सोमवार, 8 अप्रैल 2019

डीजीपी कपिल गर्ग का जैसलमेर दौरा डीजीपी ने जैसलमेर पुलिस का देखा काम पुलिस अधीक्षक किरण कंग के काम की तारीफ

डीजीपी कपिल गर्ग का जैसलमेर दौरा
डीजीपी ने जैसलमेर पुलिस का देखा काम
पुलिस अधीक्षक किरण कंग के काम की तारीफ

जैसलमेर। सीमावर्ती जिले जैसलमेर में पुलिस महानिदेशक कपिल गर्ग तीन दिवसीय जैसलमेर दौरे पर आए हुए हैं। जैसलमेर दौरे पर आने पर डीजी गर्ग ने विश्वविख्यात सोनार दुर्ग व पटवा हवेली का भ्रमण किया। डीजी गर्ग अपने परिवार के साथ जैसलमेर आए हुए हैं। शहर भ्रमण के बाद डीजी गर्ग तनोट के लिए रवाना हो गए। तनोट पहुंचने के बाद डीजी गर्ग बबलियान चैकी के लिए रवाना हो गए। उन्होंने अग्रिम सीमा चैकियों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने जैसलमेर की सुरक्षा व्यवस्था और सीमावर्ती क्षेत्र में आने वाली परेशानी के बारे में जानकारी ली। तनोट माता के दर्शन किए।

डीजी गर्ग ने सोमवार जैसलमेर पुलिस लाइन मैदान में पुलिस जवान से मिले और उनसे विचार विमर्श किया गया। डीजी गर्ग ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के सभी पुलिस अधिकारियो की बैठक की। पुलिस की परेशानी, क्राइम और आगमी लोकसभा चुनाव और सुरक्षा व्यवस्था पर विचार विमर्श किया गया। उसके बाद महानिदेशक कपिल गर्ग जैसलमेर की मिडिया से रूबरू हुए अपने तीन दिवसीय दौरे के बारे में अवगत करवाया। महानिदेशक गर्ग ने कहा की मेरा पहला विजिट रहा जैसलमेर का और बेहद सुखद विजिट जैसलमेर का रहा बहुत कुछ सुना करते थे जैसलमेर के बारे में देखने का मौका मिला। अब जैसलमेर अच्छा लगा बेहद खूबसूरत जगह है। उससे ज्यादा खूबसूरत यहां के निवासी है. जैसलमेर के निवासियों के साथ बहुत ही स्नेह मिला। डीजी गर्ग ने बताया कीजैसलमेर के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर का भी का भी दौरा किया। भारतवर्ष में सभी बॉर्डर देखे लेकिन राजस्थान का पहली बार बॉर्डर देखने का मौका मिला। सीमा सुरक्षा बल का काम देखा और मैंने पाया कि वह बहुत कठिन परिश्रम में देश की सेवा कर रहे हैं और सीमा सुरक्षा बल के जवान पूरी तरह से कटिबंध है। और तैयार है किसी भी चुनौती के लिए।  वहां जाकर संतोष हुआ कि हमारा अंतरराष्ट्रीय सीमा बहुत ही सुरक्षित  लोगों के हाथों में है वह पूरी तरह समर्पित है अपने काम के लिए महिलाएं भी वहां पर देश की सेवा कर रही है और सीमा पर बहुत ही कठिन काम करती है। महानिदेशक गर्ग ने कहा जिस तरीके से पुरुष ड्यूटी दे रहे हैं महिलाएं भी वहां ड्यूटी दे रहे हैं और बहुत ही अच्छा लगा नारी शक्ति का वह बहुत अच्छा उदाहरण है. डीजीपी कपिल गर्ग ने कहा कि जैसलमेर पुलिस का भी काम देखा जैसलमेर के जवानों से भी मिला अधिकारी से बात की मैं राजस्थान में सभी जगह जाता हूं तो सभी जगह के मुकाबले काम का स्तर बहुत ही संतोषजनक है। पुलिस अधीक्षक किरण कंग  काम की भी तारीफ की।




-----0000000-----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें