सोमवार, 2 जुलाई 2018

*बालक राजवीर उर्फ गब्बर हत्याकाण्ड का खुलासा*



*बालक राजवीर उर्फ गब्बर हत्याकाण्ड का खुलासा*



जयपुर 2 जुलाई । भरतपुर जिले की थाना वैर पुलिस ने 16 वर्षीय बालक की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिये खेत पर गुप्त रूप से दाह संस्कार कर दिए जाने की घटना का खुलासा कर हत्या के आरोप में मृतक के पिता को गिरफ्तार किया है । बच्चे के द्वारा चचेरी बहन के साथ गलत हरकत करने से नाराज पिता ने ही की थी अपने 16 वर्षीय पुत्र की हत्या ।

पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्री अनिल कुमार टांक ने बताया कि 28 जून को बालक राजवीर उर्फ गब्बर जाटव (16)निवासी खोहरी की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिये गुप्त रूप से खेत पर दाह संस्कार कर दिया था। इस सम्बन्ध में एक टीम गठित की गई थी।

श्री टांक ने बताया कि टीम द्वारा गुप्त जानकारी व साक्ष्य संकलन किया गया । मृतक बालक राजवीर के पिता इन्द्रजीत पुत्र भूपसिंह से गहनता से पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि मृतक राजवीर घटना से पूर्व कई माह से अपनी चचेरी बहिन के साथ गलत हरकतें करता था परन्तु वह अपने भाई की हरकतों को सहती रही परन्तु 25 जून की रात्री को राजवीर ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। बहन द्वारा भाई की करतूत लडकी मां व ताई को बताया, जिन्होने इन्द्रजीत को बताया । घर की इज्जत खराब होने के डर से उसी दिन इन्द्रजीत द्वारा राजवीर को मारने का निश्चय कर लिया था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक राजवीर उर्फ गब्बर अक्सर मोबाइल पर अश्लील फोटो देखता था तथा दिन भर मोबाइल पर ही लगा रहता था । जिस वजह से पिता द्वारा डांटा फटकारा जाता था, परन्तु वह अपने पिता को उल्टा जबाब देता था। 28 जून को भी दिन में घटना से कुछ समय पूर्व दोनों में काफी बहस हुई थी। इन्द्रजीत पूर्व से भी गब्बर से खफा था, तो गुस्से व आवेश मे आकर अपने घर मे रखे कट्टे से गब्बर की कपनटी पर गोली चला दी, जिजसे गब्बर कमरे के दरवाजे पर ढेर हो गया।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद इन्द्रजीत ने अपने रिस्तेदारों को फोन कर दिया। जिस पर इन्द्रजीत का साडू बनी निवासी गोठरा, फूफा जलसिंह निवासी रूदावल, साला मोहनसिंह निवासी औड रात्री में ही उसके घर आ गये और किसी को गब्बर की मृत्यु का पता नही चले उसका अपने खेत में चुपचाप दाह संस्कार कर दिया। मृतक की मां श्रीमति मीरा द्वारा साक्ष्य मिटाने के लिये जिस जगह पर खून पडा था, उस जगह को गोबर व मिट्टी से लीप दिया। मृतक के भाई बलवन्त द्वारा चिता में आग लगायी थी। आरोपी इन्द्रजीत द्वारा घटना करना कबूल कर लिया गया है।

श्री टांक ने बताया कि अनुसंधान से मामला नरवली का होना नही पाया गया है। आरोपी इन्द्रजीत को आज सोमवार को गिरफतार किया गया है। प्रकरण का अनुसंधान जारी है।

------------

ब्रेकिंग न्यूज़ मिथुन चक्रवर्ती के बेटे और पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया

ब्रेकिंग न्यूज़ मिथुन चक्रवर्ती के बेटे और पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया 

रेप आरोपी हैं मिथुन के बेटे, इस एक्ट्रेस की बेटी से करेंगे शादी

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट ने बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे और पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने मिथुन के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती और पत्नी योगिता बाली के खिलाफ बलात्कार के चार्ज में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट ने बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे और पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने मिथुन के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती और पत्नी योगिता बाली के खिलाफ बलात्कार के चार्ज में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. इतना ही नहीं इस मामले में बलात्कार के अलावा धोखाधड़ी और जबरन गर्भपात को भी एफआईआर में शामिल करने की बात कही गई है.


क्या है पूरा मामला


भोजपुरी फिल्मों में काम करने वाली एक अभिनेत्री ने आरोप लगाया था कि मिथुन के बेटे महाक्षय ने उनके साथ अप्रैल 2015 में शारीरिक संबंध बनाया था जब वह काम के सिलसिले में उनसे मिलने उनके घर गई थी. उसके बाद लगातार महाक्षय और पीड़िता संपर्क में थे और इस दौरान पीड़िता जब गर्भवती हुई तो महाक्षय ने उसको गर्भपात के लिए गोलियां लाकर दी और यह कहकर गर्भपात करवाया कि इससे उनके करियर पर असर पड़ेगा. हालांकि शादी का भरोसा लगातार दिया जाता रहा. कुछ वक्त पहले जब पीड़िता ने महाक्षय से शादी के बारे में सवाल पूछा तो महाक्षय ने पीड़िता से कुंडली मांगी. लेकिन महाक्षय ने यह कह कर मना कर दिया कि कुंडली नहीं मिली और 7 जुलाई को उनकी शादी है.इस दौरान महाक्षय की मां और मिथुन की पत्नी योगिता बाली ने पीड़िता को कई बार फोन कर धमकाते हुए कहा कि वह जानते नहीं कि उनका क्या रुतबा है? पीड़िता ने अपनी शिकायत के साथ में फोन पर हुई बातचीत के अंश और महाक्षय और पीड़िता के बीच हुई बातचीत के मैसेजेस अदालत के सामने पेश किए थे. जिसके बाद अदालत ने पुलिस को निर्देश दिया कि वह इस मामले में FIR दर्ज कर मामले की तफ्तीश करें


जिला प्रमुख ने ग्रामीणाॅंचल केहर फकीर की ढांणी में अन्नपूर्णा दुग्ध योजना का किया शुभारम्भ



राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन के लिए एक दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को
जैसलमेर, 02 जुलाई। निदेषक ,पब्लिक सर्विसेज जन अभियोग निराकरण विभाग राज. जयपुर के निर्देषानुसार जिले में वर्तमान में राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2011 के तहत 25 विभागों 221 सेवाएॅं हो गई है तथा राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2012 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये जिला स्तर पर 03 जुलाई ,मंगलवार को प्रातः 11 बजेः कलेक्ट्रेट सभागार में एक दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है।

जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल ने संबंधित विभागीय अधिकरियों को निर्देषित किया गया है कि वे इस महत्वपूर्ण प्रषिक्षण षिविर में आवष्यक रुप से जरुरी रिकार्ड के साथ नियत समय पर भाग लेना सुनिष्चित करावें।

--000--

जनसुनवाई कार्यक्रम की बैठक का आयोजन 12 जुलाई गुरुवार को

जैसलमेर, 02 जुलाई। प्रषासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग जयपुर के निर्देषानुसार जिले में आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण एवं समस्याओं के समाधान के लिए गुरुवार , 12 जुलाई 2018 को प्रातः 10ः00 बजे कलेक्टेªट सभागार में जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम के संबंध में बैठक का आयोजन किया जाएगा।

प्रभारी अधिकारी ,सम्पर्क पोर्टल अनुभाग जैसलमेर ने संबंधित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण से आग्रह किया गया है कि वे इस बैठक के दौरान नियत समय पर आवष्यक रिकार्ड के साथ अनिवार्य रुप से उपस्थित होवें।

--000--

  जिला प्रमुख ने ग्रामीणाॅंचल केहर फकीर की ढांणी में

अन्नपूर्णा दुग्ध योजना का किया शुभारम्भ


जैसलमेर ,02 जुलाई। सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्नपूर्णा योजनान्तर्गत अंजना मेघवाल जिला प्रमुख जैसलमेर ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय केहर फकीर की ढाणी में बच्चों को दूध पिलाकर अन्नपूर्णा दुग्ध योजना का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीना माथुर, अध्यापक विजेनन्द्रसिंह, ब्लाॅक अध्यक्ष मुराद फकीर एवं समाज सेवी सुलेमान फकीर एवं अन्य कई गणमान्य ग्रामीणजन उपस्थित थेे। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यपिका मीना माथुर ने विद्यालय की समस्याओ की ओर आकर्षित करते हुए बताया विद्यालय मे 120 विद्यार्थी होने के उपरान्त दो अध्यापक ही कार्यरत हैं, उन्होने विद्यालय मे अतिरिक्त अध्यापक लगाने की मांग की। इसके अतिरिक्त उन्होने विद्यालय सुविधा के लिए अतिरिक्त कक्षा कक्ष एवं खेल मैदान की मांग की ।

इस अवसर पर जिला प्रमुख नियमानुसार अति0 शिक्षक लगाने एवं जिला परिषद द्वारा अतिरिक्त कक्षा कक्ष एवं खैल मैदान आगामी कार्य योजना मे सम्मिलित कर स्वीकृत करवाने के लिए प्रयास करने आश्वासन दिया।

--000--

हज यात्रा के दौरान किए जाने वाले अरकान,विभिन्न
गतिविधियों,टीकाकरण का संशोधित प्रशिक्षण व टीकाकरण कार्यक्रम 10 जुलाई मंगलवार को


जैसलमेर, 2 जुलाई। हज 2018 में चयनित अभ्यर्थियों को हज यात्रा के दौरान किए जाने वाले अरकान, विभिन्न गतिविधियों, टीकाकरण एवं व्यवस्थागत निर्देशों की जानकारी उपलब्ध करवाए जाने के संबंध में आगामी मंगलवार 10 जुालाई के दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। स्टेट हज कमेटी प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए निम्न प्रशिक्षक नियुक्त किये गये है।- प्रशिक्षक- जाकिर हुसैन, शकील अहमद सामरिया, चांद मोहम्मद, मुख्तार अली, सै. हबीबुर्रहमान, अ. कययूम कुरैशी, जाकिर हुसैन-9828286910, अ. सलीम चैहान तथा जिला प्रभारी /संयोजक श्री मोलाना मोहम्मद आदम खांन कादरी एवं मौलवी हबीबुल्लाह चिन्नु है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डाॅ. बृजलाल मीणा ने बताया कि जिले के 138 हाजियों का दिनांक 10.07.2018 को स्थान - मदरसा पोकरण में हज कमेटी द्वारा नियुक्त प्रशिक्षक हज 2018 के संबंध में प्रशिक्षक शिविर आयोजित कर सफलतापूर्वक कार्य को अंजाम देगें।

---000---



बाड़मेर समदडी बजरी खनन पर सख्त हुआ पुलिस प्रशासन एक के बाद एक हो रही अवैध खनन पर कार्यवाही,,

बाड़मेर समदडी बजरी खनन पर सख्त हुआ पुलिस प्रशासन एक के बाद एक हो रही अवैध खनन पर कार्यवाही,, 




बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक के लिए समदड़ी से सुनील दवे की खास रिपोर्ट 

समदड़ी सुप्रीम कोर्ट के पूर्णतया से रोक के बाद बजरी खनन माफियाओं की मौज देखने को मिल रही है जहां एक तरफ कई कमठा मजदूर बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ खनन माफिया सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए अवैध तरीके से बजरी का खनन कर रहा है जिससे राजस्व के नुकसान के साथ आमजन को भी भारी रकम चुकाकर जरूरत के हिसाब से बजरी खरीदनी पड़ रही है वहीं नए थाना अधिकारी धोलाराम माली  ने इन खनन माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है एक के बाद एक लगातार खनन माफियाओं पर हो रही कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है, रविवार रात्रि को थाना अधिकारी ने  जाब्ते के साथ खनन माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए बजरी से भरे हुए 3 डंपरों को जप्त किया जप्त किए डंपरों को पुलिस थाने में लाकर खनन विभाग को सूचना दी गई माइनिंग विभाग ने खनन माफियाओं पर कार्यवाई करते हुए तीनों डंपरों को अपने कब्जे में ले लिया वही प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी थाना अधिकारी धोलाराम माली ने बताया कि देर रात को गश्त के दौरान सूचना मिली कि खेजडियाली  के रास्ते अवैध बजरी खनन के टर्बो निकल रहे है जिस पर थाना अधिकारी ने बगैर देर किए उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार खेजडियाली के पास पीछा करते हुए डंपरों को रुकवा कर अपने कब्जे में लिया पुलिस के लिए बनी सबसे बड़ी चुनौती खनन माफिया सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद बजरी खनन पूर्णतया रोक होने से खनन माफिया लूनी नदी में सक्रिय है वही खनन माफिया प्रशासन पर हर तरह की नजर गाड़ी रहते हैं जिसके चलते कार्यवाहीयो में दिक्कतें आ रही है खनन माफियाओं के सकोटिंग करने वाले हर गली हर नुक्कड़ पर खड़े रहते हैं जैसे ही प्रशासन की गाड़ी नजर आती है खनन माफियाओं को इनकी जानकारी पहले से दे दी जाती है जिसके चलते खनन माफिया सतर्क हो जाते हैं और कार्यवाही से पहले ही खनन बंद कर देते हैं वही माफियाओं के लोग प्रशासन के निकलते रास्तों पर भी नजर रखते हैं और अन्य रास्तों से डंपरों को पार करवा दिया जाता है जिससे बड़ी कार्रवाई नहीं हो पाती है लेकिन थानाधिकारी रात्रि गश्त में खुद निकल कर किसी प्रकार का संदिग्ध डंपर या ट्रैक्टर खनन की फिराक में घूमते हुए नजर आता है तुरंत उसको पकड़ कर कार्यवाही कर देते हैं अब खनन माफियाओं के लिए प्रशासन का ख्वाब देखने को मिल रहा है,,...........................          

हाल ही में मेने कार्य भार संभल है पदभार ग्रहण के बाद खुफिया सूत्रों से जानकारी जुटाई जा रही है रात्रि गश्त में निकलकर जहां जहां खनन हो रहा है उन जगहों पर जाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है, आगे भी कार्यवाहियां जारी रहेगी थाना अधिकारी धोलारामजी समदड़ी पुलिस थाना

--

बाड़मेर, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों की कार्यशाला आज



बाड़मेर, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों की कार्यशाला आज
बाड़मेर, 02 जुलाई। दलित इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की राजस्थान इकाई एवं राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम के संयुक्त तत्वावधान मंे दलित उद्यमियों एवं युवाओं को व्यवसाय के लिए प्रोत्साहित करने के लिए होटल कैलाश इंटरनेशनल मंे मंगलवार को प्रातः 10 बजे से कार्यशाला आयोजित होगी।

डिक्की राजस्थान चेप्टर के अध्यक्ष डा.सत्यप्रकाश वर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों को व्यवसाय में बढ़ावा देने के अलावा नए लोगों को भी उद्यमी बनने के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा। उनके मुताबिक इसमंे राज्य और केंद्र सरकार की ओर से संचालित सरकारी योजनाओं पर परिचर्चा का सत्र भी रहेगा। स्टैंडअप इंडिया स्कीम के जरिए ऋण सुविधा पर भी जानकारी दी जाएगी। इस कार्यशाला मंे मुख्य अतिथि जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते होंगे। इसके अलावा जिला उद्योग केंद्र, खादी विकास उद्योग निगम, एमएसएमई समेत विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

बाड़मेर दुष्कर्म पीडि़ता के परिजनांे को आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर   दुष्कर्म पीडि़ता के परिजनांे को आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर, 02 जुलाई। गिराब थानान्तर्गत दर्ज बालिका से दुष्कर्म एवं हत्या के मामले मंे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण नियम 1995 यथा संशोधित नियम 2016 के तहत पीडि़ता के परिजनांे को 4 लाख 12500 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर आर्थिक सहायता स्वीकृत करने के साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को स्वीकृत राशि का नियमानुसार निर्धारित अवधि मंे भुगतान करवाने के निर्देश दिए है।





बाड़मेर जर्जर भवन होंगे चिन्हित,मौसमी बीमारियांे की रोकथाम को चलेगा अभियान

बाड़मेर जर्जर भवन होंगे चिन्हित,मौसमी बीमारियांे की रोकथाम को चलेगा अभियान

-जिला कलक्टर ने पानी की टंकियांे मंे ब्लीचिंग पाउडर डालने के निर्देश दिए।

बाड़मेर, 02 जुलाई। बाड़मेर एवं बालोतरा शहर मंे जर्जर भवनांे को चिन्हित करने के साथ मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जाएगा। जर्जर भवनांे के मालिकांे को नोटिस देकर उनकी मरम्मत करवाने अथवा गिराने की कार्रवाई करवाने के लिए निर्देशित किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर सोमवार को आयोजित बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने इस संबंध मंे विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बालोतरा क्षेत्र मंे नदी के बहाव क्षेत्र के आसपास के इलाकांे मंे खतरे की सूचना प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी को मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करने के लिए कहा। उन्हांेने एकत्रित पानी मंे मोबिल आयल डलवाने, कूलरांे से पानी खाली करवाने, झाडि़या कटवाने तथा फोगिग करवाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी को नियमित रूप से पानी के नमूने लेने तथा टंकियों मंे ब्लीचिंग पाउडर डलवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने बाड़मेर एवं बालोतरा शहर मंे जल भराव होने की स्थिति मंे इसकी तत्काल निकासी करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं नगर परिषद के अधिकारियांे को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर गौरव पथ के समीप पानी की निकासी एवं कार्य की तीव्र गति से पूर्ण कराने के लिए सामूहिक रूप से भ्रमण करने के लिए कहा। इस दौरान भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे की विभागवार जानकारी दी। अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट ने बताया कि संबंधित कनिष्ठ अभियंता से यह प्रमाण पत्र लिया जा रहा है कि उनके इलाके मंे विद्युत पोल से किसी तरह का हादसा होने अथवा खतरा होने की स्थिति नहीं है। डिस्काम के अधिशाषी अभियंता भेराराम चौधरी ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 131 ग्राम पंचायतांे मंे काम चल रहा है। अब तक 47 हजार विद्युत कनेक्शन किए जा चुके है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, आयुक्त पंकज मंगल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

आमजन स्वयं भी डाल सकते है ब्लीचिंग पाउडरः आमजन नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र अथवा जलदाय विभाग के सोर्स से ब्लीचिंग पाउडर लेकर अपने टांकांे मंे डाल सकते है। इसके लिए 1000 लीटर पानी के टांके मंे 25 ग्राम ब्लीचिंग पाउडर डालना होगा।


बाड़मेर मंे अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ



बाड़मेर मंे अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ
- राजकीय माध्यमिक विद्यालय रेलवे कुआं नंबर-3 मंे आयोजित हुआ जिला स्तरीय समारोह
बाड़मेर, 02 जुलाई। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय रेलवे कुआं नंबर-3 मंे जिला स्तरीय समारोह के दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने स्कूली बच्चांे को दूध पिलाकर अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ किया। इससे पहले नवप्रवेशित बच्चांे का तिलक लगाकर एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने राज्य सरकार की अन्नपूर्णा दूध योजना की पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह बच्चांे के लिए लाभप्रद साबित होगी। उन्हांेने कहा कि अन्नपूर्णा दूध योजना की प्रभावी मोनेटरिंग के साथ इसमंे सहयोग के लिए भामाशाहांे को प्रोत्साहित किया जाए। उन्हांेने विद्यालय मंे अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए विधायक मद से 5 लाख रूपए देने की घोषणा की। अध्यक्षीय उदबोधन मंे यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी ने कहा कि बच्चांे को दूध मिलने के अच्छे परिणाम सामने आएंगे। स्कूलांे मंे ड्राप आउट पर अंकुश लगने के साथ नामांकन मंे इजाफा होगा। इससे छोटे बच्चांे के स्वास्थ्य मंे सुधार के साथ उनको कुपोषण नहीं होगा। उन्हांेने कहा कि यह एक अच्छी योजना की शुरूआत है। इसके आगामी समय मंे बेहतर परिणाम सामने आएंगे। विशिष्ट अतिथि जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि अन्नपूर्णा दूध योजना की बदौलत बच्चांे के स्वास्थ्य मंे सुधार होने के साथ उनके शैक्षणिक स्तर मंे इजाफा होगा। उन्हांेने कहा कि कमजोर एवं गरीब तबके के बच्चांे के लिए यह योजना वरदान साबित होगी। उन्हांेने कहा कि कई बार पौष्टिक तत्व नहीं मिलने से बच्चे शारीरिक रूप से कमजोर रह जाते है, उनको पौष्टिक दूध से समस्त प्रकार के आवश्यक तत्व मिल सकेंगे। इस योजना के माध्यम से कक्षा 1 से 8 तक के बच्चांे को सप्ताह मंे तीन दिन दूध पिलाया जाएगा। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले के 4700 विद्यालयांे मंे यह योजना प्रारंभ की गई है। समारोह के दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक गोपालसिंह, पार्षद सुल्तानसिंह, कासमशाह विशिष्ट अतिथि के रूप मंे उपस्थित रहे। समारोह की शुरूआत मंे जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश शर्मा ने अन्नपूर्णा दूध योजना के बारे मंे जानकारी देते हुए बताया कि बाड़मेर जिले मंे 4 लाख 17 हजार विद्यार्थी इससे लाभांवित होंगे। समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों मंे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियांे को सम्मानित किया गया। वहीं नव प्रवेशित बच्चांे को पाठयपुस्तकंे वितरित की गई। इसके अलावा विद्यालय परिसर मंे अतिथियांे ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कृष्णसिंह महेचा, मलाराम चौधरी, जेतमालसिंह, गुलाबसिंह, महेश दादानी, खाद्य निरीक्षक भूराराम चौधरी, डा.लक्ष्मीनारायण जोशी, शिवलाल सैनी, लक्ष्मणसिंह शेखावत, एच.एस.पुरोहित, प्रधानाध्यापक जुगल जोशी समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इनको मिलेगा अन्नपूर्णा दूध योजना का फायदाः राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों मदरसों, स्पेशल ट्रेनिंग सेन्टर में अध्ययनरत कक्षा प्रथम से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को सप्ताह में तीन बार जिसमें शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में सोमवार, बुधवार शुक्रवार अथवा मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को प्रार्थना सभा के बाद गर्म ताजा दूध पिलाया जाएगा। इसके तहत कक्षा प्रथम से पांचवी तक के छात्रों को 150 एमएल एवं कक्षा छठी से आठवीं तक छात्रों को 200 एमएल दूध पिलाए जाने का प्रावधान रखा गया है।


रविवार, 1 जुलाई 2018

जैसलमेर में वैश्यावृति करते एक महिला गिरफ्तार

 जैसलमेर में वैश्यावृति करते एक  महिला गिरफ्तार
     


शहर जैसलमेर में आये दिन अवैध रूप से वैश्यावृति करने वाले गिरोह की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव द्वारा उक्त  सूचनाओ को गंभीरता से लेते हुए जिले के समस्त वृताधिकारियो/थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उक्त निर्देशो की पालना में  आज दिनांक 01.07.2018 को पारस सोनी आर0पी0एस0 पुलिस उप अधीक्षक एस0सी0एस0टी0 प्रकोष्ठ जैसलमेर ने मुखबिर की सूचना अनुसार अवैध रूप से वैश्यावृति करते एक महिला निवासी घाटगेट तकिया, आदमशाह जुलाओ को मोहल्ला, सारबानो का टिब्बा, हवलदार की चक्की, मकान नम्बर 1700 पुलिस थाना रामगंज आयुक्तालय जयपुर को  रेल्वे स्टेशन जैसलमेर के सामने कृष्णा होटल जैसलमेर से गिरफ्तार किया जाकर पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाकर जांच देरावरसिह नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली, जैसलमेर द्वारा की जा रही है।

J&K: व्‍हाट्सएप एडमिंस को 10 दिन में कराना होगा रजिस्‍ट्रेशन, नहीं तो लगेगा UAPA

J&K: व्‍हाट्सएप एडमिंस को 10 दिन में कराना होगा रजिस्‍ट्रेशन, नहीं तो लगेगा UAPA
j k whatsapp admins to be registered in 10 days

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में तनावभरी स्थिति और अफवाहों पर लगाम कसने के लिए जिलाधिकारी ने बड़ा और अहम कदम उठाया है। जिलाधिकारी अंग्रेज सिंह राणा ने सभी व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिंस को रजिस्ट्रेशन कराने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने सभी ग्रुप एडमिंस को करीब 10 दिन के अंदर रजिस्ट्रेशन कराने को कहा है। रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वालों को चेतावनी दी गई है कि अगर कोई एडमिंस ऐसा नहीं करता है तो उनके खिलाफ इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी (आईटी) एक्‍ट, रणबीर पीनल कोड, साइबर क्राइम कानून के अलावा गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत कार्रवाई की जाएंगी।जिलाधिकारी ने कहा कि अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता हर किसी को है और एक सीमा के दायरे में रहकर सोशल मीडिया पर अपनी बातें रखी जा सकती हैं। लेकिन जो लोग अपनी सीमा से बाहर होकर अफवाहें फैलाते हैं, वो सतर्क रहे। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन करवाने का मतलब किसी पर नजर रखना नहीं है बस इसका मकसद है किसी आपत्तिजनक कंटेंट पर समय रहते कार्रवाई करना। उन्होंने कहा कि आजकल अफवाहें तेजी से फैल रही हैं जिससे लोगों में गलत जानकारी और भ्रम फैल रहा है। ग्रुप एडमिंस को हर तरह की जानकारी (पोस्ट, वीडियो, ऑडियो) को सबूत के तौर पर रखना होगी। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन के दौरान ग्रुप एडमिंस को लिखित रूप में यह देना होगा कि अगर वो कानून का उल्लंघन करते पाए गए तो उनको कानूनी प्रक्रिया का सामना करना होगा। साथ ही उनका पेज और ग्रुप बंद कर दिया जाएगा।उल्लेखनीय है कि 16 जून को ईद जुलूस के दौरान 'आज़ादी ' के नारे की अफवाहें फैलाई गई थीं जिसके बाद किश्तवाड़ के पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई थी। इतना ही नहीं सुरक्षाबलों पर प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी भी की थी।






बीजेपी MLA के बेटे के गुंडागर्दी, साइड न देने पर कार चालक की कर दी पिटाई

बीजेपी MLA के बेटे के गुंडागर्दी, साइड न देने पर कार चालक की कर दी पिटाई 
bjp mla son beaten car driver

एक तरफ सरकार देश भर में गंडागर्दी रोकने का प्रयास कर रही है। भाजपा विधायक के बेटे की गुंडागर्दी सामने आई है। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में विधायक धान सिंह रावत के बेटे राजा ने एक शख्स की बेरहमी से पिटाई की। उस शख्स का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने राजा को आगे जाने के लिए साइड नहीं दी। विधायक के बेटे की गंडागर्दी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मारपीट की यह घटना विद्युत कॉलोनी की बताई जा रही है। घटना के दिन राजा अपने साथियों के साथ स्कॉर्पियो में सवार था। इसी बीच एक शख्स ने उसे आगे जाने का रास्ता नहीं दिया। बस इसी बात से विधायक का बेटा भड़क गया और उसने ओवरटेक करते हुए कार को रोक लिया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि राजा ने कार चालक को गाड़ी से निकालकर मारना शुरू कर दिया। विधायक के बेटे के दोस्तों ने भी कार चालक की पिटाई की। यही नहीं उन लोगों ने गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। एक जून को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि इससे पहले भी नेताओं के रिश्‍तेदार इस तरह की घटनाएं को अंजाम दे चुके हैं।

बीच बाजार महिला के कपड़े उतारकर की पिटाई, लोग बनाते रहे

बीच बाजार महिला के कपड़े उतारकर की पिटाई, लोग बनाते रहे  
women beaten naked in front of people
मोदी स​रकार महिला सुरक्षा को लेकर चाहे लाख दावे करे लेकिन सच्चाई इससे विपरित है। राजधानी से भी एक ऐसी ​ही घटना सामने आई है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पालम इलाके में बीच बजार महिला को निर्वस्त्र कर पीटा गया जिसे बचाने की बचाय लोग वीडियो बनाते रहे। जानकारी के अनुसार पीड़िता ऊषा नाम की एक बुजुर्ग महिला के घर किराए पर रहती थी। 

PunjabKesari
घटना के दिन ऊषा का अपने बेटे-बहू के साथ झगड़ा चल रहा था। इस दौरान महिला ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो मकान मालकिन के बेटे-बहू ने उसकी पीटना शुरू कर दिया। उन लोगों ने सरेआम महिला के कपड़े फाड़ दिए। हैरानी की बात है कि महिला को सरेआम निर्वस्त्र कर पीटा गया लेकिन भारी भीड़ में किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला के कपड़े फटे हुए हैं और उसके शरीर पर चोटों के निशान है। महिला ने पुलिस के पास इस सिलसिले में एक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में महिला ने बताया कि जब उसने भागना शुरू किया तो उन्होंने उसका पीछा किया और उसके कपड़े फाड़ दिए। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है।

पंजाब के बिशप पर नन ने लगाया 2 साल में 13 बार रेप करने का आरोप, केस दर्ज

पंजाब के बिशप पर नन ने लगाया 2 साल में 13 बार रेप करने का आरोप, केस दर्ज
nun charged punjab bishop for raping 13 times in two years

जालंधर : एक नन द्वारा साइरो मालावर चर्च के पंजाब के बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर 2 वर्षों में 13 बार रेप करने का आरोप लगाया गया था जिसके तहत बिशप के खिलाफ केरल के कूराविलंगड थाने में एफ.आई.आर. दर्ज कर ली गई है। वहीं चर्च के पी.आर.ओ. फादर पीटर ने नन के आरोपों को बेबुनियाद बताया है।




उन्होंने कहा कि नन के खिलाफ नवम्बर 2016 में एक महिला ने चर्च के अधिकारियों से शिकायत की थी कि नन ने उसके पति के साथ अवैध संबंध बनाए हैं जिस पर चर्च की एक कमेटी जांच कर रही थी। इन आरोपों से बचने और चर्च का ध्यान भटकाने के लिए नन ने बिशप पर ये आरोप लगाए हैं। इसके अलावा नन दबाव बनाकर बिहार और पंजाब से जुड़े हुए उक्त चर्च में बड़े पदों की मांग भी कर रही थी। फिलहाल बिशपफ्रैंको मुलक्कल डल्हौजी में हैं और 2-3 दिन के अंदर जालंधर आएंगे।नन के अनुसार 2014 में पहली बार बिशप ने केरल के कूराविलंगड में स्थित अनाथालय में उससे जबरदस्ती की थी और उसके बाद यह सिलसिला 2 वर्ष तक चला। नन का यह भी कहना है कि जब से उसने बिशप के खिलाफ शिकायत दी थी तब से ही चर्च के अधिकतर लोग उसके खिलाफ हो गए थे। यह भी जानकारी मिली है कि 15 दिन पहले ही नन को एक शो-कॉज नोटिस देकर उसको उसके पद से हटा दिया गया था। पूरा मामला पुलिस की जांच के बाद ही सामने आने के आसार हैं।

जयपुर शहर की मयूर विहार कॉलोनी में लाश मिली है। लाश खाली प्लॉट पर पड़ी मिली है।

जयपुर  शहर की मयूर विहार कॉलोनी में लाश मिली है। लाश खाली प्लॉट पर पड़ी मिली है।


जयपुर.शहर की मयूर विहार कॉलोनी में एक युवक की सिर कटी लाश मिली है। बंद बोरे में यह लाश एक खाली प्लाट में पड़ी मिली है। लोगों की सूचना पर करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवाया गया है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

एफएसएल और डॉग स्क्वाड की टीम पहुंची

- पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली कि नांगल जैसा बोहरा इलाके में खून से सना एक कट्‌टा पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कट्टा खोला तो उसके अंदर एक सिर कटी लाश मिली। खबर मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

- पुलिस ने सबूत जुटाने के लिए एफएसएल और डॉग स्क्वाड की टीम को मौके पर बुलाया गया है। डीसीपी वेस्ट भी मौके पर पहुंचे गए हैं।




- मृतक की उम्र 30 से 40 साल के बीच बताई जा रही है। पुलिस का मानना है कि युवक का गला रेत कर हत्या की गई। उसके बाद शव को यहां फेंका गया है

उत्तराखंड के पौड़ी-गढ़वाल में बस खाई में गिरी; 40 लोगों की मौत, दूसरे वाहन को बचाने में हुआ हादसा

उत्तराखंड के पौड़ी-गढ़वाल में बस खाई में गिरी; 40 लोगों की मौत, दूसरे वाहन को बचाने में हुआ हादसा


देहरादून. उत्तराखंड के पौड़ी-गढ़वाल के धूमाकोट में रविवार सुबह एक बस खाई में गिरने से 40 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस भौन से राम नगर जा रही थी। एसडीआरएफ की टीम हेलिकॉप्टर से घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई है। बताया जा रहा है कि किसी गाड़ी को बचाते वक्त यह हादसा हुआ।