जैसलमेर पुलिस थाना फलसूण्ड द्वारा हिरण शिकार व हत्या के प्रयास में फरार जिले के टॉप 10 वांछित अपराधी नगाराम व जितेन्द्रसिह गिरफतार*
जिला पुलिस अधीक्षक डा. किरण कंग द्वारा जिले मे वांछित अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा के निर्देशन एव मोटाराम आरपीएस वृताधिकारी वृत पोकरण के निकट सुपरविजन मे आज दिनांक 02.04.2019 को जिले के टॉप 10 वांछितो की सूची मे शामील नगाराम पुत्र पाबूराम जाति भील निवासी मानासर व जितेन्द्रसिह उर्फ जितु बना पुत्र गुलाबसिह जाति राजपूत निवासी फलसूण्ड पुलिस थाना फलसूण्ड को गिरफतार करने मे सफलता मिली।
*घटना एवं कार्यवाही पुलिस* - मुल्जिम नगाराम व जितेन्द्रसिह पुलिस थाना फलसूण्ड के प्रकरण संख्या 97/2018 धारा 307 भादस, 3/25 आर्म्स एक्ट व 09/51 डब्ल्यु॰ एल॰ पी॰ एक्ट में फरार चल रहे थे। मुल्जिम नगाराम व जितेन्द्रसिह की दस्तयाबी हेतु पुलिस थाना फलसूण्ड द्वारा काफी समय से प्रयास किये जा रहे थे। आज दिनांक 02.04.2019 को थानाधिकारी वगतसिह उनि॰ के नेतृत्व में हैड कानि॰ दिनेश कुमार मय जाब्ता मूलदान कानि॰, इंद्राराम कानि॰, कौशलाराम कानि॰ द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से साईबर टीम से सहयोग प्राप्त करते हुए हत्या के प्रयास व हिरण शिकार के संगीन अपराध में जिला स्तर पर टॉप 10 में चयनित वांछित अपराधी नगाराम व जितेन्द्रसिह को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वाछित अपराधियो की धरपकड् का अभियान जारी रहेगा।
जिला पुलिस अधीक्षक डा. किरण कंग द्वारा जिले मे वांछित अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा के निर्देशन एव मोटाराम आरपीएस वृताधिकारी वृत पोकरण के निकट सुपरविजन मे आज दिनांक 02.04.2019 को जिले के टॉप 10 वांछितो की सूची मे शामील नगाराम पुत्र पाबूराम जाति भील निवासी मानासर व जितेन्द्रसिह उर्फ जितु बना पुत्र गुलाबसिह जाति राजपूत निवासी फलसूण्ड पुलिस थाना फलसूण्ड को गिरफतार करने मे सफलता मिली।
*घटना एवं कार्यवाही पुलिस* - मुल्जिम नगाराम व जितेन्द्रसिह पुलिस थाना फलसूण्ड के प्रकरण संख्या 97/2018 धारा 307 भादस, 3/25 आर्म्स एक्ट व 09/51 डब्ल्यु॰ एल॰ पी॰ एक्ट में फरार चल रहे थे। मुल्जिम नगाराम व जितेन्द्रसिह की दस्तयाबी हेतु पुलिस थाना फलसूण्ड द्वारा काफी समय से प्रयास किये जा रहे थे। आज दिनांक 02.04.2019 को थानाधिकारी वगतसिह उनि॰ के नेतृत्व में हैड कानि॰ दिनेश कुमार मय जाब्ता मूलदान कानि॰, इंद्राराम कानि॰, कौशलाराम कानि॰ द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से साईबर टीम से सहयोग प्राप्त करते हुए हत्या के प्रयास व हिरण शिकार के संगीन अपराध में जिला स्तर पर टॉप 10 में चयनित वांछित अपराधी नगाराम व जितेन्द्रसिह को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वाछित अपराधियो की धरपकड् का अभियान जारी रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें