गुरुवार, 4 अप्रैल 2019

बाड़मेर,लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे दिन एक भी नामांकन दाखिल नहीं



ईवीएम तैयारकर्ता स्टाफ का प्रशिक्षण आज
बाड़मेर, 04 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए विधानसभावार नियुक्त ईवीएम तैयारकर्ता स्टाफ का प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 अप्रैल से आयोजित होगा। इसके लिए जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति की गई है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे राजकीय महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर दक्ष प्रशिक्षक मुकेश पचौरी एवं डाइट के वरिष्ठ व्याख्याता मांगूसिंह राठौड़ तथा जिला परिषद सभाकक्ष मंे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य पांचाराम एवं राउमावि बालोतरा के व्याख्याता राजेश नामा ईवीएम तैयारकर्ता स्टाफ को प्रातः 9.30 बजे से सांय 6 बजे प्रशिक्षण देंगे। उनके मुताबिक कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे शिव विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रातः 9.30 बजे एवं बाड़मेर तथा बायतू विधानसभा क्षेत्र के लिए दोपहर 2 बजे प्रशिक्षण आयोजित होगा। इसी तरह जिला परिषद सभाकक्ष मंे पचपदरा एवं सिवाना के लिए प्रातः 9.30 बजे एवं गुड़ामालानी तथा चौहटन विधानसभा क्षेत्र के लिए दोपहर 2 बजे प्रशिक्षण आयोजित होगा। उन्हांेने बताया कि संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है कि ईवीएम तैयारकर्ता के रूप मंे नियुक्त कार्मिकांे को निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम मंे उपस्थित होने के लिए पाबंद करें।

संपतियांे के विरूपण की रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश जारी
बाड़मेर, 04 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने लोकसभा आम चुनाव के दौरान संपत्तियों के विरूपण की रोकथाम के संबंध में दिशा-निर्देश जारी करते हुए अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों-कार्यकर्ताओं की ओर से निर्वाचन एवं प्रचार-प्रसार से संबंधित पोस्टर, कट आउट, नारे, प्रतीक चिह्नों एवं चित्रों का अंकन कर सार्वजनिक, सरकारी एवं गैर-सरकारी सम्पत्तियों, भवनों को भद्दा एवं खराब करना आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में माना जाएगा। उन्हांेने बताया कि कोई भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी ध्वज दण्ड, ध्वज टांगने, सूचनाएं चिपकाने, नारे लिखने, टांगने या लगाने आदि के लिए निर्धारित स्थान के अतिरिक्त सार्वजनिक, सरकारी, गैर सरकारी, निजी भूमि-भवनों एवं सम्पत्तियों का उपयोग नहीं कर सकेगा। उनके मुताबिक कोई भी राजनीतिक दल या अभ्यर्थी पोस्टर, बैनर, कट आउट, नारे इत्यादि केवल स्थानीय निकाय की ओर से नियत एवं उपलब्ध कराने गये स्थानों पर निर्धारित दर का भुगतान कर स्वीकृति प्राप्त करने के पश्चात ही प्रदर्शित कर सकेंगे। इसके अलावा सरकारी भवनों पर किसी भी राजनीतिक दल एवं उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार से चुनाव प्रचार सामग्री का प्रदर्शन नहीं करने देने के लिए पाबंद किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि महत्वपूर्ण चौराहों, राजकीय वाहनांे, मील के पत्थरों, रेलवे क्रोसिंग के नोटिस बोर्ड, रेलवे प्लेटफॉर्म के नाम पट्ट, बस टर्मिनलों पर मार्ग निर्देश दिखाने वाले साइन बोर्ड अथवा अन्य नोटिस-साइन बोर्ड सार्वजनिक सम्पत्तियों की श्रेणी में शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त अन्य समस्त जन उपयोगी सुविधाएं एवं संपतियां इसमें शामिल मानी जाएंगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी सार्वजनिक-राजकीय सम्पत्तियों पर किसी भी प्रकार की चुनाव प्रचार सामग्री लगाना निषेध रहेगा। संबंधित पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत की ओर से इसके लिए नियत स्थानों पर ही सक्षम स्वीकृति लेकर सामग्री प्रदर्शित की जा सकेगी। निजी सम्पत्ति मालिक की लिखित अनुमति लेकर ही अस्थायी एवं आसानी से उतारे जा सकने वाली प्रचार सामग्री प्रदर्शित की जा सकेगी। लिखित स्वीकृति के लिए रिटर्निग अधिकारी को आवेदन प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। अधिकारियांे को कोई भी लिखित स्वीकृति देने से पूर्व चुनाव आयोग के आदेश-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर,लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे दिन एक भी नामांकन दाखिल नहीं
बाड़मेर, 04 अप्रैल। लोकसभा चुनाव में बाड़मेर सीट के लिए गुरूवार को तीसरे दिन किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन का समय निर्धारित था। इस दौरान पहले दिन कोई भी अभ्यर्थी नामांकन दाखिल करने के लिए नहीं पहुंचा। उनके मुताबिक नामांकन की प्रक्रिया 9 अप्रैल तक चलेगी। इसके उपरांत 10 अप्रैल को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे उम्मीदवारांे के समक्ष स्क्रूटनी होगी। नाम वापसी की तिथिद 12 अप्रैल है, इसी दिन उम्मीदवारांे को चुनाव चिन्ह आवंटित  किए  जाएंगे। 

एक शाम मतदाता जागरूकता के नाम आज
बाड़मेर, 04 अप्रैल। बाड़मेर जिले मंे मतदाता जागरूकता एवं लोकसभा चुनाव मंे शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताआंे को प्रेरित करने के लिए जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे शुक्रवार को एक शाम मतदाता जागरूकता के नाम का आयोजन होगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि शुक्रवार को शाम 7 से रात्रि 9 बजे तक मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमांे की प्रस्तुति दी जाएगी। इस दौरान आमजन, विभागीय अधिकारियांे एवं कार्मिकांे से एक शाम मतदाता जागरूकता मंे उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है।

जैसलमेर,जिला कलक्टर ने आंगनवाडी पाठषालाओं का किया औचक निरीक्षण,

   जैसलमेर,जिला कलक्टर ने आंगनवाडी पाठषालाओं का किया औचक निरीक्षण,

पाठषाला बंद पाए गए, कार्यकर्ता व सहायिका को हटाने के दिए निर्देष

पाठषाला पर पोषाहार व्यवस्थाओं में सुधार लाने के दिए निर्देष

      जैसलमेर, 04 अप्रैल। जिला कलक्टर नमित मेहता ने गुरूवार को आंगनवाडी सेवाओं का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाआंे का जायजा लिया। उन्होंने ग्राम बडाबाग, लौद्रवा, छत्रैल, चूंधी आंगनवाडी पाठषालाओं का निरीक्षण किया तो निरीक्षण के वक्त छत्रैल, चूंधी, लौद्रवा के आंगनवाडी पाठषालाएं बंद पाई गई। जिला कलक्टर ने इसको गंभीरता से लिया एवं कहा कि गुरूवार को दिन आंगनवाडी पाठषालाओं में पोषाहार वितरण का दिवस होता है उस दिन बंद पाया जाना अनियमितता का परिचायक है।

       जिला कलक्टर मेहता ने बंद पाए गए आंगनवाडी पाठषालाओं की आंगनवाडी कार्यक्रर्ताओं एवं सहायिकाआंे को तत्काल ही हटाने के उप निदेषक महिला एवं बाल विकास को मौके पर निर्देष दिए। उन्होंने इस प्रकार की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की एवं उप निदेषक को निर्देष दिए कि वे इस संबंध में संबंधित महिला पर्यवेक्षक को भी नोटिस जारी करावें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि आंगनवाडी पाठषाला की माॅनिटरिंग व्यवस्थाआंे में सुधार लावें एवं संबंधित महिला सुपरवाईजर एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी को भी निर्देषित किया जावे कि वे सभी आंगनवाडी पाठषालाओं की प्रभावी ढंग से माॅनिटरिंग करंे एवं समय पर बच्चों को पोषाहार वितरण हो।

       जिला कलक्टर ने सर्वप्रथम बडाबाग आंगनवाडी केन्द्र का निरीक्षण किया तो वहां का केन्द्र निजी कमरे में संचालित होना पाया गया। इस संबंध में आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती देवी सौलंकी से जानकारी ली तो बताया कि पूर्व में यह पाठषाला विद्यालय में संचालित थी लेकिन अब वहां से हटा दिया है। इस व्यवस्था को देखते हुए जिला कलक्टर ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय बडाबाग का भी निरीक्षण किया एवं प्रधानाध्यापक को निर्देष दिए कि वे एक कक्ष आंगनवाडी केन्द्र के संचालन के रूप में प्रदान करेंगंे। उन्होंने बडाबाग पाठषाला के निरीक्षण के समय सहायिक उपस्थित नहीं होने पर उसे भी हटाने के निर्देष दिए। उन्होंने आंगनवाडी कार्यकर्ता को निर्देष दिए कि वे पाठषालाओं में बच्चों को समय पर पोषाहार का वितरण करें वहीं प्री षिक्षा के रूप में उसे सही ढंग से संचालित कर उन्हें प्री स्कूली षिक्षा का ज्ञान अर्जन करावें।

       जिला कलक्टर मेहता ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय बडाबाग के निरीक्षण के दौरान मिड-डे-मील पोषाहार व्यवस्था का भी जायजा लिया एवं वहां पकाए जा रहंे पोषाहार की जानकारी ली। उन्होंने यहां पर कक्षा 4 में जाकर वहां अध्ययनरत विद्यार्थीयों से गणित की जोड बाकी बच्चांे से करवाई वहीं उनकी क्लास लेकर एक षिक्षक की भूमिका भी अदा की। उन्होंने विद्यार्थीयों से सामान्य ज्ञान से प्रष्न भी पूछें जिसका जवाब बच्चों ने दिया। उन्होंने बच्चों से भविष्य में क्या बनोगें उसकी भी जानकारी उनसे ली। उन्होंने बच्चांे से उनके घर में शौचालय बनें हुए है या नहीं की भी जानकारी ली तो 10-12 बच्चों ने बताया कि उनके घर में शौचालय नहीं बने हुए है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने बच्चों को सीख दी कि वे आज ही अपने घर जाकर अपने माता-पिता को कहेगंे कि वे अपने घर में अवष्य ही शौचालय निर्माण करावें, और यह भी बतावें कि जिला कलक्टर ने उन्हें शौचालय बनाने की बात कही है तो अवष्य ही शौचालय बनाना चाहिए।

       जिला कलक्टर ने प्रधानाध्यापक से षिक्षण व्यवस्था की भी जानकारी ली एवं कहा कि वे बच्चों को अच्छी गुणवता की षिक्षा अर्जित करावें। इस दौरान उप निदेषक महिला एवं अधिकारिता विभाग राजेन्द्र चैधरी भी मौजूद थें।

----000----

मानवेन्द्र सिंह ने सरहदी गांवो का दौरा किया,सेलाऊ दरगाह में इस्तकबाल*

मानवेन्द्र सिंह ने सरहदी गांवो का दौरा किया,सेलाऊ दरगाह में इस्तकबाल*

बाडमेर लोकसभा क्षेत्र बाडमेर से कांग्रेस प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने बुधवार को सरहदी गांवो का दौरा कर कई सामाजिक कार्यक्रमो में शिरकत की।वही सेलाऊ दरगाह में पहुंच उन्होंने जियारत की।।उनके साथ श्रीमती चित्रा सिंह,सवाई सिंह रामसर,सफी खान सम्मा थे।

मानवेन्द्र सिंह ने बुधवार को शिव विधायक अमीन खान की भाभी के निधन पर शोक प्रकट करने देतानी पहुंचे।।देतानी में उन्होंने अमीन खान और उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। इसके बाद मानवेन्द्र सिंह सेलाऊ दरगाह पहुंचे।।दरगाह की जियारत के बाद पीर नूर अलाहना साब ने मानवेन्द्र सिंह चित्रा सिंह का इस्तकबाल किया।उमराह के लिए पीर नुरूवल्लाह को रुखसत किया ।दरगाह परिसर में बड़ी तादाद में उपस्थित ग्रामीणों से मानवेन्द्र सिंह और चित्रा सिंह ने मुलाकात कर खैरियत जानी।।।ग्रामीणों ने क्षेत्र में पेयजल समस्या की बात रखी जिस पर मानवेन्द्र सिंह ने भरोसा दिलाया कि रामसर गडरा क्षेत्र में पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए रुके काम जल्द शुरू हो जाएंगे।।

BJP ने राजस्थान में इस नेता के लिए छोड़ी लोकसभा सीट, जानें कौन हैं हनुमान बेनीवाल?

BJP ने राजस्थान में इस नेता के लिए छोड़ी लोकसभा सीट, जानें कौन हैं हनुमान बेनीवाल?

BJP ने राजस्थान में इस नेता के लिए छोड़ी लोकसभा सीट, जानें कौन हैं हनुमान बेनीवाल?

राजस्थान के खींवसर से विधायक और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLTP) के संस्थापक और प्रदेश के दिग्गज जाट नेता हनुमान बेनीवाल के लिए भारतीय जनता पार्टी ने एक लोकसभा सीट पर चुनाव न लड़ने का फैसला किया है. लोकसभा चुनाव के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार (4 अप्रैल) को इसका ऐलान करते हुए कहा कि नागौर सीट पर आरएलटीपी और बीजेपी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा जाएगा. यहां से आरएलटीपी से हनुमान बेनीवाल चुनाव लड़ेंगे और बीजेपी उनको समर्थन देगी.बता दें कि पिछले साल 29 अक्टूबर 2018 को विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी जयपुर में हुंकार रैली के मंच से बेनीवाल ने अपनी नई पार्टी की घोषणा की थी. बेनीवाल की पार्टी का नाम 'राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी' है और इसका चुनाव चिन्ह बोतल रखा गया था. जयपुर में 10 किलोमीटर लंबे रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन करने वाले बेनीवाल की पार्टी ने विधानसभा चुनाव में तीन सीटों पर जीत दर्ज की.

बुधवार, 3 अप्रैल 2019

बाडमेर प्रेमी युगल ने फंदे पे लटक के जान दी

बाडमेर प्रेमी युगल ने फंदे पे लटक के जान दी


चौहटन(बाड़मेर)
प्रेम प्रसंग के चलते एक और प्रेम युगल ने की आत्महत्या
युवक ने नाबालिग लड़की के साथ फंदे पर लटककर दी जान
एक खेत में पेड़ पर फंदा लगाकर दोनों ने की आत्महत्या
सुचना मिलने पर चौहटन पुलिस पहुंची मोके पर
दोनों के शव अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की शुरू
प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा मामला
चौहटन थाना क्षेत्र के सनाऊ सरहद राणीसर की घटना।

मंगलवार, 2 अप्रैल 2019

पूर्व आईपीएस महेंद्र सिंह चौधरी ने भाजपा की सदस्य्ता ली

पूर्व आईपीएस महेंद्र सिंह चौधरी ने भाजपा की सदस्य्ता ली 

वी आर एस ले चुके आईपीएस अधिकारी महेंद्र चौधरी ने आज प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पहुंचकर ली भाजपा की सदस्यता

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर की मौजूदगी में ज्वाइन की भाजपा

जैसलमेर बाड़मेर सीट से भाजपा चौधरी को बना सकती है अपना प्रत्याशी

जैसलमेर पुलिस थाना फलसूण्‍ड द्वारा हिरण शिकार व हत्‍या के प्रयास में फरार जिले के टॉप 10 वांछित अपराधी नगाराम व जितेन्‍द्रसिह गिरफतार*

जैसलमेर पुलिस थाना फलसूण्‍ड द्वारा हिरण शिकार व हत्‍या के प्रयास में फरार जिले के टॉप 10 वांछित अपराधी नगाराम व जितेन्‍द्रसिह गिरफतार*

जिला पुलिस अधीक्षक डा. किरण कंग द्वारा जिले मे वांछित अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा के निर्देशन एव मोटाराम आरपीएस वृताधिकारी वृत पोकरण के निकट सुपरविजन मे आज दिनांक 02.04.2019 को जिले के टॉप 10 वांछितो की सूची मे शामील नगाराम पुत्र पाबूराम जाति भील निवासी मानासर व जितेन्‍द्रसिह उर्फ जितु बना पुत्र गुलाबसिह जाति राजपूत निवासी फलसूण्‍ड पुलिस थाना फलसूण्‍ड को गिरफतार करने मे सफलता मिली।

*घटना एवं कार्यवाही पुलिस* - मुल्जिम नगाराम व जितेन्‍द्रसिह पुलिस थाना फलसूण्‍ड के प्रकरण संख्‍या 97/2018 धारा 307 भादस, 3/25 आर्म्‍स एक्‍ट व 09/51 डब्‍ल्‍यु॰ एल॰ पी॰ एक्‍ट में फरार चल रहे थे। मुल्जिम नगाराम व जितेन्‍द्रसिह की दस्‍तयाबी हेतु पुलिस थाना फलसूण्‍ड द्वारा काफी समय से प्रयास किये जा रहे थे। आज दिनांक 02.04.2019 को थानाधिकारी वगतसिह उनि॰ के नेतृत्‍व में हैड कानि॰ दिनेश कुमार मय जाब्‍ता मूलदान कानि॰, इंद्राराम कानि॰, कौशलाराम कानि॰ द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से साईबर टीम से सहयोग प्राप्‍त करते हुए हत्‍या के प्रयास व हिरण शिकार के संगीन अपराध में जिला स्‍तर पर टॉप 10 में चयनित वांछित अपराधी नगाराम व जितेन्‍द्रसिह को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वाछित अपराधियो की धरपकड् का अभियान जारी रहेगा।

जेसलमेर कर्नल मानवेन्द्र सिंह ख्याला मठ पहुंच धोक लगाई,गुरु गोरखनाथ जी का आशीर्वाद लिया*

जेसलमेर कर्नल मानवेन्द्र सिंह ख्याला मठ पहुंच धोक लगाई,गुरु गोरखनाथ जी का आशीर्वाद लिया*

*जेसलमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह आज अपनी धर्मपत्नी चित्रा सिंह के साथ म्याजलार स्थित मठ ख्याला पहुंचे।।मानवेन्द्र  सिंह चुनाव प्रचार से पूर्व धार्मिक स्थलों पर पूजा अर्चना कर रहे।।इसी कड़ी में सोढाण क्षेत्र में चमत्कारिक आस्था के केंद्र मठ ख्याला पहुंचे।।जंहा उनका ग्रामीमो द्वारा स्वागत किया गया।।मानवेन्द्र सिंह और चित्रा सिंह ने ख्याला मठ के गादीपति गुरु गोरखनाथ जी से आशीर्वाद लेकर पूजा अर्चना की।।मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारी संस्कृति है शुभ कार्य से पहले धार्मिक स्थलों पर धोक देते है।।आज ख्याला मठ के दर्शन के साथ गुरु गोरखनाथ जी का आशीर्वाद मिला।।उन्होंने कहा कि जनता केंद्र सरकार के जुमलों से उब चुकी है।।जनहित के कार्य करवाने की बजाय देश मे अस्थिरता का माहौल पैदाकिया जा रहा है।।उन्होंने कहाकि बाडमेर जेसलमेर मेरा घर है घर के सदस्य मुझ पर विश्वास रखते है।इसी विश्वास के कारण पार्टी ने टिकट योग्य मां अधिकृत प्रतासी घोषित लिया। उच्च नेतृत्व का हार्दिक आभार।।

उनके साथ,गुमान सिंह दोहट, गंगा सिंह म्याजलार,शिव के पूर्व प्रधान गंगा सिंह कोटड़ा श्याम सिंह सुंदरा,जेठू सिंह भाटी
सजन सिंह सोढा,अभय कुमार राठी,तन सिंह सोढ़ा,मुकन्दर मेहर डलु खान मेहर तथाहिन्दू सिंह राठौड़ थे।

जैसलमेर साले मोहम्मद के साथ मानवेन्द्र सिंह पहुंचे विकास व्यास के कार्यालय

जैसलमेर साले मोहम्मद के साथ मानवेन्द्र सिंह पहुंचे विकास व्यास के कार्यालय

काबीना मंत्री साले मोहम्मद ,कांग्रेस प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह ,अमरदीन फकीर ,गोविंद भार्ग ,अशौक तँवर,चन्दन सिंह भाटी,मनोहर सिंह नरावत,चन्द्र शेखर पुरोहित, युवा अध्यक्ष विकास व्यास के कार्यालय पहुंचे। जहां साले मोहम्मद और मानवेन्द्र सिंह के बीच खुशनुमा चर्चाएं होती रही।।इस अवसर पर जेसलमेर की समस्त मीडिया उपस्थित थी।।

जैसलमेर मानवेन्द्र सिंह के स्वागत में जगह जगह उमड़े लोग

जैसलमेर मानवेन्द्र सिंह के स्वागत में जगह जगह उमड़े लोग

प्रत्यासी बनने के बाद पहली बार जेसलमेर पहुंचने ओर हनुमान सर्किल पर हनुमान ट्रेवल की और से पूर्व सभापति अशौक तँवर ,राजेन्द्र सिंह तंवर के नेतृत्व में मानवेन्द्र सिंह का जोरदार स्वागत किया गया। कलाकार कॉलोनी की तरफ से मानवेन्द्र सिंह का सुखदेव सिंह भाटी,मनोहर सिंह महेचा,कमल सिंह भाटी,ओम सिंह चौहान,फुन्दा महाराज,चन्दन सिंह भाटी,राजेन्द्र सिंह चौहान,पूर्व पार्षद मूल कंवर ,शैतान सिंह भाटी,अमित व्यास,दलवीर सिंह भाटी सहित कई लोगो ने ढोल थाली के साथ पुष्पाहार कर स्वागत किया।।वही डी आर डी कॉलोनी की तरफ से युवाओ ने जोरदार स्वागत किया।।

जैसलमेर तनोट माता के दर्शन कर खुशहाली और जीत की कामना की मानवेन्द्र सिंह ने

जैसलमेर तनोट माता के दर्शन कर खुशहाली और जीत की कामना की मानवेन्द्र सिंह ने 

कर्नल मानवेन्द्र सिंह मंगलवार सुबह सरहद की रक्षक आस्था केंद्र माता तनोट राय के दर्शन करने पहुंचे। मानवेन्द्र सिंह ने धर्मपत्नी चित्रा सिंह के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर देश की खुशहाली की और कांग्रेस की जीत की कामना की।

जैसलमेर गोवर्धन कल्ला से लिया आशीर्वाद*

जैसलमेर गोवर्धन कल्ला से लिया आशीर्वाद*

कांग्रेस प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला बाबूजी से मिलने गीता आश्रम पहुंचे।।उनका आशीर्वाद लिया तथा उनसे राजनीति मुद्दों पर चर्चा की।साथ ही चुनाव में उनका मार्गदर्शन का अनुरोध किया।।उनके साथ पूर्व सभापति अशौक तँवर ,युवा अध्यक्ष विकास व्यास,सहित कई कार्यकार्रता उपस्थित थे।।

जेसलमेर में राजस्थान की सबसे बड़ी लीड होगी मानवेन्द्र सिंह को।। साले मोहम्मद।।*

जेसलमेर में राजस्थान की सबसे बड़ी लीड होगी मानवेन्द्र सिंह को।। साले मोहम्मद।।*

जैसलमेर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह के आगमन पर जिला कॉंग्रेस कमिटी द्वारा जिला अध्यक्ष गोविंद भार्गव की अध्यक्षता में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कोंग्रेस कार्यालय में आयोजित किया गया।।सम्मेलन में प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंहकैबिनेट मंत्री साले मोहम्मद,विधायक रूपाराम धनदे,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल,पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला,मुल्तानाराम बारूपाल,प्रधान अमरदीन फकीर ,पूर्व सभापति अशौक तंवर,महिला अध्यक्ष प्रेमलता चौहान,पूर्व यू आई टी चेयरमेन उम्मेद सिंह तंवर सहित सभी पदाधिकारी,ब्लॉक अध्यक्ष,और वरिष्ठ कार्यकार्रता उपस्थित थे।बड़ी तादाद में महिला पदाधिकारी भी मौजूद रही।।सम्मेलन को संबोधित करते हुए काबीना मंत्री साले मोहम्मद ने कहा कि जसोल परिवार किसी भी पार्टी में रहे हो छतीस कौम के साथ उनके आत्मीय सम्बन्ध रहे।।उन्होंने कहा कि कार्यकार्रता अभी से जुट जाएं।।प्रत्येक बूथ पर अधिक से अधिक पोलिंग कराने का लक्ष्य रख काम करे।।कार्यकार्रत मानवेन्द्र सिंह बनकर कार्य करे।।जो उत्साह आज दिख रहा है उतना विधानसभा चुनावों में नही दिखा।।उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मोदी जी एक झूठ को सौ बार बोल के सच बनाने में माहिर है।।धरातल पर कोई काम नही हो रहा।।जनता त्रस्त है।।उन्होंने कहा कि मानवेन्द्र सिंह को राजस्थान में सबसे अधिक लीड जेसलमेर में मिलेगी।।इस अवसर पर मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा की कथनी करनी में फर्क है।।उन्होंने कहा कि जेयपुर में बैठकर इस सीट को लेकर भाजपा साज़िशें रच रही है।।उन्होंने कहा कि हमारे जिले के लोग अब तक अपनी सरहद की सुरक्षा अपने दम पर करते आये है इज़ीलिये हमे नकली चौकीदारों की जरूरत नहीं।।उन्होंने कहा कि लोग कहते है मानवेन्द्र सिंह हमेशा मुस्करातें रहते है।मेरी मुस्कराहट की वजह आप है।।आप लोगो का स्नेह मुझे मुस्कराने की वजह देता है ।उन्होंने कहा कि बाडमेर जेसलमेर मेरा घर है ।।आप परिवार।।उन्होंने कहा कि आठ अप्रैल को बाडमेर में नामांकन है।मुख्यमंत्री अशौक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट खुद मौजूद रहेंगे।।आप लोग अधिक से अधिक बाडमेर पहुंचे।।

विधायक रूपराम धनदे ने कहा कि कार्यकार्रता पार्टी की सबसे मजबूत इकाई है। जिस प्रकार विधानसभा चुनावों में बूथों पर मेहनत की उससे अधिक मेहनत करनी है।।उन्होंने कहाकि चार माह में राज्य सरकार ने जनहित की कई योजनाएं लागू की है जनता के बीच उन्हें ले जाये।मानवेन्द्र सिंह को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाये यही हमारा लक्ष्य है।।सम्मेलन को पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला,मुल्तानाराम बारूपाल,अमरदीन फकीर,अंजना मेघवाल ,ने भी संबोधित किया।।

बाड़मेरजिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने ईपिक बताकर किया मॉक पोल

जिला कलक्टर ने किया मतदाता जागरूकता संबंधित पोस्टरांे को विमोचन


बाड़मेर, 02 अप्रैल। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने मतदाता जागरूकता के लिए हेमांग राखेचा की ओर से बनाए गए विभिन्न पोस्टरांे का विमोचन किया। राखेचा विधानसभा चुनाव मंे भी मतदाता जागरूकता के लिए पोस्टर बना चुके है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने विद्यार्थी हेमांग राखेचा की ओर से बनाए गए पोस्टरांे का विमोचन करने के साथ उनका अवलोकन किया। साथ ही पोस्टर निर्माण के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। जिला कलक्टर गुप्ता ने कहा कि इस तरह के प्रयास से आमजन मंे मतदान करने के प्रति जागरूकता आएगी। राखेचा ने बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए आगामी दिनांे मंे कामिक्स बनाई जाएगी। इन पोस्टरांे को मुख्य कार्यकारी अधिकारी के कार्यालय मंे लगाया गया है। इसके अलावा मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियांे मंे इनको प्रदर्शित किया जाएगा।

बाड़मेरजिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने ईपिक बताकर किया मॉक पोल 


बाड़मेर, 02 अप्रैल। मतदाता जागरूकता के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कलेक्ट्रेट मंे स्थापित किए गए मतदान केन्द्र पर मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने ईपिक बताकर मॉक पोल किया। उन्हांेने मतदाताआंे को लोकसभा चुनाव मंे मतदान के लिए ईपिक अथवा 11 अन्य प्रकार के दस्तावेज लाने की अपील की। ताकि कोई मतदाता मतदान करने से वंचित नहीं रहे।
जिला मुख्यालय पर मतदाता जागरूकता के लिए स्थापित मतदान केन्द्र पर जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने ईपिक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने आधार एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने परिचय पत्र दिखाकर मॉक पोल किया। इस दौरान स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी मुकेश पचौरी, डा.रामेश्वरी चौधरी, अर्जुन कुमार,कैलाश जोशी, मांगूदान ने बाड़मेर जिले मंे चलाई जा रही मतदाता जागरूकता गतिविधियों के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि लोकसभा चुनाव मंे शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करवाने के प्रयास किए जा रहे है। जिला कलक्टर गुप्ता एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियांेे ने ईवीएम से मतदान तथा वीवीपेट से सत्यापन के साथ चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी ली। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि स्वीप के तहत मतदाताआंे को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी मंे उनके निर्देशन मंे प्रशासनिक अधिकारियांे ने चुनाव आयोग की ओर से मतदान के लिए अधिकृत दस्तावेज दिखाकर मॉक पोल किया। उन्हांेने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव के लिए फोटो युक्त वोटर स्लीप का उपयोग अब मतदाता पहचान पत्र के रूप में मान्य नहीं किया जाएगा। मतदान के लिए ईपिक कार्ड मतदाता पहचान पत्र के अलावा 11 प्रकार के वैकल्पिक पहचान पत्रों को मान्य किया जाएगा। उनके मुताबिक ईपिक कार्ड के अलावा 11 प्रकार के वैकल्पिक पहचान पत्रों में पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य पब्लिक लिमिटेड कंपनियों,  सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों डाकघरों की ओर से जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पेन कार्ड, आरजीआई एवं एनपीआर की ओर से जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जोब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा कार्ड, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, सांसदों एवं विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र एवं आधार कार्ड शामिल हैं। इधर, मतदान केन्द्र पर आमजन मंे मॉक पोल करने को लेकर खासा उत्साह देखा गया।



बाड़मेर, लोकसभा चुनाव के लिए पहले दिन एक भी नामांकन दाखिल नहीं

बाड़मेर, लोकसभा चुनाव के लिए पहले दिन एक भी नामांकन दाखिल नहीं


बाड़मेर, 02 अप्रैल। लोकसभा चुनाव मंे बाड़मेर सीट के लिए मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हुई। मंगलवार को पहले दिन एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ। हालांकि अब तक छह लोग नामांकन पत्र खरीद चुके है।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन का समय निर्धारित था। इस दौरान पहले दिन कोई भी अभ्यर्थी नामांकन दाखिल करने के लिए नहीं पहुंचा। उनके मुताबिक सोमवार को एक एवं मंगलवार को पांच लोगांे ने नामांकन पत्र खरीदे। उनके मुताबिक नामांकन की प्रक्रिया 9 अप्रैल तक चलेगी। इसके उपरांत 10 अप्रैल को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे उम्मीदवारांे के समक्ष स्क्रूटनी होगी। नाम वापसी की तिथिद 12 अप्रैल है, इसी दिन उम्मीदवारांे को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के सूचना बोर्ड पर चुनाव आयोग की ओर से निर्धारित किए गए चुनाव चिन्हांे संबंधित सूचना चस्पा की गई है। इसके अलावा नामांकन प्रक्रिया के दौरान पुलिस की ओर से जिला मुख्यालय पर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए है।

एक शाम मतदाता जागरूकता के नाम 5 अप्रैल को
बाड़मेर, 02 अप्रैल। बाड़मेर जिले मंे मतदाता जागरूकता एवं लोकसभा चुनाव मंे शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताआंे को प्रेरित करने के लिए जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे 5 अप्रैल को एक शाम मतदाता जागरूकता के नाम का आयोजन होगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि 5 अप्रैल को शाम 7 से रात्रि 9 बजे तक मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमांे की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके लिए नगर परिषद के आयुक्त को माकूल इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा आमजन, विभागीय अधिकारियांे एवं कार्मिकांे से एक शाम मतदाता जागरूकता मंे उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है।

विद्यालयों में केरियर गाइडेंस पोर्टल आमुखीकरण 5 अप्रैल को
- विद्यार्थियों को ऑनलाइन पोर्टल उपयोग किए जाने के संबंध में दी जाएगी जानकारी।
बाड़मेर, 02 अप्रैल। राज्य के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को केरियर गाइडेंस की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रारम्भ राजीव गांधी केरियर गाइडेंस पोर्टल के संबंध में 5 अप्रैल को सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् के आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ ने इस संबंध में राज्य के समस्त  मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैैं। इसके तहत सभी राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के मार्च-2019 में बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हो चुके कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के सभी छात्र-छात्राओं का एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यक्रम विद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। उनके मुताबिक 5 अप्रैल को प्रातः 10ः15 बजे सम्बन्धित विद्यालय के संस्था प्रधान अथवा उपलब्ध अन्य विशेषज्ञों की ओर से ऑनलाइन केरियर गाइडेंस पोर्टल को प्रयोग किए जाने की तकनीकी जानकारी दी जाएगी। बोरड़ ने बताया कि पोर्टल के माध्यम से कक्षा 9-12 के विद्यार्थी हिन्दी और अंग्रेजी भाषाओं में 200 से अधिक व्यावसायिक और 237 पेशेवर केरियर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही विद्यार्थी छात्रवृत्ति, शिक्षा योजनाओं, कॉलेज विकल्पों, विभिन्न प्रवेश परीक्षा विवरणों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थी 455 से अधिक कैरियर विकल्पों, 10 हजार कॉलेजों, 960 से अधिक छात्रवृत्ति और 955 से अधिक प्रवेश परीक्षाओं से संबंधित समस्त प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ‘राजीव गांधी केरियर गाइडेंस पोर्टल’ को वेबसाइट https://rajcareerportal.com पर क्लिक करके देखा जा सकता है।

न्यायालयों के नाम परिवर्तन की अधिसूचना जारी
बाड़मेर, 02 अप्रैल। राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय के परामर्श से अधिसूचनाएं जारी कर न्यायालयों के नाम परिवर्तित किए है।
अधिसूचना के अनुसार अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट, संख्या 1, बाड़मेर का नाम परिवर्तित कर अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, संख्या 1, बाड़मेर तथा अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट, संख्या 2, बाड़मेर का नाम परिवर्तित कर अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, संख्या 2, बाड़मेर किया गया है।