*बाड़मेर । विजय दिवस पर शहीदों की शहादत को किया नमन*
बाड़मेर। भारत व पाकिस्तान की 1971 की लड़ाई में भारतीय सैनिकों की जीत के उपलक्ष्य में हर साल 16 दिसंबर के दिन विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य में शनिवार को नगर परिषद और अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सयुंक्त तत्वाधान में विजय दिवस समारोह सुबह शहीद सर्किल पर मनाया गया ।
इस अवसर पर बैंड की धुन पर आर्मी, एयर फोर्स, बीएसएफ और राजस्थान पुलिस के जवानों की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर देकर अतिथियों ने शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी. इस कार्यक्रम में शहीदों के परिवार के लोगों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में आए लोगों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद की शहादत को नमन किया। इस कार्यक्रम में राजस्व मंत्री अमरराम, सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, जिला कलेक्टर शिवप्रसाद , पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला , रावल त्रिभुवन सिंह ,युवा उधमी आजादसिंह सहित आर्मी, एयरफोर्स, बीएसएफ और पुलिस अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों सहित शहर के कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें