बुधवार, 2 जनवरी 2019

राजस्व मंत्री चौधरी आज बाडमेर आएगें

राजस्व मंत्री चौधरी आज बाडमेर आएगें



बाडमेर, 02 जनवरी। राजस्व, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री हरीश चौधरी गुरूवार 3 जनवरी को बाड़मेर आएगें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि राजस्व मंत्री चौधरी 3 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे पावटा, जोधपुर से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे कल्याणपुर, दोपहर 2 बजे बालोतरा, 3.30 बजे बायतु तथा सायं 5 बजे बाडमेर पहुंचेगे। चौधरी विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद रात्रि विश्राम बाडमेर में करेंगे।
-0-

बाड़मेर, क्लोजर के दौरान जलापूर्ति के पुख्ता इन्तजाम सुनिश्चित करे - गुप्ता जिला कलक्टर ने की पेयजल परियोजनाओं की समीक्षा

बाड़मेर, क्लोजर के दौरान जलापूर्ति के पुख्ता इन्तजाम सुनिश्चित करे - गुप्ता
जिला कलक्टर ने की पेयजल परियोजनाओं की समीक्षा


बाड़मेर, 02 जनवरी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बुधवार को जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ जिले में स्वीकृत वृहद पेयजल परियोजनाओं की खण्डवार समीक्षा की। उन्होने आगामी समय में प्रस्तावित क्लोजर के दौरान जलापूर्ति के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर गुप्ता ने जिले में स्वीकृत बाडमेर लिफ्ट परियोजना, पोकरण- फलसूण्ड- बालोतरा-सिवाना पेयजल परियोजना, उम्मेदसागर-धवा-समदडी-खण्डप परियोजना एवं नर्मदा नहर पेयजल परियोजना के तहत कार्यो की प्रगति की विस्तार के साथ समीक्षा की तथा प्रोजेक्टवाईज अब तक हुए कार्यो की जानकारी ली। उन्होने क्लोजर के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं की विस्तार के साथ जानकारी ली। जिला कलक्टर ने कहा कि जहां परियोजनाओं का पानी पहुुंच चुका है वहां क्लोजर के दौरान स्कीमवार मेपिंग कर पेयजल की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर गुप्ता ने विभिन्न वृहद पेयजल योजनाओं के मानचित्रों का अवलोकन किया। उन्होने जल स्त्रोतों, जल संग्रहण एवं पाईप लाईनों के बारे में जानकारी ली। उन्होने कहा कि पेयजल परियोजनाओं के अंतिम छोर पर बसे गांव एवं ढाणियों तक जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। जिला कलक्टर ने आगामी गर्मी के मौसम एवं सूखे की स्थिति के मद्देनजर जलापूर्ति की व्यापक कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि विभागीय अधिकारी प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए जलापूर्ति करवाना सुनिश्चित करें। उन्होने खराब पडे़ आर.ओ. प्लान्टों को प्राथमिकता से दुरस्त करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अधीक्षण अभियन्ता हेमन्त चौधरी ने बाडमेर लिफ्ट परियोजना से लाभान्वित गांवों एवं ढाणियों तथा प्रगतिरत कार्यो के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि कैयर्न इंडिया की ओर से संचालित आर.ओ. प्लान्ट दुरस्त करवाये जा रहे है। वहीं पूर्व में दौसियान कंपनी के जिम्मे वाले आर.ओ. प्लान्ट को शुरू करवाया जाना प्रक्रियाधीन है। इस दौरान अधीक्षण अभियन्ता शंकरलाल मेघवाल ने नर्मदा नहर परियोजना की प्रगति एवं प्रस्तावित कार्ययोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसी प्रकार अधीक्षण अभियन्ता विनोद भारती ने पोकरण- फलसूण्ड- बालोतरा-सिवाना पेयजल परियोजना के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि बालोतरा शहर को इस परियोजना से लाभान्वित किया जा चुका है। सिवाना कस्बे एवं आसपास के गांव में आगामी कुछ समय में जलापूर्ति शुरू की जाएगी। बैठक में जलदाय विभाग के विभिन्न खण्डों के अधिशाषी अभियन्ता उपस्थित थे।
-0-

जैसलमेर जिला कलक्टर का औचक निरीक्षण नगर परिषद के प्रबंध को सुधारने के निर्देष

जैसलमेर  जिला कलक्टर का औचक निरीक्षण  नगर परिषद के प्रबंध को सुधारने के निर्देष

जैसलमेर, 02 जनवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को नगर परिषद जैसलमेर के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया तथा उन्होंने परिषद की कार्य प्रणाली में सुधार लाने के निर्देष देते हुए जनसेवाओं के लिए कार्मिकों को तत्पर रहने को कहा।

जिला कलक्टर मेहता बुधवार प्रातः बिना किसी सूचना के नगर परिषद के कार्यालय पहुंचे तथा उन्होंने वहां औचक निरीक्षण कर उपस्थिति की जांच की तथा विभिन्न शाखाओं में जाकर वहां मौजूद कार्मिकों के कार्य प्रणाली को देखा। उन्होंने परिषद के कार्मिको को लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र वर्मा, नगरपरिषद आयुक्त पवन कुमार, सहायक निदेषक (जनसम्पर्क) श्रवण चैधरी मौजूद थें।

जिला कलक्टर परिषद कार्यालय में सर्वप्रथम विभिन्न शाखाओं के कक्षों में गये। इस दौरान उन्होंने कक्षों के मुख्य दरवाजे पर काले शीषे लगे होने तथा कक्ष के बाहर नेमप्लेट नहीं होने पर नाराजगी जताई। जिला कलक्टर ने सभी दरवाजों को पारदर्षी बनाने के निर्देष दिए। साथ ही प्रत्येक कक्ष के बाहर उस शाखा का नाम तथा उसमें बैठने वाले कार्मिको की जानकारी बाहर अंकित करने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने भूमि शाखा का निरीक्षण किया तथा लम्बित पत्रावलियों की जांच की। उन्होंने विभिन्न कार्यो को समयबद्व करने के निर्देष दिए। इसी तरह उन्होंने अतिक्रमण शाखा के निरीक्षण के दौरान शहर में हटाएं गए अतिक्रमणों तथा बेदखल किए गए लोगों की जानकारी मांगी तथा संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर नाराजगी जताते हुए कार्मिकों को कार्यप्रणाली में सुधार नहीं होने पर परिणाम भुगतने को तैयार रहने को कहा। उन्होंने विकास शाखा, स्टोर, जन्म-मृत्यु तथा विवाह पंजीकरण शाखाओं की व्यवस्थाओं को भी परखा तथा वहां संधारित पंजिकाओं को सही ढंग से संधारित करने की हिदायत दी। उन्होंने सफाई व्यवस्था पर भी नाराजगी जताई तथा परिषद आयुक्त को शहर का सघन भ्रमण कर सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देष दिए। साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था के लिए कलस्टर बनाकर समानान्तर रूप से प्रषासनिक अधिकारियों द्वारा जांच करवाने को कहा।

जिला कलक्टर ने विभिन्न शाखाओं के निरीक्षण के पष्चात् गैलेरी तथा काॅरिडोर का भी भ्रमण कर वहां साफ-सफाई के साथ-साथ सौन्दर्य के उपाय करने को कहा। उन्होंने छत पर गंदगी पर नाराजगी जताते हुए एक सप्ताह में सम्पूर्ण परिसर को साफ सुथरा बनाने के निर्देष दिए। साथ ही बताया कि उनके अगले औचक निरीक्षण से पूर्व सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

जैसलमेर,जिला कलक्टर का औचक निरीक्षण जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं दुरस्त करने की हिदायत

जैसलमेर,जिला कलक्टर का औचक निरीक्षण जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं  दुरस्त करने की हिदायत

जैसलमेर, 02 जनवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार प्रातः जिला अस्पताल श्रीजवाहिर चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर सफाई और स्वास्थ्य सेवाओं का सम्पूर्ण जायजा लिया।

जिला कलक्टर ने चिकित्सालय के बाहरी परिसर के क्षेत्र एवं अंदर की ओर स्थित सभी वार्डो भ्रमण कर पूरी व्यवस्थाओं को बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने अस्पताल की सफाई व्यवस्था समुचित ढंग से नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिए कि वे अस्पताल की सफाई व्यवस्था में ओर अधिक बेहतरीन सुधान लाने के लिए कड़े कदम उठाए एवं श्रीजवाहिर चिकित्सालय एकदम स्वच्छ एवं चमकता हुआ नजर आवें तथा यहां आने वाले मरीज व उनके परिजन इस सफाई व्यवस्था की तारीफ करें। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र वर्मा, सहायक निदेषक (जनसम्पर्क) श्रवण चैधरी तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्रीमती उषा दुगड मौजूद थें।

जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों की उपस्थिति पंजिका की जांच की तथा इस दौरान अनुपस्थित पाएं गए डाॅ0 जे.आर.पंवार की अनुपस्थिति दर्ज की तथा उनका वेतन बिना उनकी जानकारी के नहीं जारी करने के निर्देष दिए। साथ ही उनके विरूद्व अनुषासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करन के लिए प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिए।

जिला कलक्टर मेहता ने चिकित्सालय में आउटडोर के साथ ही मेडिकल ,सर्जिकल, नेत्र, ईएनटी, मानसिक स्वास्थ्य इत्यादि आउटडोर कक्षो का निरीक्षण किया तथा वहां मौजूद चिकित्सकों से मरीजों के बारे में पूछताछ की एवं भ्रमण कर मरीजों की कुषलक्षेम पूछी। उन्होंने सफाई एवं शौचालयों की सफाई व्यवस्था को बारीकी से देखा। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिए कि वे एक सामान्य आदेष जारी कर वार्ड के चिकित्सक प्रभारी एवं एनएनएम को पाबंद करें कि वे राउण्ड में आते ही सबसे पहले मरीजों को वार्ड में सफाई रखने के लिए संदेष देते हुए सफाई के लिए किन-किन बातों का ध्यान रखे उसकी पूरी जानकारी देवें ताकि उनकी नियमित प्रेरणा से वार्डो में सफाई व्यवस्था में आषातीत सुधार आवें। उन्होंने मरीजों को बेहतर निःषुल्क सुविधा का लाभ देने के भी निर्देष दिए वहीं मरीजों से भी उनको मिल रही चिकित्सा सुविधा का फीडबैक लिया।

उन्होंने मुख्यमंत्री निःषुल्क दवा वितरण केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा दवाइयों के वितरण की व्यवस्था को परखा। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा निःषुल्क सभी 275 दवाईयां स्टोर में उपलब्ध रखने के निर्देष दिए। उन्होंने स्टाॅक में उपलब्ध दवाइयांे की जानकारी ली तथा प्रतिदिन वितरित दवाइयों का इन्द्राज कम्प्यूटर में करने के निर्देष दिए। साथ ही चिकित्सकों को पाबंद किया कि वे बाहर की दवाईयां नहीं लिखें। उन्होंने आउटडोर में मरीजों को कतारबद्व कर चेक करने के लिए चिकित्सकों को पाबंद किया। साथ ही प्रतिदिन के मरीजों की संख्या का ब्यौरा रखने के निर्देष दिए। उन्हांेने निःषुल्क जांच व्यवस्था की भी जानकारी ली तथा प्रतिदिन आने वाले मरीजो को निःषुल्क जांच करने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने जिला चिकित्सालय में कार्यरत प्रतिदिन उपलब्ध चिकित्सकों की जानकारी के लिए अलग-अलग फ्लैक्स लगवाने को कहा। साथ ही पर्ची रजिस्ट्रेषन कक्ष पर पर्ची जारी करने के साथ ही किस चिकित्सक को बताना है व उसके कक्ष संख्या का भी विवरण देने को कहा। उन्हांेने चिकित्सालय में होने वाली निःषुल्क जांचों तथा उपलब्ध निःषुल्क दवाइयों की सूची अस्पताल में अलग-अलग स्थानों पर फ्लैक्स लगवाकर चस्पा करने के निर्देष दिए। उन्होंने चिकित्सालय में गैलेरी में मरीजो के बैठने के लिए बैंचे तथा कुर्सीयां लगवाने के निर्देष दिए ताकि यहां आने वाले मरीजों को नीचे फर्ष पर नहीं बैठना पडें।

जिला कलक्टर ने इस दौरान एक महिला मरीज श्रीमती गवरी देवी की पर्ची देखकर उससे पूछताछ की तथा उसे मिली निःषुल्क दवाइयाॅं की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने गत सप्ताह निःषुल्क जांच करवा कर गई महिला रमजान बानो से मोबाईल पर बात की तथा उसे जांच रिपोर्ट निःषुल्क लेने की जानकारी ली। बाद में जिला कलक्टर ने वहां काउण्टर पर खुद अपनी शुगर की जांच करवाकर निःषुल्क जांच व्यवस्था को परखा।

----000----

मंगलवार, 1 जनवरी 2019

नए साल पर जैसलमेर में भीषण सड़क हादसा...3 की मौके पर मौत...6 गंभीर घायल


नए साल पर जैसलमेर में भीषण सड़क हादसा...3 की मौके पर मौत...6 गंभीर घायल


जैसलमेर.नए साल पर जैसलमेर पहुंचे तीन सैलानियों की सड़क दुर्घटना में दर्दनांक मौत हो गई. देर रात दामोदरा गांव के पास ये हादसा हुआ है.

जानकारी के अनुसार नए साल के मौके पर राजस्थान के जैसलमेर में रात करीब 12.00 बजे सम से लौट रहे सैलानियों की चार गाड़ियों की भिड़ंत हो गई. इस दौरान सड़क दुर्घटना में तीन सैलानियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 6 यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए.


सोमवार देर रात सम थाना पुलिस घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची. और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जैसलमेर में अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया. जहां उनका उपचार किया जा रहा है. घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.


फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिरकार ये दुर्घटना कैसे  घटी.

न्यूनतम वेतन 21 हजार करने जा रही है मोदी सरकार, सभी राज्यों में होगा मान्य

 न्यूनतम वेतन 21 हजार करने जा रही है मोदी सरकार, सभी राज्यों में होगा मान्य

जयपुर. देश के लाखों कर्मचारियों और पेंशनधारकों को जल्द खुशखबरी मिलने वाली है. मोदी सरकार सातवें वेतन आयोग से परे न्यूनतम वेतन और फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी करने जा रही है.

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, 50 लाख से अधिक केंद्रीय कर्मचारी जल्द ही वेतन वृद्धि का तोहफा पाएंगे. सरकार 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों से परे न्यूनतम वेतन और फिटनेस कारक में वृद्धि पर अंतिम रूप दे चुकी है, जो लंबे समय से 7वें केंद्रीय वेतन आयोग या 7वीं सीपीसी सिफारिशों से ज्यादा वेतन हाइक की मांग कर रहे थे.


लोकसभा चुनाव से पहले हो सकती है घोषणा
माना जा रहा है कि मोदी सरकार इसकी घोषणा पांच विधानसभा चुनावों के बाद और लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कर सकती है. केंद्र सरकार सरकारी कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में तीन हजार रुपए की वृद्धि की घोषणा करने की योजना बना रही है.


केंद्र सरकार के कर्मचारियों को अभी 18 हजार रुपए का न्यूनतम वेतन मिल रहा है.वो इसमें आठ हजार रुपये की बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं. सरकार अगर इन मांगों को मान लेती है तो न्यूनतम वेतन 18 हजार से बढ़कर 26 हजार रुपए हो जाएगा. इसके अलावा कर्मचारी फिटनेस कारक को 2.57 गुना से 3.68 गुना बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. वित्त मंत्रालय के उच्च सूत्रों के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन 21 हजार रुपए सरकार ने तय कर लिया है. अब सिर्फ इसका एलान होना बाकी है. 

31 दिसंबर की रात घर में घुसकर लड़की का गला काटा

31 दिसंबर की रात घर में घुसकर लड़की का गला काटा




नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बेखौफ बदमाशों का अपराध चरम पर है. नए साल पर एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दिल्ली के ख्याला इलाके में एक नाबालिग लड़की की उसके ही घर में गला काटकर हत्या कर दी गई.

जानकारी के अनुसार लड़की के मां बाप सब्जी बेचने का काम करते हैं. जिस वक्त ये वारदात हुई उस वक्त भी लड़की के माता पिता घर पर मौजूद नहीं थे.


ये पूरे घटना 31 दिसंबर की रात की है, जब पूरा शहर नए साल के जश्न में डूबा था. तभी ख्याला इलाके में एक लड़की की घर में घूसकर गला काटकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है. स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शूरू कर दी है.


स्थानीय लोगों ने बताया की आरोपी लूटपाट के इरादे से घर में घूसा था तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि जिस लड़के ने पूरी वारदात को अंजाम दिया वो लड़की को पहले से ही जानता था. 

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार कादर खान का निधन

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार कादर खान का निधन


मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता व डायरेक्टर कादर खान का आज निधन हो गया. वह 81 साल के थे. उनका देहावसान कनाडा में हुआ. उनके बेटे सरफराज ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. बॉलीवुड के कलाकारों ने उनके निधन पर दुख जताया है.

कादर खान पिछले कई सालों से कनाडा में ही अपने बेटे-बहू सरफराज और शाइस्ता के साथ रह रहे थे. सरफराज के अनुसार डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी हेल्थ पर नजर रखे हुए थी, लेकिन सांस लेने में हो रही दिक्कत की वजह से उन्हें बाइपेप वेंटीलेटर पर रखा गया था.

प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी (पीएसपी) एक असामान्य मस्तिष्क विकार है जो शरीर की गति, चलने के दौरान बनने वाले संतुलन, बोलने, निगलने, देखने, मनोदशा और व्यवहार के साथ सोच को प्रभावित करता है. ये डिसऑर्डर मस्तिष्क में नर्व सेल्स के नष्ट होने के कारण होता है.


खान कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती थे. उनके बेटे ने बताया कि अभिनेता का अंतिम संस्कार भी वहीं किया जाएगा.

खान के बेटे सरफराज ने कहा, ‘मेरे पिता हमें छोड़कर चले गए. लंबी बीमारी के बाद 31 दिसम्बर शाम छह बजे (कनाडाई समय) उनका निधन हो गया. वह दोपहर को कोमा में चले गए थे. वह पिछले 16-17 हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे.’

उन्होंने कहा, ‘उनका अंतिम संस्कार कनाडा में ही किया जाएगा. हमारा सारा परिवार यहीं हैं और हम यहीं रहते हैं इसलिए हम ऐसा कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हम दुआओं और प्रार्थना के लिए सभी का शुक्रिया अदा करते हैं.

प्रधानमंत्री ने दिग्गज अभिनेता कादर खान के निधन पर शोक प्रकट किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जाने माने चरित्र अभिनेता कादर खान के निधन पर शोक प्रकट करते हुए हास्य विनोद के उनके अंदाज को याद किया प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि कादर खान जी ने अपने अद्भुत अभिनय कौशल से फिल्मी स्क्रीन को आलोकित किया, उनका हास्य विनोद का अंदाज अनोखा था.

जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक,

जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक,

आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण के दिये निर्देष,

जनसुनवाई में मंत्री ने सुनी परिवादियों की परिवेदनाएं

जैसलमेर, 01 जनवरी। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे आमजन की समस्याओं को धैर्य के साथ सुनकर उनका तत्परता से निस्तारण कर उन्हें राहत प्रदान करें। उन्होंने जनअभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को भी तत्वरित गति से निस्तारण करने पर जोर दिया ताकि लोगों को इस उच्चस्तरीय फाॅर्म का लाभ मिलें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्या के निस्तारण के प्रति गंभीर है इसलिए अधिकारी समस्याओं के प्रति सजग रहकर लोगों को राहत प्रदान करें।

       अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति तथा जन सुनवाई की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में जैसलमेर विधायक रुपाराम धणदे, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक जगदीषचन्द्र शर्मा, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन, सम समिति प्रधान श्रीमती उषा सुरेन्द्रसिंह राठौड के साथ ही जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

       केबिनेट मंत्री ने बैठक से पूर्व जनसुनवाई में परिवादियों की समस्याओं को सुना एवं उनके द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्रों में संबंधित अधिकारियों को तय की गई निर्धारित समय सीमा में निस्तारण करने के निर्देष दिये। उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि परिवादी के प्रकरण में जो कार्यवाही की जाती है उसकी सूचना भी उसे दी जावें। उन्होंने फसल खराबा के मुआवजे के मामलों को गंभीरता से लेते हुए इसमें मुआवजा राषि का भुगतान संबंधित किसानों को शीघ्र ही करने के निर्देष दिये। उन्होंने जिला कलक्टर को कहा कि वे इसकी प्रभावी माॅनिटरिंग कर भुगतान की कार्यवाही करावें। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान प्राप्त पेंषन प्रकरणों के आवेदनों के मामले में कहा कि जिन पात्र लोगों की पेंषन किसी कारणवष बंद हो गई है उसकी शीघ्र जांच कर पुनः पेंषन चालू करवाने पर विषेष जोर दिया।

       उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे टीम भावना से कार्य कर सभी योजनाओं में प्रगति लावें एवं लोगों को राहत प्रदान करें। उन्होंने बैठक में विभागीय गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा करते हुए विषेष रुप से पेयजल विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे जिले की पेयजल आपूर्ति में सुधार लावें एवं इसके लिये सभी अभियंता फील्ड में अधिक से अधिक भ्रमण कर लोगों को पीने का पानी समय पर उपलब्ध करावें। उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति की कमी को किसी भी सूरत में बर्दाष्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने खराब पड़े नलकूपों एवं हैण्डपम्पों को कम से कम समय में पुनः चालू करने की हिदायत दी। साथ ही चिन्हित ढाणियों में टैंकरों से पेयजल परिवहन कर लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करवाने के निर्देष दिये। उन्होंने बैठक के दौरान पोकरण-फलसूण्ड एवं बाड़मेर पेयजल लिफ्ट योजना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की एवं इसमें गति लाकर गांव में पानी आपूर्ति करने के निर्देष दिये।

       उन्होंने बैठक के दौरान रसद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, षिक्षा के साथ ही ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की एवं निर्देष दिये कि वे योजनाओं में पात्र लोगों को राहत पहुंचाने में किसी प्रकार की कौताही नहीं बरते। उन्होंने खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के तहत पात्र लोगों को समय पर गेहूं उपलब्ध करवाने एवं इसमें किसी प्रकार की षिकायत मिले तो तत्काल कार्यवाही करने के निर्देष दिये।

       जैसलमेर विधायक रुपाराम धणदै ने पेयजल एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे आपसी समन्वय रखते हुए लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करवाने में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखें। उन्होंने यह भी कहा कि जहां पेयजल फीडर पर कृषि कनेक्षन कम है वहां बिजली अधिक घंटों तक देकर पेयजल आपूर्ति में सुचारु रुप से बनाये रखें। उन्होंने खुदे हुए नलकूपों को शीघ्र ही चालू करने पर विषेष बल दिया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी मुष्तैद होकर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुचारु बनावें।

       जिला कलक्टर नमित मेहता ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों में गंभीरता के साथ कम से कम समय में निस्तारण करने की कार्यवाही करें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि जो प्रकरण आज प्राप्त हुए है उसमें भी अधिकारी त्वरित गति से कार्यवाही कर परिवादी को राहत प्रदान करें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देष दिये कि वे पेयजल आपूर्ति की प्रभावी माॅनेटरिंग सुनिष्चित कर लें साथ ही यह भी हिदायत दी कि पानी के मामलों में लापरवाही को बर्दाष्त नहीं किया जायेगा।

       जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने श्रम विभाग की कल्याणकारी योजनाओं में पात्र लोगों को समय पर भुगतान की कार्यवाही करने के साथ ही रावडीचक, रीवडी, मंडाई में पेयजल आपूर्ति सुचारु करने पर जोर दिया। वहीं जैसलमेर समिति के प्रधान अमरदीन व सम समिति के प्रधान श्रीमती उषा राठौड ने क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत करवाया।

       बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने सतर्कता समिति दर्ज प्रकरणों को रखा एवं उसमें विभागों द्वारा की गई कार्यवाही से अवगत करवाया। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रामेष्वरलाल मीना, उपायुक्त उपनिवेषन मोहनदान रतनू, उपखंड अधिकारी जैसलमेर विकास राजपुरोहित, पोकरण अनिल कुमार जैन, आयुक्त नगरपरिषद पवन कुमार के साथ ही अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

                                         ----0000------



राजनैतिक दलों को दी मतदाता सूचियों के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी

राजनैतिक दल बीएलए नियुक्त करें, पात्र युवाओं के नाम जुड़वायें

जैसलमेर, 01 जनवरी। उपजिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2019 के संदर्भ में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विषेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 26 दिसम्बर 2018 को एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रारुप प्रकाषन किया जा चुका है।  उन्होंने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने बूथस्तरीय अभिकर्ताओं(बीएलए) की नियुक्ति कर उन्हें सक्रिय करंे ताकि वे अधिक से अधिक नवमतदाताओं तथा अन्य मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकें। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले पात्र युवाओं के नाम मतदाता सूचियों में जोड़ने के लिए 25 जनवरी तक सभी बीएलओ घर-घर जाकर युवाओं का पंजीकरण करेंगे।

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी वर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजनैतिक दलों के साथ मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में उपखंड अधिकारी जैसलमेर विकास राजपुरोहित, तहसीलदार भणियाणा रामजस विष्नोई, फतेहगढ़ निर्भाराम, नायब तहसीलदार चुनाव सत्यप्रकाष खत्री के साथ ही राजनैतिक दलों के पदाधिकारी गोविन्द भार्गव, जुगल बोहरा, अमृतलाल, कमल श्रीमाली उपस्थित थे।

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विशेष तिथियांे 13 एवं 20 जनवरी को बीएलओ को मतदान केन्द्रांे एवं 12 तथा 19 जनवरी को ग्राम सभाआंे, वार्ड सभाआंे की बैठकांे मंे उपस्थित होंगे एवं वे दावे एवं आपतियां प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी 2019 तक बीएलओ प्रतिदिन घर-घर जाकर मतदाता सूचियांे की प्रविष्टियांे का सत्यापन एवं विभाग की ओर से उपलब्ध करवाई गई त्रुटियांे, विशेष योग्यजनांे से संबंधित सूचना एवं अन्य प्रपत्रांे मंे सूचना का संकलन भी करेंगे। विशेष योग्यजन पंजीकृत अथवा पात्र अपंजीकृत मतदाताआंे से दूरभाष पर सूचना प्राप्त होने पर बीएलओ उनसे अविलंब व्यक्तिगत रूप से संपर्क करेंगे।

       उन्होंने बताया कि इस दौरान 12 एवं 19 जनवरी को मतदाता सूचियांे के संबंधित भाग की प्रविष्टियांे का ग्राम सभाआंे की बैठकांे का आयोजन कर पठन एवं सत्यापन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दावें एवं आपतियों का निस्तारण 11 फरवरी 2019 से पूर्व किया जायेगा। वहीं मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाषन 22 फरवरी को किया जायेगा। उन्होंने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी को निर्देष दिये कि वे फोटो युक्त मतदाता सूचियों के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को गंभीरता के साथ सुनिष्चित करावें ताकि एक भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित नहीं रहें।

बाड़मेर,अधिकारी संवेदनशीलता से कार्य कर आमजन को राहत पहुंचाएंः गुप्ता

बाड़मेर,अधिकारी संवेदनशीलता से कार्य कर आमजन को राहत पहुंचाएंः गुप्ता

-मतदाता सूचियांे के पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रभावी क्रियान्वति सुनिश्चित करने के निर्देश।


बाड़मेर, 01 जनवरी। अधिकारी सकारात्मक दृष्टिकोण एवं संवेदनशीलता से कार्य करते हुए आमजन को राहत पहुंचाए। मतदाता सूचियांे के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर उपखंड अधिकारियांे, तहसीलदारांे एवं उप तहसीलदारांे की बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी बूथवार पंजीकृत युवा मतदाताओं की संख्या निर्धारित कर बीएलओ को लक्ष्य आवंटित करें। विशेष रूप से युवाआंे, महिलाआंे एवं दिव्यांग मतदाताआंे के पंजीकरण के लिए बीएलओ की बैठक आयोजित करके आवश्यक निर्देश दिए जाए। उन्हांेने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा निर्वाचन विभाग के आनलाइन साफ्टवेयर की सूची का बूथवार मिलान किया जाएं। उपखंड अधिकारी व्यक्तिगत रूप से मोनेटरिंग के साथ तहसीलदार, ब्लाक लेवल अधिकारी, सुपरवाइजर के माध्यम से प्रभावी पर्यवेक्षण करते हुए आवंटित लक्ष्यांे की प्राप्ति समय पर करना सुनिश्चित करें। उन्हांेने कहा कि बीएलओ से निर्धारित कार्य पूर्ण होने संबंधित प्रमाण पत्र लिया जाए। जिला कलक्टर ने केम्पस एम्बेसेडर की सूचना भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि बीएलओ घर-घर पहुंचकर निर्वाचन संबंधित सूचनाआंे के साथ नाम जोड़ने एवं हटाने की नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर गुप्ता ने कृषि आदान अनुदान की सूचियांे के कार्य को संवेदनशीलता तथा गंभीरता से निष्पादित करते हुए आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि उपखंड अधिकारी स्वयं इस कार्य की मोनेटरिंग करते हुए संवत 2074 की सूचियां 15 जनवरी तक आवश्यक रूप से भिजवाएं। इससे पहले उन्हांेने विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपादित करवाने के लिए अधिकारियांे एवं कार्मिकांे का आभार जताया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने मतदाता सूचियांे के पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि फार्म संख्या 7 के माध्यम से हटाए गए मतदाताआंे की सूचना प्रति सप्ताह भिजवाई जाए। उन्हांेने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी आवश्यक सूचनाआंे के संकलन एवं अपडेशन का कार्य समय पर कर लेवें, ताकि लोकसभा चुनाव के दौरान किसी तरह की दिक्कत नहीं आएं। उन्हांेने कृषि आदान अनुदान की सूचियांे के डुप्लीकेशन के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए इसको प्राथमिकता करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने ब्रेललिपि मंे मतदाता फोटो पर्चियांे के संबंध मंे पंजीकृत मतदाताआंे का सत्यापन करवाकर ईआरएमएस पर सूचना अपडेट करवाने, ग्राम एवं वार्ड सभाआंे के आयोजन, एनजीआरएस पोर्टल पर लंबित शिकायतांे, राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोहपूर्वक मनाने एवं विधानसभा चुनाव के संबंधित लंबित प्रकरणांे के बारे मंे जानकारी दी।

सोमवार, 31 दिसंबर 2018

नए साल से पहले सस्ते हुए घरेलू LPG सिलिंडर

नए साल से पहले सस्ते हुए घरेलू LPG सिलिंडर


नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बिना सब्सिडी और सब्सिडी वाले एलपीडी गैस सिलिंडरपर दाम घटाने की घोषणा की है. मोदी सरकार ने नए साल पर तोहफा देते हुए बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर पर 120.50 रुपये की कटौती की है. नई कीमते 1 जनवरी, 2019 से लागू होंगी.

जनता को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने बिना सब्सिडी सिलिंडरपर 120.50 रुपये और सब्सिडी वाले सिलिंडरपर 5.91 रुपये की कटौती की है.


इस कटौती के बाद सिलिंडरकी कीमतों में भारी कमी आई है. सरकार के इस फैसले से देशवासियों को बड़ी राहत मिलेगी.

बाड़मेर जनवरी माह का परिवार कल्याण कार्यक्रम घोषित




बाड़मेर जनवरी माह का परिवार कल्याण कार्यक्रम घोषित



चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से परिवार कल्याण के तहत लगने वाले षिविरों की दिनांक एंव आयोजन स्थल का कार्यक्रम विभाग  की ओर से घोषित कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेष चैधरी ने बताया कि आम धारणानुसार महिला नसबंदी के लिए दिसम्बर से फरवरी माह तक का समय अनुकूल रहता है, जिसके लिए षिविरों की दिनांक एंव स्थान घोषित कर संबंधित चिकित्सा संस्थान को भिजवा दिया गया है जिससे योग्य दंपत्ती समय व स्थान का चयन कर परिवार कल्याण की सेवाओं का लाभ ले सकें। उन्होनें बताया कि 1जनवरी को जिला चिकित्सालय में मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसी प्रकार सीएचसी बिसाला में 2 को, सीएचसी रानीगंाव में 4 व 18 को, सीएचसी नोखडा में 5 व 19 को, सीएचसी कवास में 6 व 21 को, सीएचसी शिव में 7 व को, सीएचसी गडरारोड में 8 व 23 को, सीएचसी बायतू, पीएचसी गिरव व परेऊ में 10 को, सीएचसी रामसर व सिवाना में 11 को, सीएचसी चैहटन व कल्याणपुर में 12 व 27 को, सीएचसी सेडवा व सिणधरी 13, सीएचसी बटाडू व पीएचसी मोकलसर में 14 को, सीएचसी पचपदरा व पीएचसी भिया डमें 15 को, सीएचसी धनाऊ व गुडामलानी में 16 को, सीएचसी गिडा व पीएचसी भाडखा में 17 को सीएचसी धोरीमन्ना में 20 को, सीएचसी सेडवा 22 को,  सीएचसी शिव व सिवाना में 24 को, सीएचसी बायतू में 25 को, सीएचसी रामसर व पचपदरा में 26 , सीएचसी गुडामनाली, पीएचसी साता व सवानू 28 को, सीएचसी सिणधरी में 29 को एवं सीएचसी धोरीमन्ना में 30 जनवरी को षिविर आयोजित किये जाऐंगे। उन्होनें बताया कि षिविरों को सफल बनाने  की जिम्मेदार संबंधित चिकित्सा संस्थान प्रभारियों की सौंपी गई है।

बाड़मेर 29 किलोग्राम अवैघ डोडा पोस्त मय कार सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर  29 किलोग्राम अवैघ डोडा पोस्त मय कार सहित 2 आरोपी गिरफ्तार             


   
                  बाड़मेर  राहुल बारहट पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषानुसार श्री जब्बरसिंह निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर कस्बा धोरीमना में अवैध डोडा पोस्त परिवहन करते हुए एक टम्त्प्ज्व् कार नंबर त्श्र 21 ब्। 4958 को जब्त कर कुल 29 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया जाकर मुलजिमान किषनलाल पुत्र सुरताराम जाति विष्नोई निवासी डूंगरवा पुलिस थाना बागोड़ा जिला जालोर व मोहनलाल पुत्र आसूराम जाति विष्नोई निवासी हाड़ेतर पुलिस थाना सांचोर जिला जालोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
         

बाड़मेर अस्पताल के निरीक्षण के बाद कलेक्टर ने पी एम्ओ को किया ए पी ओ ,ए एन एम् निलंबित

बाड़मेर अस्पताल के निरीक्षण के बाद कलेक्टर ने पी एम्ओ को किया ए पी ओ ,ए  एन एम् निलंबित 


चिकित्सालय मंे सफाई व्यवस्था सुधारें,स्टाफ नर्स को निलंबित करने के निर्देश
-जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने किया राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण
बाड़मेर, 31 दिसंबर। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्हांेने अस्पताल परिसर मंे सफाई व्यवस्था सुधारने एवं मरीजांे के परिजनांे की शिकायत पर एक स्टाफ नर्स को निलंबित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने मरीजांे की सुविधा के लिए पर्चियांे पर संबंधित चिकित्सक के कमरा संख्या भी अंकित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने राजकीय चिकित्सालय मंे मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत दवाइयांे की उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्था के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया ने बताया कि मौजूदा समय मंे 397 दवाएं उपलब्ध है। इस पर जिला कलक्टर गुप्ता ने आमतौर पर अधिक इस्तेमाल मंे आने वाली दवाइयांे की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमलेश चौधरी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. बी.एल.मंसूरिया को निर्देशित किया कि दवाइयांे की उपलब्धता मंे कमी नहीं रहनी चाहिए। जिला कलक्टर ने दवाइयांे के स्टोर मंे हेलोथीन एवं नाइट्रोग्लिसरीन दवाइयां मंगाकर देखी। साथ ही पर्ची काउंटर पर पहुंचकर मरीजांे से पर्ची वितरण व्यवस्था की जानकारी ली। उन्हांेने मरीजांे की सुविधा के लिए प्रत्येक पर्ची पर संबंधित चिकित्सक के कमरा नंबर अंकित करने के निर्देश दिए। ताकि मरीजांे को संबंधित चिकित्सक के पास पहुंचने मंे सहुलियत हो। उन्हांेने पर्ची काउंटर के समीप हिन्दी मंे चिकित्सकांे के कमरा नंबरांे संबंधित सूचना प्रदर्शित करने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान डा. ए.के.सोनी से पूछा कि वे किस तरह की दवाइयां लिखते है, इस पर उन्हांेने बताया कि राजकीय चिकित्सालय मंे उपलब्ध दवाइयां लिखी जा रही है। जिला कलक्टर गुप्ता ने मरीजांे की बैठने के लिए बैंचांे एवं कुर्सियांे की व्यवस्था करने के लिए कहा। उन्हांेने ओपीडी मेडिसिन, ईसीसी एवं इंजेक्शन कक्ष, ओपीडी सर्जरी, अस्थि रोग, प्लास्टर रूम समेत विभिन्न स्थानांे पर पहुंचकर व्यवस्थाआंे की जानकारी लेने के साथ आवश्यक निर्देश दिए। दंत विभाग मंे आने वाले मरीजांे का ब्यौरा नियमित रूप से रजिस्टर मंे दर्ज करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर गुप्ता ने प्रगतिरत निर्माण कार्याें के बारे मंे जानकारी लेते हुए प्राथमिकता से पूरा करवाने के लिए कहा। उन्हांेने स्वाइन फ्लू की रोकथाम के उपायांे, राजश्री एवं चिकित्सा विभाग की योजनाआंे की जानकारी ली। इस दौरान मरीजांे के परिजनांे ने नर्सिग स्टाफ की ओर से अभद्र व्यवहार करने तथा प्रसव के दौरान रूपए मांगने संबंधित शिकायत की। इसको गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर ने स्टाफ नर्स संतोष चौधरी को निलंबित करने के निर्देश दिए।
सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देशः जिला कलक्टर गुप्ता ने राजकीय चिकित्सालय मंे निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। उन्हांेने सफाई की मौजूदा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए अपेक्षित सुधार करने के निर्देश दिए। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को केयर्न इंडिया के जरिए संचालित होने वाली सफाई व्यवस्था की प्रभावी मोनेटरिंग करने के लिए कहा। उन्हांेने उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र को आगामी दिनांे मंे सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
मरीजांे से ली उपचार प्रक्रिया की जानकारीः जिला कलक्टर ने राजकीय चिकित्सालय मंे पहुंचे मरीजांे से उपचार प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्हांेने चौहटन से पहुंचे देवाराम से पूछा कि बाड़मेर पहुंचने मंे कितना समय लगा और किस बीमारी का उपचार कराने के लिए आए है। इस दौरान ईश्वरी देवी ने राजकीय चिकित्सालय मंे पूरी दवाइयां नहीं मिलने के बारे मंे जिला कलक्टर को अवगत कराया। इस पर जिला कलक्टर ने उसकी पुरानी पर्चियां मंगवाकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने महिला वार्ड मंे कमला एवं धनाउ से आए उत्तमाराम से उपचार सुविधा के बारे मंे पूछा। इस दौरान वीरावा समेत विभिन्न स्थानांे से आई महिला मरीजांे से राजकीय चिकित्सालय मंे समस्त दवाइयां मिलने के बारे मंे जिला कलक्टर को जानकारी दी। जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कमलेश चौधरी को कलेवा योजना की क्रियान्विति सुनिश्चित करने तथा मौजूदा स्थिति के बारे मंे जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

मानवेंद्र को कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर मिल सकती है जिम्मेदारी

राजस्थान: मानवेंद्र सिंह और युनूस खान को मिल सकता है हारने का इनाम

संवाददाता। राजस्थान विधानसभा चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से कड़े मुकाबले में हारने वाले मानवेंद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट से भाजपा के टिकट पर चुनाव हारे युनूस खान को अपनी-अपनी पार्टियों में अहम जिम्मेदारी मिल सकती है।
मानवेंद्र सिंह और युनूस खान चुनाव में सबसे चर्चित चेहरे के रूप में उभरे है। राजपूत वोट बैंक और भाजपा के दिग्गज नेता जसवंत सिंह के स्वाभिमान के नाम पर मानवेंद्र सिंह को वसुंधरा राजे के सामने झालारापाटन सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया था। वहीं युनूस खान को सचिन पायलट के सामने टिकट दिए जाने का कारण टोंक सीट पर मुस्लिम समाज की बहुलता थी। हालांकि प्रत्याशी बनाए जाते समय ही दोनों अच्छी तरह वाकिफ थे कि जीत से ज्यादा पार्टियां उनका राजनीतिक इस्तेमाल ज्यादा कर रही है।


मानवेंद्र को कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर मिल सकती है जिम्मेदारी


मानवेंद्र भले चुनाव हार गए,कांग्रेस सत्ता में आ गई है। अब उम्मीद है कि उन्हें कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर कोई अहम जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। पार्टी के एक राष्ट्रीय पदाधिकारी ने बताया कि मानवेंद्र को कांग्रेस का राष्ट्रीय सचिव बनाया जा सकता है। उन्हे बाड़मेर-जैसलमेर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ाए जाने की बात पहले से ही तय हो गई थी।
कांग्रेस का दामन थामने से पहले मानवेंद्र सिंह गत चुनाव में पहली बार भाजपा की टिकट पर शिव से विधायक चुने गए थे। चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया। उन्होंने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई थी।
बावजूद, शिव से करीब 700 किलोमीटर दूर झालरापाटन सीट पर वसुंधरा राजे के सामने कांग्रेस ने प्रत्याशी बना दिया। उन्हें 81 हजार से अधिक वोट मिले और करीब 35 हजार वोटों से चुनाव हार गए। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के मुताबिक पार्टी मानवेंद्र का उपयोग एक राजपूत नेता के रूप में करेगी। उन्हे राजस्थान के अतिरिक्त उत्तरप्रदेश,मध्यप्रदेश,हरियाणा,दिल्ली और गुजरात जैसे पड़ौसी राज्यों में भी लोकसभा चुनाव अभियान के प्रचार अभियान में शामिल किया जाएगा।