बाड़मेर। युवा नेता आज़दसिह राठौड़ का ग्रामीणों ने गर्मजोश के साथ किया अभिनंदन
बाड़मेर। काँग्रेस के युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ के आर.सी.ए. कोषाध्यक्ष बनने पर कवास, बांद्रा व उत्तरलाई के सर्वसमाज के युवाओं द्वारा उत्तरलाई में सम्मान और अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कस्बे में पहुँचने से पूर्व बाइक रैली निकाली इसमें युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ को बाइक पर बिठा कर समारोह स्थल तक ले गए जहां पहले से उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों द्वारा ढोल व थाली से स्वागत किया गया और साथ ही बालिकाओं द्वारा आरती उतार कर कुमकुम व मौली बाँध कर स्वागत किया गया।
इस कार्यक्रम में बाड़मेर मठ के महंत खुशालगिरी महाराज भी उपस्थित रहे जिन्होंने अपने आशीर्वचनों से बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कवास सरपंच रमेश गोलिया , मुकनाराम माली , लूणाराम माली , भंवराराम माली , नारायण सिंह महेचा, भंवरसिंह राजपुरोहित, रूपाराम नामा , मंच पर उपस्थित रहे ।
जनविरोधी , दमनकारी और भ्रष्ट शासन का अंत होने वाला
इस दौरान आज़ाद सिंह राठौड़ ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि “कुछ ही महीने बचे हैं चुनावों में , इस जनविरोधी , दमनकारी और भ्रष्ट शासन का अंत होने वाला है और साथ ही मैं आज परिवार के सदस्यों के बीच में यह बात कहना चाहता हूँ कि आगे भी मेरा भविष्य यही परिवार तय करेगा तथा इसी तरह बुजुर्गों का आशीर्वाद व युवा साथियों का साथ मिलता रहे ।
किया पौधारोपण, नाम रखा आजाद
इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा स्वच्छ पर्यावरण का सन्देश देने के लिए युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ के नाम से पौधारोपण भी करवाया गया जिसका नाम भी उन्होंने “आज़ाद “ रखा ।
यह थे उपस्थित
युवा कार्यकर्ताओं द्वारा भी आज़ाद सिंह का सम्मान किया गया जिसमें गोपाल माली , दिनेश माली , रतन लाल , प्रकाश , ओम प्रकाश , तगराज नामा , युधिष्ठिर मेघवाल , खुशाला राम , राम सिंह , हाकम सिंह , लक्ष्मण सिंह सहित उत्तरलाई, बांद्रा और कवास के युवाओं द्वारा स्वागत किया गया। युवाओ में जोश के साथ सम्मान किया।
बाड़मेर। काँग्रेस के युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ के आर.सी.ए. कोषाध्यक्ष बनने पर कवास, बांद्रा व उत्तरलाई के सर्वसमाज के युवाओं द्वारा उत्तरलाई में सम्मान और अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कस्बे में पहुँचने से पूर्व बाइक रैली निकाली इसमें युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ को बाइक पर बिठा कर समारोह स्थल तक ले गए जहां पहले से उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों द्वारा ढोल व थाली से स्वागत किया गया और साथ ही बालिकाओं द्वारा आरती उतार कर कुमकुम व मौली बाँध कर स्वागत किया गया।
इस कार्यक्रम में बाड़मेर मठ के महंत खुशालगिरी महाराज भी उपस्थित रहे जिन्होंने अपने आशीर्वचनों से बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कवास सरपंच रमेश गोलिया , मुकनाराम माली , लूणाराम माली , भंवराराम माली , नारायण सिंह महेचा, भंवरसिंह राजपुरोहित, रूपाराम नामा , मंच पर उपस्थित रहे ।
जनविरोधी , दमनकारी और भ्रष्ट शासन का अंत होने वाला
इस दौरान आज़ाद सिंह राठौड़ ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि “कुछ ही महीने बचे हैं चुनावों में , इस जनविरोधी , दमनकारी और भ्रष्ट शासन का अंत होने वाला है और साथ ही मैं आज परिवार के सदस्यों के बीच में यह बात कहना चाहता हूँ कि आगे भी मेरा भविष्य यही परिवार तय करेगा तथा इसी तरह बुजुर्गों का आशीर्वाद व युवा साथियों का साथ मिलता रहे ।
किया पौधारोपण, नाम रखा आजाद
इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा स्वच्छ पर्यावरण का सन्देश देने के लिए युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ के नाम से पौधारोपण भी करवाया गया जिसका नाम भी उन्होंने “आज़ाद “ रखा ।
यह थे उपस्थित
युवा कार्यकर्ताओं द्वारा भी आज़ाद सिंह का सम्मान किया गया जिसमें गोपाल माली , दिनेश माली , रतन लाल , प्रकाश , ओम प्रकाश , तगराज नामा , युधिष्ठिर मेघवाल , खुशाला राम , राम सिंह , हाकम सिंह , लक्ष्मण सिंह सहित उत्तरलाई, बांद्रा और कवास के युवाओं द्वारा स्वागत किया गया। युवाओ में जोश के साथ सम्मान किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें