गुरुवार, 14 दिसंबर 2017

एग्जिट पोल में बीजेपी को गुजरात और हिमाचल में बहुमत, कांग्रेस की बड़ी हार के आसार

एग्जिट पोल में बीजेपी को गुजरात और हिमाचल में बहुमत, कांग्रेस की बड़ी हार के आसार

himachal pradesh and gujarat Elections Exit Poll LIVE,  himachal pradesh and gujarat Vidhansabha Chunav 2017 Latest News
हिमाचल प्रदेश का सबसे सटीक एग्जिट पोल


वोट प्रतिशत की बात करें तो दोनों ही पार्टियों में बहुत ज्यादा अंतर दिखाई नहीं दे रहा है. बीजेपी के खाते में 45 प्रतिशत तो वहीं कांग्रेस के खाते में 42 प्रतिशत वोट प्रतिशत जाने का अनुमान है. अन्य के खाते में कुल13 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है.




एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 68 में से 38 सीटों पर जीत का परचम लहरा सकती है. वहीं कांग्रेस के खाते में 29 सीटें जाने का अंदेशा है.




हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के नतीजों के अनुसार बीजेपी को बहुमत मिलती दिख रही है.







गुजरात का सबसे सटीक एग्जिट पोल







फाइनल एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को गुजरात में बहुमत मिल रहा है. 117 सीटों के साथ बीजेपी सरकार बनाएगी और 64 सीटों के साथ कांग्रेस दूसरे स्थान पर रहने का अनुमान है. अन्य को एक सीट मिलने का अनुमान है.




मध्य गुजरात में बीजेपी को 47 प्रतिशत, कांग्रेस को 42 प्रतिशत और अन्य के पक्ष में 11 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है.




मध्य गुजरात की 40 सीटों में से बीजेपी को 24 सीटें और कांग्रेस को 16 सीटें मिलने का अऩुमान है.




मध्य गुजरात में भी कांग्रेस को पछाड़ बीजेपी को बढ़त दिख रही है.




गुजरात के एग्जिट पोल के तीन राउंड के नतीजों के अनुसार बीजेपी को बहुमत मिल गई है.




उत्तर गुजरात में अभी तक आए रुझानों के अनुसार कुल 53 सीटों में से बीजेपी को 35 और कांग्रेस को 18 सीटेें मिलने का अनुमान है.




उत्तर गुजरात में बीजेपी को 49 प्रतिशत, कांग्रेस को 42 प्रतिशत और अन्य के पक्ष में 9 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है.




उत्तर गुजरात की कुल 53 सीटों पर दोपहर 2 बजे तक हुई वोटिंग के अनुसार बीजेपी को बढ़त मिल रही है. आपको बता दें कि ये आंकड़े दोपहर 2 बजे तक हुए मतदान के आधार पर हैं क्योंकि वहां आज ही मतदान हुआ है.




शुरुआती रूझानों में गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता ने परिवारवाद को नकारा है.




पहले रुझानों में कांग्रेस को पीछे छोड़ बीजेपी काफी आगे नजर आ रही है और 182 सीटों में से 58 सीटों पर बढ़त मिल रही है.




दक्षिण गुजरात में वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 52 प्रतिशत, कांग्रेस को 40 प्रतिशत और अन्य के खाते में 8 प्रतिशत मतदान का अनुमान है.




दक्षिण गुजरात में 7 जिले आते हैं, जिसमें कुल 35 सीटें हैं. एग्जिट पोल के रुझानों के मुताबिक बीजेपी को 24 ,कांग्रेस को 11 और अन्य - 0 सीटें मिलती दिख रही हैं.




वोट प्रतिशत की बात करें तो सौराष्ट्र-कच्छ की 54 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के वोट प्रतिशत में ज्यादा अंतर नहीं रहा है. बीजेपी को 49 प्रतिशत, कांग्रेस को 41 प्रतिशत और अन्य की झोली में 10 प्रतिशत मतदान का अनुमान है.




सौराष्ट्र-कच्छ की 54 सीटों के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 34 सीटें मिल सकती हैं, कांग्रेस को 19 सीटें और अन्य को 1 सीटें मिलने की उम्मीद है.




गुजरात चुनाव एग्जिट पोल का पहला रुझान सौराष्ट्र और कच्छ से आने वाला है.







हिमाचल प्रदेश में पड़े कुल 74 फिसदी वोट




हिमाचल प्रदेश में 9 दिसंबर को 68 विधानसभा सीटों के लिए वोट पड़े थे. चुनाव आयोग के मुताबिक शाम पांच बजे तक हिमाचल में करीब 74 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. राज्य में कांग्रेस के वीरभद्र सिंह के सामने अपनी कुर्सी को बचाने की चुनौती है तो वहीं बीजेपी के प्रेम कुमार धूमल एक बार फिर हिमाचल की सत्ता पर कब्जा जमाने की कोशिश करेंगे.




वर्तमान में राज्य की 68 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी के क्रमश: 35 और 28 विधायकों के साथ चार निर्दलीय हैं और एक सीट खाली है. चुनावों में 180 से ज्यादा निर्दलीय और कांग्रेस के एक दर्जन से ज्यादा बागी मुकाबले में हैं. आपको बता दें कि हिमाचल में सरकार बनाने के लिए 35 सीटों की आवश्यकता है.




गुजरात चुनाव के नतीजे तय करेंगे 2019 की दिशा




गुजरात में दो चरणों में 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को वोटिंग हुई. गुजरात का चुनाव कई मायनों में महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री मोदी के गुजरात से दिल्ली आने के बाद यह पहला चुनाव है. इसलिए बीजेपी 22 साल से सत्ता पर काबिज बीजेपी ने इसे प्रतिष्ठा का चुनाव बनाया है.




इसके साथ ही गुजरात चुनाव जीएसटी पर मुहर के तौर पर भी देखा जा रहा है. वहीं कांग्रेस के लिए 22 साल बाद सत्ता में वापस आने की चुनौती है तो राहुल गांधी के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद यह चुनाव कांग्रेस के लिए और भी गंभीर हो गया है. गुजरात में 182 विधानसभा सीटें हैं और बहुमत का जादुई आंकड़ा 92 है.

बाड़मेर । छात्राओं ने कॉलेज के गेट पर जड़ा ताला , जमकर किया विरोध प्रदर्शन

बाड़मेर । छात्राओं ने कॉलेज के गेट पर जड़ा ताला , जमकर किया विरोध प्रदर्शन



पद रिक्तता व पीजी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन 



रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर । एम.बी.सी. कन्‍या महाविद्यालय में व्याख्याताओं के रिक्त पदों को भरने व पीजी की मांग को लेकर कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष तनुजा चारण के नेतृत्व में छात्राओं ने नारेबाजी करते हुए महाविद्यालय के गेट पर ताला जड़ कर अपनी मांगों को लेकर वहीं धरने पर बैठ गई।

कॉलेज गेट पर ताला लगे होने के कारण कॉलेज प्राचार्य सहित व्याख्याताओ को बाहर बैठना पड़ा। हंगामे को बढ़ते देख कॉलेज प्रशासन ने जिला प्रशासन को सूचना दी।इसके बाद उपखंड अधिकारी बाड़मेर ने कॉलेज पहुंचकर छात्राओं से बात की तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिया।लेकिन छात्राए जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन से लिखित में आश्वासन की मांग अड़ी रही।

छात्राओं का कहना था कि कई बार कॉलेज व जिला प्रशासन को ज्ञापन देने के बादजूद भी उनकी समस्याओं का समाधान नही हो रहा है और जनप्रतिनिधि हमारी मांगो को लेकर पैरवी नही कर रहे है जिसके कारण मजबूरन कॉलेज के गेट पर ताला लगाना पड़ा। तत्पश्चात छात्राओं ने कहा कि कोई भी जनप्रतिनिधि आकर हमारी बात को सुनें वह हमारी बात आगे तक पहुंचाए है। तत्पश्चात सरकार की ओर से यूआईटी चैयरमैन डॉ प्रियंका चौधरी छात्राओं से बात करने पहुंची और कॉलेज की समस्याओं को लेकर शिक्षा मंत्री से बात करने साथ चलने का आश्वासन दिया। इसके बाद प्राचार्य ने कॉलेज शिक्षा निदेशालय के निदेशक से बात की तो उन्होंने कहा कि शाम तक 3 व्याख्याताओं की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए जाएंगे। तत्पश्चात छात्राओं ने महाविद्यालय के गेट से ताला खोला।

बाड़मेर। श्रमदान से निखरा शहीद सर्किल और बस स्टेंड

बाड़मेर। श्रमदान से निखरा शहीद सर्किल और बस स्टेंड

बाड़मेर। राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे श्रमदान सप्ताह के तहत बुधवार को शहीद सर्किल और वृद्विचंद जैन रोडवेज बस स्टेंड पर श्रमदान का आयोजन हुआ। जिला मुख्यालय पर शहीद सर्किल एवं वृद्विचंद जैन बस स्टेंड पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा, यूआईटी चैयरमैन डॉ . प्रियंका चौधरी , अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, अधिशाषी अभियंता दीपक गुप्ता की अगुवाई में श्रमदान आयोजित हुआ। इस दौरान पुलिस के जवानो, नगर परिषद एवं विभागीय कार्मिको , विभिन्न संगठनो के प्रतिनिधियो , विद्यार्थियो ने श्रमदान किया। जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, यूआईटी चैयरमैन की अगुवाई में हुए श्रमदान से शहीद सर्किल निखर उठा। इस दौरान ओवरब्रिज के नीचे, कापरेटिव बैंक एवं एलआईसी के सामने, मुख्य सड़क एवं रोडवेज बस स्टेंड पर श्रमदान किया गया।




बाड़मेर। जिला स्तरीय कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर राज्य मंत्री ने तैयारियों का लिया जायजा

बाड़मेर। जिला स्तरीय कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर राज्य मंत्री ने तैयारियों का लिया जायजा

बाड़मेर। वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम में कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह में ‘‘सोच नई, काम कई‘ विषयक जिला विकास प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस दौरान रोजगार मेले के अलावा विभिन्न विभागो की ओर से जन कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाए जाएंगे। इधर, जोधपुर जेडीए चैयरमैन एवं राज्य मंत्री महेन्द्रसिंह राठौड़ ने बुधवार को राज्य सरकार की चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमो की तैयारियो का जायजा लिया और साथ ही समुचित तैयारियां करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

रविवार, 10 दिसंबर 2017

बाड़मेर 2573 कार्टन अंग्रेजी शराब का निस्तारण

बाड़मेर 2573 कार्टन अंग्रेजी शराब का निस्तारण

बाड़मेर, 09 दिसंबर। जोधपुर के अतिरिक्त आबकारी आयुक्त छगनलाल श्रीमाली के निर्देशन में पुलिस थाना गुडामालानी में पूर्व में आबकारी अधिनियम में जब्त 02 प्रकरणों में 2573 अंग्रेजी शराब और बीयर के फोर सेल इन पंजाब ओनली के कार्टुनों का पुलिस थाना परिसर में जेसीबी और रोलर की सहायता से नष्ट कर निस्तारण किया गया। जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि खाली बारदाना और कांच को जेसीबी की सहायता से गडडों मंे डलवाया गया। मालखाना निस्तारण कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक गुड़ामालानी रामनिवास सुनदा, गुड़ामालानी थानाधिकारी जयकिशन सोनी, मालखाना प्रभारी उपस्थित रहे। 

बाड़मेर मील का पत्थर साबित हो रहा है मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियानःगोयल



बाड़मेर मील का पत्थर साबित हो रहा है मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियानःगोयल
-प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने थोब के तालाब मंे किया मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान का शुभारंभ

बाड़मेर, 09 दिसंबर। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान का मील का पत्थर साबित हो रहा है। इसके प्रथम एवं द्वितीय चरण मंे कराए गए जल संरक्षण कार्याें के उत्साहजनक परिणाम सामने आए है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने शनिवार को बाड़मेर जिले की थोब ग्राम पंचायत मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तीसरे चरण के शुभारंभ के अवसर पर यह बात कही। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, कल्याणपुर पंचायत समिति के प्रधान हरिसिंह समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं अधिकारियांे ने तगारियांे मंे मिटटी भरकर तालाब की पाल पर डालकर अभियान का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के जरिए प्रदेश मंे पहली मर्तबा गिरते भूजल स्तर को रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से पहल की गई है। इस अभियान मंे आमजन सक्रिय भागीदारी निभा रहा है। इसके जरिए प्रदेश को जल के लिहाज से आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास किए जा रहे है। गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के प्रथम चरण मंे 3529 गांवांे मंे 95 हजार तथा द्वितीय चरण मंे 4200 गंावांे मंे 1 लाख 21 हजार जल संरक्षण संरचनाआंे का निर्माण कराया गया। बाड़मेर जिले मंे 204 करोड़ की लागत से 12 हजार कार्य कराए गए है। उन्हांेने इस अभियान मंे जन सहयोग के लिए सबका आभार जताया। उन्हांेने ग्रामीणांे की समस्याआंे के समाधान का भरोसा दिलाया। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि पानी का महत्व मारवाड़ के लोगांे से अधिक कोई नहीं जान सकता। उन्हांेने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत कराए गए कार्याें की जानकारी देते हुए कहा कि आमजन इस अभियान मंे सक्रिय भागीदारी निभाएं। उन्हांेने जिला स्तरीय अभियान के शुभारंभ के लिए थोब के ग्रामीणांे को बधाई देते हुए कहा कि जिला प्रशासन की ओर से यथासंभव सहयोग दिया जाएगा। उन्हांेने कहा कि थोब ग्राम पंचायत मंे 571 लाख की लागत के 533 कार्य कराए जाने प्रस्तावित है। कल्याणपुर प्रधान हरिसिंह ने कहा कि राज्य सरकार की ओर जिला स्तरीय समारोह स्थल के लिए थोब के चयन के लिए आभार जताते हुए कहा कि यह अभियान पूरे प्रदेश के लिए वरदान साबित होगा। समारोह के दौरान मोहनसिंह राजपुरोहित ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे सहयोग के लिए 1 लाख रूपए, दूदाराम ने 21 हजार, वगताराम पटेल ने 11 हजार तथा तेजसिंह ने तालाब परिसर मंे उगे बबूलांे की सफाई करवाने का योगदान देने की घोषणा की। इसी तरह जीवण स्टोन तथा ग्रामीणों ने प्रत्येक घर से 200 रूपए एकत्रित करके सहयोग उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने भी एक दिन के वेतन की राशि देने की घोषणा की। समारोह के दौरान उपवन संरक्षक विक्रम प्रधान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान रतनू, कल्याणपुर पंचायत समिति के विकास अधिकारी गौरव विश्नोई, उम्मेदसिंह अराबा, सरपंच मधुमति कंवर, अधीक्षण अभियंता जलग्रहण बलवीरसिंह, खनि अभियंता हरसुखराम विश्नोई समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत मंे राजेन्द्रसिंह ने स्वागत भाषण देते हुए इस अभियान मंे ग्रामीणांे की ओर से यथासंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

जैसलमेर स्पे्शल टीम की दुपहियॉ वाहन चोर गिरोह के खिलाफ लगातार कार्यवाही

जैसलमेर स्पे्शल टीम की दुपहियॉ वाहन चोर गिरोह के खिलाफ लगातार कार्यवाही

01 गिरफतार 01 नाबालिक निरूद्ध
01 मोटर साईकिल बरामद

घटनाक्रम एवं विशेष टीम का गठन
ज्ञात रहे कि गत कई दिनों से शहर जैसलमेर में लगातार दुपहियॉ वाहन चोरी की वारदाते शहर में अलग-अलग जगह पर घटित हो रही थी। उक्त चोरी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव के आदेशानुसार जयनारायण मीना अतिरिक्ता पुलिस अधीक्षक एवं मांगीलाल सीओ जैसलमेर के निर्देशन  एवं  शहर कोतवाल देरावरसिंह के नेतत्वअ में एक विशेष टीम सउनि खुशालचंद, हैड कानि. प्रेमशंकर, माधोसिंह भगाराम, मुकेश बीरा, कानि. दिनेश चारण, जगदीशदान, गंगासिंह, कंवराजसिंह, भीमरावसिंह, पंकज एवं प्रवीण गठित की गई। 

विशेष टीम का द्वारा कार्यवाही
टीम द्वारा वाहन चोरों की तलाश हेतु पुलिस थाना कोतवाली के हल्का क्षेत्र एवं जिले के अन्य हल्का क्षेत्र में चोरों की तलाश की गई। तलाश के दौरान जरिये मुखबीर सुचना मिली एक व्यक्ति जोकि शहर में दुपहियॉ वाहन चोरी करने की वारदातों को अंजाम देता है। जिस पर टीम द्वारा उक्त चोर घनश्याशमसिह पुत्र कालूसिंह निवासी असायच एवं एक नाबालिक को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 01 मोटर साईकिल बरामद कर गहन पुछताछ की गई। 


पर्यटका को परेशान करते 10 लपके गिरफतार 
ज्ञात रहे कि शहर जैसलमेर में पर्यटक सिजन को देखते हुए पर्यटकों की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा विशेष निर्देश दिये गये निर्देशों की पालना में आज दिनांक 09;12;2017 को हैड कानि; देवेन्द्रंलसिंह द्वारा आरोपी गायडसिहं निवासी असायच हाल होटल डेजर्ट सफारी केम्प , दिनेश ओड निवासी सोनाराम की ढाणी, जैसलमेर एवं गणेश खटीक व सउनि खुशालचंद द्वारा प्रकाश वालमिकी निवासी एयरफोर्स गेट जैसलमेर व सउणनि अम़तलाल द्वारा चंद्रप्रकाश निवासी लाणेला व हैड कानि0 तुलछाराम द्वारा दिनूखॉ निवासी छत्रेल एवं मेघूखॉ निवासी पूनासर देवीकोट द्वारा पर्यटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया गयाा 
इसी प्रकार आज दिनांक 10;12;2017 को हैड कानि0 प्रेमशंकर द्वारा आरोपी भाईखॉन निवासी दबडी व सउनि खुशालचंद द्वारा सोराबखॉ निवासी लूणों की बस्ती  सम व उनि अशोक कुमार द्वारा अनिरूदसिंह निवासी जैसलमेर को पर्यटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया गयाा 

जुआ एकट के तहत 01 गिरफतार
  शहर जैसलमेर में लोकल एवं स्पेाशल एक्ट  के तहत कार्यवाही करते हुए कल दिनांक 09;10;2017 के हैड कानि; देवेन्द्रनसिंह मय कानि; गगासिंह द्वारा मनोहरलाल खटीक निवासी मजदूर पाडा जैसलमेर के कबजा से जूआ राशी बरामद कर जुआ एकट के तहत 01 गिरफतार किया गयाा 
समाप्ता

बाड़मेर हैरिटेज वीक के ग्रांड फिनाले में बाड़मेर के कशीदाकारी उत्पादों की रही धूम





बाड़मेर हैरिटेज वीक के ग्रांड फिनाले में बाड़मेर के कशीदाकारी उत्पादों की रही धूम
(मशहूर डिजाइनर हेमंतत्रिवेदीने रेम्प पर उतारे कशीदाकारी परिधान )

झूमने को मजबूर कर देने वाला शानदार संगीत और खूबसूरत कशीदाकारी लिबास से सजे-धजे मोडल्स का रेम्प पर आना जाना | बाड़मेर की स्टाइलिश कशीदाकारी परिधानों के कलेक्शन को प्रस्तुत करने का ये अंदाज सभी को बहुत पसंद आया | मशहूर डिजाइनर हेमंत त्रिवेदी द्वारा ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के सहयोग से प्रस्तुत किये गये इस कलेक्शन को देखने से उपस्थित सभी जनों को बाड़मेर की क्राफ्ट की समृद्धता का अहसास हो रहा था | यह नजारा राजस्थान हैरिटेज वीक के तहत हुए ग्रांड फिनाले फैशन शो का था | हैरिटेज वीक के अंतिम दिन कई डिजाइनरस द्वारा अपना कलेक्शन प्रस्तुत किया गया जिनमें यह कलेक्शन सबसे खास था | इसमें हर एक मोडल्स द्वारा पहने गये परिधान पर कशीदाकारी के अलग- अलग अंदाज को प्रस्तुत किया गया | हेमंत त्रिवेदी के साथ ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के अध्यक्ष रुमा देवी और सचिव विक्रम सिंह ने भी रेम्प पर शिरकत की |

कोन है हेमन्त त्रिवेदी – ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के अध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया की हेमंत त्रिवेदी फेशन भारत के ख्यातिनाम फेशन डिजाइनर, कोरियोग्राफरऔर एक्टर है | आपनेमिस वर्ड एश्वर्या राय, मिस वर्ड डायना हेडन, और मिस वर्ड प्रियंका चोपड़ा, लारा दता सहित अन्य कई मोडल्स को रेम्प पर उतारा है |हेमंत त्रिवेदी ने यु.के., यु.एस.ए., चाइना, इजिप्ट, श्री लंका, यू.ए.इ. आदि देशो कई बार फेशन शो में अपना कलेक्शन प्रस्तुत किया है |उन्हें लेक्मे इंडिया फेशन वीक - 2003 में उनके अद्भुत संग्रह के लिए 58 महान डिजाइनरों में से एक माना जाता है।हेमंत त्रिवेदीपहले और एकमात्र भारतीय डिजाइनर हैं जो यूरोपीय डिजाइनरस द्वारा प्रस्तुत यूरोपीय लेबल्स में अपना कलेक्शन प्रस्तुत करते है | इतने बड़े डिजाइनर द्वारा बाड़मेर के दस्तकारों द्वारा बनाये उत्पादों को रैम्प पर प्रस्तुत करना बाड़मेर के लिए बड़े गर्व की बात है | हेमंत त्रिवेदी ने बताया की उन्होंने कई प्रकार के कलेक्शन फेशन शो में प्रस्तुत किये है जिसमें से बाड़मेर की कशीदाकारी का कलेक्शन सबसे अलग है बाड़मेर की दस्तकार बहुत ही हुनरमंद है जो इतने सुंदर उत्पाद बनाती है |

किस तरह से तैयार किये जाते है कशीदाकारी परिधान –संस्थान अध्यक्ष रुमा देवी ने बताया की बाड़मेर की कशीदाकारी को आधुनिक स्टाइल के परिधानों पर उकेरना बड़ी मेहनत का कार्य है | संस्थान के मास्टर दस्तकारों द्वारा डिजाइन, फेब्रिक व परिधान की स्टाइल का सलेक्शन किया जाता है जिस पर बहुत ही दक्ष महिला दस्तकार हाथ से कशीदाकारी का कार्य करती है, कशीदाकारी के लिए धागे का सलेक्शन भी महत्वपूर्ण होता है | संस्थान द्वारा रेम्प पर ये उत्पाद बनाने वाले दस्तकारों को भी लेकर जाता है |

बाड़मेर की पारम्परिक क्राफ्ट का इस तरह फेशन जगत में नाम पाना दस्तकारों के भविष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है | वर्तमान में कशीदाकारी के पारम्परिक उत्पाद की मांग में बहुत कमी आ गई है | किसी बड़े उत्पाद पर कार्य करना दस्तकारों के लिए काफी मुश्किल होता है और मजदूरी भी कम मिलती है | परिधानों पर कार्य करना बहुत आसान होता है और दस्तकारों को अच्छी मजदूरी प्राप्त होती है जिस कारण दस्तकार और फेशन के चाहने वाले दोनों द्वारा इन परिधानों को खूब पसंद किया जा रहा है | राजस्थान हैरिटेज वीक में विभिन्न फेशन डिजाइन इंस्टिट्यूट के स्टूडेंट द्वारा भी लगातार इन परिधानों के निर्माण के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही हैजो बाड़मेर की कशीदाकारी के भविष्य के लिए बहुत अच्छी बात है | ग्रांड फिनाले कार्यक्रम में कशीदाकारी दस्तकार, उद्योग और राजनीती जगत से जुड़े लोग, विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी, देश विदेश के डिजाइनरस, मोडल्स आदि सदस्य शामिल रहे |

बाड़मेर शहीदों की वीरांगनाओ ने थार नारी शक्ति अवार्ड में 73 कर्मशील महिलाओ को किया सम्मानित

बाड़मेर शहीदों की वीरांगनाओ ने थार नारी शक्ति अवार्ड में 73 कर्मशील महिलाओ को किया सम्मानित

थार नारी शक्ति सम्मान समारोह में  73  कर्मवीर महिलाए होंगी थार नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित*









बाड़मेर। सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल के तत्वाधान में   रविवार सुबह 11  बजे स्थानीय भगवान महावीर टॉउन में    नारी शक्ति सम्मान समारोह में 73  कर्मशील महिलाओ को और तीन मरणोपरांत सेवा भावी महिलाओ को सम्मानित किया  । समारोह  शहीद प्रेम सिंह सारण की वीरांगना रेना चौधरी ,शहीद उगम सिंह की वीरांगना किरण कंवर ,शहीद धर्माराम चौधरी की वीरांगना टेमु देवी , श्रीमती अमृत कौर ,सीमा सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट पुष्पेंद्र सिंह गंगवार ,युवा उद्द्यमी आज़ाद सिंह राठोड ,ग्रुप महिला विंग संयोजक श्री मति ज्योति पनपालिया के आतिथ्य ,में  आयोजित किया गया ,शहीदों की वीरांगनाओ ने थार की   विभिन क्षेत्रो में उल्लेखनीय योगदान के लिए अभिनन्दन पत्र ,शॉल ,ओढ़ाकर सम्मानित किया ,

समारोह को सम्बोधित करते हुए युवा उद्द्यमी आज़ाद सिंह राठोड ने कहा की गौरवमय पल हे जब बाड़मेर में महिला शकिती के कार्यो की सराहना खुले मंच से हो रही ,उन्होंने कहा की आज जिन महिलाओ को सम्मानित किया वो विगत कई वर्षो से बाड़मेर को अपने अपने क्षेत्र में गौरवान्वित कर रहे हे ,आज हर वर्ग की महिलाए जो आने हुनर के डीएम पर परदे के पीछे कार्य कर रही थी उन्हें लोगो के बीच लेन में सफलता हासिल हुई ,बाड़मेर में यह सिर्फ और सिर्फ महिलाओ के लिए पहला कार्यक्रम हैं ,वीरांगना ने कार्यक्रम में पहुँच समारोह की गरिमा को और बढ़ा दिया। डिप्टी कमांडेंट पुष्पेंद्र सिंह गंगवार ने कहा की इस मरुष्ठलीय जिले में आए प्रतिभाए आज सामने हे जिनकी कमसे कम मेने कल्पना नहीं की ,उन्होंने कहा की थार की बेटियों का सम्मान गर्व की बात हैं ,ऐसी प्रतिभाओ को आगे लाना साहस का काम हैं ,इस अवसर पर श्रीमती अमृत कौर ने कहा की ग्रुप फॉर पीपल वाकई सराहना का पात्र हैं जिन्होंने समाज के विभिन वर्गों से हीरे तरास एक जगह लोगो के सामने लाये ,उन्होंने कहा की महिलाओ को सम्मान से उनका उत्साहवर्धन होता हैं ,श्रीमती निर्मला सिंहल ने कहा की ग्रुप ने एक अनूठी सराहनीय पहल की जिसे आगे भी बरकरार रखा जाए ,समारोह को सम्बोधित करते हुए चन्दन सिंह भाटी ने कहा की ग्रुप  बाड़मेर में जमीन से जुड़े महिलाओ की प्रतिभा लोगो के सामने लाने के लिए कृतसंकल्प था ,आज उसे साकार किया गया ,समारोह को सेवानिवृत कमांडेंट जोर सिंह चौधरी ,शंकर लाल गोली ,हरीश धनदे ,महिला साहित्यकार सुनीता गोदारा ,ने भी सम्बोधित किया ,


 समारोह में  मरणोपरांत नारी शक्ति सम्मान लोक गायिका रुखमा देवी  , राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त शिक्षिका श्रीमती सावित्री शर्मा और सामाजिक कार्यकर्त्ता श्रीमती मुमताज़ बेन  को सम्मानित किया गया ,इसी तरह समाज सेवा क्षेत्र में सुश्री लता कछवाह , श्रीमती द्रोपदी शर्मा , सुमित्रा देवी गोयल,श्रीमती हरखू देवी कंवरली, श्रीमती मरियमा , श्रीमती गैरोदेवी , मैथी देवी बालोतरा , श्रीश्रीमती कमला जाटोल , शिक्षा के क्षेत्र में श्रीमती अमृत कौर ,श्रीमती तारा चौधरी , चोहटन से कविता पंवार , श्रीमती पिपली देवी ,शिव से श्रीमती मंजू देवी , गुडा नगर की जुबैदा ,जनाब ,हस्तशिल्प क्षेत्र में श्रीमती रूमा देवी धनाऊ,श्रीमती टीमा देवी ,श्रीमती लक्ष्मी कंवर ,मृण्कला हस्तशिल्प में श्रीमती सरियत बिशाला ,चिकित्सा क्षेत्र में डॉ रीता भाटिया, डॉ शालू परिहार,ललिता कंवर , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लीला परमार, मंजू शर्मा हीरा की ढाणी, अरुणा जीनगर ,सफाई कर्मी, श्रीमती गवरी देवी, श्रीमती रामेश्वरी, न्यायिक क्षेत्र में श्रीमती निर्मला सिंघल, सुनीता चौधरी, महिला सशक्तिकरण में संगीता चारण, तृप्ति शर्मा,किटनोद सरपंच सरोज कुमारी, संपत चारण, प्रशासनिक सेवा में चयनित गंगा चौधरी, दिव्यांग गीता खत्री,लेखन में सुनीता गोदारा,खेल में प्रियंका चौधरी, नोजी कुमारी,रुखमा कुमारी दीनगढ़,अनाथ आश्रम संचालन में स्नेहलता रामसर ,समाज सेवा पपु देवी आटी,लोक गायिकी में श्रीमती अकला देवी दुदाबेरी ,उच्च शिक्षा में ललिता मेहता,शिप्रा साह, और विमला आर्य ,सीमा सुरक्षा बल से  ,निर्मला कुमारी , संवत क्रांति ,रीना , पुलिस निरीक्षक केसर कंवर,पुलिसकर्मी बबरी महिला थाना और कमला ग्रामीण थाना एस टी सी में प्रथम धापू देवी ,महिला सहायता केंद्र की शोभा गौड़ ,विशाल की लोक गायिका दरिया देवी ,पशुपालन डेयरी उत्पादन में सुशीला चौधरी , लॉन टेनिस में राष्ट्रीय स्तर पर प्रज्ञा मंगल ,वंशिता खोथ राजू देवी मेघवाल,हवा कंवर,शायर कंवर सहित विभिन खेल प्रतिभाओं को समानित किया गया ,कार्यक्रम का संचालन रेवन्तदान बारहट और के डी बारहट ने किया ,रमेश सिंह िन्दा ने आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में कैप्टेन हीर सिंह भाटी मसालग्राम परिहार ,महेश दादनी ,रामकिमार जोशी ,चेतन प्रकाश गोयल ,डॉ हितेश चौधरी ,संजय शर्मा ,महेश पनपालिया ,मदन बारूपाल ,सहित बड़ी तादाद में महिला शकिती और मोइजिज लोग उपस्थित थे

बाड़मेर शोषित वर्ग को अधिकार दिलाने युवा राजनीती में आएं राठोड

बाड़मेर शोषित वर्ग को अधिकार दिलाने युवा राजनीती में आएं  राठोड 

बाड़मेर इस वक्त देश की राजनीती को युवाओ की जरूरत हे जो सकारात्मक सोच रखते हो देश और अपने क्षेत्र के प्रति ,युवाओ को आगे आना चाहिए राजनीती क्षेत्र में ,यह विचार युवा उद्द्यमी आज़ाद सिंह राठोड ने अम्बेडकर कॉलोनी में सर समाज द्वारा आयोजित स्नेह मिलन समारोह में व्यक्त किये ,युवा उद्द्यमी आज़ाद सिंह राठोड के राजनीती प्रदार्पण के उपलक्ष में सर समाज द्वारा स्नेह मिलान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे हरीश धनदे ,पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल किशनाराम पंवार ,मूलाराम पूनड़ ,भीखाराम बृजवाल ,हेमाराम बॉस ,नारायण मेघवाल ,राजेंद्र लहुआ ,किशनाराम कडेला ,कुटलाराम मेघवाल ,इशक खान ,लूणाराम गर्ग सहित सेकड़ो लोग मौजूद थे ,उन्होंने कहा की राजनीती बुरी नहीं हे बीएस जरूरत हे हम इसे सकारात्मक और जनहित में ले ,राजनीती वास्तव में जन सेवा का जरिया हैं ,उन्होंने लोगो द्वारा दिए स्नेह से अभिभूत होते हुए कहा की आपका स्नेह और आशीर्वाद हमेशा बना रहे ,उन्होंने कहा की मैं आपके बीच से उठा हूँ ,आपकी सेवा में तटपर रहूँगा ,इस अवसर पर पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल ने कहा की राजनीती में आने वाला वक़्त बदलाव का वक़्त हे ऐसे में हमे अपना नेता परख कर चुनना होगा ,इस अवसर पर हरीश धंदे ने भी विचार व्यक्त किये ,इससे पूर्व सर्व समाज द्वारा आज़ाद सिंह राठोड का अभिनन्दन किया गया 

शनिवार, 9 दिसंबर 2017

राजस्थान लव जिहाद मर्डर: मृतक की पत्नी की गुहार, दोषी को सरेआम फांसी दो

राजस्थान लव जिहाद मर्डर: मृतक की पत्नी की गुहार, दोषी को सरेआम फांसी दो

राजस्थान लव जिहाद मर्डर: मृतक की पत्नी की गुहार, दोषी को सरेआम फांसी दोराजस्थान के राजसमंद में गुरुवार को लव जिहाद के चक्कर में एक मुस्लिम युवक को मारने के बाद जला दिया गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। जहां इस हत्या पर हर तरफ से राजनीति शुरू हो गई है वहीं मृतक के परिवार वाले सदमे में हैं। मृतक की पत्नी चाहती है कि उसके पति के कातिल को सरेआम फांसी पर लटकाया जाए।

कातिल को सरेआम फांसी दो

मृतक की पत्नी ने कहा है कि उसके पति को जानबूझकर फंसाया गया और मार दिया गया। अब वो चाहती है कि उसके पति के कातिल को भरी पब्लिक में फांसी चढ़ाया जाए।

ये है राजस्थान का लव जिहाद मामला

बता दें कि गुरुवार को शंभुलाल रैगर नाम के अभियुक्त ने लव जिहाद के चक्कर में 50 साल के मुस्लिम मजदूर अफराजुल शेख की बड़ी ही बर्बरता से हत्या कर दी थी और इसका उसने एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया।





शंभुलाल रैगर ने ऐसे बनाया मारने का प्लान

शंभूलाल रैगर दोस्ती का हवाला देकर मुस्लिम युवक को खेत पर ले गया था, जहां उसने गैंती से वार कर उस युवक को मार डाला। इसके बाद शव को पेट्रोल छिड़क कर जला दिया। इसका शंभुलाल रैगर ने लाइव वीडियो भी बनवाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया।

इस वीडियो में वो कहता दिख रहा है कि उसने अपनी बहन की बेइज्जती का बदला लिया है, लेकिन पुलिस की माने तो यह एक कोल्ड ब्लेडड मर्डर है और सिर्फ एक सिरफिरा ही ऐसा काम कर सकता है।

आरोपी शंभुलाल रैगर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी शंभुलाल रैगर को गिरफ्तार कर लिया। राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी ओपी मल्होत्रा ने कहा कि पुलिस दोषी के लिए फांसी की सजा की मांगे करेगी। हालांकि अभी जांच शुरू हुई है और जब तक पूरी जांच नहीं हो जाती, किसी भी बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।

हमारे मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे या तो मौलवी बनेंगे या आतंकी: PAK आर्मी चीफ

हमारे मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे या तो मौलवी बनेंगे या आतंकी: PAK आर्मी चीफ

हमारे मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे या तो मौलवी बनेंगे या आतंकी: PAK आर्मी चीफ, international news in hindi, world hindi news
नई दिल्ली/इस्लामाबाद. पाकिस्तान आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने देश में बढ़ते मदरसों और उनमें दी जाने वाली तालीम पर सवालिया निशान लगा दिए। बाजवा ने शुक्रवार को कहा, “ऐसी जगह (पाकिस्तान के मदरसों) पढ़ने वाले बच्चे या तो मौलवी बनेंगे या आतंकवादी। क्योंकि, पाकिस्तान में इतनी मस्जिद नहीं बनाई जा सकतीं की मदरसे में पढ़ने वाले हर बच्चे को नौकरी मिल सके।” आर्मी चीफ का ये बयान हैरान करने वाला है। दरअसल, ऐसा कम ही होता है कि पाकिस्तान जैसे कट्टरपंथी देश में आर्मी चीफ देश के मदरसों पर ही सवाल उठा दे। ये इसलिए भी अहम है कि पाकिस्तान के मदरसों को लेकर पहले ही कई विवाद सामने आते रहे हैं।सिर्फ मजहबी तालीम नहीं, वर्ल्ड क्लास एजुकेशन चाहिए
- शुक्रवार को एक यूथ कॉन्फ्रेंस में बाजवा ने कहा, “मदरसों में बच्चों को सिर्फ मजहबी तालीम दी जाती है। यहां के स्टूडेंट्स बाकी दुनिया के मुकाबले काफी पीछे रह जाते हैं। अब जरूरत है कि मदरसों के पुराने कॉन्सेप्ट को बदला जाए। बच्चों को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन दी जाए।”
- बाजवा ने कहा, “सिर्फ मदरसे में मिली तालीम से बच्चों का कोई फायदा नहीं होगा, क्योंकि यहां दुनिया में क्या चल रहा है? इस बारे में कुछ भी नहीं बताया जाता।”
- “देवबंद मुस्लिमों द्वारा चलाए जा रहे मदरसों में अभी करीब 25 लाख बच्चे पढ़ रहे हैं। ये खराब एजुकेशन की वजह से पिछड़ते जा रहे हैं।
- हालांकि, पाक मिलिट्री के मीडिया विंग ने प्रेस रिलीज में बाजवा के मदरसों पर दिए सेंसिटिव बयानों को जगह नहीं दी।
आर्मी के रोल की भी की चर्चा
- बाजवा ने कहा, “मुझे डेमोक्रेसी में भरोसा है। आर्मी देश की सिक्युरिटी और डेवलपमेंट में अपना रोल निभाती रहेगी।”
- “आर्मी देश की सेवा के लिए बनी है। हम देश के लिए अपना काम जारी रखेंगे।”

| बाड़मेर महिला ने ढाई साल की बेटी के साथ टांके में कूद की आत्महत्या, पीहर का अारोप हत्या की



| बाड़मेर  महिला ने ढाई साल की बेटी के साथ टांके में कूद की आत्महत्या, पीहर का अारोप हत्या की 

{घटना के समय पति घर से बाहर मजदूरी पर गया था


बायतुथाना क्षेत्र के भीमडा गांव में एक विवाहिता ने ढाई वर्षीय मासूम के साथ टांके में कूद आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को टांके से बाहर निकाला गया। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, हालांकि ससुराल पक्ष का कहना है कि विवाहिता मानसिक रूप से परेशान रहती थी। घटना के समय पति घर से बाहर मजदूरी पर गया हुआ था। जबकि पीहर पक्ष ने पति, जेठ, देवर, सास-ससुर पर मां-बेटी की हत्या कर टांके में डालने का आरोप लगाया है। इस आशय की रिपोर्ट पुलिस थाना बायतु में दी गई है।

थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि भीमडा निवासी चूकी उर्फ चंद्रावती(29) पत्नी प्रहलादराम मेघवाल ने ढाई वर्षीय बेटी झम्मू के साथ टांके में कूद आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मौके पर पहुंच दोनों के शव को टांके से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना विवाहिता के पीहर पक्ष को दी, लेकिन देर रात तक पीहर पक्ष मौके पर नहीं पहुंचा। ऐसे में शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। विवाहिता के 4 लड़कियां और एक लड़का है। पिछले काफी समय से मानसिक रूप से बीमार है और दवाइयां भी ले रही थी। फिलहाल शव को उसके ही घर पर रखा गया है। पुलिस पीहर पक्ष के पहुंचने के बाद ही पोस्टमार्टम करवाएगी।

भाई ने करवाया दहेज हत्या का मामला दर्ज

मेहरारामपुत्र उकाराम मेघवाल निवासी हरियाली ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी बहन चूकी की शादी 10 साल पहले भीमडा निवासी प्रहलादराम मेघवाल के साथ हुई थी। पिछले काफी समय से चूकी को उसके ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। शुक्रवार को पति प्रहलादराम, जेठ तांबलराम, देवर किशनाराम, ससुर लोंगाराम सास ने मारपीट कर हत्या कर दी। इस दौरान बीच में आई झम्मू की भी हत्या कर दी। इसके बाद शवों को टांके में डाल दिया। हालांकि देर रात तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था।

बाड़मेर एक माह पहले पुलिस को चकमा देकर फरार कुख्यात तस्कर हत्या-अपहरण और डकैती का आरोपी कमलेश आधे घंटे पहले आया था घर, सूचना मिलते ही 20 मिनट में पकड़ा




एक माह पहले पुलिस को चकमा देकर फरार कुख्यात तस्कर हत्या-अपहरण और डकैती का आरोपी कमलेश आधे घंटे पहले आया था घर, सूचना मिलते ही 20 मिनट में पकड़ा
 


पिछलेदो माह से पुलिस को चकमा देकर फरार कुख्यात तस्कर और नांद हत्याकांड के आरोपी कमलेश को ग्रामीण पुलिस थाना टीम ने उसी के घर से उसे दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में हत्या, फायरिंग, चोरी डकैती के 7 मामले दर्ज है। मुखबीर की ओर जैसे ही उसके घर पर छिपे होने की सूचना मिली तो पुलिस उसे किसी कीमत पर बच निकलने नहीं देना चाहती थी। पुलिस ने 10 मिनट में ही घर को घेर लिया। आरोपी ने भागने का प्रयास किया,लेकिन घर के चारों गेट पर पुलिस थी। ऐसे में वह मकान की दूसरी मंजिल पर पहुंच गया। उसे पता चला कि 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी घर को चारों तरफ से घेरे हुए है। पुलिस ने उसे चेतावनी दी कि अब भागने की कोशिश तो गोली मार दी जाएगी। थानेदार धन्नापुरी गोस्वामी स्वयं इस पूरे ऑपरेशन को संभाले हुए थे, ऐसे में आरोपी को मजबूरन पुलिस के सामने सरेंडर करना पड़ा। पुलिस को डर था कि आरोपी कहीं फायरिंग नहीं कर दें। ऐसे में उसे बड़ी सावधानी से दबोचा गया। कमलेश उर्फ कमल प्रजापत पुत्र आसूराम निवासी छीतर का पार, हाल निवासी जाट कॉलोनी को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

आधे घंटा पहले ही घर आया था तस्कर, दस मिनट में पहुंची पुलिस और पकड़ा गया

मुखबीरसे सूचना मिलने पर 10 मिनट के अंदर पुलिस की टीमें जाट कॉलोनी पहुंच गई। ग्रामीण थाना, सदर सहित पुलिस लाइन से जवानों का जाब्ता पहुंचा। अधिकांश जवान हथियारों से लैस थे। घर पर कमलेश अकेला ही था, उसे चाराें तरफ से घेरने के बाद पुलिस ने आवाज दी और जवानों ने उसकी कनपट्टी पर बंदूक रखकर उसकी तलाशी लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया। जवानों ने उसके घर के हर कोने की तलाशी ली, क्योंकि पूर्व में भी वह फायरिंग कर चुका है। ऐसे में उसके कब्जे से बंदूक को जब्त करना चाहते थे। पुलिस को उसके घर से कुछ नहीं मिला। पूरे ऑपरेशन को ग्रामीण थानाधिकारी धन्नापुरी गोस्वामी स्वयं ने संभाले रखी।

दो माह पूर्व हुए हत्या कांड का आरोपी है कमलेश

दीपावलीसे एक दिन पूर्व की रात 18 अक्टूबर को एक प्लॉट विवाद को लेकर खूनी संघर्ष फायरिंग की घटना को अंजाम देकर अर्जुनराम की हत्या कर दी गई थी। उस मामले में भी कमलेश आरोपी है। 5-6 गाड़ियों में 17-18 लोगों ने जानलेवा हमला किया था, फायरिंग में एक जने की मौत हो गई थी। ग्रामीण थाने में मर्डर का मामला दर्ज है। इस मामले में हरचंद, रामाराम, राजू खोथ की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है। अब कमलेश को गिरफ्तार किया गया है। पिछले दो माह से पुलिस को आराेपी कमलेश की तलाश थी।

पुलिस की कार्रवाई से सहम गए आसपास के लोग, समझ ही नहीं पाए

शहरके जाट कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर के ढाई बजे थे। अचानक पुलिस की गाडिय़ां लवाजमे के साथ मोहल्ले में पहुंची। जवान गाड़ियों से भागते हुए पॉजीशन ले रहे थे। एकाएक पुलिस के जवानों को देख लोग सहम गए। पहले तो घरों के अंदर भाग गए। ऐसे लगा कोई हमला हो गया हो, फिर पुलिस ने लाउड स्पीकर पर सूचना दी कि चारों तरफ से पुलिस ने घेर लिया गया है, अब बच निकलना मुश्किल है, पुलिस के सामने सरेंडर कर दो, नहीं तो गोली मार दी जागी।


हथियारबंद पुलिस को देख मौहल्ले वािसयों में फैली सनसनी, आरोपी को कहा सरेंडर कर दे 

दो थानों और पुलिस लाइन के 50 से ज्यादा जवानों ने आरोपी के घर को घेरा, फायरिंग की थी आशंका, उससे पहले पकड़ा 

फायरिंग, जानलेवा हमले अपहरण के 8 मामले 

पुलिसथाना नागाणा के क्राइम रिकार्ड के अनुसार आरोपी कमलेश के खिलाफ 2010 से 2017 के बीच 8 मामले है। इनमें बायतु में दो, पचपदरा, कोतवाली, नागाणा, महिला थाना ग्रामीण थाना में एक-एक मामला दर्ज है। अवैध वसूली, चोरी, मारपीट, फायरिंग, धोखाधड़ी, अतिक्रमण, बंधक बनाकर मारपीट करना, हत्या सहित कई तरह के मामले दर्ज है। 

 







शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017

बाड़मेर थार नारी शक्ति सम्मान समारोह कल , 70 कर्मवीर महिलाए होंगी थार नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित



बाड़मेर थार नारी शक्ति सम्मान समारोह कल , 70 कर्मवीर महिलाए होंगी थार नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित

बाड़मेर। सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल के तत्वाधान में कल रविवार सुबह 10 बजे स्थानीय भगवान महावीर टॉउन में आयोजित होने वाले नारी शक्ति सम्मान समारोह में 70 कर्मवीर महिलाओ को और तीन मरणोपरांत सेवा भावी महिलाओ को सम्मानित किया जायेगा। ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ने बताया की शुक्रवार को ग्रुप की चयन कमिटी की बैठक का आयोजन महिला विंग की उपस्थिति में हुआ। ग्रुप के पास आये आवेदनों पर विचार विमर्श कर सित्तर महिलाओ कॉनरी शक्ति अवार्ड से सम्मानित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया ,कमिटी में ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,संजय शर्मा , महेश दादनी ,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी , महेश पनपालिया , श्रीमती निर्मला सिंघल , श्रीमती ज्योति पनपालिया , नरेंद्र खत्री , महेंद्र सिंह तेजमालता ,भुवनेश शर्मा ,सुरेश जाटोल ,आदिल भाई , डॉ हरपाल राव ,सुरेंद्रसिंह दईया , मनीष सोनी , फकीरा खान , छगनसिंह चौहान , जय परमार , राजेंद्र लहुआ , जगदीश परमार , ललित सऊ , राजेंद्र देदडियार सहित कई सदस्य उपस्थित थे। कमिटी के निर्णयानुसार मरणोपरांत नारी शक्ति सम्मान लोक गायिका रुखमा देवी , राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त शिक्षिका श्रीमती सावित्री शर्मा और सामाजिक कार्यकर्त्ता श्रीमती मुमताज़ बेन का चयन किया गया। इसी तरह समाज सेवा क्षेत्र में सुश्री लता कछवाह , श्रीमती द्रोपदी शर्मा , सुमित्रा देवी गोयल,श्रीमती हरखू देवी कंवरली, श्रीमती मरियमा , श्रीमती गैरोदेवी , मैथी देवी बालोतरा , श्रीश्रीमती कमला जाटोल , शिक्षा के क्षेत्र में श्रीमती अमृत कौर ,श्रीमती तारा चौधरी , चोहटन से कविता पंवार , श्रीमती पिपला देवी ,शिव से श्रीमती मंजू देवी , गुडा नगर की जुबैदा ,जनाब ,हस्तशिल्प क्षेत्र में श्रीमती रूमा देवी धनाऊ,श्रीमती टीमा देवी ,श्रीमती लक्ष्मी कंवर ,मृण्कला हस्तशिल्प में श्रीमती सरियत बिशाला ,चिकित्सा क्षेत्र में डॉ रीता भाटिया, डॉ शालू परिहार,ललिता कंवर , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लीला परमार, मंजू शर्मा हीरा की ढाणी, अरुणा जीनगर ,सफाई कर्मी, श्रीमती गवरी देवी, श्रीमती रामेश्वरी, न्यायिक क्षेत्र में श्रीमती निर्मला सिंघल, सुनीता चौधरी, महिला सशक्तिकरण में संगीता चारण, तृप्ति शर्मा,किटनोद सरपंच सरोज कुमारी, संपत चारण, प्रशासनिक सेवा में चयनित गंगा चौधरी, दिव्यांग गीता खत्री,लेखन में सुनीता गोदारा,खेल में प्रियंका चौधरी, नोजी कुमारी,रुखमा कुमारी दीनगढ़,अनाथ आश्रम संचालन में स्नेहलता रामसर ,समाज सेवा पपु देवी आटी,लोक गायिकी में श्रीमती अकला देवी दुदाबेरी ,उच्च शिक्षा में ललिता मेहता,शिप्रा साह, और विमला आर्य ,सीमा सुरक्षा बल से रीना, राखी, शीतल, पुलिस निरीक्षक केसर कंवर,पुलिसकर्मी बबरी महिला थाना और कमला ग्रामीण थाना एस टी सी में प्रथम धापू देवी ,महिला सहायता केंद्र की शोभा गौड़ ,विशाल की लोक गायिका दरिया देवी ,पशुपालन डेयरी उत्पादन में सुनीता चौधरी , लॉन टेनिस में राष्ट्रीय स्तर पर प्रज्ञा मंगल सहित विभिन खेल प्रतिभाओं को समानित किया जाएगा।​