शनिवार, 2 फ़रवरी 2019

पाली में पुलिस ने 2 सौ किलो डोडा पोस्त पकड़ा, आरोपी फरार

पाली में पुलिस ने 2 सौ किलो डोडा पोस्त पकड़ा, आरोपी फरार


पाली. जिले के शिवपुरा थाना क्षेत्र पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त से भरी एक हुई एक गाड़ी को पकड़ा है, जिसमें से भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद किया.

पुलिस ने बताया कि शनिवार को मुखबीर की सूचना पर क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई गई थी. वहीं दोपहर 4 बजे पुलिस ने चौपड़ा मार्ग पर एक गुजरात पासिंग गाड़ी को रूकवाया

लेकिन वह रूकी नहीं, पुलिस के पीछा करने पर खुठलिया मार्ग पर वाहन झाड़ियों में छोड़कर फरार हो गए. वाहन की तलाशी में पुलिस ने 198.5 किलो डोडा पोस्त बरामद किया.                                                                     

राजस्थान में कोई भी विधायक नहीं लड़ेगा लोकसभा चुनाव- पायलट

राजस्थान में कोई भी विधायक नहीं लड़ेगा लोकसभा चुनाव- पायलट

नई दिल्ली/जयपुर. दिल्ली में कांग्रेस के 15, जीआरजी वार रूम में आज लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव समिति और स्क्रिनिंग कमेटी की बैठक हुई. बैठक के बाद डिप्टी सीएम सचिन पायलट का बड़ा बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि नए लोगों को मौको मिले. इसलिए इस बार राजस्थान में कोई भी विधायक लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगा.

वॉर रुम में हुई इस बैठक में लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों को नामों को लेकर चर्चा की गई. अब कमेटी की अगली बैठक 6 फरवरी को होगी. बैठक में सीएम अशोक गहलोत, अविनाश पांडे, तरुण कुमार समेत कई नेता शामिल हुए. वहीं 14 फरवरी को राहुल गांधी अजमेर आ सकते हैं.डिप्टी सीएम के इस बयान के बाद राजस्थान में काफी हलचल मच गई है. कई वर्तमान विधायक लोकसभा टिकट के प्रबल दावेदार थे. इस बयान के बाद उनका क्या होगा यह देखने वाली बात होगी. हालां कि पूरे विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी हर जगह पैराशूट उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिया जाएगा कहते रहे. लेकिन अंत में कई पैराशूट उम्मीदवार मैदान में नजर आए. ऐसे में देखना होगा कि पायलट का यह दावा भी कही राहुल के दावे जैसा साबित ना हो.

शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019

जयपुर,हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर,हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार


जयपुर,एक फरवरी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राजस्थान पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को शुक्रवार को 24000 रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सिपाही ने बलात्कार पीड़िता के पिता से यह राशि डीएनए टेस्ट के नाम पर मांगी थी। एसीबी के उपाधीक्षक राम सिंह ने कहा,‘‘राज्य सरकार की ओर से डीएनए टेस्ट नि:शुल्क है लेकिन आरोपी हेड कांस्टेबल सिपाही लोकेश मीणा इसके लिए पैसा मांग रहा था। शिकायत के सत्यापन के बाद कार्रवाई की गयी और उसे रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।’’ मीणा डीग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) का रीडर है जिसे इन दिनों क्षेत्राधिकारी (शहर) के साथ लगाया हुआ था। डीग के एएसपी फरवरी 2018 में हुए एक मामले की जांच कर रहे हैं जिसमें तीन व्यक्तियों पर एक नाबालिग से बलात्कार का आरोप है। सिंह ने कहा,'इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। जब पीड़िता के पिता ने मामले में तेजी लाने की अपील की तो हेड कांस्टेबल मीणा ने डीएनए टेस्ट के शुल्क के रूप में 24000 रुपये मांगे। हालांकि मीणा का इस जांच से कोई लेना देना नहीं है लेकिन वह जांच तेज करने का झांसा दे रहा था।' इस मामले में एएसपी की भूमिका की भी जांच की जाएगी।

मुंबई जानें, क्यों रवि पुजारी की गिरफ्तारी से बॉलिवुड लेगा चैन की सांस

मुंबई जानें, क्यों रवि पुजारी की गिरफ्तारी से बॉलिवुड लेगा चैन की सांस
अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी को दक्षिण अफ्रीका के सेनेगल से कथित तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुजारी कई साल से ऑस्ट्रेलिया में रह रहा था और ऐसे देशों से दूरी बना रखी थी जिनके साथ भारत ने प्रत्यर्पण को लेकर समझौते किए हैं। वह 90 के दशक में मुंबई में एक्सटॉर्शन रैकिट ऑपरेट करता था। उसकी गिरफ्तारी भारत में सुरक्षा एजेंसियों के लिए अच्छी खबर साबित हो सकती है। साथ ही, बॉलिवुड और बिजनस वर्ल्ड भी राहत की सांस लेगा।


पुजारी के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका है। वह कई साल से फरार चल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 2016 तक वह ऑस्ट्रेलिया में छिपा था। उसके पास वहां का पासपोर्ट भी था। वह बैंगकॉक, कुआलालंपुर और मोरक्को में ट्रैवल करता था और अपना रैकिट चलाता था। उसके ऊपर कई लोगों खासकर बॉलिवुड स्टार्स को धमकी देने के केस चल रहे हैं। यहां तक कि कइयों के ऊपर वह हमले भी कर चुका है।

यह भी पढ़ें: महाराजा रेस्तरां में पकड़ा गया डॉन रवि पुजारी, 22 जनवरी को हुआ था सेनेगल में गिरफ्तार

पुजारी की वाडिया को धमकी, 'फेवरिट हैं प्रीति, परेशान न करें'
साल 2014 में रवि पुजारी ने फिल्म ऐक्ट्रेस प्रीति जिंटी के एक्स बॉयफ्रेंड नेस वाडिया को धमकी दी थी। उसने कथित तौर पर वाडिया से प्रीति को पेरशान नहीं करने के लिए कहा। उसने कहा कि प्रीति उसकी पसंदीदा ऐक्ट्रेस है और उन्हें परेशान न किया जाए। उसने 2014 में फिल्ममेकर महेश भट्ट की हत्या का प्लान भी बनाया ताकि फिल्म इंडस्ट्री में अपना खौफ कायम किया जा सके। उस केस की सुनवाई के दौरान भट्ट ने कोर्ट को बताया था कि उन्हें 2006 से पुजारी के गैंग से धमकी मिल रही थी।

भट्ट परिवार समेत कइयों को धमकी
साल 2007 में उनकी बेटी पूजा भट्ट की फिल्म 'धोखा' रिलीज होने के बाद उन्हें भी धमकी मिलने लगी। 2008 में बेंगलुरु में एक इवेंट अटेंड करने के लिए भी भट्ट को धमकी दी गई थी। उन्होंने कोर्ट को बताया था कि पुजारी ने सिर्फ उन्हें ही नहीं, फिल्ममेकर रमेश सिप्पी और कुलमीत मक्कड़ को भी धमकी दी थी। 2015 में उसने सीनियर वकील हरीश साल्वे को धमकी दी थी। इस केस की जांच स्पेशल सेल कर रहा है। पुजारी के ऊपर एक फिल्म निर्माता सत्येंद्र त्यागी के कहने पर कोरियॉग्रफर रेमो डिसूजा से पैसे की उगाही करने का केस भी चल रहा है।



शाहरुख की फिल्म के निर्माता पर हमला
उस केस की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने यह भी दावा किया था कि भट्ट को निशाना बनाने से पहले पुजारी ने शाहरुख खान की फिल्म हैपी न्यू इयर के निर्माता मोरानी भाइयों पर भी हमला किया था। हमले में वे बाल-बाल बचे थे और गोली पार्किंग में जाकर लगी थी। पुजारी फिल्म के ओवरसीज राइट्स चाहता था जो उसे नहीं दिए गए थे। अभियोजन का आरोप है कि गैंगस्टर शाहरुख खान, फराह खान, दीपिका पादुकोण, महेश भट्ट या मुकेश भट्टे को निशाना बनाकर इंडस्ट्री में अपनी पैठ बनाना चाहता था। वहीं, गुजरात में दलित आंदोलन के नेता जिग्नेश मेवाणी और जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्रनेता उमर खालिद और शेहला राशिद ने भी पुजारी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था।

पहले दाऊद, फिर राजन से अलग हुआ
रवि का जन्म कर्नाटक के उडुपी जिले में हुआ था। जल्दी ही वह मुंबई चला गया था। मुंबई के अंधेरी से उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा। गैंगस्टर बाला जाल्टे की हत्या करने के साथ मशहूर हो गया और गैंगस्टर छोटा राजन का दाहिना हाथ हो गया। किसी वक्त में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ रहे पुजारी ने छोटा राजन के साथ दाऊद से दूरी बना लगी थी। 1992 सीरियल बम ब्लास्ट के बाद दोनों दाऊद से अलग हो गए थे। उसके बाद भारत से बाहर दोनों अपना गिरोह चलाते रहे। सितंबर, 2000 में बैंगकॉक में छोटा राजन पर हमले के बाद जब राजन गैंग में फूट पड़ी, तो वह भी उससे अलग हो गया और उसने खुद का गैंग बना लिया।

ऑस्ट्रेलिया को बनाया घर
कहते हैं कि एक्सटॉर्शन में पुजारी कम से कम 5 करोड़ रुपये मांगता था। उसने बैंगकॉक, हॉन्गकॉन्ग और मलेयशिया से अपना गिरोह चलाना शुरू किया। ऑस्ट्रेलिया को उसने अपना घर बना लिया। 2006 में एक इंटरव्यू में उसने दाऊद और छोटा शकील के साथ अपनी रार की पुष्टि की। 2014 में उसकी पत्नी पद्मा को मुंबई में गिरफ्तार कर लिया गया था। उसी वक्त पुजारी के खिलाफ जमीयत-ए-उलेमा के लीगल सेल सचिव गुलजार आजमी को धमकाने के लिए FIR दर्ज की गई थी। 

बाड़मेर लड़की की आवाज में बात कर 05 लाख रूपये लूटने के एक और आरोपी को किया गिरफ्तार।


 बाड़मेर लड़की की आवाज में बात कर 05 लाख रूपये लूटने के एक और आरोपी को किया गिरफ्तार। 

धोरीमन्ना पुलिस टीम द्वारा लगातार वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही जारी, नकबजनी की वारदात में गिरफ्तासुदा अपराधी से शत प्रतिषत बरामदगी करने मे ंसफलता हासिल की तथा लड़की की आवाज में बात कर 05 लाख रूपये लूटने के एक और आरोपी को किया गिरफ्तार।
             जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती राषि डोगरा डूडी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर अपराधियों के विरुद्व जारी धरपकड़ अभियान के तहत अति पुलिस अधीक्षक बालोतरा, वृताधिकारी गुड़ामालानी श्री प्यारेलाल मीना के निर्देषन में धोरीमना थानाधिकारी श्री प्रदीप डांगा उप निरीक्षक मय पुलिस टीम द्वारा पिछले तीन दिनों में एक नकबजनी का 48 घण्टे में पर्दाफाष करते हुए मुलजिम को गिर. किया तथा छः माह पूर्वं एक व्यापारी से सोषल मीडिया पर संपर्क कर लड़की की आवाज में वार्तालाप किया जाकर 05 लाख रूपये की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले छः माह से फरार मुलजिम अषोक कुमार को गिर. किया गया। उक्त दोनों अपराधियों को कल दिनांक 31.01.2019 को पेष अदालत कर वारदातों में माल मसरूका की बरामदगी हेतु पुलिस अभिरक्षा पर प्राप्त कर पूछताछ की जा रही है तीन दिन पहले सरहद बाछड़ाऊ मे करीबन 03 लाख रूपये की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले पुलिस अभिरक्षा पर चल रहे मुलजिम लुम्भाराम पुत्र बाबुलाल जाति जाट निवासी बाछड़ाऊ से शत प्रतिषत माल मसरूका वाजियाफ्ता की बरामदगी करने में सफलता हासिल की, तथा छः माह पूर्वं एक व्यापारी से सोषल मीडिया पर संपर्क कर लड़की की आवाज में वार्तालाप किया जाकर 05 लाख रूपये की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले छः माह से फरार एक और आरोपी महिपाल पुत्र पूनमाराम विष्नोई निवासी सियागों की बेरी, कोजा को भीे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उक्त लूट में पुलिस अभिरक्षा में चल रहे दोनों आरोपियों से बरामदगी हेतु पूछताछ की जा रही है। 
   

बाडमेर रिश्वत लेने का वीडियो वायरल,सिपाही निलंबित

बाडमेर रिश्वत लेने का वीडियो वायरल,सिपाही निलंबित

ब्रेकिंग
बाड़मेर एसपी राशि डोगरा डूडी ने रिश्वत लेने वाले पुलिस कांस्टेबल (चालक) को किया निलंबित,

सड़क पर मोटरसाइकिल सवार से रिश्वत लेने का वीडियो हुआ था वायरल,
बाड़मेर एसपी राशि डोगरा डूडी ने इस विषय को सख्ती से लेते हुए दिए आदेश
मनोहर दान चारण चालक इंटर सेप्टर चालाक क्षेत्र बालोतरा के विरुद्ध गंभीर आरोपों में किया गया निलंबित ।

बाड़मेर,आठ पंचायत समितियों में भर्ती कैम्प आयोजित

बाड़मेर,आठ पंचायत समितियों में भर्ती कैम्प आयोजित


बाड़मेर, 01 फरवरी। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं एस.आई.एस. द्वारा ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार नवयुवको को सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर चयन हेतु जिले की आठ पंचायत समितियों में एक दिवसीय भर्ती कैम्पों का आयोजन किया जाएगा।
एस.एस.सी.आई.एस.आई.एस. ट्रेनिंग एकेडमी उदयपुर के भर्ती अधिकारी महिपालसिंह ने बताया कि  बाड़मेर जिले में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर पंचायत समिति स्तर पर आगामी 3 से 10 फरवरी तक एक दिवसीय भर्ती कैम्प के माध्यम से चयनित किया जाएगा।
उन्होने बताया कि पंचायत समिति बालोतरा में 3 फरवरी, धोरीमन्ना मे 4 फरवरी, चौहटन में 5 फरवरी, शिव में 6 फरवरी, बायतू में 7 फरवरी, गड़रारोड में 8 फरवरी, समदड़ी में 9 फरवरी एवं बाड़मेर में 10 फरवरी को प्रातः 10 से सांय 4 बजे तक एक दिवसीय भर्ती कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
उन्होने बताया कि निर्धारित मापदण्ड पूर्ण करने पर सफल अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन भर्ती स्थल पर किया जाकर एक माह के प्रशिक्षण के पश्चात स्थाई नौकरी दी जाएगी। उन्होने बताया कि सफल अभ्यर्थियों को ऐतिहासिक, औद्योगिक एवं मल्टीनेशनल क्षेत्रों पर नौकरी दी जाएगी।
-0-

Attachments area

बाड़मेर, 3.90 लाख किसानांे को मिलेगा 387 करोड़ का कृषि आदान अनुदान,प्रदेश मंे सबसे पहले बाड़मेर जिला प्रशासन ने जारी की स्वीकृति

बाड़मेर, 3.90 लाख किसानांे को मिलेगा 387 करोड़ का कृषि आदान अनुदान
-प्रभावित किसानांे को मिलेगी राहत,प्रदेश मंे सबसे पहले बाड़मेर जिला प्रशासन ने जारी की स्वीकृति


बाड़मेर, 01 फरवरी। बाड़मेर जिले मंे खरीफ मंे हुए खराबे से प्रभावित 3.90 लाख किसानांे को कृषि आदान अनुदान के रूप मंे 387 करोड़ की राशि मिलेगी। बाड़मेर जिला प्रशासन ने प्रदेश मंे सबसे पहले कृषि आदान अनुदान की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है। प्रभावित काश्तकारांे के खातांे मंे कृषि आदान अनुदान की राशि हस्तांतरित की जाएगी।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि अभाव संवत 2075 के दौरान खरीफ फसल मंे खराबा होने पर आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग ने बाड़मेर जिले के 2694 राजस्व गांवांे को गंभीर एवं 47 राजस्व गांवांे को मध्यम सूखाग्रस्त घोषित किया था। जिला प्रशासन ने किसानों को त्वरित राहत देने के लिए प्राथमिकता से प्रभावित किसानांे की सूचियां तैयार करवाकर कृषि आदान अनुदान की प्रशासनिक स्वीकृति जारी है। इसके तहत 33 से 100 फीसदी फसल खराबे वाले अभावग्रस्त गांवांे के प्रभावित 1 लाख 48 हजार 383 लघु सीमांत काश्तकारांे के लिए 79.27 करोड़ तथा 2 लाख 42 हजार 418 अन्य काश्तकारांे के लिए कृषि आदान अनुदान के रूप मंे 308.34 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। उन्हांेने बताया कि फसल खराबे से प्रभावित किसानांे के खातांे मंे यह राशि हस्तातंरित की जाएगी।
फसल खराबे के अनुसार मिलेगा कृषि आदान अनुदानः खरीफ फसल मंे हुए खराबे के आधार पर किसानांे को कृषि आदान अनुदान का लाभ मिलेगा। इसके तहत बाड़मेर जिले की 13 तहसीलांे के 1 लाख 19 हजार 861 लघु सीमांत काश्तकारांे को फसल मंे 75 से 100 फीसदी खराबा होने पर 66 करोड़ एवं 11 तहसीलांे के 26 हजार 191 लघु सीमांत काश्तकारांे को 11.76 करोड़ तथा 4 तहसीलांे के 2296 लघु सीमांत काश्तकारांे को 1.13 करोड़ की राशि कृषि आदान अनुदान के रूप मंे मिलेगी। इसी तरह 13 तहसीलांे के 1 लाख 96 हजार 328 अन्य किसानांे को 75 से 100 फीसदी खराबा होने पर 252.61 करोड़ एवं 50 से 75 फीसदी खराबा होने पर 10 तहसीलांे के 46 हजार 90 किसानांे को 55.73 करोड़ रूपए कृषि आदान अनुदान के रूप मंे उनके खातांे मंे हस्तांरित किए जाएंगे।


लोकसभा चुनाव की तैयारियांे के संबंध मंे बैठक आज
बाड़मेर, 01 फरवरी। लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियांे के संबंध मंे विभागीय अधिकारियांे की बैठक शनिवार को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि इस बैठक मंे समस्त प्रभारी अधिकारियांे को अब तक प्राप्त दिशा-निर्देशांे के संबंध मंे तैयार कार्य योजना एवं अद्यतन प्रगति रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर पंचायत समिति की बैठक 4 फरवरी को
बाड़मेर, 01 फरवरी। बाड़मेर पंचायत समिति की बैठक प्रधान पुष्पादेवी की अध्यक्षता मंे 4 फरवरी को दोपहर 12.15 बजे आयोजित होगी।
विकास अधिकारी कैलाश चौधरी ने बताया कि इस बैठक मंे पानी एवं बिजली की समस्या, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता समेत अन्य विभागीय योजनाआंे, मतदाता जागरूकता फार्म, वर्ष 2019-20 के महात्मा गांधी नरेगा एवं जीपीडीपी वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा एवं अनुमोदन किया जाएगा।


झालावाड़ निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं -जिला कलक्टर

झालावाड़ निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं
-जिला कलक्टर 

झालावाड़ 01 फरवरी। जिले में आरएसआरडीसी, सार्वजनिक निर्माण, रिडकोर, राष्ट्रीय राजमार्ग आदि विभागों के अधीन चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जिला कलक्टर ने समस्त निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ तेजी से पूरे कराने के निर्देश संबंधित अभियंताओं को दिए। उन्होंने आरएसआरडीसी के परियोजना निदेशक को निर्देशित करते हुए कहा कि एसआरजी, जनाना चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्यों की पुख्ता मॉनिटरिंग करें और निर्माणाधीन कार्यों को समय रहते पूर्ण कराएं।
जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीन जिले में चल रहे विभिन्न सड़कों के कार्यों की जानकारी लेते हुए अधीक्षण अभियंता को कार्यो में गति लाने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने मनोहरथाना, पिड़ावा एवं चौमहला में निर्माणाधीन कॉलेज भवन के कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता आर. एस. झंवर सहित अन्य विभागों के अभियंता उपस्थित थे।
---00---

जैसलमेर, जिला सहकार गोष्ठी का आयोजन किसानों को समय पर खाद उपलब्ध करायेगा कृभको - महानिदेषक सतीष चन्द्र

जैसलमेर, जिला सहकार गोष्ठी का आयोजन

किसानों को समय पर खाद उपलब्ध करायेगा कृभको - महानिदेषक सतीष चन्द्र

जैसलमेर, 27 जनवरी। कृभको भारती को आपरेटिव लिमिटेड (कृभको) के तत्वावधान एवं सहकारी विभाग के सहयोग से डीआरडीए सभागार में जिला सहकार गोष्ठी का आयोजन महानिदेषक एफ.ए.आई सतीष चन्द्र के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर मीणा की अध्यक्षता में किया गया। गोष्ठी के मौके पर प्रबंध निदेषक जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक डाॅ. आर.के.गुप्ता, विपणन निदेषक कृभको वी.एस.सिरोही, महाप्रबंधक कृभको नरेन्द्र कुमार भादू, उप निदेषक कृषि विस्तार डी.आर.गोदारा विषिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थंे।

महानिदेषक एफ.ए.आई सतीष चन्द्र ने संभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि कृभको भारत सरकार के सहयोग से किसानों को अच्छी गुणवता का कम कीमत पर खाद-बीच उपलब्ध करवाता है। उन्होंने कहा कि यह संस्था किसानों की संस्था है जिसका मुख्य उद्देष्य किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कृभको सामाजिक दायित्व के रूप में भी किसानों के हितो के रूप में कार्य कर रहा है। उन्होंने जैसलमेर की सहकारी संस्थाओं द्वारा कृभको से खाद खरीदने पर उनका हौसला अफजाई किया एवं विष्वास दिलाया कि सभी संस्थाओं को समय पर खाद-बीज उपलब्ध कराया जायेगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीणा ने कहा कि जैसलमेर मे कृषि के क्षेत्र में दिनोंदिन वृद्वि हो रही है एवं किसानों को समय पर खाद-बीज मिले इसके लिए कृभको को विषेष ध्यान रखना है। उन्होंने किसानों को खाद जैसलमेर में मिले इसके लिए रेलवे रेक की व्यवस्था जैसलमेर में करवायी जाये ताकि इसका पूरा लाभ मिलेगा। उन्होंने कृभको से कहा कि वे किसानों के हित के लिए संस्था के सामाजिक सरोकार के बजट से डिग्गीया बनाने की सुविधा उपलब्ध करावंे ताकि किसानों का इस संस्था के प्रति और अधिक विष्वास बढें।

महाप्रबंधक नरेन्द्र कुमार भादू ने कहा कि कृभको को एक र्फअीलाईजर काॅपरेषन है जो प्रतिवर्ष 14 लाख मैट्रिक टन का खाद बनाकर किसानों को उपलब्ध करवाती है। इसके साथ ही 22.50 लाख टन उर्वरक यूरिया बनाकर भारत के सभी प्रदेषों में किसानों को उपलब्ध करवाती है। उन्होंने बताया कि यह लिमिटेड संस्था सहकारी संस्थाओं को समय पर खाद उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने सहकारी संस्थाओं के पदाधिकारियों से कहा कि वे इस खाद की गुणवता के बारे में किसानों को अधिक से अधिक जानकारी दें ताकि लोग इसका पूरा लाभ ले सकें।

कार्यक्रम के दौरान कृभको के वरिष्ठ राज्य प्रबंधक एच.एस. रणवा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सहकार गोष्ठी के उद्देष्यों पर प्रकाष डाला। प्रबंध निदेषक गुप्ता ने कहा कि सहकारी संस्थाएं कृभको से खाद खरीद कर किसानों को उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने आषा जताई कि आने वाले समय में भी कृभको खाद के क्षेत्र में किसी प्रकार की कमी नहीं आने देगा। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक विपणन प्रकाष निषाकर ने किया। इस मौके पर उप निदेषक कृषि विस्तार गोदारा ने कहा कि जैसलमेर में कृषि के क्षेत्र में उत्तरोत्तर वृद्वि हो रही है इसलिए कृभको को खाद के क्षेत्र में आवष्यकता के अनुरूप खाद देने की महत्ती आवष्यकता रहेगी। सहकारी संस्था के अध्यक्ष लतीफ खां ने इस मौके पर जैसलमेर में खाद की रेक की सुविधा उपलब्ध कराने तथा 6 माह तक के लिए सहकारी संस्थाओं को उधार खाद देने की मांग की।

कार्यक्रम के दौरान काजरी के वैज्ञानिक ने भी खाद की गुणवता के बारे में सहकारी संस्थाआंे को विस्तार से जानकारी दी एवं किसानों को इसके बारे में अवगत कराने का आह्वान किया। गोष्ठी के मौके कृषि विज्ञान केन्द्र पोकरण के प्रभारी डाॅ.के.डी. खीडिया के साथ ही प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र जैसलमेर, क्रय विक्रय सहकारी समिति पोकरण के प्रबंधक अरूण बारठ के साथ ही जिले की सहकारी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं व्यवस्थापक उपस्थित थंे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सीनियर मैनेजर रणवा, प्रबंधक अरूण बारठ, वरिष्ठ प्रबंधक प्रकाष निषाकर ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर नीति आयोग के काॅर्डिनेटर गौरव ने वित्तीय समावेषन पर प्रकाष डालते हुए सहकारी संस्थाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा रण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना इत्यादि के बारे मे विस्तार से जानकारी दी एवं इससे अधिक से अधिक किसानों को जोडने का आह्वान किया।

----000----

राजस्व एवं उप निवेषन मंत्री चैधरी लेगें राजस्व एवं

उप निवेषन अधिकारियों की बैठक आज

      जैसलमेर, 01 फरवरी। राजस्व, उप निवेषन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री हरीष चैधरी की अध्यक्षता में शनिवार, 2 फरवरी को अपरान्ह् 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व एवं उप निवेषन अधिकारियों की बैठक रखी गई है। इस बैठक में राजस्व कार्यो, योजनाओं, लक्ष्यों एवं नवाचारांे पर विस्तार से समीक्षा की जायेगी।

      अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने जिले के सभी राजस्व एवं उप निवेषन अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इस बैठक में आवष्यक रूप से निर्धारित समय पर उपस्थित होवें।

----000----

जग विख्यात मरु महोत्सव-2019

17 से 19 फरवरी तक, साफा बांधने के कार्यक्रम

की तैयारी के लिए बैठक 4 फरवरी को

      जैसलमेर, 01 फरवरी। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में आगामी 17 से 19 फरवरी ,2019 तक तीन दिवसीय आयोजित होने वाले जग विख्यात ’’ मरु महोत्सव ’’ के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रषासन एवं पर्यटन विभाग द्वारा तैयारियां जोरों शोरों से प्रारम्भ कर दी गई है। पहली बार जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देषानुसार मरु महोत्सव के पहले दिवस 17 फरवरी को लगभग 5000 लोगों द्वारा साफा बंाधने की रिकाॅर्ड प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस कार्यक्रम की सफलतापूर्वक तैयारियों के बारे में जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में 4 फरवरी, सोमवार को अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रखा गया है।

      उपायुक्त उपनिवेषन एवं प्रभारी मरु महोत्सव मोहनदान रतनू ने इस संबंध में बैठक सूचना जारी कर बताया कि इस बैठक के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारी नियत समय पर आवष्यक रुप से उपस्थित होना सुनिनिष्चित करावें।

                                          ---000---

जैसलमेर पुलिस थाना सदर द्वारा लूट व तार चोरी का फरार मुख्य आरोपी, हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार*

जैसलमेर पुलिस थाना सदर द्वारा लूट व तार चोरी का फरार मुख्य आरोपी, हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार* 

*पुलिस थाना सदर में कई मामलो में था वांछित*

*गुजरात में लूट के मामले में है वांटेड*

*कई चोरियो को हो सकता है पर्दाफाश*

जैसलमेर जिले में स्थापित विंडमिल में चोरियो पर अंकुश लगाने एवं चोरियो का पर्दाफाश करने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर डॉ. किरण कंग  के आदेशानुसार विण्ड मिल संयंत्रों में चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी करने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियाननके तहत कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर  कान्तासिंह ढिल्लों नि.पु. के नेतृत्व में हैड कानि शैलाराम, उगाराम  व कानि. पपूराम, पाबूराम, उषा यादव की एक टीम गठित कर गिरफ्तारी के प्रयास किये गये। जिस पर मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 01.02.2019 को आरोपी हिस्ट्रीशीटर श्रवण कुमार पुत्र हरदासराम जाति मेघवाल निवासी रतरेडी जिला बाड़मेर को गांव रतरेड़ी से गिरफ्तार किया गया। हिस्ट्रीशीटर श्रवण कुमार के खिलाफ पूर्व में 16 मुकदमें दर्ज हैं तथा पुलिस थाना गिराब का हिस्ट्रीशीटर हैं। जिसने अब तक सदर थाना की तीन वारदाते करना बताया हैं। जिससे पूछताछ जारी हैं, ओर भी चोरी की वारदात में शरीक हो सकता है।

*हिस्ट्रीशीटर गोरधनसिंह गैंग का साथी रहा है श्रवण कुमार*
आरोपी श्रवण कुमार पूर्व में पुलिस थाना झिझनियाली के हिस्ट्रीशीटर गोरधनसिंह गैंग का साथी रहा है, जब इनके आपस में रूपयों के लेन देन होने से श्रवण कुमार, हिन्दूसिंह, चैनाराम द्वारा गोरधनसिंह से अलग होकर जिला बाड़मेर व जैसलमेर में क्षेत्र में चोरी वारदात करने लगे।

*गुजरात से लुट के मामले में फरार है हिस्ट्रीशीटर*
दौरान जांच हिस्ट्रीशीटर श्रवण कुमार गुजरात के भुज क्षेत्र में वर्ष 2016 के लूट के मामले में फरार चल रहा हैं। हिस्ट्रीशीटर श्रवण कुमार द्वारा हरियाणा में वारदात करना पाया गया हैं।

हिस्ट्रीशीटर श्रवण कुमार कई न्यायालयों व थानों में वान्टेट हैं।

लोकसभा चुनाव: कांग्रेस कल दिल्ली में करेगी प्रदेश की 25 सीटों के प्रत्याशी चयन पर मंथन

लोकसभा चुनाव: कांग्रेस कल दिल्ली में करेगी प्रदेश की 25 सीटों के प्रत्याशी चयन पर मंथन
लोकसभा चुनाव: कांग्रेस कल दिल्ली में करेगी प्रदेश की 25 सीटों के प्रत्याशी चयन पर मंथन

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस शनिवार को दिल्ली में राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के चयन को लेकर मंथन करेगी. बैठक में सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे भी शामिल होंगे. बैठक में प्रत्याशियों के चयन को लेकर प्रथम चरण की चर्चा होगी.


पीसीसी चीफ एवं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के मुताबिक लोकसभावार लिए गए फीडबैक, मंत्रियों से मिली रिपोर्ट और जिला स्तर पर हुई चर्चा के बाद यह बैठक हो रही हैं. पायलट के अनुसार कांग्रेस की चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हैं. पार्टी लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगी. रामगढ़ विधानसभा का परिणाम इस बात का संकेत है.उल्लेखनीय है कि हाल ही में कांग्रेस ने जिला स्तर पर बैठकें कर लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों पर प्रारंभिक स्तर पर चर्चाएं की थी. प्रत्याशी चयन की इन प्रारंभिक बैठकों में भी गुटबाजी भी सामने आई थी. उसके बाद जयपुर में भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओें ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर मौटे तौर प्रत्याशी चयन पर मंथन किया था.

कोटा में लूट के लिए घर में घुसे बदमाशों ने धारदार हथियारों से की मां-बेटी की हत्या

कोटा में लूट के लिए घर में घुसे बदमाशों ने धारदार हथियारों से की मां-बेटी की हत्या

कोटा में लूट के लिए घर में घुसे बदमाशों ने धारदार हथियारों से की मां-बेटी की हत्या
कोटा सिटी के भीमगंज थाना इलाके में गुरुवार रात लूट करने के लिए एक घर में घुसे बदमाशों ने मां-बेटी की धारदार हथियार और सरिए वारकर से हत्या कर दी. वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर आईजी समेत अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और वहां से शवों को उठवाकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

जानकारी के अनुसार वारदात स्टेशन इलाके में जैन मंदिर के सामने रहने वाले ज्वैलर्स राजेन्द्र विजय के घर में हुई. बदमाश वहां रात को लूट के इरादे से घुसे. बदमाशों ने वहां राजेन्द्र विजय की पत्नी गायत्री और उनकी बेटी पलक की धारदार हथियार और सरिये से वारकर हत्या कर दी. बाद में बदमाशों ने घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश जाते समय घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ गए और डीवीआर साथ ले गए. घर से लुटेरे क्या सामान लूटकर ले गए हैं अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है. वारदात के समय राजेन्द्र विजय और अन्य सदस्य बाहर गए हुए थे. वे रात को घर लौटे तब वारदात का पता चला.लुटेरों ने पहले की रैकी

वारदात की सूचना मिलते ही आईजी और एसपी सहित कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे. मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया. पुलिस के अनुसार हत्यारों ने संभवतया पहले रैकी है. शुक्रवार को मां-बेटी के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. मौके पर देर रात तक पुलिस व लोगों की भारी भीड़ जमा रही. फिलहाल आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

लोकसभा चुनाव 2019: बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट के बारे में जानिए

लोकसभा चुनाव 2019: बाड़मेर जैसलमेर  लोकसभा सीट के बारे में जानिए 


नई दिल्ली: राजस्थान के बाड़मेर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद भाजपा नेता कर्नल सोनाराम चौधरी हैं। ये सीट कभी बीजेपी के कद्वावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जसंवत सिंह की नाराजगी और बगावत की वजह से सुर्खियों में रही थी। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कर्नल सोनाराम चौधरी ने निर्दलीय चुनाव लड़ रहे जसवंत सिंह को 8,74,61 वोटों से हराया था। इस चुनाव में इस सीट पर नंबर 2 पर निर्दलीय उम्मीदवार जसवंत सिंह और नंबर 3 पर कांग्रेस थी। ऐतिहासिक रूप से मशहूर 'बाड़मेर' जिले का नाम प्रसिद्ध बाहड़ शासक राव परमार के नाम पर पड़ा है। ऐसा माना जाता है कि प्रसिद्ध बाहड़ शासक बाहड़ राव परमार ने 13 वीं सदी में इस शहर की स्थापना की थी। बहुत सारी वीरगाथाओं को अपने आंचल में समेटे बाड़मेर की कुल आबादी 29,70,008 थी, जिसमें से 91 प्रतिशत आबादी गांवों मे निवास करती है और मात्र 8 प्रतिशत लोग शहरों में रहते हैं

बाड़मेर लोकसभा सीट का इतिहास बाड़मेर संसदीय क्षेत्र में विधानसभा की आठ सीटें आती हैं, साल 1952 में यहां पहला आम चुनाव हुआ था, जिसे कि निर्दलीय उम्मीदवार भवानी सिंह ने जीता था, 1957 में भी ये सीट निर्दलीय नेता के ही नाम रही तो वहीं 1962 का चुनाव यहां राम राज्य परिषद ने जीता था। साल 1967 में पहली बार इस सीट से कांग्रेस जीती और उसका राज 1971 में भी कायम रहा जबकि 1977 के चुनाव में यहां जनता पार्टी विजयी हुई लेकिन 1980 और 1984 दोनों ही चुनावों में यहां कांग्रेस का ही बोलबाला रहा जबकि 1989 में यहां जनता दल जीती। 1991 के चुनाव में यहां पर कांग्रेस जीती और उसका राज 1999 तक कायम रहा और सोनाराम लगातार तीन बार इस सीट से सांसद चुने गए लेकिन उनके विजयी रथ को साल 2004 के चुनाव में जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह ने रोका, जो कि भाजपा के टिकट पर यहां से जीतकर लोकसभा पहुंचे थे लेकिन 2009 के चुनाव में यहां से कांग्रेस के हरीश चौधरी जीत गए लेकिन साल 2014 के चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा और बीजेपी नेता कर्नल सोनाराम चौधरी यहां से विजयी हुए

कर्नल सोनाराम का लोकसभा में प्रदर्शन कर्नल सोनाराम चौधरी ने कांग्रेस में लंबी राजनीति पारी खेलने के बाद 2014 में चुनावों से ठीक पहले भाजपा का दामन थामा था और लोकसभा चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह को हराया था, जिसके बाद पार्टी में कद बढ़ने के साथ उनका वर्चस्व भी बढ़ा है। दिसंबर 2018 की रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा में उनकी उपस्थिति 96 प्रतिशत रही है और इस दौरान उन्होंने 43 डिबेट में हिस्सा लिया है। इसके अलावा सदन में 364 प्रश्न पूछे हैं। 2014 में यहां पर कुल वोटरों की संख्या 16,77,582 थी, जिसमें से मात्र 12,19,119 लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया था, जिनमें पुरुषों की संख्या 6,55,642 और महिलाओं की संख्या 5,63,477 थी। बाड़मेर में 86 प्रतिशत हिंदू और 12 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है। जाट और राजपूतों की धरती कहे जाने वाले बाड़मेर में पिछली बार जाट समुदाय ने ही बाजी मारी थी, जिसके चलते कर्नल सोनाराम को सांसद की कुर्सी नसीब हुई थी, हालांकि उन्हें मोदी लहर का साथ भी बखूबी मिला था लेकिन आज समीकरण बदल चुके हैं। राज्य की सत्ता से भाजपा गायब हो गई है और इस वक्त सूबे में कांग्रेस की सरकार है, इतिहास गवाह है कि ये सीट अब तक कांग्रेस और भाजपा के बीच ही बंटी हुई है, देखते हैं कि इस बार दोनों पार्टियों में से कौन जनता को लुभा पाता है, कहना गलत ना होगा कि इस सीट पर चुनाव इस बार दोनों ही पार्टियों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण है, जिसमें जीतेगा वो ही जिसके साथ जनता खड़ी होगी।


सर्प की बांबी की मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमा होती है अत्यंत शुभ, पढ़ें और भी आश्चर्यजनक जानकारी....

सर्प की बांबी की मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमा होती है अत्यंत शुभ, पढ़ें और भी आश्चर्यजनक जानकारी....


प्रथम पूजित तथा मंगल कार्यों के विघ्न नाश हेतु सर्वत्र जिनका स्मरण किया जाता है। श्री गणेश की साधना से काम, क्रोध, लोभ, मोह, अभिमान इत्यादि अंतरशत्रु, जो अप्रकट हैं, उनका शमन होकर मोक्ष भी प्राप्त किया जा सकता है। बाहरी विघ्न तो यूं ही शांत हो जाते हैं। तंत्रशास्त्र में जिस प्रकार विभिन्न पदार्थों के शिवलिंग की अर्चना से विभिन्न फल प्राप्त किए जाते हैं, उसी प्रकार श्री गणेश की अलग-अलग प्रतिमाओं का अर्चन अलग-अलग फल देता है।




कोई भी प्रतिमा गुरु पुष्य या रवि पुष्य में बनाएं।

रक्तचंदन की प्रतिमा विघ्न दूर कर ऐश्वर्य देती है।

श्वेतार्क के मूल की प्रतिमा धन-संपदा देती है।

निम्ब (नीम) काष्ठ की प्रतिमा से शत्रु नाश होता है।

गुड़ की प्रतिमा से सौभाग्य वृद्धि होती है।

सर्प की बांबी की मिट्टी से बनी प्रतिमा अभीष्ट सिद्धि देती है। यह जानकारी दुर्लभ पुराणों में मिलती है। इस तरह निर्मित प्रतिमा अत्यंत शुभ और मंगलकारी होती है। बिना किसी तंत्र मंत्र क्रिया के यह सुरक्षा कवच का काम करती है।

लवण की प्रतिमा से शत्रु नाश होता है। सेंधा नमक की प्रतिमा का प्रयोग मारण कर्म में किया जाता है।

श्री गणेश के मुख्य वर्ण 4 हैं- श्वेत वर्ण, पीत वर्ण, नील वर्ण तथा सिन्दूर वर्ण। साधारणतया सिन्दूर वर्ण के गणेशजी पूजे जाते हैं।

गणेशजी की प्रतिमा अंगुष्ठ प्रमाण की बनाई जाती है तथा जैसे हनुमानजी को चोला चढ़ाते हैं, वैसे ही घी तथा सिन्दूर से गणेशजी को चोला चढ़ाया जाता है। कामनापूरक गणपति मंत्र निम्न है-

(1) पुत्र प्राप्ति के लिए गणेश प्रतिमा चुनकर स्थापना कर पूर्वोक्त विधि से पूजन करें। स्मरण रहे, संकल्प जरूर लें। पश्चात श्री गुरुमंत्र की 4 माला, 'ॐ गं गणपतये नम:' की एक माला तथा 'ॐ गं गणपतये पुत्र वरदाय नम:' की यथाशक्ति जितने जप का संकल्प किया हो, पश्चात 'ॐ गं गणपतये नम:' की माला कर पुन: पूजन, आरती, क्षमा अपराध स्तोत्र इत्यादि पूर्ण करें। शांतिपाठ जरूर करें।

(2) शत्रु नाश के लिए निम्ब (नीम) वृक्ष की लकड़ी से गणेश प्रतिमा बनवाकर पूर्वोक्त रीति से पूजन कर मध्य में 'ॐ गं घ्रौं गं शत्रु विनाशाय नम:' जपें।

(3) विघ्न शांति के लिए अर्क वृक्ष की काष्ठ से पूर्वोक्त रीति से 'ॐ वक्रतुण्डाय हुं' जपें।