मंगलवार, 9 जनवरी 2018

बाड़मेर जनसमस्या समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दें - राकेश वर्मा



बाड़मेर जनसमस्या समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दें

- राकेश वर्मा

बाड़मेर, 9 दिसम्बर। प्रदेश के सुशासन केंद्र सचिव श्री राकेश वर्मा ने जिले के समस्त विभागीय अधिकारियों को राजस्थान संपर्क-सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज लंबित परिवादों का शीघ्र निस्तारण करने एवं जनसमस्या समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

श्री वर्मा मंगलवार को बाड़मेर जिला कलेक्टेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने विभिन्न विभागों से सम्बंधित लंबित परिवादों की विस्तार से समीक्षा की एवं संवेदनशीलता और पूर्ण गुणवत्ता से परिवादों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।

सदस्य सचिव ने अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एन. एल. नेहरा एवं अतिरक्ति सीईओ व नगर परिषद आयुक्त डाॅ. गुंजन सोनी को सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को हेल्पलाइन पोर्टल का सघन प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। उन्होंने हेल्पलाइन पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का निर्धारित प्रावधानों के अनुसार सतत निगरानी करने के सख्त निर्देश दिए।

श्री वर्मा ने उपखंड अधिकारियों द्वारा की जा रही जनसुनवाई व विकास अधिकारियों द्वारा लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए किए जा रहे कार्याें की विस्तार से समीक्षा की और कहा कि जनसुनवाई में लापरवाही को अत्यंत गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री की भावनाओं के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्र में जाकर जनसुनवाई करने एवं मौके पर ही यथासंभव समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ही विभिन्न विभागों के सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

जनसम्पर्क सचिव ने बाड़मेर हिली स्मृति उद्यान का अवलोकन



जनसम्पर्क सचिव ने बाड़मेर हिली स्मृति उद्यान का अवलोकन
बाड़मेर, 9 दिसम्बर। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सचिव एवं मुख्यमंत्री के प्रमुख विशेषाधिकारी श्री अरिजीत बनर्जी ने मंगलवार को प्रातः बाड़मेर हिली स्मृति उद्यान का अवलोकन किया। उन्होंने इस स्मृति उद्यान को अत्यंत उपयोगी बताते हुए पूर्णतः स्थानीय प्राकृतिक परिस्थितियों के अनुरूप इसे विकसित करने का सुझाव दिया।

श्री बनर्जी ने लगभग 30 हेक्टेयर क्षेत्र में बनाए जा रहे इस स्मृति उद्यान में स्थानीय नागरिकों की अधिक से अधिक सहभागिता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस उद्यान को पूर्णतः विकसित कर स्थानीय नागरिकों के सहयोग से इसका संचालन बेहतर तरीके से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उद्यान में स्थानीय नागरिकों को अपने परिजनों के जन्मदिन व विवाह वर्षगांठ व पारिवारिक अवसरों की स्मृति में पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया जाए।

जनसम्पर्क सचिव ने उद्यान में प्रस्तावित एनीकट के स्थल के साथ ही अन्य क्षेत्रों का अवलोकन किया। उन्होंने इस उद्यान में स्थानीय वनस्पति को अधिक से अधिक लगाने एवं पूर्णतः प्राकृति परिवेश को संरक्षित और संवर्द्धित करने की आवश्यकता प्रतिपादित की। उन्होंने कहा कि इस उद्यान में पक्षी प्रेमियों के लिए भी उचित स्थल की व्यवस्था किया जाना उचित रहेगा।

बाड़मेर उपवन संरक्षक श्री विक्रम केसरी प्रधान ने इस स्मृति उद्यान के प्रस्तावित कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर एसीएफ श्री यूआर सियोल, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक श्री गोविन्द पारीक भी मौजूद थे।

बाड़मेर मुख्यमंत्री ने किए जागरूकता रथ रवाना -राजस्थान का भविष्य संवारेगी रिफाइनरी



बाड़मेर मुख्यमंत्री ने किए जागरूकता रथ रवाना

-राजस्थान का भविष्य संवारेगी रिफाइनरी

बाड़मेर,09 जनवरी। बाड़मेर के पचपदरा में लगने वाली रिफाइनरी राजस्थान में सबसे बड़ा निवेश है, जो प्रदेश का भविष्य संवारने जा रही है। करीब 43 हजार करोड़ रुपये की इस महत्वाकांक्षी परियोजना का कार्य शुभारम्भ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 16 जनवरी को पचपदरा में करेंगे। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने प्रदेश के हित में लगने वाली इस रिफाइनरी के फायदे जन-जन तक पहुंचाने के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास से झंड़ी दिखाकर जागरूकता रथ रवाना किए। इस प्रकार के 30 रथ अगले 15 दिनों तक प्रदेश के 29 जिलों की गांव-ढाणियों में जाकर फिल्मों एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से बाड़मेर रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल परियोजना और इससे होने वाले फायदों की जानकारी आमजन तक पहुंचाएंगे। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने एचपीसीएल के साथ पूर्व में हुए एमओयू की समीक्षा करते हुए राजस्थान और प्रदेश के लोगों के हित में पुनः एमओयू किया था। इस नये एमओयू से प्रदेश पर पड़ने वाले आर्थिक भार में उल्लेखनीय कमी आई है। इस अवसर पर विधायक अशोक परनामी, प्रमुख शासन सचिव खान एवं पेट्रोलियम श्रीमती अपर्णा अरोरा एवं एचपीसीएल के अधिकारीगण उपस्थित थे।

मंगलकारी हनुमान जी की पूजा मंगलवार को करने से होता शक्‍ति का संचार

मंगलकारी हनुमान जी की पूजा मंगलवार को करने से होता शक्‍ति का संचार
मंगलकारी हनुमान जी की पूजा मंगलवार को करने से होता शक्‍ति का संचार

मंगलकारी हनुमान का दिन है मंगलवार

मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी का दिन माना जाता है। इस दिन भगवान हनुमान की पूजा और ‘ऊं श्री हनुमते नमः’ का जाप करने से लाभ होता है। इस मंत्र का जाप करने से आपके भीतर शक्ति का संचार होता है, और मनवांडित फल की प्राप्‍ति होती है। हनुमान परमेश्वर की भक्ति के सबसे बड़े स्‍वरूप और महाकाव्य रामायण में सबसे महत्वपूर्ण चरित्र हैं। कुछ प्राचीन मान्‍यताओं के अनुसार वे भगवान शिव के 11वें रुद्रावतार हैं। हनुमान सबसे बलवान और बुद्धिमान माने जाते हैं।


श्रीराम और सीता के प्रिय

रामायण के अनुसार वे परम रामभक्‍त और इसी कारण जानकी के अत्यधिक प्रिय हैं। पृथ्‍वी पर जिन सात देवरूपों को अमरत्व का वरदान प्राप्त है, उनमें से बजरंगबली भी एक हैं। हनुमानजी का अवतार भगवान राम की सहायता के लिये हुआ। हनुमानजी के पराक्रम की असंख्य गाथाएं प्रचलित हैं, कि इन्होंने किस तरह राम और सुग्रीव की मैत्री कराई, फिर वानरों की मदद से राक्षसों का मर्दन किया


ज्ञात है हनुमान का जन्‍म समय

ज्योतिषीयों की सटीक गणना के अनुसार हनुमान जी का जन्म 1 करोड़ 85 लाख 58 हजार 112 वर्ष पहले चैत्र पूर्णिमा को मंगलवार के दिन चित्रा नक्षत्र व मेष लग्न के योग में सुबह 6.03 बजे भारत देश में वर्तमान झारखंड राज्य के गुमला जिले के आंजन नाम के छोटे से पहाड़ी गांव की एक गुफा में हुआ था। इन्हें बजरंगबली के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि इनका शरीर एक वज्र की तरह था। वे पवन-पुत्र या मारुति नंदन भी कहलाते हैं क्‍योंकि वायु, मारुत और पवन देव ने उनके जन्‍म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी




बेटी ने ब्वॉयफ्रेंड संग मिलकर पिता को मार डाला, रात में दोनों को देखा था साथ

बेटी ने ब्वॉयफ्रेंड संग मिलकर पिता को मार डाला, रात में दोनों को देखा था साथ
बेटी ने ब्वॉयफ्रेंड संग मिलकर पिता को मार डाला, रात में दोनों को देखा था साथ

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में देश का हैरान कर देने वाला मामला आया है। यहां पर एक बेटी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने ही पिता को मार डाला। पिता का कसूर इतना ही था कि उसने तड़के बेटी के कमरे से प्रेमी को पकड़ लिया था।




पिता के टोकने पर युवती इस कदर खफा हुई कि उसने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पिता के पिटाई कर दी। बुरी तरह जख्मी पिता को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पूरा मामला नोएडा सेक्टर-27 अट्टा का है।




यह भी पढ़ेंः ऑस्ट्रेलिया में गर्लफ्रेंड से की 'अजब' हरकत, इंडिया लौटने पर खोला चौंकाने वाला राज




वहीं, बेटी की करतूत से विधवा हुई महिला गायत्री साहू ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। वहीं, शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बेटी को गैरइरादतन हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है, जबकि प्रेमी फरार बताया जा रहा है।




नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के मुताबिक, विश्वनाथ साहू अट्टा गांव में अपने परिवार सहित किराये पर रहते थे। घटनाक्रम के मुताबिक, 8 जनवरी (रविवार) की सुबह चार बजे जब वह सोकर उठे तो उन्होंने घर में बेटी पूजा के साथ उसके प्रेमी धर्मेन्द्र को देखा।




बेटी की इस हरकत पर विश्वनाथ साहू बुरी तरह नाराज हो गए। इस पर उन्होंने बेटी का डांटा। इससे नाराज बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर पिता विश्वनाथ जमकर पिटाई की।




जानकारी पर पत्नी ने परिजनों की मदद से गंभीर रूप से घायल विश्वनाथ पहले नोएडा के एक अस्पताल में फिर हालत बिगड़ने पर दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।




धक्कामुक्की में थर्ड फ्लोर से गिरे पिता




कहा जा रहा है कि बेटी व उसके प्रेमी के साथ हुई धक्कामुक्की में विश्वनाथ तीसरी मंजिल से नीचे गिर गए और मौत हो गई। हालांकि, नाराज पत्नी ने बेटी पूजा और प्रेमी धर्मेंद्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है, जबकि इंस्पेक्टर अनिल शाही ने बताया कि विश्वनाथ की पत्नी गायत्री साहू ने बेटी पूजा व धर्मेन्द्र के खिलाफ शिकायत दी है। गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया है।




कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस के अनुसार शनिवार रात बेटी पूजा तीसरे तल पर बालकनी के पास के कमरे में सो रही थी। रविवार तड़के करीब चार बजे वह पूजा के कमरे में गए तो वहां उसके दोस्त धर्मेन्द्र को देखा तो गुस्सा हो गए। पूजा व धर्मेन्द्र से कहासुनी हुई।




धक्कामुक्की में विश्वनाथ फिसलकर तीसरी मंजिल से नीचे गिर गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। रविवार को उनकी मौत हो गई।




हत्या को गैरइरादन हत्या में दर्ज करने के बाद पुलिस भी हैरान




पुलिस का मानना है कि हत्या का यह मामला अपने आपमें अनोखा है। बेटियों को मां से ज्यादा पिता प्रिय होते हैं, लेकिन बेटी द्वारा पिता की हत्या का अपनी तरह का अलग मामला है। पुलिस का कहना है कि हर एंगल से जांच की जाएगी।




भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर गिरी बीएमसी की गाज, घर पर चलाया बुल्डोजर

भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर गिरी बीएमसी की गाज, घर पर चलाया बुल्डोजर
भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर गिरी बीएमसी की गाज, घर पर चलाया बुल्डोजर

बृहन्मुंबई नगर निगम अवैध निर्माणों को लेकर काफी सख्त हो गई है। आए दिन बीएमसी अवैध निर्माण पर कार्रवाई को लेकर सुर्खियों में बनी रहती ही। इस बार बीएमसी की गाज भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर गिरी है। नगर निगम ने शत्रुघ्न सिन्हा के जुहू स्थित आठ मंजिला घर पर बुल्डोजर चला दिया।




एक सिविक अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से बीएमसी को शत्रुघ्न सिन्हा के आवास रामायणा में अवैध निर्माण की शिकायतें मिल रही थीं। सिन्हा को इसके लिए नोटिस भी भेजे गए थे। हालांकि भाजपा सांसद ने नोटिस का जवाब दिया था लेकिन उसके बाद कुछ खामियों और एक्सटेंशन मानकों के निर्माण के उल्लंघन का पता चला। पिछले हफ्ते उन्हें एक और नोटिस भेजा गया था।शत्रुघ्न सिन्हा उस समय घर पर ही थे जब बुल्डोजर चलाया गया था। सिविक अधिकारी के अनुसार सिन्हा ने उनके काम में सहयोग किया और उनके घर से अवैध एक्सटेंशन हटाए गए। बता दें कि कलाकार से सांसद बने सिन्हा ने अपने बंगले को आठ मंजिले में परिवर्तित किया था।




निगम अधिकारियों के मुताबिक, जिस पर्यवेक्षण ने मामले की जांच कि थी उसने पाया था कि घर में कई एक्सटेंशन और परिवर्तन किए गए थे। रिफ्यूज एरिया में दो टॉयलेट और एक पेंट्री बनाई गई थी। छत पर भी एक टॉयलेट, एक कार्यालय और एक पूजा घर बनवाया गया था। यह सब अवैध तरीके से बनाए गए थे।अधिकारी ने आगे कहा कि सभी अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया है, लेकिन पूजा घर को छोड़ दिया गया है। इसे कहीं और विस्थापित करने के लिए सिन्हा को समय दिया गया है। अगर इन्होंने पूजा घर यहां से नहीं हटाया तो दुबारा कार्रवाई की जाएगी। हमारा काम अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि निर्धारित नियमों के अनुसार सिन्हा के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की जाएगी।




शत्रुघ्न सिन्हा ने इस मामले पर कहा 'सरकार स्वच्छता अभियान के अंतगर्त घर के अंदर टॉयलेट निर्माण को बढ़ावा दे रही थी इसलिए हमने छत पर एक शौचालय निर्माण कराया ताकि बिल्डिंग में काम करने वाले लोग उसे इस्तेमाल में ला सके। मुझे बीएमसी द्वारा इसको हटाये जाने से कोई आपत्ति नहीं है। पूजा घर को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है। मैं अधिकारियों को उनके काम में सहयोग कर रहा हूं।' जब उनसे पूछा गया कि क्या यशवंत सिन्हा को समर्थन देने पर उन्हें ये खामियाजा भुगतना पड़ा तो उन्होंने हंसते हुए इसे टाल दिया।




बाड़मेर। समाज सेवा करना ही मेरा संकल्प : आजादसिंह राठौड़

बाड़मेर। समाज सेवा करना ही मेरा संकल्प : आजादसिंह राठौड़ 


बाड़मेर। देश के निर्माण व लोकतंत्र की मजबूती के लिए कांग्रेस के योगदान को सदैव रखा जाएगा। गरीबों का उनका हक कांग्रेस ने दिलाया है। कांग्रेस गरीबों की हिमायती है। यह बात युवा कांग्रेस ने आजादसिंह राठौड़ ने सुरा चारणान में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कही। इस अवसर पर दौलतपुरी के मठ में आयोजित समारोह में आजादसिंह राठौड़ का सम्मान किया गया।

Image may contain: 1 person, standing and hat

राठौड़ ने कहा कि वह राजनीति के जरिए समाजसेवा करना चाहते हैं। उनका संकल्प है कि वह अंतिम व्यक्ति के हितों के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे। समारोह में पूर्व सरपंच हमीरसिंह पड़ीहार, लाधुदान चारण, सूमराराम भील ,रामाराम मेघवाल, मंगलाराम दर्ज़ी,राजाराम सूथार, मालसिंह वाला, ताराराम भील,मेहरसिंह देवड़ा, शंकराराम भील, लादूराम मेघवाल, युवा मदनदान चारण, मघसिंह पड़ीहार, देवेंद्रदान, देरावर सिंह, मूलाराम सूथार,चम्पालाल दर्ज़ी, हीरदान चारण, मुक़नदान चारण, शंकरसिंह पड़ीहार, सगताराम भील,पारसमल मेघवाल, डलाराम सूथार, जीवनलाल सुथार सहित कई ग्राम वासी उपस्तिथ रहे।

Image may contain: 2 people, people sitting

सोमवार, 8 जनवरी 2018

बाड़मेर प्रधानमंत्री यात्रा की तैयारियों को लेकर जिला प्रभारी प्रो राठौड़ ने ली बैठक*

बाड़मेर प्रधानमंत्री यात्रा की तैयारियों को लेकर जिला प्रभारी प्रो राठौड़ ने ली बैठक*

*बाड़मेर 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रिफायनरी के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर जिला प्रभारी राज्य मंत्री पीटीओ महेंद्र सिंह राठौड़ ने भाजपा पदाधिकारियों की अहम बैठक बालोतरा और बाड़मेर में लेकर आवश्यक दिशा निर्देश और जिम्मेदारियां दी।।प्रो राठौड़ ने बालोतरा में पदाधिकारियों की बैठक ली।प्रधसनमंत्री कि सभा मे अधिक से अधिक आमजन को जोड़ने के निर्देश फिये ।बाड़मेर में सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में भी उन्होंने कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों को निर्देश देने साथ उत्साहवर्धन कर लोगो को सभा तक लाने के माकूल इंतज़ाम के निर्देश दिए।*

बाड़मेर बनर्जी ने कलेक्टर की कुशल क्षेम जानने पहुंचे उनके घर*

बाड़मेर बनर्जी ने कलेक्टर की कुशल क्षेम जानने पहुंचे उनके घर*

*बाड़मेर मुख्यमंत्री कार्यालय के विशेषाधिकारी अरिजीत बनर्जी जिला कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते की कुशलक्षेम पूछने उनके निवास पहुंचे।जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर के  सड़क हादसे में  चोट लग गई थी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने आये अरिजीत बनर्जी ने कलेक्टर निवास पहुंच उनकी कुशलक्षेम जानी तथा प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर विचार विमर्श किया।*

बाड़मेर डॉ चारण बने धनाऊ मण्डल अध्यक्ष*

बाड़मेर डॉ चारण बने धनाऊ मण्डल अध्यक्ष*

भारतीय जनता पार्टी मण्डल धनाऊ के नए अध्यक्ष के रूप में कल डॉ बाबूदान चारण बींजासर की घोषणा हुई और धनाऊ भाजपा मंडल को नए अध्यक्ष के रूप में डॉ चारण मिले ।।



कल जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जालमसिंह रावलोत ने विज्ञप्ति जारी कर मण्डल अध्यक्ष की घोषणा की ओर युवा कंधों पर भारतीय जनता पार्टी के मण्डल की जिमेदारी सौपी डॉ चारण इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता रहे है और हाल ही में पार्टी मंच पर बहुत सक्रिय रहे है आप इससे पूर्व जिला मीडिया प्रभारी भाजयूमो बाड़मेर, जिला कार्यकारिणी भारतीय जनता पार्टी व धनाऊ मण्डल के उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदो पर कार्य कर चुके है साथ ही साथ डॉ बींजासर सामाजिक तौर बहुत ही सक्रिय है और चारण जिला महासभा बाड़मेर के उपाध्यक्ष व प्रांतीय मारवाड़ चारण महासभा के प्रवक्ता के पद पर भी कार्य देख रहे है आप उच्च शिक्षित है पीएचडी धारी, ट्रिपल स्नातकोत्तर  डॉ बाबूदान ने बताया कि मुझे जो जिम्मेदारी पार्टी ने दी है उस दायित्व का कर्मठता व ईमानदारी से निर्वहन करने का प्रयास रहेगा व आम आदमी की सहयोगात्मक भाव के साथ हमेशा व समाज सेवा जैसे कार्यो में तत्तपर रहेंगे व इस दायित्व के लिए जिलाध्यक्ष जालमसिंह रावलोत व चोहटन विधायक तरूणराय कागा का भी आभार व्यक्त किया ।।


*बींजासर ने उत्साह का वातावरण* बींजासर गांव से पहली बार किसी गांव के युवा का पार्टी में इतना बड़ा कार्य व दायित्व मिला व बींजासर से मण्डल अध्यक्ष जैसे पद पर पहली बार कोई गाँव का व्यक्ति पहुँचा पूर्व सरपंच रामचन्द्रदान जी ने बताया कि हमारे गांव का राजनीतिक क्षेत्र में प्रभाव रखने वाले युवा डॉ के साथ हम ग्रामीण खड़े है व आपके उज्ज्वल भविष्य की कामनाओ के साथ बींजासर गांव आते ही डॉ बाबूदान का गांव में स्वागत कार्यक्रम करके सम्पूर्ण गांव की तरफ से बधाई दी जाएगी व युवा राजनीतिक सफ़र का उत्साहवर्धन किया जाएगा ग्रामीणों ने बताया कि डॉ एक प्रतिभाशाली युवा है और आप लगातार सकारात्मक क्रियाओ में सक्रिय रहते है और आप गांव का नाम रोशन करेंगे ऐसी हमे उम्मीद है

सीकर वीर सेनानी की अंतिम विदाई में उमड़े कृतज्ञ नागरिक* *पाटोदा-लक्ष्मणगढ़ के बजरंग सिंह शेखावत की सैन्य-सम्मान से अंत्येष्टि*

सीकर वीर सेनानी की अंतिम विदाई में उमड़े कृतज्ञ नागरिक*
*पाटोदा-लक्ष्मणगढ़ के बजरंग सिंह शेखावत की सैन्य-सम्मान से अंत्येष्टि*


लक्ष्मणगढ़। उपखण्ड के पाटोदा ग्राम के वाशिंदे और *सीमा सुरक्षा बल में सब इंस्पेक्टर* पद पर सेवारत *बजरंग सिंह शेखावत* का रविवार को ड्यूटी पर कार्य के दौरान निधन हो गया। उनकी पार्थिव शरीर सोमवार सुबह उनके पैतृक गांव पाटोदा लाया गया। सोमवार को ही गांव के मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। ग्यारह वर्षीय पुत्र *हर्षवर्धन सिंह* ने पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। इससे पहले बजरंग सिंह की अंतिम विदाई में पहुंचे ग्रामीणों ने *'बजरंग सिंह अमर रहे" और 'भारत माता की जय'* के नारे लगाए। अंतिम संस्कार से पूर्व सीसुब सप्लाई कोर के जवानों ने बजरंग सिंह को सलामी दी। दल की सैन्य टुकड़ी ने राउंड फायर कर बजरंग सिंह को नमन किया। *सीसुब के कमांडेंट याकूब पठान, पूर्व पालिका अध्यक्ष दिनेश जोशी तथा पुलिस उप अधीक्षक बृजमोहन असवाल* ने बजरंग सिंह की देह पर पुष्प-चक्र अर्पित किए । *नेछवा थानाधिकारी गोपीराम बाजिया, राजकुमार महला, गिरधारी लाल शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल शर्मा* सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की ।

*ड्यूटी के दौरान बिगड़ी तबियत*
जानकारी के अनुसार पाटोदा निवासी बजरंग सिंह शेखावत (47 वर्ष) सीसुब में कोलकाता तैनात थे । रविवार को ड्यूटी के दौरान अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। उन्हें उपचार के लिए पहले नज़दीकी अस्प्ताल तथा बाद में सीसुब के अस्पताल ले जाया गया जहां ईलाज़ के दौरान रविवार को उनका निधन हो गया। बजरंग सिंह के पिता स्व.गोविन्द सिंह भी सीसुब में MTO रह चुके है।

बालोतरा कार्यकर्ता के बल पर बदलेंगें राजस्थान का इतिहास- चंद्रशेखर

बालोतरा कार्यकर्ता के बल पर बदलेंगें राजस्थान का इतिहास- चंद्रशेखर


कार्यकर्ताओ के बल पर हम 2018 में राजस्थान का इतिहास बदलकर एक बार पुनः राजस्थान में भाजपा की सरकार बनायेगे आने वाली 16 तारीख को युग पुरूष नरेंद्र मोदी देश की सबसे बड़ी रिफाइनरी का शिलान्यास करने आ रहे हैं| आप सभी कार्यकर्ता मिलकर हर बूथ पर जाकर आम आदमी को विकास के इस महाकुंभ में लाने का प्रयास करें यह विचार भाजपा के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर जी ने भाजपा की जिला बैठक में  बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए| जिला महामंत्री बालाराम मूंढ ने बताया कि बैठक का  प्रारम्भ  भारत माता के आगे अथितियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया | बैठक को प्रदेश महामंत्री व युवा विधायक अभिषेक मटोरिया, जिला संगठन प्रभारी व राज्य मंत्री प्रो. महेंद्रसिंह राठौड़, राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई, सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, विधायक कैलाश चौधरी, हमीरसिंह भायल, तरूणराय कागा प्रदेश मंत्री के.के. विश्नोई, यु.आई.टी. चेयरमैन प्रियंका चौधरी, उर्दू अकादमी के चेयरमैन अशरफ अली पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी के विशेष आथित्य में व जिलाध्यक्ष जालम सिंह रावलोत की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों से मोदीजी की सभा में पूरी ताकत जोककर कार्यक्रम को सफल बनाना है इस अवसर पर सभी पार्टी के सभी जिला पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मंडल प्रभारी मोर्चो के पदाधिकारि उपस्थित थे| अंत मे आभार नगर अध्यक्ष राजेश जैन ने किया, संचालन मण्डल महामंत्री भरत मोदी ने किया

-- 

26 जनवरी पर राजस्थान में आतंकी हमले का खतरा, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

26 जनवरी पर राजस्थान में आतंकी हमले का खतरा, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट
जयपुर। गृह मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस पर आंतकी हमले का अलर्ट जारी किया है। देश में 26 जनवरी की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। ऐसे में देश की सिक्योरिटी एजेंसियां सुरक्षा को लेकर भी एक बार फिर सतर्क हो गई है।सुरक्षा एजेंसियों की ओर से हमले की आशंका जताने के बाद गृह मंत्रालय ने एक अलर्ट जारी किया है। जिसमें गृह मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकी हमले का खतरा ज्यादा है। साथ ही यह भी बताया है कि आतंकी ड्रोन के जरिए के किसी बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं। वहीं गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार 10 आसियान देशों के प्रतिनिधि भारत आ रहे है। ऐसे में भारत की छवि खराब करने के लिए आंतकी हमला हो सकता है।


राजस्थान समेत 7 राज्यों में आतंकी हमले का खतरा

गृह मंत्रालय ने अलर्ट जारी करते हुए दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश के पुलिस प्रमुख और चीफ सेकेट्री को इस बाबत चिट्ठी लिखी है। साथ ही सभी राज्यों की पुलिस को बताया गया कि जहां-जहां छोटे एयरप्लेन उतरने की जगह है, वहां की सुरक्षा बढ़ाई जाए।


घरेलू फ्लाइटों को भी किया गया रद्द

वहीं सुरक्षा के मद्देनजर 18 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक सुबह 10.30 बजे से लेकर 12.15 बजे तक इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सभी घरेलू उड़ानों को रद्द कर दिया है। इससे तकरीबन 100 उड़ाने प्रभावित होगी।


आतंकी हमला कराने की फिराक में हाफिज सईद

खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला है कि आतंकी हाफिज सईद भारत में आतंकी हमला कराने की फिराक में है। अंतरराष्ट्रीय आतंकी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर देश में बड़ा आत्मघाती हमला कराने का आदेश जम्मू कश्मीर में सक्रिय लश्कर आतंकियों को दिया है।

दो भाइयों ने शराब के नशे में मस्जिद के खादिम से की मारपीट, दोनों गिरफ्तार


दो भाइयों ने शराब के नशे में मस्जिद के खादिम से की मारपीट, दोनों गिरफ्तार

बूंदी। कोतवाली थाना पुलिस ने मस्जिद खादिम से मारपीट मामले में दो आरोपियों को संगीन धाराओं में गिरफ्तार किया है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने मस्जिद में जाकर जाकिर खादिम से मारपीट की और हाथ से माइक भी छीन लिया था।

पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पता चला है की दोनों ने देर रात्रि में अधिक शराब पी हुई थी जिससे उन्होंने ने मस्जिद में जाकर खादिम जाकिर से मारपीट की और मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार बाहरली बूंदी स्थिति गोसिया मस्जिद के खादिम के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की थी। उसके बाद इलाके में मुस्लिम समाज ने हंगामा खड़ा कर दिया था। पुलिस ने एतियात के तौर पर अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया और मामले को शांतिपूर्वक शांत किया।कोतवाली पुलिस ने भी पीड़ित खादिम जाकिर की रिपोर्ट में रेगर मोहल्ला निवासी रंजीत एंव नितेश को गिरफ्तार किया है पूछताछ में आरोपियों ने नशे में वारदात का करना कबूला है। दोनों आरोपी सगे भाई है। पुलिस कल आरोपियों को कोर्ट में पेश कर मामले की जांच शुरू करेगी। सीआई रामनाथ सिंह ने बताया की शहर में इस तरह के अपराधों पर कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी और समय-समय पर कार्रवाई की जाएगी।













राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं 8 मार्च से



राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं 8 मार्च से

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं के परीक्षा की तारीखों का ऐलान हो गया है। परीक्षाएं 8 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेंगी। इस बात की जानकारी शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी ने पत्रकारों के साथ साझा की।माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के लिए 5 हजार 509 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 19 लाख 19 हजार 849 स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। इसके साथ ही अतिसंवेदनशील केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। साथ ही 4 हजार 210 पुलिसकर्मी भी सुरक्षा के लिए तैनात होंगे।इन परीक्षाओं में उच्च माध्यमिक परीक्षा में 8 लाख 26 हजार 570 छात्र, माध्यमिक परीक्षा में 10 लाख 82 हजार 972 छात्र, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 3 हजार 266 छात्र और प्रवेशिका परीक्षा में 7 हजार 41 छात्र शामिल होंगे।