बाड़मेर। खुले पड़े बिजली बॉक्स दे रहे हादसों को न्योता
बाड़मेर। विधुत विभाग की अनदेखी से शहरी क्षेत्र में कई स्थानों पर बिजली बॉक्स खुले पड़े हैं। एेसे हालात ये खुले बिजली के बॉक्स कभी भी बड़ा हादसे का कारण बन सकते हैं। इसके बावजूद बिजली के बॉक्स बंद कराने को लेकर विधुत विभाग उदासीनता बरत रहा है।
जिला मुख्यालय पर दिनभर की गर्मी के बाद बुधवार दोपहर बाद अचानक इन्द्र देवता मेहरबान हो गए, उमस गर्मी सहते सहते आज लोगो ने थोडी राहत की साँस ली। वही बारिश के दौरान शहर में लगे बिजली के बॉक्स में पानी जाने की वजह से तारों से तेज स्पार्किग होना शुरू हो गई । वही स्थानीय लोगो ने तत्परता देखिते हुए चलती बारिश में डंडे की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद खुले बिजली के बॉक्स को किया जिसके बाद स्पार्किग होना बंद हो गया । लोगो ने राहत की सांस ली। लोगों की सूझबूझ की वजह से हादसा टल गया । अगर कोई बारिश के दिनों में गलती से कोई बच्चा या कोई राहगीर टकरा गया तो आने वाले दिनों एक बड़ा हादसा हो सकता है। शहरी क्षेत्रों में लगे बिजली के बोक्सो की देखरेख ओर उनकी सुध न लिये जाने से लगता है कि विभाग किसी बड़े हादसे के इन्तजार में है।
।। गली मोहल्ले में खुले पड़े मिनी ट्रांसफार्मर दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं ।।
बाड़मेर। विधुत विभाग की अनदेखी से शहरी क्षेत्र में कई स्थानों पर बिजली बॉक्स खुले पड़े हैं। एेसे हालात ये खुले बिजली के बॉक्स कभी भी बड़ा हादसे का कारण बन सकते हैं। इसके बावजूद बिजली के बॉक्स बंद कराने को लेकर विधुत विभाग उदासीनता बरत रहा है।
जिला मुख्यालय पर दिनभर की गर्मी के बाद बुधवार दोपहर बाद अचानक इन्द्र देवता मेहरबान हो गए, उमस गर्मी सहते सहते आज लोगो ने थोडी राहत की साँस ली। वही बारिश के दौरान शहर में लगे बिजली के बॉक्स में पानी जाने की वजह से तारों से तेज स्पार्किग होना शुरू हो गई । वही स्थानीय लोगो ने तत्परता देखिते हुए चलती बारिश में डंडे की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद खुले बिजली के बॉक्स को किया जिसके बाद स्पार्किग होना बंद हो गया । लोगो ने राहत की सांस ली। लोगों की सूझबूझ की वजह से हादसा टल गया । अगर कोई बारिश के दिनों में गलती से कोई बच्चा या कोई राहगीर टकरा गया तो आने वाले दिनों एक बड़ा हादसा हो सकता है। शहरी क्षेत्रों में लगे बिजली के बोक्सो की देखरेख ओर उनकी सुध न लिये जाने से लगता है कि विभाग किसी बड़े हादसे के इन्तजार में है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें