गुरुवार, 4 अप्रैल 2019

BJP ने राजस्थान में इस नेता के लिए छोड़ी लोकसभा सीट, जानें कौन हैं हनुमान बेनीवाल?

BJP ने राजस्थान में इस नेता के लिए छोड़ी लोकसभा सीट, जानें कौन हैं हनुमान बेनीवाल?

BJP ने राजस्थान में इस नेता के लिए छोड़ी लोकसभा सीट, जानें कौन हैं हनुमान बेनीवाल?

राजस्थान के खींवसर से विधायक और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLTP) के संस्थापक और प्रदेश के दिग्गज जाट नेता हनुमान बेनीवाल के लिए भारतीय जनता पार्टी ने एक लोकसभा सीट पर चुनाव न लड़ने का फैसला किया है. लोकसभा चुनाव के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार (4 अप्रैल) को इसका ऐलान करते हुए कहा कि नागौर सीट पर आरएलटीपी और बीजेपी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा जाएगा. यहां से आरएलटीपी से हनुमान बेनीवाल चुनाव लड़ेंगे और बीजेपी उनको समर्थन देगी.बता दें कि पिछले साल 29 अक्टूबर 2018 को विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी जयपुर में हुंकार रैली के मंच से बेनीवाल ने अपनी नई पार्टी की घोषणा की थी. बेनीवाल की पार्टी का नाम 'राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी' है और इसका चुनाव चिन्ह बोतल रखा गया था. जयपुर में 10 किलोमीटर लंबे रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन करने वाले बेनीवाल की पार्टी ने विधानसभा चुनाव में तीन सीटों पर जीत दर्ज की.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें