मंगलवार, 10 अप्रैल 2018

बाड़मेर। भारत बंद का बाड़मेर में नहीं दिखा कोई असर , चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सीमा सुरक्षा बल मुस्तेद , इंटरनेट सेवा पर पाबंदी

बाड़मेर। भारत बंद का बाड़मेर में नहीं दिखा कोई असर , चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सीमा सुरक्षा बल मुस्तेद , इंटरनेट सेवा पर पाबंदी

बाड़मेर। आठ दिन पहले हुए दलित संगठनों के भारत बंद के जवाब में आरक्षण के विरोध में सोशल मीडिया पर दस अप्रेल को भारत बंद के आह्वान का बाड़मेर में कोई असर देखने को नहीं मिला। नियमित रूप से सभी स्थान पर प्रतिष्ठान खुले है। दस अप्रेल को भारत बंद के आह्वान का असर बाड़मेर में देखने को नहीं मिला। एहतियात के तौर पर पुलिस ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर रखी है। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस का कहना है कि बंद का किसी संगठन या संस्था ने समर्थन नहीं किया है यदि किसी ने जबरदस्ती बंद करवाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। वही बाड़मेर शहर और सिवाना में धारा 144 लगी हुई है। सुरक्षा को देखते हुए बाड़मेर में इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दी। हालांकि जिले में अभी शांति बनी हुई है। इसके अलावा शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवान मुस्तेद है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें