बाड़मेर मंे अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ
- राजकीय माध्यमिक विद्यालय रेलवे कुआं नंबर-3 मंे आयोजित हुआ जिला स्तरीय समारोह
बाड़मेर, 02 जुलाई। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय रेलवे कुआं नंबर-3 मंे जिला स्तरीय समारोह के दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने स्कूली बच्चांे को दूध पिलाकर अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ किया। इससे पहले नवप्रवेशित बच्चांे का तिलक लगाकर एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने राज्य सरकार की अन्नपूर्णा दूध योजना की पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह बच्चांे के लिए लाभप्रद साबित होगी। उन्हांेने कहा कि अन्नपूर्णा दूध योजना की प्रभावी मोनेटरिंग के साथ इसमंे सहयोग के लिए भामाशाहांे को प्रोत्साहित किया जाए। उन्हांेने विद्यालय मंे अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए विधायक मद से 5 लाख रूपए देने की घोषणा की। अध्यक्षीय उदबोधन मंे यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी ने कहा कि बच्चांे को दूध मिलने के अच्छे परिणाम सामने आएंगे। स्कूलांे मंे ड्राप आउट पर अंकुश लगने के साथ नामांकन मंे इजाफा होगा। इससे छोटे बच्चांे के स्वास्थ्य मंे सुधार के साथ उनको कुपोषण नहीं होगा। उन्हांेने कहा कि यह एक अच्छी योजना की शुरूआत है। इसके आगामी समय मंे बेहतर परिणाम सामने आएंगे। विशिष्ट अतिथि जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि अन्नपूर्णा दूध योजना की बदौलत बच्चांे के स्वास्थ्य मंे सुधार होने के साथ उनके शैक्षणिक स्तर मंे इजाफा होगा। उन्हांेने कहा कि कमजोर एवं गरीब तबके के बच्चांे के लिए यह योजना वरदान साबित होगी। उन्हांेने कहा कि कई बार पौष्टिक तत्व नहीं मिलने से बच्चे शारीरिक रूप से कमजोर रह जाते है, उनको पौष्टिक दूध से समस्त प्रकार के आवश्यक तत्व मिल सकेंगे। इस योजना के माध्यम से कक्षा 1 से 8 तक के बच्चांे को सप्ताह मंे तीन दिन दूध पिलाया जाएगा। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले के 4700 विद्यालयांे मंे यह योजना प्रारंभ की गई है। समारोह के दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक गोपालसिंह, पार्षद सुल्तानसिंह, कासमशाह विशिष्ट अतिथि के रूप मंे उपस्थित रहे। समारोह की शुरूआत मंे जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश शर्मा ने अन्नपूर्णा दूध योजना के बारे मंे जानकारी देते हुए बताया कि बाड़मेर जिले मंे 4 लाख 17 हजार विद्यार्थी इससे लाभांवित होंगे। समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों मंे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियांे को सम्मानित किया गया। वहीं नव प्रवेशित बच्चांे को पाठयपुस्तकंे वितरित की गई। इसके अलावा विद्यालय परिसर मंे अतिथियांे ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कृष्णसिंह महेचा, मलाराम चौधरी, जेतमालसिंह, गुलाबसिंह, महेश दादानी, खाद्य निरीक्षक भूराराम चौधरी, डा.लक्ष्मीनारायण जोशी, शिवलाल सैनी, लक्ष्मणसिंह शेखावत, एच.एस.पुरोहित, प्रधानाध्यापक जुगल जोशी समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इनको मिलेगा अन्नपूर्णा दूध योजना का फायदाः राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों मदरसों, स्पेशल ट्रेनिंग सेन्टर में अध्ययनरत कक्षा प्रथम से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को सप्ताह में तीन बार जिसमें शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में सोमवार, बुधवार शुक्रवार अथवा मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को प्रार्थना सभा के बाद गर्म ताजा दूध पिलाया जाएगा। इसके तहत कक्षा प्रथम से पांचवी तक के छात्रों को 150 एमएल एवं कक्षा छठी से आठवीं तक छात्रों को 200 एमएल दूध पिलाए जाने का प्रावधान रखा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें