रविवार, 17 दिसंबर 2017

बेटी ने सुनाई नशे में धुत बाप की 'हैवान‌ियत की कहानी'

बेटी ने सुनाई नशे में धुत बाप की 'हैवान‌ियत की कहानी'

हर राेज पापा शराब पीकर घर अाते थे। मम्मी हर राेज पापा काे शराब पीने से टाेकती थी इस बात पर राेज मम्मी पापा की लड़ाई हाेती थी। कभी कभी ताे पापा शराब के नशे में इतने धुत हाे जाते थे क‌ि मम्मी काे मारते थे।
drunk father beating mom every day


ये कहानी हर उस घर की है जहां शराब पीने के बाद बच्चे अपने मम्मी अाैर पापा की लड़ाई देखते हैं। मासूमाें के मुंह से बरबस ही न‌िकल पड़ता है..जीना है तो पापा शराब मत पीना।महोबा के बुंदेलखंड नवोदय महाविद्यालय पचपहरा में नशा मुक्ति अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने जीना है तो पापा, शराब मत पीना गीत के साथ शानदार प्रस्तुति दी।

गीत और नाटक के माध्यम से नशे की लत से होने वाले दुष्परिणाम बताए गए। इस दौरान छात्राओं ने लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष मटौध सुधीर सिंह व गरुणदास स्कूल की प्रधानाचार्या अनीता सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. उमाकांत त्रिपाठी ने कहा कि युवा पीढ़ी तेजी से नशे की लत में है। जिससे तमाम परिवार बर्बादी के मुहाने पर खड़े है।हम सभी को मिलकर युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के प्रयास कराने होंगे। तभी परिवार, गांव व देश तरक्की कर सकेगा। उन्होंने छात्र छात्राओं को नशे से दूर रहने को प्रेरित किया। कार्यक्रम प्रमुख डा. एस के सिंह ने नशे को जीवन का अभिशाप बताया। इसके बाद छात्राओं ने नशा मुक्ति से जुड़े तमाम गीत प्रस्तुत किए। जीना है तो पापा शराब मत पीना थीम पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें