सोमवार, 26 मार्च 2018

बाड़मेर। पूर्व राजस्व मंत्री स्व. श्री गंगाराम चौधरी की पुण्य तिथि पर श्रद्धासुमन किये अर्पित , बिहार के राज्यपाल मलिक आज आयेंगे बाड़मेर

बाड़मेर। पूर्व राजस्व मंत्री स्व. श्री गंगाराम चौधरी की पुण्य तिथि पर श्रद्धासुमन किये अर्पित , बिहार के राज्यपाल मलिक आज आयेंगे बाड़मेर


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। पूर्व राजस्व मंत्री स्वर्गीय गंगाराम चौधरी की पुण्यतिथि पर बलदेव नगर स्थित किसान कन्या छात्रावास में सुबह 9 बजे स्व. श्री गंगाराम जी चौधरी की उनकी मूर्ति पर यूआईटी की चेयरपर्सन डा. प्रियंका चौधरी सहित कई वरिष्ठजनों ने पुष्प अर्पित कर उनको याद किया।


आज रात्रि जागरण भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। रात्रि जागरण में परमानन्द परमार एण्ड पार्टी द्वारा प्रस्तुतियां दी जायेगी। भजन संध्या कार्यक्रम में सामाजिक संगठनों, धार्मिक बंधुओ तथा वरिष्ठजनों से कार्यक्रम तथा पुण्यतिथि के अवसर पर भाग लेकर पूर्व राजस्व मंत्री गंगाराम चौधरी को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
Image may contain: 2 people



बिहार के राज्यपाल मलिक आज आयेंगे बाड़मेर
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक आज शाम 6.30 बजे बाड़मेर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। जहां से शाम 7.40 बजे किसान कन्या छात्रावास में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम एवं स्वर्गीय गंगाराम चौधरी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बाड़मेर। मैत्री क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन की टीम 39 रन से विजेता

बाड़मेर। मैत्री क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन की टीम 39 रन से विजेता


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। राजस्थान दिवस समारोह के उपलक्ष्य में रविवार को आदर्श स्टेडियम में आयोजित मैत्री क्रिकेट मैच के दौरान जिला प्रशासन की टीम ने 39 रन से मुकाबला जीत लिया। शुरूआत में मीडिया की टीम ने टास जीतकर पहले फिल्डिग करने का निर्णय लिया। इस मुकाबले में मैन आफ दी मैच का खिताब भवेन्द्र जाखड़ को मिला। आदर्श स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट मैच के दौरान शुरूआत में जिला प्रशासन की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए मीडिया की टीम के सामने जीत के लिए 139 का लक्ष्य रखा जिसे मीडिया टीम पूरा नही कर पाई और 39 रन से मैच हार गई । इस मैच की विजेता जिला प्रशासन एवं उप विजेता मीडिया टीम को जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने ट्राफी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Image may contain: 14 people, including Kanahiyalal Dalora, people smiling, people sitting

बाडमेर। पंवार रावणा राजपूत समाज के युवा जिलाध्यक्ष मनोनीत

बाडमेर। पंवार रावणा राजपूत समाज के युवा जिलाध्यक्ष मनोनीत

बाडमेर। श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के प्रदेश युवाध्यक्ष पहाड़सिंह कुण्डल ने बाड़मेर में रिक्त युवा जिलाध्यक्ष पद पर हदाणी पृथ्वीसिंह पंवार को मनोनीत किया। रविवार को रावणा राजपूत समाज के युवा जिलाध्यक्ष पद पर पंवार की घोषणा होने पर समाज में खुशी की लहर दौड़ पड़ी एवं समाज के युवाओं ने नगर अध्यक्ष अमोलखसिंह दईया व जिलामंत्री हरीसिंह राठौड़ के नेतृत्व में स्थानीय रावणा राजपूत समाज सभा में नव मनोनीत युवा जिलाध्यक्ष का फूल मालाएं पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस मौके पर जिला मंत्री हरीसिंह राठौड़ ने कहा कि समाज में सच्ची सेवा करने वाले को निष्चित सफलता मिलती है। नगर अध्यक्ष अमोलखसिंह दईया ने कहा समाज में सभी को संगठित रहकर कार्य करना चाहिए। संगठन में ही शक्ति है।




इस मौके पर नव मनोनीत युवा जिलाध्यक्ष पृथ्वीसिंह पंवार ने प्रदेश युवा अध्यक्ष पहाड़सिंह कुण्डल, जिलाध्यक्ष ईश्वरसिंह जसोल, जिला संरक्षक गोरधनसिंह राठौड़, जिला महामंत्री फरससिंह पंवार, पूर्व सरपंच नाथुसिंह राठौड़, पूर्व नगर अध्यक्ष रेवन्तसिंह राठौड़, अमोलखसिंह दईया नगर अध्यक्ष, पूर्व जिला युवा संरक्षक गोरधनसिंह जहरीला, जिला कोषाध्यक्ष लिखमसिंह गोयल, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष भाखरसिंह सोनड़ी, का आभार प्रकट किया, एवं समाज ने जो नई जिम्मेदारीा मुझे दी है उसको मैं पूर्ण निष्ठा के साथ सभी को साथ लेकर कार्य करने की हर संभव कोशिश करूंगा एवं जल्द ही जिला स्तर पर शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया जायेगा।




इस मौके पर मेजर दलपत शक्ति संगठन जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह पंवार, महामंत्री खीमराजसिंह सोढा, गोविन्दसिंह सोढा, उपाध्यक्ष दशरथसिंह चौहान, कोषाध्यक्ष आसुसिंह परिहार, नगर अध्यक्ष दिलीपसिंह गोगादेव, प्रवक्ता सवाईसिंह केकड़, धनसिंह परमार, भोमसिंह कुम्पावत, ओमसिंह दईया, गेनसिंह पडि़यार, मांगूसिंह कापराउ, पंकज सोनी आदि कई समाजबंधु मौजूद रहे।

। । देखे मनमोहक झाकिया। । बाड़मेर । रामनवमी पर निकली विशाल शोभायात्रा , गूंजे घर घर भगवा फहराएगा राम राज्य फिर आएगा के नारे

। । देखे मनमोहक झाकिया। । बाड़मेर । रामनवमी पर निकली विशाल शोभायात्रा , गूंजे घर घर भगवा फहराएगा राम राज्य फिर आएगा के नारे


रिपोर्ट - छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाङमेर। थार नगरी में रामनवमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रामनवमी को लेकर विभिन्न समाज व हिन्दूवादी संगठनों ने जोरदार कार्यक्रम का आयोजन किया। स्थानीय हाई स्कूल बाड़मेर ग्राउण्ड में आयोजित रामनवमी कार्यक्रम में यूआईटी चेयरपर्सन डॉ. प्रियंका चौधरी, जिला कलेक्टर शिवप्रकाश एम नकाते, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष जालमसिंह रावलोत मौजूद थे ।

Image may contain: 2 people


हाई स्कूल मैदान से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इसमें संतों के सानिध्य में सर्व समाज की 51 झांकियां यात्रा में शामिल हुईं। हाई स्कूल मैदान से रवाना हुई शोभायात्रा में सबसे आगे युवा अपने हाथों में केसरिया ध्वज लेकर चल रहे थे , यूआईटी की चेयरपर्सन डा. प्रियंका चौधरी, छात्रसंघ अध्यक्ष तनुजा चारण सहित कई युवक व युवतियां भगवा वस्त्र और केसरिया साफा पहनकर घोड़ो पर सवार होकर चल रहे थे , भगवान श्रीराम की तस्वीर से सजा हुआ रथ कलश धारण किए हुए महिलाएं व युवतियां सबसे अंत में रामनवमी की विभिन्न समाजों की झांकियां थी।
Image may contain: 3 people, beard and outdoor

Image may contain: 3 people, people standing

Image may contain: 2 people, hat and outdoor
रामनवमी को लेकर शहर में बढ़ते उल्लास का नतीजा रहा कि 51 झांकियों के साथ कारवां इतना लंबा हुआ कि शहर का ट्राफिक मुख्य मार्गों पर कई बार जाम हो गया। यह शोभायात्रा हाई स्कूल से रवाना होकर सुमेर गौशाला, विश्वकर्मा चौराहा, रॉयकोलोनी रोड, गांधी चौक, स्टेशन रोड, अहिंसा चौराहा, सुभाष चौक, चौहटन रोड, प्रतापजी की प्रोल, सब्जी मण्डी होते हुए हनुमान मंदिर पहुंची। यहां पर शोभायात्रा का समापन हुआ। इसके बाद मंदिर में भगवान राम की आरती हुई। शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी शोभायात्रा का जगह- जगह लोगों ने जमकर स्वागत किया। लोगों ने जलपान सहित पुष्पवर्षा कर श्रीराम के जयकारों से शोभायात्रा का स्वागत किया।
Image may contain: 6 people, people smiling

Image may contain: 3 peopleयह लगे नारेघर घर भगवा फहराएगा राम राज्य फिर आएगा,जय श्रीराम श्रीराम, के नारों ने हर किसी में जोश का संचार कर दिया।

मनमोहक झाकिया

Image may contain: 2 people, people standingImage may contain: 1 person, standing

Image may contain: 3 people, people on stage and people standing
Image may contain: 3 people

Image may contain: 2 people, indoor

Image may contain: 15 people, people smiling
Image may contain: 3 people, people sitting and child
Image may contain: 6 people, people standing
Image may contain: 10 people
Image may contain: 10 people, people on stage
Image may contain: 3 people, people smiling
Image may contain: 3 people, people standing, people dancing, beard and outdoor
Image may contain: 9 people, people on stage
Image may contain: 4 people, people smiling, people standing and outdoorImage may contain: 3 people, including Bharat Singh Bhati Barla, people smiling, outdoor
Image may contain: one or more people and outdoor
Image may contain: one or more people, crowd and outdoor
Image may contain: 2 people, crowd and outdoor


शनिवार, 24 मार्च 2018

बाड़मेर जिला कलक्टर ने राजस्व से जुड़े प्रकरणांे की समीक्षा कर आवष्यक निर्देष दिए।



बाड़मेर जिला कलक्टर ने राजस्व से जुड़े प्रकरणांे की समीक्षा कर आवष्यक निर्देष दिए।
बाड़मेर, 24 मार्च। आगामी 1 मई से प्रारंभ होने वाले न्याय आपके द्वार अभियान को लेकर समुचित तैयारियां सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शनिवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे राजस्व अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही। जिला कलक्टर ने इस दौरान राजस्व से जुड़े विभिन्न प्रकरणांे   की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि न्याय आपके द्वार अभियान के चौथे चरण के दौरान निष्पादित किए जाने प्रकरणांे को चिन्हित करने के साथ राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अधिकाधिक लोगांे को इससे लाभांवित करवाने के प्रयास किए जाए। जिला कलक्टर नकाते ने न्याय आपके द्वार अभियान का अधिकाधिक प्रसार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि राजस्व कार्मिकांे की संवेदनशीलता एवं आमजन को राहत पहुंचाने की कार्य योजना पर अभियान की सफलता निर्भर करेगी। ऐसे मंे अग्रिम तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाए। जिला कलक्टर ने जिले मंे खनन गतिविधियों की निगरानी के साथ अवैध खनन की रोकथाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने राजस्व प्रकरणों, आरसीएमएस पोर्टल पर राजस्व प्रकरणों का अपडेशन पूर्ण करने, भू-अभिलेख एवं नेशनल लेण्ड रिकॉर्ड मोर्डनाइजेशन, आरएलआर एक्ट, पीडीआर एक्ट, एमएसीटी एक्ट के मामलों में वसूली करने, कानून एवं व्यवस्था, खरीफ फसल 2073 के आदान अनुदान वितरण, राजस्थान संपर्क पर लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने, विधानसभा प्रश्नों का प्रत्युत्तर भिजवाने, चुनाव कार्यो, बजट पर विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने समस्त उपखंड अधिकारियों को लंबित राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एलआर एक्ट के प्रकरण, सीमाज्ञान के प्रकरण, जमाबंदी की जांच एवं तरमीम के कार्य में प्रगति की आवश्यकता है। इस दौरान विभिन्न विकास योजनाओं के लक्ष्य एवं प्रगति के संबंध में भी चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासों के कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाने एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत वंचित ग्राम पंचायतांे को ओडीएफ घोषित करवाने के लिए कहा गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जलदाय विभाग ने विषेष अभियान मंे वसूले आठ लाख
बाड़मेर, 24 मार्च। जलदाय विभाग की ओर से बाड़मेर शहर में चलाये जा रहे विशेष बकाया राशि वसूली अभियान के तहत मार्च माह में 500 लोगों से 8 लाख 17 हजार 402 रूपए की बकाया राशि वसूली गई है। इसके अलावा जल संबंध बकाया राशि जमा नहीं करने एवं अवैध कनेक्शन पाए जाने पर 102 लोगांे के कनेक्शन काटे गए।

नगर उपखंड के सहायक अभियंता महेश कुमार शर्मा ने बताया कि एक हजार रूपए से अधिक बकाया राशि वाले उपभोक्ता बिल प्राप्त नहीं होने पर लक्ष्मीनगर नगर स्थित कार्यालय से डुप्लीकेट बिल प्राप्त कर बकाया राशि नजदीकी ई-मित्र कॉउंटर, कियोस्क पर जमा कर विभाग की ओर से दी जाने वाली छूट का लाभ ले सकते है। उनके मुताबिक ऐसे डिफाल्टर उपभोक्ताओं के जल सम्बन्ध विच्छेद किए जाएंगे। इसके विभाग की ओर से निर्धारित राशि एवं रोड कटिंग राशि 1500 रूपए जमा कराने पर ही दुबारा कनेक्शन किया जा सकेगा। उन्हांेने बताया कि जलदाय विभाग का नगर उपखंड कार्यालय बकाया वसूली के लिए अवकाश के दिनों में भी 31 मार्च 28 तक खुला रहेगा।

किसानांे को खेती-किसानी के विविध पहलूआंे से रूबरू कराया

-जिला स्तरीय किसान मेला आयोजित

बाड़मेर, 24 मार्च। कृषि विभाग के तत्वावधान मंे जिला स्तरीय किसान मेले एवं प्रदर्शनी का आयोजन शनिवार को कृषि विज्ञान केन्द्र दांता मंे कियागया। इस दौरान किसानांे को खेती-किसानी के विविध पहलूआंे से रूबरू कराया गया।

जिला स्तरीय किसान मेले के दौरान सैकड़ांे किसानांे ने प्रर्दशनी का अवलोकन किया। इसमंे कृषि एवं कृषि से संबंधित जानकारी खाद, बीज, कृषि उपकरण, कृषि उपज मण्डी, सरस डेयरी,इफ्को, सहकारिता विभाग की योजनाओ की जानकारी दी गई। निजी कृषि विक्रेताओं ने अपनी स्टॉल लगाकर किसानो को लाभान्वित किया। कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा ने आत्मा योजना अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओ एवं विभागीय कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। इसके उपरांत जोधपुर खंड से आए वैज्ञानिकांे डा.बंशीधर, भानाराम एवं उनकी टीम के सदस्यांे ने कृषको को उन्नत कृषि क्रियाऐ, रोग निदान, उन्नत किस्मों की जानकारी एवं उनकी गुणवता सम्बन्धित सभी पहलुओ पर विसतृत जानकारी प्रदान की। डॉं. प्रदीप पगारिया ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं फसल विविधिकरण के बारे मंे जानकारी दी। सहायक निदेशक पदमसिंह भाटी ने कृषि एवं उद्यान विभाग की योजनाओ को विस्तार से बताया एवं कृषको को अधिकाधिक आवेदन करने का आहवान किया। मेले में उपस्थित जनप्रतिनिधियो एवं कृषको की जिज्ञासाआंे का समाधान किया गया। इस दौरान कीटनोद सरपंच सरोज चौधरी ने महिला कृषको को नई तकनीक का उपयोग करने का आहवान किया। मेले में रामनिवास जागिड़, डॉं. धीरेन्द्र सिंह,पाबू सिंह, डॉं. शंकर काटवा एवं डॉं. श्याम दास समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


बाड़मेर। धरती बचाने की इस मुहिम में आप भी हों शामिल जिला कलक्टर नकाते ने की अपील

बाड़मेर। धरती बचाने की इस मुहिम में आप भी हों शामिल 

आज रात 8.30 से 9.30 बजे तक बन्द रखे इलेक्ट्रोनिक उपकरण


 
भारत ही नहीं बल्कि पूरे देश में मनाया जाने वाला अर्थ डे 24 मार्च को यानी शनिवार को है। अर्थ आवर डे, यानी धरती को बचाने के लिए एक कदम बढ़ाने का दिन। यह एक अभियान है, लोगों को बिजली का महत्व समझाने और इसे बचाने के प्रति जागरूक करने का। मौका है इस कोशिश में पूरी दुनिया के साथ एकजुट होने का। हमें सिर्फ 24 मार्च को एक घंटे के लिए घर की सभी लाइट्स और इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेस स्विच ऑफ रखने हैं। रात 8.30 बजे से 9.30 बजे तक।

bnt के लिए इमेज परिणाम

2007 में सिडनी ने की थी शुरुआत

अर्थ ऑवर 2007 में सिडनी में शुरू हुआ। वहां पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देने के लिए एक घंटे तक लाइटें बंद कराई गई थीं। दुनिया में इसे पहचान वर्ल्ड वाइड फंड ने दिलाई। संस्था ने इसे कार्बन पॉल्यूशन के खिलाफ सबसे बड़ा प्रदर्शन कहा। इसके अनुसार, करीब 180 देशों के 7 हजार से ज्यादा शहर इसका हिस्सा बन चुके हैं।


कोशिश छोटी है, पर बड़ा बदलाव ला सकती है

सवाल है कि हमें अर्थ आवर का हिस्सा क्यों बनना चाहिए। कहने को तो यह छोटी सी कोशिश है। लेकिन एक घंटे में बड़ी बचत करा जाती है। सोच में बड़ा बदलाव ला सकती है। वे समझेंगे कि ऊर्जा हमेशा के लिए नहीं है। इसमें वक्त लग सकता है। लेकिन एक दिन यह मुहिम सफल होगी।

बाड़मेर। भीम सेना की जिला स्तरीय बैठक कल

बाड़मेर। भीम सेना की जिला स्तरीय बैठक कल 


भीम सेना के लिए इमेज परिणाम
बाड़मेर। भीम सेना सामाजिक संगठन की जिला स्तरीय बैठक स्थानीय अम्बेडकर कॉलोनी के रामदेव मन्दिर में कल आयोजित होगी । संगठन के राजेन्द्र लहुआ ने बताया कि भीम सेना की जिला स्तरीय बैठक रविवार 25 मार्च को स्थानीय अम्बेडकर कॉलोनी स्थित रामदेव मंदिर में आयोजित होगी। जिसमे जिला कार्यकरणी का गठन व सामाजिक मुद्दो पर चिंतन किया जायेगा । राजेन्द्र लहुआ व खीमराज धनदे के नेतृृत्व में बैठक का प्रचार प्रसार किया जा रहा है 

बाड़मेर। ग्रामीणो की शिकायत पर जिला कलक्टर ने दिए गैस डीलर के खिलाफ जांच के निर्देश

बाड़मेर। ग्रामीणो की शिकायत पर जिला कलक्टर ने दिए गैस डीलर के खिलाफ जांच के निर्देश 


बाड़मेर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को पायला कला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान 
ग्रामीणो की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित गैस डीलर के खिलाफ जांच के निर्देश दिए। ग्रामीणो की ओर से गैस डीलर के खिलाफ 50-50 रूपए वसूलने की शिकायत की गई थी। इसको गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर ने डीलर के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।



जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने पायला कला में आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्होंने  विभागीय अधिकारियो को आमजन की समस्याओ का प्राथमिकता से समाधान कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ  की विस्तार से जानकारी दी। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीण राणाराम पुत्र मोतीराम ने स्वेच्छा से अपना नाम खाद्य सुरक्षा योजना से हटाने की घोषणा की। इस पर जिला कलक्टर नकाते ने राणाराम की पहल की सराहना करते हुए साफा पहनाकर अभिनंदन किया। 


उन्होंने ग्रामीणो से राणाराम से प्रेरणा लेने के लिए कहा। जिला कलक्टर ने पायला कला के विद्यालय में खेल मैदान के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन को हटाने के निर्देश डिस्काम के अधिकारियो को दिए। जिला कलक्टर ने चिमू देवी पत्नी वेहनाराम का नाम खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ने के निर्देश दिए। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ शिकायत जांच मंे झूठी पाई गई। वहीं अतिक्रमण की शिकायत के मामले में जिला कलक्टर ने मौका मुआयना कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। 

इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, सिवाना उपखंड अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले जिला कलक्टर नकाते ने मोतीसरा में ग्राम पंचायत भवन एवं टांका निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

अन्ना अनशनः राजनीतिक लोगों के लिए नो एंट्री, आंदोलन में साथ आने के लिए ये शर्त करनी पड़ेगी पूरी

अन्ना अनशनः राजनीतिक लोगों के लिए नो एंट्री, आंदोलन में साथ आने के लिए ये शर्त करनी पड़ेगी पूरी

दिल्ली के रामलीला मैदान में अन्ना हजारे एक बार फिर जन आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में कोई भी शामिल हो सकता है। लेकिन इसके लिए एक शर्त है। उसको एक हलफनामे पर हस्ताक्षर करने होंगे।
जिस पर लिखा है कि आंदोलन में हिस्सा लेने वाला व्यक्ति कभी किसी राजनीतिक दल में शामिल नहीं होगा और न ही वह कभी कोई चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि वह सुनिश्चित करें कि जीवन में सिर्फ अच्छे काम और समाजसेवा करेगा। अन्ना ने कहा कि मैं किसी राजनीतिक दल या समूह से जुड़े लोगों को इस स्टेज पर नहीं चढ़ने दूंगा।


अन्ना हजारे के लिए इमेज परिणाम

बता दें कि रामलीला मैदान से अन्ना हजारे ने एक बार फिर हुंकार भरी है। इस बार वह सक्षम किसान, सशक्त लोकपाल और चुनाव सुधार की मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठ गए हैं। उनके समर्थन में बड़ी तादाद में लोग रामलीला मैदान में पहुंचे है। अन्ना ने सत्याग्रह के मंच पर किसी भी राजनेता के प्रवेश पर रोक की बात कही है।

साथ ही कहा कि राजनीति से संबंधित इस्तीफे का शपथ पत्र भरकर ही कोई भी राजनीति से जुड़ा इंसान उनके मंच को सांझा कर सकता है। अन्ना ने कहा कि सक्षम किसान, सशक्त लोकपाल और चुनाव सुधार की मांगों को जब तक केन्द्र सरकार नहीं मानती वह अनशन नहीं तोड़ेंगे।

इससे पहले शुक्रवार को अन्ना हजारे महाराष्ट्र सदन से राजघाट पहुंचे थे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा को नमन किया। वहां से बहादुर शाह जफर मार्ग स्थित शहीदी पार्क पहुंचकर उन्होंने शहीद भगत सिंह और सुखदेव और राजगुरु को श्रृद्धांजलि दी। उसके बाद अन्ना ने रामलीला मैदान पहुंचकर लोगों को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि सरकार उनके आंदोलन को दबाना चाहती है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आंदोलन में शामिल होने के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों पर दिल्ली के बॉर्डरों के बाहर ही रोके जाने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली आने वाली कई ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है।

शुक्रवार, 23 मार्च 2018

बूचड़खनों को बंद किया जायें - देवजी पटेल



बूचड़खनों को बंद किया जायें - देवजी पटेल

नईदिल्ली। 23 मार्च, 2018 शुक्रवार

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने सोलहवीं लोकसभा के चैदहवें सत्र में बुचड़खनों को बंद करने का मुद्दा उठाया।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने लोकसभा में कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री कृष्णा राज सेे प्रश्न करते हुए कहा कि क्या आईएसआर के अनुसार बूचड़खनों में प्रतिवर्ष करीब 9.12 लाख भैंसो का वध किया जाता है जिनके गोबर से 39.40 हेक्टर कृषि भूमि को उपजाउ बनाने के लिए 2,95,50,000 टन गोबर खद उत्पादित हो सकती है और इस खाद का प्रतिवर्ष औसतन 10,89,000 टन उत्पादन हो सकता है तथा इस प्रकार इन पशुओ का वध किए जाने के कारण प्रतिवर्ष अरवों रुपयों का नुकसान होता है यदि हा तो सरकार द्वारा इन गोवँशी पशुओ की रक्षा करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे है क्या सरकार बूचड़खानों को पूरी तरह बंद करने पर कवचार कर रही है और यदि हाॅ तो तत्सबंधी ब्यौरा क्या है।

सांसद पटेल के प्रश्न का जवाब देते हुए कृषि और किसान राज्य मंत्री कृष्णा राज ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान एवं अनुसंधान (आईएसआर) द्वारा दी गई सूचना के अनुसार आईसीएआर के पास गोबर खद की मात्रा व वध के आकड़े ंउपलब्ध नही है परन्तु सरकार देश में भैंस की जनसंख्या के विकास और संरक्षण के लिए देशी नस्लों के संवर्धन और संरक्षण के उद्देश्य के साथ और बोबाईनों के दुध उत्पादन और उत्पादकता में वृद्वि हेतु राष्ट्रीय गोकुल मिषन प्रारंभ किया है दुधारु पशुओ की उत्पादकता बढाने के लिए और ग्रामीण दुध उत्पादकों को संगठीत दुध प्रसंस्करण केंद्र में अधिक से अधिक पहुंच प्रदान करने के उद्देश्य के साथ राष्ट्रीय डेयरी योजना प्रथम चरण कार्यान्वित की जा रही है इस योजना में भैसों की 6 स्वदेशी नस्लों मेहसाणी, मुर्राह, जाफराबादी, नीली रवि, बन्नी और पंद्यरपुरी के विकास और संरक्षण पर घ्यान केन्दगीत किया गया है ।

उन्होने बताया कि पशुधन स्वास्थ्य के मुद्दों से निपटने हेतु पशुधन स्वास्थ्य और रोग नियंत्रण योजना कार्यान्वित की गई है एवं देश में चारा उपलब्धता को बढानें हंतु आहार और चारा विकास सबंधी उप मिशन वाले राष्ट्रीय पशुधन मिशन को कार्यान्वित किया जा रहा है सरकार के तीन अधीनस्थ संगठन नामत, कंन्द्रीय गोपषु प्रजन्न फार्म (सीसीबीएफ) केन्द्रीय पशु युथ पंजीकरण योजना तथा केन्दीय हिमित वीर्य उत्पादन और प्रशिक्षण संस्थान भी स्थापित किए है भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद अपने संस्थानों के माघ्यम से देशी नस्लों का आनुवंशिक सुधर और संरक्षण कर रही है ।

उन्होने बताया कि बूचड़खनों का विनियम राज्य के कानून विधायी के माध्यम से राज्य सरकारों द्वारा किया जाता है क्योंकि पशुपालन राज्य का विषय और राज्य की विद्यायिका के पास कानुन बनाए जाने की अनन्य शक्ति मौजूद है अधिकांश राज्य सरकारों ने पशुओ के वध पर प्रतिबंध/निषेध के लिए कानून बनाए हैं।

जैसलमेर शहीदी दिवस पर युवा भारत एवं पंतजली योग समिति द्वारा श्रदाजली



जैसलमेर शहीदी दिवस पर युवा भारत एवं पंतजली योग समिति द्वारा श्रदाजली
जैसलमेर शहीदी दिवस पर अमर शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में अमर शहीद भगत सिंह आजाद,सुखदेव,राजगुरु को श्रद्धाजली दी गई जिसमे युवा प्रभारी महावीर सिंह चौहान पंतजली प्रभारी चुन्नीलाल पंवार सरंक्षक नाथू सिंह चौहान महामंत्री महेंद्रसिंह भाटी, योग साधक व बास्केटबाल अध्यक्ष आसाराम सिन्धी भामाशाह द्वारका दास सांवल,प्रेम सिंह चौहान,शिवदान दैया,आनन्द जोशी,परमानन्द गोयल,भागीरथ चौधरी,ने शहीदों भगत सिंह,सुखदेव, राजगुरु को फांसी देने कि घटनाओ को याद करवाते हुए युवाओ व देशवासियों से नशा,जुआ,भ्रष्टाचार आदि न कर स्वदेसी व स्व संस्कर्ति अपनाने व नियमित योग करने की अपील की यही सच्चे अर्थो में शहीदों को श्रदाजली होगी हरिया देवी,चन्द्र कला,सरस्वती देवी,ओम कँवर,समधा देवी,हरी कँवर, दुर्गा देवी,एवं पूनम स्टेडियम योद क्लाश के सभी नियमित योग साधको ने पुष्पाजली देते हुए शहीदों को नमन किया

बाड़मेर, बाल विवाह होने पर उपखंड मजिस्ट्रेट के खिलाफ होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही



बाड़मेर, बाल विवाह होने पर उपखंड मजिस्ट्रेट के खिलाफ होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही

-अक्षय तृतीया एवं पीपल पूर्णिमा पर बाल विवाह रोकने के निर्देश


बाड़मेर, 23 मार्च। आगामी 18 अपै्रल को अक्षय तृतीया एवं 29 अप्रैल को पीपल पूर्णिमा पर्व पर संभावित बाल विवाह को रोकने एवं बाल विवाह करने वालों के विरुद्ध बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बाल विवाह होने की स्थिति मंे संबंधित उपखंड अधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह दीपक उप्रेती की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार बाल विवाह के प्रभावी रोकथाम के लिए ग्राम एवं तहसील स्तर पर पदस्थापित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों, अधिकारियों, वृत्ताधिकारी, थानाधिकारीगण, पटवारियों, भू-अभिलेख निरीक्षकों, महिला अधिकार अभिकरणों एवं महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षा विभाग के अध्यापकों, नगर परिषद एवं नगरपालिका के कर्मचारियों एवं जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों, सरपंचों तथा वार्ड पंचों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधानों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं आमजन को जानकारी देकर उनमें जन जागृति उत्पन्न करने एवं दोनों पर्वों पर बाल विवाह रोके जाने की कार्यवाही कराने में अपना पूरा योगदान करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बाल विवाह के प्रभावी रोकथाम के लिए जिला ब्लॉक एवं जिला स्तर पर गठित विभिन्न सहायता समूह, महिला समूह, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, साथिन, सहयोगिनी के कोर ग्रुप को सक्रिय करना, ऐसे व्यक्ति एवं समुदाय जो विवाह सम्पन्न कराने में सहयोगी हलवाई, बैंडबाजे, पंडित, बाराती, पाण्डाल एवं टेन्ट लगाने वाले, ट्रांसपोर्ट इत्यादि पर बाल विवाह में सहयोग करने का आश्वासन लेने और उन्हें कानून की जानकारी देने, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ चेतना बैठकों का आयोजन करने, ग्राम सभाओं में सामूहिक रूप से बाल विवाह के दुष्प्रभावों की चर्चा करने एवं रोकथाम की कार्यवाही करने, किशोरियों, महिला समूहों, स्वयं सहायता समूहों एवं विभिन्न विभागों के कार्यकर्ताओं में स्वास्थ्य, वन, कृषि, समाज कल्याण, प्राथमिक शिक्षा विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर बैठक आयोजित करने, विवाह के लिए छपने वाले निमंत्रण पत्र में वर-वधु की जन्म तारीख प्रिन्ट करने सहित महत्वपूर्ण बिन्दुओं को कार्ययोजना में शामिल किये जाने के आदेश दिए गए है।

प्रभावी कार्रवाई के निर्देशः दोनों पर्वों पर बाल विवाहों की रोकथाम के संबंध में अपने-अपने क्षेत्र में बाल विवाह रोकने की समुचित कार्यवाही करने तथा सूचना प्राप्त होने पर बाल विवाह प्रतिषध अधिनियम, 2006 के तहत कानूनी कार्यवाही करने के साथ अक्षय तृतीया से एक माह पूर्व जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं उपखंड कार्यालय में 24 घंटे क्रियाशील कन्ट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।

संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट होंगे जिम्मेदारः बाल विवाहों के आयोजन किए जाने की स्थिति में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 की धारा 6 की धारा 16 के तहत नियुक्त ‘‘बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारियों’’ उपखंड मजिस्ट्रेट्स की जवाबदेही नियत करते हुए जिनके क्षेत्र में बाल विवाह सम्पन्न होने की स्थिति में उनके विरुद्ध जिला कलक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षकों को अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए हैं।

नाडी एवं खड़ीन बनाकर जल संग्रहित करेंः पगारिया
बाड़मेर, 23 मार्च। नाडी एवं खड़ीन बनाकर अधिकाधिक बारिश के पानी को संग्रहित करें। छत के पानी को टांके मंे एकत्रित करके बचाया जा सकता है। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा.प्रदीप पगारिया ने बोथिया जलग्रहण समिति की ओर से विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य मंे आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।

इस दौरान डा.प्रदीप पगारिया ने बारिश के पानी के संग्रहण एवं खेती किसानी से जुड़े विविध पहलूआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने कुम्मट के पेड़ से गोंद लेने की विधि के बारे मंे बताया। केयर्न आयल एंड गैस के भानुप्रतापसिंह एवं बायफ के डा.राघवेन्द्र दुबे ने बारिश के जल संग्रहण एवं खेती करने के तरीकांे के बारे मंे बताया। इस दौरान मेहराब खान, साले मोहम्मद एवं आर.के.पठान ने भी विचार व्यक्त किए।

राजस्व राज्य मंत्री आज से बालोतरा के दौरे पर
बाड़मेर, 23 मार्च। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी शनिवार से बालोतरा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान चौधरी विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे।

अधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्य मंत्री चौधरी शनिवार को प्रातः 8 बजे बालोतरा से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां वे मारवाड़ अलंकरण समारोह मंे विशिष्ट अतिथि के रूप मंे शामिल होंगे। इसके उपरांत दोपहर 3 बजे प्रस्थान कर शाम 7 बजे बालोतरा पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम के उपरांत रविवार को शिकारपुरा मंे रामनवमी कार्यक्रम एवं नया सेंडा मंे भगवती बाई आश्रम मंे आयोजित रामनवमी कार्यक्रम मंे शामिल होंगे। इसी तरह 26 मार्च को प्रातः 9 बजे नागाणा मंे देवस्थान विभाग की ओर से नागणेची माता धाम पर भवन के शिलान्यास समारोह मंे शामिल होंगे। इसके उपरांत दोपहर 2 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम निर्धारित है।

जैसलमेर जिला मुख्यालय पर विषाल ‘ रन फोर राजस्थान मैराथन मषाल दौड ‘ का आयोजन



फसल खराबे के कृषि आदन-अनुदान की राषि का

भुगतान तत्काल करावें-जिला कलक्टर

बकाया एवं चालू राजस्व वसूली कराने के दिए निर्देष


जैसलमेर, 23 फरवरी। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने राजस्व एवं उप निवेषन अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे फसल खराबे के कृषि आदान-अनुदान राषि का तत्काल भुगतान कराने की कार्यवाही करें। उन्होंनंे कहा कि इस कार्य में देरी को किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने राजस्व नक्षों के डिजिटाईजेषन का कार्य भी तहसीलदारों को शीघ्र करवाकर आॅनलाईन कराने के सख्त निर्देष दिए। उन्होंने बैठक में बकाया एवं चालू राषि वसूली भी कम होने को गंभीरता से लिया एवं निर्देष दिए कि वे लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली करवाना सुनिष्चित करावें। उन्होंने कहा कि जो पटवारी सही ढंग से कार्य नहीं करते है उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लावंे।

राजस्व रिकाॅर्ड में भूमि का अंकन करें

जिला कलक्टर मीना ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्व एवं उप निवेषन अधिकारियों की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर हंसमुख कुमार, पोकरण रैणु सैनी, उपायुक्त उपनिवेषन जैसलमेर मोहनदान रतनू, नाचना नरेन्द्र कुमार चैधरी के साथ ही राजस्व एवं उप निवेषन तहसीलदार उपस्थित थें। जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे ओरण, चारागाह एवं वन विभाग की जो भूमि घोषित है एवं अभी तक राजस्व रिकाॅर्ड में दर्ज नहीं हुई है उनको राजस्व रिकाॅर्ड में दर्ज करावें एवं साथ ही उसकी अनुपालना रिपोर्ट भेजें एवं संबंधित विभाग को भी प्रतिलिपि उपलब्ध करावें।

उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि सरकारी भूमि पर जहां नाजायज काष्त की गई है उसके नष्टीकरण व नीलामी की कार्यवाही गंभीरता से करावें। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को ये भी निर्देष दिए कि वे अपने क्षेत्र में हर घटना के प्रति पूर्ण रूप से चैकस रहें।

किसी भी सूरत में नहीं हो राजकीय भूमि पर अतिक्रमण

उन्होंनें धारा 91 के बकाया प्रकरणों के संबंध में गंभीरता के साथ कार्यवाही करने के निर्देष दिए एवं यह भी हिदायत दी कि वे पटवारियों को पाबंद कर दें कि राजस्व भूमि पर किसी भी सूरत में अतिक्रमण नहीं हो।

राजस्व न्यायालयों में दर्ज प्रकरणांे का समय पर करें निस्तारण

उन्होंनें सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने, डिजिटल इण्डिया के तहत राजस्व भूमियों के डिजिटेषन के कार्य को समय पर आॅनलाईन कराने के निर्देष दिए। उन्होंनें तहसीलदारों को निर्देष दिए कि वे डिजिटल प्रमाण पत्र को समय पर जारी करावें एवं यह सुनिष्चित करें कि कम से कम डिजिटल प्रमाण पत्र बकाया रहें। उन्होंनें उपखण्ड एवं तहसीलदारों को राजस्व न्यायालयों में दर्ज प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने के निर्देष दिए। उन्होंनें बकाया म्यूटेषन को भी समय पर दर्ज कराने के निर्देष दिए।

उन्होंनंे यह भी निर्देष दिए कि वे किसानों को पासबुक के महत्व के बारे में अवगत कराते हुए अधिक से अधिक किसानों को पासबुक जारी करने की कार्यवाही करें। उन्होंनंे मुख्यमंत्री कार्यालय, लोकायुक्त कार्यालय, राज्य महिला आयोग के साथ ही अन्य आयोगों से प्राप्त प्रकरणों का भी समय पर निस्तारण करने पर जोर दिया।

दी जानकारी

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने बैठक में एजेण्डेवार बिन्दुओं को रखा एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे डिजिटाईजेषन के मामले में गंभीरता से कार्य करें। बैठक में तहसीलदार जैसलमेर वीरेन्द्रसिंह, पोकरण हनुमानाराम चैधरी, फतेहगढ मुकेष मीणा, भणियाणा गुलाबसिंह ने राजस्व के प्रकरणों के मामलें में प्रगति से अवगत कराया।

-----000-----

राजस्थान स्थापना दिवस समारोह-2018

जिला मुख्यालय पर विषाल ‘ रन फोर राजस्थान मैराथन मषाल दौड ‘ का आयोजन

अतिथियों ने मषाल प्रज्जवलित कर एवं दौड को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना


जैसलमेर, 23 मार्च। राजस्थान स्थापना दिवस समरोह- 2018 के कार्यक्रमों की कडी में जैसलमेर जिला मुख्यालय पर इन्दिरा इन्डोर स्टेडियम से ‘‘ रन फोर राजस्थान मैराथन मषाल दौड ‘‘ आयोजित हुई। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने मषाल को प्रज्जवलित कर इस मैराथन मषाल दौड को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, उप अधीक्षक मांगीलाल राठौड, आयुक्त नगरपरिषद झब्बरसिंह चैहान, सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्रसिंह जाम, खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर, बाल कल्याण समिति के सदस्य मांगीलाल, समाजसेवी कंवराजसिंह चैहान के साथ ही जिलाधिकारी एवं संभागी उपस्थित थें।

स्टेडियम से इस मषाल को लेकर जिला कलक्टर मीना, पुलिस अधीक्षक यादव, जिला प्रमुख श्रीमती मेघवाल, नगरपरिषद सभापति श्रीमती खत्री, समाजसेवी कंवराजसिंह चैहान के साथ ही के साथ ही जिला बास्केट बाॅल अकादमी जैसलमेर के खिलाडी, पुलिसकर्मी, सीमा सुरक्षा बल 56, 68, 119, आर्टी रेजीमेन्ट के अधिकारी एवं जवान, खेल संघों व क्रीडा परिषद के प्रतिनिधि, व अन्य संभागी दौडते हुए उत्साह के साथ रवाना हुए। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने इण्डोर स्टेडियम से जोधपुर चुंगीनाका रोड तक लगभग 8 किलोमीटर आयोजित इस मषाल दौड में दौड लगाते हुए संभागियों का उत्साहवद्र्वन किया।

जिला कलक्टर ने राजस्थान स्थापना दिवस पर सभी को बधाई दी एवं कहा कि इस दौड का मुख्य उद्देष्य राजस्थान के विकास में सभी को एकता दिखानी है एवं प्रदेष को अग्रणीय प्रदेषों की पंक्ति में लाना है। जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा कि राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित दौड से प्रेम एवं भाईचारे की भावना जाग्रत होती है। नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने स्थापना दिवस की बधाई दी एवं कहा कि सभी लोग मिलकर प्रदेष के विकास में अपनी अहम भूमिका अदा करें। जिला पुलिस अधीक्षक ने भी कहा कि सभी लोग प्रतिदिन इस प्रकार से दौड लगाते रहें ताकि वे सदैव स्वस्थ रहें। प्रदेष की एकता एवं अंखडता के लिए सभी को मिलजुल कर काम करना है।

यह मषाल दौड स्टेडियम से होती हुई होटल रंगमहल, गोरबन्ध पैलेस पंहुची जहां पर होटल के पदाधिकारियों ने मषाल को अपने हाथों में ली एवं दौडते हुए सीमा सुरक्षा बल की 56 बटालियन तक पंहुचें जहां पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने मषाल को लेकर दौडते हुए पुलिस लाईन तक पंहुचें। पुलिस लाईन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण के साथ ही पुलिस कर्मियों ने मषाल को प्राप्त किया दौडते हुए विजय स्तम्भ चैराहें पर पंहुचें जहां पर मूमल टूरिस्ट बंगलों के पदाधिकारियों एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मषाल को प्राप्त कर कलेक्टर कार्यालय पंहुचें जहां पर अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी, उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह भाटी ने मषाल अपने हाथों में ली एवं अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व हनुमान चैराहा पंहुचें।

हनुमान चैराहा पर मषाल को मीडिया प्रतिनिधियों के साथ ही पूर्व नगरपरिषद अध्यक्ष अषोक तंवर, समाजसेवी कंवराजसिंह चैहान ने प्राप्त किया एवं दौडते हुए गांधी चैक पंहुचें। यहां से संभागी जिन्दानी चैक, मुख्य बाजार होते हुए गोपा चैक पंहुचें जहां पर पूर्व मरूश्री ने विजय बल्लाणी के साथ ही आयुक्त नगरपरिषद चैहान एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने मषाल को प्राप्त किया एवं सालमसिंह हवेली तक पहुंचंे वहां पर पर्यटन विभाग के कार्मिको ने मषाल को प्राप्त किया ।

वहां से संभागी मषाल को लेकर आसनी रोड पर पहुंचे जहां पर जिला फोटोग्राफी संघ के अध्यक्ष आर.के.व्यास ने मषाल को प्राप्त किया एवं दौडते हुए सत्यदेव व्यास सर्किल तक पंहुचें जहां पर जिला बाॅस्केट बाॅल संघ के अध्यक्ष आषाराम सिंधी ने मषाल को प्राप्त किया एवं दौडते हुए गडीसर चैराहे तक पहुंचें। यह मषाल दौड बाडमेर चैराहें से रेलवे स्टेषन, सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय से होती हुई जोधपुर चुंगीनाका तक पंहुची।

मषाल दौड के धावक पूरे मार्ग में ‘‘ जय-जय राजस्थान एवं भारत माता की जय ‘‘ का उदघोष करते हुए आमजन को संदेष दिया कि वे राजस्थान एवं देष के विकास में अपनी अहम भूमिका अदा करें।

खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर के निर्देषन में आयोजित हुई इस दौड में शारीरिक षिक्षकों, अकादमी के खिलाडियों एवं प्रषिक्षक राकेष विष्नोई का सराहनीय सहयोग रहा। स्टेडियम में खेल अधिकारी तंवर ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया।

-----000----

सभी विद्यालयों मंे गुणवता पूर्वक मिले विद्यार्थियों को पोषाहार - जिला कलक्टर

ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को विद्यालयों में खेल मैदान के प्रस्ताव भिजवाने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 23 मार्च। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सभी विद्यालयांे में पर्याप्त मात्रा में पोषाहार की व्यवस्था सुनिष्चित करें तथा यह ध्यान में रखें कि उसकी गुणवता बनी रहें। उन्होंने यह भी निर्देष दिए कि वे भ्रमण के दौरान बच्चों के साथ मिड-डे-मिल पोषाहार को खाएं। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि पोषाहार की उपलब्धता नहीं होने के संबंध में किसी भी प्रकार का समाचार प्रकाषित होता हो तो तत्काल ही जांच कर आवष्यक कार्यवाही करें।

जिला कलक्टर मीना ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयाेिजत राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम की जिल स्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीणा, जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक रामधन जाट, समिति सदस्य श्रीमति गवरो देवी के साथ ही ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर ने कहा कि पोषाहार के दौरान अब विद्यार्थियों को 3 दिवस दूध भी प्रदान किया जाएगा, इसके लिए अभी से ही ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी पूरी कार्य योजना बना दें।

उन्होंने ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे प्रत्येक विद्यालय में खेल मैदान के लिए प्रस्ताव तैयार कर पेष करें। वहीं जिन विद्यालयो मे पानी की सुविधा के लिए टांका, शौचालय या अन्य सुविधा की जरूरत हो उसकी भी विद्यालयवार सूची बनाकर पेष करें ताकि इस संबंध में भी आवष्यक कार्यवाही की जा सकें। उन्हांेने संकल्प से षिक्षा कार्यक्रम के तहत ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे शहरी क्षेत्र में कच्ची बस्तीयों में ऐसे बच्चे जो विद्यालय से ड्राॅप आउट है या स्कूल नहीं जा रहें है ऐसे बच्चों का सर्वे कर चिन्ह्किरण करके उनको विद्यालय में प्रवेष दिलाने की कार्यवाही करें।

उन्होंने कुक कम हेल्पर का भुगतान आॅनलाईन समय पर कराने के निर्देष दिए वहीं विकास अधिकारी सांकडा नारायणलाल सुथार को निर्देष दिए कि वे जिन विद्यालयांे में रसोई घर नहीं है उनमें रसोई घर का निर्माण करवा दें। इस संबंध में विकास अधिकारी ने बताया कि समिति क्षेत्र में 23 विद्यालय ऐसे है जहां पर रसोईघर नहीं है उनके निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिला कलक्टर ने ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे विद्यालयांे की षिक्षा के स्तर के संबंध में भी विषेष रूप से ध्यान रखें।

जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक जाट ने बैठक में बताया कि सभी विद्यालयांे में पोषाहार की उपलब्धता है। इसके साथ ही उन्होंने एजेण्डेवार बिन्दुओं को बैठक में रखा।

----000----



राजस्थान दिवस पर भव्य भजन संध्या में मुख्य आकर्षण होगा धाट मारवाड के रंग़ -

राजस्थान दिवस पर भव्य भजन संध्या में मुख्य आकर्षण होगा धाट मारवाड के रंग़ -


राजस्थान दिवस की भजन संध्या आयोजन की बैठक 
राजस्थान दिवस 2018 के अन्तर्गत जिला प्रशासन बाड़मेर द्वारा सफेद आकड़ा सिद्धेश्वर मंदिर महाबार, बाड़मेर में आयोजित होने वाली भजन संध्या के आयोजन हेतु बैठक का आयोजन हुआ। उपखंड अधिकारी नीरज मिश्रा ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि राजस्थान दिवस समारोह में भजन संध्या 28 मार्च बुधवार को भव्य रूप से आयोजित करने का आह्वान किया। भजन संध्या के व्यवस्था प्रभारी ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान के सचिव विक्रमसिंह ने बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा और साज सज्जा के लिये कार्यकत्र्ताओं और स्वंयसेवकों की टीम गठित की गई है। जिसके लिये संस्थान ने लोक कला प्रभाग के समन्वयक अर्जूनसिंह व कुभाराम भाडखा के नेतृत्व मंे स्वंयसेवकों की टीम शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर सम्पर्क करेगें। मंदिर प्रबन्धन कमेटी के अध्यक्ष हरनारायण रामावत और रामसिंह भंवरिया ने प्रचार-प्रसार हेतु इस कार्यक्रम को सफल बनाने का पूरा प्रयास किया जायेगा। 
राजवेस्ट के सुधीर भंडारी, ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान की अध्यक्ष रूमादेवी, गणेश बोसिया सहित मंदिर प्रबन्धन कमेटी के सदस्यगणों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अधिकाधीक सहयोग का आहवान किया। 
आर्कषण:- भजन संध्या में सगुण और निरगुण भजनों के कलाकारों द्वारा अलग - अलग प्रस्तुतियां दी जायेगी। सनातन परम्परा के संतो की वाणीयां गुंजेगी तो लोक देवता पाबूजी की फड़ पर शोर्य गाथाओं का मंचन भी होगा। दानसिंह बाड़मेर डूंगरपूरी जी के भजन और छमासा गाकर सुनायेगें तो केहराराम गोगाजी, रामदेवजी की सायलें प्रस्तुत करेंगे। धनाऊ के कंुभाराम अपनी मखमली आवाज में वीणा और घड़े के वादन पर राणलीयो, पीर पिथारो गाकर धाट की सुंगध महकायेंगे, महेशाराम द्वारा वारी जाऊं और सदाराम जी का प्यालो प्रेमभर प्रस्तुत किया जायेगा। इसके अलावा बालम महाराज महाबार, नृसिंह बाकोलिया सहित आंमत्रित कलाकारो द्वारा निरगुण भजनों की प्रस्तुतियां दी जायेगी।

बाड़मेर बाइकर्स रैली से आज होगी राजस्थान दिवस समारोह की शुरूआत



बाड़मेर बाइकर्स रैली से आज होगी राजस्थान दिवस समारोह की शुरूआत
बाड़मेर, 23 मार्च। सात दिवसीय राजस्थान दिवस समारोह की शुरूआत शनिवार को प्रातः 7 बजे भगवान महावीर टाउन हाल से बाइकर्स रैली के साथ होगी। बाड़मेर जिले मंे आगामी 30 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इसको लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने शुक्रवार को सूचना केन्द्र मंे पत्रकार वार्ता के दौरान राजस्थान दिवस समारोह के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि शनिवार को प्रातः 7 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते बाइकर्स रैली को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बाइकर्स रैली बाड़मेर से रवाना होकर किराडू, रेडाणा, मुनाबाव एवं चौहटन से होते हुए वापिस बाड़मेर पहुंचेगी। उन्हांेने बताया कि 25 मार्च को आदर्श स्टेडियम मंे जिला प्रशासन एवं मीडियाकर्मियांे के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन होगा। इसी तरह सूचना केन्द्र मंे 26 से 30 मार्च तक राज्य सरकार की फ्लैगशिप एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ विकास कार्यो के फोटोग्राफ्स पर आधारित विकास प्रदर्शनी, 26 मार्च को प्रातः 10.30 बजे से भगवान महावीर टाउन हाल मंे शास्त्रीय नृत्य एवं महिलाआंे के कार्यक्रम तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना संबंधित जिला स्तरीय कार्यशाला, 27 मार्च को प्रातः 6 बजे गडरा सर्किल से राजस्थान दिवस मैराथन दौड़, 28 मार्च को 7 बजे से सफेद आकड़ा महादेव मंदिर महाबार रोड़ मंे भक्ति संगीत कार्यक्रम, 29 मार्च को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड़ बाड़मेर मंे सांय 7 बजे से कव्वाली कार्यक्रम, 30 मार्च को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड़,बाड़मेर मंे सांय 7 बजे से परंपरागत लोक गीत एवं लोक नृत्य पर आधारित सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।

जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं किसान मेला आज
बाड़मेर, 23 मार्च। आत्मा योजनान्तर्गत जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं किसान मेले का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र दांता मंे शनिवार को प्रातः 10 बजे से किया जाएगा।

उप निदेशक कृषि विस्तार ने बताया कि इस मेले मंे कृषकांे के आने-जाने, बस, रेल का वास्तविक किराए का भुगतान किया जाएगा। भोजन एवं जलपान की व्यवस्था कार्यालय की ओर से की जाएगी। उन्हांेने बताया कि संबंधित सहायक कृषि अधिकारियांे को आत्मा योजनान्तर्गत पुरस्कृत किसानांे, कृषक मित्रांे, लघु एवं सीमांत, अजा, अजजा एवं महिला काश्तकारांे को भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बाड़मेर की परेड 4 अप्रैल को
बाड़मेर, 23 मार्च। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बाड़मेर की संपर्क परेड 4 अप्रैल को बाड़मेर एवं उप केन्द्र गृह रक्षा बालोतरा की संपर्क परेड 30 मार्च को प्रातः 8 बजे बालोतरा मंे रखी गई है। समादेष्टा रवि व्यास ने बताया कि सभी सदस्यांे को वित्तीय वर्ष 2018-19 की वेलफेयर रसीद अनिवार्य रूप से कटवाने के निर्देश दिए गए हैं।