गुरुवार, 12 अप्रैल 2018

उन्नाव रेप केस जांच: हाईकोर्ट ने पूछा- विधायक को गिरफ्तार क्यों नहीं किया , योगी ने जांच सीबीआई से कराने का लिया फैसला

उन्नाव रेप केस जांच: हाईकोर्ट ने पूछा- विधायक को गिरफ्तार क्यों नहीं किया , योगी ने जांच सीबीआई से कराने का लिया फैसला


योगी आदित्यनाथ ने जांच सीबीआई से कराने का फैसला किया है। वहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया।


लखनऊ. उत्तर प्रदेश के उन्नाव रेप केस में आरोपी भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सेंगर की मुसीबतें बढ़ गई हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले की जांच सीबीआई से कराने का फैसला किया है। वहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया। हाईकोर्ट ने गुरुवार दोपहर सरकारी वकील से पूछा- इस मामले में अब तक विधायक को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? न्यूज एजेंसी के मुताबिक- इलाहबाद हाईकोर्ट कल दोपहर इस मामले में आदेश दे सकता है। वहीं, इस मामले को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी योगी सरकार की आलोचना कर रही हैं।
LIVE उन्नाव रेप केस जांच: हाईकोर्ट ने पूछा- विधायक को गिरफ्तार क्यों नहीं किया; बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर है रेप का आरोप, national news in hindi, national news


मामला एक नजर में
- मामला पिछले साल 4 जून का है। कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई गई। आरोप है कि 3 अप्रैल को विधायक के भाई अतुल ने विक्टिम पर केस वापस लेने का दबाव बनाया। 8 अप्रैल को पीड़िता के परिवार ने सीएम हाउस के सामने आत्मदाह की कोशिश की। पुलिस ने बचाया। 9 अप्रैल को विक्टिम के पिता की उन्नाव जेल में मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि मृतक के शरीर पर चोट के 14 निशान थे। माखी थाने के एसओ समेत 6 कॉन्स्टेबल को सस्पेंड किया गया। आरोपी विधायक के भाई अतुल समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है।
- बवाल बढ़ा तो जांच सीबीआई को सौंप दी गई। इसके पहले आरोपी विधायक ने पुलिस के सामने सरेंडर करने की कोशिश की। यूपी के डीजीपी का कहना है कि मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है, इसलिए गिरफ्तारी का फैसला भी वो ही करेगी। दूसरी तरफ, आरोपी विधायक योगी से मिलकर सफाई पेश कर चुके हैं।


राहुल गांधी का ट्वीट
- राहुल ने बुधवार को ट्वीट किया, "यूपी में अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार कर रहे एक पिता पर हुई बर्बरता ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। आशा है कि प्रधानमंत्रीजी भाजपा शासन में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, कानून तंत्र की विफलता और बढ़ती अराजकता के लिए भी जल्द ही उपवास रखेंगे।"

कठुआ गैंगरेप: वकीलों का दावा- जांच अधिकारी के खिलाफ रेप के आरोप; कांग्रेस ने मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल


कठुआ गैंगरेप: वकीलों का दावा- जांच अधिकारी के खिलाफ रेप के आरोप; कांग्रेस ने मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल



जम्मू.कठुआ में 8 साल की बच्ची से निर्भया जैसी दरिंदगी किए जाने पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर सवाल उठाया। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने गुरुवार को कहा कि मोदीजी रेप की घटनाओं के विरोध में उपवास क्यों नही रखते? फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियों ने भी इस घटना पर गुस्सा जाहिर किया है। अभिनेता-निर्देशक फरहान अख्तर ने कहा- अगर आप उस 8 साल की बच्ची के भय को महसूस नहीं कर सकते हैं तो आप इंसान नहीं हैं। जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कानून तोड़ना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बीच जम्मू-कश्मीर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएस सलाथिया ने कहा- एक जांच के अधिकारी पर पहले रेप और मर्डर के आरोप लगे हैं। ऐसे अधिकारी के जांच से जुड़ने पर जांच प्रक्रिया पर ही सवालिया निशान लग जाएगा।




वकील बोले- हमें बदनाम किया जा रहा है


- सलाथिया ने कहा, "वकीलों को बदनाम किया जा रहा है। ऐसा राज्य में सांप्रदायिकता फैलाने के लिए किया जा रहा है। हम केवल इतना कह रहे हैं कि केस को सीबीआई को सौंप दिया जाए। क्या कोई ये कहता है कि सीबीआई सांप्रदायिक है। क्राइम ब्रांच कश्मीर घाटी से एक अफसर को लाई है, जबकि महकमे के पास पर्याप्त अधिकारी हैं। इस अफसर पर पहले ही रेप और मर्डर के आरोप लग चुके हैं। ऐसा अफसर अगर जांच में शामिल रहेगा तो जांच प्रक्रिया पर ही सवालिया निशान लग जाएगा। इस केस में ना केवल न्याय होना चाहिए, बल्कि वास्तव में ऐसा लगना चाहिए कि न्याय हुआ। "




कांग्रेस का सवाल- बेटी छिपाओ का संदेश देना चहती है सरकार?




- कपिल सिब्बल ने कहा, "प्रधानमंत्री जी आप क्या संदेश देना चाहते हैं, बेटी बचाओ का या फिर बेटी छिपाओ का? प्रधानमंत्री उन्नाव और कठुआ में बलात्कार के मामलों पर चुप हैं। वे रेप की घटनाओं के खिलाफ उपवास क्यों नहीं रखते हैं? वे ये लोगों को क्यों नहीं बताते कि इन घटनाओं से उन्हें बुरा महसूस हो रहा है और इसलिए वे उपवास रख रहे हैं।"




महबूबा मुफ्ती ने कहा- इंसाफ होगा




- महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कठुआ रेप केस की जांच तेजी से हो रही है। गैरजिम्मेदाराना हरकतों के चलते कानून को टूटने नहीं देंगे। इस मामले में इंसाफ जरूर होगा।




पुलिस ने चार्जशीट में क्या कहा?

समुदाय विशेष को हटाने की साजिश:कठुआ में जनवरी में आठ साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसकी हत्या की वारदात बकरवाल समुदाय को इलाके से हटाने की साजिश थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के समक्ष आठ आरोपियों के खिलाफ दायर दो चार्जशीट में यह दावा किया।

मंदिर का सेवादार मुख्य साजिशकर्ता:फॉरेंसिक जांच में साबित हो चुका है कि हत्या से पहले बच्ची को एक हफ्ते तक देवीस्थान में प्रताड़ित किया गया। पुलिस ने कठुआ स्थित रासना गांव में देवीस्थान के सेवादार सांझी राम को अपहरण, दुष्कर्म और हत्या का मुख्य साजिशकर्ता बताया है। उसके साथ कुल आठ लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें से कुछ हिंदू एकता मंच से भी जुड़े हैं।

नशीली दवा देकर किया दुष्कर्म:जम्मू-कश्मीर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सीजेएम कोर्ट में आठ आरोपियों के खिलाफ दो अलग-अलग चार्जशीट दायर की हैं। इसमें कहा गया कि बच्ची को मंदिर में भूखा-प्यासा रखा गया। मंदिर का संचालन सेवादार साझीराम करता है। बच्ची को खाली पेट नशीली दवाएं दी गईं और यहीं पर उसके साथ 6 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।

जांच अधिकारी ने सबूत मिटाए:चार्जशीट में हेड कॉन्स्टेबल तिलक राज और एसआई आनंद दत्त भी नामजद हैं। इन पर सांझीराम से 4 लाख रुपए लेकर सबूत मिटाने का आरोप है। किशोर की भूमिका को लेकर अलग चार्जशीट दाखिल की गई है। इसमें कहा गया है कि बच्ची का शव मिलने से पहले 11 जनवरी को किशोर ने अपने चचेरे भाई जंगोत्रा को मेरठ से लौटने को कहा था।

घोड़ा चराने जंगल गई थी बच्ची: बच्ची घोड़े चराने के लिए जंगल गई थी। आरोपियों ने घोड़े ढूंढने में मदद के बहाने उसे अगवा कर लिया। अगले दिन माता-पिता सांझीराम से पूछताछ करने मंदिर भी गए। उसने कहा कि बच्ची किसी रिश्तेदार के घर गई होगी।


हत्या से पहले पुलिसकर्मी ने किया रेप: एक पुलिसकर्मी खजूरिया ने किशोर को बच्ची के अपहरण के लिए लालच दिया था। उसे बोर्ड परीक्षा में नकल में मदद का भरोसा भी दिलाया था। किशोर ने परवेश से इस योजना में मदद मांगी। सांझीराम के निर्देश पर बच्ची को मंदिर से हटाया गया। मन्नू, जंगोत्रा और किशोर बच्ची को जंगल ले गए। हत्या से पहले पुलिसकर्मी खजूरिया ने बच्ची से रेप किया और फिर इसके बाद किशोर ने बच्ची की हत्या कर दी।

बाड़मेर। वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष कल बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर। वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष कल बाड़मेर आएंगे


बाड़मेर। राजस्थान राज्य वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेमनारायण गालव एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बाड़मेर आएंगे।जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेमनारायण गालव 13 अप्रैल को प्रातः 11 बजे जिला परिषद सभागार मंे जिला समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 2 बजे जोधासर इन्द्रोई के लिए रवाना होंगे। जहां स्थानीय कार्यक्रम मंे शामिल होने के उपरांत शाम 4 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। इधर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक तुलसाराम चौधरी ने बताया कि इस बैठक में वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं यथा माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण अधिनियम 2007 के तहत दर्ज मामलों के निस्तारण की प्रगति, वृद्धजनों हेतु पेंशन, खाद्य सुरक्षा, चिकित्सा सुविधा, एकल वृद्धजनों की सुरक्षा, वरिष्ठ नागरिकों के लिए रियायती यात्रा के लिए रोडवेज की ओर से स्मार्ट कार्ड जारी किए जाने की प्रगति पर चर्चा की जाएगी। उन्हांेने बताया कि जिले में पेंशनर्स समाज एवं वृद्ध कल्याण कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं प्रतिनिधियों को भी बैठक मंे आमंत्रित किया गया है।

news के लिए इमेज परिणाम

बाडमेर। सीमावर्ती गांवों में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबंध

बाडमेर। सीमावर्ती गांवों में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबंध


बाडमेर। जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत बाडमेर जिले मंे भारत पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर भारत के अंदर की ओर दो किलोमीटर क्षेत्र में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबंध लगा दिया है।

जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते की ओर जारी आदेश के मुताबिक रात्रिकालीन प्रतिबंध बाडमेर जिले में भारत पाक सीमा से लगते हुए दो किलोमीटर क्षेत्र के समस्त ग्रामों में लागू होगा।

प्रतिबन्धित वाले गांवरू बूठियाए जुमा फकीर की बस्तीए तालब का पारए सजन का पारए सून्दराए पांचलाए हमीराणीए मोती की बेरीए रोहिडीए सगोरालियाए मुनाबावए अकलीए मालाणाए छोटी खडीनए मखन का पारए अमी का पारए तामलोरए त्रिमोहीए गडरारोडए केरलाए पदमडाए रिछयालीए बाडमेरों का पारए सजनाणीए नारे का पारए केरकोरीए पादरियाए पीरे का पारए पांधी का पारए लकडियालीए बनों की बस्तीए लधे का पारए तालब का पारए चान्दाणियों का पारए झैलूनए बिन्दुसियाणीए कबूल की ढाणीए सजन का पारए कुम्हारों का टीबाए रासबानीए राठौडों का तलाए माधुरी का तलाए भभूते की ढाणीए भीलों का तलाए सादुलाणियों की गफनए हेजम का तलाए उम्मेदपुराए कल्याणपुराए केलनोरए समेलों का तलाए मीठडाऊए मीये का तलाए जाटों का बेराए बरवालए देहवाए लालपुरए ब्राहमणों की ढाणीए रेलियाए सोमराडए बसिये का तलाए जानपालियाए सराईयों का तलाए दीपलाए सारलाए समोते का पारए शोभाला जेतमालए हुरों का तलाए तालसरए हुसैन का तलाए रडवाए सुजों का निवाण उर्फ मेगे की बेरीए नवातलाए बाखासरए सरूपे का तलाए आग्निशाह की ढाणीए सैयद मौज अली का तलाए कृष्ण का तलाए रते का तलाए भाडाए एकलए रामपुराए हाथलाए बछवालए भलगाव सम्मिलित है।

प्रतिबंध के लिए इमेज परिणाम

प्रतिबंधित समयरू जिला मजिस्टेªट के आदेश के अनुसार इन गांवों में सायं 7 बजे से प्रातः 6 बजे तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। जिले में भारत.पाक सीमा से लगते हुए उक्त वर्णित 2 किलोमीटर क्षेत्र में प्रवेश एवं विचरण करने वाले समस्त व्यक्तियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि वे उक्त प्रतिबंधित क्षेत्र में रात्रि के समय सक्षम अधिकारी की वैद्य अनुमति के बिना गमनागमन अथवा विचरण नहीं करें। आदेश का उल्लंधन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत कडी कार्यवाही की जाएगी।

इनको रहेगी छूटरू जिला मजिस्टेªट के आदेश के अनुसार समस्त कार्यपालक मजिस्टेªटए पुलिसए सीमा सुरक्षा बल एवं अन्य गुप्तचर ऐजेन्सियों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों जो अवांछित गतिविधियों की रोकथाम तथा कानून एवं व्यवस्था की डयूटी के लिए उक्त क्षेत्रों में उक्त समय के लिये तैनाती पर हैए पर प्रभावी नहीं होगा। उक्त आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावी होगा।

बाडमेर । पाकिस्तानी मोबाइल सिम के उपयोग पर रोक

बाडमेर । पाकिस्तानी मोबाइल सिम के उपयोग पर रोक



बाडमेर । जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाते हुए ऐसा करते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी है। जिला मजिस्टेट एवं जिला कलक्टर की ओर से जारी किए आदेश के मुताबिक बाड़मेर जिले से लगने वाली अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाइल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के करीब 3.4 किलोमीटर अन्दर तक आ रहा हैए ऐसे में पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिये आसानी से संपर्क होने की आशंका को देखते हुए धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अन्तर्गत पाकिस्तानी सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। आदेश के अनुसार बाडमेर जिले मे किसी भी क्षेत्र जहां से पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जा सकता हैए मे कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं करेगा। साथ ही किसी भी व्यक्ति को ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आदेश का उल्लंधन करते पाए जाने पर व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी प्रावधानों के अनुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावशील रहेगा।

sim card के लिए इमेज परिणाम

बाड़मेर के हस्तशिल्पी कला कौशल में निखार कर बनें सशक्त - जिंदल

बाड़मेर के हस्तशिल्पी कला कौशल में निखार कर बनें सशक्त - जिंदल

 कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार की समग्र हस्तशिल्प संकुल विकास योजना जोधपुर मेगा कलस्टर के अंतर्गत हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन विकास परिषद द्वारा ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के सहयोग से बाड़मेर में चल रहे कौशल विकास प्रशिक्षण शिविरों का गंगानगर विधायक श्रीमती कामिनी जिंदल द्वारा दौरा कर दस्तकारों को लर्निंग किट का वितरण किया गया।  इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षणार्थि महिला दस्तकारो को बताया की बाड़मेर की महिलाओं द्वारा किये जा रहे कशीदाकारी कार्य का महत्व देश- विदेश में है जिसका उन्हें कई मौकों पर अनुभव हुआ है ।  जब वह बाड़मेर की कशीदाकारी से सजे वस्त्रों को पहन कर विधानसभा जाती है तो हर कोई बाड़मेर के इस खूबसूरत कार्य की तारीफ करता है द्य में जब भी बाड़मेर आती हूँ तो दस्तकार बहनों से मिल कर बहूत ख़ुश होती हूँ।  इस कार्य को कर के दस्तकार बहनें अपने सपनों को सच कर सकती है। संस्थान अध्यक्ष रुमा देवी ने बताया की हमें यह 40 दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण कर घर जा के नहीं बैठना है द्य यह प्रशिक्षण तभी सफल माना जायेगा जब प्रशिक्षण के बाद भी हम लोग इस कार्य को जारी रखें और आगे बढ़ें।  





हमें इस क्राफ्ट को देश -विदेश में पहुंचा कर अपनी पहचान कायम करनी है। 

संस्थान सचिव विक्रम सिंह ने बताया इन प्रशिक्षण शिविरों में दस्तकारों को नवीन तकनीक और वर्तमान बाज़ार की मांग से अवगत कराया जाता है और उनके कौशल में निखार का कार्य भी इन शिविरों में होता है द्य संस्थान द्वारा इन शिविरों का संचालन धनाऊए इसरोलए बाछड़ाऊए बाड़मेर आदि जगहों पर किया जा रहा है द्य शिविरों में संस्थान के मास्टर क्राफ्टमेन द्वारा कराये जा रहे अभ्यास से दस्तकारों के कार्य की गुणवता में अभूतपूर्व सुधार देखने को मिल रहा है। 

कार्यक्रम के दौरान संस्थान कार्यक्रम अधिकारी गणेश कुमार बोसियाए मास्टर प्रशिक्षक कमला देवी, धन सिंह,गौरव चौधरी, देराराम हिगडाए गीता देवी, खिमा राम आदि का सक्रिय योगदान रहा। 

बाड़मेर। लवजिहाद - बेटी की तड़प में फूट-फूटकर रो रहे परिजन , ऋतु की माँ की तबियत बिगड़ी

बाड़मेर। लवजिहाद - बेटी की तड़प में फूट-फूटकर रो रहे परिजन , ऋतु की माँ की तबियत बिगड़ी

देश-दुनिया में इतनी घटनाएं घटती हैं कि कई बार महत्वपूर्ण मुद्दे ओझल हो जाते हैं। यही बाड़मेर के तथाकथित लव जिहाद मामला के साथ हुआ है, 2 अप्रेल को हुए उपद्रव ने बाड़मेर के तथाकथित लव जिहाद मामले को आम लोगो की नजरो से भले ही ओझल कर दिया हो लेकिन बेटी की तड़प में परिजन आज भी फूट-फूटकर रो रहे है। तथाकथित कश्मीरी लड़के से निकाह करने को लेकर बाड़मेर की ऋतु के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं सोमवार ऋतु की मम्मी की तबियत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उनके राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। इस मामले में पुलिस, प्रशासन सहित सरकार अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर पाई है और ना ही लापता ऋतु का कोई पता लग पाया है।



गौरतलब है कि बाड़मेर के तथाकथित लव जिहाद मामले मे बाड़मेर निवासी ऋतु खंदेवाल ने कश्मीरी लड़के के साथ इस्लाम कुबूल कर निकाह कर लिया। जिसके बाद ऋतु के परिजनों ने निकाह व धर्म परिवर्तन के दस्तावेजो को झूठा बताया। जिसके बाद पुलिस एक बार कश्मीर के कुपवाड़ा तो गई लेकिन, बेरंग ही वापस लौट गई। पुलिस मामले मे जुटी है और बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा 4 सदस्यी टीम का गठन कर कुपवाड़ा जांच के लिए भेजा गया। जो टीम अब तक वापस नहीं लौटी है और ऋतु का अभी तक कोई अता-पता नहीं चल पाया है।

बाड़मेर आईपीएल क्रिकेट सट्टा मार्किट आबाद, जैसलमेर के सट्टेबाजों के तार जुड़े बाड़मेर के सट्टेबाज़ों से

बाड़मेर आईपीएल क्रिकेट सट्टा मार्किट आबाद, जैसलमेर के सट्टेबाजों के तार जुड़े बाड़मेर के सट्टेबाज़ों से
करोड़ो के खेल होते है रोज,सेवानिवृत पुलिस कर्मी है इसका सरगना

बाड़मेर आईपीएल मैचों में सट्टे का कारोबार जोरो से चल रहा है।।प्रतिदिन करोड़ो रूपये के सट्टे लगाए जा रहे है जिसकी बुकिंग बाड़मेर से जैसलमेर तक होती है। यह बुकिंग पुलिस विभाग का एक सेवानिवृत कार्मिक करता है।इस करोड़ो के अवैध व्यापार में पुलिसकर्मी का भांजा शामिल है।।जो बाड़मेर के सिणधरी चौराहे पे दुकान लगा रखी है।सट्टे का कारोबार यही से चलता है सूत्रों ने बताया कि जैसलमेर में बुकिंग भांजे का पिता करता है जो भास्कर मोहले से एक चाय की दुकान से संचालित करता है ।दूसरा ठिकाना किले के नीचे ढिब्बा पाड़ा में इन्होंने रेस्टोरेंट किराए पे ले रखा है।।इन दो स्थानों पर करोड़ो की बुकिंग चलती है।।जबकि सट्टेबाजी के साथ अवैध अफीम का बड़ा कारोबार भी चलाते है।।बाड़मेर जैसलमेर की पुलिस इन अवैध कारोबारियों से अनभिज्ञ हो सम्भव नही।।दोनों जिलो के ईमानदार दबंग पुलिस अधीक्षकों के पास इन पर नकेल कसने और इन पर कार्यवाही करने का शानदार मौका है। बहुत बड़ी सफलता मिल सकती है।

संबंधित इमेज

जैसलमेर। सपनो को साकार कर दिखाया,दस् माह में वाटिका को मूर्त रूप दिया, ग्रुप फ़ॉर पीपल का अनूठा प्रयास

जैसलमेर। सपनो को साकार कर दिखाया,दस् माह में वाटिका को मूर्त रूप दिया, ग्रुप फ़ॉर पीपल का अनूठा प्रयास
कलेक्टर साहब अब चाय पीने आइएगा जरूर



जैसलमेर। जिला कलेक्टर के सी मीना के इस आह्वान पर की पौधे लगाए कलेक्टर के साथ चाय पीजिए की इस पहल पर ग्रुप फ़ॉर पीपल जैसलमेर ,जिला प्रशासन और मारवाड़ी महासभा मुम्बई इकाई द्वारा कच्ची बस्ती गफ्फुर भट्टा पर उजाड़ और गंदगी से भरे पड़े वाटिका स्थल पर जिला कलेक्टर के सी मीना,पुलिस अधीक्षक गौरव यादव,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल,पार्षद प्रताप पुरी, पार्षद पर्वत सिंह भाटी ,ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा,किशन भारती, पदमपुरी के मुख्य आतिथ्य में नीम महोत्सब का आयोजन 2 जुलाई 2017 को किया। तब किसी ने नही सोच की यह वाटिका हरीतिमा का आदर्श उदाहरण बनेगी। महोत्सब में बड़ी तादाद में मोहल्लेवासी और महिलाए शामिल हुई। उन्हें पौधरोपण के साथ उनकी देखभाल के संकल्प दिलाया।

मोहलेवासियो ने प्रण लिया।इस वाटिका की जिम्मीदरी भवानी भारती को सौंपी। कलेक्टर साहब ,एस पी साहब ,जिला प्रमुख महोदया ने अपने हाथों से इस निर्जन वाटिका में पौधे लगाए। ग्रुप ने मोहलेवासियो को जिम्मीदरी दी।।दस् माह में भवानी भारती ने मोहलेवासियो के सहयोग से इस वाटिका पर कड़ी मेहनत ,लग्न के साथ कुछ कर दिखाने के प्रण के साथ इसको विकसित करना शुरू किया। लाखो रुपये खर्च करके कोई भी इस तरह वाटिका को विकसित नही कर सकता। मगर संकल्प को साकार करने की दृढ़ इच्छा के चलते आज यह वाटिका हरीतिमा की चादर ओढ़ चुकी है। वाटिका में महकते विभिन प्रजाति के फूलो की महक इसको सबसे जुदा करती है।।आज मोहलेवासी यहां सुबह शाम सैर के साथ देखभाल करने आते है।हर घर से इस वाटिका के विकास को सहयोग मिल रहा। जिला प्रशासन को इस वाटिका को आदर्श वाटिका घोषित कर इस पर मेहनत करने वाले भवानी भारती को ब्राण्ड अम्बेसेडर बनाये। ग्रीन जैसलमेर का जो सपना जिला कलेक्टर ने देखा वो साकार कर दिखाया। ग्रुप फ़ॉर पीपल की टीम और पार्षद प्रतापपुरी ,पर्वत सिंह भाटी,भवानी भारती और मोहलेवासियो के जज्बे को सलाम।



बाड़मेर। अम्बेडकर जयंती मनाने के सम्बन्ध में बैठक आज

बाड़मेर। अम्बेडकर जयंती मनाने के सम्बन्ध में बैठक आज 
बाड़मेर। जिले में भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह हर्षोल्लास से मनाने के लिए गुरूवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में बैठक आयोजित होगी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि इस बैठक में बाड़मेर एवं बालोतरा के दलित एवं विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों के साथ गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।
अम्बेडकर के लिए इमेज परिणाम

समदड़ी। अस्पताल में पेयजल का भारी संकट, मरीजों सहित ग्रामीण परेशान

समदड़ी। अस्पताल में पेयजल का भारी संकट, मरीजों सहित ग्रामीण परेशान
रिपोर्ट :- सुनील दवे /समदड़ी

बाड़मेर जिले के समदड़ी के स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र में इन दिनों भीषण गर्मी मे मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए संकट पानी बना हुआ है। हालांकि, अस्पताल परिसर के बाहर की तरफ भामाशाह द्वारा ठंडे शीतल पानी की प्याऊ की व्यवस्था है। मगर, अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते उसमें ना तो समय पर जल आपूर्ति होती है और ना ही वहां पर प्याऊ पर कोई कार्मिक लगा है।



ऐसे मे भीषण गर्मी मे मरीजों के साथ आने वाले परिजनों को बूंद-बूंद पानी के लिए भटकना पड़ता है। प्याऊ के बाहर की तरफ नल लगे हुए है लेकिन, उसमें पानी नहीं आता है। ऐसे मे गरीब मरीजों को पीने के पानी के ऊंचे दामों पर बाहर लगी दुकानों से खरीदना पड़ रहा है।

मामले को लेकर ग्रामीणों द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया जा चुका है लेकिन, इस विकट समस्या पर कोई गंभीर नहीं है। गर्मी का मौसम है ऐसे में मौसमी बीमारियों के चलते दिनभर अस्पताल में मरीजों की कतारे लगी रहती है और उनके साथ में आने वाले परिजन भी पानी के लिए इधर-उधर भटकते हुए नजर आते हैं। लेकिन, इस ओर ना ही अस्पताल प्रशासन ध्यान दे रहा है ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधि। जानकारी के लिए आपको बता दें कि हाल ही में 2 दिन पूर्व led वॉल के उद्घाटन के लिए विधायक भी इसी रास्ते से गए थे। लेकिन, महज कुछ बातों को लेकर के अस्पताल प्रशासन को फटकार लगाई। लेकिन, पेयजल की समस्या के बारे में नहीं तो उन्होंने किसी को कहा और ना ही अस्पताल की समस्याओं को लेकर के मरीजों एवं उनके परिजनों से किसी प्रकार की कोई बातचीत की। बस महज मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए led वॉल का उद्घाटन कर चलते बने।

धोरीमन्ना। घर मे घुसकर धारदार हथियारों से किया बदमाशों ने हमला

धोरीमन्ना। घर मे घुसकर धारदार हथियारों से किया बदमाशों ने हमला 



धोरीमन्ना। थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव में बुधवार दोपहर को पुरानी रंजिश के कारण बोलेरो में सवार होकर आए बदमाशो ने एक परिवार के बुजुर्ग व महिलाओ समेत छह लोगो पर जानलेवा हमला कर दिया।




थानाधिकारी सुरेश सारण ने बताया कि चैनपुरा गांव निवासी राजुराम पुत्र पूनमाराम विश्नोई ने रिपोर्ट देकर बताया कि कुछ दिन पहले उनके पिता की मौत हो चुकी थी इस बीच उनके रिश्तेदार एवं अन्य लोगसांत्वना देने के लिए लगातार उनके यहां आते रहते है। वहीं, बुधवार दोपहर को पुरानी रंजिश के कारण बोलेरो में सवार होकर आए बांड निवासी पुखराज, खेराजराम, विशनाराम पुत्र सुरताराम विश्नोई व चार अन्य बदमाश लोग हाथो में धारदार हथियार लिए उनकी ढाणी में अनाधिकृत प्रवेश किया। तथा उसके व विंजाराम पुत्र कुंभाराम विश्नोई, तेजाराम पुत्र कुंभाराम विश्नोई, गोमीदेवी पत्नी राजुराम व सरवाना निवासी कैलीदेवी पत्नी भूराराम विश्नोई, हीरोंदेवी पत्नी जालाराम विश्नोई निवासी राणासर खुर्द पर जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशो ने इतनी बेरहमी से मारपीट की इससे सभी जने बेहोश हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा सभी घायलो को धोरीमन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सांचौर रेफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।



रिपोर्ट पेशकर्ता राजुराम की पत्नी ने आरोप लगया कि उक्त बदमाश लोग उसका नाक काटने के लिए आए थे, लेकिन वह घर पर नहीं मिली तो बच गई।


क्षेत्र में युवाओ में स्मेक का जहर बढ़ता जा रहा है तथा स्मेक पीने के बाद युवा लोग हथियारो से लैस होकर जानलेवा हमला कर देते है। ऐसी ही एक घटना पिछले माह खारी गांव में भी घटित हुई। जिसमें दो परिवार के सदस्यो पर स्मेकिए रात के समय में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करके बेरहमी से मारपीट की थी। पीड़ित परिवार ने जब घटना का मामला पुलिस थाने में दर्ज करवाया तो बदमाशो ने जान से मारने की धमकिया तक दे दी।

बाड़मेर। खुले पड़े बिजली बॉक्स दे रहे हादसों को न्योता

बाड़मेर। खुले पड़े बिजली बॉक्स दे रहे हादसों को न्योता



।। गली मोहल्ले में खुले पड़े मिनी ट्रांसफार्मर दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं ।।




बाड़मेर। विधुत विभाग की अनदेखी से शहरी क्षेत्र में कई स्थानों पर बिजली बॉक्स खुले पड़े हैं। एेसे हालात ये खुले बिजली के बॉक्स कभी भी बड़ा हादसे का कारण बन सकते हैं। इसके बावजूद बिजली के बॉक्स बंद कराने को लेकर विधुत विभाग उदासीनता बरत रहा है।


No automatic alt text available.

जिला मुख्यालय पर दिनभर की गर्मी के बाद बुधवार दोपहर बाद अचानक इन्द्र देवता मेहरबान हो गए, उमस गर्मी सहते सहते आज लोगो ने थोडी राहत की साँस ली। वही बारिश के दौरान शहर में लगे बिजली के बॉक्स में पानी जाने की वजह से तारों से तेज स्पार्किग होना शुरू हो गई । वही स्थानीय लोगो ने तत्परता देखिते हुए चलती बारिश में डंडे की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद खुले बिजली के बॉक्स को किया जिसके बाद स्पार्किग होना बंद हो गया । लोगो ने राहत की सांस ली। लोगों की सूझबूझ की वजह से हादसा टल गया । अगर कोई बारिश के दिनों में गलती से कोई बच्चा या कोई राहगीर टकरा गया तो आने वाले दिनों एक बड़ा हादसा हो सकता है। शहरी क्षेत्रों में लगे बिजली के बोक्सो की देखरेख ओर उनकी सुध न लिये जाने से लगता है कि विभाग किसी बड़े हादसे के इन्तजार में है।

मंगलवार, 10 अप्रैल 2018

बाड़मेर। नहीं दिखा बंद का असर , जिला एवं पुलिस प्रशासन रहा सजग , सुरक्षाकर्मी जवान रहे मुस्तेद

बाड़मेर। नहीं दिखा बंद का असर , जिला एवं पुलिस प्रशासन रहा सजग , सुरक्षाकर्मी जवान रहे मुस्तेद 



बाड़मेर। दो अप्रैल को दलितों के भारत बंद के खिलाफ आज आारक्षण विरोधियों की तरफ से सोशियल मीडिया के माध्यम से भारत बंद का अह्वान किया गया था लेकिन सरहदी जिले बाड़मेर में बंद का कोई असर नहीं दिखा। हर दिन की भांति आज को भी लोगों ने अपने-अपने कार्यों को निपटाया। दुकान, दफ्तर,स्कूल, सभी खुले रहे। सड़क व रेल यातायात भी सामान्य रहा। एहतियात के तौर पर बाड़मेर जिला एवं पुलिस प्रशासन सजग रहा। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवान मुस्तेद रहे। उच्च अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते नजर आये। सुरक्षा को देखते हुए बाड़मेर में इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दी। समाचार लिखे जाने तक जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था कायम। 




बाड़मेर। भारत बंद का बाड़मेर में नहीं दिखा कोई असर , चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सीमा सुरक्षा बल मुस्तेद , इंटरनेट सेवा पर पाबंदी

बाड़मेर। भारत बंद का बाड़मेर में नहीं दिखा कोई असर , चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सीमा सुरक्षा बल मुस्तेद , इंटरनेट सेवा पर पाबंदी

बाड़मेर। आठ दिन पहले हुए दलित संगठनों के भारत बंद के जवाब में आरक्षण के विरोध में सोशल मीडिया पर दस अप्रेल को भारत बंद के आह्वान का बाड़मेर में कोई असर देखने को नहीं मिला। नियमित रूप से सभी स्थान पर प्रतिष्ठान खुले है। दस अप्रेल को भारत बंद के आह्वान का असर बाड़मेर में देखने को नहीं मिला। एहतियात के तौर पर पुलिस ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर रखी है। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस का कहना है कि बंद का किसी संगठन या संस्था ने समर्थन नहीं किया है यदि किसी ने जबरदस्ती बंद करवाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। वही बाड़मेर शहर और सिवाना में धारा 144 लगी हुई है। सुरक्षा को देखते हुए बाड़मेर में इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दी। हालांकि जिले में अभी शांति बनी हुई है। इसके अलावा शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवान मुस्तेद है।