बाड़मेर मेजर दलपत शक्ती संगठन टीम बनी वीजेता,
बाड़मेर ग्रामीण इलाको में खेल प्रतिभाओ को तरसेंगे। आज़ाद राठोड
स्थानीय चीपल नाड़ी मैदान में मेजर दलपत शक्ती संगठन चोहटन के बैनर तले आयोजित किक्रेट प्रतियोगीता का समापन समारोह कांग्रेस पार्टी के युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ ,लुणसिंह राठोड महामंत्री रावणा राजपूत समाज चोहटन ,समाज सेवी रघुवीर सिंह तामलोर पूर्व रणजी खीलाड़ी भवेंद्र जाखड़ ,ओम प्रकाश गढवीर ,पंचायत समिति सदस्य श्रवन सिंह दांता के विशेष अतिथि व संगठन के जिलाध्यक्ष सरूपसिंह पंवार की अध्यक्षता में सम्पन हुआ आयोजनकर्ता नवलसिंहः परमार ने बताया की कार्यक्रम को सम्बोधीत करते हुए रघुवीर सिंहः तामलोर ने कहा की खेल से शरीर का शारीरीक व मानसिक विकास होता है युवाओं को समय समय पर प्रतीयोगीताओ का आयोजन करना चाहिए लुणसिंह राठोड ने कहा की युवाओं को खेल के साथ साथ शिक्षा पर भी जोर देना चाहिए व आज के समय में खेल बहुत जरूरी है भवेंद्र जाखड़ ने कहा के खिलाड़ी अपना खेल से भवीष्य बना सकता है खिलाडियो को जिला क्रिकेट संघ से जुड़ाव रखना चाहिए मुख्य अतिथि आजाद सिंह राठौड ने कहा की खेल जीवन का एक महत्वपूर्ण हीसा हे युवाओं को खेल प्रतीयोगीताओ का आयोजन करना चाहिए राजस्थान में कही खीलाड़ी अंतराष्ट्रीय प्रतिभा बन चुके हे कड़ी मेहनत व लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढे अंत में जिलाध्यक्ष स्वरुप सिंह पंवार ने सभी का आभार प्रकट किया कार्यक्रम का मंच संचालन जिला प्रवक्ता पृथ्वी सिंह पंवार ने किया आयोजन सचिव जसु भाटी ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच दक्ष महा विद्यालय वह मेजर दलपत सक्ति संगठन के मध्य खेला गया मेजर दलपत शक्ती संगठन चोहटन 40 रन से विजय हुआ कार्यक्रम में संगठन के जिला महामंत्री गोविन्द सिंह सोढा ,उपाध्यक्ष सोहनसिंह दांता ,ग्रामीण अध्यक्ष जेठूसिंह दांता ,गोविन्द सिंह सोढा सरदार पूरा ,हाथीसिंह कपूरड़ी ,आसूसिंह परिहार,सवाईसिंह केकड़,भवानीसिंह दोहट आदी कई कार्यकर्ता मौजूद रहे