रविवार, 17 दिसंबर 2017

बाड़मेर *नही मिला पैंथर ,रेस्क्यू रोका,टीम लौटी जोधपुर*

बाड़मेर *नही मिला पैंथर ,रेस्क्यू रोका,टीम लौटी जोधपुर*

*बाड़मेर जिले के समदड़ी क्षेत्र में पिछले पांच रोज से ख़ौफ़ का प्रायः बना पैंथर आखिरकार रेस्क्यू टीम के हाथ नही लगा।चार दिनों की निगरानी के बावजूद पैंथर टीम के हाथों से निकल गया।वन विभाग के अधिकारियों का दावा है कि पैंथर आबादी क्षेत्र छोड़ देवड़ा गांव की माइनिंग पहाड़ियों में चल गया।।इसके बाद रेस्क्यू रोक दिया।रेस्क्यू टीम शनिवार रात को ही जोधपुर लौट गई।जबकि ग्रामीण अभी भी ख़ौफ़ में है।ग्रामीणों ने बताया कि पैंथर कभी भी मौका पाकर ग्रामीणों पे हमला कर सकता है।।उल्लेखनीय है पितर के हमले से पांच ग्रामीण घायल हो गए थे जिनमें से एक को उपचार के लिए जोधपुर रेफर किया था।ग्रामीणों में पैंथर का ख़ौफ़ अभी भी बरकरार है।वह विभाग का मैंणा है कि पैंथर माइनिंग एरिया में चल गया।इसलिए अब कोई खतरा ग्रामीणों को नही।।

पत्नी के 7 टुकड़े करके बोरे में भरकर फेंकने वाले दरिंदे को देखिए, बताया क्यों किया?

पत्नी के 7 टुकड़े करके बोरे में भरकर फेंकने वाले दरिंदे को देखिए, बताया क्यों किया?


देखिए उस शख्स को, जिसने पत्नी को मारकर उसके 7 टुकड़े करके बोरे में भरकर तीन जगहों पर फेंक दिया। पूछताछ में बताया आखिर उसने क्यों किया ऐसा?



हरियाणा के रोहतक में महिला का शव टुकड़ों में मिलने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति राजू को पकड़ लिया, जिसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया। साथ ही इस घिनौने हत्याकांड को अंजाम देने की वजह भी बताई। आरोपी पति राजकुमार ने पुलिस को बताया कि उसने 3 नहीं 7 टुकड़े किए थे। कत्ल की वजह थी पत्नी का ननदोई के साथ लिव इन में रहना। बच्चे दादी के पास रहते थे।राजू ने बताया कि उसने बड़े शातिराना तरीके से शव के टुकड़ों को इधर-उधर फेंका। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने शव के टुकड़े करने के बाद उन्हें डबल बोरे में पैक कर दिया। इसके बाद गुमराह करने के लिए दूसरे बोरे में अपने लकड़ी काटने के औजार रख लिये। इसके बाद आरोपी ने ऑटो बुक करके टुकड़ों को अलग-अलग हिस्सों में फेंका। आरोपी ने दो बार अलग-अलग ऑटो बुक किया था।






24 घंटे में किये शव के सात टुकड़े

राजू ने बताया कि उसने पुलिस से बचने के लिए शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। उसने हत्या की रात को ही लकड़ी काटने की आरी से पहले गर्दन, छाती और पेट के हिस्से को काटा। इसके बाद अगले दिन कमरे में ही शव के दोनों पैर और हाथों को काटा। 24 घंटे में शव के सात टुकड़े करके आरोपी ने अलग-अलग प्लास्टिक के बोरे में पैक किये। फिर अगली रात को शव के टुकड़ों को शहर के अलग-अलग हिस्सों में फेंक दिया।जेएलएन नहर में फेंके थे सिर और हाथ-पैर के टुकड़े
राजकुमार ने बताया कि उसने शव के सिर और हाथ-पैर के टुकड़े आईजी ऑफिस के सामने जेएलएन नहर में फेंके थे। इसके अलावा छाती का हिस्सा गांव मकड़ौली और पेट का हिस्सा पुरानी शुगर मिल के पास खाली जगह पर फेंक दिया था। नहर में फेंका गया शव का कुछ हिस्सा दादरी क्षेत्र में मिला। दादरी पुलिस को नहर के पास झाड़ियों में शव का पैर मिला था। अभी तक महिला का सिर, एक पैर और दोनों हाथ नहीं मिले हैं।




गोवा: 'पेड सेक्स' के लिए भी जरूरी हुआ आधार कार्ड

गोवा: 'पेड सेक्स' के लिए भी जरूरी हुआ आधार कार्ड
Goa Aadhaar card needed for paid sex
सरकार ने बैंक खाते और सेलफोन के साथ आधार कार्ड को लिंक करना तो जरूरी किया ही था, लेकिन दिल्ली से गोवा गए कुछ लोगों के साथ अजीब ही घटना हुई। बैचलर पार्टी के लिए ये लोग वहां गए थे, जब 'पेड सेक्स' के लिए इन्होंने लड़कियों की तलाश की तो इनसे आधार कार्ड मांगा गया।



टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, पांच दोस्त बैचलर पार्टी के लिए गोवा गए थे, वहां उन्होंने एक फोन नंबर का जुगाड़ कर पेड सेक्स की बात की थी। जिस शख्स से उन लोगों ने फोन पर बात की थी, उसने पहले उनके बारे में यह पुख्ता किया कि वे लोग दिल्ली से ही हैं। इसके बाद उसने फोन कर उन पांचों से अपने-अपने आधार कार्ड की फोटो भेजने को कहा था। साथ ही कमरों की चाबी की फोटो भी मांगी गई थी।




वे लड़के यह सब सुनकर हैरान थे, लेकिन उन्हें आधार कार्ड की फोटो देनी ही पड़ी। दरअसल, यह काम गैरकानूनी ढंग से होता है, जिसकी वजह से पुलिस का खतरा भी बना रहता है। इसलिए शख्स इतनी जांच-पड़ताल कर रहा था।

गले लगने पर 12वीं के छात्र-छात्रा सस्पेंड, केरल HC ने भी फैसले को बताया सही

गले लगने पर 12वीं के छात्र-छात्रा सस्पेंड, केरल HC ने भी फैसले को बताया सही


केरल हाईकोर्ट ने तिरुवनंतपुरम के सेंट थॉमस सेंट्रल स्कूल के उस निर्णय को सही बताया है जिसमें उन्होंने 12वीं क्लास के एक लड़के और लड़की को सस्पेंड कर दिया था। दोनों ने स्कूल के एक कार्यक्रम में एक दूसरे को गले लगाया था, इस वजह से ही दोनों को सस्पेंड किया गया।

बाल अधिकार आयोग ने इसके खिलाफ आवाज उठाई जिसके बाद मामला कोर्ट पहुंचा था। अब कोर्ट ने सेंट थॉमस सेंट्रल स्कूल के पक्ष में फैसला सुनाया है। अपने फैसले में कोर्ट ने कहा है कि बच्चों के अधिकारों के लिए खड़ा होने वाला संगठन सिर्फ कोई सुझाव दे सकता है। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल के पास सभी निर्णय लेने की शक्तियां मौजूद हैं, जिसमें हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता।क्या है मामला: स्कूल का कहना है कि 12वीं क्लास के उस लड़के ने 21 अगस्त को हुए एक कार्यक्रम में अपने साथ की एक लड़की को बाकी छात्रों के सामने गले लगाया था। उसके बाद दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की गई थी। इसपर दोनों को सस्पेंड किया गया था, हालांकि दोनों को सेमेस्टर एग्जाम देने की इजाजत दी गई थी।

kerala Class XII boy girl suspened for hugging in public HC upholds decision


इस मामले को लेकर लड़का ही बाल अधिकार आयोग के पास पहुंचा था। फिर आयोग ने प्रिंसिपल से कहा कि वे छात्रों को वापस ले लें। लड़के ने अपनी सफाई में कहा था कि उसने बधाई देने के लिए लड़की को गले लगाया था।

SPA की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, ऑनलाइन तलाशे जाते थे ग्राहक



सेंट्रल मॉल में चल रहे स्पा की आड़ में देह व्यापार के धंधे का सेक्टर-53 थाना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने यहां से 6 युवतियों व एक युवक को गिरफ्तार किया है। देर रात ही उन्हें अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

पुलिस की मानें तो यहां देह व्यापार का धंधा ऑनलाइन तरीके से चल रहा था। इंटरनेट के माध्यम से विज्ञापन देकर ग्राहकों को तलाशा जाता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार शनिवार को सेक्टर-53 थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गोल्फ कोर्स रोड स्थित सेंट्रल प्लाजा मॉल में ओवा थाई के नाम से स्पा सेंटर है।


SPA की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, ऑनलाइन तलाशे जाते थे ग्राहक
sex racket was running on the name of spa

इस सेंटर में पिछले कुछ महीनों से देह व्यापार का धंधा जोरों पर चल रहा है। पुलिस को इसकी सूचना मिली तो एक टीम गठित की गई। एक व्यक्ति को बोगस ग्राहक बनाकर यहां भेजा गया। यहां पुलिस ने पाया कि 6 युवतियों को मसाज के लिए रखा हुआ है जो इसके नाम पर देह व्यापार का काम करती हैं।यहां सौदा तय करने के बाद बोगस ग्राहक ने पुलिस को इशारा कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यहां से 6 युवतियों व एक युवक को काबू किया। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




सेक्टर-53 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद दहिया ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यहां करीब 4 महीनों से देह व्यापार का धंधा चल लगा था। इंटरनेट पर विज्ञापन देकर ग्राहकों की तलाश की जाती थी। आरोपियों को गिरफ्तार कर देर रात ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

 

बेटी ने सुनाई नशे में धुत बाप की 'हैवान‌ियत की कहानी'

बेटी ने सुनाई नशे में धुत बाप की 'हैवान‌ियत की कहानी'

हर राेज पापा शराब पीकर घर अाते थे। मम्मी हर राेज पापा काे शराब पीने से टाेकती थी इस बात पर राेज मम्मी पापा की लड़ाई हाेती थी। कभी कभी ताे पापा शराब के नशे में इतने धुत हाे जाते थे क‌ि मम्मी काे मारते थे।
drunk father beating mom every day


ये कहानी हर उस घर की है जहां शराब पीने के बाद बच्चे अपने मम्मी अाैर पापा की लड़ाई देखते हैं। मासूमाें के मुंह से बरबस ही न‌िकल पड़ता है..जीना है तो पापा शराब मत पीना।महोबा के बुंदेलखंड नवोदय महाविद्यालय पचपहरा में नशा मुक्ति अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने जीना है तो पापा, शराब मत पीना गीत के साथ शानदार प्रस्तुति दी।

गीत और नाटक के माध्यम से नशे की लत से होने वाले दुष्परिणाम बताए गए। इस दौरान छात्राओं ने लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष मटौध सुधीर सिंह व गरुणदास स्कूल की प्रधानाचार्या अनीता सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. उमाकांत त्रिपाठी ने कहा कि युवा पीढ़ी तेजी से नशे की लत में है। जिससे तमाम परिवार बर्बादी के मुहाने पर खड़े है।हम सभी को मिलकर युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के प्रयास कराने होंगे। तभी परिवार, गांव व देश तरक्की कर सकेगा। उन्होंने छात्र छात्राओं को नशे से दूर रहने को प्रेरित किया। कार्यक्रम प्रमुख डा. एस के सिंह ने नशे को जीवन का अभिशाप बताया। इसके बाद छात्राओं ने नशा मुक्ति से जुड़े तमाम गीत प्रस्तुत किए। जीना है तो पापा शराब मत पीना थीम पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी।

पत्नी को ले गया जंगल और गैर मर्द से संबंधों के शक में दे डाली खौफनाक सजा

पत्नी को ले गया जंगल और गैर मर्द से संबंधों के शक में दे डाली खौफनाक सजा
husband cuts off his wife’s hands with an AXE because he thought she was having an affair
किसी गैर मर्द से बात करने पर पति ने अपनी पत्नी को दर्दनाक सजा दी। वो पहले पत्नी को एक जंगल में ले गया और फिर उसके साथ ऐसा दर्दनाक काम किया कि जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। घटना मॉस्को की है। यहां 26 साल के दिमित्री ग्राचिओव ने अपनी पत्नी मार्गरीटा के हाथ उस समय कुल्हाड़ी से काट दिए। जब दिमित्री को लगा कि मार्गरीटा उसके विश्वास को तोड़ रही है। दरअसल दिमित्री मार्गरीटा पर इस बात को लिए शक करता था कि उसकी पत्नी चोरी-छिपे किसी गैर मर्द से बात करती है।




अंग्रेजी वेबसाइट द सन की खबर के अनुसार शक के चलते दिमित्री मार्गरीटा को बहाना करके जंगल में ले गया। वहां उसे मार्गरीटा को प्रताड़ित करना शुरू किया। उसने पहले कुल्हाड़ी से मार्गरीटा के हाथों की उंगलियां काटी। फिर जब मार्गरीटा ने दिमित्री को कुछ नहीं बताया तो उसने बेरहमी से मार्गरीटा के दोनों हाथ काट दिए और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं मार्गरीटा को किसी तरह हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टर ने काफी मुश्किलों के बात मार्गरीटा का एक हाथ तो जोड़ दिया मगर दूसरा हाथ सही करने में नाकामयाब रहे। गौरतलब है कि दिमित्री और मार्गरीटा की शादी को पांच साल हो चुके थे और उनके दो बच्चे भी हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिमित्री शक के चलते अक्सर मार्गरीटा को परेशान करता था। फिलहाल दिमित्री पुलिस की हिरासत में है।



शनिवार, 16 दिसंबर 2017

सुहैब इलियासी पत्नी की हत्या में दोषी करार

सुहैब इलियासी पत्नी की हत्या में दोषी करार
'इंडियाज मोस्ट वांटेड' फेम सुहैब इलियासी अपनी पत्नी अंजू की हत्या का दोषी करार

पूर्वी दिल्ली : अपराधों पर आधारित रियलिटी शो इंडियाज मोस्ट वांटेड से प्रसिद्ध हुए पत्रकार एवं प्रोड्यूसर सुहैब इलियासी को पत्नी की हत्या के जुर्म में दोषी करार दिया गया है। कड़कड़डूमा कोर्ट ने शनिवार को यह फैसला सुनाया। अब सजा पर 20 दिसंबर को बहस होगी। जानकारों के मुताबिक, सुहैब इलियासी को उम्रकैद तक की सजा हो सकती है। अदालत में मौजूद सुहैब इलियासी को पुलिस ने फैसले के बाद हिरासत में लेकर तिहाड़ जेल भेज दिया। वहां उसे जेल नंबर एक में रखा गया है।




दरअसल, 11 जनवरी 2000 को मयूर विहार फेज-एक स्थित सुहैब के घर पर पत्नी अंजू की चाकू लगने से संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। 28 मार्च, 2000 को पुलिस ने सुहैब को गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में जमानत मिल गई थी। निचली अदालत ने 29 मार्च, 2011 को सुहैब के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व दहेज हत्या की धारा के तहत आरोप तय किए थे। इसे सुहैब की सास रूकमा ¨सह ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। उन्होंने हत्या, सुबूत मिटाने सहित अन्य धाराओं के तहत आरोप तय करने की मांग की थी। 12 अगस्त 2014 को हाईकोर्ट ने सुहैब के खिलाफ हत्या का केस चलाने का निर्देश दिया था।




हाईकोर्ट ने कहा था कि अंजू की दो बहनों के बयानों के बाद प्रथम दृष्टया यह पाया गया है कि सुहैब के खिलाफ हत्या का मामला बनता है। इसके बाद हत्या के तहत आरोप तय हुए थे। इस पर दोनों पक्षों के वकीलों ने जिरह की। शनिवार को अतिरिक्त सेशन जज एसके मल्होत्रा ने सुहैब को दोषी पाया। सुहैब इलिहासी को 90 के दशक में भारत में टेलीविजन पर अपराध आधारित सीरियल की शुरुआत करने वाले के तौर पर जाना जाता है।

2017 की बड़ी हेट स्टोरीः बीवी की हत्या के बाद शव लेकर 280 KM घूमता रहा शख्स

2017 की बड़ी हेट स्टोरीः बीवी की हत्या के बाद शव लेकर 280 KM घूमता रहा शख्स2017 की बड़ी हेट स्टोरीः बीवी की हत्या के बाद शव लेकर 280 KM घूमता रहा शख्स
नई दिल्ली (  देश की राजधानी दिल्ली में पति द्वारा पत्नी की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जान गंवाने वाली महिला का नाम सिल्की (35) और वह अपने पति ललित के साथ हर्ष विहार पीतमपुरा (दिल्ली) रहती थी। जानकारी मिली है कि ललित ने पत्नी सिल्की की हथौड़ा मार कर हत्या कर दी फिर दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड में घूमता रहा और फिर आखिर में मसूरी में शव को फेंक कर वापस आ गया। यहां पर आकर पति ने चालाकी दिखाते हुए पत्नी की गुमशुदुगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी।




वहीं, दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पति ललित की भूमिका संदिग्ध मिली। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया। उसने पुलिस को बताया कि शिल्पी की हत्या कर शव को वह मसूरी के जंगलों में फेंक आया है, लेकिन जिस स्थान पर उसने शव फेंका था वहां का नाम नहीं बता पा रहा था।




बृहस्पतिवार को दिल्ली पुलिस ललित को साथ लेकर मसूरी पहुंची। यहां मसूरी पुलिस के साथ ललित को उस स्थान पर ले जाया गया, जहां उसने सिल्की का शव फेंका था। मगर शाम ढल जाने के कारण गुरुवार को शव की तलाश नहीं हो सकी, बाद में शव शुक्रवार को बरामद किया गया।




तीन दिसंबर को पीतमपुरा (दिल्ली) से लापता विवाहिता का शव शुक्रवार को मसूरी के कॉर्ट मैकेंजी रोड स्थित नागदेवता मंदिर के पास से तीन सौ फीट गहरी खाई से बरामद किया गया।




शव की बरामदगी के लिए दिल्ली पुलिस की टीम बृहस्पतिवार को ही पत्नी की हत्या के आरोपी पति के साथ पहुंच गई थी।




वहीं, मसूरी (उत्तराखंड) पुलिस के अनुसार, सिल्की (35) पत्नी ललित निवासी हर्ष विहार पीतमपुरा (दिल्ली) , तीन दिसंबर को घर से लापता हो गई। परिजनों ने दो-तीन दिन तक सभी संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की, मगर उसका कुछ पता नहीं चला। आठ दिसंबर को ललित ने शिल्पी की गुमशुदगी दर्ज करा दी।




जांच में सामने आया है कि सिल्की जैन की हत्या दिल्ली स्थित घर पर तीन दिसंबर की रात की गई। इसके बाद शव को बोरे में डालकर ललित जैन, ललित का भाई कमल जैन और कमल का साला नयन कार से 4 दिसंबर की सुबह छह बजे मसूरी पहुंचे और बोरे को खाई में डालकर वापस दिल्ली लौट गए।




हैरानी की बात है कि जिस कार से सिल्की के शव को मसूरी लाया गया, वह तीन दिसंबर की रात दिल्ली बॉर्डर क्रास कर यूपी पहुंची। यहां से 4 दिसंबर की सुबह यूपी बॉर्डर क्रास कर यह कार उत्तराखंड पहुंची, लेकिन कहीं भी रास्ते में कोई चेकिंग नहीं हुई।

बाड़मेर पोलिटेक्निक महाविद्यालय मंे अतिथि प्रवक्ता के लिए आवेदन आमंत्रित



बाड़मेर पोलिटेक्निक महाविद्यालय मंे अतिथि प्रवक्ता के लिए आवेदन आमंत्रित
बाड़मेर,16 दिसंबर। राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय मंे भौतिक विज्ञान के अतिथि प्रवक्ता के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।

प्राचार्य राजीव कुमार जयसवाल ने बताया कि भौतिक विज्ञान के मानदेय अनुसार अध्यापन के लिए अतिथि प्रवक्ता के आवेदन 2 जनवरी 2018 को दोपहर 3 बजे तक आमंत्रित किए गए है। एमएससी भौतिक विज्ञान प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं समय पर अपने मूल दस्तावेजांे के साथ उपस्थित हो सकते है। चयनित अतिथि प्रवक्ता को 250 रूपए प्रति घंटे की दर से मानदेय दिया जाएगा।

बोर्डर होमगार्ड स्वयंसेवकांे के रिक्त पदांे पर आवेदन मांगे
बाड़मेर,16 दिसंबर। सीमा गृह रक्षा दल के अधीन कंपनी मुख्यालयांे पर स्वयंसेवकांे के रिक्त पदांे के विरूद्व गृह रक्षा स्वयंसेवकांे पुरूषांे के नामांकन के लिए चयन प्रक्रिया सीमा गृह रक्षा दल बाड़मेर कार्यालय मंे संपादित की जाएगी।

सीमा गृह रक्षा दल के गण समादेष्टा रवि व्यास ने बताया कि अपेक्षित योग्यता रखने वाले शारीरिक रूप से स्वस्थ, इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित कंपनी मुख्यालय से निःशुल्क आवेदन प्राप्त कर समस्त दस्तावेजांे के साथ निर्धारित तिथि को जमा करा सकते है। उन्हांेने बताया कि धोरीमन्ना कंपनी मुख्यालय मंे 13, सांचौर की 9, शौभाला 12, चौहटन 14, रामसर 9 एवं बाखासर की 3 रिक्तियांे के लिए आवेदन 26 एवं 27 दिसंबर को प्राप्त कर 3 एवं 4 जनवरी को जमा कराए जा सकते है। उन्हांेने बताया कि सीमा गृह रक्षा दल मुख्यालय बाड़मेर परिसर, आकाशवाणी के पास मंे धोरीमन्ना एवं सांचौर के लिए 14 जनवरी, शौभाला एवं चौहटन के लिए 15 जनवरी तथा रामसर एवं बाखासर कंपनी के लिए 16 जनवरी को प्रातः 8 बजे से नामांकन के लिए संबंधित अभ्यर्थी उपस्थित हो सकते है। उनके मुताबिक 4 जनवरी को सांय 5 बजे तक ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता चौथी कक्षा उत्तीर्ण, आयु 18 से 45 वर्ष तथा उंचाई 168 सेमी न्यूनतम, सीना 81 सेमी बिना फुलाए एवं 86 सेमी फुलाने पर होना चाहिए। अनुसूचित जाति,अनुसूचित जन जाति के अभ्यर्थियांे को शारीरिक मापदंड मंे 5 सेमी की छूट दी जा सकती है। लेकिन सीना 5 सेमी फुलाना आवश्यक होगा। संबंधित कंपनी के बोर्डर बेल्ट की परिधि मंे आने वाले इलाकांे के अभ्यर्थी इस नामांकन प्रक्रिया मंे भाग ले सकते है। इसकी सूची संबंधित कंपनी मूख्यालय के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी के पास संबंधित क्षेत्र का मूल निवास प्रमाण पत्र एवं तीन वर्षाें से निवास करने संबंधित कोई दस्तावेज होना चाहिए। प्रवेश पत्र 11 एवं 12 जनवरी को कंपनी मुख्यालयांे पर वितरण किए जाएंगे।

खनन क्षेत्रांे मंे 31 दिसंबर तक आयोजित होगा स्वच्छता पखवाड़ा
बाड़मेर,16 दिसंबर। खान एवं भू विज्ञान विभाग उद्यमियांे एवं स्थानीय समुदाय की भागीदारी से स्वच्छ पर्यावरण बनाने के लिए 31 दिसंबर तक खनन क्षेत्रांे मंे स्वच्छता पखवाड़ा मनाएगा।

खनि अभियंता हरसुखराम विश्नोई ने बताया कि इसके तहत पौधारोपण, खान श्रमिकांे के स्वास्थ परीक्षण, जीरो वेस्ट, स्वच्छ खान कार्य के लिए विभिन्न गतिविधियांे का आयोजन होगा। उनके मुताबिक खान निदेशालय जयपुर के निर्देशानुसार 18 दिसंबर को मांगता, 20 दिसंबर को गिरल, कपूरड़ी एवं सोनड़ी, 22 को असाड़ा, 24 को सरनू एवं आकल, 26 को भाड़खा एवं आकली, 28 दिसंबर को नागाणा एवं मंडली मंे स्वच्छता पखवाडे़ के तहत विभिन्न गतिविधियांे का आयोजन किया जाएगा।




पंचायतीराज संस्थाआंे मंे उप चुनाव आज
बाड़मेर,16 दिसंबर। सिवाना एवं सिणधरी पंचायत समिति के काठाड़ी एवं भागवा मंे पंचायत समिति सदस्य तथा मोतीसरा ग्राम पंचायत मंे वार्ड 9 के लिए रविवार को उप चुनाव होगा। इसके दौरान समस्त विभागांे, संस्थानांे एवं उपक्रमांे मंे सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि सिवाना पंचायत समिति के पंचायत समिति सदस्य संख्या 9 के लिए काठाड़ी ग्राम पंचायत के वार्ड 2,3,4 एवं भागवा ग्राम पंचायत मंे वार्ड 1 से 9, सिणधरी पंचायत समिति की मोतीसरा ग्राम पंचायत के वार्ड पंच संख्या 6 के लिए उप चुनाव होगा। इसमंे रविवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

लिटरेचर फेस्टिवल में बाड़मेर के लोक कलाकारों ने मुम्बई में जमाया रंग



लिटरेचर फेस्टिवल में बाड़मेर के लोक कलाकारों ने मुम्बई में  जमाया रंग
(कबीर यात्रा से निकले वीणा कलाकारों की मुंबई के महबूब स्टूडियों में प्रस्तुती )

कबीर यात्रा 2017 ने बाड़मेर जिले के कई वाणी गायन करने वाले कलाकारों को मंच प्रदान करने का कार्य किया | इस यात्रा के दौरान मंच पर प्रस्तुती देने वाले बाड़मेर के लोककलाकारों को मुंबई के महबूब स्टूडियो में प्रस्तुती देने का अवसर प्राप्त हुआ है ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के सचिव विक्रम सिंह ने बताया की मुंबई के मशहूर मेहबूब फ़िल्म स्टूडियो में चल रहे टाइम्स ऑफ़ इंडिया लिटरेचर फेस्टिवल में “विंड इन द ड्युन्स” कार्यक्रम में ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की और से साउंड फरोम राजस्थान डेसर्ट की प्रस्तुती दी गई, जिसमें बाड़मेर के लोककलाकार केहराराम, दानसिंह एंड पार्टी के कलाकार अर्जुन सिंह व देवी सिंह ने वीणा पर वाणियों की प्रस्तुती देकर साहित्य प्रेमियों को मन्त्र मुग्ध कर दिया और बाड़मेर के मंगनियार फ्यूजन शो के रोजे खान ने राजस्थानी लोकधुनों और गीतों की प्रस्तुती देकर समां बांध दिया |

सचिव विक्रम सिंह ने बताया की इस कार्यक्रम में कई मशहूर शख्सियत शामिल रही | जिसमें लेखक, कवि और गीतकार गुलजार, शशि थरूर, रविश कुमार, विवेक ओबेराय, देवदत पटनायक, सुहेल सेठ, सोनाली बेंद्रे, हेमामालिनी, एड्रेन लेवी, आशीष गाँधी सहित बिर्टेन, अमेरिका सहित विश्व भर के जानेमाने साहित्यकारों प्रमुख है | देश-विदेश की इतनी महत्वपूर्ण शख्सियत की उपस्थिति में लुप्त हो रही वीणा पर गाई जाने वाली वाणियों की प्रस्तुती इस कला को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण साबित होगी |

*बाड़मेर । विजय दिवस पर शहीदों की शहादत को किया नमन*




*बाड़मेर । विजय दिवस पर शहीदों की शहादत को किया नमन*



बाड़मेर। भारत व पाकिस्तान की 1971 की लड़ाई में भारतीय सैनिकों की जीत के उपलक्ष्य में हर साल 16 दिसंबर के दिन विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य में शनिवार को नगर परिषद और अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सयुंक्त तत्वाधान में विजय दिवस समारोह सुबह शहीद सर्किल पर मनाया गया ।




इस अवसर पर बैंड की धुन पर आर्मी, एयर फोर्स, बीएसएफ और राजस्थान पुलिस के जवानों की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर देकर अतिथियों ने शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी. इस कार्यक्रम में शहीदों के परिवार के लोगों को भी सम्मानित किया गया।




कार्यक्रम में आए लोगों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद की शहादत को नमन किया। इस कार्यक्रम में राजस्व मंत्री अमरराम, सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, जिला कलेक्टर शिवप्रसाद , पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला , रावल त्रिभुवन सिंह ,युवा उधमी आजादसिंह सहित आर्मी, एयरफोर्स, बीएसएफ और पुलिस अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों सहित शहर के कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की।

बाड़मेर दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

बाड़मेर दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की 


बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के  प्रतिक  ग्रुप फॉर पीपल   बाड़मेर टीम द्वारा विजय दिवस की संध्या पर शहीद स्मारक पर शहीदों की याद में दीप प्रज्जवलित कर श्रद्धांजलि   अर्पित की    , भारत पाक 1971 के युद्ध के दौरान हुए शहीदों को ग्रुप फ़ॉर पीपल ने विजय दिवस की संध्या पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।ग्रुप फ़ॉर पीपल बाड़मेर के संयोजक चन्दन सिंह भाटी,संजय शर्मा,रमेश सिंह इन्दा,आईदान सिंह इन्दा,सुरेंद्र सिंह दैया,छोटू सिंह पंवार,के ड़ी चारण, जितेंद्र छंगाणी,खीमकरण,जनक गहलोत,राजेन्द्र लहुआ,ललित सऊ, महेंद्र सिंह तेजमालता सहित सेकड़ो युवाओ ने शहीद स्मारक स्थल पहुंच शहीदों की याद में दीप प्रज्जवलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।।इससे पूर्व सभी सदस्यो ने पुष्पाहार अर्पित किए।।

15 साल के देवर से 2 बच्चों की मां की हुई शादी, अब बताया क्यों किया ऐसा

15 साल के देवर से 2 बच्चों की मां की हुई शादी, अब बताया क्यों किया ऐसा


गया.बिहार के गया जिले के परैया में रहने वाली रूबी देवी की आंखें अब सूनी हो गईं हैं। दो बच्चों की मां रूबी देवी 15 साल के अपने देवर महादेव को बेटे जैसा प्यार देती थी, लेकिन एक मजबूरी के चलते उससे शादी को तैयार हो गई। वहीं, महादेव भी भाभी को मां समान मानता था। उसे यह शादी मंजूर न थी। शादी के चार घंटे बाद ही उसने आत्महत्या कर ली। रूबी के पहले पति सतीश दास की मौत चार साल पहले हो गई थी। 12 दिसंबर को वह सुहागन बनी, लेकिन चार घंटे बाद ही उसकी मांग का सिंदूर उजड़ गया। रूबी अपने देवर से इसलिए शादी को तैयार हो गई थी ताकि घर में उसकी जगह बनी रहे। उसके सिर से छत न छीन लिया जाए। मां की मौत के बाद भाभी रखती थी ख्याल... महादेव जब सात साल का था तब उसके सबसे बड़े भाई सतीश की शादी हुई थी। कुछ साल पहले महादेव की मां की मौत हो गई। मां की मौत के बाद बड़ी भाभी रूबी ही महादेव का ख्याल रखने लगी।

- रूबी के मायके के लोग उसकी दुबारा शादी कराना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने महादेव के पिता चंद्रशेखर दास पर 80 हजार रुपए देने का प्रेशर बनाया था। परिजनों की मांग थी कि या तो महादेव के पिता 80 हजार रुपए दें या अपने बेटे से रूबी की शादी कराएं।

- पंचायत में चंद्रशेखर 80 हजार रुपए देने की जगह अपने बेटे से बहू की शादी कराने को तैयार हो गया।

मां ने हाथ-पैर पकड़े, प्रेमी ने 6 साल की बच्ची का गला रेता

मां ने हाथ-पैर पकड़े, प्रेमी ने 6 साल की बच्ची का गला रेता
मां ने हाथ-पैर पकड़े, प्रेमी ने 6 साल की बच्ची का गला रेता

एकमहिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर छह साल की बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी। लड़की का नाम काजल था। मामला पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर थाना इलाके का है। पुलिस ने शव को सुरक्षित पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। इस हत्या का खुलासा होने के बाद पुलिस ने 30 वर्षीय मां मुन्नी देवी और 23 वर्षीय प्रेमी सुधीर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में सुधीर ने बताया कि मुन्नी देवी के साथ उसके काफी समय से अवैध संबंध हैं। दो दिन पूर्व काजल ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में साथ देख लिया था।




काजल ने कहा था कि वह अपने पिता को यह बात बता देगी। दो दिन तक मुन्नी ने बेटी को समझाया भी, लेकिन उसे पोल खुलने का डर था। इसी डर से उसने सुधीर के साथ मिलकर बेटी की हत्या की योजना बनाई। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।




3. बच्चीकी गला रेतकर की हत्या।




2. अचानकगायब हुई काजल।




1. काजलने आपत्तिजनक स्थित में देखा।




बच्ची की हत्या के बाद पुलिस ने एक टीम बनाई। साथ ही डीडीए कॉम्पलैक्स में रहने वाले सभी लोगों से पूछताछ और जांच की गई। पुलिस की जांच में पता चला कि सुधीर घर से गायब था। पुलिस का शक सुधीर पर गया। जब उसे हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई, तो उसने पूरा घटनाक्रम बता दिया। इसके बाद सुधीर और मुन्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।




वारदात को अंजाम देने के बाद मुन्नी देवी नीचे गई। इसके बाद उसने बेटी गायब होने का नाटक रचा। इतना ही नहीं वह बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने पुलिस थाने भी गई।




काजल बी-1, डीडीए कॉम्पलैक्स, गाजीपुर डेयरी फॉर्म में रहती थी। परिवार में पिता प्रमोद कुमार, मां मुन्नी देवी और दो भाई है। प्रमोद सब्जी बेचता है। प्रमोद ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात 10.30 बजे काजल टीवी देखते हुए अचानक गायब हो गई। परिजनों ने उसे बहुत तलाशा मगर कुछ पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर मासूम को तलाशना शुरू कर दिया। पुलिस को देर रात करीब डेढ़ बजे पड़ोस की छत पर मासूम का शव बरामद हुआ। जांच में पता चला कि गला रेतकर हत्या की है।प्रेमी के साथ अवैध संबंध की सच्चाई को छिपाने के लिए मुन्नी ने यह प्लान बनाया था। मुन्नी बेटी काजल को बुधवार शाम एक दूसरे मकान की छत पर ले गई। उस समय काजल टीवी देख रही थी। छत पर सुधीर पहले से मौजूद था। वहां मां ने मासूम के हाथ और पैर पकड़े और उसके प्रेमी ने चाकू से गला रेत दिया। शव को दूसरी छत पर फेंक दिया।