देखे मेले के कुछ दृश्य।। बाड़मेर। मरुकुंभ सुईंया मेले का हुआ आगाज , आज करेंगे पवित्र स्नान
मेले में 10 से 12 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की आशंका
रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर। मरुकुंभ के नाम से विख्यात सुईंया पोषण मेला चौहटन में रविवार को शुरू हो गया। साधु-संतों एवं श्रद्धालुओं के मेले में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। सोमवार दोपहर तक श्रद्धालुओं की आवक रहेगी। सोमवार सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक लाखों श्रद्धालु सुईंया मेले में पवित्र जल से स्नान कर लाभ अर्जित करेंगे। डूंगरपुरी मठ के सान्निध्य में होने वाले इस मेले की व्याप्क तैयारियां की गई है। वही रविवार को यूआईटी चेयरमेन डॉ.प्रियंका चौधरी भी सुईयां मेले में पहुँची। चोहटन मठ में धोक लगाई एवं पवित्र जल का अमृतपान पवित्र स्नान का लाभ लिया । डॉ प्रियंका चौधरी ने मठ के महंत जगदीशपुरी महाराज सहित कई साधूसन्तों से आशीवार्द लिया ।
ये है मान्यता
मान्यताओं के अनुसार चौहटन के डूंगरपुरी मठ के सानिध्य में लगने वाला सुईंया मेला कुम्भ के मेलों से भी उच्च मान्यता और पवित्रता के लिए प्रसिद्ध है। यहां लगने वाली छाप अन्य स्थलों की छाप से ऊपर ही लगाई जाती है, ऐसी मान्यता है। विख्यात सुईंया धाम पौषण मेले में पांच योग के पवित्र संगम के अवसर पर पांच पवित्र स्थलों के पवित्र जल से श्रद्धालू पवित्र स्नान का लाभ प्राप्त करने की मान्यता है। अनुमान के मुताबिक 12 साल बाद रविवार से शुरू हूए इस दो दिवसीय मेले में करीब 10 -12 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है ।
ये है मान्यता
मान्यताओं के अनुसार चौहटन के डूंगरपुरी मठ के सानिध्य में लगने वाला सुईंया मेला कुम्भ के मेलों से भी उच्च मान्यता और पवित्रता के लिए प्रसिद्ध है। यहां लगने वाली छाप अन्य स्थलों की छाप से ऊपर ही लगाई जाती है, ऐसी मान्यता है। विख्यात सुईंया धाम पौषण मेले में पांच योग के पवित्र संगम के अवसर पर पांच पवित्र स्थलों के पवित्र जल से श्रद्धालू पवित्र स्नान का लाभ प्राप्त करने की मान्यता है। अनुमान के मुताबिक 12 साल बाद रविवार से शुरू हूए इस दो दिवसीय मेले में करीब 10 -12 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है ।
मेले के कुछ दृश्य