जयपुर। गृह मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस पर आंतकी हमले का अलर्ट जारी किया है। देश में 26 जनवरी की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। ऐसे में देश की सिक्योरिटी एजेंसियां सुरक्षा को लेकर भी एक बार फिर सतर्क हो गई है।सुरक्षा एजेंसियों की ओर से हमले की आशंका जताने के बाद गृह मंत्रालय ने एक अलर्ट जारी किया है। जिसमें गृह मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकी हमले का खतरा ज्यादा है। साथ ही यह भी बताया है कि आतंकी ड्रोन के जरिए के किसी बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं। वहीं गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार 10 आसियान देशों के प्रतिनिधि भारत आ रहे है। ऐसे में भारत की छवि खराब करने के लिए आंतकी हमला हो सकता है।
राजस्थान समेत 7 राज्यों में आतंकी हमले का खतरा
गृह मंत्रालय ने अलर्ट जारी करते हुए दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश के पुलिस प्रमुख और चीफ सेकेट्री को इस बाबत चिट्ठी लिखी है। साथ ही सभी राज्यों की पुलिस को बताया गया कि जहां-जहां छोटे एयरप्लेन उतरने की जगह है, वहां की सुरक्षा बढ़ाई जाए।
घरेलू फ्लाइटों को भी किया गया रद्द
वहीं सुरक्षा के मद्देनजर 18 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक सुबह 10.30 बजे से लेकर 12.15 बजे तक इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सभी घरेलू उड़ानों को रद्द कर दिया है। इससे तकरीबन 100 उड़ाने प्रभावित होगी।
आतंकी हमला कराने की फिराक में हाफिज सईद
खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला है कि आतंकी हाफिज सईद भारत में आतंकी हमला कराने की फिराक में है। अंतरराष्ट्रीय आतंकी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर देश में बड़ा आत्मघाती हमला कराने का आदेश जम्मू कश्मीर में सक्रिय लश्कर आतंकियों को दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें