बुधवार, 10 जनवरी 2018

जालोर जिला निर्वाचन अधिकारी ने विद्यार्थियों को बताई मतदाता पंजीयन की जानकारी

 जालोर  जिला निर्वाचन अधिकारी ने विद्यार्थियों को बताई मतदाता पंजीयन की जानकारी

जालोर, 10 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी बी.एल.कोठारी ने परस्पर संवादात्मक स्कूली वचनबद्धता कार्यक्रम के तहत बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर में विद्यार्थियों को मतदाता पंजीयन एवं मतदाता जागरूकता के बारे में जानकारी दी।
नोडल अधिकारी (स्वीप) एवं जिला निर्वाचन अaधिकारी बी.एल.कोठारी ने विद्यार्थियों को मतदान में प्रयुक्त होने वाली ईवीएम व वीवीपेट मशीन के महत्व के बारे में बताते हुए पात्रा विद्यार्थियों से शत-प्रतिशत मतदाता पंजीयन का आह्वान किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने मतदाता पंजीयन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विद्याार्थी एनवीएसपी पोर्टल से आॅनलाइन आवेदन कर या संबंधित बीएलओ के माध्यम से निर्धारित प्रपत्रा भरकर मतदाता पंजीयन करवाएं।  
स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) मुकेश सोलंकी ने विद्यार्थियों को मतदाता पंजीयन प्रक्रिया, मतदान के महत्व, मतदान जागरूकता आदि के बारे मंे विस्तार से बताया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ललित शंकर आमेटा, संस्था प्रधान अमरसिंह राजपुरोहित सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे। 
---000--- 
जिला पुलिस जबावदेही समिति की बैठक में कर सकेंगे शिकायत
जालोर 10 जनवरी । जिला स्तरीय पुलिस जबावदेही समिति की बैठक अध्यक्ष बाघसिंह राव की अध्यक्षता में 12 जनवरी शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कक्ष में पूर्वान्ह 11.00 बजे आयोजित की जायेगी। 
          जिला पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष बाघसिंह राव ने बताया कि जो व्यक्ति समिति को अपनी शिकायत पेश करना चाहते हैं वे 12 जनवरी शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक अपनी शिकायत पेश कर सकते है। 
                                        ----000---
जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 12 जनवरी को
जालोर, 10 जनवरी।  जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 12 जनवरी शक्रवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित की जाएगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख के निर्देशानुसार अब 12 जनवरी  2018 शुक्रवार को जिला परिषद सभा भवन में आयोजित की जाएगी जिसमे पेयजल व्यवस्था, विद्युत अपूर्ति एवं सड़क निर्माण, महात्मा गांधी नरेगा, पंचायती राज संस्थाओं को हस्तांतरित विभागों की गतिविधियों, जिल परिषद (पंचायत व ग्रामीण प्रकोष्ठ) द्वारा संचालित एंव क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। 
---0000---
/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें