बाड़मेर डॉ चारण बने धनाऊ मण्डल अध्यक्ष*
भारतीय जनता पार्टी मण्डल धनाऊ के नए अध्यक्ष के रूप में कल डॉ बाबूदान चारण बींजासर की घोषणा हुई और धनाऊ भाजपा मंडल को नए अध्यक्ष के रूप में डॉ चारण मिले ।।
कल जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जालमसिंह रावलोत ने विज्ञप्ति जारी कर मण्डल अध्यक्ष की घोषणा की ओर युवा कंधों पर भारतीय जनता पार्टी के मण्डल की जिमेदारी सौपी डॉ चारण इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता रहे है और हाल ही में पार्टी मंच पर बहुत सक्रिय रहे है आप इससे पूर्व जिला मीडिया प्रभारी भाजयूमो बाड़मेर, जिला कार्यकारिणी भारतीय जनता पार्टी व धनाऊ मण्डल के उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदो पर कार्य कर चुके है साथ ही साथ डॉ बींजासर सामाजिक तौर बहुत ही सक्रिय है और चारण जिला महासभा बाड़मेर के उपाध्यक्ष व प्रांतीय मारवाड़ चारण महासभा के प्रवक्ता के पद पर भी कार्य देख रहे है आप उच्च शिक्षित है पीएचडी धारी, ट्रिपल स्नातकोत्तर डॉ बाबूदान ने बताया कि मुझे जो जिम्मेदारी पार्टी ने दी है उस दायित्व का कर्मठता व ईमानदारी से निर्वहन करने का प्रयास रहेगा व आम आदमी की सहयोगात्मक भाव के साथ हमेशा व समाज सेवा जैसे कार्यो में तत्तपर रहेंगे व इस दायित्व के लिए जिलाध्यक्ष जालमसिंह रावलोत व चोहटन विधायक तरूणराय कागा का भी आभार व्यक्त किया ।।
*बींजासर ने उत्साह का वातावरण* बींजासर गांव से पहली बार किसी गांव के युवा का पार्टी में इतना बड़ा कार्य व दायित्व मिला व बींजासर से मण्डल अध्यक्ष जैसे पद पर पहली बार कोई गाँव का व्यक्ति पहुँचा पूर्व सरपंच रामचन्द्रदान जी ने बताया कि हमारे गांव का राजनीतिक क्षेत्र में प्रभाव रखने वाले युवा डॉ के साथ हम ग्रामीण खड़े है व आपके उज्ज्वल भविष्य की कामनाओ के साथ बींजासर गांव आते ही डॉ बाबूदान का गांव में स्वागत कार्यक्रम करके सम्पूर्ण गांव की तरफ से बधाई दी जाएगी व युवा राजनीतिक सफ़र का उत्साहवर्धन किया जाएगा ग्रामीणों ने बताया कि डॉ एक प्रतिभाशाली युवा है और आप लगातार सकारात्मक क्रियाओ में सक्रिय रहते है और आप गांव का नाम रोशन करेंगे ऐसी हमे उम्मीद है
भारतीय जनता पार्टी मण्डल धनाऊ के नए अध्यक्ष के रूप में कल डॉ बाबूदान चारण बींजासर की घोषणा हुई और धनाऊ भाजपा मंडल को नए अध्यक्ष के रूप में डॉ चारण मिले ।।
कल जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जालमसिंह रावलोत ने विज्ञप्ति जारी कर मण्डल अध्यक्ष की घोषणा की ओर युवा कंधों पर भारतीय जनता पार्टी के मण्डल की जिमेदारी सौपी डॉ चारण इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता रहे है और हाल ही में पार्टी मंच पर बहुत सक्रिय रहे है आप इससे पूर्व जिला मीडिया प्रभारी भाजयूमो बाड़मेर, जिला कार्यकारिणी भारतीय जनता पार्टी व धनाऊ मण्डल के उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदो पर कार्य कर चुके है साथ ही साथ डॉ बींजासर सामाजिक तौर बहुत ही सक्रिय है और चारण जिला महासभा बाड़मेर के उपाध्यक्ष व प्रांतीय मारवाड़ चारण महासभा के प्रवक्ता के पद पर भी कार्य देख रहे है आप उच्च शिक्षित है पीएचडी धारी, ट्रिपल स्नातकोत्तर डॉ बाबूदान ने बताया कि मुझे जो जिम्मेदारी पार्टी ने दी है उस दायित्व का कर्मठता व ईमानदारी से निर्वहन करने का प्रयास रहेगा व आम आदमी की सहयोगात्मक भाव के साथ हमेशा व समाज सेवा जैसे कार्यो में तत्तपर रहेंगे व इस दायित्व के लिए जिलाध्यक्ष जालमसिंह रावलोत व चोहटन विधायक तरूणराय कागा का भी आभार व्यक्त किया ।।
*बींजासर ने उत्साह का वातावरण* बींजासर गांव से पहली बार किसी गांव के युवा का पार्टी में इतना बड़ा कार्य व दायित्व मिला व बींजासर से मण्डल अध्यक्ष जैसे पद पर पहली बार कोई गाँव का व्यक्ति पहुँचा पूर्व सरपंच रामचन्द्रदान जी ने बताया कि हमारे गांव का राजनीतिक क्षेत्र में प्रभाव रखने वाले युवा डॉ के साथ हम ग्रामीण खड़े है व आपके उज्ज्वल भविष्य की कामनाओ के साथ बींजासर गांव आते ही डॉ बाबूदान का गांव में स्वागत कार्यक्रम करके सम्पूर्ण गांव की तरफ से बधाई दी जाएगी व युवा राजनीतिक सफ़र का उत्साहवर्धन किया जाएगा ग्रामीणों ने बताया कि डॉ एक प्रतिभाशाली युवा है और आप लगातार सकारात्मक क्रियाओ में सक्रिय रहते है और आप गांव का नाम रोशन करेंगे ऐसी हमे उम्मीद है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें