रविवार, 7 अप्रैल 2019

बाड़मेर रावत भाराजी मन्दिर एवं स्मृति स्थल का हुआ षिलान्यास


बाड़मेर रावत भाराजी मन्दिर एवं स्मृति स्थल का हुआ षिलान्यास

बाड़मेर 07 अप्रैल। भाराणी वंष के संस्थापक रावत भाराजी के मन्दिर एवं
स्मृति स्थल का मंहत नारायणपुरी, मानवेन्द्रसिह जसोल, तेजदान देथा,
हीरसिह रणधा, आजादसिहं राठौड़, राजेन्द्रसिह चौहान, भवंरसिह गेहूं  के कर
कमलों द्वारा षिलान्यास किया गया। प्रवीणसिह आगोर ने बताया कि निर्माण
स्थल पर भजन गायक दुर्जनसिह आकोड़ा, मोहनलाल मेघवाल, देरावरसिह गेहूं,
उदयसिह भवंरलाई द्वारा रात्री जागरण में मधुर भजनों का गायन किया गया।
उसके बाद मौजूद लोगो द्वारा वकील छेलसिह लूणू के नेत्तृव मे वित कमेटी का
गठन किया गया। यह कमेंटी मन्दिर निर्माण एवं स्मृकति स्थल के निर्माण के
कार्य की देखरेख करेगी। उसके बाद महाप्रसादी का वितरण हुआ जिसमें हजारो
लोगो ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान छोटूसिह भूरटीया, छगनसिह षिवकर,
षिवसिह दानजी की होदी, देवीसिह कुण्डल, प्रेमसिह महाबार, रिड़मलसिह
दांता, समुन्द्रसिह देदूसर, थानसिह आंटा, कमलसिह गेंहूं सहित काई मन्दिर
कार्यकर्ता व भगतगण उपस्थित रहें।

1 टिप्पणी: