गुरुवार, 22 मार्च 2018

जैसलमेर की फायरिंग रेंज में गूंज रही होवित्जर तोप

जैसलमेर की फायरिंग रेंज में गूंज रही होवित्जर तोप
जैसलमेर की फायरिंग रेंज में गूंज रही होवित्जर तोप

सीमावर्ती जिले जैसलमेर में एक बार फिर अमेरिकन अल्ट्रा लाइट होवित्जर गन 155 एम.एम 777 की गूंज पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में सुनाई देने लगी है. गत वर्ष 2 सितंबर को जैसलमेर की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में परीक्षणों के दौरान गन के बैरल में मजल ब्रेक होने के बाद रुके परीक्षण एक बार फिर शुरू हो गए हैं. होवित्जर गन ने लंबी दूरी की परीक्षण की शुरुआत के दौरान अचूक निशाने साध कर पोकरण फील्ड फायरिंग रेन्ज को धमाकों से गूंजायमान कर दिया.




इस अवसर पर सेना के तोपखाना यूनिट के अधिकारी अमेरिका सरकार के डेलिगेट्स, अमेरिकन गन कंपनी बी.ए.ई सिस्टम के प्रतिनिधि सहित कई विशेषज्ञ मौजूद हैं. यह ट्रायल दो महीने से अधिक चलेगा. इसकी फायर डेटा टेबल बनाई जा रही है ताकि जब इसे सेना को सौंपा जाए तो जवानों को इसे दागने में कोई तकलीफ न हो. इसकी रेन्ज 30 से 40 किमी तक बताई गई हैं. इस गन से एक मिनट में 4 गोले फायर किए जा सकते हैं.




4.4 टन की इस गन को 3 मिनट में एक्शन में लाया जा सकता हैं और दो मिनट में पैकअप किया जा सकता है. इसे हेलिकॉप्टर के जरिए पहाड़ी इलाकों सहित कहीं भी किसी इलाके में लाया ले जाया सकता हैं. इसमें 155 एमएम का करीब 45 से 48 किलो तक का कोई भी गोला फायर किया जा सकता है.

बुधवार, 21 मार्च 2018

गंदी परंपरा: MP का एक इलाका- यहां बेटी-बहनों से कराई जाती है वेश्यावृत्ति, भाई-पिता लाते हैं ग्राहक

गंदी परंपरा: MP का एक इलाका- यहां बेटी-बहनों से कराई जाती है वेश्यावृत्ति, भाई-पिता लाते हैं ग्राहक

गंदी परंपरा: MP का एक इलाका- यहां बेटी-बहनों से कराई जाती है वेश्यावृत्ति, भाई-पिता लाते हैं ग्राहक
.भारत में वेश्यावृत्ति गैरकानूनी है। सरकारों ने वक्त-वक्त पर इसे खत्म करने के लिए कई कार्यक्रम चलाए। दुख की बात ये है कि देश के कुछ हिस्सों में आज भी यह काम सिर्फ परंपरा के नाम पर अंजाम दिया जा रहा है। यहां बात मध्य प्रदेश के नीमच-मंदसौर और रतलाम जिलों की। इस क्षेत्र में बांछड़ा समुदाय कई साल से वेश्यावृति का धंधा कर रहा है। हैरानी की बात ये है कि इस समुदाय के लोगों के लिए यह घृणित परंपरा इतनी आम है कि वो लड़कियों को इस धंधे में उतारने में बिलकुल नहीं हिचकिचाते।




भाई-पिता लाते हैं कस्टमर

- दरअसल, बांछड़ा समुदाय में आजीविका चलाने का प्रमुख साधन ही वेश्यावृति है। यहां लड़कियों के जन्म पर खुशियां मनाई जाती है क्योंकि उनके लिए यही आगे चलकर घर चलाने का जरिया बन जाती हैं। इस समुदाय के पुरुष महिलाओं से वेश्यावृति कराने को जायज़ मानते हैं और पीढ़ी दर पीढ़ी,ये प्रथा चली आ रही है।

- मां-बाप के द्वारा 12 से 14 साल की होने पर लड़कियों को इस धंधे में धकेल दिया जाता है। यहां तक कि लड़कियों के भाई-पिता उनके लिए कस्टमर लेकर आते हैं। घरों में बाकायदा सिर्फ इसी के लिए एक कमरा रखा जाता है।

75 गांवों में घृणित कारोबार

- बांछड़ा समुदाय नीमच-मंदसौर, रतलाम के तकरीबन 75 गांवों में फैली हुई है। इस समुदाय के लगभग 23,000 लोग यहां रहते हैं जिनमें से 65 प्रतिशत महिलाएं हैं।- नीमच-मंदसौर हाइवे पर चारपाई पर चमकीले कपड़ों में सजी-धजी और भड़कीला मेकअप किए हुए कई लड़कियां ग्राहकों के इंतजार में बैठी दिख जाती हैं। इनके ज्यादातर कस्टमर ट्रक ड्राइवर या दूसरे गांवों के पुरुष होते हैं। इनसे जो कमाई होती है, उसी से इन महिलाओं के घर चलते हैं।

शादी के दूसरे दिन ही गहने लेकर भागी दुल्हन, वाट्स एप पर भेजी दूसरी शादी की फोटो

शादी के दूसरे दिन ही गहने लेकर भागी दुल्हन, वाट्स एप पर भेजी दूसरी शादी की फोटो

शादी के दूसरे दिन ही गहने लेकर भागी दुल्हन, वाट्स एप पर भेजी दूसरी शादी की फोटो
सारनी(भोपाल). एक दुल्हन ने शादी के अगले दिन मायके आने के बाद प्रेमी के साथ भागकर शादी कर ली। जानकारी के मुताबिक लड़की की शादी भोपाल के नजदीक इटारसी में हुई थी, लेकिन उसे ये शादी मंजूर नहीं थी। दुल्हन के पहली ससुराल वालों ने लड़की के ऊपर रकम और केश लेकर भागने का आरोप लगाया है। साथ ही साथ शादी में जो भी खर्चा हुआ था उसे वापस करने के लिए पुलिस को आवेदन दिया है। ये था मामला...




- दुल्हन का नाम संजना खातरकर है जो कि पाथाखेड़ा (सारनी) की रहने वाली है।

- संजना की शादी 28 फरवरी 2018 को इटारसी के तवा नगर में रहने वाले नीतेश नागले से हुई थी।

- शादी के अगले दिन रस्मों की मुताबिक जब दुल्हन अपने मायके आई तो उसने यहां आकर अपने प्रेमी के साथ दूसरी शादी कर ली।

- जिसके बाद लड़की ने प्रेमी के साथ शादी की फोटो व्हॉट्सएप पर पति के साथ सबको भेज दी और उसके बाद सभी को उन दोनों की शादी के बारे में पता चला।

ऐसे पता चला ससुराल वालों की बहू ने कर ली है दूसरी शादी

- पाथाखेड़ा इन्चार्ज नितिन पाल ने भास्कर.कॉम को बताया कि नागले फैमिली ने अपनी बहू पर गहने लेकर भागने का आरोप लगाया है।आवेदन में लिखा है कि 28 फरवरी को दोनों की शादी हुई थी और शादी के अगले दिन ही संजना जेवर और कैश लेकर भाग गई।

- कुछ समय बाद ससुराल वालों ने संजना के बारे में पता किया तो उन्हें पता चला कि उसने अपने प्रेमी से दूसरी शादी कर ली है।

- लड़की के ससुराल वालों ने शादी में हुए खर्च को देखते हुए SDOP पंकज दीक्षित से संपर्क किया और उन्हें पूरा मामला बताया।

- फिर ससुराल वालों ने संबंधित थाने पाथाखेड़ा में आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है।

पति चाहता था बच्चा पर पत्नी ने किया इंकार, दूसरी शादी में रोड़ा बनी तो बेरहमी से किया कत्ल

पति चाहता था बच्चा पर पत्नी ने किया इंकार, दूसरी शादी में रोड़ा बनी तो बेरहमी से किया कत्ल

पति चाहता था बच्चा पर पत्नी ने किया इंकार, दूसरी शादी में रोड़ा बनी तो बेरहमी से किया कत्ल
भोपाल/मंडीदीप. मैं अपनी पत्नी आरती से बच्चा चाहता था, मगर उसने मां बनने से इंकार कर दिया। इस कारण मैं दूसरी शादी करना चाहता था। इसमें भी वह रुकावट बन रही थी, इसीलिए मैंने उसकी हत्या कर दी। यह स्वीकारोक्ति पत्नी की हत्या करने वाले विनय पटेरिया ने पुलिस गिरफ्त में आने के बाद बताई है। मंडीदीप टीआई अभय नेमा ने बताया कि डेढ़ साल से फरार चल रहे हत्या के आरोपी विनय पटेरिया को हबीबगंज रेलवे स्टेशन से मंगलवार को इंदौर जाते समय घेराबंदी करके गिरफ्तार किया।




-बता दें 28 दिसंबर 2016 को वार्ड 6 संतोष नगर में सुबह एक महिला की नग्न अवस्था में अधजली लाश मिली थी। उक्त अज्ञात महिला की लाश की पहचान दो दिन बाद विनय पटेरिया की पत्नी आरती पटेरिया के रूप में हुई थी। इस बीच मौका पाकर विनय पटेरिया झांसी जाने का बहाना कर मंडीदीप से फरार हो गया था।

मुंहबोली बहन से मिलने मंडीदीप आ रहा था

-आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस को संदेही के संबंध में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि वह इंदौर में आयशर कंपनी में रहता है। मंडीदीप में अपने रिश्ते की बहन से मिलने आ रहा है। उक्त मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी अभय नेमा अपने स्टाफ के साथ संदेही विनय पटेरिया की तलाश में रवाना हुए। संदेही भोपाल से इंदौर जाने की फिराक में हबीबगंज स्टेशन पर खड़ा था, तभी पुलिस ने उसको घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस ने पूछताछ की तो विनय पटेरिया ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

बीना में हुई थी मुलाकात, फिर किया प्रेम विवाह

आरोपी ने पुलिस को बताया कि काम के सिलसिले में जाते समय बीना रेलवे स्टेशन पर आरती से उसकी पहली मुलाकात हुई थी। उसे फोन करके फिर से बीना स्टेशन बुलाया, काम दिलाने के बहाने खंडवा ले गया, जहां छह महीने रहा। वहां पर आरती को पत्नी बनाकर रखा। बाद में आरती से ओरछा मंदिर में परिजनों ने उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज से कराई थी।

ऐसे किया था बेरहमी से पत्नी का कत्ल




-विनय आरती जानकी से शादी करना चाहता था, इसीलिए आरती को मारने की योजना बनाई। घटना वाली रात आरती को कोल्ड ड्रिंक माजा में नींद की 10 गोलियां मिलाकर पिला दी, आरती बेहोश हो गई तो उसका गला दबाया। इसके बाद भी आरती नहीं मरी तो रस्सी से उसका गला घोंट दिया, फिर लोहे के चाकू से आरती के गले और पेट पर वार किया। इससे भी संतुष्टि नहीं हुई तो हत्यारे ने आरती के शरीर को नग्न अवस्था में कमरे में ही पलंग के नीचे रख दिया। दूसरे दिन रात में घर के बाहर कचरे के पास लाकर पेट्रोल डालकर जला दिया था।

भीनमाल। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को निशुल्क पानी पिलाने का किया शुभारंभ



भीनमाल। 
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को निशुल्क पानी पिलाने का किया शुभारंभ




हितकारी सेवा संगठन के द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए निशुल्क पानी पिलाने का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सांवलाराम देवासी, रेलवे अधीक्षक अशोक कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी, पूर्व खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, दिनेश दवे, (नेता), रमेश भाटी (तकी), जबराराम भाटी, शैतान सिंह भाटी, जुठाराम सेन, पृथ्वीराज सोनी, विजय शर्मा, चेतन गहलोत, टैक्सी चालक ललित एवं रतन लाल सोनी एवं तमाम अतिथियों का संगठन के सदस्यों द्वारा तिलक एवं मोली बांधकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि व्यक्ति समाज सेवा के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से तन मन धन से सेवा करता है, वही सच्ची प्राणी मात्र की सेवा होती है. । . इसके लिए युवाओं को समाज सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। रेलवे अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि हितकारी संगठन ही एक ऐसा संगठन है जो निरंतर 6 साल से मानव सेवा के लिए अपना सहयोग दे रहा है, इनकी सेवा काबिले तारीफ है। नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी एवं नरेश अग्रवाल ने बताया कि युवाओं को ऐसे पुनीत कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए एवं समाज सेवा में कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए तभी हमें यश एवं कीर्ति प्राप्त होती है । संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र सोनगरा ने बताया कि पिछले 6 सालों से कड़ी मेहनत एवं निष्ठा के साथ हमारी पूरी टीम समाज सेवा के क्षेत्र में तन मन धन से अपना कार्य कर रही है जिसमे भामाशाहों ने भी हमारा बहुत सहयोग किया। उसके बाद समस्त अतिथियों के द्वारा दादर बीकानेर सुपर फास्ट गाड़ी में अपने हाथों से यात्रियों को पानी पिलाकर विधिवत रूप से शुभारंभ किया। तत्पश्चात तमाम अतिथियों के द्वारा संपूर्ण हितकारी संगठन टीम को शानदार कार्य करने पर धन्यवाद प्रदान किया। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र सोनगरा, कोषाध्यक्ष प्रवीण लखारा, उपाध्यक्ष रमेश जीनगर, सचिव महिपाल भाटी, मीडिया प्रभारी प्रकाश माली, मदन लाल जैन, संजय सुखाड़िया, गोपाल वैष्णव, जसवंत सुखाडिया, हितेश सेन, प्रशांत सेन, महेंद्र सुंदेशा, दशरथ सिंह, अनिल जीनगर, कैलाश एवं मोंटू कई सदस्य मौजूद रहे।

एएचडीपी अंतिम वर्ष के छात्रों ने पषुधन सहायक भर्ती में शामिल करने की मांग की



एएचडीपी अंतिम वर्ष के छात्रों ने पषुधन सहायक भर्ती में शामिल करने की मांग की
बाडमेर 21 मार्च

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई जा भर्ती पषुधन सहायक भर्ती में एएचडीपी अंतिम वर्ष के छात्रों ने पषुधन सहायक भर्ती में शामिल करने की मांग की। भर्ती की विज्ञप्ति के अनुसार आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक उतीर्ण होना अनिवाय हैै। द्वितीय वर्ष के छात्रों ने मांग की कि अन्य भर्ती परीक्षाओं सुपरवाईजर व संगणक की जारी विज्ञप्ति में अंतिम वर्ष के अभ्यार्थियों को आवेदन में छूट दी गई है। पूर्व में हुई भर्ती में भी द्वितीय वर्ष के छात्रों को योग्य माना और भर्ती परीक्षा में शामिल किया था। छात्रों ने आरोप लगाया कि आरपीएससी, यूपीएससी व अन्य विभागों द्वारा भी योग्यता के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत अभ्यार्थी को अवसर प्रदान किया जाता है। छात्रों ने आवेदन पत्र में एपीयरिंग के आफ्षन की मांग की है। ज्ञापन के दौरान चन्द्रप्रकाष ,चेतनलाल, भैराराम, किषोरसिंह कानौड़, ललित कुमार, जगाराम, रमेष ,हीराराम सहित कई छात्र उपस्थित रहे।

बाड़मेर :-स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान का शुभारम्भ:- डॉ दीपन



बाड़मेर :-स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान का शुभारम्भ:- डॉ दीपन
नर्सिंग विद्यार्थी एवं आशा सहयोगिनी द्वारा घर-घर जाकर की एंटी लार्वा एक्टिविटी
:

बाड़मेर :-22 मार्च बुधवार । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य दल आपके द्वार का बुधवार को शुभारम्भ किया गया । उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य डॉ पी.सी.दीपन ने बताया की सरकारी व निजी नर्सिंग विद्यार्थी, आशा सहयोगिनी द्वारा मच्छरों से प्रभावित क्षेत्रों में घर.घर जाकर एंटी लार्वा तथा एंटी एडल्ट गतिविधियों का कार्य किया । डॉ दीपन ने बताया की इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये जिला स्तर एवं खण्ड स्तर पर मोनिटरिंग सेल का गठन किया गया है जो नियमित रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने एवं इससे होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देंगे |

डॉ मुकेश गर्ग एपिडिमियोलोजिस्ट ने बताया की जिले में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कुल 355 टीमो का गठन किया गया, बाड़मेर शहर में 40 टीम एवं बालोतरा शहर में 41 टीम का गठन कर कार्य किया गया, एवं यह टीम कुल तिन दिन तक एंटी लार्वा एक्टिविटी का कार्य करेगी | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया कि अभियान के तहत जिले के बीस हजार नो सो नब्बे घरो का सर्वे किया गया, ऊनीस हजार दो सो तिस टांको में टेमी फोस डाला गया एवं बतीस विधालयो का भी सर्वे कर विधार्थियों को जागरूक किया गया | भाटी ने बताया की सभी नर्सिंग विद्यार्थियों एवं आशा सहयोगिनीयो को लार्वा की पहचान करने हेतु एंटीलार्वल गतिविधि का प्रशिक्षण दिया गया है, मलेरिया सहायक कुंदनमल सोनी ने बताया की अभियान के दौरान ऑडियों क्लीप एवं आमजन में पेम्पलेट के माध्यम से मौसमी बीमारियों के बचाव हेतु प्रचार प्रसार किया गया

जैसलमेर, इण्डौर स्टेडियम में मीठे पानी के लिए लगावें आर.ओ.प्लान्ट -जिला कलक्टर मीना



जैसलमेर, इण्डौर स्टेडियम में मीठे पानी के लिए लगावें आर.ओ.प्लान्ट -जिला कलक्टर मीना
चीखल ऊंट पोलो डेडानसर स्टेडियम की दर्षक दीर्घा बनेगी पहाड़ी की रिझ में
जैसलमेर, 21 मार्च। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला क्रीड़ा परिषद की बैठक आयोजित हुई जिसमें खेल विकास गतिविधियों के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंने आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिये कि वे इण्डोर स्टेडियम में खेल अकादमी के खिलाड़ियों के मीठे पानी के लिए शीघ्र आर.ओ प्लान्ट लगाने की व्यवस्था कर दें। उन्होंने चीखल ऊंट पोलो डेडानसर स्टेडियम दर्षक दीर्घा को पहाड़ी की रिझ में बनाने के निर्देष दिये। बैठक में जिला क्रीड़ा परिषद के सदस्यों ने इंडौर स्टेडियम में लगभग 85 लाख रुपये की लागत से करवाए गए विकास कार्यो के प्रति जिला कलक्टर एवं नगरपरिषद का आभार जताया।

बैठक में जिला क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष हिम्मताराम चैधरी ने बताया कि जैसलमेर में 17 से 20 मई तक राज्य यूथ बास्केट बाॅल प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है इसके लिए जिला प्रषासन को पूरा सहयोग करने का आग्रह किया। बैठक में जिला क्रीडा परिषद उपाध्यक्ष हिम्मताराम चैधरी, समिति सदस्य मुकेष सांवल, उम्मेद इणखिया, मुकेष शर्मा, अनिल व्यास, पंकज सिंह पंवार, सुरेन्द्र व्यास, शरद भाटिया, आयुक्त झब्बरसिंह चैहान, खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर, सहायक अभियंता नगरपालिका पोकरण, धमेन्द्र यादव उपस्थित थें।

बैठक में समिति सदस्यों ने पोकरण में 3 बाॅलीबाॅल एवं 3 क्रिकेट के मैदान को विकसित कराने की आवष्यकता जताई। इस संबंध में जिला कलक्टर ने नगरपालिका पोकरण के अभियंता को निर्देष दिए कि वे 20 दिवस में इन मैदानों को विकसित कर दें। उन्होंनें पोकरण स्टेडियम में विकास कार्यो के लिए मेचिंग ग्राण्ट योजना के अन्तर्गत 20 लाख रूपये के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देष दिए। उन्होंने सुन्दर नगर में जो मैदान के रूप मे सरकारी भूमि काम आ रही है उसकी चार दीवारी कराने के भी निर्देष दिए।

उपाध्यक्ष चैधरी ने मोहनगढ, नाचना, हमीरा, राजमथाई, खेतोलाई, लाठी में भी खेल सुविधाओ को विकसित कराने की आवष्यकता जताई। वहीं बताया कि राज्य सरकार खेल गतिविधियों के प्रोत्साहन कर रही है वह वास्तव में अनुकरणीय है एवं जैसलमेर में इससे खेल गतिविधियों में विकास हुआ है।



बैठक में खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर ने बताया कि बैठक में बताया कि जैसलमेर बाॅस्केट बाॅल अकादमी के राजवीरसिंह, एषियन बाॅस्केट बाॅल चैम्पियनषिप के युथ वर्ग में चीन में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेगें जो हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंनंे बैठक में जिले में की गई खेल गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

--000--



राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा डीडीओ की हुई कार्यषाला
विस्तार से दी गई राज्य बीमा मेडिक्लेम इत्यादि योजनाओं की जानकारी
जैसलमेर 21 मार्च। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जैसलमेर के तत्वावधान में स्थानीय राज्य बीमा कार्यालय परिसर में बुधवार को जिले के आहरण-वितरण अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया गया। कार्यषाला के अवसर पर आई.टी.आई जैसलमेर के प्राचार्य आई.आर.गैंवा ,राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के पदाधिकारीगण/कार्यालय अधीक्षक कपिल थानवी तथा अच्छी संख्या में विभिन्न विभागों से आए डीडीओ व प्रतिनिधिगण तथा कार्मिकगण मौजूद थे।

कार्यषाला के प्रारंभ में राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जैसलमेर के सहायक निदेषक मोहमद रउफ ने उपस्थित सभी आहरण व वितरण अधिकारियों का कार्यषाला में पधारने पर हार्दिक स्वागत करते हुए मेडिक्लेम योजना , साधारण बीमा निधि , एनपीए, जीपीएफ योजना ,राज्य बीमा योजना और समूह बीमा दुर्घटना इत्यादि के साथ ही एसआईपीएफ पोर्टल पर किए जाने आॅनलाईन कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्हानें एस.एस.ओ.आई डी को बेहतरीन ढंग से संचालन करने को कहा।

सहायक निदेषक रउफ ने कार्यषाला में आहरण-वितरण अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनके विभाग से संबंधित यदि कोई भी समस्या उनके सामने आ रही हो तो उसका वे उनके कार्यालय में कार्यालय समय में आकर समाधान करवाए। इस अवसर पर कई विभागों से आए डीडीओ/प्रतिनिधिगणों ने उनके समक्ष राज्य बीमा योजना इत्यादि के बारे में समस्याएॅं रखी तो उन्हानें उनकी इन समस्याओं का पूर्ण संवेदीषीलता के साथ त्वरित गति से समाधान करवाने का पूर्ण विष्वास दिलाया। उन्हानें कहा कि आज का युग डीजिटल का है इसलिए हमें कम्प्यूटर के कार्य का पूर्ण अनुभव होना अति जरुरी है तभी हम दिषा में भली भांति आॅनलाईन कार्य कर पाएगें। इसके साथ ही उन्होंने कार्मिकों को अपने-अपने नोमीनी का सही नाम अंकित करने के साथ ही संबंधित बैंक में स्पष्ट खाता सही ढंग से खोले जाने और अधिक घोषणा पत्र की आवष्यक पूर्ण पूर्ति कर भिजवाए जाने पर विषेष जोर दिया।

कार्यषाला के दौरान सहायक निदेषक ने समस्त आहरण-वितरण अधिकारियों व प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे उनके कार्यालय में कार्यरत ऐसे पदाधिकारीगण/कर्मचारीगण जो आगामी 31 मार्च 2019 से पूर्व राजकीय सेवा से सेवानिवृत होने जा रहे है के राज्य बीमा क्लेम के भुगतान होने है, उनके स्वत्व प्रपत्र की आवष्यक पूर्ति बेहतरीन ढंग से समयपूर्वक करवाया जाना सुनिष्चित करावें ताकि 01 अप्रेल 2018 को भुगतान की राषि उनके खातों में यथासमय सुविधापूर्वक जमा कराई जा सकें।

उन्होंने बताया कि हमारे विभाग द्वारा वर्तमान में ओल्ड लैजर को लेकर सक्रीयता से पूरी टीम द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है ताकि अगले पांच सालों में राजकीय सेवा से सेवानिवृत रहे कार्मिकों के लम्बित प्रकरणों को तत्परतापूर्ण तरीके से सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए निपटाया जा सकें। सहायक निदेषक ने मेक्लिेम के कार्य को एम्पाॅय आई.डी के साथ निर्धारित की 90 दिवसीय समय सीमा के तहत पूर्ण रुप से सुम्पादित करने की हिदायत दी। सभी विभागों के अधिकारियो को अपनी-अपनी ई-मेल आई डी अनिवार्य रुप से राज्य बीमा विभाग को भिजवाने को कहा और डीडीओ के किसी कारणवष चैंज होने की स्थिति में उनकी आई.डी व पासवर्ड को भी शीघ्र परिवर्तन करने की आवष्यकता जताई। सहायक निदेषक ने कार्यषाला के अंत में सभी आगन्तुक डीडीओ/प्रतिनिधिगण का धन्यवाद ज्ञापित किया।

---000--

राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की मासिक बैठक 26 मार्च , सोमवार को
जैसलमेर , 21 मार्च। जिले के सभी राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की 26 मार्च, सोमवार को अपरान्ह 2ः30 बजेः कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में एक मासिक बैठक का आयोजन रखा गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एम.स्वामी ने संबंधित सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देषित किया गया है कि वे इस बैठक में नियत समय पर पूर्ण जानकारी के साथ आवष्यक रुप से उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

---000---

बीस सूत्री कार्यक्रम के संबंध में बैठक गुरुवार को
जैसलमेर, 21 मार्च। जिले में बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा के लिए 22 मार्च ,गुरुवार को सायं 5ः00 बजेः कलेक्टेªट सभाकक्ष में जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन रखा गया है।

---000---

स्थाई लोक अदालत में 09 प्रकरणों का हुआ निस्तारण
जैसलमेर , 21 मार्च। सम रोड़, डाईट के पास के पास स्थित जिला वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र पर आज जन उपयोगी विवादों के निस्तारण के संबंध में श्रीमान् जिला एवं सेशन न्यायाधीश जैसलमेर श्री मदनलाल भाटी की अध्यक्षता में स्थाई लोक अदालत का आयोजन हुआ, जिसमें 09 प्रकरणों का निस्तारण हआ। स्थाई लोक अदालत के सदस्य अधिवक्ता श्री मुरलीधर जोशी एवं ओमप्रकाश वासु उपस्थित रहे।

स्थाई लोक अदालत में सचे खान, मनोहरलाल, हुकमसिंह, सवाईसिंह देवड़ा, भुवनेश उज्जवल, पीराणे खां, श्रीमती गुड्डी, नरपतसिंह एवं अध्यक्ष अधिवक्ता संस्थान द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्रों में पक्षकारों द्वारा चाहा गया अनुतोष प्राप्त होने अथवा समस्या का समाधान होने की स्थिति में निस्तारित किया गया। इस प्रकार कुल 09 प्रकरणों को स्थाई लोक अदालत में निस्तारित किया गया।

अधिवक्ता संघ जैसलमेर की ओर से एक याचिका प्रस्तुत कर अधिवक्ता काॅलोनी में मूलभूत सुविधाओं के विकास हेतु अनुतोष चाहा गया। जिसमें नगरपरिषद् जैसलमेर के आयुक्त श्री झबरसिंह ने जवाब प्रस्तुत कर 06 माह के भीतर संपूर्ण विकास कार्य संबंधित अधिवक्ता काॅलोनी में पूर्ण करने के लिए समय चाहा। ऐसी स्थिति में न्यायालय द्वारा आयुक्त नगरपरिषद् जैसलमेर को आदेशित किया गया कि वे संबंधित काॅलोनी में उनके जवाब में प्रस्तुत तमाम विकास कार्य जैसे सड़क, पानी, बिजली, सीवरेज व अन्य जरूरी सुविधाएं आदेश की दिनांक से 06 माह के भीतर संपूर्ण करते हुए उसकी पालना रिपोर्ट न्यायालय में पेश करेंगे। उक्त आदेश पारित करने के संबंध में वकील प्रार्थी श्री एम.आर. बारूपाल ने सहमति व रजामंदी देकर प्रकरण को सफलतापूर्वक निस्तारित करवाया। सचे खां द्वारा प्रस्तुत याचिका में संबंधित ढ़ाणी में लगी पाईप लाईन में अविलम्ब कनेक्शन जारी करने के आदेश दिए। हुकमसिंह द्वारा प्रस्तुत याचिका में उसके घर के आगे गंदे पानी की समस्या में आदेश दिया गया कि 03 माह के अंदर सीवरेज लाईन बिछाई जाकर स्थाई समाधान किया जावें। साफ सफाई की व्यवस्था नगरपरिषद् जैसलमेर शीघ्र करें।

----000----

बाड़मेर तेनजिंग नेशनल एडवेन्चर अवार्ड के लिए प्रस्ताव आमंत्रित



बाड़मेर तेनजिंग नेशनल एडवेन्चर अवार्ड के लिए प्रस्ताव आमंत्रित



बाड़मेर, 21 मार्च। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय केन्द्र सरकार की ओर से तेनजिंग नेशनल एडवेन्चर अवार्ड-2017 के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं।




जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय केन्द्र सरकार की ओर से हर वर्ष की भांति तेनजिंग नार्गे नेशनल एडवेन्चर अवार्ड-2017 के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। यह पुरस्कार भूमि, समुद्र और वायु क्षेत्र में रोमांच के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए प्रदान किया जाता हैं। इस पुरस्कार में 5 लाख रूपए की नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता हैं। उन्होंने जिले के समस्त उपखंड अधिकारियों एवं नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक को निर्देश दिए हैं कि वे इन क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले व्यक्ति के प्रस्ताव भिजवाना सुनिश्चित करें।

बाड़मेर,गांधी शान्ति पुरस्कार के लिए प्रस्ताव आमंत्रित



बाड़मेर,गांधी शान्ति पुरस्कार के लिए प्रस्ताव आमंत्रित
बाड़मेर, 21 मार्चं। संस्कृति मंत्रालय केन्द्र सरकार की ओर से गांधी शांति पुरस्कार के लिए योग्य व्यक्तियांे एवं संस्थाओं के प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय की ओर से गांधी शांति पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। पुरस्कार में 1 करोड़ की धनराशि, प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता हैं। उन्होंने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे गांधी शांति पुरस्कार के संबंध में अपने कार्यक्षेत्र में योग्य व्यक्ति एवं संस्थाओं के प्रस्ताव मय अभिशंषा सहित शीघ्र ही भिजवाना सुनिश्चित करें।

बाड़मेर राज्य बीमा पॉलिसी के लिए घोषणा पत्र ऑनलाइन सबमिट करना होगा

बाड़मेर राज्य बीमा पॉलिसी के लिए घोषणा पत्र ऑनलाइन सबमिट करना होगा


बाड़मेर, 21 मार्च। मार्च माह से राज्य बीमा पॉलिसी एवं फरदर के लिए घोषणा पत्रा एसआईपीएफ पोर्टल पर ऑनलाइन सबमिट करना होगा।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक ने बताया कि विभागीय योजनाओं के लेखों एवं कार्य प्रक्रियाओं को कम्प्यूटरीकृत करने के उद्देश्य से एसआईपीएफ पोर्टल विकसित किया जाकर राज्य बीमा एवं जीपीएफ संबंधित कार्य ऑनलाइन सम्पादित किये जा रहे हैं। माह मार्च 2018 में जिन राज्य कर्मचारियों की प्रथम कटौती या अधिक कटौती होनी हैं उन्हें घोषणा पत्रा एसआईपीएफ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सबमिट करना होगा तथा 1 अप्रेल, 2018 को जिन कर्मचारियों की बीमा पॉलिसी जारी की जानी हैं उन सभी पात्र राज्य कर्मचारियों को उनके स्वयं के लॉगिन आईडी से पोर्टल पर एसआई-ट्रांजेक्शन-फर्स्ट डिक्लेरेशन पर प्रथम घोषणा पत्रा का फॉर्म सबमिट करने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई हैं। ऐसे कर्मचारी जिनकी ओर से 1 अप्रैल, 2018 को अधिक कटौती करवाई जानी हैं वे अपना अधिक कटौती घोषणा पत्र संबंधित फॉर्म उपलब्ध स्क्रीन फरदर डिक्लेरेशन के जरिए सबमिट करवा सकेंगे। उन्हांेने बताया कि संबंधित कर्मचारी ऑनलाइन माध्यम से मार्च, 2018 में अपना फर्स्ट डिक्लेरेशन या फरदर डिक्लेरेशन फॉर्म पोर्टल पर सबमिट कर उसका प्रिन्ट प्राप्त कर प्रिन्ट प्रति पर स्वयं एवं आहरण एवं वितरण अधिकारी के हस्ताक्षर करवाकर वेतन बिल के साथ संलग्न करेंगे। साथ ही एसआईपीएफ पोर्टल पर डीडीओ को सबमिट करेंगे, जिसके पश्चात् संबंधित डीडीओ इन घोषणा पत्रों को एसआईपीएफ कार्यालय को फॉरवर्ड करेंगे। साथ ही कर्मचारी को प्रिन्ट हार्ड कॉपी पर हस्ताक्षर सहित फॉर्म एसआईपीएफ जिला कार्यालय को भिजवाना होगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से राज्य बीमा योजना की नई प्रीमियम स्लेब दर 30 अक्टूबर, 2017 को घोषणा की गई हैं, जिसके अनुसार अधिक जोखिम के लिए सामान्य दर पर कटौती होने पर घोषणा पत्र भरने की आवश्यकता नहीं हैं किन्तु सामान्य दर से एक या दो स्लेब आगे की कटौती कराने पर घोषणा पत्र आवश्यक हैं।

बाड़मेरः- शिव विधानसभा क्षैत्र में तेरह विधालय उच्च माध्यमिक स्तर में क्रमोन्नत



बाड़मेरः-
शिव विधानसभा क्षैत्र में तेरह विधालय उच्च माध्यमिक स्तर में क्रमोन्नत

शिव विधायक मानवेन्द्र्र सिंह के प्रयासों से सीमावर्ती क्षैत्र की तेरह राजकिय माध्यमिक विधालयों को उच्च माध्यमिक विधालयों में क्रमोन्नत करने के राज्य सरकार ने आदेश जारी किये हेै।

शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि शिव विधायक ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को ग्रंाम पंचायत मुख्यालय पर किसी प्रकार की उच्च माध्यमिक विधालय नही होने के कारण उक्त ग्रंाम पंचायत मुख्यालय पर विधालय क्रमोन्न्त करने की मांग की थी ।

राज्य सरकार द्वारा विधायक मानवेन्द्र सिंह की मांग पर विधानसभा क्षैत्र शिव के ग्रंाम पंचायत हड़वा की रामावि हड़वेचा,ग्रंाम पंचायत बलाई की रामावि बलाई ग्रंाम पंचायत जुनेजो की बस्ती की रामावि जुनेजों की बस्ती, इसी प्रकार ग्रंाम पंचात तामलियार की रामावि फौजाणियों की ढाणी,ग्रंाम पंचायत पादरिया की रामावि पदारिया ग्रंाम पंचायत गंगाला की रामावि गंगाला, ग्रंाम पंचायत सज्जन कापार की रामावि सज्जन का पार, ग्रंाम पंचायत पौशाल की रामावि पौशाल, ग्रंामपंचायत ,खुडाणी की रामावि खुडाणी, ग्रंाम पंचायत खारची की रामावि खारची ग्रंाम पंचायत बाण्डासर की रामावि बाण्डासर,ग्रंाम पंचायत रावतसर की रामावि रावतसर, इसी प्रकार ग्रंाम पंचायत रतरे़ड़ी कला की रामावि रतरेडी कला का उमावि में क्रमोन्नत किया गया है उक्त विधालयों का क्रमोन्नयन सत्र 2018-2019 से प्रारम्भ होगा । शेष रही ग्रंाम पंचायतों जिस पर रामावि नहीं है उक्त को तत्काल मावि में क्रमोन्नत करने की विधायक द्वारा राज्य सरकार को मांग की गई हेै जल्दी की मावि में क्रमोन्नत के आदेश जारी होगें ।

ब्लड बैंक का स्टॉक जीरो रक्तदाता ने 50 किलोमीटर सफर कर किया रक्तदान.....



ब्लड बैंक का स्टॉक जीरो रक्तदाता ने 50 किलोमीटर सफर कर किया रक्तदान.....



बाड़मेर। रक्तदान एक महान कार्य है आपके दान किए हुए रक्त से किसी जरुरतमंद को नई जिंदगी मिल सकती है 


बुधवार को रोड एक्सीडेंट में जेठाराम पुत्र श्री भगाराम का पैर फैक्चर होने की वजह से ज्यादा ब्लीडिंग हुई। उनके परिजन उनको बाड़मेर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर मरीज का तुरंत ऑपरेशन करने के लिए बोला गया एवं खून की कमी होने के कारण ए नेगेटिव ब्लड की व्यवस्था के लिए कहा गया जब परिजन बाड़मेर ब्लड बैंक पहुंचे तब ब्लड बैंक में ए नेगेटिव ब्लड नहीं होने के कारण उन्होंने अपने सभी मित्रों को बुलाकर ब्लड ग्रुप चेक करवाया काफी मशक्कत करने के बाद भी नहीं मिलने पर उनके परिजन खेमसिद्ध डोनर क्लब के हरीश गोदारा से संपर्क किया एवं उनकी मुहिम जरूरतमंद मरीज के रक्तदाता की व्यवस्था करने के तहत उन्होंने अपनी रजिस्ट्रेशन लिस्ट खंगालने पर ए नेगेटिव रक्त दाताओं की सूची मिली। उन्होंने रक्तदाता बलवीर चौधरी निवासी बीजराड़ को सूचना दी। रक्तवीर अपने दैनिक कार्य छोड़कर वह अपने स्तर पर राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर पहुंच कर रक्तदान किया। इस दौरान बाड़मेर कैंसर नोडल अधिकारी डॉ रामजीवन बिश्नोई ने रक्तदाता को मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया एवं धन्यवाद देते हुए कहा कि इस स्थिति में जो रक्तदान करता है वह बहुत बडे पुण्य के भाग्यशाली होते हैं। इस दौरान रक्त सेवक जगदीश जाखड़,जोगेंद्र सहारण, मूलशंकर सारण सहित दर्जनभर कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

* राजस्थान राजनीती। अशोक गहलोत को केंद्र में और सचिन को राज्य में सक्रिय करने के संकेत दिए राहुल गांधी ने*

 * राजस्थान राजनीती। अशोक गहलोत को केंद्र में और सचिन को राज्य में सक्रिय करने के संकेत दिए राहुल गांधी ने*

*हाल ही में दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अशोक गहलोत को कांग्रेस की प्रथम पंक्ति में स्थान देकर यह संकेत दे दिया कि गहलोत को केंद्र में बड़ी जिम्मीदरी एयर पूरा सम्मान दिया जाएगा साथ ही अपने उद्बोधन में कांग्रेस के दमदार युवा नेताओ ज्योतिराजे सिंधिया और सचिन पायलट के लिए यह कहकर की इनके लिए कुर्शिया खाली है।स्पस्ट संकेत दे दिया कि राजस्थान की बागडौर सचिन के हाथ रहेगी।अशोक गहलोत खुद को मिले सम्मान के बाद उनके पास विरोध करने या सचिन पर कटाक्ष करने का कोई रास्ता नही बचा।।जबकि कांग्रेस की योजना राजस्थान में इस तरह की थी कि यदि वसुंधरा राजे को हटाया जाकर कोई दमदार नेता को नेतृत्व सौंपा जाता है तो अशोक गहलोत को सामने उतारते।यदि वसुंधरा राजे रहती है तो उनके मुकाबले सचिन पायलट को बागडौर सम्भालवाते।।अब चूंकि करीब करीब तय हो गया कि वसुंधरा राजे नही हटेगी तो सचिन को बागडौर मिलना तय है।।कांग्रेस के सूत्रों की माने तो अगले दस् दिनों में सचिन को राजस्थान में मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट किया जा सकता है। इधर अशोक गहलोत भी पार्टी में सम्मानजनक स्थान मिलने के संकेत के बाद विरोध की राजनीति त्याग अपनी राजनीति शक्ति कांग्रेस को ठीक करने में लगा अपना कद और बढ़ाने का प्रयास करेंगे।।कांग्रेस संगठन में भी बड़े बदलाव के संकेत आ रहे रहे।*

राजस्थान भाजपा का डेमेज कण्ट्रोल यही टीम वर्क तीन साल पहले किया होता तो ये दिन नही देखने पड़ते भाजपा को*



राजस्थान भाजपा का डेमेज कण्ट्रोल यही टीम वर्क तीन साल पहले किया होता तो ये दिन नही देखने पड़ते भाजपा को*



*भाजपा की राजस्थान में पतली हालत से केंद्रीय नेतृत्व भी वाकिफ है।राजस्थान में बुरी हालत के बाद भी केंद्रीय नेतृत्व को ठोस निर्णय नही ले पा रहा केंद्रीय नेतृत्व को डर हेकि वसुंधरा राजे को वर्तमान हालत का जिम्मेदार मान हटाया तो वसुंधरा राजे अलग दल बना सकती है।अब चूंकि हालत इतने बुरे है कि केंद्रीय नेतृत्व को भी लग रहा कि वसुंधरा को ही जिम्मीदरी जितने की दी जाए।।यही सोच वसुंधरा को फ्री हैंड किया।।कल मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कभी भी मंत्री मंडल का पुनर्गठन ह्योग जिसमे कई चोंकाने वाले नाम आएंगे।।इसके बाद मंत्रियों और सांसदों और संगठन पदधिकारियोँ को जिलो में तीन तीन दिवस के प्रवास की जिम्मीदरी दी है जिसके चलते रूठो को मनाना मुख्य कार्य रहेगा।।लेकिन सूची देखने के बाद यह लग रहा है कि कई जिलों को प्रभावहीन लोगो को जिम्मीदरी दी है।मसलन बाड़मेर रामचरण बोहरा को दिया।जबकि बाड़मेर में राजपूत मंत्री या अर्जुन मेघवाल या संगठन के व्यक्ति को जिम्मीदरी दी जाती तो प्रभावी होता।ऐसे है अर्जुन मेघवाल को जैसलमेर दिया।जबकि अर्जुन मेघवाल के लिए जैसलमेर में करने को कुछ नही होगा।।जबकि होना यह चाहिए था कि जिस नेता का प्रभाव जिस क्षेत्र में है उन्हें वहां भेज दिया जाता।चूंकि यह कवायद बहुत देर से शुरू हुई है तो इसके परिणाम कितने सार्थक रहेंगे यह भाजपा के लोग ही बेहतर बता सकते है ।राजस्थान की जनता का मानस वसुंधरा राजे सरकार पढ़ने में कितनी सफल होगी यह भविष्य के गर्भ में है।।मगर जनता इन नेताओं को भली भांति पढ़ चुके।।जैसलमेर में प्रभारी के रूप में अमराराम और बाड़मेर में सुरेंद्र गोयल के होने का कितना फायदा हुआ यह सब जानते है।।बाड़मेर में खत्म हो चुके संगठन में जान डालने का प्रयास प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ ने जरूर किया।।मगर जिला अध्यक्ष के असहयोग के साथ पैराशूट नेता कभी पार्टी के साथ संजीदगी और जिम्मीदरी के साथ खड़े नही दिखे।।वसुंधरा राजे अब जितनी ताकत झोंक रही है इतनी या इससे आधी ताकत तीन साल पहले झोंकी होती तो यह नोबत नही आती।।*