बालिका शिक्षा समाज की साझा जिम्मेदारीःमानवेन्द्रसिंह
बाड़मेर। बालिका शिक्षा के बिना विकास की बात करना ही बेमाना है। पिछले कई वर्षो से हम बालिका शिक्षा की बड़ी-बड़ी बातें करते आए है। बेटी पढ़ेगी तो ये होगा, बेटी पढ़ेगी तो वो होगा...जैसे ना जाने कितने दावें, कितनी बातें और कितने भाषण सुनते आए है। लेकिन अब बस....बहुत हो चुका। अब हमें इन बातों से ऊपर उठना होगा। बातें करने के बजाय अब हमें बेटियों को शिक्षित करके दिखाना होगा। आने वालें कल को बचाने के लिए अब हमें जागना होगा।
बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए यह बात शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के बलाई गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक विधायक के लोकापर्ण अवसर पर कही।
विधायक ने कहा कि बेटियां पढ़े-लिखे और आगे बढ़े यह सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं है और ना ही उसके परिवार की। विधायक ने कहा कियह किसी एक की जिम्मेदारी हो भी नहीं सकती। उन्होंने कहा कि यह समाज की साझा जिम्मेदारी है और समाज को आगे आकर ऐसा माहौल बनाना होगा, जहां बेटियां सुरक्षित माहौल में पढ़-लिख कर आगें बढ़ सके।
कार्यक्रम में मौजुद लोगों से अपील करते हुए कहा कि विधायक ने कहा कि जब हमारें इलाकें के कई लड़के आईएएस और आईपीएस जैसी परीक्षाओं में पास होकर इतना ऊंचा मुकाम हासिल कर सकते है, तो हमारी बेटिंया क्यों नहीं। उन्होनें कहा कि हमारी बेटियों को भी एक मौके की जरूरत है और हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें वो मौका दें।
बलाई में में राजकीय उच्च प्राथमिक विधायक के लोकापर्ण के अलावा शिव विधायक सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विधायक शिव में आयोजित गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें और पुरस्कार स्वरूप चयनित बालिकाओं को पांच हजार रूपए राशि के चैक वितरिक किए।
इसके अलावा सोमवार को शिव विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के नागड़दा पोशाल, बलाई बीसु, धारवी कल्ला व धारवी खुर्द का दौरा कर जनसुनवाई कर लोगों के अभाव अभियोग सुने और मौके पर मौजुद अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश दिए।
दौरे के दौरान उपखण्ड अधिकारी शिव चन्द्रभानसिंह, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता हंजारीमल, सार्वजनिक निमार्ण विभाग के अधिशाषी अभियंता प्रकाश छाजेड़, जोधपुर डिस्काॅम के सहायक अभियंता केसाराम, जलदाय विभाग भियाड़ के सहायक अभियंता नरेन्द्रसिंह कच्छवाह, श्रीमती स्वरूप कंवर प्रधान पंचायत समिति शिव, भाजपा उपाध्यक्ष खुमानसिंह, भाजपा मण्डल अध्यक्ष देवीसिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष पुरूषोतम खत्री, पंचायत प्रसार अधिकारी अमरदान, बीईओं कमलसिंह भाटी, नायब तहसीलदार हरिराम, विकास अधिकारी, हेमंत गोदारा, कानसिंह पुरोहित, सरपंच चोचरा गेंमरिंसह सहित कई जनप्रतिनिधि साथ रहे।