राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं 8 मार्च से
अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं के परीक्षा की तारीखों का ऐलान हो गया है। परीक्षाएं 8 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेंगी। इस बात की जानकारी शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी ने पत्रकारों के साथ साझा की।माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के लिए 5 हजार 509 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 19 लाख 19 हजार 849 स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। इसके साथ ही अतिसंवेदनशील केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। साथ ही 4 हजार 210 पुलिसकर्मी भी सुरक्षा के लिए तैनात होंगे।इन परीक्षाओं में उच्च माध्यमिक परीक्षा में 8 लाख 26 हजार 570 छात्र, माध्यमिक परीक्षा में 10 लाख 82 हजार 972 छात्र, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 3 हजार 266 छात्र और प्रवेशिका परीक्षा में 7 हजार 41 छात्र शामिल होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें