गुरुवार, 11 जनवरी 2018

जोधपुर आत्महत्या करने वाली महिला सिपाही के चार विडिओ आये सामने


जोधपुर आत्महत्या करने वाली महिला सिपाही के चार विडिओ  आये सामने 
शादी के चार माह बाद ही सुसाइड करने वाली एक महिला कांस्टेबल का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। यह वीडियो कांस्टेबल ने सुसाइड से पहले बनाया था। जिसमें कांस्टेबल ने एक युवक से अपने लव अफेयर और परिजनों द्वारा प्रताड़ित करने का जिक्र करते हुए कई अहम खुलासे किए।


यह मामला है राजस्थान के जोधपुर जिले का। खुदकुशी करने वाली मृतका कांस्टेबल सरोज मेघवाल जोधपुर के महिला थाने में तैनात थी। वह सिरमंड़ी गांव की रहने वाली थी। बीती देर शाम को कांस्टेबल सरोज ने ओसियां स्थित अपने मकान में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

सूचना मिलने पर औसियां पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर मोर्चरी में पहुंचाया। आज शव का पोस्टमार्टम हुआ। पुलिस ने सरोज के भाई राजेंद्र की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच एसडीएम को सौंपी गई है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि करीब चार माह पहले ही सरोज की शादी हुई थी।

चार वीडियो सामने आए, जो सुसाइड से पहले बनाए

सुसाइड से पहले सरोज ने सेल्फी लेकर बनाए वीडियो -

इसके अलावा चार वीडियो भी सामने आए है जो कि सुसाइड से पहले मृतका कांस्टेबल सरोज ने सेल्फी लेकर बनाए थे। जानकारी के अनुसार इन वीडियो में सरोज ने हेमंत नाम के युवक से प्यार करने का जिक्र किया। साथ ही बताया कि सरोज के परिवार वाले उन दोनों को एक नहीं होने देते।




उन्होंने हेमंत को जान से मारने की धमकी भी दी और उसके सामने गला भी दबाया। सरोज ने वीडियो में परिजनों पर आरोप लगाया कि उन्होंने काफी दबाव डाला और साइन करवाकर हेमंत उर्फ गुड्डू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने को कहा।




उसने वीडियो में कहा कि परिवार से झगड़े में यदि उसे कुछ हो गया तो उसमें गुड्डू जी कोई दोष नहीं होगा। उसने वीडियो में अपने भाई, चाचा व अन्य पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। वहीं, अब हेमंत ने भी मीडिया के सामने आकर सरोज के परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जैसलमेर जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने सुनी परिवेदनाएं

 जैसलमेर जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने सुनी परिवेदनाएं
अधिकारी प्राथमिकता से परिवेदनाओं का करें निस्तारण, समय पर मिलंे राहत
भाटिया ने जन सुनवाई में प्रकरण निस्तारण होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया प्रषासन का


जैसलमेर, 11 जनवरी। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिलास्तरीय जनसुनवाई के दौरान लोगों की परिवेदनाओं के संबंध में प्रार्थना पत्र प्राप्त किए एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे गंभीरता के साथ इस जनसुनवाई में पेष की गई समस्या का समाधान करें ताकि इस जनसुनवाई के प्रति जनता का और अधिक विष्वास बढें। उन्होंनंे अधिकारियों को यह भी हिदायत दी कि समय पर परिवादी को राहत मिलें उसी भावना से कार्य करें। जनसुनवाई के दौरान नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, समिति सदस्य डाॅ.रामजीराम, कमल ओझा, कुलदीपसिंह के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें। जनसुनवाई के दौरान परिवादी गिरधर भाटिया एवं उसकी पत्नी श्रीमती अनीता देवी भाटिया जिसने पूर्व में जनसुनवाई के दौरान उसकी दुकान के आगे एक ठेले धारक द्वारा किए गए अतिक्रमण करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था जिला कलक्टर मीना के निर्देषों की पालना में नगरपरिषद द्वारा उसके दुकान के आगे के अतिक्रमण को हटा दिया । गिरधर भाटिया ने जनसुनवाई में उपस्थित होकर उसे मिली राहत एवं हटे अतिक्रमण के संबंध में जिला कलक्टर के साथ ही अन्य सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कहा कि जनसुनवाई से अवष्य ही राहत मिलती है।
जिला कलक्टर मीना ने परिवादी श्रवणसिंह ने कीता में नरेगा एवं अन्य कार्यो में हुई गडबडी की जांच कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। इस संबंध मंे जिला कलक्टर ने पंचायत प्रसार अधिकारी जैसलमेर को निर्देष दिए कि वे स्वंय कल मौके पर जाकर इसकी पूरी तथ्यात्मक जांच कर रिपोर्ट पेष करें। इसी प्रकार परिवादी नेचलराम निवासी मेगरी खसर पंचायत पन्नासर ने प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम जुडवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। इस संबंध में पंचायत प्रसार अधिकारी सांकडा को निर्देष दिए कि वे आवास सूची की पूरी जानकारी प्राप्त कर रिपोर्ट पेष करें एवं यदि वह पात्र पाया जावें तो उसे आवास योजना से लाभान्वित करावें। इसी प्रकार परिवादी नारायणसिंह ने गांव दरबारी के पास किषोरनगर के पास स्थित प्राचीन तालाब पर किए जा रहे अतिक्रमण के संबंध मे प्रार्थना पत्र दिया। इस संबंध में उन्होंनंे अधीक्षण अभियंता वाटरषेड को निर्देष दिए कि वे स्वंय मौके पर जाकर जांच कर रिपोर्ट पेष करें। परिवादी सुखदेवसिंह 22 पीडी चक ने शास्त्री नगर चक आबादी में विद्यालय की सुविधा कराने के साथ ही अन्य पानी, बिजली की सुविधा मुहैया कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक को निर्देष दिए कि वे 22 पीडी चक में जाकर कुल कितने परिवार है एवं कितने बच्चे पढाई के योग्य है उसकी रिपोर्ट बनाकर वहां विद्यालय खोलने के लिए सरकार को प्रस्ताव पेष करें।
जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर के समक्ष सुजानसिंह निवासी जांवध नई ने ओरण व गोचर भूमि पर हुए अतिक्रमण हटाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने तहसीलदार जैसलमरे को निर्देष दिए कि वे स्वंय मौके पर जाकर ओरण व गोचर भूमि की जांच करें एवं वहां पर अतिक्रमण पाए जाने पर संबंधित पटवारी के खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लावें। इसी प्रकार ताराराम की ढाणी मूलाना के वाषिंदों ने पानी की आपूर्ति करवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता जलदाय को कल ही मौके पर जाकर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए एवं जब तक पाईपलाईन से पानी न सप्लाई हो वहां टैंकर से पानी आपूर्ति कराने के निर्देष दिए।
जनसुनवाई में परिवादी श्रीमती धाईदेवी पत्नी रमेष कुमार सिलावटा पाडा ने सरकारी सहायता सुलभ कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। रमेषकुमार जो विषेष योग्यजन एवं गरीब होने के कारण जिला कलक्टर ने सहायक अभियंता नगरपरिषद कष्यप को निर्देष दिए कि वे एनयूएलएम में इनकों लाभान्वित करावें। परिवादी रमेषकुमार भास्कर मौहल्ला में पास की दुकानों के दुकानदारों द्वारा कचरा डाला जाता है जिससे भयंकर गंदगी फैली हुई है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने सहायक अभिंयता को निर्देष दिए कि वे नियमित रूप से सफाई करावें एवं जिसका प्लाॅट खाली है उसको पाबंद करंे कि वह वहां चारदीवारी निर्माण करें यदि ऐसा नहीं करता है तो उसके प्लाॅट को खारीज करें। उन्होंनें सिटी पार्क में बबूलों की कटाई कराने के साथ ही वाॅक-वे को भी सही कराने के निर्देष दिए।
परिवादी द्वारकादास सांवल ने चन्दे्रष्वर मन्दिर के पुजारी निवासी गडीसर तालाब के पीछे जहां विद्युत लाईन ठीक नहीं है उसको ठीक कराने के अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देष दिए। परिवादी हमलखां मोहम्मद का गांव जिसने पंजाब नेषनल बैंक द्वारा मुख्यमंत्री विषेष योग्यजन स्वरोजगार योजना में 3 लाख के ऋण  के लिए आवेदन किया था लेकिन बैंक द्वारा स्वीकृत ऋण की राषि 1 लाख से कम देने की बात कहीं इस संबंध में मौके पर ही जिला कलक्टर ने सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को बैंक मैनेजर से बातचीत कर जानकारी लेने को कहा कि ज्ञात हुआ कि परिवादी को किराणा की दुकान के लिए 1 लाख की ऋण की स्वीकृति कर दी है। इसके लिए जिला कलक्टर ने परिवादी हमलखां को कहा कि वे 1 लाख रूपये का ऋण प्राप्त कर किराणा की दुकान संचालित करें एवं वह सुचारू रूप से चलेगी तो उसको और अधिक ऋण राषि उपलब्ध करा दी जाएगी। परिवादी जेठूसिंह निवासी  भोपा ने प्रार्थना पत्र दिया कि नहर परियोजना के 19 वां खण्ड द्वितीय चरण जैसलमेर के चचेली तलाई माइनर(सादा वितरिका) में फर्जी गेज बुक भरकर कम पानी चलाया जा रहा है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता इ.गा.न.प को निर्देष दिए कि वे पानी वितरण के संबंध में भरी जा रही गेज बुक की जांच करावें। इस प्रकार परिवादियों के लिए राहत भरी रही जिला स्तरीय जनसुनवाई ।
सम्पर्क पोर्टल-मुख्यमंत्री हेल्पलाईन में दर्ज प्रकरणों को समयसीमा में निस्तारित करें
     जिला कलक्टर ने जनसुनवाई के बाद सम्पर्क पोर्टल-मुख्यमंत्री हेल्पलाईन में दर्ज प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इस पोर्टल को नियमित रूप से स्वयं संचालित करने की आदत डालें एवं जो भी प्रकरण दर्ज है उसको समयसीमा में निस्तारण करने की कार्यवाही करें। उन्होंनंे कहा कि राज्य सरकार इस पोर्टल के प्रति बहुत गंभीर है इसलिए कोई भी अधिकारी इसमें लापरवाही नहीं बरतें।
-----000----
सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणांे को प्राथमिकता से
निस्तारित कर परिवादी को राहत पहंुचावें-जिला कलक्टर
परिवादी श्रीमती माडूदेवी को मिली खातेदारी सनद् एवं रास्ते की सुविधा
जैसलमेर, 11 जनवरी। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित कर संबंधित परिवादी को समय पर राहत पहंुचावें। सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों से परिवादियों को अवष्य ही राहत मिलती है। उल्लेखनीय है कि परिवादी श्रीमती माडूदेवी पत्नी दुर्गाराम भील निवासी कनोई जिसने सतर्कता समिति में आवंटित मुरब्बे की खातेदारी सनद् दिलाने एवं रास्ते की सुविधा दिलाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था। जिला कलक्टर ने परिवादी के संबंध में उपायुक्त उप निवेषन जैसलमेर को इस प्रकरण में आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए थें। इस पर उपायुक्त उप निवेषन जैसलमेर ने बताया कि परिवादी श्रीमती माडूदेवी को उप निवेषन तहसील रामगढ नम्बर 1 में  चक नम्बर 1 एसकेडी के मुरब्बा नम्बर 89/60 की खातेदारी सनद् प्रदान कर दिया वहीं उसके वहां जाने वाले रास्ते को भी खुलवा दिया गया है। इस प्रकार श्रीमती माडूदेवी के लिए सतर्कता समिति एवं जनअभाव अभियोग समिति की बैठक में दर्ज प्रकरण से बहुत बडी राहत मिली है। समिति में दर्ज 27 प्रकरणों पर विस्तार से समीक्षा की गई एवं विभागों द्वारा आवष्यक कार्यवाही करने पर 6 प्रकरणों का समिति स्तर से निस्तारण भी कर दिया गया।
जिला कलक्टर मीना ने यह निर्देष जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक में दिये। जनसुनवाई के दौरान नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, समिति सदस्य डाॅ.रामजीराम, कमल ओझा, कुलदीपसिंह के साथ ही उपखण्ड अधिकारी पोकरण रेणु सैनी, उपायुक्त उप निवेषन जैसलमेर मोहनदान रतनू, नाचना नरेन्द्र चैधरी तथा संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।
इन्हें भी मिली राहत
बैठक में जिला कलक्टर ने एक-एक प्रकरण की समीक्षा की तो ज्ञात हुआ कि परिवादी श्रीमती अकलोंदेवी के मामले में नगरपरिषद के अधिकारी ने बताया कि डीएलसी दर पर परिवादी भूखण्ड लेने पर सहमत हो गई है। इसलिए यह प्रकरण समिति स्तर से निस्तारित किया गया। इसी प्रकार परिवादी आम्बेखां निवासी सियाम्बर के खरंजा कार्य की जांच के संबंध में अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी ने बताया कि ये तीनों कार्य अलग-अलग किए है एवं इसमें किसी प्रकार की अनियमितता नहीं हुई है इसलिए यह प्रकरण भी समिति स्तर से निस्तारित कर दिया गया। परिवादी रायपालसिंह ढिब्बा पाडा के रामगढ सहकारी बैंक के बचत खाते में हुई गडबडी के मामलें में प्रबंध निदेषक केन्द्रीय सहकारी बैंक जैसलमेर ने बताया कि इस मामलें की जांच करवाई गई जिसमें खाताधारक को लाभ प्रदान कर दिया गया एवं संबंधित मैनेजर को निलम्बित कर दिया गया है इसलिए यह प्रकरण भी निस्तारित कर दिया गया। परिवादी श्रीमती लीलादेवी निवासी गफूर भट्टा के मामले में प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण यह भी प्रकरण समिति स्तर से निस्तारित कर दिया गया।
इनकांे दिए निर्देष
     जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान परिवादी रमणसिंह के मामले में नगरपरिषद द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने पर 17 सीसीए के तहत नोटिस जारी करने के निर्देष दिए वहीं परिवादी श्रीमती संतोष निवासी गफूर भट्टा के मामले में निर्देष दिए कि जो स्थिति वर्तमान मे है उसको यथावत् बनी रहने दें। इसी प्रकार परिवादी अषोक पालीवाल एवं अन्य फार्मासिस्ट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण के बकाया वेतन के मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जानकारी ली तो बताया कि 10 दिवस में इनकों भुगतान करवा दिया जाएगा। इसी प्रकार परिवादी चनेषरखां निवासी जावंध जूनी के मामलें में तहसीलदार जैसलमेर को निर्देष दिए कि वे कल ही रिकाॅर्ड की जांच कर रिपोर्ट पेष करें। इसी प्रकार परिवादी श्रीमती मदनकंवर के मामले में उसके खाते में गलत राषि जमा होने के संबंध में प्रबंध निदेषक ने बताया कि भूल से उसके खाते में प्रविष्टि दर्ज हो गई थी एवं उसी दिन उसको सही कर दिया गया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने उन्हें निर्देष दिए कि वे अगली बैठक में परिवादी को साथ में लावें।
      परिवादी हरीराम द्वारा लूणार में नरेगा कार्य की धांधली की जांच के मामलें में जिला कलक्टर ने सहायक लेखाधिकारी सम समिति को निर्देष दिए कि वे इसके संबंध में सम थाने में दोषी कार्मिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करावें। इसी प्रकार परिवादी नरपतचंद निवासी पोकरण के मामले में अधिषाषी अधिकारी नगरपालिका पोकरण को निर्देष दिए कि वे परिवादी को स्थाई रूप से रास्ते की सुविधा उपलब्ध करावें। परिवादी रोजेखां निवासी मेहरेरी के मामले में मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कहा कि वे इन परिवारों को ग्राम पंचायत आबादी भूमि क्षेत्र में उपलब्ध करवाकर राहत पहुंचावें।
बैठक में परिवादी देवेन्द्रसिंह के मामलें में तहसीलदार जैसलमेर को निर्देष दिए कि वे धर्मकांटा यूनियन चैराहा जिसकी ओट में उसके द्वारा राजकीय भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से स्थापित ट्रक सर्विस सेन्टर को हटानें की कार्यवाही करें। परिवादी जमषेर खां सरपंच बांधा के मामले में सहायक वन संरक्षक इगानप को निर्देष दिए कि वे वन विभाग द्वारा करए गए कार्य के पेटे श्रमिकों के भुगतान की जांच करें एवं शीघ्र ही भुगतान करवा दें। परिवादी नवलसिंह निवासी सेउवा के मामले में उपायुक्त उपनिवेषन जैसलमेर को निर्देष दिए कि वे अवैध धोरा निर्माण की पेमाईष कर आवष्यक कार्यवाही करावें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने बैठक में सतर्कता समिति में दर्ज एक-एक प्रकरण को विस्तार से रखा वहीं विभागों द्वारा की गई कार्यवाही एवं पालना रिपोर्ट से भी अवगत कराया। समिति सदस्य कमल ओझा ने रिको क्षेत्र जैसलमेर में सडकों पर किए गए अतिक्रमण हटाने की आवष्यकता जताई। इस संबंध में जिला कलक्टर ने कहा कि उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर शीघ्र ही अतिक्रमण हटा देगें। समिति सदस्य डाॅ.रामजीराम ने भी कहा कि इस समिति के माध्यम से समय पर प्रकरण का निस्तारण होना चाहिए ताकि लोगों को लगे कि उन्हें राहत मिल रही है। समिति सदस्य कुलदीप सिंह ने नहरी क्षेत्र में किसानों को खरीफ कृषि आदान-अनुदान की राषि का भुगतान कराने की बात कही।
-----000------
मतदाता जागरूकता प्रदर्षनी का आयोजन
जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रदर्षनी को किया उद्घाटन, किया अवलोकन
जैसलमेर, 11 जनवरी। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 2 दिवसीय फोटो प्रदर्षनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्षनी का जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाष चन्द मीना ने फीता काटकर उद्घाटन किया एवं प्रदर्षनी में प्रदर्षित निर्वाचन संबंधी रंगीन फ्लैक्स का अवलोकन किया। उन्होंनंे कहा कि यह प्रदर्षनी लोगों के लिए उपयोगी होगी एवं उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया व मतदान के महत्व की जानकारी भी मिलेगी। उद्घाटन के अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.एल.स्वामी, तहसीलदार जैसलमेर वीरेन्द्रसिंह के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थें।
प्रदर्षनी के उद्धाटन अवसर पर जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधालयी छात्रों से आग्रह किया कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिये वह 18 वर्ष की आयु को प्राप्त होते ही मतदाता सूची में अपना नाम आवष्यक रूप से जुडवाये तथा चुनाव के दौरान विवेकपूर्ण रूप से अपने मत का उपयोग भी करें।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी के. एल.स्वामी ने बताया कि फोटो प्रदर्षनी में मतदाता सूची में नाम सत्यापित किये जाने एवं त्रुटी रहित मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया, बूथ लेवल अधिकारियों के दायित्व एवं कर्तव्यो का विवेचन किया गया है। साथ ही निर्वाचन विभाग की वेबसाईट से मतदाता सूची संबंधी जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया को प्रदर्षित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्वामी ने जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक को पत्र द्वारा निर्देषित किया कि वह उच्च माध्यमिक स्तर के शहरी क्षेत्र के समस्त विद्यालयो को पाबंद करे कि वह मतदाता जागरूकता प्रदर्षनी का आवष्यक रूप से अवलोकन करावे।
मतदाता जागरूकता प्रदर्षनी की जानकारी देते हुए सहायक नोडल स्वीप जिला साक्षरता एवं सतत षिक्षा अधिकारी राजकुमार विष्नोई ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देषानुसार निर्वाचन विभाग द्वारा तैयार पेनल्स की प्रदर्षनी जिला मुख्यालय पर अमर शहीद सागर मल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में प्रदर्षित की गयी है।
सहायक नोडल स्वीप ने बताया कि जागरूकता प्रदर्षनी 11 व 12 जनवरी को अवलोकनार्थ उपलब्ध रहेगी इस दौरान आम नागरिक मतदान प्रक्रिया तथा मतदाता सूची से संबंधित निर्वाचन विभाग के पेनल्स का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
      कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य घनष्याम गोस्वामी, सहायक परियोजना अधिकारी राजेन्द्र सिंह, व्याख्याता नरेन्द्र वासु, करणीदान, नटवर जंगा,बुटा राम,कंवरा राम,तुलछाराम तथा स्वीप कार्यालय से दिनेष सिंह मगनीराम व विधालयी छात्रों ने अवलोकन किया।
-----000------
मुख्यमंत्री हेल्पलाईन के संबंध में अधिकारियों का प्रषिक्षण शनिवार को
जैसलमेर, 11 जनवरी। जिला स्तर पर मुख्यमंत्री हेल्पलाईन के संचालन के संबंध में शनिवार, 13 जनवरी को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में एल 1, एल 2, एल 3, अधिकारियों/कर्मचारियों का प्रषिक्षण रखा गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इस प्रषिक्षण में अनिवार्य रूप से मुख्यमंत्री हेल्पलाईन संचालन के संबंध में विस्तार से प्रषिक्षण प्राप्त करें।
-----000------
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 14 जनवरी को  
जैसलमेर, 11 जनवरी। डाॅ. एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि चिकित्सा विभाग व एनएचएम के माध्यम से संचालित की गई समस्त योजनाओं की समीक्षा के लिए जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 14 जनवरी, रविवार को दोपहर 12 बजे जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक रखी गई है। इस बैठक में जिले के समस्त सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेगे।
-------00000-------
 
श्री जवाहिर चिकित्सालय में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम
के अन्तर्गत चिकित्सा षिविर का होगा आयोजन आज,
 बच्चों का होगा निःषुल्क उपचार
जैसलमेर 11 जनवरी। डाॅं. एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जैसलमेर जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिला अस्पताल श्री जवाहिर चिकित्सालय में 12 जनवरी  को एकदिवसीय चिकित्सा षिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक किया जायेगा।
उन्होने बताया कि आयोजित चिकित्सा षिविर में दन्त रोग विषेषज्ञ, चर्मा रोग विषेषज्ञ, नाक,कान,गला रोग विषेषज्ञ, नेत्र विषेषज्ञ, षिषु रोग विषेषज्ञ, साइकाॅलोजिस्ट द्वारा बच्चों का निःषुल्क ईलाज किया जायेगा । ग्रामीण क्षैत्रों में मोबाईल हैल्थ टीमों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर रैफर किये गये बच्चों का भी आयोजित षिविर में निःषुल्क उपचार किया जायेगा । 
------000------
 

जालोर अधिकारी प्रस्तुत प्रकरणों का गंभीरता से निराकरण करें- कलक्टर जिला स्तरीय सुनवाई में 6 परिवाद प्रस्तुत



 ,जालोर  अधिकारी प्रस्तुत प्रकरणों का गंभीरता से निराकरण करें- कलक्टर

जिला स्तरीय सुनवाई में 6 परिवाद प्रस्तुत


जालोर 11 जनवरी । जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी ने गुरूवार को आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तरीय सुनवाई की जिसमें 6 परिवादियों ने अपनी समस्याओं को रखा जिस पर उन्होनें मौके पर उपस्थित अधिकारियों तथा पंचायत समिति मुख्यालयों से वीसी के माध्यम से मामलों का तत्काल निराकरण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी के समक्ष जालोर नगर परिषद, राजस्व एवं खनिज विभाग आदि से सम्बन्धित 6 व्यक्तियों ने अपने परिवाद प्रस्तुत किये जिन्हे जिला कलक्टर ने धैर्य पूर्वक सुनते हुए प्रकरणों की जांच कर समाधान किये जाने के आवश्यक निर्देश दिए। उन्होनें मौके पर उपस्थित अधिकारियों को कहा कि वे प्रस्तुत होने वाले प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए उनका निराकरण करें तथा तथ्यात्मक जांच रिपोर्ट भिजवायें।

बैठक में सम्पर्क समाधान के तहत 60 दिवस से अधिक अवधि के मामलों की भी समीक्षा की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्षमणदास, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. दहिया, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कमलजीत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. बी.एल. विश्नोई,सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता शांतिलाल सुथार, जालोर तहसीलदार ममता लहुआ एवं जिला शिक्षा अधिकारी ललित शंकर आमेटा सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

----000---

सतर्कता समिति की बैठक में 1 प्रकरण का निस्तारण

जालोर 11 जनवरी। जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी की अध्यक्षता में जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक गुरूवार को कलेक्टेªट परिसर में स्थित अटल सेवा केन्द्र में सम्पन्न हुई जिसमें समिति में दर्ज 2 प्रकरणों की समीक्षा के बाद एक प्रकरण का निस्तारण किया गया।

जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी ने सतर्कता समिति में दर्ज ब्लांक प्रारभ्भिक शिक्षा अधिकारी आहोर से सम्बन्धित प्रकरण में सेवानिवृत शिक्षक के बकाया बिलों का भुगतान हो जाने पर प्रकरण का निस्तारण किया गया वही बागोडा तहसील के बागावास ग्राम के ग्रामीणों द्वारा दर्ज प्रकरण की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने बागोडा के तहसीलदार को वीसी के माध्यम से गौचर भूमि पर किए गये अतिक्रमण को तत्काल हटाकर रिपोर्ट भिजवान के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्षमणदास, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. दहिया, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कमलजीत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. बी.एल. विश्नोई एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता शांतिलाल सुथार सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

----000---

आईटीआई में एज्यूकेशन कीट का वितरण

जालोर 11 जनवरी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मे संचालित ब्रिड्ज स्कील डवलपमेन्ट सेन्टर के प्रतिभागियों को एज्यूकेशन कीट का वितरण किया गया।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य देवेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि संस्थान में ब्रिड्ज स्कील डवलपमेन्ट सेन्टर में बाॅश आईटीआई व आरएसएलडीसी के संयुक्त तत्वावधान में चलाये जा रहे प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को जिला रोजगार अधिकारी आनन्द सुथार ने एज्यूकेशन कीट प्रदान किये। इस अवसर पर बाॅश लिमिटेड के जिला प्रबन्धक सावरमल बेनीवाल, राजस्थान कौशल आजीविका निकास निगम के जिला प्रबन्धक राजेन्द्रसिंह एवं जिला सलाहकार विनोद कुमार आदि उपस्थित थें।

----000---

अग्निशमन संबंधी सुधार व बचाव के लिए सेमीनार शुक्रवार को नगरपरिषद में
जालोर, 11 जनवरी। नगरपरिषद् जालोर में 12 जनवरी शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे अग्निशमन संबंधी सुरक्षा एवं बचाव के लिए सेमीनार का आयोजन किया जाएगा।

नगरपरिषद् जालोर के आयुक्त सौरभ कुमार जिन्दल ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार नगरपरिषद् जालोर कार्यालय में 12 जनवरी शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे अग्निशमन संबंधी सुरक्षा एवं बचाव के लिए नेशनल फाॅयर एकेडमी जोधपुर और अग्निशमन अनुभाग नगरपरिषद् जालोर के कार्मिकों के द्वारा माॅक एक्सरसाइज व स्वच्छ भारत मिशन के तहत वेस्ट मैनेजमेन्ट एवं वेस्ट से रेनेवबल एनर्जी पर सेमीनार का आयोजन किया जाएगा।

---000---

जैसलमेर,सेना दिवस के अवसर पर हथियार प्रदर्षन



राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 1 से 19 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को

खिलावें एल्बेडाजाॅल गोली - जिला कलक्टर,


2 लाख 44 हजार 360 बच्चों को एल्बेडाजाॅल गोली खिला कर षत प्रतिषत उपलब्धि अर्जित करने के दिए निर्देष,

कलक्टर सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक में आयोजित



जैसलमेर, 11 जनवरी 2018 / जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने 8 फरवरी 2018 को जिले में आयोजित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 1 से 19 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को एल्बेडाजाॅल गोली खिलाना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये है। कलक्टर सभागार में बुधवार को आयोजित जिला समन्वय समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर ने षिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिष्चित करने के निर्देष दिये । उन्होने जिले के समस्त सरकारी व निजी विद्यालयो एवं आॅगनवाडी केन्द्रो में 8 फरवरी 2018 को लक्षित 2 लाख 44 हजार 360 बच्चों को एल्बेडाजाॅल गोली खिला कर शत प्रतिषत उपलब्धि अर्जित करने के निर्देष दिये । ऐसे लक्षित बच्चे जो 8 फरवरी 2018 को बीमार होने, अनुपस्थित रहने अथवा अन्य किसी कारण से उक्त दवा से वंचित रह जाये तो उन्हे कृमि नियंत्रण औषधी (ऐलबेण्डाजोल) दिनांक 15 फरवरी 2018 को मोप-अप दिवस पर अवष्य दी जावे। जिला कलक्टर मीना ने ब्लाॅक स्तर पर उपखण्ड मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में बैठके आयोजित कर कार्यक्रम के योजना निर्माण व प्रभावी क्रियान्वयन सुनिष्चित करने के निर्देष दिये ।

अपंजीकृत बच्चों को भी खिलावें एल्बेडाजाॅल गोली

जिला कलक्टर मीना ने विद्यालय नही जाने वाले ( 6 से 19 आयु वर्ग ) तथा आॅगनवाडी केन्द्र में अपंजीकृत ( 1 से 5 आयु वर्ग ) बच्चों की सूची आषाओं के माध्यम से ग्राम स्तर पर तैयार करवाकर निर्धारित दिवस पर उन बच्चों को भी आॅगनवाडी केन्द्र पर एल्बेडाजाॅल गोली खिलाना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये ।

कार्यक्रम की समय पर करें पूर्ण आवष्यक तैयारियाॅ

जिला कलक्टर मीना ने जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की आवष्यक तैयारियाॅ समय पर पूर्ण करने तथा एल्बेडाजाॅल गोलियाॅ, आईईसी सामग्री एवं रिपोर्टिग प्रपत्र समय पर षिक्षा एवं महिला एवं बाल विकास विभाग को समय पर उपलब्ध करवाने के निर्देष दिये ।

विद्यालयों, आॅगनवाडी केन्द्रो एवं समुदाय स्तर पर कार्यक्रम का करें प्रचार प्रसार

उन्होने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के बारे में जागरूकता लाने के लिए सभी भागीदार विभागों को विद्यालय, आॅगनवाडी केन्द्रो एवं समुदाय स्तर पर एएनएम ,आषा, आॅगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं षिक्षकों के माध्यम से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का व्यापक प्रचार प्रसार करने की बात कही । उन्होने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का ग्राम स्तर पर प्रचार प्रसार में नेहरू युवा केन्द्र अन्तर्गत पंजीकृत युवा मंडलों केे युवाओं की सहभागिता सुनिष्चित कर कृमि नियंत्रण के फायदे समुदाय स्तर पर बताने के निर्देष दिये । जिला कलक्टर मीना ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर 7 फरवरी 2018 को विधिवत शुभारम्भ कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देष दिये।

बैठक में उपस्थित डाॅ0एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और माॅप अप दिवस पर किये जाने वाले कार्या के संबंध में जानकारी प्रदान की । डाॅ आर.पी.गर्ग जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी ने पाॅवर पोईन्टप्रजेन्टेषन के माध्यम से कृमि संक्रमण व कृमि के प्रकार , कृमि संक्रमण चक्र, कृमि के हानिकारक प्रभाव, कृमि संक्रमण का इलाज व कृमि नियंत्रण के फायदो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कृमि नियंत्रण होने पर बच्चो में ख्सून की कमी मे सुधार होता है, पोषण के स्तर को बेहतर बनाता है तथा स्कूल व आॅगनवाडी में बच्चों की उपस्थिति व सीखने की क्षमता में सुधार लाने में मदद करता है।

आयोजित बैठक में प्रभारी अधिकारी, जिला औष्धि भंडार डाॅ. बी.एल.बुनकर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक,आषीष खण्डेलवाल षिक्षा विभाग से दलपत सिंह, कान सिंह भाटी, जालम सिंह भाटी, नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित , जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिषन , किषोर बिस्सा , जिला समन्वयक , एवि. एक्षन मघाराम कडेला, केन्द्रीय विद्यालय से सुभाष चन्द्र , महिला एवं बाल विकास विभाग से पुष्पा पुरोहित उपस्थित थे।

-----00000-----

ग्राम पंचायत फतेहगढ में रात्रि चैपाल शुक्रवार को
जैसलमेर, 11 जनवरी। ग्राम पंचायत फतेहगढ में रात्रि चैपाल शुक्रवार, 12 जनवरी को आयोजित होगी। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनेंगे एवं उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणजनों से आह्वान किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिकाधिक संख्या में पहुंच कर अपनी समस्याओं को रखें ताकि उनका विभागीय अधिकारियों द्वारा निराकरण किया जा सकें।

-----000-----

सेना दिवस के अवसर पर हथियार प्रदर्षन
जैसलमेर, 11 जनवरी। जिला सैनिक कल्याण अघिकारी कमान्डर हरदत शर्मा़ ने जिले के सभी पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों और जिले के नौजवानों को सूचित किया है कि जिले में 13 जनवरी, शनिवार को युद्व संग्रहालय, जैसलमेर के परिसर में एक विषाल प्रदर्षनी एवं हथियार प्रदर्षन का आयोजन किया जा रहा हैं। उन्होंनंे बताया कि इस समारोह में प्रदर्षनी व हथियारों का प्रदर्षन, सेना में नियुक्त वर्तमान युद्व टैंक व हथियार एवं राॅकेट लान्चर्स, निगरानी वाले और गुप्त सूचना उपकरणों का प्रदर्षन किया जायेगा। उन्होंनें कहा कि सभी पूर्व सैनिक व आश्रित और जिले के नौजवान इस कार्यक्रम को सफल बनावें।

-----000-----

जेठवाई में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
जैसलमेर, 11 जनवरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) जैसलमेर मदनलाल भाटी के निर्देशानुसार सिविल न्यायाधीष एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, जैसलमेर प्रवीण चैहान द्वारा जेठवाई में राजकीय माध्यमिक विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर मंे सदर थाने के एएसआई केवलदास उपस्थित थे।

शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट चैहान ने बताया कि राजस्थान में परिक्षाओं में नकल तथा अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए वर्ष 1992 में एक कडा कानून बनाया गया है जिसका नाम राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों पर रोक) अधिनियम है। इस अधिनियम में परीक्षा में नकल करने या कराने, अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर तीन वर्ष तक के कारावास तथा दो हजार रूपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। नकल करने वाले छात्र के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण तो दर्ज किया ही जाता है, उसे विद्याालय या काॅलेज से निष्कासित भी कर दिया जाता हैं। उन्होनंे कहा कि विद्यार्थी लक्ष्य प्राप्ति के लिए नकल करने के स्थान पर मेहनत करें, अपनी क्षमताओं को विकसित करें और नैतिकता के मार्ग पर चलें। उन्होने बताया कि लोक अदालत विवादों के त्वरित निस्तारण का सशक्त मंच है। लोक अदालत में ऐसे सभी राजीनामा योग्य मामले रखे जा सकते हैं जो न्यायालय के समक्ष लंबित हों या न्यायालय में पेश किए जा सकते हों। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार इस वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 फरवरी को किया जाएगा। जिसमें पक्षकार राजीनामा योग्य अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण करावें।

इसके अतिरिक्त उन्होंने बाल विवाह निषेध अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बाल विवाह आयोजित नहीं करने व बाल विवाह रोकने में सहयोग करने की अपील की।

शिविर में एएसआई केवलदास ने मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में विधिक जानकारियां देते हुए बताया कि 18 वर्ष के कम उम्र के बच्चों को वाहन नहीं चलाने देवें। तथा वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। सक्षम प्राधिकारी जारी वाहन चलाने का वैद्य लाईसेंस अपने साथ रखें।

शिविर के सफल संचालन में पैरालीगल वाॅलेन्टियर सज्जनभाटी, काॅन्स्टेबल प्रकाशचंद तथा जसवंतसिंह ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

जैसलमेर वर्ष 2017 में जिला पुलिस द्वारा अपराधियों, तस्करों, लपकांे एवं अवैध खनन करने वालों के खिलाफ भारी कार्यवाही



जैसलमेर वर्ष 2017 में जिला पुलिस द्वारा अपराधियों, तस्करों, लपकांे एवं अवैध खनन करने वालों के खिलाफ भारी कार्यवाही

अपराधों पर लगाया अंकुश, आपराधियों पर कसी नकेंल

वर्ष 2017 में स्थाई वारंटियों को गिरफतार करने में राज्य भर में पाया प्रथम स्थान

सडक दुघटनाओं पर लगाया अंकुश, विधूत चोरियों में हुई कमी

ज्ञात रहे कि जिला जैसलमेर जोकि अंतराष्ट्रीय सीमा पर स्थित है तथा क्षेत्रफल की दृष्टि से भी काफी विस्तृत भूभाग वाला जिला है। इसके साथ-साथ यह जिला पर्यटन की दृष्टि से विश्व में अपनी अमिट छाप छोडे हुए एवं गत कई सालों से जिले में विण्ड मिल्स एवं सोलर प्लांट की प्रचुर उपलब्धता होने के कारण कई बडी कम्पनियों द्वारा बडे-बडे प्रोजेक्ट स्थापित कर अरबों का निवेश किया जा रहा है। उक्त सम्पूर्ण परिस्थितियों के मदेनजर जिला पुलिस को भी इस जिले में एक अहम भूमिका निभानी पडती है तथा आमजन, आने वाले सैलानियों एवं विदेशी पर्यटकों व निवेश करने वाली कम्पनियों की सुरक्षा एवं उनके हरसम्भव सहयोग करने व उनके हितों की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी भी होती है।

वर्ष 2017 में जिला पुलिस अधीक्षक के कप्तान गौरव यादव के कुशल नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीना एवं वृताधिकारी वृत जैसलमेर मांगीलाल राठौड, वृताधिकारी वृत पोकरण नानकसिंह एवं वृताधिकारी वृत नाचना किशनपालसिंह द्वारा जिले में स्थित 17 थानों के थानाधिकारियों द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए पुलिस के ध्येय ‘‘आमजन में विश्वास, अपराधियों में डर‘‘ को साकार करते हुए अपराधियों, तस्करों, लपकांे एवं अवैध खनन करने वालों के खिलाफ भारी कार्यवाही की जिससे जिले में अपराधों पर अंकुश लगा तथा अपराधियों को गिरफतार करने में काम्याबी मिली तथा जिले में सडक दूघटनाओं पर भी अंकुश लगा। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में आपस में सामजस्य स्थापित करते हुए बेहतरिन कार्यकुशलता का परिचय देते हुए गत सालों की अपेक्षा इस वर्ष 2017 में समस्त मदों में सराहनीय कार्य किया जिसके कारण जैसलमेर पुलिस राज्य स्तर पर भी अपनी अमिट छाप छोडने में सफल हो सका। वर्ष 2017 में अपने-अपने थानों में दर्ज प्रकरणों का निस्तारण जल्द से जल्द कर पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पैण्डैसी को निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप रखने पर अमरसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा एवं सवाईसिहं थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी को समानित किया जावेगा।

सम्पती संबंधी बरामदगी में सराहनीय कार्य

जिला पुलिस द्वारा गत वर्ष 2016 सम्पती संबंधी अपराधों में बरामदगी में 55 प्रतिशत की अपेक्षा इस वर्ष 2017 में सराहनीय कार्य करते हुए सम्पती संबंधी अपराधों में बरामदगी 69 प्रतिशत की जोकि गत वर्ष की अपेक्षा 14 प्रतिशत अधिक कर आमजन को सुरक्षित वातावरण देेने में सफल रही। वर्ष 2017 में सम्पती संबंधी अपराधों में बरामदगी अधिक करने पर महेन्द्रसिहं निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ को समानित किया जावेगा।










लूट प्रकरण में बरामदगी में सराहनीय कार्य

इस प्रकार सम्पती अपराधों में गम्भीर किस्म का अपराध लूट जैसे मामलों में भी जिला पुलिस द्वारा गत वर्ष 2016 में 67 प्रतिशत बरामदगी की अपेक्षा इस वर्ष 2017 में सराहनीय कार्य करते हुए 94 प्रतिशत बरामदगी की जो कि गत वर्ष की अपेक्षा 27 प्रतिशत अधिक है।

अवैध खनन (जिप्सम) करने वालों के खिलाफ अधिक कार्यवाही

जिला पुलिस द्वारा वर्ष 2017 में अवैध खनन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए गत वर्ष 2015 में 06, वर्ष 2016 में 16 की अपेक्षा इस वर्ष 2017 में 22 प्रकरण अवैध खनन करने वालों के विरूद्ध दर्ज कर गत वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष 2017 में 33 मुलजिमानों को गिरफतार कर कार्यवाही की गई। जोकि गत वर्षो की अपेक्षा काफी अधिक है।

नहरी पानी चोरी करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही

जिला पुलिस द्वारा जिले के मेहनती किसानों को नहर का पानी सहज रूप से उपलब्ध करवाने के लिए नहरी पानी चोरी करने वालों के विरूद्ध भी भारी कार्यवाही की गई जिसके तहत वर्ष 2015 में 27, वर्ष 2016 में 34 की अपेक्षा इस वर्ष 2017 में 41 प्रकरण पानी चोरी करने वालों के विरूद्ध दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई जाकर जिले के किसानों को राहत प्रदान करने में सार्थक भूमिका अदा की तथा आगे भी कार्यवाही जारी हैं।

लपकों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही

जिले में आने वाले देशी एवं विदेशी सैलानियों को सुरक्षित वातावरण देने हेतु पर्यटक सुरक्षा दल का गठन कर पर्यटकों को परेशान करने वालोें (लपकों) के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की गई, जिसकी बदौलत गत वर्ष 2016 में 92 की अपेक्षा इस वर्ष 2017 में 105 लपकों के विरूद्ध राजस्थान पर्यटन व्यवसाय अधिनियम 2010 के तहत कार्यवाही अमल में लाई गई। जिसके कारण जिला पुलिस सैलानियों को सुरक्षित वातावरण देने में सफल साबित हो सकी।

वाहन चोरी बरामदगी में सराहनीय कार्य

जिले में वाहन चोरों के खिलाफ भी वर्ष 2017 में जिला पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। जिसमें गत वर्ष 2016 में वाहन चोरी बरामदगी प्रतिशत 63 की अपेक्षा इस वर्ष 2017 में 74 प्रतिशत बरामदगी प्रतिशत है। जो गत वर्ष की अपेक्षा अधिक है।

शराब एवं मादक पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों पर कसी नकेल

जिले में अवैध शराब, मादक पदार्थ के क्रय-विक्रय एवं तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु लगातार कार्यवाही की बदौलत वर्ष 2016 में 476 की अपेक्षा इस वर्ष 2017 में 508 प्रकरण लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई। जिसके कारण अवैध शराब तस्करी, जुआ, सट्टा एवं मादक पदार्थो पर प्रभावी अंकुश लगाने में पुलिस सफल रही।

विण्डमिल्स को किया सुरक्षित, निवेशकों को दिया सुरक्षित वातावरण

जिले मेें स्थापित विण्डमिल की सुरक्षा एवं निवेशकों को सुरक्षित वातावरण देने हेतु पुलिस टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त नाकाबंदी एवं अपनी चैकस नजर बनाये रखी जिसकी बदौलत विधूत चोरी में भारी कमी आई जिसके कारण गत वर्ष 2016 में 52 की अपेक्षा वर्ष 2017 में महज 32 प्रकरण विधूत चोरी के दर्ज हुए जोकि यह दर्शाता है कि जिला पुलिस की तार चोरोें के विरूद्व की गई कठोर कार्यवाही के कारण चोरी की वारदाते काफी कम हुई जोकि निवेशकों को जिला जैसलमेर में ओर अधिक निवेश करने के लिए प्रेरित करता है।

थानों में मालखाना के निस्तारण में सराहनीय कार्य

जिले के विभिन्न थानों में दर्ज प्रकरण में प्राप्त मालखाना आईटम के निस्तारण में भी जिला पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए इस वर्ष 2017 में प्राप्त 1241 मालखाना आईटमों में से 1157 आईटमों का निस्तारण किया जो 93 प्रतिशत है। जोकि गत वर्षो की अपेक्षा काफी अधिक है। वर्ष 2017 में प्राप्त मालखाना आईटम का अधिक निस्तारण करने पर पुलिस थाना संाकडा, सांगड, रामदेवरा, लाठी, नाचना के मालखाना प्रभारियो को समानित किया जावेगा।

आमजन को दी सुरक्षित यातायात की सौगात

जिला पुलिस द्वारा जिले में यातायात व्यवस्था सुदृढ बनाते हुए आमजन को सुरक्षित यातायात व्यवस्था देने में भी काफी हदतक वर्ष 2017 में सफल साबित हुई हैं। आमजन की सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा कई नवाचार, सेमिनार एवं सीएलजी सदस्यों की मिटिगों का आयोजन कर यातायात के नियमों की जानकारी दी गई तथा यातायात नियमों का उलघन करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के साथ लाईसेंस निलम्बन की कार्यवाही करने की बदौलत गत वर्ष 2016 की अपेक्षा वर्ष 2017 में रोड दूर्घटनाओं में कमी आने के साथ-साथ दूर्घटनों में मृतकों एवं घायलों की संख्या में भी कमी आई है। वर्ष 2017 में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु विशेष प्रयास करने पर थानाधिकारी पुलिस थाना सदर महेश श्रीमाली निरीक्षक पुलिस को समानित किया जावेगा।

स्थाई वारंटियों को गिरफतार करने में राज्य भर में पाया प्रथम स्थान

जिला पुलिस द्वारा जिले में विभिन्न मामलों में कई सालों से फरार स्थाई वारंटियों को वर्ष 2017 में गिरफतार करने में अहम भूमिका निभाई जिसकी बदौलत जिला जैसलमेर पुलिस को राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। जिले में वर्ष 2017 में 97 स्थाई वारंट गिरफतार करने हेतु जिला पुलिस को प्राप्त हुए जिला पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए 88 स्थाई वारंटों का निस्तारण किया। वर्ष 2017 में सबसे अधिक स्थाई वारंटी एवं वारंटियाॅ का निस्तारण करने पर माणकराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण को समानित किया जावेगा।

बाल श्रम व भीक्षा से बाल श्रमिकों को मुक्त कराने की कार्यवाही

जिला पुलिस द्वारा वर्ष 2017 में 34 प्रकरण दर्ज कर 67 बाल श्रमिकों को मुक्त करवा कर 34 नियोक्ताओं के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की गई। जोकि गत वर्ष की अपेक्षा अधिक है।

जिले में मैला त्यौहार के दौरान यातायात एवं कानून व्यवस्था सराहनीय सुदृढीकरण

जिला पुलिस द्वारा वर्ष 2017 में आयोजित विश्वविख्यात मरू मैला, रामदेवरा मैला एवं 31 दिसम्बर नव वर्ष के उपलक्ष पर जिले में आने वाले सैलानियों की सुरक्षा एवं सहायता के लिए माकुल व्यवस्था देते हुए उक्त आयोजनों को सफलतापूर्वक पूर्ण करवाया तथा इस दौरान वाहनों की भारी भीडभाड के बावजुद भी सुदृढ यातायात व्यवस्था देने में सफल रहे जिसके कारण कोई बडी दुर्घटना घटित नहीं हुई तथा जन हानि नहीं हुई।













जैसलमेर मोटरसाइकिल ट्रैक्टर के आमने-सामने भिड़ंत से तीन की मौत।

जैसलमेर मोटरसाइकिल ट्रैक्टर के आमने-सामने भिड़ंत से तीन की मौत।


 पोकरण भणियाणा उपखंड क्षेत्र के पद रोड़ा रातडिया सड़क पर मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर के आमने-सामने भिड़ंत से गुरुवार की देर रात्रि 8:00 बजे लगभग दुर्घटना होने से मौके पर तीन की मौत हो गई । सभी मोटरसाइकिल सवार तीनों की दर्दनाक मौके पर हुई मौत। मोटरसाइकिल चालक हुक्माराम भील 30 वर्ष, पुत्री रिशु 12 वर्ष एक महिला की सनाक्ती समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी, सभी मृतक दातल गाव निवासी है। फलसूंड थाना अधिकारी भाखर राम विश्नोई घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों को सूचित किया वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए पोकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया । वह 108 के देरी से पहुंचने के कारण एक घायल महिला की तड़पते हुए मौत हो गई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू

शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह आज से बीस दिवसीय के बाड़मेर जिले के दौरे पर



शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह आज से बीस दिवसीय के बाड़मेर जिले के दौरे पर
बाड़मेरः-12 जनवरी

पूर्व सांसद एंव शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह आज से बाड़मेर जैसलमेर जिले के बीस दिवसीय के दौरे पर रहकर आम जन एंव कार्यकार्ताओ से रूबरू होगें ।

विधायक मानवेन्द्र सिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि शिव विधायक आज बाड़मेर जिले के समस्त विधानसभाओं को दौरा कर ग्रामीणो से रूबरू होगें ।

शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह अपने कार्यक्रम के अनुसार 12 जनवरी को प्रातः 10 बजे देरासर, 11 बजे हाथमा,12 बजे सियाणी 1बजे इन्इ्रोई 2बजे रेडाणा 3 बजे सुवाड़ा 4 बजे रामसर एंव 5 बजे तामलियार गांवों को दौरा कर ग्रामीणो से रूबरू होगे ।इसी प्रकार विधायक 13 जनवरी को 10बजे मौखाब, 11 बजे काश्मीर,12 राजबेरा,1 बजे उण्डू,2 बजे कानासर,3बजे आंरग,4 बजे चोचरा, 5 बजे भीयंाड़ गांवों का दौरा कर जन समस्या एंव विकास के कार्यो का लोकापर्ण करेगें । इसी प्रकार विधायक 14 जनवरी को प्रात 10 बजे नीम्बला मुख्यालय पर 11 बजे शिव,12 बजे कुम्भावत छात्रावास गूंगा में पौधारोपण करगें उसके पश्चात आर्दश विधा मन्दिर मे कक्षा कक्ष का लोकापर्ण करेगें इसी दिन 1 बजे राजड़ाल राउामावि लोकापर्ण 2 बजे हड़वा,3 बजे झाफलीकला, 4 बजे स्वामी का गांव एवं 5 बजे हाथीसिंह का गांव में जन सुनवाई करेगें । इसी प्रकार विधायक मानवेन्द्र सिंह 15 जनवरी को प्रात 10 बजे बालेवा,11बजे खारची,12 बजे हरसाणी,1बजे चेतरोड़ी, 2बजे गिराब,3बजे आसाड़ी,4 बजे बन्धड़ा,5बजे द्राभा खबडाला, 6बजे रतरेड़ीकला, 7बजे रावतसर गावो को दौरा कर ग्रामीणो से रूबरू होकर उनकी जन समस्या सुनेगें । इसी प्रकार विधायक मानवेन्द्र सिंह 16 जनवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की रेैली में पचपदरा में भाग लेगें।















प्रदेशाध्यक्ष 13 जनवरी को बाड़मेर में बैठक लेंगे

प्रदेशाध्यक्ष 13 जनवरी को बाड़मेर में बैठक लेंगे


भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूढ़ ने बताया की भाजपा जिला प्रभारी, राज्यमंत्री जे.डी.ऐ. अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह जी राठौड़ के निर्देशानुसार बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 13 जनवरी को सुबह 10 बजे बैठक भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री अशोक परनामी जी की अध्यक्षता में रखी गई है| जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी द्वारा पचपदरा में स्थापित किये जाने वाली अत्याधुनिक पेट्रोकेमिकल रिफाईनरी का शिलान्यास के कार्यक्रम को लेकर रूप रेखा तैयार की जाएगी और साथ में संगठन में विकास की चर्चा की जाएगी| बैठक में जिला अध्यक्ष जालम सिंह रावलोत, राज्य मंत्री श्री अमराराम जी चौधरी, सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, जिले के सभी विधायकगण, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, जिला कार्यकरणी सदस्य, पार्टी के प्रधान, जिले के बोर्डों के अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी भाग लेंगे |

बाड़मेर,युवा दिवस मनाने के निर्देश

बाड़मेर,युवा दिवस मनाने के निर्देश

बाड़मेर, 11 जनवरी। जिले मंे स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर शुक्रवार को युवा दिवस मनाने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने भारत स्काउट एवं गाइड के माध्यम से युवा दिवस का सफल आयोजन करने के निर्देश दिए है। इस दौरान विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनांे, संस्थाआंे के पदाधिकारियांे, जन प्रतिनिधियांे को आमंत्रित करने के लिए कहा गया है।

वाहन नीलामी से 1.34 करोड़ की आय

बाड़मेर, 11 जनवरी। बाड़मेर जिले मंे पुलिस थानांे, आबकारी वृत्तांे और आबकारी अधिनियम मंे जब्त कर राजसात किए गए 35 भारी एवं हल्के वाहनांे की नीलामी शुक्रवार को आबकारी जोन के अतिरिक्त आयुक्त छगनलाल श्रीमाली की अध्यक्षता मंे गठित कमेटी की ओर से की गई।

इस दौरान वाहन नीलामी से 1 करोड़ 34 लाख 31 हजार रूपए की आय हुई। इस नीलामी मंे दो भारी वाहनांे का आरक्षित मूल्य अधिक होने के कारण नीलाम नहीं हो पाए। इस अवसर पर आबकारी विभाग उदयपुर के प्रतिनिधि रविन्द्र कुमार पारीक, जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा, अतिरिक्त कोषाधिकारी चूनाराम पूनड़, जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघाणी उपस्थित रहे। इस नीलामी मंे राज्य भर के बोलीदाताआंे ने भाग लिया।

जन सुनवाई मंे हुआ आमजन की समस्याआंे का निपटारा

बाड़मेर, 11 जनवरी। जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की अध्यक्षता मंे हुआ। इस दौरान आमजन की समस्याआंे का समाधान किया गया।

जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कई प्रकरणांे मंे मौके पर ही परिवादियांे को राहत पहुंचाई गई। इसके अलावा अन्य प्रकरणांे मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई कर यथाशीघ्र परिवादियांे को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान ग्रामीणांे की ओर से बिजली,पानी, खाद्य सुरक्षा, मनरेगा संबंधित विभिन्न परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे गुरूवार को ग्रामीणांे की ओर से 83 परिवेदनाएं दी गई।

पुलिस महानिदेशक ने लिया प्रधानमंत्री की बाड़मेर यात्रा की व्यवस्थाआंे का जायजा

पुलिस महानिदेशक ने लिया प्रधानमंत्री की बाड़मेर यात्रा की व्यवस्थाआंे का जायजा

बाड़मेर, 11 जनवरी। पुलिस महानिदेशक ओ.पी.मल्होत्रा ने गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 16 जनवरी को प्रस्तावित बाड़मेर यात्रा की तैयारियांे का जायजा लिया। उन्हांेने अब तक की तैयारियांे की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

पुलिस महानिदेशक ओ.पी.मल्होत्रा ने गुरूवार को पचपदरा मंे शिलान्यास स्थल, हैलीपैड, सभा स्थल, पंडाल, मंच,वीआईपी हाल, मीडिया सेंटर की व्यवस्थाआंे का जायजा लिया। उन्हांेने सुरक्षा संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा करते हुए सभा स्थल पर सुरक्षा एवं बैठक व्यवस्था, यायायात, पेयजल एवं अन्य व्यवस्थाआंे की विस्तार से जानकारी ली। उन्हांेने प्रशासनिक एवं एचपीसीएल के अधिकारियांे को समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रमुख शासन सचिव पेट्रोलियम श्रीमती अपर्णा अरोड़ा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव आलोक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एन.आर.के.रेडडी, पुलिस महानिरीक्षक हवासिंह घुमरिया समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बाड़मेर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने प्रधानमंत्री की यात्रा के मददेनजर की गई तैयारियांे एवं व्यवस्थाआंे के बारे मंे जानकारी दी। 

पचपदरा रिफायनरी होगी इको फ्रेंडली और ग्रीन रिफायनरी

पचपदरा रिफायनरी होगी इको फ्रेंडली और ग्रीन रिफायनरी

बाड़मेर, 11 जनवरी। बाड़मेर जिले के पचपदरा में बनने वाली रिफायनरी देश में अपनी तरह की पहली इको फ्रेंडली और ग्रीन रिफायनरी होगी। रिफायरी में अत्याधुनिक  बीएस-6 मानक के तेल का उत्पादन होगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि यह उच्च गुणवत्ता के साथ सबसे रिफाइंड तेल होगा। जिसका उपयोग करने वाले वाहनों से कम प्रदूषण होगा। सर्वोच्च न्यायालय ने भी वर्ष 2020 के बाद बीएस-6  मानकों को लागू करने का आदेश दिया है। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि रिफायनरी परिधि क्षेत्र में ग्रीन जोन बनाया जाएगा। यहां एरिड और सेमी एरिड जलवायु को ध्यान में रखते हुए वृक्षारोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 43 हजार करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली इस रिफायनरी के अपशिष्ट पेटकोक से बिजली का भी उत्पादन किया जाएगा। यहां 250 मेगावट से अधिक बिजली का उत्पादन होगा। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इससे निकलने वाले कचरे के उचित निस्तारण का पूरा प्रबंध किया गया है। उल्लेखनीय है कि 9 एमएमटी क्षमता वाली इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शुभारम्भ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 16 जनवरी, 2018 को करेंगे।  प्रदेश के भविष्य के लिए गेम चंेजर साबित होने वाली इस रिफायनरी के फायदे प्रदेश के नागरिकों को बताने के लिए प्रचार रथों की ओर से जानकारी दी जा रही है।

Culture: Song of the desert Mai Dhai alone lady manganiyar singer who born in barmer

Culture: Song of the desert Mai Dhai alone  lady manganiyar singer who born in barmer 
As we step inside a mud-walled house in a slum in Umerkot, we hear a Thari song being sung especially to welcome guests. Beating the decorated dhol herself while singing was Mai Dhai — a symbol of interfaith harmony — the septuagenarian folk singer of Thar who made waves through her two mesmerising melodies in Coke Studio Season-8 last year.




Born in Barmer district of the Indian state of Rajasthan, Mai Dhai is arguably the best extension of the musical legacy of her mother, Khand Bai, a prominent folksinger of the Indian desert. Khand Bai bequeathed a treasure of Marwari music, comprising rain melodies to songs of separation, and mourning rhymes to wedding songs, which her daughter has dutifully preserved and modernised after migrating to Pakistan.




Like most elderly Thari people, she has no clear idea when her family moved to Pakistan as the displacement which started in 1947 continued till 1965. “During my childhood, I would accompany my mother to local weddings where she would perform in our Thar, hence all the lyrics and tunes are indelibly stored in my mind,” she said describing how she manages everything when she doesn’t even know how to write her own name. For a simple soul like her it’s just ‘our Thar’ whether on this side or the other side of the border.




In fact, it is the weird topography of the desert that has made our eastern border culturally porous and one can still find many similarities on both sides of the border regardless of Partition couldn’t divide. The Muslim singer community Manganhar — to which Mai Dhai belongs — is one such community that is spread in nearly equal proportion on both sides keeping this cultural connection intact through shared heritage. Barmer Boys, a prominent band of Rajasthani Manganhars, recently released a folk song video in which a lady weeps on a deserted railway station after the train carrying her husband leaves; it goes: Chhooti ray Amrany ree rail, begee waran ree karya (the train to Umerkot has just departed, O’ my beloved! please come back soon). Whereas Umerkot-based Mai Dhai has immortalised all the songs that Thar’s patriotic heroine Marvi sang, while imprisoned by King Umer Soomro in a fort in this historical city.




Trained by her mother, Mai’s singing takes you to the scorching Tharparkar landscape

Manganhars are widely known as repositories of folk music of the desert in both India and Pakistan. Interestingly, the community and its art have survived under very peculiar patronage. Across the border they are divided — and subsequently identified — on the basis of the clans that financially support them. They would go to their weddings or any happy occasion and sing folk songs especially composed for the event. Their reward would be in two forms: one, cash or an animal; and second, a little quantity of bajra at the time of harvest. Even this meagre support has helped preserve hundreds of traditional folksongs.




Unfortunately, in Pakistan that patronage has almost vanished and members of this community are left with no option but to move to urban areas and take up other jobs to make both ends meet.




But Mai Dhai is lucky: Umerkot’s poet-turned- politician Sardar Shah has been kind enough to promote her art. “There are many such artists — or flowers, metaphorically speaking — like Mai Dhai in Thar. Thankfully, despite having blossomed in the desert, its fragrance has not gone to waste,” Shah says. In fact, it was the late Sindhi poet and TV producer Hassan Dars who heard her sing at the shrine of Shah’s ancestors and brought her to Hyderabad. According to Moharram Faqir, Mai Dhai’s eldest son, it was Dars who had envisioned that one day Mai would perform and rock the show in New York. This long-cherished dream came true when she made it to the City University of New York last March.




“Although Marwari [the language spoken in Thar and Rajasthan] is not understood by many Pakistanis, Mai’s English-speaking American audience deciphered it as the language of love. They equated Mai’s melody and the rhythm of her dhol with American great singers like Tina Turner and Betty Lavette,” says New York-based journalist Hassan Mujtaba.




Her eyes were brimming with tears as she described her feelings about becoming a singer of national stature. “The meaning of my name is ‘the one who has eaten food’ but, ironically, for a large part of my life I have not seen food in plenty. We Manganhars are considered ‘uninvited people’ here in Thar but now people first invite me then I go to them. For a Thari, it is a beautiful way to make a living,” she says.




Sadly, Mai Dhai, 72, is the last woman associated with this genre of music. “There are many girls in our tribe who can sing well but cannot go out and make their art public owing to increasing social pressure,” she says. Although she’s been singing since the last four decades, like Mai Bhagi, the legendary singer of Thar, she too started performing publically quite late.




“Almost every person of my community resisted my public appearance. Had I been performing publicly earlier no one would have married my daughters. And that is also the reason that I sport ghoonghat [hiding the face with a dupatta especially by Hindu women] while performing in Thar,” she added.




Despite the fact that both belonged to a community known for the performing arts since centuries, their traditions too, like many other segments of the society, fell victim to Ziaul Haq era’s dominant narrative of giving less space to women. It is evident from the fact that after the death of Mai Bhagi almost three decades ago, Mai Dhai is the only female vocalist who has emerged from a largely pluralistic Tharparkar region.




On the return journey the sight of the peeling ramparts of the Umerkot Fort elicited a sombre thought: both the walls of the fort and the songs of the desert are on the verge of fading and, if not preserved, there would be no one to greet anyone in the near future.

बुधवार, 10 जनवरी 2018

अजमेर लोकसभा उपचुनाव 2018 नामांकन प्रक्रिया पूरी, कल होगी नामांकन पत्रों की जांच अन्तिम दिन 18 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन कुल 30 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन


अजमेर लोकसभा उपचुनाव 2018

नामांकन प्रक्रिया पूरी, कल होगी नामांकन पत्रों की जांच

अन्तिम दिन 18 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन

कुल 30 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन

         अजमेर, 10 जनवरी। अजमेर लोकसभा उपचुनाव के तहत बुधवार को नामांकन के अन्तिम दिन 18 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। अब तक कुल 30 नामांकन दाखिल किए गए हैं। नामांकन पत्रों की जांच कल 11 जनवरी शुक्रवार को की जाएगी। नामांकन वापसी की अन्तिम तिथि 15 जनवरी है।

    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि आज भारतीय जनता पार्टी से रामस्वरूप एवं इण्डियन नेशनल कांग्रेस से रघु शर्मा ने नामांकन दाखिल किए। इनके अतिरिक्त सहजाद अली निर्दलीय, मौहम्मद नसीम निर्दलीय, इंसाफ अली निर्दलीय, हामिद हुसैन निर्दलीय, श्रीमती हिना निर्दलीय, गणपत निर्दलीय, श्रीमती कमला रावत निर्दलीय, महेश चन्द्र शर्मा भारतीय कल्याण दल, जगदीश निर्दलीय, दानाराम मेहराड़ा निर्दलीय, कृष्ण कुमार दाधिच भारतीय जनहितकारी पार्टी, पीर मौहम्मद निर्दलीय, भागीरथ सिंह खर्राटे अखिल भारतीय महासभा, रविन्द्र सिंह निर्दलीय, गजेन्द्र सिंह निर्दलीय एवं कैलाश ओझा ने निर्दलीय ने नामांकन दाखिल किए। इनमें कृष्ण कुमार दाधिच ने पूर्व में निर्दलीय एवं आज भारतीय जनहितकारी पार्टी से नामांकन दाखिल किया।

    इससे पूर्व पीरदान सिंह, गुल मौहम्मद, सुरेन्द्र कुमार जैन, हरिशचंद, आनंदी प्रसाद, नईम खान, शाहिद खान निर्दलीय के रूप में, मनोहर गुर्जर हिन्दुस्तान शक्ति सेना, शिव भगवान दलित, शोषित, पिछड़ा वर्ग अधिकार दल, श्रीमती रंजीता अखिल भारतीय आमजन पार्टी, केसर सिंह रावत  निर्दलीय एवं मुकेश गैना ने निर्दलीय के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया था। इन सहित अब तक 30 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किए है। नाम निर्देशन पत्रों की जांच कल 11 जनवरी तथा नाम वापसी 15 जनवरी तक हो सकेगी।



ईडीसी के माध्यम से मतदान करेंगे चुनाव में लगे कार्मिक

         अजमेर, 10 जनवरी। निर्वाचन कत्र्तव्य पर लगाए गए कार्मिकों पुलिस कर्मियों, वाहन चालकों एवं अन्य सभी प्रकोष्ठों में कार्यरत कार्मिक जो मतदान दिवस पर पोलिंग बूथ पर जाकर व्यक्तिशः मतदान नही कर पाएंगे उन्हें ईडीसी के माध्यम से मतदान करने की व्यवस्था की गयी है।

    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि जिन कार्मिकों को मतदान कराने हेतु भेजा जाना है, उन सभी को प्रपत्र 12 क प्रेषित किए हुए हैं। जो उन्हें भरकर प्रशिक्षण स्थल पर या संस्था प्रधानों, उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से 17 जनवरी तक डाक मतपत्र प्रकोष्ठ अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर में जमा करा सकते हैं। निर्वाचन कत्र्तव्य पर लगाए गए पुलिसकर्मी, होमगार्ड, ड्राईवर आदि के प्रपत्र 12 क उनके नोडल अधिकारी द्वारा प्राप्त कर 17 जनवरी तक डाक मतपत्र प्रकोष्ठ अजमेर विकास प्राधिकरण अजमेर में जमा कराने है। उन्होंने सभी मतदान कार्य में लगे कार्मिकों से अपेक्षा है कि अपने प्रपत्र 12 क तत्काल जमा करा दें ताकि मतदान से वे वंचित न रहें।



चुनाव पर्यवेक्षक श्री कवड़े पहुंचे अजमेर

    अजमेर, 10 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव-2018 भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा लोकसभा संसदीय क्षेत्र अजमेर (13) हेतु नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक (सामान्य) श्री ए. एम. कवड़े, आईएएस, महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग, महाराष्ट्र सरकार सर्किट हाऊस, अजमेर के कमरा नंबर 6 में ठहरे हैं। इनके मोबाईल नंबर 9468778094, दूरभाष नंबर - 0145-2620112 एवं ई-मेल आईडी observercellajmer@gmail.com हैं।



गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होगें सांस्कृतिक कार्यक्रम

    अजमेर, 10 जनवरी। आगामी 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जवाहर रंगमंच पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया हैं।

    जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के निर्देश पर गठित कमेटी में उपायुक्त नगर निगम को अध्यक्ष, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम को संयोजक, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा, उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, पर्यटन अधिकारी तथा प्रधानाचार्य राजकीय केन्द्रीय बालिका माध्यमिक विद्यालय को सदस्य बनाया गया है।



ईवीएम व वीवीपैट से संबंधित मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी

अजमेर, 10 जनवरी। अजमेर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अजमेर उत्तर (100) में लोकसभा उपचुनाव 2018 के अन्तर्गत चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत गुरूवार को विभिन्न स्थानों पर ईवीएम व वीवीपैट से संबंधित मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी गई। सहायक रिटनिर्ंंग अधिकारी एडीएम शहर श्री अरविंद कुमार सेंगवा ने बताया कि गुरूवार को शिक्षण संस्थाओं एवं महाविद्यालयों (राजकीय कन्या महाविद्यायल, रीजनल कॉलेज, विजय पथिक महाविद्यालय वैशाली नगर, संस्कृत महाविद्यालय गंज) में छात्र, छात्राओं व व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं मॉल (सिटी स्कवायर मॉल बिग बाजार पंचशील नगर, सिने मॉल वैशाली नगर) व विभिन्न बैंकों (भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा) आदि में पोस्टर व बैनर के माध्यम से ईवीएम व वीवीपैट से संबंधित मतदान प्रक्रिया के संबंध में आम जन को विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया गया।

    उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अन्तर्गत शुक्रवार 11 जनवरी को राजकीय मोईनिया इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय, अजमेर में प्रातः 11 बजे मतदाता हस्ताक्षर  अभियान आयोजित किया जाएगा जिसमें अजमेर उत्तर (100) के युवा मतदाताओं को चुनाव में ईवीएम व वीवीपैट मशीन द्वारा मतदान किये जाने की प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा।



स्वीप कार्यक्रम के तहत कॉलेज प्राचार्यों की बैठक

अजमेर, 10 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत गुरूवार को जिला परिषद सभागार में शहर के प्रमुख महाविद्यालयों के प्राचार्यो की बैठक आयोजित की गई।

    स्वीप प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री अरूण गर्ग ने बताया कि बैठक में विभिन्न महाविद्यालयों में 12 जनवरी से कार्ययोजना बनाकर ईवीएम एवं वीवीपेट की कार्यप्रणाली का प्रदर्शन, नुक्कड़ नाटक एवं क्वीज कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुरूवार को ही विभिन्न व्यापारिक मण्डलों एवं समाजसेवी संस्था के प्रतिनिधियों की भी बैठक आयोजित की गई। जिसमें रामनगर व्यापारिक संघ, पुलिस लाइन व्यापारिक संघ, सब्जी विक्रेता, हाथ ठेला एसोसिएशन तथा इनर विल क्लब, लायन्स क्लब, रोटरी क्लब, यूनाइटेड अजमेर, पृथ्वीराज फाएंडेशन, लोककला संस्थान, एफएम तड़का तथा माय एफएम के पदाधिकारी उपस्थित हुए। उपस्थित सभी प्रबुद्ध जनों को जिला परिषद कार्यालय में संचालित स्वीप प्रकोष्ठ की टीम द्वारा ईवीएम एवं वीवी पैट के बारे में क्विज कार्यक्रम आदि के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर सहायक प्रभारी ज्योति ककवानी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी दर्शना शर्मा एवं स्वीप टीम के सभी सदस्य उपस्थित रहें।

 -- 

जालोर जिला निर्वाचन अधिकारी ने विद्यार्थियों को बताई मतदाता पंजीयन की जानकारी

 जालोर  जिला निर्वाचन अधिकारी ने विद्यार्थियों को बताई मतदाता पंजीयन की जानकारी

जालोर, 10 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी बी.एल.कोठारी ने परस्पर संवादात्मक स्कूली वचनबद्धता कार्यक्रम के तहत बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर में विद्यार्थियों को मतदाता पंजीयन एवं मतदाता जागरूकता के बारे में जानकारी दी।
नोडल अधिकारी (स्वीप) एवं जिला निर्वाचन अaधिकारी बी.एल.कोठारी ने विद्यार्थियों को मतदान में प्रयुक्त होने वाली ईवीएम व वीवीपेट मशीन के महत्व के बारे में बताते हुए पात्रा विद्यार्थियों से शत-प्रतिशत मतदाता पंजीयन का आह्वान किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने मतदाता पंजीयन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विद्याार्थी एनवीएसपी पोर्टल से आॅनलाइन आवेदन कर या संबंधित बीएलओ के माध्यम से निर्धारित प्रपत्रा भरकर मतदाता पंजीयन करवाएं।  
स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) मुकेश सोलंकी ने विद्यार्थियों को मतदाता पंजीयन प्रक्रिया, मतदान के महत्व, मतदान जागरूकता आदि के बारे मंे विस्तार से बताया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ललित शंकर आमेटा, संस्था प्रधान अमरसिंह राजपुरोहित सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे। 
---000--- 
जिला पुलिस जबावदेही समिति की बैठक में कर सकेंगे शिकायत
जालोर 10 जनवरी । जिला स्तरीय पुलिस जबावदेही समिति की बैठक अध्यक्ष बाघसिंह राव की अध्यक्षता में 12 जनवरी शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कक्ष में पूर्वान्ह 11.00 बजे आयोजित की जायेगी। 
          जिला पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष बाघसिंह राव ने बताया कि जो व्यक्ति समिति को अपनी शिकायत पेश करना चाहते हैं वे 12 जनवरी शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक अपनी शिकायत पेश कर सकते है। 
                                        ----000---
जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 12 जनवरी को
जालोर, 10 जनवरी।  जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 12 जनवरी शक्रवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित की जाएगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख के निर्देशानुसार अब 12 जनवरी  2018 शुक्रवार को जिला परिषद सभा भवन में आयोजित की जाएगी जिसमे पेयजल व्यवस्था, विद्युत अपूर्ति एवं सड़क निर्माण, महात्मा गांधी नरेगा, पंचायती राज संस्थाओं को हस्तांतरित विभागों की गतिविधियों, जिल परिषद (पंचायत व ग्रामीण प्रकोष्ठ) द्वारा संचालित एंव क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। 
---0000---
/

जैसलमेर,राजस्थान सम्पर्क की विस्तृत समीक्षा जन षिकायतों के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दें - वर्मा



जैसलमेर,राजस्थान सम्पर्क की विस्तृत समीक्षा

जन षिकायतों के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दें - वर्मा


जैसलमेर, 10 जनवरी। प्रदेश के सुशासन केंद्र के सचिव राकेश वर्मा ने जिले के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को जन षिकायतों के निस्तारण में संवेदनषीलता का परिचय देते हुए इन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ अविलम्ब कार्यवाही की हिदायत दी है। वर्मा ने बुधवार को जैसलमेर जिला कलेक्टेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

इस मौके पर उन्होंनंे कहा कि मुख्यमंत्री की भावनाओं के अनुरूप अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र में जाकर जनसुनवाई करें एवं मौके पर ही यथासंभव समस्याओं का निस्तारण किया जाए। उन्होंने विभिन्न विभागों से सम्बंधित लंबित परिवादों की विस्तार से समीक्षा की एवं संवेदनशीलता और पूर्ण गुणवत्ता से परिवादों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ही विभिन्न विभागों के सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंनंे राजस्थान संपर्क-सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज लंबित परिवादों का शीघ्र निस्तारण करने एवं जनसमस्या समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर वर्मा ने जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी तथा सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को हेल्पलाइन पोर्टल का सघन प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। उन्होंने हेल्पलाइन पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का निर्धारित प्रावधानों के अनुसार सतत निगरानी करने के सख्त निर्देश दिए। वर्मा ने उपखंड अधिकारियों द्वारा की जा रही जनसुनवाई तथा लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए किए जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और कहा कि जनसुनवाई में लापरवाही को अत्यंत गंभीरता से लिया जाएगा।

वर्मा ने कहा कि अधिकारी गांवों में जन सुनवाई के दौरान कार्यालय में जाकर परिवेदनाओं का इन्तजार करने के बजाय स्वयं ग्रामीणों से जनसंवाद करें तथा उनके साथ जाजम बैठकें कर उनकी समस्याओं की तह तक जाकर मौके पर ही समाधान का प्रयास करें। साथ ही ग्रामीण भ्रमण के दौरान राज्य सरकार की फ्लेगषिप योजनाओं तथा कल्याणकारी कार्यक्रमों की सुक्षम मोनेटरिंग करें । साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं की सुनिष्चितता को भी परखें।

गुड गर्वनेंस सेन्टर के सचिव ने विभिन्न जिला स्तरीय समितियों की निर्धारित कार्यकाल में बैठकें आयोजित करने तथा विभिन्न अधिकारियों के तय मापदण्डों के अनुरूप भ्रमण, जनसुनवाई तथा रात्रि चैपालों की सुनिष्चितता के निर्देष दिए। उन्होंनंे बैठक के दौरान मुख्यमंत्री हेल्पलाईन के माध्यम से निस्तारित परिवेदनाओं के परिवादी से मौके पर ही मोबाईल पर बात कर उनकी षिकायत की वस्तु स्थिति की जांच की। इसके अलावा अनियमितता के प्रकरण में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित कर जांच के निर्देष दिए।

इस दौरान जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाईन के माध्यम से दर्ज प्रकरणों की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, उपवन संरक्षक अनूप के.आर, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थें।

-----000-----

मोबिलाईजेषन सप्ताह 11 जनवरी से 17 जनवरी तक होगा आयोजित,

स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनियों एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा योग्य दम्पतियों

को परिवार सीमित रखने के लिए किया जायेगा जागरूक



जैसलमेर, 10 जनवरी 2018/ चिकित्सा विभाग द्वारा मिषन परिवार विकास के अन्तर्गत जैसलमेर जिले में 11 जनवरी 2018 गुरूवार से 17 जनवरी 2018 तक आयोजित मोबिलाईजेशन सप्ताह में परिवार कल्याण कार्यक्रम के बारे में जन जागृति बढाने के उद्देश्य से सुखी जीवन का आधार , स्वस्थ और छोटा परिवार की अवधारणा का व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा।

डाॅ.एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आयोजित मोबिलाईजेशन सप्ताह के अन्तर्गत जिले में कार्यरत सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनियों, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने क्षेत्र के योग्य दम्पतियों से सम्पर्क कर परिवार सीमित रखने, सीमित परिवार के लाभों, अन्तरा गर्भनिरोधक साधन के बारे में जानकारी, परिवार नियोजन के उपलब्ध साधन , पुरूषों की परिवार नियोजन में सहभागिता, प्रसवोत्तर परिवार कल्याण सेवाए, गर्भपात पश्चात परिवार कल्याण सेवाए, विवाह की सही आयु (लडके के लिए 21 वर्ष व लडकी के लिए 18 वर्ष ), विवाह के पष्चात कम से कम दो वर्ष बाद पहला बच्चा, दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल के अन्तर रखने के प्रति जनजागृति हेतु वातावरण निर्माण किया जायेगा।

डाॅ. आर.पी.गर्ग उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प.क. ने बताया कि आयोजित मोबिलाईजेशन सप्ताह के अन्तर्गत आषा के पास अन्तराल साधनों की उपलब्धता सुनिष्चित की जायेगी । उन्होने बताया कि मोबिलाईजेशन सप्ताह के अन्तर्गत प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, ब्लाॅक स्तर पर कार्यरत सुपरवाईजरी स्टाॅफ बीसीएमओं, एमओआईसी, बीपीएम, एलएचवी, ब्लाॅक आषा सुपरवाईजर व पीएचसी हैल्थ सुपरवाईजर द्वारा अपने क्षैत्रों में प्रतिदिन सुपरवाईजरी विजिट कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी ।

डाॅ.गर्ग ने बताया कि मोबिलाईजेशन सप्ताह के दौरान सम्मस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा नसबंदी एवं अन्तराल के संभावित लाभार्थियों की आरसीएच रजिस्टर से ग्रामवार सूचियाॅ तैयार कर आशा सहयोगिनियों, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, अन्य सहयोगी विभागों के कार्मिको तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आवश्यक रूप से उपलब्ध करवाई जावें तथा चिकित्सा संस्थानों पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा आगामी 18 जनवरी 2018 से 25 जनवरी 2018 तक चिकित्सा विभाग द्वारा चलाये जाने वाले सेवा वितरण सेवा सप्ताह में लाभार्थियों को परिवार कल्याण के स्थाई एवं अस्थाई साधनों की सेवाए प्रदान की जायेगी।

-----00000-----