बुधवार, 18 जुलाई 2018

जोधपुर। ओजस एकेडमी के निशानेबाजों ने तीन गोल्ड मेडल सहित कई पदक जीतने में कामयाबी हासिल की

जोधपुर। ओजस एकेडमी के निशानेबाजों ने तीन गोल्ड मेडल सहित कई पदक जीतने में कामयाबी हासिल की
 

जोधपुर। जयपुर में संपन्न हुई डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग चैंपियनशिप में जोधपुर की ओजस निशानेबाज एकेडमी के निशानेबाजों ने तीन गोल्ड मेडल सहित कई पदक जीतने में कामयाबी हासिल की ।इस प्रतियोगिता में देश भर के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई निशानेबाजों ने भाग लिया था। ओम जोधपुर निशानेबाजी एकेडमी ओजस की महिला जूनियर निशानेबाज सुहानी राने ने अकेले ही एक गोल्ड 1 सिल्वर और 1 ग्राम सहित 3 पदक जीते ।उन्होंने यह पदक एयर राइफल सब जूनियर व यूथ केटेगरी में जीते ।वही राष्ट्रीय युथ निशानेबाज दिया कंवर भाटी ने एयर पिस्टल में 600 में से 543 स्कोर करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। उल्लेखनीय है कि दिवाकवर ने हाल ही में 300 मीटर राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में मात्र 13 साल की उम्र में रेनाउंड शॉट करने में कामयाबी हासिल की थी। वही एयर राइफल पुरुष वर्ग में सत्यवीर सिंह भाटी ने कंपटीशन के अंतिम दिन जोधपुर को स्वर्ण पदक दिलाने में सफलता प्राप्त की ।एकेडमी के प्रशिक्षक ओम सिंह व आकांशा ने बताया कि एकेडमी शूटिंग एकेडमी में निशानेबाज आ रहे सभी निशानेबाजों का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा। यह सभी निशानेबाज आने वाले अगस्त 2018 में स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में लेंगे।


शनिवार, 14 जुलाई 2018

बाड़मेर। फैन्सी ड्रेस सहित कई कार्यक्रमो का हुआ आयोजन , नन्हें-मुन्हे बच्चो ने लिया भाग

बाड़मेर। फैन्सी ड्रेस सहित कई कार्यक्रमो का हुआ आयोजन , नन्हें-मुन्हे बच्चो ने लिया भाग


बाड़मेर। महेश शिक्षण संस्थान बाड़मेर द्वारा संचालित दिल्ली पब्लिक स्कूल बाड़मेर मे फैन्सी ड्रेस और विभिन्न गतिविधि कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्र्रचार्य प्रषांत शर्मा की अध्यक्षता मे किया गया इस कार्यक्रम मे कक्षा LKG तथा UKG के छात्रो ने भाग लिया ।

समन्वयक चित्रलेखा शेखावत ने बताया कि छात्रो ने फैन्सी ड्रेस के कार्यक्रम की प्रस्तुत इस रूप किया कि प्रकृति ही बच्चो के रूप मे दिखने लगी । छात्रो ने सकारात्मक रूप मे संदेश देते हुए आघ्यात्मिक शिक्षा का वातावरण प्रस्तुत किया । आज के युग मे आध्यात्मिक शिक्षा का अभाव है । बच्चो ने पर्यावरणता का रक्षण करने का अच्छा संदेश दिया और बच्चो ने स्वंय को पोधो के रूप मे अपनी पिड़ा को प्रस्तुत किया । हम नही तो जीवन नही इसलिए हमे बचाईये और अपना जीवन बचाईये । बच्चो ने झासी की रानी लक्ष्मी बाई , सैनिक और पुलिस आदि रूप धारण कर देश भक्ति को प्रस्तुत किया । फैन्सी ड्रेस मे राजस्थान की सस्कृति का रूप देखा गया और बच्ची ने मिस वर्ड का रूप धारण कर बड़े अच्छे रूप मे आधुनिकता का रूप को प्रस्तुत किया । बच्चो ने संदेष के रूप मे कहा कि आज के युग मे बच्चे या बड़े काई भी हो फास्ट फूड और शीतल पेयजल प्रदार्थो को अधिक पसंद करते है। जो मानव के शरीर मे जहर का कार्य करता है । बच्चो ने बटी बचाओ - बटी पढाओ का संदेश दिया । बच्चो ने यह भी संदेष दिया कि डॉ किस किस रूप मे हमारी सहायता करता है जैसे सीमा पर सेनिक अपने देश की रक्षा करते है उसी प्रकार डॉ मानव के जीवन की रक्षा करते है । कक्षा 1 से 2 के छात्र-छात्राओ मे टेलीग्राफी का आयोजन कक्षा 3 से 5 के छात्र-छात्राओ ने डिस्पोजल वस्तुऐं से विभिन्न प्रकार की आकर्षक वस्तुऐं बनाई । कक्षा 6 से 9 तक के छात्र-छात्राओ ने सलाड डेकोरेशन से विभिन्न प्रकार की आकर्षक सलाड की डिसे तैयार की गई । कार्यक्रम का सचालन शिक्षिका प्रति जोशी ने किया ।


Image may contain: 11 people, people smiling, people standing and child

बाड़मेर। कुमावत सेवा संस्थान की बैठक कल

बाड़मेर। कुमावत सेवा संस्थान की बैठक कल
बाड़मेर। श्री कुमावत सेवा संस्थान की विशेष बैठक कल रविवार को कुमावत सभा भवन भाडखा में सुबह 10:00 बजे संस्थान के अध्यक्ष बलराम कुमावत की अध्यक्षता आयोजित होगी। जानकरी पुनमाराम बोरावट ने बताया की बैठक में कुमावत समाज के विकास सहित चुनावी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने इस बैठक में समाज के सभी बंधुओं को आवश्यक रूप से उपस्थित होने का आह्वान किया।
kumawat samaj के लिए इमेज परिणाम

बाड़मेर। राजपुरोहित समाज प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वार्षिकोत्सव रविवार को तैयारियां पूर्ण

बाड़मेर। राजपुरोहित समाज प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वार्षिकोत्सव रविवार को तैयारियां पूर्ण

बाड़मेर। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राजपुरोहित समाज प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वार्षिकोत्सव रविवार सुबह 10 बजे श्री खेतेश्वर राजपुरोहित छात्रावास संत श्री खेतेश्वर मार्ग बाड़मेर में ब्रह्मधाम आसोतरा गादीपति तुलछाराम महाराज, महामंडलेश्वर निर्मलदास महाराज व वेदांताचार्य डॉ. ध्यानाराम महाराज के सानिध्य में आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोहर सिंह बावड़ी कला डिप्टी कमांडेड BSF, अध्यक्षता कानसिंह राजगुरु सदस्य राजस्थान राज्य भण्डार निगम, विशिष्ट अतिथि बाबूसिंह जेतपुर विकास अधिकारी चौहटन, शैतान सिंह खैरवा तहसीलदार शिव व इंद्रसिंह रड़वा प्रधानाचार्य नीमली शिरकत करेंगे।


संबंधित इमेज

कार्यक्रम सयोंजक लक्ष्मण सिंह बालेरा ने बताया कि कार्यक्रम मे माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, स्नातक, प्रा- स्नातक एवं सामान्य ज्ञान प्रतियागिता में 5 वर्गों में उत्तीर्ण 155 प्रतिभाओं, सह- शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने वाले 15 प्रतिभाओं, समाज सेवी जो समाज कार्य में सक्रिय रहने वाले व नवचयनित सरकारी सेवा में उत्तीर्ण वालो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।




वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनेंगे रियायति पास
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए हेमंत राजपुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आसोतरा गादीपति तुलछाराम महाराज, महंत निर्मल दास महाराज, डॉ. ध्यानाराम महाराज के सानिध्य में परिवहन विभाग के अधिकारियो द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकारी बसों के रियायती पास बनाए जाएंगे।

बाड़मेर में कड़ी सुरक्षा में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा हुई शुरू , दो पारियों में होगी परीक्षा , बाड़मेर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन , इंटरनेट पर अस्थाई निषेधाज्ञा लागू

बाड़मेर में कड़ी सुरक्षा में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा हुई शुरू , दो पारियों में होगी परीक्षा , बाड़मेर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन , इंटरनेट पर अस्थाई निषेधाज्ञा लागू 



बाड़मेर कड़ी सुरक्षा में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू हुई। बाड़मेर शहर में 9 सेंटर्स पर यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। अभ्यर्थियों को कड़ी जांच के बाद ही एग्जाम सेंटर्स में प्रवेश दिया गया। दो दिन चलने वाली इस परीक्षा में आज पहले दिन शनिवार को 9408 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।परीक्षा के दौरान इंटरनेट बंद रहेगा। पुलिस ने नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।

दो-दो पारियों में होगी परीक्षा - कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शनिवार और रविवार को दो-दो पारियों में होगी। पहली पारी में परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दूसरी पारी दोपहर में 3 बजे से 5 बजे तक होगी। परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले अभ्यर्थियों की एंट्री बंद कर दी गई।


बाड़मेर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन:- रेलवे दोनों दिन परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाएगी।  जानकारी के अनुसार जोधपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस परीक्षा स्पेशल 14 व 15 जुलाई को जोधपुर से 04.30 बजे रवाना होकर 08.10 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस परीक्षा स्पेशल 14 व 15 को बाड़मेर से 18.40 बजे रवाना होकर 23.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी। 

इंटरनेट पर अस्थाई निषेधाज्ञा लागू - परीक्षा में नकल रोकने के मद्देनजर संभागीय आयुक्त के निर्देश पर क्षेत्र में शनिवार व रविवार प्रात: 6 से शाम 5 बजे तक इंटरनेट सर्विस बंद रहेगी। जिला मुख्यालय पर शुक्रवार शाम 5 से रविवार शाम 6 बजे तक ये सेवा बंद रहेगी। हालांकि वॉइस कॉल चालू रहेगी 
परीक्षा शुरू के लिए इमेज परिणाम


कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज से; नकल पर नकेल के लिए इंटरनेट आज और कल सुबह 6 से शाम 5 बजे तक बंद रखेंगे , बाड़मेर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज से; नकल पर नकेल के लिए इंटरनेट आज और कल सुबह 6 से शाम 5 बजे तक बंद रखेंगे , बाड़मेर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन



पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते इंटरनेट पर अस्थाई निषेधाज्ञा लागू 





जोधपुर। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के मद्देनजर जिला, संभाग व जोधपुर कमिश्नरेट में आने वाले एरिया में इंटरनेट बंद रहेगा। संभागीय आयुक्त के निर्देश पर कमिश्नरेट क्षेत्र में शनिवार व रविवार प्रात: 6 से शाम 5 बजे तक इंटरनेट सर्विस बंद रहेगी। जिला व संभाग में शुक्रवार शाम 5 से रविवार शाम 6 बजे तक ये सेवा बंद रहेगी। बल्कि एसएमएस-एमएमएस, वॉट्सएप, फेसबुक और ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया की सेवा भी बंद रहेगी। हालांकि वॉइस कॉल चालू रहेगी। बैंकिंग सेवा व अन्य कार्य प्रभावित ना हो, इसलिए लीज लाइन और ब्रॉडबैंड सर्विस चालू रहेगी। इंटरनेट बंद से मोबाइल बैंकिंग, शेयर-ट्रेडिंग, ऑनलाइन खरीदारी, फीस जमा करना, आरटीजीएस सहित कई आवश्यक व्यवस्थाएं बिगड़ सकती थी। इसलिए ब्रॉडबैंड या लीज लाइन से डेस्कटॉप पर नेट की सर्विसेज चालू रहेंगी।


कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज से; नकल पर नकेल के लिए इंटरनेट आज और कल सुबह 6 से शाम 5 बजे तक बंद रखेंगे

दो पारी में देंगे परीक्षा:शनिवार-रविवार को होने वाली लिखित परीक्षा के दोनों ही दिन दो-दो पारियों में नकल रोकने को पुख्ता व्यवस्थाएं रहेंगी। पहले दिन करीब 20 हजार अभ्यर्थी 22 केंद्र पर परीक्षाएं देंगे। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की नजर के साथ ही 10-10 अधिकारी व जवान भी निगरानी करेंगे। डीसीपी (मुख्यालय-यातायात) भुवन भूषण यादव ने बताया कि पहली पारी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक व दूसरी पारी अपरान्ह 3 से शाम 5 बजे तक चलेगी। परीक्षा के निर्धारित समय से आधा घंटा पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। छोटे सेंटर्स पर 6-6 जवानों के साथ प्रभारी व पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे। प्रत्येक चार या पांच केंद्रों के बीच एसीपी स्तर के अधिकारियों की फ्लाइंग टीम भी आकस्मिक जांच करेगी। इनके अलावा दोनों जिलों के एडीसीपी को संबंधित जिले का प्रभारी बनाया गया है। इनमें जिला पूर्व में 14 सेंटर और पश्चिम जिले में 8 परीक्षा केंद्र पर नजर रखेंगे।






बाड़मेर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन:रेलवे दोनों दिन परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाएगी। वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार जोधपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस परीक्षा स्पेशल 14 व 15 जुलाई को जोधपुर से 04.30 बजे रवाना होकर 08.10 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस परीक्षा स्पेशल 14 व 15 को बाड़मेर से 18.40 बजे रवाना होकर 23.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार जोधपुर-बीकानेर परीक्षा स्पेशल दोनों दिन जोधपुर से 07.40 बजे रवाना होकर 13.15 बजे बीकानेर पहुंचेगी। बीकानेर-जोधपुर परीक्षा स्पेशल दोनों दिन बीकानेर से 18.15 बजे रवाना होकर 23.30 बजे जोधपुर पहुंचेगी।



जैसलमेर। 15 जुलाई को होने वाली इक्को फ्रेंडली साइकिल रैली के बैनर का हुआ विमोचन

जैसलमेर। 15 जुलाई को होने वाली इक्को फ्रेंडली साइकिल रैली के बैनर का हुआ विमोचन


पुलिस अधीक्षक ने जैसलमेर वासियो से रैली में अधिक से अधिक जुड़ने की अपील


जैसलमेर। जैसलमेर पुलिस द्वारा सामाजिक सरोकार और नवाचार करते हुए पन्द्रह जुलाई को प्रातः पांच बजे जैसलमेर से कुलधरा तक आयोजित होने वाली इक्को फ्रेंडली सायकिल रैली के बैनर और पोस्टरों का विमोचन जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव द्वारा कॉन्फ्रेंस हॉल में किया।।इस अवसर पर रैली में सहयोगी ग्रुप फ़ॉर पीपल जैसलमेर के संयोजक चन्दन सिंह भाटी,अध्यक्ष मुकेश गज्जा,पूर्व सभापति अशोक तंवर,भँवर सिंह साधना,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा,पुलिस उप अधीक्षक मांगीलाल,थानाधिकारी कोतवाली देरावर सिंह सोढा,सदर थानाधिकारी कांता सिंह ढिल्लो,खेल प्रशिक्षक राकेश विश्नोई उपस्थित थे ।पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने कहा कि पुलिस और आमजन के बीच सौहार्द पूर्व सामंजस्य स्थापित करने तथा समाज को पर्यावरण सरंक्षणएसड़क सुरक्षा और जैसलमेर पर्यटन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है।।उन्होंने कहा कि ग्रुप फ़ॉर पीपल आगे आकर सहयोग कर रहा है दूसरे कई संगठन सहयोग कर रहे है। उन्होंने कहा कि रेगिस्तानी इलाके को हरा भरा करने के लिए आमजन को आगे आना होगा। साथ ही जैसलमेर प्लास्टिक से मुक्त हो।प्रदूषण से मुक्त हो।इसका प्रयास करना होगा।यादव ने कहा कि जैसलमेर छोटा शहर है यहां के लोग अनूठा प्रयोग कर मोटर बाइक के स्थान पर साइकिल का उयोग शुरू कर दे।।जैसलमेर की तकदीर बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि बढ़ते सड़क हादसों पर अंकुश आम जन के जगरुक् होने से लगेगा।।यादव ने जैसलमेर वासियो से आह्वान किया कि 15 जुलाई को अधिक से अधिक लोग हमें सार्थक मिशन के लिए जॉइन करे।। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए चन्दन सिंह भाटी ने रैली के आयोजन की रूप रेखा रखी।। इस अवसर पर दलवीर सिंह भाटी, देवेन्द्र परिहार, डॉ हितेश चौधरी,संजय राहड़, राजेन्द्र सिंह चौहान,पार्षद पर्वत सिंह भाटी,विवेक भाटिया ,दीन मोहहम्मद रंगरेज,जितेंद्र खत्री,जितेंद्र भाटीएमान सिंह देवड़ा,स्नोफर अली, मनोहर सिंह चौहान,मनोहर सिंह एन्ड कंपनी के हजारी सिंह चौहान,जय अग्रवाल,तरुण वाधवानी सहित ग्रुप के कई सदस्य उपस्थित थे।।कार्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी ने किया।
Image may contain: 13 people, including Hitesh Choudhary, people smiling, people standing

शुक्रवार, 13 जुलाई 2018

पाकिस्तान: 71 साल से एक गांव की महिलाओं ने नहीं डाला वोट, अब अपने हक के लिए आवाज उठाई

पाकिस्तान: 71 साल से एक गांव की महिलाओं ने नहीं डाला वोट, अब अपने हक के लिए आवाज उठाई



चुनाव आयोग ने जारी किया नया नियम- हर संसदीय क्षेत्र में 10 प्रतिशत महिलाओं का मतदान जरूरी
निकाय चुनाव के दौरान एक सीट पर नियमानुसार वोटिंग नहीं होने पर अमान्य घोषित कर दिया गया था परिणाम

इस्लामाबाद. मुल्तान से 60 किलोमीटर दूर स्थित मोहरीपुर गांव में 1947 से अब तक किसी भी महिला ने वोट नहीं डाला है। प्रतिबंध पुरुषों ने लगाया था, यह कहकर कि वोट डालने से औरतों की बदनामी होगी। लेकिन 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव में यहां की महिलाओं ने वोट डालने का इरादा पक्का कर लिया है। उधर, चुनाव आयोग ने भी नया नियम बनाया है। इसके मुताबिक हर संसदीय क्षेत्र के मतदान में महिलाओं की 10 फीसदी हिस्सेदारी जरूरी है। अगर ऐसा नहीं होता है तो चुनाव परिणाम अमान्य घोषित कर दिया जाएगा।

पाकिस्तान: 71 साल से एक गांव की महिलाओं ने नहीं डाला वोट, अब अपने हक के लिए आवाज उठाई, international news in hindi, world hindi news

मोहरीपुर की नाजिया तबस्सुम ने कहा- ज्यादातर पुरुष महिलाओं को किसी लायक नहीं समझते। कई दशक पहले गांव के बुजुर्गों ने महिलाओं के वोट न डालने का नियम बनाया था। उनका कहना था कि पोलिंग बूथ पर जाने से महिलाओं की बदनामी होगी। जब औरतें बाहर काम करती हैं और पुरुष घर में रहते हैं, तब उन्हें सम्मान की परवाह क्यों नहीं होती? वोट डालना अब हमारे सम्मान का विषय बन गया है।

महिलाओं की भागीदारी नहीं, तो चुनाव के नतीजे वैध नहीं: चुनाव आयोग ने कहा है कि हर संसदीय क्षेत्र में 10 प्रतिशत महिला वोटर्स की भागीदारी जरूरी है। अगर ऐसा नहीं होता है तो चुनाव के नतीजे वैध नहीं माने जाएंगे। पाकिस्तान में करीब 2 करोड़ नए मतदाता पंजीकृत हुए हैं। इनमें 91 लाख महिलाएं हैं।


2015 में अवैध घोषित हो चुके हैं चुनाव के नतीजे : पाकिस्तान की सामाजिक कार्यकर्ता फरजाना बारी के मुताबिक, चुनाव में महिलाओं की सहभागिता की वजह उन्हें घर से बाहर निकलने की इजाजत न देना है। उन्होंने चुनाव आयोग की सक्रियता से कुछ बदलाव आने की उम्मीद जाहिर की। फरजाना के मुताबिक, 2015 में निकाय चुनाव के दौरान लोवर दीर में महिलाओं को वोट नहीं डालने दिया गया था। चुनाव आयोग ने नतीजों को अवैध घोषित कर दिया था। 2013 में अदालत ने दो गांवों के उन लोगों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था, जो महिलाओं को वोट डालने से रोकते थे।

मोदी 6 महीने में 50 रैलियां करेंगे, आम चुनाव के ऐलान के पहले भाजपा के 4 नेता 400 सीटें कवर करेंगे

मोदी 6 महीने में 50 रैलियां करेंगे, आम चुनाव के ऐलान के पहले भाजपा के 4 नेता 400 सीटें कवर करेंगे



नई दिल्ली. 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले 6 महीने में देश भर में 50 रैलियां करेंगे। इनके जरिए 100 से ज्यादा लोकसभा सीटें कवर करने की योजना है। मोदी के अलावा फरवरी 2019 तक भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी भी 50-50 रैलियां करेंगे।


PM Narendra Modi to address 50 rallies across the country by February next year

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि रैलियां पार्टी के चुनाव प्रचार की शुरुआत के तौर पर होंगी। इनसे नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनावी मोड में लाने की तैयारी है। एक रैली से 2 या 3 लोकसभा सीटों को कवर करने की योजना बनाई जा रही है। आम चुनावों की तारीखों के ऐलान के पहले मोदी, अमित शाह, राजनाथ और गडकरी की 200 रैलियों से देश भर में 400 लोकसभा सीटें कवर की जाएंगी।




पंजाब से हुई अभियान की शुरुआत: पार्टी सूत्रों ने बताया कि मोदी इन सभाओं के अलावा इसी साल राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी रैलियां करेंगे। इस अभियान की शुरुआत पंजाब से हो चुकी है। मोदी ने 11 जुलाई को यहां के मलोट में किसान रैली कर चुनावी बिगुल बजाया। इसी के तहत मोदी 14 जुलाई को आजमगढ़ और बनारस में और 15 जुलाई को मिर्जापुर में रैली करेंगे। इसके बाद 16 जुलाई को वे बंगाल के मिदनापुर में रैली करेंगे।

बाड़मेर। बाड़मेर के 32 स्काउट गाइड रोवर रेंजर को राष्ट्रपति अवार्ड जाँच शिविर में मिली सफलता

बाड़मेर। बाड़मेर के 32 स्काउट गाइड रोवर रेंजर को राष्ट्रपति अवार्ड जाँच शिविर में मिली सफलता

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रपति स्काउट गाइड रोवर रेंजर जाँच शिविर सम्पन / सीओ स्काउट योगेन्द्र सिंह राठोड़ ने बताया की राज्य स्तरीय राष्ट्रपति अवार्ड जाँच शिविर का आयोजन दिनांक 11 से 12 जुलाई तक मंडल मुख्यालय जोधपुर में आयोजित किया गया जिसमे बाड़मेर जिले से कुल 32 स्काउट गाइड रोवर रेंजर ने जाँच शिविर में सफलता प्राप्त की रास्ट्रीय मुख्यालय की निर्देशानुसार रास्ट्रीय स्तरीय जाँच शिविर से पहले राज्य स्तर पर जाँच शिविर का आयोजन कर सफल स्काउट गाइड रोवर रेंजर को रास्ट्रीय स्तरीय जाँच शिविर में शामिल किया जायेगा बाड़मेर जिले में एक साथ 32 स्काउट गाइड रोवर रेंजर का रिकार्ड बनाया मंडल स्तर पर 25 तरह की परीक्षा आयोजित हुई ध् सभी सफल स्काउट गाइड रोवर रेंजर रास्ट्रीय मुख्यालय के द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा में भाग लेंगे और सफल होने पर राष्ट्रपति अवार्ड से सामानित किया जायेगा। 

नहीं रहे देंनिक भास्कर के समूह संपादक कल्पेश याग्निक , इंदौर में हुआ अंतिम संस्कार

नहीं रहे देंनिक भास्कर के समूह संपादक कल्पेश याग्निक , इंदौर में हुआ अंतिम संस्कार


दैनिक भास्कर के समूह संपादक कल्पेश याग्निक नहीं रहे। 55 वर्षीय याग्निक प्रखर वक्ता और देश के विख्यात पत्रकार थे। वे पैनी लेखनी के लिए जाने जाते थे। देश और समाज में चल रहे संवेदनशील मुद्दों पर बेबाक और निष्पक्ष लिखते थे। प्रति शनिवार दैनिक भास्कर के अंक में प्रकाशित होने वाला उनका कॉलम ‘असंभव के विरुद्ध’ देशभर में चर्चित था।

कल्पेश याग्निक के लिए इमेज परिणाम
गुरुवार रात करीब साढ़े 10 बजे इंदौर स्थित दफ्तर में काम के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा। तत्काल उन्हें बॉम्बे हॉस्पिटल ले जाया गया। करीब साढ़े तीन घंटे तक उनका इलाज चला, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ। डॉक्टरों के मुताबिक, इलाज के दौरान ही उन्हें दिल का दूसरा दौरा पड़ा। रात करीब 2 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को इंदौर में उनका अंतिम संस्कार किया गया। भाई नीरज याग्निक ने मुखाग्नि दी।

गुरुवार, 12 जुलाई 2018

बाड़मेर। नाबालिग अपरहण प्रकरण - अपह्त नाबालिग बालिका को पुलिस ने किया दस्तयाब

बाड़मेर। नाबालिग अपरहण प्रकरण - अपह्त नाबालिग बालिका को पुलिस ने किया दस्तयाब


46 दिन के बाद पुलिस को मिली सफलता 


बाड़मेर। सीमावर्ती बाड़मेर जिले के महिला थाने में दर्ज नाबालिग को 55 वर्षीय तांत्रिक द्वारा भगा ले जाने के मामले में पुलिस को 46 दिन बाद सफलता मिल ही गई। पुलिस ने नाबालिग और आरोपी तांत्रिक मोहनराम उर्फ मोहन भगत पुत्र नारणाराम निवासी सम्मो की ढाणी सेड़वा को जालोर के चितलवाना से दस्तयाब किया है। हालांकि पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है। केवल नाबालिग को दस्तयाब करने की पुष्टि की है।



26 मई को गेहूं निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया था कि उसकी 17 वर्षीया नाबालिग बेटी को पाखंडी तांत्रिक मोहनराम उर्फ मोहन भगत पुत्र नारणाराम भील (55) निवासी सेड़वा भगा ले गया। तांत्रिक का उनके घर आना-जाना था। बेटी की मां बीमार रहती थी, ऐसे में झाड़-फूंक के लिए तांत्रिक घर पर आता था। 24 मई की रात को तांत्रिक नाबालिग बेटी को भगा ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज होते ही नाबालिग व तांत्रिक की तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन सुराग नहीं लगा। इसके बाद 5 थानों की अलग-अलग टीमें बनाईं, जो तलाश के लिए हरिद्वार, उत्तराखंड, अमृतसर, दिल्ली और गुजरात राज्य में भी गई। बुधवार कोे हैड कांस्टेबल देदाराम मय टीम ने जालोर के चितलवाना से नाबालिग को दस्तयाब किया।




हाईकोर्ट में कल करेंगे पेश
पुलिस की ओर से नाबालिग को गुरुवार को हाईकोर्ट में पेश किया जाएगा। नाबालिग के परिजनों की अोर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। हाईकोर्ट में पुलिस द्वारा चार बार खाली हाथ पेश होने पर सख्त निर्देश दिए गए कि 13 जुलाई को होने वाली सुनवाई में किसी भी सूरत में नाबालिग को हाईकोर्ट में पेश करना होगा। इस पर पुलिस ने तलाश की कार्रवाई में तेजी लाई और दोनों को दस्तयाब कर दिया।




हाईकोर्ट खुद कर रहा मॉनिटर
नाबालिगों के गुम हाेने के मामले में गंभीरता दिखाते हुए हाईकोर्ट में नाबालिग से संबंधित बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिकाओं को क्लब करने और इनका फॉलोअप करने के लिए निर्देश दिए हैं। जस्टिस संगीत लोढ़ा और डॉ. वीरेंद्रकुमार माथुर की खंडपीठ ने गत गुरुवार को इस आशय के मौखिक निर्देश नाबालिग से संबंधित बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका की सुनवाई के दौरान सरकारी अधिवक्ता को दिए। खंडपीठ ने कहा कि नाबालिगों के प्रति अपराध में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है और पुलिस की ओर से प्रत्येक मामले में यही जवाब आता है कि प्रयास किया जा रहा है। इसलिए नाबालिगों के गायब होने के मामलों की मॉनिटरिंग व फॉलोअप कोर्ट करेगा, तभी स्थिति में सुधार आएगा।

news के लिए इमेज परिणाम

बाड़मेर। प्रभारी मंत्री गोयल 25 जुलाई को बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर। प्रभारी मंत्री गोयल 25 जुलाई को बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर। जिले के प्रभारी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल एक दिवसीय दौरे पर 25 जुलाई को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान गोयल विभागीय योजनाओ की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू जल विभाग मंत्री सुरेन्द्र गोयल 25 जुलाई को प्रातः 6 बजे जेतारण से प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे बाड़मेर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। बाड़मेर प्रवास के दौरान प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मे आयोजित बैठक में विभिन्न विभागो की ओर से संचालित योजनाओ की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 3 बजे बाड़मेर सर्किट हाउस से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

बाड़मेर । हमारा स्वभाव ही बनता है संसार का स्वरूप:- मनितप्रभसागर

बाड़मेर । हमारा स्वभाव ही बनता है संसार का स्वरूप:- मनितप्रभसागर



बाड़मेर । थार नगरी बाड़मेर की धर्म धरा के अनमोल रत्न और खरतरगच्छाधिपति, आचार्य भगवन्त श्री जिन मणिप्रभ सूरीश्वर म.सा.के विद्वान शिष्य, प्रखर वक्ता व साहित्य सृजक मुनिराज मनितप्रभ सागर म.सा, मौन के आराधक मुनिराज समयप्रभ सागर म.सा, मुनिराज विरक्तप्रभ सागर म.सा.व मुनिराज श्रेयांसप्रभ सागर म.सा आदि ठाणा की पावन निश्रा में बुधवार को न्यू जैन मोहल्ला, बाड़मेर में मांगलिक प्रवचन एवं धर्मसभा का आयोजन हुआ ।




धर्मसभा में प्रखर वक्ता और साहित्य सृजक मुनिराज श्री मनितप्रभ सागर म.सा. ने धर्मप्रेमियों को प्रतिबोधित करते हुए कहा कि यह संसार हम सब के व्यवहार के अनुरूप ही कार्य करता है । मगर इस बात को आप-हम सब अज्ञानवश जान और समझ नही पाते है । अर्थात् इस संसार की प्रकृति हमारे स्वभाव पर ही निर्भर करती है । हम जिस प्रकार का सोचते, समझते और कार्य करते है, संसार उसी प्रकार क्रिया की प्रतिक्रिया करता है । संसार आईना है जो हमें हमारा सही चेहरा दिखाता है । लेकिन हम मन के विभिन्न भुलावों, लोभ, लालच व माया में आकर परम सत्य को भूल जाते है । कहने का तात्पर्य यह है कि हमारा स्वभाव ही संसार का मूल स्वरूप बनाता है । 

इस दौरान प्रवचन-माला में सैंकड़ों की संख्या में जैन समाज के गणमान्य नागरिक और श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित रहे।
Image may contain: 34 people, people smiling

बाड़मेर। युवा नेता आज़दसिह राठौड़ का ग्रामीणों ने गर्मजोश के साथ किया अभिनंदन

बाड़मेर। युवा नेता आज़दसिह राठौड़ का ग्रामीणों ने गर्मजोश के साथ किया अभिनंदन


Image may contain: 6 people, outdoor

बाड़मेर। काँग्रेस के युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ के आर.सी.ए. कोषाध्यक्ष बनने पर कवास, बांद्रा व उत्तरलाई के सर्वसमाज के युवाओं द्वारा उत्तरलाई में सम्मान और अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कस्बे में पहुँचने से पूर्व बाइक रैली निकाली इसमें युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ को बाइक पर बिठा कर समारोह स्थल तक ले गए जहां पहले से उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों द्वारा ढोल व थाली से स्वागत किया गया और साथ ही बालिकाओं द्वारा आरती उतार कर कुमकुम व मौली बाँध कर स्वागत किया गया।

Image may contain: 6 people, including जेठाराम पचार लोहारवा, people standing and outdoor


इस कार्यक्रम में बाड़मेर मठ के महंत खुशालगिरी महाराज भी उपस्थित रहे जिन्होंने अपने आशीर्वचनों से बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कवास सरपंच रमेश गोलिया , मुकनाराम माली , लूणाराम माली , भंवराराम माली , नारायण सिंह महेचा, भंवरसिंह राजपुरोहित, रूपाराम नामा , मंच पर उपस्थित रहे ।

Image may contain: 2 people, outdoor


जनविरोधी , दमनकारी और भ्रष्ट शासन का अंत होने वाला
इस दौरान आज़ाद सिंह राठौड़ ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि “कुछ ही महीने बचे हैं चुनावों में , इस जनविरोधी , दमनकारी और भ्रष्ट शासन का अंत होने वाला है और साथ ही मैं आज परिवार के सदस्यों के बीच में यह बात कहना चाहता हूँ कि आगे भी मेरा भविष्य यही परिवार तय करेगा तथा इसी तरह बुजुर्गों का आशीर्वाद व युवा साथियों का साथ मिलता रहे ।


किया पौधारोपण, नाम रखा आजाद
इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा स्वच्छ पर्यावरण का सन्देश देने के लिए युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ के नाम से पौधारोपण भी करवाया गया जिसका नाम भी उन्होंने “आज़ाद “ रखा ।
Image may contain: 6 people, people standing, wedding and outdoor



यह थे उपस्थित

युवा कार्यकर्ताओं द्वारा भी आज़ाद सिंह का सम्मान किया गया जिसमें गोपाल माली , दिनेश माली , रतन लाल , प्रकाश , ओम प्रकाश , तगराज नामा , युधिष्ठिर मेघवाल , खुशाला राम , राम सिंह , हाकम सिंह , लक्ष्मण सिंह सहित उत्तरलाई, बांद्रा और कवास के युवाओं द्वारा स्वागत किया गया। युवाओ में जोश के साथ सम्मान किया।