। । देखे मनमोहक झाकिया। । बाड़मेर । रामनवमी पर निकली विशाल शोभायात्रा , गूंजे घर घर भगवा फहराएगा राम राज्य फिर आएगा के नारे
रिपोर्ट - छगनसिंह चौहान / बाड़मेर
बाङमेर। थार नगरी में रामनवमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रामनवमी को लेकर विभिन्न समाज व हिन्दूवादी संगठनों ने जोरदार कार्यक्रम का आयोजन किया। स्थानीय हाई स्कूल बाड़मेर ग्राउण्ड में आयोजित रामनवमी कार्यक्रम में यूआईटी चेयरपर्सन डॉ. प्रियंका चौधरी, जिला कलेक्टर शिवप्रकाश एम नकाते, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष जालमसिंह रावलोत मौजूद थे ।
हाई स्कूल मैदान से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इसमें संतों के सानिध्य में सर्व समाज की 51 झांकियां यात्रा में शामिल हुईं। हाई स्कूल मैदान से रवाना हुई शोभायात्रा में सबसे आगे युवा अपने हाथों में केसरिया ध्वज लेकर चल रहे थे , यूआईटी की चेयरपर्सन डा. प्रियंका चौधरी, छात्रसंघ अध्यक्ष तनुजा चारण सहित कई युवक व युवतियां भगवा वस्त्र और केसरिया साफा पहनकर घोड़ो पर सवार होकर चल रहे थे , भगवान श्रीराम की तस्वीर से सजा हुआ रथ कलश धारण किए हुए महिलाएं व युवतियां सबसे अंत में रामनवमी की विभिन्न समाजों की झांकियां थी।
रामनवमी को लेकर शहर में बढ़ते उल्लास का नतीजा रहा कि 51 झांकियों के साथ कारवां इतना लंबा हुआ कि शहर का ट्राफिक मुख्य मार्गों पर कई बार जाम हो गया। यह शोभायात्रा हाई स्कूल से रवाना होकर सुमेर गौशाला, विश्वकर्मा चौराहा, रॉयकोलोनी रोड, गांधी चौक, स्टेशन रोड, अहिंसा चौराहा, सुभाष चौक, चौहटन रोड, प्रतापजी की प्रोल, सब्जी मण्डी होते हुए हनुमान मंदिर पहुंची। यहां पर शोभायात्रा का समापन हुआ। इसके बाद मंदिर में भगवान राम की आरती हुई। शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी शोभायात्रा का जगह- जगह लोगों ने जमकर स्वागत किया। लोगों ने जलपान सहित पुष्पवर्षा कर श्रीराम के जयकारों से शोभायात्रा का स्वागत किया।
यह लगे नारेघर घर भगवा फहराएगा राम राज्य फिर आएगा,जय श्रीराम श्रीराम, के नारों ने हर किसी में जोश का संचार कर दिया।
रिपोर्ट - छगनसिंह चौहान / बाड़मेर
बाङमेर। थार नगरी में रामनवमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रामनवमी को लेकर विभिन्न समाज व हिन्दूवादी संगठनों ने जोरदार कार्यक्रम का आयोजन किया। स्थानीय हाई स्कूल बाड़मेर ग्राउण्ड में आयोजित रामनवमी कार्यक्रम में यूआईटी चेयरपर्सन डॉ. प्रियंका चौधरी, जिला कलेक्टर शिवप्रकाश एम नकाते, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष जालमसिंह रावलोत मौजूद थे ।
हाई स्कूल मैदान से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इसमें संतों के सानिध्य में सर्व समाज की 51 झांकियां यात्रा में शामिल हुईं। हाई स्कूल मैदान से रवाना हुई शोभायात्रा में सबसे आगे युवा अपने हाथों में केसरिया ध्वज लेकर चल रहे थे , यूआईटी की चेयरपर्सन डा. प्रियंका चौधरी, छात्रसंघ अध्यक्ष तनुजा चारण सहित कई युवक व युवतियां भगवा वस्त्र और केसरिया साफा पहनकर घोड़ो पर सवार होकर चल रहे थे , भगवान श्रीराम की तस्वीर से सजा हुआ रथ कलश धारण किए हुए महिलाएं व युवतियां सबसे अंत में रामनवमी की विभिन्न समाजों की झांकियां थी।
रामनवमी को लेकर शहर में बढ़ते उल्लास का नतीजा रहा कि 51 झांकियों के साथ कारवां इतना लंबा हुआ कि शहर का ट्राफिक मुख्य मार्गों पर कई बार जाम हो गया। यह शोभायात्रा हाई स्कूल से रवाना होकर सुमेर गौशाला, विश्वकर्मा चौराहा, रॉयकोलोनी रोड, गांधी चौक, स्टेशन रोड, अहिंसा चौराहा, सुभाष चौक, चौहटन रोड, प्रतापजी की प्रोल, सब्जी मण्डी होते हुए हनुमान मंदिर पहुंची। यहां पर शोभायात्रा का समापन हुआ। इसके बाद मंदिर में भगवान राम की आरती हुई। शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी शोभायात्रा का जगह- जगह लोगों ने जमकर स्वागत किया। लोगों ने जलपान सहित पुष्पवर्षा कर श्रीराम के जयकारों से शोभायात्रा का स्वागत किया।
यह लगे नारेघर घर भगवा फहराएगा राम राज्य फिर आएगा,जय श्रीराम श्रीराम, के नारों ने हर किसी में जोश का संचार कर दिया।
मनमोहक झाकिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें