रविवार, 17 दिसंबर 2017

जैसलमेर में जगविख्यात ’’ मरु महोत्सव 2018 ’’ - 29 से 31 जनवरी तक


जैसलमेर में जगविख्यात ’’ मरु महोत्सव 2018 ’’ - 29 से 31 जनवरी तक

पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

जिला कलक्टर मीना ने दिए बेहतर प्रबन्धों के निर्देश, रोचक बनाए मरु महोत्सव को

जैसलमेर, 17 दिसम्बर। देश-दुनिया में मशहूर जैसलमेर का परंपरागत तीन दिवसीय ’’ मरु महोत्सव - 2018 ’’ आगामी 29 से 31 जनवरी 2018 तक धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर पर्यटन विभाग और जैसलमेर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियाँ आरंभ कर दी गई हैं। इस बार यह महोत्सव नए रंगों और अभिनव आकर्षक कार्यक्रमों के साथ नयापन लिए हुए होगा और देशी-विदेशी हजारों सैलानियों को भरपूर मनोरंजन का सुकून देगा।




मरु महोत्सव की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में रविवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रथम बैठक आयोजित हुई जिसमें संबंधित सभी कार्यक्रमों, तैयारियों आदि पर चर्चा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, नगरपरिषद जैसलमेर की सभापति श्रीमती कविता खत्री, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिलापरिषद अनुराग भार्गव , अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर लाल मीणा , उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार सचिव नगर विकास न्यास अषोक आसेरी, उप निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र भानुप्रताप के साथ ही अन्य जिला अधिकारी , सीमा सुरक्षा बल ,वायुसेना , होटल एवं पर्यटन व्यवसाई उपस्थित थे।




नए कार्यक्रमों के साथ मनाएं महोत्सव




जिला कलक्टर मीना ने मरु महोत्सव को नवीन आकर्षणों के साथ भव्य एवं व्यापक ढंग से आयोजित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस बात का हरसंभव प्रयास किया जाए कि जो भी महोत्सव में आए, उसे भरपूर आनंद और आत्मतोष मिले तथा मीठी और अविस्मरणीय यादों के साथ लौटे। इसके लिए मरु संस्कृति से परिपूर्ण आंचलिक रंगों का भी बेहतर समावेश हो तथा स्थानीय लोगों एवं आने वाले सैलानियों की अधिक से अधिक भागीदारी हो। उन्होंनंे उप निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र को निर्देष दिए कि वे रौचक एवं आर्कषक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करें जिसमें स्थानीय ख्यातनाम लोक-कलाकारों के साथ ही बाॅलीवुड के लोक कलाकारों तथा हरियाणा ,पंजाब ,गुजरात के ख्यातनाम लोक कलाकारों को आमंत्रित करें।




बहुआयामी आकर्षण जगाएं




जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों एवं महोत्सव आयोजन से संबद्धजनों से कहा कि वे मरु महोत्सव की गरिमा और गौरव के अनुरूप इस आयोजन को ऐसा बहुआयामी आकर्षण प्रदान करें कि सभी को यह महसूस हो कि यह उनका अपना आयोजन है। इस भावना को साकार करने के लिए पूर्ण समन्वय एवं सहयोग के साथ हरसंभव प्रयासों में जुटना होगा। उन्होंनें उप निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र को निर्देष दिए कि वे सभी विभागों का सहयोग लेकर समय रहते सभी आवष्यक तैयारियां प्रारम्भ कर दंे एवं उच्च कोटि की तैयारी सुनिष्चित करावें।




जिला कलक्टर मीना ने मरु महोत्सव में पश्चिमी राजस्थान की लोक संस्कृति तथा आंचलिकता का पर्याप्त समावेश किए जाने के निर्देष दिए वहीं महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगिताओं की समस्त प्रक्रियाएं पूरी तरह स्पष्ट और पारदर्शी होनी चाहिएं। बैठक के दौरान उपनिदेषक को निर्देष दिये कि वे वायु सेना द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले एयर वाॅरियर ड्रील , आकाष गंगा , सीमा सुरक्षा बल के कैमल टैंटू-षो कार्यक्रमों के लिए उच्च स्तरीय अधिकारियों को अभी से ही पत्र प्रेषित कर सहमति प्राप्त करें। उन्होंने इस दौरान सम में पतंगबाजी के साथ ही घुड़दौड़ का भी आयोजन कराने पर बल दिया। उन्होंने मेले के लिए अभी से ही व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने के भी निर्देष प्रदान किए।




सभी विभाग जुट जाएं तैयारियों में




जिला कलक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अपने जिम्मे के सभी दायित्वों को बेहतर ढंग से पूर्ण करने के लिए अभी से तैयारियां आरंभ कर दें। उन्होंने नगरपरिषद आयुक्त झब्बरसिंह चैहान को निर्देष दिए कि वे शहर को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाने के लिए विषेष अभियान चलाएॅं वहीं इस पर्यटन नगरी को पषु विचरण रहित बनावें। उन्होंने उप अधीक्षक पुलिस मांगीलाल को नगर की यातायात व्यवस्था सुधारने , टैक्सी चालकों की बैठक लेकर उनका ड्रेसकोर्ड निर्धारित करने के निर्देष दिए। उन्होंने तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह को निर्देष दिए कि वे सम सैण्ड्यून्ष की सफाई करवाना अभी से ही चालू कर दें। उन्होंने शौभा यात्रा के मार्ग का अवलोकन कराने के अधिकारियों को निर्देष दिये।




जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने मरु मेले के लिए एक थीम निर्धारित करने की भी आवष्यकता जताई एवं सुझाव दिया कि यह थीम ’’ बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ ’’ या अन्य विषय पर भी हो। उन्होंने महोत्सव में नवाचारों को समाहित करने पर जोर दिया।









मरु महोत्सव का आगाज गडसीसर लेक से




बैठक में उप निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र भानुप्रताप ने मरू महोत्सव के प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि मरु महोत्सव 2018 का शुभारंभ आगामी 29 जनवरी को गडसीसर लेक से शोभायात्रा से होगा तथा यह शोभायात्रा शहीद पूनमसिंह स्टेडियम पंहुचेगी जहां पर मरू महोत्सव का विधिवत् शुभारम्भ होगा एवं प्रथम दिवस साफा बांध, मूमल-महिन्द्रा, मूंछ, मिस मूमल, मरुश्री प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा एवं सांय को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा।




इसी प्रकार 30 जनवरी के कार्यक्रम डेडांसर मैदान में होंगे वहां पर ऊँट श्रृंगार, शान ए मरुधरा, रस्साकशी, पणिहारी मटका आदि प्रतिस्पर्धाएं होंगी इसके साथ ही सीमा सुरक्षा बल द्वारा केमल टेटू शो का आयोजन भी प्रस्तावित है। इसके साथ ही दूसरे दिवस को सांय शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। मरू महोत्सव का समापन 31 जनवरी को सम के मखमली धोरो पर होगा यहां पर रेतीले धोरों पर ऊँट दौड़ प्रतियोगिता होगी। इनके बाद सम के धोरों पर ही सायंकालीन लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आतिशबाजी होगी। इससे पूर्व प्राचीन कुलधरा गांव में ग्रामीण सांस्कृतिक बिम्बों से ओतप्रोत कार्यक्रम भी होगें। मरू महोत्सव को और अधिक रोचक बनाने के लिए जो सुझाव आए है उस पर पूरा अमल किया जायेगा। बैठक में सम रिसोर्ट्स समिति के पदाधिकारी कैलाष व्यास , जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्र प्रकाष व्यास के साथ ही अन्य अधिकारियों ने भी मरु महोत्सव के सफल आयोजन के लिए अपने सुझाव दिए।




---000---




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें