शनिवार, 16 दिसंबर 2017

लिटरेचर फेस्टिवल में बाड़मेर के लोक कलाकारों ने मुम्बई में जमाया रंग



लिटरेचर फेस्टिवल में बाड़मेर के लोक कलाकारों ने मुम्बई में  जमाया रंग
(कबीर यात्रा से निकले वीणा कलाकारों की मुंबई के महबूब स्टूडियों में प्रस्तुती )

कबीर यात्रा 2017 ने बाड़मेर जिले के कई वाणी गायन करने वाले कलाकारों को मंच प्रदान करने का कार्य किया | इस यात्रा के दौरान मंच पर प्रस्तुती देने वाले बाड़मेर के लोककलाकारों को मुंबई के महबूब स्टूडियो में प्रस्तुती देने का अवसर प्राप्त हुआ है ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के सचिव विक्रम सिंह ने बताया की मुंबई के मशहूर मेहबूब फ़िल्म स्टूडियो में चल रहे टाइम्स ऑफ़ इंडिया लिटरेचर फेस्टिवल में “विंड इन द ड्युन्स” कार्यक्रम में ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की और से साउंड फरोम राजस्थान डेसर्ट की प्रस्तुती दी गई, जिसमें बाड़मेर के लोककलाकार केहराराम, दानसिंह एंड पार्टी के कलाकार अर्जुन सिंह व देवी सिंह ने वीणा पर वाणियों की प्रस्तुती देकर साहित्य प्रेमियों को मन्त्र मुग्ध कर दिया और बाड़मेर के मंगनियार फ्यूजन शो के रोजे खान ने राजस्थानी लोकधुनों और गीतों की प्रस्तुती देकर समां बांध दिया |

सचिव विक्रम सिंह ने बताया की इस कार्यक्रम में कई मशहूर शख्सियत शामिल रही | जिसमें लेखक, कवि और गीतकार गुलजार, शशि थरूर, रविश कुमार, विवेक ओबेराय, देवदत पटनायक, सुहेल सेठ, सोनाली बेंद्रे, हेमामालिनी, एड्रेन लेवी, आशीष गाँधी सहित बिर्टेन, अमेरिका सहित विश्व भर के जानेमाने साहित्यकारों प्रमुख है | देश-विदेश की इतनी महत्वपूर्ण शख्सियत की उपस्थिति में लुप्त हो रही वीणा पर गाई जाने वाली वाणियों की प्रस्तुती इस कला को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण साबित होगी |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें