शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019

जैसलमेर पुलिस थाना सदर द्वारा लूट व तार चोरी का फरार मुख्य आरोपी, हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार*

जैसलमेर पुलिस थाना सदर द्वारा लूट व तार चोरी का फरार मुख्य आरोपी, हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार* 

*पुलिस थाना सदर में कई मामलो में था वांछित*

*गुजरात में लूट के मामले में है वांटेड*

*कई चोरियो को हो सकता है पर्दाफाश*

जैसलमेर जिले में स्थापित विंडमिल में चोरियो पर अंकुश लगाने एवं चोरियो का पर्दाफाश करने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर डॉ. किरण कंग  के आदेशानुसार विण्ड मिल संयंत्रों में चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी करने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियाननके तहत कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर  कान्तासिंह ढिल्लों नि.पु. के नेतृत्व में हैड कानि शैलाराम, उगाराम  व कानि. पपूराम, पाबूराम, उषा यादव की एक टीम गठित कर गिरफ्तारी के प्रयास किये गये। जिस पर मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 01.02.2019 को आरोपी हिस्ट्रीशीटर श्रवण कुमार पुत्र हरदासराम जाति मेघवाल निवासी रतरेडी जिला बाड़मेर को गांव रतरेड़ी से गिरफ्तार किया गया। हिस्ट्रीशीटर श्रवण कुमार के खिलाफ पूर्व में 16 मुकदमें दर्ज हैं तथा पुलिस थाना गिराब का हिस्ट्रीशीटर हैं। जिसने अब तक सदर थाना की तीन वारदाते करना बताया हैं। जिससे पूछताछ जारी हैं, ओर भी चोरी की वारदात में शरीक हो सकता है।

*हिस्ट्रीशीटर गोरधनसिंह गैंग का साथी रहा है श्रवण कुमार*
आरोपी श्रवण कुमार पूर्व में पुलिस थाना झिझनियाली के हिस्ट्रीशीटर गोरधनसिंह गैंग का साथी रहा है, जब इनके आपस में रूपयों के लेन देन होने से श्रवण कुमार, हिन्दूसिंह, चैनाराम द्वारा गोरधनसिंह से अलग होकर जिला बाड़मेर व जैसलमेर में क्षेत्र में चोरी वारदात करने लगे।

*गुजरात से लुट के मामले में फरार है हिस्ट्रीशीटर*
दौरान जांच हिस्ट्रीशीटर श्रवण कुमार गुजरात के भुज क्षेत्र में वर्ष 2016 के लूट के मामले में फरार चल रहा हैं। हिस्ट्रीशीटर श्रवण कुमार द्वारा हरियाणा में वारदात करना पाया गया हैं।

हिस्ट्रीशीटर श्रवण कुमार कई न्यायालयों व थानों में वान्टेट हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें