मंगलवार, 2 अप्रैल 2019

जैसलमेर पुलिस थाना फलसूण्‍ड द्वारा हिरण शिकार व हत्‍या के प्रयास में फरार जिले के टॉप 10 वांछित अपराधी नगाराम व जितेन्‍द्रसिह गिरफतार*

जैसलमेर पुलिस थाना फलसूण्‍ड द्वारा हिरण शिकार व हत्‍या के प्रयास में फरार जिले के टॉप 10 वांछित अपराधी नगाराम व जितेन्‍द्रसिह गिरफतार*

जिला पुलिस अधीक्षक डा. किरण कंग द्वारा जिले मे वांछित अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा के निर्देशन एव मोटाराम आरपीएस वृताधिकारी वृत पोकरण के निकट सुपरविजन मे आज दिनांक 02.04.2019 को जिले के टॉप 10 वांछितो की सूची मे शामील नगाराम पुत्र पाबूराम जाति भील निवासी मानासर व जितेन्‍द्रसिह उर्फ जितु बना पुत्र गुलाबसिह जाति राजपूत निवासी फलसूण्‍ड पुलिस थाना फलसूण्‍ड को गिरफतार करने मे सफलता मिली।

*घटना एवं कार्यवाही पुलिस* - मुल्जिम नगाराम व जितेन्‍द्रसिह पुलिस थाना फलसूण्‍ड के प्रकरण संख्‍या 97/2018 धारा 307 भादस, 3/25 आर्म्‍स एक्‍ट व 09/51 डब्‍ल्‍यु॰ एल॰ पी॰ एक्‍ट में फरार चल रहे थे। मुल्जिम नगाराम व जितेन्‍द्रसिह की दस्‍तयाबी हेतु पुलिस थाना फलसूण्‍ड द्वारा काफी समय से प्रयास किये जा रहे थे। आज दिनांक 02.04.2019 को थानाधिकारी वगतसिह उनि॰ के नेतृत्‍व में हैड कानि॰ दिनेश कुमार मय जाब्‍ता मूलदान कानि॰, इंद्राराम कानि॰, कौशलाराम कानि॰ द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से साईबर टीम से सहयोग प्राप्‍त करते हुए हत्‍या के प्रयास व हिरण शिकार के संगीन अपराध में जिला स्‍तर पर टॉप 10 में चयनित वांछित अपराधी नगाराम व जितेन्‍द्रसिह को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वाछित अपराधियो की धरपकड् का अभियान जारी रहेगा।

जेसलमेर कर्नल मानवेन्द्र सिंह ख्याला मठ पहुंच धोक लगाई,गुरु गोरखनाथ जी का आशीर्वाद लिया*

जेसलमेर कर्नल मानवेन्द्र सिंह ख्याला मठ पहुंच धोक लगाई,गुरु गोरखनाथ जी का आशीर्वाद लिया*

*जेसलमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह आज अपनी धर्मपत्नी चित्रा सिंह के साथ म्याजलार स्थित मठ ख्याला पहुंचे।।मानवेन्द्र  सिंह चुनाव प्रचार से पूर्व धार्मिक स्थलों पर पूजा अर्चना कर रहे।।इसी कड़ी में सोढाण क्षेत्र में चमत्कारिक आस्था के केंद्र मठ ख्याला पहुंचे।।जंहा उनका ग्रामीमो द्वारा स्वागत किया गया।।मानवेन्द्र सिंह और चित्रा सिंह ने ख्याला मठ के गादीपति गुरु गोरखनाथ जी से आशीर्वाद लेकर पूजा अर्चना की।।मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारी संस्कृति है शुभ कार्य से पहले धार्मिक स्थलों पर धोक देते है।।आज ख्याला मठ के दर्शन के साथ गुरु गोरखनाथ जी का आशीर्वाद मिला।।उन्होंने कहा कि जनता केंद्र सरकार के जुमलों से उब चुकी है।।जनहित के कार्य करवाने की बजाय देश मे अस्थिरता का माहौल पैदाकिया जा रहा है।।उन्होंने कहाकि बाडमेर जेसलमेर मेरा घर है घर के सदस्य मुझ पर विश्वास रखते है।इसी विश्वास के कारण पार्टी ने टिकट योग्य मां अधिकृत प्रतासी घोषित लिया। उच्च नेतृत्व का हार्दिक आभार।।

उनके साथ,गुमान सिंह दोहट, गंगा सिंह म्याजलार,शिव के पूर्व प्रधान गंगा सिंह कोटड़ा श्याम सिंह सुंदरा,जेठू सिंह भाटी
सजन सिंह सोढा,अभय कुमार राठी,तन सिंह सोढ़ा,मुकन्दर मेहर डलु खान मेहर तथाहिन्दू सिंह राठौड़ थे।

जैसलमेर साले मोहम्मद के साथ मानवेन्द्र सिंह पहुंचे विकास व्यास के कार्यालय

जैसलमेर साले मोहम्मद के साथ मानवेन्द्र सिंह पहुंचे विकास व्यास के कार्यालय

काबीना मंत्री साले मोहम्मद ,कांग्रेस प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह ,अमरदीन फकीर ,गोविंद भार्ग ,अशौक तँवर,चन्दन सिंह भाटी,मनोहर सिंह नरावत,चन्द्र शेखर पुरोहित, युवा अध्यक्ष विकास व्यास के कार्यालय पहुंचे। जहां साले मोहम्मद और मानवेन्द्र सिंह के बीच खुशनुमा चर्चाएं होती रही।।इस अवसर पर जेसलमेर की समस्त मीडिया उपस्थित थी।।

जैसलमेर मानवेन्द्र सिंह के स्वागत में जगह जगह उमड़े लोग

जैसलमेर मानवेन्द्र सिंह के स्वागत में जगह जगह उमड़े लोग

प्रत्यासी बनने के बाद पहली बार जेसलमेर पहुंचने ओर हनुमान सर्किल पर हनुमान ट्रेवल की और से पूर्व सभापति अशौक तँवर ,राजेन्द्र सिंह तंवर के नेतृत्व में मानवेन्द्र सिंह का जोरदार स्वागत किया गया। कलाकार कॉलोनी की तरफ से मानवेन्द्र सिंह का सुखदेव सिंह भाटी,मनोहर सिंह महेचा,कमल सिंह भाटी,ओम सिंह चौहान,फुन्दा महाराज,चन्दन सिंह भाटी,राजेन्द्र सिंह चौहान,पूर्व पार्षद मूल कंवर ,शैतान सिंह भाटी,अमित व्यास,दलवीर सिंह भाटी सहित कई लोगो ने ढोल थाली के साथ पुष्पाहार कर स्वागत किया।।वही डी आर डी कॉलोनी की तरफ से युवाओ ने जोरदार स्वागत किया।।

जैसलमेर तनोट माता के दर्शन कर खुशहाली और जीत की कामना की मानवेन्द्र सिंह ने

जैसलमेर तनोट माता के दर्शन कर खुशहाली और जीत की कामना की मानवेन्द्र सिंह ने 

कर्नल मानवेन्द्र सिंह मंगलवार सुबह सरहद की रक्षक आस्था केंद्र माता तनोट राय के दर्शन करने पहुंचे। मानवेन्द्र सिंह ने धर्मपत्नी चित्रा सिंह के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर देश की खुशहाली की और कांग्रेस की जीत की कामना की।

जैसलमेर गोवर्धन कल्ला से लिया आशीर्वाद*

जैसलमेर गोवर्धन कल्ला से लिया आशीर्वाद*

कांग्रेस प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला बाबूजी से मिलने गीता आश्रम पहुंचे।।उनका आशीर्वाद लिया तथा उनसे राजनीति मुद्दों पर चर्चा की।साथ ही चुनाव में उनका मार्गदर्शन का अनुरोध किया।।उनके साथ पूर्व सभापति अशौक तँवर ,युवा अध्यक्ष विकास व्यास,सहित कई कार्यकार्रता उपस्थित थे।।

जेसलमेर में राजस्थान की सबसे बड़ी लीड होगी मानवेन्द्र सिंह को।। साले मोहम्मद।।*

जेसलमेर में राजस्थान की सबसे बड़ी लीड होगी मानवेन्द्र सिंह को।। साले मोहम्मद।।*

जैसलमेर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह के आगमन पर जिला कॉंग्रेस कमिटी द्वारा जिला अध्यक्ष गोविंद भार्गव की अध्यक्षता में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कोंग्रेस कार्यालय में आयोजित किया गया।।सम्मेलन में प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंहकैबिनेट मंत्री साले मोहम्मद,विधायक रूपाराम धनदे,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल,पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला,मुल्तानाराम बारूपाल,प्रधान अमरदीन फकीर ,पूर्व सभापति अशौक तंवर,महिला अध्यक्ष प्रेमलता चौहान,पूर्व यू आई टी चेयरमेन उम्मेद सिंह तंवर सहित सभी पदाधिकारी,ब्लॉक अध्यक्ष,और वरिष्ठ कार्यकार्रता उपस्थित थे।बड़ी तादाद में महिला पदाधिकारी भी मौजूद रही।।सम्मेलन को संबोधित करते हुए काबीना मंत्री साले मोहम्मद ने कहा कि जसोल परिवार किसी भी पार्टी में रहे हो छतीस कौम के साथ उनके आत्मीय सम्बन्ध रहे।।उन्होंने कहा कि कार्यकार्रता अभी से जुट जाएं।।प्रत्येक बूथ पर अधिक से अधिक पोलिंग कराने का लक्ष्य रख काम करे।।कार्यकार्रत मानवेन्द्र सिंह बनकर कार्य करे।।जो उत्साह आज दिख रहा है उतना विधानसभा चुनावों में नही दिखा।।उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मोदी जी एक झूठ को सौ बार बोल के सच बनाने में माहिर है।।धरातल पर कोई काम नही हो रहा।।जनता त्रस्त है।।उन्होंने कहा कि मानवेन्द्र सिंह को राजस्थान में सबसे अधिक लीड जेसलमेर में मिलेगी।।इस अवसर पर मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा की कथनी करनी में फर्क है।।उन्होंने कहा कि जेयपुर में बैठकर इस सीट को लेकर भाजपा साज़िशें रच रही है।।उन्होंने कहा कि हमारे जिले के लोग अब तक अपनी सरहद की सुरक्षा अपने दम पर करते आये है इज़ीलिये हमे नकली चौकीदारों की जरूरत नहीं।।उन्होंने कहा कि लोग कहते है मानवेन्द्र सिंह हमेशा मुस्करातें रहते है।मेरी मुस्कराहट की वजह आप है।।आप लोगो का स्नेह मुझे मुस्कराने की वजह देता है ।उन्होंने कहा कि बाडमेर जेसलमेर मेरा घर है ।।आप परिवार।।उन्होंने कहा कि आठ अप्रैल को बाडमेर में नामांकन है।मुख्यमंत्री अशौक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट खुद मौजूद रहेंगे।।आप लोग अधिक से अधिक बाडमेर पहुंचे।।

विधायक रूपराम धनदे ने कहा कि कार्यकार्रता पार्टी की सबसे मजबूत इकाई है। जिस प्रकार विधानसभा चुनावों में बूथों पर मेहनत की उससे अधिक मेहनत करनी है।।उन्होंने कहाकि चार माह में राज्य सरकार ने जनहित की कई योजनाएं लागू की है जनता के बीच उन्हें ले जाये।मानवेन्द्र सिंह को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाये यही हमारा लक्ष्य है।।सम्मेलन को पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला,मुल्तानाराम बारूपाल,अमरदीन फकीर,अंजना मेघवाल ,ने भी संबोधित किया।।

बाड़मेरजिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने ईपिक बताकर किया मॉक पोल

जिला कलक्टर ने किया मतदाता जागरूकता संबंधित पोस्टरांे को विमोचन


बाड़मेर, 02 अप्रैल। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने मतदाता जागरूकता के लिए हेमांग राखेचा की ओर से बनाए गए विभिन्न पोस्टरांे का विमोचन किया। राखेचा विधानसभा चुनाव मंे भी मतदाता जागरूकता के लिए पोस्टर बना चुके है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने विद्यार्थी हेमांग राखेचा की ओर से बनाए गए पोस्टरांे का विमोचन करने के साथ उनका अवलोकन किया। साथ ही पोस्टर निर्माण के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। जिला कलक्टर गुप्ता ने कहा कि इस तरह के प्रयास से आमजन मंे मतदान करने के प्रति जागरूकता आएगी। राखेचा ने बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए आगामी दिनांे मंे कामिक्स बनाई जाएगी। इन पोस्टरांे को मुख्य कार्यकारी अधिकारी के कार्यालय मंे लगाया गया है। इसके अलावा मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियांे मंे इनको प्रदर्शित किया जाएगा।

बाड़मेरजिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने ईपिक बताकर किया मॉक पोल 


बाड़मेर, 02 अप्रैल। मतदाता जागरूकता के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कलेक्ट्रेट मंे स्थापित किए गए मतदान केन्द्र पर मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने ईपिक बताकर मॉक पोल किया। उन्हांेने मतदाताआंे को लोकसभा चुनाव मंे मतदान के लिए ईपिक अथवा 11 अन्य प्रकार के दस्तावेज लाने की अपील की। ताकि कोई मतदाता मतदान करने से वंचित नहीं रहे।
जिला मुख्यालय पर मतदाता जागरूकता के लिए स्थापित मतदान केन्द्र पर जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने ईपिक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने आधार एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने परिचय पत्र दिखाकर मॉक पोल किया। इस दौरान स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी मुकेश पचौरी, डा.रामेश्वरी चौधरी, अर्जुन कुमार,कैलाश जोशी, मांगूदान ने बाड़मेर जिले मंे चलाई जा रही मतदाता जागरूकता गतिविधियों के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि लोकसभा चुनाव मंे शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करवाने के प्रयास किए जा रहे है। जिला कलक्टर गुप्ता एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियांेे ने ईवीएम से मतदान तथा वीवीपेट से सत्यापन के साथ चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी ली। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि स्वीप के तहत मतदाताआंे को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी मंे उनके निर्देशन मंे प्रशासनिक अधिकारियांे ने चुनाव आयोग की ओर से मतदान के लिए अधिकृत दस्तावेज दिखाकर मॉक पोल किया। उन्हांेने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव के लिए फोटो युक्त वोटर स्लीप का उपयोग अब मतदाता पहचान पत्र के रूप में मान्य नहीं किया जाएगा। मतदान के लिए ईपिक कार्ड मतदाता पहचान पत्र के अलावा 11 प्रकार के वैकल्पिक पहचान पत्रों को मान्य किया जाएगा। उनके मुताबिक ईपिक कार्ड के अलावा 11 प्रकार के वैकल्पिक पहचान पत्रों में पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य पब्लिक लिमिटेड कंपनियों,  सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों डाकघरों की ओर से जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पेन कार्ड, आरजीआई एवं एनपीआर की ओर से जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जोब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा कार्ड, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, सांसदों एवं विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र एवं आधार कार्ड शामिल हैं। इधर, मतदान केन्द्र पर आमजन मंे मॉक पोल करने को लेकर खासा उत्साह देखा गया।



बाड़मेर, लोकसभा चुनाव के लिए पहले दिन एक भी नामांकन दाखिल नहीं

बाड़मेर, लोकसभा चुनाव के लिए पहले दिन एक भी नामांकन दाखिल नहीं


बाड़मेर, 02 अप्रैल। लोकसभा चुनाव मंे बाड़मेर सीट के लिए मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हुई। मंगलवार को पहले दिन एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ। हालांकि अब तक छह लोग नामांकन पत्र खरीद चुके है।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन का समय निर्धारित था। इस दौरान पहले दिन कोई भी अभ्यर्थी नामांकन दाखिल करने के लिए नहीं पहुंचा। उनके मुताबिक सोमवार को एक एवं मंगलवार को पांच लोगांे ने नामांकन पत्र खरीदे। उनके मुताबिक नामांकन की प्रक्रिया 9 अप्रैल तक चलेगी। इसके उपरांत 10 अप्रैल को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे उम्मीदवारांे के समक्ष स्क्रूटनी होगी। नाम वापसी की तिथिद 12 अप्रैल है, इसी दिन उम्मीदवारांे को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के सूचना बोर्ड पर चुनाव आयोग की ओर से निर्धारित किए गए चुनाव चिन्हांे संबंधित सूचना चस्पा की गई है। इसके अलावा नामांकन प्रक्रिया के दौरान पुलिस की ओर से जिला मुख्यालय पर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए है।

एक शाम मतदाता जागरूकता के नाम 5 अप्रैल को
बाड़मेर, 02 अप्रैल। बाड़मेर जिले मंे मतदाता जागरूकता एवं लोकसभा चुनाव मंे शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताआंे को प्रेरित करने के लिए जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे 5 अप्रैल को एक शाम मतदाता जागरूकता के नाम का आयोजन होगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि 5 अप्रैल को शाम 7 से रात्रि 9 बजे तक मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमांे की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके लिए नगर परिषद के आयुक्त को माकूल इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा आमजन, विभागीय अधिकारियांे एवं कार्मिकांे से एक शाम मतदाता जागरूकता मंे उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है।

विद्यालयों में केरियर गाइडेंस पोर्टल आमुखीकरण 5 अप्रैल को
- विद्यार्थियों को ऑनलाइन पोर्टल उपयोग किए जाने के संबंध में दी जाएगी जानकारी।
बाड़मेर, 02 अप्रैल। राज्य के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को केरियर गाइडेंस की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रारम्भ राजीव गांधी केरियर गाइडेंस पोर्टल के संबंध में 5 अप्रैल को सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् के आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ ने इस संबंध में राज्य के समस्त  मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैैं। इसके तहत सभी राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के मार्च-2019 में बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हो चुके कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के सभी छात्र-छात्राओं का एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यक्रम विद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। उनके मुताबिक 5 अप्रैल को प्रातः 10ः15 बजे सम्बन्धित विद्यालय के संस्था प्रधान अथवा उपलब्ध अन्य विशेषज्ञों की ओर से ऑनलाइन केरियर गाइडेंस पोर्टल को प्रयोग किए जाने की तकनीकी जानकारी दी जाएगी। बोरड़ ने बताया कि पोर्टल के माध्यम से कक्षा 9-12 के विद्यार्थी हिन्दी और अंग्रेजी भाषाओं में 200 से अधिक व्यावसायिक और 237 पेशेवर केरियर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही विद्यार्थी छात्रवृत्ति, शिक्षा योजनाओं, कॉलेज विकल्पों, विभिन्न प्रवेश परीक्षा विवरणों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थी 455 से अधिक कैरियर विकल्पों, 10 हजार कॉलेजों, 960 से अधिक छात्रवृत्ति और 955 से अधिक प्रवेश परीक्षाओं से संबंधित समस्त प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ‘राजीव गांधी केरियर गाइडेंस पोर्टल’ को वेबसाइट https://rajcareerportal.com पर क्लिक करके देखा जा सकता है।

न्यायालयों के नाम परिवर्तन की अधिसूचना जारी
बाड़मेर, 02 अप्रैल। राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय के परामर्श से अधिसूचनाएं जारी कर न्यायालयों के नाम परिवर्तित किए है।
अधिसूचना के अनुसार अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट, संख्या 1, बाड़मेर का नाम परिवर्तित कर अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, संख्या 1, बाड़मेर तथा अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट, संख्या 2, बाड़मेर का नाम परिवर्तित कर अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, संख्या 2, बाड़मेर किया गया है। 

जैसलमेर,चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों को आपराधिक मामलों की सूचना करनी होगी सार्वजनिक

  जैसलमेर,चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों को आपराधिक मामलों की सूचना करनी होगी सार्वजनिक

        जैसलमेर, 02 अप्रैल। लोकसभा चुनाव 2019 में सभी अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन पत्रों के साथ प्रारूप 26 में लम्बित आपराधिक मामलों के संबंध में सूचना देने के साथ-साथ मतदान होंने की तारीख से दो दिवस पहले तक तीन अलग अलग तिथियों में समाचार पत्रों एवं इलक्ट्रोनिक मीडिया में व्यापक प्रचार प्रसार करना होगा।

       जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि आपराधिक पूर्ववृत वाले व्यक्तियों की ओर से निर्वाचन लड़ने से सम्बन्धित याचिका पर उच्चतम न्यायालय के निर्णय की पालना में प्रपत्र-26 में लम्बित आपराधिक मामलों के सम्बन्ध में सूचना का ब्यौरा बडे अक्षरों में देना होगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को प्रपत्र सी-1 में नामांकन वापिस लेने की अंतिम तारीख से लेकर मतदान होने की तारीख तक तीन बार लम्बित मामलों की सूचना समाचार पत्रों में कम से कम 12 फोंट के आकार में समाचार पत्रों में प्रकाशित करवाना आवश्यक होगा।

       जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता ने बताया कि राजनीतिक दलों की ओर से खड़े किए गए आपराधिक मामलों वाले अभ्यर्थियों के मामलें में चाहे मान्यता प्राप्त दल हों या पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त दल हों, ऐसे अभ्यर्थियों को रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष यह घोषित करना होगा कि उन्होंने अपने राजनीतिक दल को अपने खिलाफ आपराधिक मामलों के बारे में सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलें चाहे वे लम्बित हो या पूर्व में दोषसिद्व हो गये हो, से जुडे़ अभ्यर्थियों को खडे़ करने वाले मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के लिए भी यह अपेक्षित हैं कि वे इस सम्बन्ध में अपनी वेबसाइट के साथ टी.वी. चैनलों में तथा व्यापक सर्कुलेशन वाले समाचार पत्रों में विवरण देते हुए घोषणा प्रकाशित करवानी होगी। सभी राजनीतिक दल मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक रिपोर्ट भी देगें, जिसमें इस सम्बन्ध में की गई कार्यवाही एवं प्रकाशित पेपरों की कटिंग संलग्न करनी होगी।

       उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को यदि सरकारी आवास आवंटित है तो उसके विरूद्व बकाया देन-दारियों के सम्बन्ध में अतिरिक्त शपथ-पत्र के लिए प्रावधान सार्वजनिक वित्तीय संसाधनों एवं सरकारी देयताओं से सम्बन्धित मद के अंतर्गत प्रारूप-26 में शामिल कर दिया गया है।

न्यायालय ने ये दिये आदेश-

-निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी निर्वाचन आयोग की ओर से उपबंधित प्रारूप भर कर यथोचित ब्यौरा देगा।

-अभ्यर्थी के विरूद्व लम्बित आपराधिक मामलों के सम्बन्ध में सूचना का ब्यौरा बड़े अक्षरों में जायेगा।

-यदि कोई अभ्यर्थी किसी दल विशेष के टिकिट पर चुनाव लड़ रहा है तो उसे अपने विरूद्व लम्बित आपराधिक मामलों के बारे में दल को सूचना देना अपेक्षित है।

-सम्बन्धित राजनीतिक दल आपराधिक पूर्ववृत वाले अभ्यर्थियों के सम्बन्ध में उक्त सूचना को अपनी वेबसाइट पर डालना बाध्य होगा।

-अभ्यर्थी और सम्बन्धित राजनीतिक दल अभ्यर्थी के पूर्ववृत्त के बारे में अपने इलाके में व्यापक रूप से वितरित किये जाने समाचार पत्रों में एक घोषणा जारी करेंगे और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में व्यापक प्रचार-प्रसार भी करेंगे।

----00----

लोकसभा चुनाव-2019

निजी सम्पति पर बिना लिखित अनुमति के

प्रचार सामग्री लगाई तो होगी कानूनी कार्यवाही

जैसलमेर, 02 अप्रैल। लोकसभा चुनाव 2019 के तहत अभ्यर्थी या राजनीतिक दल यदि किसी निजी सम्पत्ति पर अपने बैनर या झंडे लगवा कर चुनाव प्रचार-प्रसार करना चाहते हैं तो इसके लिए सम्बंधित मालिक से लिखित स्वीकृति लेना अनिवार्य होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नमित मेहता ने बताया कि चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करवाने तथा चुनावी खर्चे आदि की कड़ी मानिटरिंग के लिए यह प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि मालिक की लिखित स्वीकृति के बाद लगाए जाने वाले बैनर या झंडे के खर्चे सहित पूर्ण विवरण एवं लिखित सहमति की प्रति अभ्यर्थी द्वारा सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी को 3 दिन में प्रस्तुत करनी होगी। शहरी क्षेत्रों मे निजी सम्पत्ति पर विज्ञापन नगरपालिका अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी निजी सम्पत्ति मालिकों की स्वीकृति अनिवार्य है।



निजी वाहन पर प्रचार से न हो असुविधा

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यदि कोई निजी वाहन स्वामी अपने वाहन पर अपनी पंसद के किसी राजनीतिक दल या अभ्यर्थी का झंडा, स्टीकर लगाता है, तथा यदि इससे राहगीरों को किसी प्रकार की असुविधा या आपत्ति नहीं है तो इसमें किसी प्रकार की आपत्ति नहीं होगी। लेकिन यदि कोई व्यक्ति अभ्यर्थी की अनुमति के बिना अपने वाहन पर झंडे या स्टीकर इस प्रकार लगाता है कि जिससे किसी अभ्यर्थी विशेष के पक्ष में मत याचना का उद्देश्य स्पष्ट होता है तो ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 171-एव आईपीसी के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।          उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी द्वारा प्रचार के प्रयोजन से प्रयोग में लिए गए उसके व्यक्तिगत वाहन को प्रचार वाहन माना जाएगा तथा उसका ईधन तथा चालक का वेतन अभ्यर्थी के व्यय लेखे में शामिल किया जाएगा। इस क्रम में प्रचार के लिए काम में लिए जा रहे अन्य वाहन भी अभ्यर्थी के व्यय लेखे में शामिल होंगे। मेहता ने बताया कि वाणिज्यिक वाहनों पर झंडे या स्टीकर लगाने पर उसे प्रचार वाहन के रूप में माना जाएगा, अतः वाहन को प्रचार वाहन के रूप में उपयोग में लेने की अनुमति जिला निर्वाचन अधिकारी या रिटर्निंग अधिकारी से प्राप्त करनी अनिवार्य होगी। साथ ही उस वाहन का मूल परमिट वाहन के विंड स्क्रीन  पर प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा।

नियमों के तहत करंें लाउडस्पीकर का उपयोग

चुनाव के दौरान वाहनों तथा वीडियोे रथ वाहन में सक्षम अधिकारी से विधिवत अनुमति प्राप्त कर लाउडस्पीकर का उपयोग किया जा सकता हैं। लेकिन लाइडस्पीकरों का उपयोग रातः 10 से प्रातः 6 बजे तक निषिद्ध अवधि में नहीं किया जा सकेगा।

नहीं हो सकेगा साड़ी, कमीज आदि परिधानों का वितरण

मेहता ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान जुलूसों में कोई भी अभ्यर्थी या राजनीतिक दल टोपी, मास्क स्कार्फ आदि उपलब्ध करवा सकता है लेकिन रैलियों, सभाओं, जुलूसों आदि में साड़ी, कमीज आदि परिधानों वितरण नहीं किया जा सकेगा।

संस्थान प्रबंधन से लेनी होगी एनओसी

जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता ने बताया कि राजनीतिक सभाओं के लिए सरकार, स्थानीय निकाय, उपक्रमों, सहकारी संस्थाओं के मीटिंग स्थलों, हॉल्स, ऑडिटोरियम आदि का उपयोग राजनीतिक सभाओं के लिए किया जा सकता है लेकिन इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना जरूरी होगा। उन्होंने बताया कि इन का उपयोग सभी राजनीतिक दलों या अभ्यर्थियों द्वारा समानता के आधार पर किया जाए ओर किसी दल या अभ्यर्थी का इन पर एकाधिकार नहीं रहेगा, साथ ही राजनीतिक दल या अभ्यर्थी यह सुनिश्चित करे कि सभा स्थलों पर प्रचार सामग्री सभा समाप्ति के तुरंत बाद हटा ली जाए।

कॉलेज, स्कूलों व अन्य शैक्षणिक संस्थाओं के मैदानों का चुनाव प्रचार के दौरान उपयोग करते हुए इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि किसी स्कूल या कॉलेज के शैक्षणिक सत्र पर किसी भी प्रकार का वितरीत असर न हो। संस्थान प्रबंधन को इस पर कोई आपत्ति न हो तथा उपखंड अधिकारी से कॉलेज प्रबंधन ने इसके लिए अनुमति प्राप्त कर ली हो। उन्होंने बताया कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर यह अनुमति प्रदान की जाएगी। इन मैदानों में किसी भी प्रकार की क्षति की स्थिति में किसी मुआवजे के लिए सम्बंधित राजनीतिक दल उत्तरदायी माना जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सार्वजनिक सम्पति या अन्य की सम्पत्ति को जान बूझकर क्षति पहुंचाने का मामला पाए जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कानूनी प्रावधानों के तहत कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

---000---

’उम्मीदवारों व राजनैतिक दलों के वाहनों पर लगाने होंगे भिन्न-भिन्न रंग के परमिट’

जैसलमेर, 02 अप्रैल। जिले मंे लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान चुनाव प्रचार-प्रसार अवधि में उम्मीदवारों एवं राजनैतिक दलों द्वारा चुनाव प्रचार व चुनाव सामग्री पहुंचाने के उपयोग में लाये जाने वाले वाहनों के लिए भिन्न-भिन्न रंग के परमिट जारी किए जाएंगे जो वाहन के विंड स्क्रीन पर सहजदृश्य स्थान पर चिपकाये जायेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नमित मेहता ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान चुनाव प्रचार में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला स्तरीय पदाधिकारी के वाहन के लिए नीले रंग का परमिट एवं चुनाव प्रचार सामग्री वितरण के लिए मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला स्तरीय पदाधिकारी के वाहन के लिए भूरे रंग का परमिट जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किया जायेगा । इसी प्रकार चुनाव प्रचार अवधि के दौरान चुनाव प्रचार अभियान के लिए चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी एवं उनके कार्यकर्ता के लिए हरे रंग का परमिट व मतदान दिवस के दिन उपयोग के लिए चुनाव लडने वाले अभ्यर्थी या निर्वाचन अभिकर्ता एवं उनके कार्यकर्ता के लिए पीले रंग का परमिट संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी किया जायेगा। सभी परमिट 9 इंच गुणा 6 इंच चैकोर होंगे।

उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 के तहत जिन वाहनों पर निर्धारित रंग के परमिट नहीं लगे पाये जाने पर वाहन जब्त करने की कार्यवाही की जाएगी।

----000----

लोकसभा चुनाव-2019

पैम्पलेट पोस्टर पर मुद्रक-प्रकाशक

का नाम पता लिखना जरूरी

      जैसलमेर, 02 अप्रैल। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान निर्वाचक पैम्पलेट एवं पोस्टर इत्यादि के मुद्रण पर नियंत्रण के लिए जिले में स्थित मुद्रक, मुद्रणालयों एवं समाचार पत्रों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

      जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता ने बताया कि लोकसभा चुनाव से संबंधित प्रकाशित-मुद्रित कराए जाने वाले सभी प्रकार के निर्वाचन पैम्पलेट, पोस्टर या ऐसी अन्य सामग्री पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127-क के अनुसार उसके मुद्रक और प्रकाशक का नाम-पता स्पष्ट लिखना जरूरी होगा। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति किसी निर्वाचक पैम्पलेट या पोस्टर का मुद्रण तब तक नही करा सकेगा जब तक प्रकाशक के पहचान की घोषणा उसके द्वारा हस्ताक्षरित और दो व्यक्तियों द्वारा सत्यापित कर दो प्रतियों में मुद्रक को नही दे दी जाती है। मुद्रण से पूर्व प्रकाशक से घोषणा प्राप्त करनी होगी। मुद्रित सामग्री की चार प्रतियां, घोषणा पत्र, मुद्रित दस्तावेजों की प्रतियों की संख्या और कीमत से संबंधित सूचना जिला मजिस्ट्रेट को निर्धारित तिथि के भीतर प्रस्तुत करनी होगी।

      इस संबंध में प्रिन्टिंग पे्रस प्रोपराईटर के साथ जिला निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी चचंल वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को डीआरडीए सभागार में बैठक ली गई जिसमें उन्होंने पैम्पलेटर, पोस्टर आदि के मुद्रण के प्रतिबंध के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने धारा 127 क पैम्पलेट, पोस्टर आदि के मुद्रण के संबंध में बताया कि कोई व्यक्ति किसी ऐसे निर्वाचन पैम्पलेटर अथवा पोस्टर कर मुद्रण एवं प्रकाषन नहीं करेगा अथवा मुद्रित या प्रकाषित नहीं करवायेगा जिसके मुख्य पृष्ठ पर मुद्रक एवं इसके प्रकाषक का नाम व पता न लिखा हो। इसके साथ ही उन्होंने निर्वाचन पैम्पलेटों, पोस्टरों आदि के मुद्रण एवं प्रकाषन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 क के उपबंधों की उनको जानकारी दी एवं पालना करने के निर्देष दिए। बैठक में कोषाधिकारी एवं सहायक नोडल प्रभारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ सुषील भाटिया भी उपस्थित थंे।

      उन्होंने बताया कि इन निर्देशों का किसी भी प्रकार से उल्लंघन या अतिक्रमण करने पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसमें कारावास एवं जुर्माने या दोनों से दण्डित किया जा सकता है। कारावास को छह माह तक या जुर्माने को दो हजार रुपए तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही मुद्रणालयों के अनुज्ञा पत्र को समाप्त करने की कार्यवाही भी शामिल है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के 24 अगस्त, 2004 के आदेश तथा निर्वाचन विभाग राजस्थान के 3 सितम्बर, 2013 के आदेश के अनुसार यह सभी प्रावधान प्रिन्ट मीडिया-समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों पर भी लागू होंगे। बैठक में प्रिन्टिंग पे्रस के प्राॅपराईटर उपस्थित थें।

---000---

घरेलू गैस सिलेण्डरों का उपयोग व्यावसायिक प्रतिष्ठानांे पर नहीं हों

      जैसलमेर, 02 अप्रैल। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देषों की पालना में मंगलवार को नगर परिषद जैसलमेर क्षेत्र मे जिला रसद अधिकारी डाॅ. बी.एल.मीना एवं प्रवर्तन अधिकारी सवाई राम सुथार ने जैसलमेर शहर के मुख्य स्थानों यथा हनुमान चैराहा, गांधी सर्किल एयरपोर्स रोड गडीसर चैराहा और रेलवे स्टेषन आदि पर स्थित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर पहुच कर उनके द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डरों के व्यावसायिक उपयोग किये जाने के संबंध में कडी चेतावनी देकर आगाह किया कि वे किसी भी परिस्थिति में सब्सिडी वाले घरेलू सिलेण्डर का उपयोग नहीं करे।

      जिला रसद अधिकारी मीणा द्वारा  अवगत कराया गया कि आगामी दिनों में विषेष अभियान चलाकर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर का दुरूपयोग किये जाना पाने पर  मौके पर ही सिलेण्डर जब्त कर उनके विरूद्ध द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय ओर वितरण विनियम) आदेष 2000 के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में ली जायेगी।

---000---

 पीएसीएल में निवेषकों की धनराषि वापस दिलानें के

लिए निःषुल्क आॅनलाईन आवेदन पत्र भरवाये जावें

       जैसलमेर, 02 अप्रैल। जिला कलक्टर नमित मेहता ने विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर, सम व सांकडा को पत्र प्रेषित कर निर्देषित किया है कि वे पल्स एग्रो काॅरपोरेषन लिमिटेड कम्पनी में किसानों और पीडित मजदूरों द्वारा किए गए निवेष की राषि वापिस के लिये माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय की पालना में पंचायत समिति स्तर पर निवेषकों के आॅनलाईन आवेदन पत्र भरवाने के लिए निःषुल्क सुविधा केन्द्र स्थापित किए जावें साथ ही 1 अप्रैल से ही निवेषकों के आॅनलाईन फार्म भरवाये जाने प्रारम्भ किये जाने के निर्देषों की पालना में वे आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करें।

       जिला कलक्टर ने तीनों विकास अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे पंचायत समिति स्तर पर निःषुल्क सुविधा केन्द्र के माध्यम से पल्स एग्रो काॅरपोरेषन लिमिटेड कम्पनी में किसानों और पीडित मजदूरों द्वारा किए गए निवेष की राषि वापिस दिलवाये जाने के लिए निःषुल्क आॅनलाईन आवेदन पत्र भरवाये जाने की कार्यवाही सुनिष्चित करें।

---0

रविवार, 31 मार्च 2019

लुटेरी दुल्हन तीन साल बाद आई पुलिस की गिरफ्त में, 4000 का था इनाम

लुटेरी दुल्हन तीन साल बाद आई पुलिस की गिरफ्त में, 4000 का था इनाम

लुटेरी दुल्हन तीन साल बाद आई पुलिस की गिरफ्त में, 4000 का था इनाम
राजस्थान के बूंदी जिले में नवलपुरा गांव से तीन साल पहले ससुराल पक्ष के लोगों को चकमा देकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस लुटेरी दुल्हन पर 4000 रूपए का ईनाम भी था. इन्द्रगढ़ थाना पुलिस इस लुटेरी दुल्हन को पिछले तीन साल से खोज रही थी.

पुलिस गिरफ्त में आई लुटेरी दुल्हन, सोनू उर्फ सोनिया उर्फ कमला ने तीन साल पहले दलाल की मदद से नवलपुरा निवासी महावीर मीणा से मोटी रकम लेकर शादी की थी. बाद में पति और ससुराल पक्ष के लोगों को चकमा देकर फरार हो गई थी. मामले में पीङ़ित पति महावीर मीणा ने वर्ष 2016 में इऩ्द्रगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाई थी. बाद पुलिस ने दलाल व लुटेरी दुल्हन के कुछ साथियों को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन दुल्हन स्वंय पुलिस की पकड़ में नही आ पाई थी.

तीन साल से फरार चल रही लुटेरी दुल्हन को गिरप्तार करने के लिए बूंदी जिला पुलिस द्वारा 4000 रु का ईनाम घोषित किया गया था. ऐसे में पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता द्वारा थाना प्रभारी पुरुषोतम महरिया के नेतृत्व में गठित टीम ने लुटेरी दुल्हन को पकड़ने में सफलता हासिल की है.

बाड़मेर, ध्वजारोहण के साथ तिलवाड़ा पशु मेला प्रारंभ जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने विधिवत पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया

बाड़मेर, ध्वजारोहण के साथ तिलवाड़ा पशु मेला प्रारंभ
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने विधिवत पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया

बाड़मेर, 31 मार्च। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने रविवार को तिलवाड़ा पशु मेले का विधिवत पूजा अर्चना एवं ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ किया। इससे पहले सैकड़ांे लोगांे की उपस्थिति मंे डाक बंगले से जिला कलक्टर गुप्ता की अगुवाई मंे ढोल नगाड़ांे के साथ ध्वज पोल मेला मैदान मंे ले जाया गया।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने पूजा-अर्चना के उपरांत तिरंगा फहराकर तिलवाड़ा मेले की शुरूआत की। इससे पहले पंडित जोगराज दवे एवं गिरीश कुमार ने पूजा-अर्चना करवाई। इस दौरान पुलिस के जवानांे ने गार्ड आफ आनर दिया। उपस्थित ग्रामीणों एवं मेलार्थियों ने मल्लीनाथ के जयकारे लगाए। इसके उपरांत जिला कलक्टर गुप्ता ने मेला परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाआंे का जायजा लिया। उन्हांेने उपखंड अधिकारी एवं मेलाधिकारी को पशुपालकांे एवं दुकानदारांे को समुचित सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि जिला प्रशासन एवं मेला कमेटी की ओर से पशुपालकांे एवं आमजन को बेहतरीन व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास किया है। किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर प्रशासनिक अधिकारियांे से संपर्क किया जा सकता है। उन्हांेने तिलवाड़ा पशु मेले की व्यवस्थाआंे का जायजा लेने के साथ पशुआंे के लिए चारे-पानी की माकूल व्यवस्था करने तथा बाहर से आने वाले पशुपालकांे को किसी तरह की समस्या नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। रहे। जिला कलक्टर गुप्ता ने मेले के इतिहास के बारे मंे भी जानकारी ली। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने इस दौरान कोलायत से आए काजलिया ऊंट एवं सीकर से आए भंवरलाल भाखर के ऊंट एवं घोड़ी के नृत्य को भी देखा। साथ ही ऊंट के नृत्य को देखकर प्रोत्साहन स्वरूप 500 रूपए भी दिए। उन्हांेने तिलवाड़ा पशु मेले मंे पहुंचे 1200 किलो वजनी भैसे भीम को भी देखा। भीम के मालिक जवाहरलाल और अरविंद जांगिड़ ने बताया कि उसकी देखभाल के लिए 4 लोगों को लगा रखा है। सुबह-शाम 1-1 किलो सरसों के तेल से उसकी मालिश की जाती है। रोज 6 किमी वॉक करवाई जाती है। महीने में दो बार भीम के बालों की ट्रिमिंग की जाती है। इस दौरान बालोतरा उपखंड अधिकारी रोहित कुमार, विकास अधिकारी रामेश्वरलाल, मेलाधिकारी अमीलाल सारण, सरपंच शोभसिंह, जबरसिंह, पूर्व सरपंच गोपीकिशन पालीवाल समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। तिलवाड़ा पशु मेले मंे देश के विभिन्न स्थानांे से पशु पालक ऊंट, घोड़े, बैल लेकर पहुंच रहे है। मालानी नस्ल के घोड़े खासी तादाद मंे पहुंचे है। मेले के दौरान पशुपालन विभाग की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताआंे का भी आयोजन कराया जाएगा। प्रशासन की ओर से मेले में बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। मेले में अब तक 200 से अधिक दुकानें लग चुकी हैं। अस्थायी होटल, रेस्टोरेंट, पशु शृंगार, लोहा, स्टील सहित अन्य जरूरत के सामान की दुकानें लगने के साथ ही मनोरंजन, खरीदारी के लिए मेलार्थी यहां पहुंच रहे हैं। मेले मंे खासी रौनक देखी जा रही है। इस मेले मंे काजलिया ऊंट के साथ भीम भैसा एवं घोड़े विशेष आकर्षण के केन्द्र बने हुए है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक एवं मेला अधिकारी डा.अमीलाल सारण ने बताया कि मेला परिसर मंे पशुपालकांे के लिए माकूल इंतजाम करने के साथ चैकियांे की स्थापना की गई है।
देश के विभिन्न स्थानांे से मेले में पहुंचे लोग- तिलवाड़ा पशु मेले में देश के विभिन्न स्थानांे से बड़ी संख्या में मेलार्थी पहुंचे है। मेलार्थियों ने मेले में घूम फिरकर पशुओं को निहारा। मेले में लगी दुकानों पर मोल भाव करने के साथ जरूरत के सामान की खरीदारी की। वहीं आईसक्रीम, मिठाई, चाटपकौड़ी खाने का आनंद उठाया। सुबह एवं शाम के समय घुड़दौड़ मैदान पर बड़ी संख्या में लोग उमड़े। इन्होंने अश्वपालकों की रेस देखने का आनंद उठाया। वहीं मेले में पहुंचे पशु व्यापारियों ने पशुओं का मोल भाव किया।
मतदाता जागरूकता की जानकारी दीः स्वीप के तहत चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता के तहत जिला स्तरीय स्वीप टीम के प्रतिनिधि हितेश मूंदड़ा मंे मेलार्थियांे को मतदाता जागरूकता का संदेश का देते हुए लोकसभा चुनाव मंे 29 अप्रैल को मतदान करने की अपील की। उन्हांेने काजलिया ऊंट के जरिए आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया।

*बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह ने चंचल प्राग मठ महंत से लिया आशीर्वाद

*बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह ने चंचल प्राग मठ महंत से लिया आशीर्वाद 

बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कर्नल मानवेन्द्रसिंह ने उम्मीदवार घोषित होने के बाद पहली बार बाड़मेर आने पर स्थानीय चंचलप्राग मठ में दर्शन पूजन कर पूज्य महंत श्री शम्भूनाथ जी से आशीर्वाद लिया । विधायक मेवाराम जैन पूर्व प्रधा मूलाराम मेघवाल सहित कई कार्यकर्ता थे ।*

जयपुर डकैतों को राशन व सामान देने वाला 5 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार*

जयपुर  डकैतों को राशन व सामान देने वाला 5 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार*

जयपुर 31 मार्च । करौली जिले की थाना मासलपुर पुलिस ने डकैतों को राशन व अन्य सामान उपलब्ध कराने वाले आरोपी को  5 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार गिरफ्तार किया है।
      पुलिस अधीक्षक करौली प्रीति चन्द्रा ने बताया कि 29 शुक्रवार को मासलपुर थाने के थानाधिकारी श्री श्रवण पाठक  को दौराने बूथ चैकिंग एवं एडीएफ गश्त जरिये मुखबिर सूचना मिली की दो व्यक्ति मोटर साईकिल से डकैत रामलखन को राशन व सामान देने जंगल में ध्रुवघटा की ओर गये है ।
     उन्होंने बताया कि सूचना पर ध्रुवघटा के जंगल में दौराने तलाश दो मोटर साईकिल व पांच आदमी आपस में बातें करते दिखाई दिये जिन्हे घेरा देकर पकडने का प्रयास किया तो डकैत रामलखन व तीन अन्य व्यक्ति मोटर साईकिलों को लेकर जंगल में भाग गये । एक व्यक्ति को पकडा व नाम पता पूछा तो अपना नाम शिवराम पुत्र श्री रामस्वरूप गुर्जर निवासी बिरजा थाना सरमथुरा को होना बताया व उसके पास में मिले बैग को चैक किया तो बैग के अन्दर खाने- पीने का सामान व एक जोडी कपडे आर्मी कलर के व 5 जिन्दा कारतूस 315 बोर मिले, जिन्हे जप्त कर आरोपी को  गिरफ्तार किया गया। 

जैसलमेर राजपूत छात्रावास के छात्र संस्कार वान- युवराज चैतन्यराजसिंह जवाहिर राजपूत छात्रावास का वार्षिकोत्सव 2019 कार्यक्रम सम्पन्न

जैसलमेर राजपूत छात्रावास के छात्र संस्कार वान- युवराज चैतन्यराजसिंह
जवाहिर राजपूत छात्रावास का वार्षिकोत्सव 2019 कार्यक्रम सम्पन्न


जैसलमेर। स्थानीय श्री राजपूत सेवा समिति जैसलमेर द्वारा श्री जवाहिर राजपूत छात्रावास जैसलमेर में वर्ष 2019 का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम रविवार को छात्रावास प्रागण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे युवराज चैतन्यराजसिंह ने कार्यकम्र को संबोधित करते हुए कहा कि राजपूत छात्रावास में पढ रहे छात्र संस्कार वान है उन्होंने कहा कि उक्त छात्रावास में पढने वाले छात्रों ने सरकारी नौकरी भी प्राप्त कर छात्रावास व समाज का नाम रौषन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक डाॅ जितेन्द्रसिंह ने कहा कि आज का दिन छात्रावास के लिए हर्ष का दिन है आज वर्ष भर में की गई गतिविधियों का आंकलन किया गया। उन्होंने कहा कि षिक्षा एक बहुत ही आवष्यक वस्तु है जो मनुष्य का चरित्र निर्माण का काम करती है। उन्होनंे कहा कि हमारा समाज गौरवषाली,संस्कारित रहा है। उन्होनंे छात्रों को कठीन परिश्रम व लक्ष्य निर्धारण कर आगे बढने की प्रेरणा दी, उन्होने कहाॅ कि हमारा समाज देष ही नही विष्व में अपनी विषिष्टि पहचान रखती है, कार्यक्रम को पूर्व विधायक छोटूसिंह भाटी,डीवाईएसपी सवाईसिंह पिथला,प्रधानाचार्य घनष्याम गोस्वामी,योगेन्द्रसिंह सिहडार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर स्वागत उदृबोधन राजपूत सेवा समिति के कोषाध्यक्ष महिपालसिंह डांगरी द्वारा दिया गया तथा उन्होंने सभी आगन्तुक अतिथियों का श्रीराजपूत सेवा समिति की ओर से स्वागत अभिनन्दन किया। कार्यक्रम के अंत में श्रीराजपूत सेवा समिति के सचिव एडवोकेट सवाईसिंह देवडा ने सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले कार्यकर्ताओं से कहा कि हमे अपने त्याग के लिए प्रतिफल की आषा नहीं रखनी चाहिए वही त्याग सात्विक होता है। उन्होंने कहा कि समाज सेवा करने वाले को प्रषंसा सम्मान व यष की अभिलाषा त्याग देनी चाहिए अगर ऐसा करते है तो समाज सेवा नहीं वह स्वार्थ हो जाएगा। अंत में सभी आगन्तुक अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन गोपालसिंह लोद्रवा व महिपालसिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का षुभारंभ
जवाहिर राजपूत छात्रावास प्रांगण में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का षुभारंभ अतिथियों द्वारा महारावल जवाहरसिंह व गिरधरसिंह के चित्र के सम्मुख माल्यार्पण दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती वंदना छात्रावास के छात्रगणों द्वारा किया गया। छात्रावास व्यवस्थापक विषनसिंह लौद्रवा ने वर्ष भर छात्रावास की गतिविधियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि छात्रावास के छात्रों में अनुषासन रखना हमारी पहली प्राथमिकता हैे। उन्होंने कहा कि छात्रावास में अध्ययन करने वाले छात्र 6 घण्टे नियमित स्वाध्याय करते है। कार्यक्रम में क्षत्रिय कुल में जन्म दिया प्रभु प्रार्थना छात्रावास के छात्र पूर्णसिंह व सहगीत भय मुझको नहीं है अवसान का समुन्द्रसिंह केषरसिंह का तला द्वारा प्रस्तुत किया गया।
देष भक्ति गीत व नाटकों की प्रस्तुतीश्री जवाहिर राजपूत छात्रावास प्रागण में आयोजित वार्षिक उत्सव समारोह में छात्रावास के छात्रगणों द्वारा विभिन्न देष भक्ति गीत एवं देष भक्ति से ओत प्रोत नाटकों का मंचन किया गया।
हौनहारों को पुरस्कार वितरित
छात्रावास प्रांगण में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में राजपूत छात्रावास के छात्रगणों के साथ ही छात्रावास प्रांगण में विभिन्न गतिविधियों में सहयोग करने वाले भामाषाहों को भी सम्मानित किया गया।
इन्होंने की घोषणा
सेवा निवृत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह पिथला ने प्रतिवर्ष एक लाख रूपये,स्वरूपसिंह कुण्डा,जितेन्द्रसिंह पूनमनगर,रापजूत पुलिस स्टाफ ने छात्रावास परिसर में एक-एक कमरा बनाने की घोषणा की।