बाड़मेर पीएम आवास और विद्युतीकरण योजना में कई गांव ढाणियां वंचित, विधायक मानवेन्द्र ने दिया जांच का भरोसा
बाड़मेर। प्रधानमंत्री आवास योजना और दीनदयाल विद्युतीकरण योजना में शिव विधानसभा क्षेत्र के कई गांव-ढाणिया वंचित रह गए है। अधिकारियों की लापरवाही के चलते विद्युतीकरण योजना में कई पंचायतों में पुरें के पुरे राजस्व गांव और ढाणियों का सर्वे नहीं हो पाया है, तो दुसरी ओर प्रधानमंत्री आवास योजना में कई स्थानों पर वास्तविक हकदार वंचित रह गए है। शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह की जनसुनवाई के दौरान यह तथ्य उभरकर सामने आए। अधिकारियों द्वारा सुनवाई ना होने से निराश ग्रामीणों ने शिव विधायक को अपनी व्यथा बताई।
ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद विधायक ने कहा कि बीते कुछ दिनों से जनसुनवाई के दौरान उन्हें कई स्थानों पर ऐसी शिकायतें मिली है। उन्होनें कहा कि कई स्थानों पर कई राजस्व गांवों और ढाणियों को दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के सर्वे में शामिल ही नहीं किया गया है, वहीं दुसरी ओर कई ऐसे लोग जो प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्र थे, उनका चयन नहीं किया गया है। विधायक ने वंचितों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस मामलें की गहनता से जांच करवाई जाएगी। साथ ही उन्होनें पीड़ितों को आश्वस्त किया कि एक भी वास्तविक हकदार को वंचित नहीं रखा जाएगा।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए शिव विधायक ने कहा कि कुछ अधिकारियों की लापरवाही के चलते केन्द्र सरकार की इन महत्ती योजनाओं का लाभ लोगोें को नहीं मिल रहा है, यह एक गंभीर विषय है। उन्होनें कहा कि वे इस मामलें में उच्चाधिकारियों से बात कर मामलें की गहराई से जांच करने की बात करेगें और सुनिश्चित्त करेंगें की सभी वास्तविक हकदारों का उनका हक मिल सके।
विधायक मानवेन्द्रसिंह ने रविवार को खारा राठौड़न, गंगाल़ा, खड़ीन, सेतराउ, चाडार, चाडी, खारिया राठौड़न गांवों में जनसुनवाई की। इस दौरान उनके साथ मौलवी ताज मोहम्मद, समाजसेवी रणजीत चैधरी, सुखराम विश्नोई, उपखण्ड अधिकारी विजयसिंह नाहटा, तहसीलदार रामसर पुरखाराम, सहायक अभियंता जलदाय विभाग पवन परिहार, एबीईयों कमलसिंह राणीगांव, रामसर विकास अधिकारी हनुवीरसिंह सहिक कई अन्य विभागों के अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल रहे। इससे पहले शनिवार को शिव विधायक ने सज्जन का पार, पांधी का पार, कण्टल का पार, बुठिया, सुराली, पादरिया, अभे का पार गांवों में जनसुनवाई की लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण का आश्वासन दिया।
--------------------------------------------------------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें