शनिवार, 2 फ़रवरी 2019

राजस्थान में कोई भी विधायक नहीं लड़ेगा लोकसभा चुनाव- पायलट

राजस्थान में कोई भी विधायक नहीं लड़ेगा लोकसभा चुनाव- पायलट

नई दिल्ली/जयपुर. दिल्ली में कांग्रेस के 15, जीआरजी वार रूम में आज लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव समिति और स्क्रिनिंग कमेटी की बैठक हुई. बैठक के बाद डिप्टी सीएम सचिन पायलट का बड़ा बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि नए लोगों को मौको मिले. इसलिए इस बार राजस्थान में कोई भी विधायक लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगा.

वॉर रुम में हुई इस बैठक में लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों को नामों को लेकर चर्चा की गई. अब कमेटी की अगली बैठक 6 फरवरी को होगी. बैठक में सीएम अशोक गहलोत, अविनाश पांडे, तरुण कुमार समेत कई नेता शामिल हुए. वहीं 14 फरवरी को राहुल गांधी अजमेर आ सकते हैं.डिप्टी सीएम के इस बयान के बाद राजस्थान में काफी हलचल मच गई है. कई वर्तमान विधायक लोकसभा टिकट के प्रबल दावेदार थे. इस बयान के बाद उनका क्या होगा यह देखने वाली बात होगी. हालां कि पूरे विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी हर जगह पैराशूट उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिया जाएगा कहते रहे. लेकिन अंत में कई पैराशूट उम्मीदवार मैदान में नजर आए. ऐसे में देखना होगा कि पायलट का यह दावा भी कही राहुल के दावे जैसा साबित ना हो.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें