शनिवार, 16 दिसंबर 2017

आर्मी और पुलिस जवानों के लिए ‘शहीद’ शब्द हमारी डिक्शनरी में नहीं: डिफेंस और होम मिनिस्ट्री

आर्मी और पुलिस जवानों के लिए ‘शहीद’ शब्द हमारी डिक्शनरी में नहीं: डिफेंस और होम मिनिस्ट्री
नई दिल्ली. होम और डिफेंस मिनिस्ट्री ने शुक्रवार को कहा कि जंग या ऑपरेशंस के दौरान जान गंवाने वाले आर्मी और पुलिस जवानों के लिए ‘शहीद’ जैसा कोई शब्द नहीं है। मंत्रालयों ने RTI के जवाब में सेंट्रल इन्फॉर्मेशन कमीशन (CIC) को ये जानकारी दी। इसमें कहा गया, "जंग या ऑपरेशंस में जान जाने को ‘बैटल कैजुअल्टी’ और 'ऑपरेशन कैजुअल्टी’ कहा जाता है।"


आर्मी और पुलिस जवानों के लिए ‘शहीद’ शब्द हमारी डिक्शनरी में नहीं: डिफेंस और होम मिनिस्ट्री, national news in hindi, national news

मंत्रालयों को जवाब क्यों देना पड़ा?

- शहीद शब्द की परिभाषा (डेफिनिशन) और इसके मिसयूज पर एक शख्स ने RTI के जरिए होम मिनिस्ट्री से जवाब मांगा था। RTI में परिभाषा के साथ गलत इस्तेमाल रोकने और इससे जुड़ी सजाओं के लीगल प्रोविजन्स भी पूछे गए थे।

- होम और डिफेंस मिनिस्ट्री से कोई साफ जवाब ना मिलने के बाद एप्लिकेंट ने RTI के मुद्दों से जुड़ी सबसे बड़े संस्थान ‘सेंट्रल इन्फॉर्मेशन कमीशन’ (CIC) को कॉन्टेक्ट किया।

- इसके बाद होम और डिफेंस मिनिस्ट्री दोनों ने ही CIC के कमिश्नर यशोवर्धन आजाद के सामने अपने जवाब दाखिल किए

नहीं इस्तेमाल होता ‘शहीद’ शब्द

- डिफेंस मिनिस्ट्री की तरफ से कहा गया कि ‘शहीद’ या ‘मार्टर’ जैसा शब्द उनकी डिक्शनरी में नहीं है। इसके बजाय ‘बैटल कैजुअल्टी’ शब्द इस्तेमाल किया जाता है।

- वहीं होम मिनिस्ट्री के मुताबिक, मारे गए पुलिसवालों को ‘आॅपरेशन कैजुअल्टी’ कहा जाता है।

देश में हिंसा और आग फैला रही है BJP: कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही राहुल गांधी का हमला

देश में हिंसा और आग फैला रही है BJP: कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही राहुल गांधी का हमलादेश में हिंसा और आग फैला रही है BJP: कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही राहुल गांधी का हमला, national news in hindi, national news
नई दिल्ली.राहुल गांधी (47) ने शनिवार को कांग्रेस के 60वें अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला। इस मौके पर उन्होंने बीजेपी और मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा- "एक बार आग लग जाती है तो उसे बुझाना बहुत मुश्किल होता है। यही हम बीजेपी के लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। एक बार आपने देश में आग लगा दी। उसको बुझाना बहुत मुश्किल है। आज बीजेपी के लोग पूरे देश में आग और हिंसा को फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इसे रोकने के लिए पूरे देश में सिर्फ एक शक्ति है और वो है कांग्रेस पार्टी। इससे पहले पार्टी ऑफिस में चुनाव अधिकारी एम. रामचंद्रन ने उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। राहुल प्रेसिडेंट पोस्ट संभालने वाले नेहरू-गांधी परिवार के छठे मेंबर हैं। बता दें कि सोनिया गांधी 19 साल (1998-2017) कांग्रेस प्रेसिडेंट रहीं। राहुल 2013 में पार्टी के वाइस प्रेसिडेंट बने थे।




राहुल गांधी की स्पीच की 5 बड़ी बातें

1) अब सच्चाई खत्म हो रही है राजनीति में

- राहुल ने कहा, "- भारत के कई लोगों की तरह मैं आइडियालिस्टिक हूं। 13 साल पहले मैंने पॉलिटिक्स ज्वाइन की थी। मेरा इस देश के लोगों में भरोसा था। बीते कई सालों से मैं देश में घूमता रहा हूं।"

- "मैं 13 साल से राजनीति में हूं। राजनीति में अब सच्चाई और दया खत्म हो रही है। राजनीति का सीधा संबंध लोगों से है, लेकिन अब राजनीति का संबंध लोगों से नहीं रहा। कांग्रेस देश को 21वीं सदी में ले गई, लेकिन मोदी देश को मध्ययुग में ले जा रहे हैं।''

- "हम बीजेपी को बताना चाहते हैं कि बीजेपी देश में हिंसा-आग लगाने का काम कर रहे हैं। वो तोड़ते हैं, हम जोड़ते हैं। वो आग लगाते हैं, हम बुझाते हैं। ये कांग्रेस और बीजेपी में अंतर है। कांग्रेस मेरा परिवार है। मैं दिल से आपको प्यार दूंगा।''

2) हम कांग्रेस को ग्रेंड ओल्ड एंड यंग पार्टी बनाएंगे,आने वाले वक्त में इसे ग्रेंड ओल्ड एंड यंग पार्टी बनाने जा रहे हैं। एक व्यक्ति जो खून-पसीने से पार्टी का विस्तार करता है, उसकी रक्षा करना मेरी जिम्मेदारी है। हम सब मिलकर प्यार और भाईचारे का नया हिंदुस्तान बनाएंगे।''






3) हम बीजेपी के विचारों से सहमत नहीं

- राहुल गांधी ने कहा- "हम बीजेपी वालों को अपने भाई-बहन जरूर मानते हैं लेकिन उनके विचारों से सहमत नहीं हैं। वे आवाज दबाते हैं, हम बोलने की आजादी देते हैं। वे अपमान करते हैं, तो हम सम्मान और रक्षा करते हैं।"

- "वो लोग इसलिए नहीं जीत रहे कि सही है, बल्कि इसलिए क्योंकि वे ताकतवर हैं। वे देश के माहौल और इमेज को खराब कर रहे हैं।"

4) बीजेपी को सिर्फ प्यारा कांग्रेस कार्यकर्ता रोक सकता है

- राहुल ने कहा-"जो बीजेपी कर रही है, वो अगर कोई रोक सकता है तो वो कांग्रेस का प्यारा कार्यकर्ता और नेता है। हम गुस्से की राजनीति के खिलाफ लड़ेंगे।''

5) खुद के लिए लड़ते हैं बीजेपी के लोग

- राहुल बोले- "किसी की भी पर्सनल ग्लोरी के ज्यादा एक्सपर्टीज (विशेषज्ञता), एक्सपीरियंस (अनुभव) और नॉलेज (ज्ञान) की जरूरत होती है। कांग्रेस पुराने वक्त से देश में रही है। बीजेपी वाले मानते हैं कि उनके पास ही सबसे पुराने विचार हैं। ये सच नहीं है। हिंदुस्तान में दो विचारों के बीच टक्कर रही है- पहला, खुद का विचार और दूसरा- किसी अन्य का विचार। बीजेपी में वो लोग हैं जो खुद के लिए लड़ते हैं, जबकि कांग्रेस एक कम्युनिटी से संचालित होती है।''

राहुल कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले नेहरू-गांधी परिवार को छटवें मेंबर

- कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले राहुल नेहरू-गांधी परिवार को छटवें मेंबर हैं। उनसे पहले मोती लाल नेहरू (1919 में 58 की उम्र में), जवाहर लाल नेहरू (1929 में 40 की उम्र में), इंदिरा गांधी (1959 में 42 की उम्र में), राजीव गांधी (1985 में 41 साल की उम्र में), सोनिया गांधी (1998 में 52 की उम्र में) कार्यभार संभाला था।

सरकारी जमीन पर 108 फुट ऊंची हनुमान प्रतिमा का निर्माण कैसे हो गया, CBI जांच करे: दिल्ली हाई कोर्ट

सरकारी जमीन पर 108 फुट ऊंची हनुमान प्रतिमा का निर्माण कैसे हो गया, CBI जांच करे: दिल्ली हाई कोर्ट

नयी दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि वे सीबीआई से इस बारे में जांच करने को कहेंगे कि शहर के व्यस्त करोल बाग इलाके में सरकारी जमीन पर 108 फुट ऊंची हनुमान प्रतिमा का निर्माण कैसे हो गया. अदालत ने इसकी अनुमति देने वाले डीडीए और नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा.
Delhi High Court orders investigation into trust that built 108-foot Hanuman statue in Karol Bagh


कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायमूर्ति सी हरिशंकर की पीठ ने कहा कि वह अनधिकृत इमारतों, बिल्डरों और या इन्हें खरीदने वाले ‘अभागे लोगों’ को नहीं खोज सकती, लेकिन यह तय करने का समय आ गया है कि अधिकारी कानून का पालन करें.




अदालत ने कहा, ‘‘हम इस मामले को सीबीआई को भेजने का प्रस्ताव रखते हैं.’’ अदालत ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) और क्षेत्र के नगर निगम से उन अधिकारियों के नाम बताने को कहा है जो 1995 से इलाके में तैनात रहे हैं. उसी साल इस बड़ी प्रतिमा का निर्माण शुरू हुआ था.




अदालत ने कहा कि निगम को दिये गये नामों की लिस्ट अधूरी और अस्वीकार्य है. बेंच ने 19 दिसंबर तक लिस्ट पूरी करने को कहा जब अगली सुनवाई होगी. डीडीए को भी इस तरह का निर्देश जारी किया गया था.

शुक्रवार, 15 दिसंबर 2017

*बाड़मेर स्कूल की छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण*

*बाड़मेर स्कूल की छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण*

बायतू- बाड़मेर जिले के बायतु क्षेत्र के गिड़ा थाना अंतर्गत खोखसर दक्षिण गांव में दिन दहाड़े छात्रा को अगवा करने का मामला सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा अपनी सहेलियों के साथ सारडा भगतसिंह स्कूल परीक्षा देने के लिए निकली थी। लेकिन, रास्ते में ही अचानक बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी आकर रुकी और अज्ञात अपहरणकर्ताओं ने दक्षिण खोखसर निवासी एक छात्रा को जबरदस्ती गाड़ी में बिठाकर वहां से फरार हो गए। जिसके बाद क्षेत्र की पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी करवा कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है

वहीं अगवा छात्रा के पिता ने गिड़ा थाना पुलिस में रिपोर्ट पेश कर लालाराम पुत्र धर्माराम दर्जी निवासी लूणा (जिला जैसलमेर) के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है। कारणों मे पीड़ित पिता ने पुरानी रंजिश होना बताया है।

80 हजार में नकली पिता तैयार कर व्यक्ति ने की दूसरी शादी, फिर...

80 हजार में नकली पिता तैयार कर व्यक्ति ने की दूसरी शादी, फिर...

भरतपुर। प्रेम प्रसंग में झांसा देकर एक युवती से दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है। जबकि आरोपी पहले से शादीशुदा था। वहीं, उसने 80 हजार रुपये में नकली पिता तैयार कर युवती से शादी की।




मामला कामां कस्बे का है, जहां ​एक शादीशुदा व्यक्ति ने एक युवती को पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया। बाद में एक किराये के मकान व मैरिज होम को अपना बता और 80 हजार रुपये में अपना नकली बाप तैयार करने के बाद झांसा देकर युवती से शादी कर डाली। जिसमें लड़की के परिजनों ने उसको दहेज में भी खूब सामान दिया। लेकिन सच्चाई सामने आने के बाद लड़की ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करा दिया, तो वहीं पता लगने पर व्यक्ति की पहली पत्नी ने अपने आरोपी पति की धुनाई कर डाली।




ऐसे हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा

​दरअसल, कामां थाना के गांव सुनैहरा निवासी जितेंद्र कामां उर्फ अमन ठाकुर ने फर्जी तरीके से दूसरी शादी रचाने का अजीबोगरीब कारनामा किया है। इस फर्जीवाड़े का खुलासा उस समय हुआ जब युवती व उसका फर्जी पति जितेंद्र कामां अपनी नई ससुराल आया। जैसे ही जितेंद्र के आने की भनक उसकी पहली पत्नी को लगी, वह भी वहां आ धमकी और अपने पति की दूसरी ससुराल में उसकी जमकर धुनाई कर दी।



सूचना मिलने पर कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाने ले गई। वहीं, पीड़ित युवती ने थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है।

खाप पंचायत की 'तानाशाही', पीड़ित युवक का पीएम से गुहार

खाप पंचायत की 'तानाशाही', पीड़ित युवक का पीएम से गुहार


जयपुर। एक निकाह का विवाद झुंझुनूं की खाप पंचायत में पहुंचा है, जहां उनपर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगा है। पंचायत ने युवक के परिवार को समाज से बेदखल करने का फरमान जारी कर दिया है। पीड़ित युवक ने इस मामले में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगायी है।सुप्रीम कोर्ट ने भले ही खाप पंचायतों के फैसलों पर रोक लगा रखी हो, लेकिन अब भी खाप पंचायतें मनमाने फैसले देकर तानाशाही कर रही हैं। झुंझुनूं के चिड़ावा इलाके में पिछले 15 नवंबर को खाप पंचायत हुई, जिसमें शेख चौबदार समाज के लोग एकत्र होकर पंचायती की। मामला दिल्ली में रहने वाले युवक और मुंबई में रहने वाली एक युवती के सात साल पहले हुए निकाह के बाद उपजे विवाद को लेकर था। जबकि दोनों की एक संतान भी है।


खाप पंचायत ने पूरे परिवार को किया बेदखल
बताया जाता है कि शादी के बाद इन दोनों के बीच उपजे विवाद का मसला खाप पंचायत पहुंचा। जहां, पंचों ने युवक के परिजनों के खिलाफ पूरे परिवार को समाज से बेदखल करने का फरमान सुना दिया। जिसके बाद पीड़ित युवक ने न्‍यायालय में खाप पंचायत के फैसले के खिलाफ न्‍याय दिलाने की गुहार लगाई है।


पीड़ित युवक का पीएम-सीएम से गुहार
इतना ही नहीं, इस घटना के विरोध में पीड़ित ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पत्र लिखा है। जिसमें 15 दिसंबर को दोबारा होने वाली खाप पंचायत में उनपर समाज से बेदखल करने के साथ भारी भरकम जुर्माना लगाया जा सकता है। लेकिन बात बाहर निकलने क बाद पंचों ने यह फैसला टाल दिया है।


बताया जाता है कि इस घटना की एक वीडियो वायरल हुई है। वहीं, इंस्‍पेक्‍टर प्रदीप कुमार के मुताबिक अभी तक थाने में कोई शिकायत नहीं आई है। वायरल वीडियो के आधार पर ही जांच की जा रही है, जिसमें खाप पंचायत की बैठक होने की बात सामने आई है

मंत्री के सामने युवा भाजपा नेता के बोल, '2 मिनट में चमड़ी उधेड़ दूंगा',

मंत्री के सामने युवा भाजपा नेता के बोल, '2 मिनट में चमड़ी उधेड़ दूंगा',  करौली । राजस्थान सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर करौली में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा के युवा नेता ग्राम पंचायत सहायक पद के अभियार्थियों को खुलेआम धमकी देते हुए नजर आए।




दरअसल कार्यक्रम के समापन के अवसर पर ग्राम पंचायत सहायक पद के अभ्यार्थियों ने जब बीजेपी नेताओं को घेरने की कोशिश की तो भाजपा युवा के अध्यक्ष भुपेंद्र सैनी ने जिला शिक्षा मंत्री को चमड़ी उधेड़ देने की धमकी दे डाली। इस मौके पर श्रम मंत्री जसवंत यादव भी मौके पर मौजूद थे। वीडियो में दिख रहे भाजपा युवा बोर्ड के अध्यक्ष बहुत गुस्से में दिखाई दे रहे है और मंत्री समेत कई नेता उनको समझाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इम मौके पर हिंडोन के विधायक राजकुमार जाटव और जिला कलेक्टर अभिमन्यु भी मौजूद थे।

बाड़मेर श्रद्धा, निष्ठा और आशीष का विहंगम होगा संगम तारातरा मठ में



बाड़मेर श्रद्धा, निष्ठा और आशीष का विहंगम होगा संगम तारातरा मठ में 

जूनाअखाड़ा आचार्य महामंडलेश्वर श्री अवधेशानंदगिरी महाराज के परम सानिध्य में होगा कार्यक्रम

योगी श्री आदित्यनाथ महाराज ,योग ऋषि बाबा रामदेव, इन्द्रेश कुमार आरएसएस, वसुंधराराजे, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, तारातरा मठ धाम आयेंगे , संत-संगम की तैयारियां जोरों पर




मरुभूमि में होगा महा संत-संगम का महाकुम्भ जिसमें देशभर के सभी सम्प्रदायों के धर्माचार्य, विद्वान बुद्धिजीवी विचारक, भामाशाहो, समाजसेवी, और लोकप्रिय जननेताओ का होगा आगमन




- पूरे देशभर में महंत प्रतापपुरी महाराज रहे हैं प्रवासी राजस्थान समाज से मुलाक़ात






बाड़मेर.




बाड़मेर में आगामी 13 फरवरी से 17 फरवरी 2018 को तारातरा में मालाणी के महादेव के नाम से विख्यात पूज्य संत मोहनपुरी जी महाराज की तपोभूमि में पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होगा. जिसमे देश भर के साधू संत और जनप्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. गोरखपीठाधीश्वर और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. महंत प्रतापपुरी महाराज के प्रयासों से पहली बार संत-संगम, संत-महाकुम्भ बाड़मेर में आयोजित किया जा रहा हैं. जिसमे बाड़मेर ,जैसलमेर , जोधपुर , पाली , जालोर , नागौर , बीकानेर समेत गुजरात , महराष्ट्र समेत पूरे देश से श्रद्धालु शामिल होंगे. पांच दिन तक चलने वाले निष्ठा, श्रद्धा, सेवा और आशीर्वाद के महासंगम का नजारे के दौरान नये प्रतिमान स्थापित होने की उम्मीद है। संतों के आशीर्वाद व प्रवचनों के लिए भक्त व मंदिर प्रबंधकों ने तैयारियां युद्धस्तर पर कई अनुभवी स्वयंसेवकों के निर्देशन मे चल रही है। कई प्रवचन होंगे, कहीं संतों के दर्शन, ऐसा नजारा देखने को मिलेगा।




यह हैं कार्यक्रम




इस आयोजन के मीडिया प्रभारी दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि थार की पुण्य धरा पर संत मोहनपुरी महाराज के तपोस्थल तारातरा में आगामी 13 फरवरी से 17 फरवरी तक आयोजित मोहनपुरी महाराज का भंडारा महोत्सव और मूर्ती प्राणप्रतिष्ठा के होने वाले कार्यक्रमों मे प्रथम दिवस यानी 13 फरवरी को आईमाता मन्दिर के माधो सिंह दीवान , अर्बुदांचल अरावली के महान तपस्वी चन्दनगिरी महाराज, कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी शामिल होंगे. वहीं 14 फरवरी को ब्रह्मधाम गादीपति तुलसारामजी महाराज (आसोतरा), पूर्व महाराजाधिराज रघुवीरसिंह (सिरोही दरबार), 15 फरवरी को सचिन पायलट (कांग्रेस अध्यक्ष, राजस्थान), अशोक गहलोत (पूर्व मुख्यमंत्री, राजस्थान), क्षत्रिय युवक संघ प्रमुख भगवान सिंह रोलसाहबसर, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सोमगिरी जी महाराज (बीकानेर), आचार्य धर्मबंधुजी महाराज (भ्रांसला, गुजरात) व इसी तरह 16 फरवरी को जूनाअखाड़ा आचार्य महामंडलेश्वर श्री अवधेशानंदगिरी महाराज के परम सानिध्य, सतपाल मालिक (राज्यपाल, बिहार), योगी आदित्यनाथ (मुख्यमंत्री, उत्तरप्रदेश सरकार), योगगुरु बाबा रामदेव, साध्वी देवा ठाकुर, इंद्रेश कुमार जी (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), सुरेश चौहान (सुदर्शन चैनल, संपादक)समेत देशभर से कई सम्मानित लोग शामिल होंगे.

समापन समारोह में 17 फरवरी को वसुंधरा राजे सिंधिया (मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार), गजेन्द्र सिंह शेखावत (केन्द्रीय मंत्री ), अर्जुन मेघवाल (केंद्रीय वित्त, राज्यमंत्री), सीआर चौधरी (केन्द्रीय मंत्री), पीपी चौधरी (केंद्रीय मंत्री), महेश शर्मा (केबीनेंट मंत्री) समेत कई केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेता ओम माथुर, भूपेंद्र यादव आएंगे। राजस्थान सरकार के वर्तमान मंत्रिमंडल के कई गुलाबचंद कटारिया, राजेन्द्र राठौड़, राव राजेंद्र सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह समेत कई लोकसभा-राज्यसभा सदस्य, राजस्थान के कई विधायक मौजूद रहेंगे.







नानी बाई का मायरा का आयोजन होगा




इस महान धार्मिक आयोजन में तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा का आयोजन होगा. ख्यातिनाम कथाकार पंडित ज्वालाप्रसाद के द्वारा 13 से 15 फरवरी तक अपनी सुमधुर वाणी में कथा पाठ करेंगे. पांच दिवसीय इस आयोजन में देशभर के ख्यातिनाम कलाकार रात्रि भजन संध्या में सुमधुर स्वरलहरियों के साथ माहौल को भक्तिमय बनायेंगे.




तारातरा मठ गादीपति देश भर में प्रवास पर




कार्यक्रम को विशाल रूप देने के लिये तारातरा मठ के गादीपति महंत प्रतापपुरी बीते कई दिनों से भारत भर में प्रवास करते हुए प्रवासी राजस्थानी समुदाय से मुलाक़ात कर रहे हैं. उन्होंने दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र , तमिलनाडु , कर्नाटक, समेत उन सभी राज्यों में प्रवासी राजस्थानी समाज से मुलाक़ात की हैं और उन्हें निमन्त्रण दिया हैं.




पांच दिवसीय इस आयोजन के मीडिया प्रभारी दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस कार्यक्रम में पूरे देश भर से पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना हैं और आयोजन समिति के द्वारा इसी सम्भावना को मद्देनजर रखते हुए ही तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा हैं.




राजपुरोहित ने बताया कि तारातरा मठ के महंत प्रतापपुरी महाराज ने उत्तरप्रदेश और राजस्थान के मुख्यमन्त्रीगण से मुलाक़ात कर उन्हें निमंत्रित किया हैं और आगामी आयोजन में शामिल होने के लिए उन्होंने स्वीकृति प्रदान की हैं.








, जालोर गौशालाएं पशुओं की नस्ल सु राजस्थान-सरकारधार के लिए प्रयास करें: जिला कलक्टर

 , जालोर  गौशालाएं पशुओं की नस्ल सु राजस्थान-सरकारधार के लिए प्रयास करें: जिला कलक्टर 
µ

आवारा पशुओं की समस्याओं के समाधान के लिए नंदी गौशालाएं खोलने के संबंध में बैठक आयोजित

जालोर, 15 दिसम्बर। जिला कलक्टर बीएल कोठारी ने कहा कि गौशालाएं पशुओं की नस्ल सुधार के लिए प्रयास करें ताकि पशुपालकों को अच्छी नस्ल के जानवर उपलब्ध कराकर आर्थिक रूप से मजबूत करने में मदद कर सकें। वह शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में आवारा पशुओं की समस्याओं के समाधान के लिए नंदी गौशालाएं खोलने के संबंध में आयोजित बैठक में जिलेभर के गौशाला प्रबंधकों, स्वयंसेवी संस्थाओं, धार्मिक ट्रस्ट, भामाशाहों एवं गौ प्रेमी दानदाताओं के साथ चर्चा कर रहे थे।
जिला कलक्टर कोठारी ने गौशाला संचालन को पुण्य के साथ लोगों के लिए आर्थिक फायदेमंद बनाने पर जोर देते हुए कहा कि गौशालाएं पशुओं की नस्ल संवर्धन के लिए आगे आएं। इसमें पशुपालन विभाग हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार है। उन्होंने पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक को प्रत्येक एलएसए को एकµएक गौशाला गोद देकर कृत्रिम गर्भाधान कराने का लक्ष्य तय करने के निर्देश दिए। 
जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत के प्रस्ताव पर गौशाला चलाने की संभावनाओं पर चर्चा करते हुए गौशाला संचालकों से कहा कि वे अपने अनुभव के आधार पर विभिन्न पहलुओं का समावेश करते हुए एक विस्तृत विजन डोक्यूमेंट तैयार करें जिसे कार्यवाही के लिए राज्य सरकार को भिजवा सके।  सभी गौशाला संचालकों ने एक स्वर में कलक्टर के विचार का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार यदि ऐसा नियम बनाती है जिसके तहत ग्राम पंचायत अपना मालिकाना हक रखते हुए गौशाला संचालन के लिए गौचर भूमि उपलब्ध कराती है तो लोगों का मनोबल बढ़ेगा और गौशाला संचालन के लिए आगे आएंगे। कलक्टर ने कहा कि सभी पात्रा गौशालाएं सहकारिता एवं गौपालन विभाग में पंजियन करवा लें ताकि सरकार से मिलने वाला फायदा मुहैया कराया जा सके। 
गौशाला प्रबंधकों ने इस मौके पर गौशाला संचालन के दौरान आ रही विभिन्न समस्याओं से जिला कलक्टर को अवगत कराते हुए समाधान की मांग की। उन्होंने मृत गायों के निस्तारण के लिए जमीन आवंटित करने, गौशाला प्रयोजनार्थ खुदाई गई ट्यूबवैल पर बिजली बिल कृषि कुओं की दर से जारी करने एवं गौचर भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की। जिला कलक्टर ने समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया। 
अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने गौशाला प्रबंधकों से अनुदान एवं राहत संबंधी प्रस्ताव सारी औपचारिकताएं पूरी कर भिजवाने को कहा ताकि कागजी कार्यवाही में अनावश्यक विलम्ब नहीं हो और पात्रा गौशालाओं को तुरंत राहत मिल जाए। बैठक में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक मूलसिंह सहित गौशाला प्रबंधक, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं धार्मिक ट्रस्टों के प्रतिनिधि, भामाशाह एवं गौ प्रेमी दानदाता मौजूद थे। 
---000---
सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 17 दिसम्बर से होगा
तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम
जालोर, 15 दिसम्बर। वर्तमान राज्य सरकार के चार साल सफलतापूर्वक पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला स्तर पर 17 दिसम्बर रविवार से जालोर स्टेडियम में तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम होगा। 
जिला कलक्टर बीएल कोठारी ने बताया कि राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तर पर  विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। प्रभारी मंत्राी कमसा मेघवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधि 17 दिसम्बर को स्थानीय स्टेडियम में विशाल तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन कर आम सभा को संबोधित करेंगे। सभी विभाग गत चार वर्षों में जिला स्तर पर अर्जित उपलब्धियों का प्रदर्शनी के माध्यम से प्रचार-प्रसार करेंगे। विभाग से सम्बंधित उपलब्धियों को फोटो मय विवरण, बैनर, माॅडल आदि के द्वारा प्रदर्शित करेंगे। समारोह के दौरान लघु फिल्म की लाॅन्चिंग, जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन एवं पात्रा लोगों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। 
कार्यक्रम स्थल पर जिला स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा जिसमें स्वच्छ भारत अभियान , मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान, चिकित्सा विभाग की योजनाओं, ग्रामीण गौरव पथ सहित सरकार की फ्लेगशिप योजना व जनकल्याणकारी योजनाओं पर जिले की उपलब्धियों से सम्बंधित फोटो प्रदर्शित किए जायंेगे तथा प्रथम तीन विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं पर उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं स्कूली शिक्षा को तीन चरणों मे विभक्त कर जिला स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता एवं आशु भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी तथा श्रेष्ठ 3 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
-----000----
मुख्य कार्यकारी ने लिया निर्माण कार्यो का जायजा
जालोर, 15 दिसम्बर। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने शुक्रवार को प्रधानमंत्राी आवास योजना-ग्रामीण के तहत सायला पंचायत समिति की उनडी ग्राम पंचायत का औचक निरीक्षण कर स्वीकृत आवास निर्माण कार्यो का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उनडी ग्राम पंचायत मंे प्रधानमंत्राी आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 में स्वीकृत 45 आवासों में से मात्रा 5 आवास पूर्ण व 5 लाभर्थियों द्वारा अभी तक कार्य प्रारम्भ नहीं होना पाया गया वही शेष आवासों का कार्य अपूर्ण पाया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने स्थिति का जायजा लेते हुए ग्रामसेवक दीपसिंह के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने तथा ग्रामसेवक को ग्राम में रात्रि विश्राम कर संबंधित लाभार्थियों से सम्पर्क कर 15 दिवस में आवासों को पूर्ण करवाने के निर्देश प्रदान किये।
इस दौरान पंचायत प्रसार अधिकारी जसवन्तसिंह बालावत व जेटीए साथ में उपस्थित थे। 
---000---
बाल वाहिनियों के भौतिक सत्यापन में कमी पाये जाने पर विद्यालयों को नोटिस 
जालोर, 15 दिसम्बर। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) रामकृष्ण मीणा ने गुरूवार को इम्मानुअल सीनियर सैकण्डरी स्कूल जालोर व शेमेफोर्ड फ्यूरिस्टीक उप्रावि जालोर में विद्यालयों की बाल वाहिनियों के भौतिक सत्यापन किया जिसमे कमियाँ पाये जाने पर दोनों विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये ।
सत्यापन के दौरान बच्चों की सुरक्षा से संबंधित किसी प्रकार के चालक व परिचालक के नाम, मोबाईल नम्बर व हेल्पलाईन के नम्बर नहीं पाये गये साथ ही वाहनों के चालकों का पुलिस वेरिफिकेशन व फिटनेस भी नहीं पाया गया। इस प्रकार की कमियों को देखते हुए दोनों विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये। 
उन्होंने राप्रावि रूपावाडी तुरा, राउप्रावि संस्कृत चैराऊ, राबाउप्रावि चैराऊ,  राउप्रावि बडली चैराऊ, राप्रावि वाटेरा, राप्रावि पोतरोडो की ढ़ाणी वाटेरा में पोषाहार कार्यक्रम का सघन निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए।
---000---
गोपालन राज्य मंत्राी देवासी शनिवार को जालोर आयेंगे
जालोर, 15 दिसम्बर।  राज्य के गोपालन राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी 16 दिसम्बर शनिवार को जालोर में पूर्व सैनिकों के सम्मान समारोह में भाग लेंगे। 
जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने बताया कि राज्य के गोपालन राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी 16 दिसम्बर शनिवार को दोपहर 1 बजे मुण्डारा (पाली) से प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे सर्किट हाऊस जालोर पहुँचेंगे जहां से वे दोपहर 3.30 बजे वैद्यनाथ गोडिजी मंदिर जाएंगे जहां पर सायं 4 बजे पूर्व सैनिकों के सम्मान में वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाएंगे तथा सायं 5 बजे वीरमदेव चैक में आयोजित पूर्व सैनिकों के सम्मान समारोह में भाग लेंगे तत्पश्चात् सायं 6.30 बजे जालोर से सिरोही के लिए प्रस्थान करेंगे। 
---000---

सुराज के चार साल जैसलमेर में आमजन ने सुराज का जश्न मनाया हर क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित - चैधरी

सुराज के चार साल

जैसलमेर में आमजन ने सुराज का जश्न मनाया

हर क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित - चैधरी

जैसलमेर, 15 दिसंबर। राज्य सरकार के 4 साल पूरे होने पर जैसलमेर जिला मुख्यालय पर शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित भव्य समारोह में भारी संख्या में आमजन ने शामिल होकर सुराज का जश्न मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व राज्य मंत्री एवं जैसलमेर जिला प्रभारी मंत्री श्री अमराराम चैधरी ने राज्य और जिले में गत 4 वर्षों में हुए विकास कार्यों को आमजन के सामने रखा।

इस मौके पर चैधरी ने कहा कि जितनी सडक गत 15 साल में नहीं बनी, उससे अधिक गत 4 वर्ष में बनी है। सड़कों के विकास पर 18553 करोड़ रुपये का व्यय हुआ, कुल 1662 गांवों व 3981 ढाणियों को सड़कों से जोड़ा। 20725 कि.मी. लम्बी नवीन सड़कें बनी। 7 आरओबी का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ और 18 आरओबी का कार्य प्रगति पर है। उन्होंनंे कहा कि ग्रामीण गौरव पथ के प्रथम चरण में 1973 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर 1726 कि.मी. गौरव पथ 868.60 करोड़ की लागत से बने। द्वितीय चरण में 2086 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर 2098 कि.मी. लम्बे 1253 करोड़ रुपये के गौरव पथ स्वीकृत हुए। इनमें से 1673 कि.मी. लम्बे गौरव पथों का निर्माण पूर्ण। जिला स्तरीय समारोह में राज्य खाद बीज के अध्यक्ष शंभूसिंह खेतासर, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड, जिला प्रभारी सचिव हेमन्त गेरा, जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, यूआईटी अध्यक्ष डाॅ.जितेन्द्रसिंह, समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास अतिथि के रूप में उपस्थित थें।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने समाज के अन्तिम पंक्ति के व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोडी है। उन्होंनें कहा कि इन चार सालों में हर क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित हुए है एवं आमजन को विकास का अहसास भी महसूस हो रहा है। उन्होंनंे कहा कि गांव-गांव व ढाणी-ढाणी तक विकास की गंगा बही है। उन्होंनें कहा कि मुख्यमंत्री जल स्ववलम्बन अभियान के प्रथम चरण में 3529 गांवों में 95 हजार से अधिक जल संरक्षण के कार्य कार्य हुए । द्वितीय चरण में 4213 गांवों में एक लाख 28 हजार से अधिक जल संरक्षण कार्य पूर्ण किये गये। उन्होंनंे कहा कि इस अभियान की हर स्तर पर तारीफ हुई है। उन्हेांने कहा कि सरकार ने राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार षिविरों के माध्यम से 95 लाख से अधिक प्रकरणांे का निस्तारण किया जिससे गॉंवों में सौहार्द का माहौल बना है, ग्रामीणों का मुकदमों में खर्च होने वाला पैसा बचा है।

चैधरी ने कहा कि सीमान्त क्षेत्र जैसलमेर में भी इन चार सालों में पानी, बिजली, सडक, षिक्षा, चिकित्सा के साथ ही अन्य क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंनें कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदया ने पर्यटन की दृष्टि से विख्यात स्वर्णनगरी को हवाई सौगात दी, जो अविस्मरणीय है। उन्होंनंे जैसलमेर जिले की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि पेयजल परियोजनाओं का संचालन कर लोगों को नहर का मीठा पानी उपलब्ध कराया गया वहीं पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के माध्यम से 113 गांव व 2464 ढाणियों को पहली बार विद्युत कनेक्षन से जोडा गया। इसके साथ ही पोकरण में अतिरिक्त जिला न्यायाधीष न्यायालय, जैसलमेर में पारिवारिक न्यायालय व पोकरण में कन्या महाविद्यालय की स्थापना की गई। उन्होंनंें कहा कि गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से आवास की सुविधा मुहैया कराई गई। षिक्षा के क्षेत्र में भी माॅडल स्कूल की देन दी गई वहीं 140 पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालयों को आदर्ष विद्यालय के रूप में विकसित किया गया जिससे षिक्षा की गुणवता की क्षेत्र में वृद्वि हुई है।

इस मौके पर राज्य खाद बीज निगम के अध्यक्ष शम्भूसिंह खेतासर ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदया के नेतृत्व में इन चार सालों में प्रत्येक क्षेत्र में जो विकास हुआ है उससे आमजन को लाभ मिला वहीं उनके जीवन स्तर में सुधार भी हुआ है। उन्हांेनें कहा कि सरकार के इस कार्यकाल में जनहित के जो कार्य हुए है वह अविस्मरणीय है। उन्होंनंे कहा कि जिले में पेयजल की तीन बडी परियोजनाओं से लोगों को नहर का मीठा पानी उपलब्ध हो रहा है।

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने सुराज के चार साल पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि सरकार ने सुराज संकल्प यात्रा में जो वादे किए उनको पूरा किया है। उन्होंनंे कहा कि जिले में हर क्षेत्र में विकास की गंगा बही है। उन्होंनें विकास कार्यो का लेखा जोखा देते हुए कहा कि जिले में पेजयल के क्षेत्र में 128 नलकूप खोदे गए वहीं 26 करोड 75 लाख रूपये की लागत से जल परियोजना से 14 गांवों व 28 ढाणियों को नहर का पानी उपलब्ध कराया गया एवं 91 आरओ प्लांट चालू किए गए । उन्होंनें कहा कि विद्युत के क्षेत्र में 31 करोड 52 लाख रूपये की लागत से अजासर व सांगढ मंे 132 केवी जीएसएस का निर्माण कराया जिससे विद्युत आपूर्ति में सुधार हुआ है।

पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड ने कहा कि वर्तमान सरकार ने षिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है जिससे हर गरीब व्यक्ति को अच्छी षिक्षा अर्जित करने का अवसर मिला है उन्होंनंे कहा कि प्रदेष में 5300 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया वहीं उनको आदर्ष विद्यालय का रूप प्रदान किया गया। षिक्षा के क्षेत्र में जो प्रगति हुई है उसमे अब आने वाली पीढी निजी षिक्षण संस्था के बजाय राजकीय षिक्षण संस्थान में षिक्षा अर्जित करेगी। उन्होंनंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि जल संरक्षण के क्षेत्र में इससे बडा कोई अभियान नहीं है एवं इसमें जो सफलता मिली है उससे आने वाली पीढी को पानी के लिए अन्य पर निर्भर नहीं रहना पडेगा। उन्होंनंे आमजन को राष्ट्रवादी भाव रखते हुए राष्ट्र के निर्माण में सहयोग करने का आह्वान किया।

प्रभारी सचिव हेमन्त गेरा ने कहा कि सरकार ही है जो जन्म से लेकर मृत्यु के बाद तक आमजन से जुडी हुई है एवं यह अपने आप में विकास का कदम है। उन्होंनें कहा कि सरकार ने भामाषाह योजना के माध्यम से प्रदेष में 11 हजार करोड की राषि लाभार्थियों के खातों में सीधे हस्तान्तरित की जो पारदर्षिता के क्षेत्र में अनूठा कदम है। उन्होनें कहा कि अन्नपूर्णा रसोई योजना जैसी अनूठी पहल से गरीब व्यक्ति को 5 रूपये में नाष्ता व 8 रूपये में भरपेट भोजन उपलब्ध होना अपने आप में सामाजिक सरोकार का घोतक है। उन्होंनंे दिव्यांगों को व्यक्तिगत लाभ कार्य योजना से लाभान्वित करने की बात कही।

यूआईटी अध्यक्ष डाॅ.जितेन्द्रसिंह ने भी सरकार के चार साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्यो की तारीफ की एवं कहा कि इससे गरीबों का उत्थान हुआ है। उन्होंनंे कहा कि नगर विकास न्यास द्वारा गजरूप सागर को पर्यटन के रूप से विकसित करने के लिए 6-7 करोड रूपये का बजट प्रावधान किया गया है वहंी उन्होंनें न्यास द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की जानकारी दी।

नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने कहा कि सरकार ने महिलाओं एवं बालिकाओं के सषक्तिकरण के लिए जो योजनाएं संचालित की है उससे महिला शक्ति को बल मिला है। उन्होंनें नगर परिषद द्वारा संचालित विकास कार्यो की जानकारी दी।  समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास ने भी कहा कि सरकार ने गांव-गांव व ढाणी-ढाणी तक जो विकास की गंगा बहाई है उससे आम गरीब का विकास हुआ है। उन्होंनंे कहा कि सराकर ने किसानों के लिए ब्याज में 6.50 प्रतिषत से 5 प्रतिषत करने की घोषणा की उससे किसानों को बहुत बडा लाभ मिला है।

इससे पूर्व जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार ने प्रदेष में विकास के जो नये आयाम स्थापित किए है वे आज परिलक्षित हो रहें है। उन्होंनंे कहा कि जिले में गत चार वर्षाे में 4 हजार 800 करोड रूपये के विकास कार्य हुए है। उन्होंनंे कहा कि जिले में सौर एवं पवन उर्जा के माध्यम से 4 हजार मेगावाट विद्युत उत्पादन हो रहा है जिससे यह जिला उर्जा के क्षेत्र में अग्रणीय है। उन्होंनंे कहा कि जनकल्याणकारी एवं फ्लेगषिप योजनाओं का संचालन कर आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है।

समारोह के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा, उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार के साथ ही जिले के जनप्रतिनिधिगण एवं अच्छी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन डाईट व्याख्याता बराईदीन सांवरा एवं पूर्व मरूश्री विजय बल्लाणी ने किया।

-----000-----

विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन,  

जिला दर्षन पुस्तिका का विमोचन

जैसलमेर, 15 दिसंबर। जिले के प्रभारी मंत्री अमराराम चैधरी, राज्य बीज निगम के अध्यक्ष शम्भूसिंह खेतासर ने जिला प्रषासन तथा सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय जैसलमेर द्वारा शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में लगाई गई विकास प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया और इसका अवलोकन किया गया।

इस दौरान जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड, जिला प्रभारी सचिव हेमन्त गेरा, जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, यूआईटी अध्यक्ष डाॅ.जितेन्द्रसिंह, समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास उपस्थित थें एवं उन्होंनंे भी विकास प्रदर्षनी में राज्य सरकार एवं जिले में हुए विकास से संबंधित रंगीन फ्लेक्स का अवलोकन किया। इस प्रदर्षनी में सफलता की कहानियों के साथ ही विभिन्न विभागों में हुए विकास कार्यो को प्रदर्षित किया गया।

समारोह के दौरान प्रभारी मंत्री एवं अन्य अतिथियों ने सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा राज्य सरकार की 4 वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाषित जिला दर्षन पुस्तिका का विमोचन किया। इस विकास पुस्तिका में सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल में जिले में हुए विकास उपलब्धियों को प्रकाषित किया गया है। सहायक निदेषक जनसम्पर्क श्रवण कुमार चैधरी ने प्रभारी मंत्री के साथ ही अन्य अतिथियों को प्रदर्षनी के बारे में जानकारी दी।

विकास फिल्म

समारोह के दौरान प्रभारी मंत्री एवं अन्य अतिथियों ने जिला प्रषासन तथा सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा राज्य सरकार की 4 वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित विकास फिल्म का रिमोट दबाकर लांच किया। इस इस फिल्म में सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल में जिले में हुए विकास उपलब्धियों को दर्षाया गया है।

माॅडल का अवलोकन

प्रभारी मंत्री के साथ ही अन्य अतिथियांे ने प्रदर्षनी प्रांगण में स्वामी विवेकानंद माॅडल स्कूल, आईटीआई, राजकीय पाॅलोटेक्निक महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्षित किए गए विभिन्न माॅडल का भी बारीकी से अवलोकन किया एवं विद्यार्थियों के इस तकनीकी प्रयास की सराहना की।

रोजगार, सहकार मेले का अवलोकन

अतिथियों ने इस अवसर पर रोजगार विभाग द्वारा लगाए गए रोजगार मेले, सहकार व खादी मेले के साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टाॅलों का भी अवलोकन किया।

लाभार्थियों को किया वितरण

जैसलमेर, 15 दिसंबर। जिले के प्रभारी मंत्री के साथ ही अन्य अतिथियों ने बालिकाओं को साईकिल वितरण के साथ ही मेघावी छात्र-छात्राओं को लेपटाॅप वितरण किए। वहीं जिला स्तरीय निबन्ध, आषुभाषण, फोटोग्राफी प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेताओं को पुरूस्कृत किया। इसी प्रकार उन्होंनें दिव्यांगजनों को ट्राई साईकिल एवं व्हील चेयर प्रदान की। इसके साथ ही नगर परिषद के माध्यम से पट्टे भी वितरित किए। समारोह में अतिथियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति आदेष प्रदान किए। इसके साथ ही किसानों को साॅयल हैल्थ कार्ड प्रदान किए। स्वच्छ भारत मिषन के तहत पात्र व्यक्तियों को भुगतान स्वीकृति आदेष भी प्रदान किए।

-----000-----

बाड़मेर विजय दिवस समारोह आज



बाड़मेर विजय दिवस समारोह आज
बाड़मेर,15 दिसंबर। अखिल भारतीय गौरव सैनिक सेवा परिषद एवं नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में विजय दिवस समारोह शनिवार को शहीद चौराहा, सिणधरी रोड़ बाड़मेर पर प्रातः 11 बजे मनाया जाएगा।

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद बाड़मेर के अध्यक्ष केप्टन हीरसिंह भाटी ने बताया कि 16 दिसम्बर 1971 को ढ़ाका के रेसकोर्स मैदान पर पाकिस्तानी सेना के लेफ्टिनेंट जनरल नियाजी ने 93 सैनिकों के साथ भारतीय सेना के कमांडर जनरल अरोड़ा के सामने अपने हथियार डालते हुए आत्मसमर्पण किया था। इस विजय को प्राप्त करने में भारत के चार हजार रणबांकुरो ने शहादत दी एवं दस हजार सैनिक घायल हुए, इस शहादत को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए हर वर्ष की भांति इस बार भी विजय दिवस समारोह मनाया जाएगा। उन्हांेने बताया कि समारोह के दौरान बैण्ड एवं बिगुलर की धुन पर आर्मी, एयरफोर्स, बीएसएफ व राजस्थान पुलिस के जवानोे की ओर से गार्ड ऑफ आनर दिया जाएगा। समारोह में राजस्व एवं सैनिक कल्याण मंत्री अमराराम चौधरी,जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, स्टेशन कमांडर वायुसेना स्टेशन उत्तरलाई, बिग्रेड कमाण्डर जालीपा, बीएसएफ के उप महानिरीक्षक के साथ विभिन्न सैन्य अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहेंगे।

उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति का पोर्टल आरंभ

-31 जनवरी तक भरे जा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन पत्र

बाड़मेर ,15 दिसंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा दी जाने वाली उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2017- 18 के लिए विद्यार्थी द्वारा पेपरलेस ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए 15 दिसंबर 2017 से छात्रवृत्ति पोर्टल आरंभ कर दिया गया है तथा 31 जनवरी 2018 तक आवेदन पत्र ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि रहेगी।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि प्रदेश के मूल निवासी के अनुसूचित जाति, जन जाति ,विशेष समूह योजना अन्य पिछड़ा वर्ग आर्थिक पिछड़ा वर्ग ,विमुक्त ,घुमंतू एवं अर्ध घुमंतू एवं मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना में राज्य की राजकीय व निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राजकीय व राष्ट्रीय स्तर की मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रम में प्रवेशित एवं अध्ययनरत विद्यार्थियों से विभागीय वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in के होम पेज पर न्यू स्कॉलर पोर्टल पर क्लिक कर पेपरलेस आवेदन पत्र पंजीयन कर सकते हैं। निदेशक ने बताया कि अजा जजा विशेष समूह योजना के लिए उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में 2.50 लाख रुपए वार्षिक आई सीमा वाले परिवारों के विद्यार्थी ही आवेदन कर सकेंगे।

राजस्व राज्य मंत्री आज से बाड़मेर के दौरे पर रहेंगे
बाड़मेर,15 दिसंबर। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी शनिवार से बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान चौधरी विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होने के साथ आमजन की समस्याएं सुनेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले विजय दिवस समारोह मंे शामिल होंगे। इसके उपरांत दोपहर 3 बजे बालोतरा महाविद्यालय मंे छात्रसंघ कार्यालय का उदघाटन कर बालोतरा मंे रात्रि विश्राम करेंगे। इसके उपरांत दूसरे दिन रविवार को 11 बजे बालोतरा मंे आयोजित होने वाले दिव्यांग सम्मान समारोह मंे शामिल होंगे। इसी दिन दोपहर 2 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम है।

बाड़मेर ग्रामीण इलाको में खेल प्रतिभाओ को तरसेंगे। आज़ाद राठोड

बाड़मेर मेजर दलपत शक्ती संगठन  टीम बनी  वीजेता,

बाड़मेर ग्रामीण इलाको में खेल प्रतिभाओ को तरसेंगे। आज़ाद राठोड 

स्थानीय चीपल नाड़ी मैदान में मेजर दलपत शक्ती संगठन चोहटन के बैनर तले आयोजित किक्रेट प्रतियोगीता का समापन समारोह कांग्रेस पार्टी के युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ ,लुणसिंह राठोड महामंत्री रावणा राजपूत समाज चोहटन ,समाज सेवी रघुवीर सिंह तामलोर पूर्व रणजी खीलाड़ी भवेंद्र जाखड़ ,ओम प्रकाश गढवीर ,पंचायत समिति सदस्य श्रवन सिंह दांता के विशेष अतिथि व संगठन के जिलाध्यक्ष  सरूपसिंह पंवार की अध्यक्षता में सम्पन हुआ आयोजनकर्ता नवलसिंहः परमार ने बताया की कार्यक्रम को सम्बोधीत करते हुए रघुवीर सिंहः तामलोर ने कहा की खेल से शरीर का शारीरीक व मानसिक विकास होता है युवाओं को समय समय पर प्रतीयोगीताओ का आयोजन करना चाहिए लुणसिंह राठोड ने कहा की युवाओं को खेल के साथ साथ शिक्षा पर भी जोर देना चाहिए व आज के समय में खेल बहुत जरूरी है भवेंद्र जाखड़ ने कहा के खिलाड़ी अपना खेल से  भवीष्य बना सकता है खिलाडियो को जिला क्रिकेट संघ से जुड़ाव रखना चाहिए मुख्य अतिथि आजाद सिंह राठौड ने कहा की खेल जीवन का एक महत्वपूर्ण हीसा हे युवाओं को  खेल प्रतीयोगीताओ का आयोजन करना चाहिए राजस्थान में कही खीलाड़ी अंतराष्ट्रीय  प्रतिभा बन चुके  हे कड़ी मेहनत व लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढे अंत में जिलाध्यक्ष स्वरुप सिंह पंवार ने सभी का आभार प्रकट किया कार्यक्रम का मंच संचालन जिला प्रवक्ता पृथ्वी सिंह पंवार ने किया आयोजन सचिव जसु भाटी ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच दक्ष महा विद्यालय वह मेजर दलपत सक्ति संगठन के मध्य खेला गया  मेजर दलपत शक्ती संगठन चोहटन 40 रन से विजय हुआ कार्यक्रम में संगठन के जिला महामंत्री गोविन्द सिंह सोढा ,उपाध्यक्ष सोहनसिंह दांता ,ग्रामीण अध्यक्ष जेठूसिंह दांता ,गोविन्द सिंह सोढा सरदार पूरा ,हाथीसिंह कपूरड़ी ,आसूसिंह परिहार,सवाईसिंह केकड़,भवानीसिंह दोहट आदी कई कार्यकर्ता मौजूद रहे

अजमेर जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तीसरे चरण का शानदार आगाज

अजमेर जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तीसरे चरण का शानदार आगाज

जिले के 129 गांवों में 59080 हैक्टयर क्षेत्र में होगें जल संवर्धन के कार्य

जल स्वावलम्बन के कार्य मील का पत्थर साबित होगें - श्री भडाना

अजमेर, 15 दिसम्बर। जिले को जल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तीसरे चरण के कायोर्ं का आज पूरे जिले में शानदार आगाज हुआ। जनप्रतिनिधियों ने जिले के विभिन्न स्थानों पर जल स्वावलंबन के लिए चयनित स्थानों पर श्रमदान किया। विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुरू किए गए इन कायोर्ं में आमजन ने भी पूरा सहयोग किया। उन्होंने श्रम, समय, धन और साधनों से सहयोग का संकल्प भी लिया।
अजमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तीसरे चरण का जिला स्तरीय समारोह पीसांकन पंचायत समिति के कडैल ग्राम पंचायत में आयोजित किया गया। यहां दडों में नाड़ी निर्माण के कार्य पर संत श्री लक्ष्मण दास सहित जिले के प्रभारी मंत्री तथा राजस्थान राज्य मोटर गैरोज एवं सामान्य प्रशासन विभाग मंत्री श्री हेमसिंह भडाना, संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, जिला प्रभारी सचिव श्री मुकेश शर्मा, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, पीसांगन के प्रधान श्री दिलीप पचार, अध्यक्ष प्रो. बी.पी. सारस्वत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम, पुलिस के जवानों, हाडी रानी बटालियन, एनसीसी, राष्ट्रीय आपदा मोचक दल, राज्य आपदा मोचक दल और ग्रामीणों ने श्रमदान किया। उन्होंने नाडी में लगातार काफी समय तक साथ मिल कर श्रमदान किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला प्रभारी मंत्री श्री हेमसिंह भडाना ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा शुरू किए गए जल स्वावलंबन अभियान का मुख्य उद्देश्य राजस्थान को जल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। जो मील का पत्थर साबित होगें। हम जल संरक्षण का ख्याल रखेंगे तो पर्यावरण भी हमारा हितैषी होगा। यह योजना नहीं बल्कि एक अभियान है। इसमें प्रत्येक व्यक्ति को भागीदारी निभानी चाहिए। जल रहेगा तभी हमारी आने वाली पीढियां सुरक्षित रह पाएंगी। जल की रक्षा के लिए हमें उसका सदुपयोग भी करना सीखना होगा। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि जल संरक्षण के लिए श्रम, तन,मन और धन के अलावा साधनों का भी सहयोग करें। आज का त्याग और समर्पण ही हमारा कल खुशहाल बनाएगा। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि गत दोनों चरणों के कार्य पूर्ण सफल रहे है तथा किसी कार्य में वर्षा दौरान कोई क्षति नहीं हुई।
संसदीय सचिव श्री सुरेश रावत ने कहा कि यह अभियान ऎसा है कि प्रत्येक व्यक्ति इससे जुड़ सकता है। यह पुण्य का काम है हम सभी को इसमें भागीदारी निभानी चाहिए। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधराराजे ने राजस्थान को पानी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का जो बीड़ा उठाया है, वह अभूतपूर्व है। गत दोनों चरण में पूरे प्रदेश में इसके शानदार परिणाम हासिल हुए हैं। अन्य प्रदेश राजस्थान को इस संबंध में मॉडल प्रदेश के रूप में देखते है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अभियान में भागीदारी निभाएं। साथ ही सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाएं भी चला रखी है उनका भी सभी अधिकाधिक लाभ उठायें। उन्होंने इस मौके पर विधायक मद से दस लाख रूपये जल स्वावलम्बन अभियान के कार्यो के लिए देने की घोषणा भी की।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया ने कहा कि यह पूरे देश का सबसे अनूठा अभियान है। मानवता की सेवा के लिए इस अभियान के दूरगामी परिणाम सामने आएंगे। अभियान के तीसरे चरण में 54 ग्राम पंचायतों के 129 गांवों में जल स्वावलम्बन के कार्य करवाये जायेंगे।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सभी से इस अभियान में तन-मन-धन से जुड़ने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि गत दोनों चरणों में प्रारंभ हुए समस्त कार्य पूर्ण हो गये है। जिसमें 7 हजार से अधिक कार्य करवाये गये है। सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण हुए है। उन्होंने बताया कि अभियान से जिले में 3 से 10 फीट तक का जल स्तर में बढौतरी हुयी है। जिले में नरेगा योजना के तहत सड़क निर्माण के कार्य भी करवाये गये जो काफी अच्छे हुए है।
अंत में आभार पीसांगन पंचायत समिति के प्रधान श्री दिलीप पचार ने व्यक्त किया। इस मौके पर कडैल के सरपंच श्री महेन्द्र सिंह, आईएएस प्रशिक्षु टीना डाबी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग सहित अनेक जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वृतिका शर्मा ने किया।
सभी ने ली जल संरक्षण की शपथ
जिला प्रभारी मंत्री श्री हेमसिंह भडाना ने इस मौके पर उपस्थित समस्त अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणजनों को जल संरक्षण करने तथा जल स्वावलम्बन कार्यो में तन, मन, धन से पूर्ण सहयोग देने की शपथ ली।
जिला कलक्टर ने किया लगातार श्रमदान
कार्यक्रम से पहले जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने काफी देर तक स्वयं श्रमदान किया। उन्होंने बिना रूके लगातार मिट्टी खोदी और तगारी में भरकर अधिकारियों और जवानों को पकड़ायी। श्री गोयल के इतनी लगन से श्रमदान करने की सभी ने प्रशंसा की।
महिला श्रमिकों ने अपनी बचत से दिए 21 हजार रूपए
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तृतीय चरण के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कडैल में 21 भामाशाह महिला श्रमिकों ने अपनी छोटी - छोटी बचत से धन निकालकर सहयोग प्रदान किया। इन 21 महिला श्रमिकों ने एक-एक हजार रूपए का सहयोग दिया। ये महिला भामाशाह कडैल की बाला देवी भाटी, आशा भांबी, गीता (चौथमल), गीता (लादू), बतुल, रेवत की छोटी देवी गुर्जर, रतनी, फूमा, डूमाड़ा खुर्द की भंवरी, शारदा देवी, शान्ति देवी, गुड़ा की भंवरी देवी, हेमा देवी, डूमाड़ा कलां की कमला देवी, गोदावरी देवी, मुन्नी देवी, मझेवला की लाड्डी देवी, दुर्गा देवी तथा पांची देवी, बिदामी देवी (बद्रीनाथ) एवं बिदामी देवी (मदननाथ) हैं।
मौके पर ही मिला सहयोग
जिला स्तरीय समारोह के दौरान श्री श्याम तिवाड़ी ने एक लाख, पंचायत समिति पीसांगन एवं सरवाड़ के सरपंच संघो द्वारा 21-21 हजार, विष्णुदत्त लाहौटी, देव प्रकाश सोनी, कानसिंह राठौड़ तथा हिम्मत सिंह मझेवला द्वारा 11-11 हजार, हीरालाल गुर्जर तथा श्री शंकर सिंह मझेवला द्वारा 5500-5500, हरि प्रकाश सोनी द्वारा 5 हजार 100 एवं हिम्मत सिंह रेवत द्वारा 5 हजार रूपए प्रदान किए गए। इस दौरान विभिन्न भामाशाहों द्वारा 12 लाख 95 हजार का नकद सहयोग प्राप्त हुआ। इसके साथ-साथ मशीनरी, सामग्री, श्रम एवं अन्य कार्यों के लिए लगभग 3 लाख 38 हजार का सहयोग देने के लिए भामाशाह आगे आए। संसदीय सचिव एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास मद से जल स्वावलम्बन कार्यों के लिए 10 लाख रूपए देने की घोषणा की।

श्री श्रीचंद कृपलानी का यात्रा कार्यक्रम अजमेर, 15 दिसम्बर। स्वायत शासन, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी सोमवार 18 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे बिजयनगर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

प्रभारी मंत्री का यात्रा कार्यक्रम अजमेर, 15 दिसम्बर। सामान्य प्रशासन, राजस्थान राज्य मोटर गैराज, सम्पदा, मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभा एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री हेमसिंह भडाना रविवार 17 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे अजमेर पहुंचेंगे। वे यहां वर्तमान सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।

सरकार की चार साल पूरे होने पर जिला स्तरीय कार्यक्रम 17 दिसम्बर कोप्रभारी मंत्री श्री हेमसिंह भड़ाना ने लिया कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा
अजमेर 15 दिसम्बर। सरकार के चार साल पूर्ण होने पर जिला स्तरीय कार्यक्रम रविवार को 11 बजे राजकीय माध्यमिक विद्यालय तोपदड़ा के खेल मैदान पर आयोजित होगा। जिले के प्रभारी मंत्री हेमसिंह भड़ाना ने शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल पर जाकर समारोह की तैयारियों का जायजा लिया।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने प्रभारी मंत्री को जिला स्तरीय समारोह में होने वाले कार्यक्रमों, प्रदर्शनी एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगायी जाने वाली स्टालों के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर जिला प्रमुख वंदना नोगिया, एडीए अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, नगर निगम महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, अध्यक्ष अरविन्द यादव, नगर निगम आयुक्त ज्योति ककलानी, प्रशिक्षु आईएएस टीना डाबी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

दिव्यांग भूतपूर्व सैनिकों का होगा पंजीयन अजमेर, 15 दिसम्बर। जिले के दिव्यांग भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारजनों का पंजीयन 31 दिसम्बर तक किया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर बनवारी लाल ने बताया कि सरकार द्वारा वर्ष 2018 को सेवा दौरान विकलांग सैनिक वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। दिव्यांग भूतपूर्व सैनिकों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष योजना बनायी गई है। इसे केन्द्रीय सैनिक बोर्ड एवं अन्य फण्ड से पूरा किया जाएगा। अजमेर जिले के समस्त दिव्यांग भूतपूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित अपना पंजीयन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर करवा सकते है। सेवाकाल के दौरान अथवा पश्चात दिव्यांंग हुए सैनिक इसके लिए पात्र होंगे। संबंधित को पंजीकरण के समय डिस्चार्ज बुक, पीपीओ, भूतपूर्व सैनिक पहचान पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, टेलीफोन नम्बर एवं बैंक पासबुक की जानकारी साथ लानी होगी।

जिला आपदा प्रबंधन की बैठक 18 दिसम्बर को अजमेर, 15 दिसम्बर। जिला स्तरीय डिस्ट्रीक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में 18 दिसम्बर को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।
उप वन संरक्षक श्री अजय चितौड़ा ने बताया कि बैठक में वनों में अग्नि घटनाओं के त्वरित रोकथाम, संभावित फायर जोन के नक्शे तैयार करने, संवेदनशील अग्नि संभावित क्षेत्रों को चिन्हित करने, स्थानीय आपात योजनाओं की तैयारी करने, प्रत्येक अग्नि घटनाओं के का निरन्तर प्रबोधन करने, जिला स्तरीय स्थानीय प्रशासन के साथ अग्नि रोकथाम की कार्ययोजना में सहयोग करने एवं अग्निशमन कार्ययोजनाओं का काल्पनिक पूर्वाभ्यास करने पर चर्चा की जाएगी।



बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत अजमेर, 15 दिसम्बर। जिला क्रिड कृषक द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभा खोज के अन्तर्गत शुक्रवार को बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेताओं को नकद पारितोषिक प्रदान किए गए।
राजस्थान बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष श्री सोमरत्न आर्य ने बताया कि दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में 18 वर्ष तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुई। प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र -छात्राओं को जिला खेल अधिकारी श्री अभिमन्यू सिंह द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं प्रदान की।
उन्होंने बताया कि बालिका वर्ग में चारू जैन प्रथम, तीसा भटनागर द्वितीय, समृद्धि तृतीय तथा सुहानी चतुर्थ स्थान पर रही। इसी प्रकार बालक वर्ग में प्रशान्त शर्मा ने प्रथम, करण अडवानी ने द्वितीय, रजत ने तृतीय तथा हिमांशु ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के लिए तकनीकी सलाहकार श्री वेद प्रकाश जोशी, निर्णायक श्री मुकेश दास, एस पुट्टी, मोनिका ओबरॉय एवं कई व्यक्तियों का सहयोग प्राप्त हुआ।

राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता 2017 में विवेकानंद मॉडल स्कूल का रोमित मिरधवाल तृतीय अजमेर, 15 दिसम्बर। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल माकड़वाली श्रीनगर के रोमित मिरधवाल ने राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विवेकानन्द मॉडल स्कूल की प्रधानार्य श्रीमती वर्तिका शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता 2017 महाराष्ट्र के सांगली में आयोजित हुई थी। इसमें माकड़वाली, श्रीनगर ब्लॉक की स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल की आठवीं कक्षा के छात्र रोमित मिरधवाल ने सब जूनियर वर्ग में भाग लिया। प्रतियोगिता के कुमेटी इवेंट में रोमित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। यह अजमेर के साथ -साथ राज्य के लिए भी गर्व का विषय है। रोमित के अजमेर आगमन पर विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों ने शानदार स्वागत एवं अभिनंदन किया।

बाड़मेर नामांतरण निरस्त करने एवं अतिक्रमण हटाने के निर्देश



बाड़मेर नामांतरण निरस्त करने एवं अतिक्रमण हटाने के निर्देश
-जिला कलक्टर ने कई मामलांे मंे प्रभावी कार्रवाई कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
बाड़मेर, 15 दिसंबर। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गडरारोड़ इलाके मंे खारिज होने के उपरांत भी नामांतरण दर्ज करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए इसको निरस्त करने के निर्देश दिए। उन्हांेने ग्रामीणांे की ओर से प्रस्तुत की गई परिवेदनाआंे पर संबंधित अधिकारियांे को प्रभावी कार्रवाई कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आमजन की समस्याएं सुनी। इस दौरान जानसिंह की बेरी के ग्रामीणांे की ओर से प्रस्तुत किए गए परिवेदना पर उपखंड अधिकारी को नामांतरण निरस्त करने के निर्देश दिए। उन्हांेने इसके लिए दोषी कार्मिकांे के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित करवाकर प्रकरण भिजवाने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर नकाते ने शिव, गिड़ा एवं धोरीमन्ना, बाड़मेर तहसील के विभिन्न गांवांे मंे ग्रामीणांे की ओर से प्रस्तुत किए गए परिवादांे मंे संबंधित अधिकारियांे को कटान रास्तांे से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इसी तरह एड सिणधरी मंे बैंक प्रतिनिधि के खिलाफ शिकायत की जांच करने के निर्देश दिए गए। बिसारणिया निवासी नगाराम की ओर से फर्जी मस्टररोल के मामले मंे विकास अधिकारी को जांच कर दोषी कार्मिकांे के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, यूआईटी सचिव चेनाराम चौधरी, जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। शुक्रवार को आयोजित जन सुनवाई के दौरान आमजन की ओर से 145 परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई।

पाक विस्थापित को प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देशः जन सुनवाई के दौरान बाटाडू मंे रहने वाले पाक विस्थापित प्रागाराम ने जिला कलक्टर से मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने संबंधित परिवेदना प्रस्तुत की। उसने बताया कि उसको भारतीय नागरिक प्राप्त हो चुकी है। इस पर जिला कलक्टर संबंधित अधिकारियांे को नियमानुसार प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए।

अतिक्रमण हटाने के निर्देशः जन सुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत जाखड़ा मंे सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण, बरियाड़ा मंे 300 बीघा भूमि पर हुए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए।

आम रास्ता खुलवाने के निर्देशः अरणियाली ग्राम पंचायत के रामपुरा गांव मंे आम रास्ता खुलवाने संबंधित परिवेदना ग्रामीण सिमरथाराम एवं लाखाराम की ओर से प्रस्तुत की गई। जिला कलक्टर नकाते ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए धोरीमन्ना तहसीलदार को रास्ता खुलवाने के निर्देश दिए।

व्यवस्थापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंः जन सुनवाई के दौरान गालाबेरी ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक के खिलाफ परिवादी नरसाराम ने 30 हजार के ऋण के बदले 75 हजार रूपए वसुलने संबंधित शिकायत की। इस पर जिला कलक्टर ने प्रबंध निदेशक भंवरदान चारण को तत्काल मामले की जांच कर परिवादी को राहत दिलाने तथा व्यवस्थापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।

प्रोत्साहन सहायता के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 10 जनवरी
बाड़मेर, 15 दिसंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े अभ्यार्थियों के लिए एक मुश्त प्रोत्साहन सहायता राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाने वाली तिथि को 10 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि राजस्थान राज्य के मूल सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े अभ्यार्थियों के शैक्षणिक उत्थान के लिए संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित अखिल भारतीय सेवा आईएएस, आईपीएस, आईएफएस एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा आरएएस परीक्षा में अंतिम रूप से चयन होने तथा योजना में सूचीबद्ध आईआईटी, आईआईएम, एआईआईएमएस, एनएलयू और आईआईएससी में प्रवेश पाने वाले मेघावी अभ्यार्थियों को एक मुश्त सहायता राशि दिए जाने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in

पर आमंत्रित किए जा रहे हैं। इसके तहत ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 जनवरी, 2018 कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय सेवा आईएएस, आईपीएस, आईएफएस मंे चयन होने के उपरान्त वरीयताक्रम में आने वाले राजस्थान के प्रथम 50 प्रतियोगियों को 50 हजार रुपए, राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा आरएएस में चयन होने के उपरान्त सभी सेवाओं को मिलाकर वरीयताक्रम में आए प्रथम 100 प्रतियोगियों को 30 हजार रुपए की एकमुश्त सहायता राशि दी जाएगी। साथ ही प्रतिवर्ष आईआईटी, आईआईएम, एआईआईएमएस, एनएलयू और आईआईएससी में प्रवेश पाने वाले प्रथम 100 छात्र-छात्राओं को 25 हजार रुपए की एक मुश्त सहायता एवं प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। योजना की पात्रता एवं दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

सात फेरे लेने के बाद भी बारात संग नहीं गई दुल्हन, पढ़ें पूरी खबर

सात फेरे लेने के बाद भी बारात संग नहीं गई दुल्हन, पढ़ें पूरी खबर
भीलवाड़ा। शादी की सारी रस्म पूरी हो चुकी थी। विदाई के समय ससुराल पक्ष ने कुछ ऐसा किया कि दुल्हन ने ससुराल जाने से ही मना कर दिया।




जिले में झोपड़ियां गांव में 12 सिंतबर को एक बारात आई थी जोकि बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई क्योंकि अग्नि के सात फेरे लेने के बाद दुल्हा पक्ष ने कार की मांग कर दी। इस पर दुल्हन के पिता ने असमर्थता जताई तो दुल्हन ने ही साथ जाने से साफ मना कर दिया।इसके बाद पिता ने मंगरोप थाने पुलिस इसकी रिपोर्ट भी दर्ज करवायी। दो दिन बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करना पुलिस की नियत पर संदे‍ह पैदा कर रहा है। जब थानाधिकारी मुलचन्‍द से इस संबंध में जानकारी मांगी तो उनका रैवया ठीक नहीं था लेकिन बाद में कार्रवाई करने का भरोसा दिया।