रविवार, 17 दिसंबर 2017

बाड़मेर *नही मिला पैंथर ,रेस्क्यू रोका,टीम लौटी जोधपुर*

बाड़मेर *नही मिला पैंथर ,रेस्क्यू रोका,टीम लौटी जोधपुर*

*बाड़मेर जिले के समदड़ी क्षेत्र में पिछले पांच रोज से ख़ौफ़ का प्रायः बना पैंथर आखिरकार रेस्क्यू टीम के हाथ नही लगा।चार दिनों की निगरानी के बावजूद पैंथर टीम के हाथों से निकल गया।वन विभाग के अधिकारियों का दावा है कि पैंथर आबादी क्षेत्र छोड़ देवड़ा गांव की माइनिंग पहाड़ियों में चल गया।।इसके बाद रेस्क्यू रोक दिया।रेस्क्यू टीम शनिवार रात को ही जोधपुर लौट गई।जबकि ग्रामीण अभी भी ख़ौफ़ में है।ग्रामीणों ने बताया कि पैंथर कभी भी मौका पाकर ग्रामीणों पे हमला कर सकता है।।उल्लेखनीय है पितर के हमले से पांच ग्रामीण घायल हो गए थे जिनमें से एक को उपचार के लिए जोधपुर रेफर किया था।ग्रामीणों में पैंथर का ख़ौफ़ अभी भी बरकरार है।वह विभाग का मैंणा है कि पैंथर माइनिंग एरिया में चल गया।इसलिए अब कोई खतरा ग्रामीणों को नही।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें