बाड़मेर विजय दिवस समारोह आज
बाड़मेर,15 दिसंबर। अखिल भारतीय गौरव सैनिक सेवा परिषद एवं नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में विजय दिवस समारोह शनिवार को शहीद चौराहा, सिणधरी रोड़ बाड़मेर पर प्रातः 11 बजे मनाया जाएगा।
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद बाड़मेर के अध्यक्ष केप्टन हीरसिंह भाटी ने बताया कि 16 दिसम्बर 1971 को ढ़ाका के रेसकोर्स मैदान पर पाकिस्तानी सेना के लेफ्टिनेंट जनरल नियाजी ने 93 सैनिकों के साथ भारतीय सेना के कमांडर जनरल अरोड़ा के सामने अपने हथियार डालते हुए आत्मसमर्पण किया था। इस विजय को प्राप्त करने में भारत के चार हजार रणबांकुरो ने शहादत दी एवं दस हजार सैनिक घायल हुए, इस शहादत को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए हर वर्ष की भांति इस बार भी विजय दिवस समारोह मनाया जाएगा। उन्हांेने बताया कि समारोह के दौरान बैण्ड एवं बिगुलर की धुन पर आर्मी, एयरफोर्स, बीएसएफ व राजस्थान पुलिस के जवानोे की ओर से गार्ड ऑफ आनर दिया जाएगा। समारोह में राजस्व एवं सैनिक कल्याण मंत्री अमराराम चौधरी,जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, स्टेशन कमांडर वायुसेना स्टेशन उत्तरलाई, बिग्रेड कमाण्डर जालीपा, बीएसएफ के उप महानिरीक्षक के साथ विभिन्न सैन्य अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहेंगे।
उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति का पोर्टल आरंभ
-31 जनवरी तक भरे जा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन पत्र
बाड़मेर ,15 दिसंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा दी जाने वाली उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2017- 18 के लिए विद्यार्थी द्वारा पेपरलेस ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए 15 दिसंबर 2017 से छात्रवृत्ति पोर्टल आरंभ कर दिया गया है तथा 31 जनवरी 2018 तक आवेदन पत्र ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि रहेगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि प्रदेश के मूल निवासी के अनुसूचित जाति, जन जाति ,विशेष समूह योजना अन्य पिछड़ा वर्ग आर्थिक पिछड़ा वर्ग ,विमुक्त ,घुमंतू एवं अर्ध घुमंतू एवं मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना में राज्य की राजकीय व निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राजकीय व राष्ट्रीय स्तर की मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रम में प्रवेशित एवं अध्ययनरत विद्यार्थियों से विभागीय वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in के होम पेज पर न्यू स्कॉलर पोर्टल पर क्लिक कर पेपरलेस आवेदन पत्र पंजीयन कर सकते हैं। निदेशक ने बताया कि अजा जजा विशेष समूह योजना के लिए उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में 2.50 लाख रुपए वार्षिक आई सीमा वाले परिवारों के विद्यार्थी ही आवेदन कर सकेंगे।
राजस्व राज्य मंत्री आज से बाड़मेर के दौरे पर रहेंगे
बाड़मेर,15 दिसंबर। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी शनिवार से बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान चौधरी विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होने के साथ आमजन की समस्याएं सुनेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले विजय दिवस समारोह मंे शामिल होंगे। इसके उपरांत दोपहर 3 बजे बालोतरा महाविद्यालय मंे छात्रसंघ कार्यालय का उदघाटन कर बालोतरा मंे रात्रि विश्राम करेंगे। इसके उपरांत दूसरे दिन रविवार को 11 बजे बालोतरा मंे आयोजित होने वाले दिव्यांग सम्मान समारोह मंे शामिल होंगे। इसी दिन दोपहर 2 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें