर, बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर अधीक्षण अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी

बाड़मेर, बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर अधीक्षण 
अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी

बाड़मेर, 06 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण को बिना अनुमति जिला मुख्यालय छोड़ने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उनको दो दिवस के स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि आगामी लोकसभा आम चुनाव 2019 से संबंधित कार्य को सुचारू रूप से संपादित कराने जाने के लिए विभिन्न प्रकोष्ठांे का गठन करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग वृत बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण को समस्त सामान्य व्यवस्थाएं प्रकोष्ठ एवं मतदान सामग्री संग्रहण प्रकोष्ठ का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया था। चुनाव संबंधित कार्य के लिए शनिवार को इनसे संपर्क करने पर पता चला कि वे मुख्यालय पर उपस्थित नहीं है। जबकि समस्त अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे के अवकाश एवं मुख्यालय छोड़ने पर प्रतिबंध लगाने के साथ समस्त जिला स्तरीय अधिकारियांे को जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमति लेने के बाद ही मुख्यालय छोड़ने के आदेश जारी किए हुए है। इसके उपरांत भी अधीक्षण अभियंता उनकी पूर्व अनुमति प्राप्त किए बिना मुख्यालय से बाहर प्रस्थान कर गए। उनका यह कृत्य चुनाव कार्याें के प्रति लापरवाही बरतने एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी आदेशांे की स्पष्ट अवहेलना करने की श्रेणी मंे आता है। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिन मंे स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति मंे उनके खिलाफ नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाएगी।
न्यायाधिपति विश्नोई आज बाड़मेर आएंगे
बाड़मेर, 06 अप्रैल। न्यायाधिपति विजय विश्नोई एक दिवसीय दौरे पर रविवार को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान न्यायाधिपति विश्नोई बाड़मेर संघ के पदाधिकारियांे के शपथ ग्रहण समारोह मंे शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार न्यायाधिपति विश्नोई जोधपुर से प्रातः 9 बजे कार से रवाना होकर 11.30 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। इसके उपरांत दोपहर 12.30 बजे बार संघ के पदाधिकारियांे के शपथ ग्रहण समारोह मंे शरीक होंगे। उनका जोधपुर के लिए दोपहर 2.30 बजे प्रस्थान करने का कार्यक्रम निर्धारित है। इधर, न्यायाधिपति के बाड़मेर भ्रमण कार्यक्रम को ध्यान मंे रखते हुए बाड़मेर तहसीलदार को प्रोटोकाल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं उनके बाड़मेर प्रवास के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
लोकसभा चुनाव के लिए अधिग्रहित वाहनांे का भुगतान आनलाइन होगा
बाड़मेर, 06 अप्रैल। लोकसभा चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए अधिग्रहण किए जाने वाले समस्त निजी एवं किराया वाहनांे का भुगतान आनलाइन होगा।
यातायात शाखा के नोडल अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी अशोक सांगवा ने बताया कि आन लाइन भुगतान के लिए समस्त अधिग्रहित वाहनांे के मालिकांे एवं चालकांे को अपनी बैंक खाता पासबुक की फोटो प्रति अथवा केसिंल चैक अथवा बैंक स्टेटमेंट की प्रति संबंधित जिला परिवहन कार्यालय बाड़मेर एवं बालोतरा मंे मय वाहन नंबरांे के जमा करवानी होगी। उन्हांेने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान अधिग्रहित समस्त वाहनांे के चालकांे, क्लीनरांे के मतदान करने के लिए जारी पोस्टल बैलेट, निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र फार्म नंबर के लिए 12/12 क भरकर अपने परिचय पत्र की फोटो प्रति संलग्न कर इपीक संख्या दर्ज करते हुए निर्धारित आवेदन निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र 22 अप्रैल तक जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय बाड़मेर एवं बालोतरा मंे जमा करवाने के निर्देश दिए गए है। निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र के आवेदन नहीं करने पर मतदान से वंचित रहने पर वाहन चालक, क्लीनर स्वयं जिम्मेदार रहेगा।