आर्मी और पुलिस जवानों के लिए ‘शहीद’ शब्द हमारी डिक्शनरी में नहीं: डिफेंस और होम मिनिस्ट्री
नई दिल्ली. होम और डिफेंस मिनिस्ट्री ने शुक्रवार को कहा कि जंग या ऑपरेशंस के दौरान जान गंवाने वाले आर्मी और पुलिस जवानों के लिए ‘शहीद’ जैसा कोई शब्द नहीं है। मंत्रालयों ने RTI के जवाब में सेंट्रल इन्फॉर्मेशन कमीशन (CIC) को ये जानकारी दी। इसमें कहा गया, "जंग या ऑपरेशंस में जान जाने को ‘बैटल कैजुअल्टी’ और 'ऑपरेशन कैजुअल्टी’ कहा जाता है।"
मंत्रालयों को जवाब क्यों देना पड़ा?
- शहीद शब्द की परिभाषा (डेफिनिशन) और इसके मिसयूज पर एक शख्स ने RTI के जरिए होम मिनिस्ट्री से जवाब मांगा था। RTI में परिभाषा के साथ गलत इस्तेमाल रोकने और इससे जुड़ी सजाओं के लीगल प्रोविजन्स भी पूछे गए थे।
- होम और डिफेंस मिनिस्ट्री से कोई साफ जवाब ना मिलने के बाद एप्लिकेंट ने RTI के मुद्दों से जुड़ी सबसे बड़े संस्थान ‘सेंट्रल इन्फॉर्मेशन कमीशन’ (CIC) को कॉन्टेक्ट किया।
- इसके बाद होम और डिफेंस मिनिस्ट्री दोनों ने ही CIC के कमिश्नर यशोवर्धन आजाद के सामने अपने जवाब दाखिल किए
नहीं इस्तेमाल होता ‘शहीद’ शब्द
- डिफेंस मिनिस्ट्री की तरफ से कहा गया कि ‘शहीद’ या ‘मार्टर’ जैसा शब्द उनकी डिक्शनरी में नहीं है। इसके बजाय ‘बैटल कैजुअल्टी’ शब्द इस्तेमाल किया जाता है।
- वहीं होम मिनिस्ट्री के मुताबिक, मारे गए पुलिसवालों को ‘आॅपरेशन कैजुअल्टी’ कहा जाता है।
नई दिल्ली. होम और डिफेंस मिनिस्ट्री ने शुक्रवार को कहा कि जंग या ऑपरेशंस के दौरान जान गंवाने वाले आर्मी और पुलिस जवानों के लिए ‘शहीद’ जैसा कोई शब्द नहीं है। मंत्रालयों ने RTI के जवाब में सेंट्रल इन्फॉर्मेशन कमीशन (CIC) को ये जानकारी दी। इसमें कहा गया, "जंग या ऑपरेशंस में जान जाने को ‘बैटल कैजुअल्टी’ और 'ऑपरेशन कैजुअल्टी’ कहा जाता है।"
मंत्रालयों को जवाब क्यों देना पड़ा?
- शहीद शब्द की परिभाषा (डेफिनिशन) और इसके मिसयूज पर एक शख्स ने RTI के जरिए होम मिनिस्ट्री से जवाब मांगा था। RTI में परिभाषा के साथ गलत इस्तेमाल रोकने और इससे जुड़ी सजाओं के लीगल प्रोविजन्स भी पूछे गए थे।
- होम और डिफेंस मिनिस्ट्री से कोई साफ जवाब ना मिलने के बाद एप्लिकेंट ने RTI के मुद्दों से जुड़ी सबसे बड़े संस्थान ‘सेंट्रल इन्फॉर्मेशन कमीशन’ (CIC) को कॉन्टेक्ट किया।
- इसके बाद होम और डिफेंस मिनिस्ट्री दोनों ने ही CIC के कमिश्नर यशोवर्धन आजाद के सामने अपने जवाब दाखिल किए
नहीं इस्तेमाल होता ‘शहीद’ शब्द
- डिफेंस मिनिस्ट्री की तरफ से कहा गया कि ‘शहीद’ या ‘मार्टर’ जैसा शब्द उनकी डिक्शनरी में नहीं है। इसके बजाय ‘बैटल कैजुअल्टी’ शब्द इस्तेमाल किया जाता है।
- वहीं होम मिनिस्ट्री के मुताबिक, मारे गए पुलिसवालों को ‘आॅपरेशन कैजुअल्टी’ कहा जाता है।