सोमवार, 8 जनवरी 2018

सीकर वीर सेनानी की अंतिम विदाई में उमड़े कृतज्ञ नागरिक* *पाटोदा-लक्ष्मणगढ़ के बजरंग सिंह शेखावत की सैन्य-सम्मान से अंत्येष्टि*

सीकर वीर सेनानी की अंतिम विदाई में उमड़े कृतज्ञ नागरिक*
*पाटोदा-लक्ष्मणगढ़ के बजरंग सिंह शेखावत की सैन्य-सम्मान से अंत्येष्टि*


लक्ष्मणगढ़। उपखण्ड के पाटोदा ग्राम के वाशिंदे और *सीमा सुरक्षा बल में सब इंस्पेक्टर* पद पर सेवारत *बजरंग सिंह शेखावत* का रविवार को ड्यूटी पर कार्य के दौरान निधन हो गया। उनकी पार्थिव शरीर सोमवार सुबह उनके पैतृक गांव पाटोदा लाया गया। सोमवार को ही गांव के मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। ग्यारह वर्षीय पुत्र *हर्षवर्धन सिंह* ने पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। इससे पहले बजरंग सिंह की अंतिम विदाई में पहुंचे ग्रामीणों ने *'बजरंग सिंह अमर रहे" और 'भारत माता की जय'* के नारे लगाए। अंतिम संस्कार से पूर्व सीसुब सप्लाई कोर के जवानों ने बजरंग सिंह को सलामी दी। दल की सैन्य टुकड़ी ने राउंड फायर कर बजरंग सिंह को नमन किया। *सीसुब के कमांडेंट याकूब पठान, पूर्व पालिका अध्यक्ष दिनेश जोशी तथा पुलिस उप अधीक्षक बृजमोहन असवाल* ने बजरंग सिंह की देह पर पुष्प-चक्र अर्पित किए । *नेछवा थानाधिकारी गोपीराम बाजिया, राजकुमार महला, गिरधारी लाल शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल शर्मा* सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की ।

*ड्यूटी के दौरान बिगड़ी तबियत*
जानकारी के अनुसार पाटोदा निवासी बजरंग सिंह शेखावत (47 वर्ष) सीसुब में कोलकाता तैनात थे । रविवार को ड्यूटी के दौरान अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। उन्हें उपचार के लिए पहले नज़दीकी अस्प्ताल तथा बाद में सीसुब के अस्पताल ले जाया गया जहां ईलाज़ के दौरान रविवार को उनका निधन हो गया। बजरंग सिंह के पिता स्व.गोविन्द सिंह भी सीसुब में MTO रह चुके है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें