अजमेर जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तीसरे चरण का शानदार आगाज
जिले के 129 गांवों में 59080 हैक्टयर क्षेत्र में होगें जल संवर्धन के कार्य
जल स्वावलम्बन के कार्य मील का पत्थर साबित होगें - श्री भडाना
अजमेर, 15 दिसम्बर। जिले को जल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तीसरे चरण के कायोर्ं का आज पूरे जिले में शानदार आगाज हुआ। जनप्रतिनिधियों ने जिले के विभिन्न स्थानों पर जल स्वावलंबन के लिए चयनित स्थानों पर श्रमदान किया। विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुरू किए गए इन कायोर्ं में आमजन ने भी पूरा सहयोग किया। उन्होंने श्रम, समय, धन और साधनों से सहयोग का संकल्प भी लिया।
अजमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तीसरे चरण का जिला स्तरीय समारोह पीसांकन पंचायत समिति के कडैल ग्राम पंचायत में आयोजित किया गया। यहां दडों में नाड़ी निर्माण के कार्य पर संत श्री लक्ष्मण दास सहित जिले के प्रभारी मंत्री तथा राजस्थान राज्य मोटर गैरोज एवं सामान्य प्रशासन विभाग मंत्री श्री हेमसिंह भडाना, संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, जिला प्रभारी सचिव श्री मुकेश शर्मा, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, पीसांगन के प्रधान श्री दिलीप पचार, अध्यक्ष प्रो. बी.पी. सारस्वत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम, पुलिस के जवानों, हाडी रानी बटालियन, एनसीसी, राष्ट्रीय आपदा मोचक दल, राज्य आपदा मोचक दल और ग्रामीणों ने श्रमदान किया। उन्होंने नाडी में लगातार काफी समय तक साथ मिल कर श्रमदान किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला प्रभारी मंत्री श्री हेमसिंह भडाना ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा शुरू किए गए जल स्वावलंबन अभियान का मुख्य उद्देश्य राजस्थान को जल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। जो मील का पत्थर साबित होगें। हम जल संरक्षण का ख्याल रखेंगे तो पर्यावरण भी हमारा हितैषी होगा। यह योजना नहीं बल्कि एक अभियान है। इसमें प्रत्येक व्यक्ति को भागीदारी निभानी चाहिए। जल रहेगा तभी हमारी आने वाली पीढियां सुरक्षित रह पाएंगी। जल की रक्षा के लिए हमें उसका सदुपयोग भी करना सीखना होगा। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि जल संरक्षण के लिए श्रम, तन,मन और धन के अलावा साधनों का भी सहयोग करें। आज का त्याग और समर्पण ही हमारा कल खुशहाल बनाएगा। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि गत दोनों चरणों के कार्य पूर्ण सफल रहे है तथा किसी कार्य में वर्षा दौरान कोई क्षति नहीं हुई।
संसदीय सचिव श्री सुरेश रावत ने कहा कि यह अभियान ऎसा है कि प्रत्येक व्यक्ति इससे जुड़ सकता है। यह पुण्य का काम है हम सभी को इसमें भागीदारी निभानी चाहिए। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधराराजे ने राजस्थान को पानी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का जो बीड़ा उठाया है, वह अभूतपूर्व है। गत दोनों चरण में पूरे प्रदेश में इसके शानदार परिणाम हासिल हुए हैं। अन्य प्रदेश राजस्थान को इस संबंध में मॉडल प्रदेश के रूप में देखते है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अभियान में भागीदारी निभाएं। साथ ही सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाएं भी चला रखी है उनका भी सभी अधिकाधिक लाभ उठायें। उन्होंने इस मौके पर विधायक मद से दस लाख रूपये जल स्वावलम्बन अभियान के कार्यो के लिए देने की घोषणा भी की।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया ने कहा कि यह पूरे देश का सबसे अनूठा अभियान है। मानवता की सेवा के लिए इस अभियान के दूरगामी परिणाम सामने आएंगे। अभियान के तीसरे चरण में 54 ग्राम पंचायतों के 129 गांवों में जल स्वावलम्बन के कार्य करवाये जायेंगे।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सभी से इस अभियान में तन-मन-धन से जुड़ने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि गत दोनों चरणों में प्रारंभ हुए समस्त कार्य पूर्ण हो गये है। जिसमें 7 हजार से अधिक कार्य करवाये गये है। सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण हुए है। उन्होंने बताया कि अभियान से जिले में 3 से 10 फीट तक का जल स्तर में बढौतरी हुयी है। जिले में नरेगा योजना के तहत सड़क निर्माण के कार्य भी करवाये गये जो काफी अच्छे हुए है।
अंत में आभार पीसांगन पंचायत समिति के प्रधान श्री दिलीप पचार ने व्यक्त किया। इस मौके पर कडैल के सरपंच श्री महेन्द्र सिंह, आईएएस प्रशिक्षु टीना डाबी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग सहित अनेक जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वृतिका शर्मा ने किया।
सभी ने ली जल संरक्षण की शपथ
जिला प्रभारी मंत्री श्री हेमसिंह भडाना ने इस मौके पर उपस्थित समस्त अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणजनों को जल संरक्षण करने तथा जल स्वावलम्बन कार्यो में तन, मन, धन से पूर्ण सहयोग देने की शपथ ली।
जिला कलक्टर ने किया लगातार श्रमदान
कार्यक्रम से पहले जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने काफी देर तक स्वयं श्रमदान किया। उन्होंने बिना रूके लगातार मिट्टी खोदी और तगारी में भरकर अधिकारियों और जवानों को पकड़ायी। श्री गोयल के इतनी लगन से श्रमदान करने की सभी ने प्रशंसा की।
महिला श्रमिकों ने अपनी बचत से दिए 21 हजार रूपए
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तृतीय चरण के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कडैल में 21 भामाशाह महिला श्रमिकों ने अपनी छोटी - छोटी बचत से धन निकालकर सहयोग प्रदान किया। इन 21 महिला श्रमिकों ने एक-एक हजार रूपए का सहयोग दिया। ये महिला भामाशाह कडैल की बाला देवी भाटी, आशा भांबी, गीता (चौथमल), गीता (लादू), बतुल, रेवत की छोटी देवी गुर्जर, रतनी, फूमा, डूमाड़ा खुर्द की भंवरी, शारदा देवी, शान्ति देवी, गुड़ा की भंवरी देवी, हेमा देवी, डूमाड़ा कलां की कमला देवी, गोदावरी देवी, मुन्नी देवी, मझेवला की लाड्डी देवी, दुर्गा देवी तथा पांची देवी, बिदामी देवी (बद्रीनाथ) एवं बिदामी देवी (मदननाथ) हैं।
मौके पर ही मिला सहयोग
जिला स्तरीय समारोह के दौरान श्री श्याम तिवाड़ी ने एक लाख, पंचायत समिति पीसांगन एवं सरवाड़ के सरपंच संघो द्वारा 21-21 हजार, विष्णुदत्त लाहौटी, देव प्रकाश सोनी, कानसिंह राठौड़ तथा हिम्मत सिंह मझेवला द्वारा 11-11 हजार, हीरालाल गुर्जर तथा श्री शंकर सिंह मझेवला द्वारा 5500-5500, हरि प्रकाश सोनी द्वारा 5 हजार 100 एवं हिम्मत सिंह रेवत द्वारा 5 हजार रूपए प्रदान किए गए। इस दौरान विभिन्न भामाशाहों द्वारा 12 लाख 95 हजार का नकद सहयोग प्राप्त हुआ। इसके साथ-साथ मशीनरी, सामग्री, श्रम एवं अन्य कार्यों के लिए लगभग 3 लाख 38 हजार का सहयोग देने के लिए भामाशाह आगे आए। संसदीय सचिव एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास मद से जल स्वावलम्बन कार्यों के लिए 10 लाख रूपए देने की घोषणा की।
श्री श्रीचंद कृपलानी का यात्रा कार्यक्रम अजमेर, 15 दिसम्बर। स्वायत शासन, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी सोमवार 18 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे बिजयनगर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
प्रभारी मंत्री का यात्रा कार्यक्रम अजमेर, 15 दिसम्बर। सामान्य प्रशासन, राजस्थान राज्य मोटर गैराज, सम्पदा, मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभा एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री हेमसिंह भडाना रविवार 17 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे अजमेर पहुंचेंगे। वे यहां वर्तमान सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।
सरकार की चार साल पूरे होने पर जिला स्तरीय कार्यक्रम 17 दिसम्बर कोप्रभारी मंत्री श्री हेमसिंह भड़ाना ने लिया कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा
अजमेर 15 दिसम्बर। सरकार के चार साल पूर्ण होने पर जिला स्तरीय कार्यक्रम रविवार को 11 बजे राजकीय माध्यमिक विद्यालय तोपदड़ा के खेल मैदान पर आयोजित होगा। जिले के प्रभारी मंत्री हेमसिंह भड़ाना ने शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल पर जाकर समारोह की तैयारियों का जायजा लिया।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने प्रभारी मंत्री को जिला स्तरीय समारोह में होने वाले कार्यक्रमों, प्रदर्शनी एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगायी जाने वाली स्टालों के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर जिला प्रमुख वंदना नोगिया, एडीए अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, नगर निगम महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, अध्यक्ष अरविन्द यादव, नगर निगम आयुक्त ज्योति ककलानी, प्रशिक्षु आईएएस टीना डाबी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
दिव्यांग भूतपूर्व सैनिकों का होगा पंजीयन अजमेर, 15 दिसम्बर। जिले के दिव्यांग भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारजनों का पंजीयन 31 दिसम्बर तक किया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर बनवारी लाल ने बताया कि सरकार द्वारा वर्ष 2018 को सेवा दौरान विकलांग सैनिक वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। दिव्यांग भूतपूर्व सैनिकों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष योजना बनायी गई है। इसे केन्द्रीय सैनिक बोर्ड एवं अन्य फण्ड से पूरा किया जाएगा। अजमेर जिले के समस्त दिव्यांग भूतपूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित अपना पंजीयन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर करवा सकते है। सेवाकाल के दौरान अथवा पश्चात दिव्यांंग हुए सैनिक इसके लिए पात्र होंगे। संबंधित को पंजीकरण के समय डिस्चार्ज बुक, पीपीओ, भूतपूर्व सैनिक पहचान पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, टेलीफोन नम्बर एवं बैंक पासबुक की जानकारी साथ लानी होगी।
जिला आपदा प्रबंधन की बैठक 18 दिसम्बर को अजमेर, 15 दिसम्बर। जिला स्तरीय डिस्ट्रीक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में 18 दिसम्बर को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।
उप वन संरक्षक श्री अजय चितौड़ा ने बताया कि बैठक में वनों में अग्नि घटनाओं के त्वरित रोकथाम, संभावित फायर जोन के नक्शे तैयार करने, संवेदनशील अग्नि संभावित क्षेत्रों को चिन्हित करने, स्थानीय आपात योजनाओं की तैयारी करने, प्रत्येक अग्नि घटनाओं के का निरन्तर प्रबोधन करने, जिला स्तरीय स्थानीय प्रशासन के साथ अग्नि रोकथाम की कार्ययोजना में सहयोग करने एवं अग्निशमन कार्ययोजनाओं का काल्पनिक पूर्वाभ्यास करने पर चर्चा की जाएगी।
बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत अजमेर, 15 दिसम्बर। जिला क्रिड कृषक द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभा खोज के अन्तर्गत शुक्रवार को बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेताओं को नकद पारितोषिक प्रदान किए गए।
राजस्थान बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष श्री सोमरत्न आर्य ने बताया कि दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में 18 वर्ष तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुई। प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र -छात्राओं को जिला खेल अधिकारी श्री अभिमन्यू सिंह द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं प्रदान की।
उन्होंने बताया कि बालिका वर्ग में चारू जैन प्रथम, तीसा भटनागर द्वितीय, समृद्धि तृतीय तथा सुहानी चतुर्थ स्थान पर रही। इसी प्रकार बालक वर्ग में प्रशान्त शर्मा ने प्रथम, करण अडवानी ने द्वितीय, रजत ने तृतीय तथा हिमांशु ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के लिए तकनीकी सलाहकार श्री वेद प्रकाश जोशी, निर्णायक श्री मुकेश दास, एस पुट्टी, मोनिका ओबरॉय एवं कई व्यक्तियों का सहयोग प्राप्त हुआ।
राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता 2017 में विवेकानंद मॉडल स्कूल का रोमित मिरधवाल तृतीय अजमेर, 15 दिसम्बर। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल माकड़वाली श्रीनगर के रोमित मिरधवाल ने राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विवेकानन्द मॉडल स्कूल की प्रधानार्य श्रीमती वर्तिका शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता 2017 महाराष्ट्र के सांगली में आयोजित हुई थी। इसमें माकड़वाली, श्रीनगर ब्लॉक की स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल की आठवीं कक्षा के छात्र रोमित मिरधवाल ने सब जूनियर वर्ग में भाग लिया। प्रतियोगिता के कुमेटी इवेंट में रोमित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। यह अजमेर के साथ -साथ राज्य के लिए भी गर्व का विषय है। रोमित के अजमेर आगमन पर विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों ने शानदार स्वागत एवं अभिनंदन किया।
जिले के 129 गांवों में 59080 हैक्टयर क्षेत्र में होगें जल संवर्धन के कार्य
जल स्वावलम्बन के कार्य मील का पत्थर साबित होगें - श्री भडाना
अजमेर, 15 दिसम्बर। जिले को जल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तीसरे चरण के कायोर्ं का आज पूरे जिले में शानदार आगाज हुआ। जनप्रतिनिधियों ने जिले के विभिन्न स्थानों पर जल स्वावलंबन के लिए चयनित स्थानों पर श्रमदान किया। विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुरू किए गए इन कायोर्ं में आमजन ने भी पूरा सहयोग किया। उन्होंने श्रम, समय, धन और साधनों से सहयोग का संकल्प भी लिया।
अजमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तीसरे चरण का जिला स्तरीय समारोह पीसांकन पंचायत समिति के कडैल ग्राम पंचायत में आयोजित किया गया। यहां दडों में नाड़ी निर्माण के कार्य पर संत श्री लक्ष्मण दास सहित जिले के प्रभारी मंत्री तथा राजस्थान राज्य मोटर गैरोज एवं सामान्य प्रशासन विभाग मंत्री श्री हेमसिंह भडाना, संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, जिला प्रभारी सचिव श्री मुकेश शर्मा, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, पीसांगन के प्रधान श्री दिलीप पचार, अध्यक्ष प्रो. बी.पी. सारस्वत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम, पुलिस के जवानों, हाडी रानी बटालियन, एनसीसी, राष्ट्रीय आपदा मोचक दल, राज्य आपदा मोचक दल और ग्रामीणों ने श्रमदान किया। उन्होंने नाडी में लगातार काफी समय तक साथ मिल कर श्रमदान किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला प्रभारी मंत्री श्री हेमसिंह भडाना ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा शुरू किए गए जल स्वावलंबन अभियान का मुख्य उद्देश्य राजस्थान को जल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। जो मील का पत्थर साबित होगें। हम जल संरक्षण का ख्याल रखेंगे तो पर्यावरण भी हमारा हितैषी होगा। यह योजना नहीं बल्कि एक अभियान है। इसमें प्रत्येक व्यक्ति को भागीदारी निभानी चाहिए। जल रहेगा तभी हमारी आने वाली पीढियां सुरक्षित रह पाएंगी। जल की रक्षा के लिए हमें उसका सदुपयोग भी करना सीखना होगा। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि जल संरक्षण के लिए श्रम, तन,मन और धन के अलावा साधनों का भी सहयोग करें। आज का त्याग और समर्पण ही हमारा कल खुशहाल बनाएगा। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि गत दोनों चरणों के कार्य पूर्ण सफल रहे है तथा किसी कार्य में वर्षा दौरान कोई क्षति नहीं हुई।
संसदीय सचिव श्री सुरेश रावत ने कहा कि यह अभियान ऎसा है कि प्रत्येक व्यक्ति इससे जुड़ सकता है। यह पुण्य का काम है हम सभी को इसमें भागीदारी निभानी चाहिए। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधराराजे ने राजस्थान को पानी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का जो बीड़ा उठाया है, वह अभूतपूर्व है। गत दोनों चरण में पूरे प्रदेश में इसके शानदार परिणाम हासिल हुए हैं। अन्य प्रदेश राजस्थान को इस संबंध में मॉडल प्रदेश के रूप में देखते है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अभियान में भागीदारी निभाएं। साथ ही सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाएं भी चला रखी है उनका भी सभी अधिकाधिक लाभ उठायें। उन्होंने इस मौके पर विधायक मद से दस लाख रूपये जल स्वावलम्बन अभियान के कार्यो के लिए देने की घोषणा भी की।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया ने कहा कि यह पूरे देश का सबसे अनूठा अभियान है। मानवता की सेवा के लिए इस अभियान के दूरगामी परिणाम सामने आएंगे। अभियान के तीसरे चरण में 54 ग्राम पंचायतों के 129 गांवों में जल स्वावलम्बन के कार्य करवाये जायेंगे।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सभी से इस अभियान में तन-मन-धन से जुड़ने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि गत दोनों चरणों में प्रारंभ हुए समस्त कार्य पूर्ण हो गये है। जिसमें 7 हजार से अधिक कार्य करवाये गये है। सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण हुए है। उन्होंने बताया कि अभियान से जिले में 3 से 10 फीट तक का जल स्तर में बढौतरी हुयी है। जिले में नरेगा योजना के तहत सड़क निर्माण के कार्य भी करवाये गये जो काफी अच्छे हुए है।
अंत में आभार पीसांगन पंचायत समिति के प्रधान श्री दिलीप पचार ने व्यक्त किया। इस मौके पर कडैल के सरपंच श्री महेन्द्र सिंह, आईएएस प्रशिक्षु टीना डाबी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग सहित अनेक जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वृतिका शर्मा ने किया।
सभी ने ली जल संरक्षण की शपथ
जिला प्रभारी मंत्री श्री हेमसिंह भडाना ने इस मौके पर उपस्थित समस्त अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणजनों को जल संरक्षण करने तथा जल स्वावलम्बन कार्यो में तन, मन, धन से पूर्ण सहयोग देने की शपथ ली।
जिला कलक्टर ने किया लगातार श्रमदान
कार्यक्रम से पहले जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने काफी देर तक स्वयं श्रमदान किया। उन्होंने बिना रूके लगातार मिट्टी खोदी और तगारी में भरकर अधिकारियों और जवानों को पकड़ायी। श्री गोयल के इतनी लगन से श्रमदान करने की सभी ने प्रशंसा की।
महिला श्रमिकों ने अपनी बचत से दिए 21 हजार रूपए
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तृतीय चरण के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कडैल में 21 भामाशाह महिला श्रमिकों ने अपनी छोटी - छोटी बचत से धन निकालकर सहयोग प्रदान किया। इन 21 महिला श्रमिकों ने एक-एक हजार रूपए का सहयोग दिया। ये महिला भामाशाह कडैल की बाला देवी भाटी, आशा भांबी, गीता (चौथमल), गीता (लादू), बतुल, रेवत की छोटी देवी गुर्जर, रतनी, फूमा, डूमाड़ा खुर्द की भंवरी, शारदा देवी, शान्ति देवी, गुड़ा की भंवरी देवी, हेमा देवी, डूमाड़ा कलां की कमला देवी, गोदावरी देवी, मुन्नी देवी, मझेवला की लाड्डी देवी, दुर्गा देवी तथा पांची देवी, बिदामी देवी (बद्रीनाथ) एवं बिदामी देवी (मदननाथ) हैं।
मौके पर ही मिला सहयोग
जिला स्तरीय समारोह के दौरान श्री श्याम तिवाड़ी ने एक लाख, पंचायत समिति पीसांगन एवं सरवाड़ के सरपंच संघो द्वारा 21-21 हजार, विष्णुदत्त लाहौटी, देव प्रकाश सोनी, कानसिंह राठौड़ तथा हिम्मत सिंह मझेवला द्वारा 11-11 हजार, हीरालाल गुर्जर तथा श्री शंकर सिंह मझेवला द्वारा 5500-5500, हरि प्रकाश सोनी द्वारा 5 हजार 100 एवं हिम्मत सिंह रेवत द्वारा 5 हजार रूपए प्रदान किए गए। इस दौरान विभिन्न भामाशाहों द्वारा 12 लाख 95 हजार का नकद सहयोग प्राप्त हुआ। इसके साथ-साथ मशीनरी, सामग्री, श्रम एवं अन्य कार्यों के लिए लगभग 3 लाख 38 हजार का सहयोग देने के लिए भामाशाह आगे आए। संसदीय सचिव एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास मद से जल स्वावलम्बन कार्यों के लिए 10 लाख रूपए देने की घोषणा की।
श्री श्रीचंद कृपलानी का यात्रा कार्यक्रम अजमेर, 15 दिसम्बर। स्वायत शासन, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी सोमवार 18 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे बिजयनगर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
प्रभारी मंत्री का यात्रा कार्यक्रम अजमेर, 15 दिसम्बर। सामान्य प्रशासन, राजस्थान राज्य मोटर गैराज, सम्पदा, मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभा एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री हेमसिंह भडाना रविवार 17 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे अजमेर पहुंचेंगे। वे यहां वर्तमान सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।
सरकार की चार साल पूरे होने पर जिला स्तरीय कार्यक्रम 17 दिसम्बर कोप्रभारी मंत्री श्री हेमसिंह भड़ाना ने लिया कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा
अजमेर 15 दिसम्बर। सरकार के चार साल पूर्ण होने पर जिला स्तरीय कार्यक्रम रविवार को 11 बजे राजकीय माध्यमिक विद्यालय तोपदड़ा के खेल मैदान पर आयोजित होगा। जिले के प्रभारी मंत्री हेमसिंह भड़ाना ने शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल पर जाकर समारोह की तैयारियों का जायजा लिया।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने प्रभारी मंत्री को जिला स्तरीय समारोह में होने वाले कार्यक्रमों, प्रदर्शनी एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगायी जाने वाली स्टालों के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर जिला प्रमुख वंदना नोगिया, एडीए अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, नगर निगम महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, अध्यक्ष अरविन्द यादव, नगर निगम आयुक्त ज्योति ककलानी, प्रशिक्षु आईएएस टीना डाबी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
दिव्यांग भूतपूर्व सैनिकों का होगा पंजीयन अजमेर, 15 दिसम्बर। जिले के दिव्यांग भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारजनों का पंजीयन 31 दिसम्बर तक किया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर बनवारी लाल ने बताया कि सरकार द्वारा वर्ष 2018 को सेवा दौरान विकलांग सैनिक वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। दिव्यांग भूतपूर्व सैनिकों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष योजना बनायी गई है। इसे केन्द्रीय सैनिक बोर्ड एवं अन्य फण्ड से पूरा किया जाएगा। अजमेर जिले के समस्त दिव्यांग भूतपूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित अपना पंजीयन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर करवा सकते है। सेवाकाल के दौरान अथवा पश्चात दिव्यांंग हुए सैनिक इसके लिए पात्र होंगे। संबंधित को पंजीकरण के समय डिस्चार्ज बुक, पीपीओ, भूतपूर्व सैनिक पहचान पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, टेलीफोन नम्बर एवं बैंक पासबुक की जानकारी साथ लानी होगी।
जिला आपदा प्रबंधन की बैठक 18 दिसम्बर को अजमेर, 15 दिसम्बर। जिला स्तरीय डिस्ट्रीक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में 18 दिसम्बर को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।
उप वन संरक्षक श्री अजय चितौड़ा ने बताया कि बैठक में वनों में अग्नि घटनाओं के त्वरित रोकथाम, संभावित फायर जोन के नक्शे तैयार करने, संवेदनशील अग्नि संभावित क्षेत्रों को चिन्हित करने, स्थानीय आपात योजनाओं की तैयारी करने, प्रत्येक अग्नि घटनाओं के का निरन्तर प्रबोधन करने, जिला स्तरीय स्थानीय प्रशासन के साथ अग्नि रोकथाम की कार्ययोजना में सहयोग करने एवं अग्निशमन कार्ययोजनाओं का काल्पनिक पूर्वाभ्यास करने पर चर्चा की जाएगी।
बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत अजमेर, 15 दिसम्बर। जिला क्रिड कृषक द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभा खोज के अन्तर्गत शुक्रवार को बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेताओं को नकद पारितोषिक प्रदान किए गए।
राजस्थान बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष श्री सोमरत्न आर्य ने बताया कि दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में 18 वर्ष तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुई। प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र -छात्राओं को जिला खेल अधिकारी श्री अभिमन्यू सिंह द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं प्रदान की।
उन्होंने बताया कि बालिका वर्ग में चारू जैन प्रथम, तीसा भटनागर द्वितीय, समृद्धि तृतीय तथा सुहानी चतुर्थ स्थान पर रही। इसी प्रकार बालक वर्ग में प्रशान्त शर्मा ने प्रथम, करण अडवानी ने द्वितीय, रजत ने तृतीय तथा हिमांशु ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के लिए तकनीकी सलाहकार श्री वेद प्रकाश जोशी, निर्णायक श्री मुकेश दास, एस पुट्टी, मोनिका ओबरॉय एवं कई व्यक्तियों का सहयोग प्राप्त हुआ।
राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता 2017 में विवेकानंद मॉडल स्कूल का रोमित मिरधवाल तृतीय अजमेर, 15 दिसम्बर। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल माकड़वाली श्रीनगर के रोमित मिरधवाल ने राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विवेकानन्द मॉडल स्कूल की प्रधानार्य श्रीमती वर्तिका शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता 2017 महाराष्ट्र के सांगली में आयोजित हुई थी। इसमें माकड़वाली, श्रीनगर ब्लॉक की स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल की आठवीं कक्षा के छात्र रोमित मिरधवाल ने सब जूनियर वर्ग में भाग लिया। प्रतियोगिता के कुमेटी इवेंट में रोमित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। यह अजमेर के साथ -साथ राज्य के लिए भी गर्व का विषय है। रोमित के अजमेर आगमन पर विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों ने शानदार स्वागत एवं अभिनंदन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें